संग्रहालय, ज्ञान के खजाने हैं पर अक्सर हर कोई इनकी ओर आकर्षित नहीं होते न ही ज्यादातर लोग इनमें दिलचस्पी लेते हैं. इसलिए हर बार कई नई परियोजनाओं का निर्माण किया जाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके. इसी को मद्देनजर रखते हुए आईआरसीटीसी अपनी एक नई परियोजना के साथ जल्द ही आ रही है, ‘द रेल्स’, दिल्ली के राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में स्थापित होने वाला एक भव्य रेस्तरां(रेस्टोरेंट).

यह दिल्ली में राष्ट्रीय रेल संग्रहालय को शाम के समय एक आदर्श गंतव्य स्थल बनाने के लिए शुरुआती पहल है. पर्यटक संग्रहालय में प्रदर्शनियों को सराहने के साथ-साथ परिसर में ही लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे. यह एक विषय आधारित(थीम बेस्ड) रेस्तरां है, जिसके आगे का भाग मुंबई में स्थित छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के केंद्रीय गुंबद भाग से मिलता जुलता है.

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय सिर्फ एक इंडोर संग्रहालय ही नहीं, एक आउटडोर संग्रहालय भी है, जहां पुराने विरासत के इंजन और एक टॉय ट्रैन भी रखे हुए हैं. इस संग्रहालय को सन् 1977 में नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में 10 एकड़ की जमीन पर स्थापित किया गया था. यह राष्ट्रीय रेल संग्रहालय भारतीय रेल के विरासत और इतिहास के बारे में गहराई तक जानकारी प्रदान करता है.

इसी राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में जल्द ही खुलने वाला ‘द रेल्स’ रेस्तरां इस संग्रहालय का सबसे बड़ा आकर्षण होगा. आईआरसीटीसी संग्रहालय परिसर के अंदर ही ‘लाइट एंड साउंड शो’ और विंटेज होटल को भी बनाने की योजना बना रही है. 'विंटेज होटल' पैलेस ऑन व्हील्स के कोचों पर बनाया जाएगा जो भारत के लक्जरी रेलों जैसा दिखेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...