अगर आप किसी ट्रिप की प्लैनिंग कर रहे हैं तो ये बात तय मानिए की आपको ट्रिप शुरू करने ये पहले ही बहुत सी चुनौतियां मिलने वाली हैं. कई बार किसी ट्रैवेलर के लिए ट्रिप से पहले की प्लैनिंग काफी परेशान करती है. इस स्टोरी में हम बताएंगे वो महत्वपूर्ण बातें जो आपको अपनी ट्रिप शुरू करने से पहले ध्यान में रखनी होंगी, जिससे आप अपनी हेल्दी और स्मार्ट ट्रिप प्लैन कर सकेंगे.

  • भीड़ भाड़ से बचने के लिए आपको सुबह जल्दी उठना होगा. अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो ये वक्त आपके लिए काफी अच्छा होगा.
  • आप अपने पास ज्यादा पैसे ना रखें. किस जगह पर लोग कैसे हैं एक ट्रैवेलर को नहीं पता होता है. ऐसे में ये जरूरी है कि आप अपने एटीएम कार्ड में पैसे रखें.
  • ट्रिप के दैरान लोकल लोगों से मेल जोल बढ़ाना अच्छा आइडिया होता है. किसी भी जगह के लोकल लोगों से मिलना एक बेहतरीन अनुभव होता है, वो आपको उस जगह के बारे में बहुत सी अनोखी और अनसुनी बातें बताएंगे.
  • ट्रवेलिंग के दौरान भारी या ज्यादा कपड़े ना रखें. एक स्मार्ट ट्रैवेलर की पहचान होती है कि वो हल्के लगेज के साथ आराम से ट्रेवेल करता है.
  • अपने फोन पर ज्यादा भरोसा ना करें. हमेशा फोन चार्ज कर के रखें. पर कुछ जरूरी फोन नंबर या अड्रेस एक डायरी में नोट कर के रखें.
  • कहीं भी जाएं आप, अपनी आईडी की फोटोकौपी जरूर रखें.
  • घुमते वक्त व्यर्थ के पैसे खर्च करने से बचें. कुछ भी ऐसा ना खरीदें जिसकी जरूरत आपको ना हो.
  • रेस्त्रां के फूड से बचिए. उस जगह के लोकल फूड को ट्राई करिए. वो स्वाद भी आपकी यादों में शामिल हो जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...