भारत में अपनी V सीरीज़ से विख्यात हुए, चीनी हैंडसेट निर्माता Vivo ने सोमवार को भारत में अपना Vivo V17 स्मार्टफोन लौन्च किया. Vivo V17 ,V श्रृंखला का नया वर्ज़नहै जो भारतीय बाजार में VIVO की सफलता के लिए अभूतपूर्व रहा है. यह 17 दिसंबर से वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, टाटाकलीक और बजाज फिनसर्व ईएमआई स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. इस नए डिवाइस का मुख्य आकर्षण कैमरा सेक्शन है, जिसमें वीवो V17 में लेटर ’L’ के आकार में रियर कैमरा में क्वाड कैमरा है. हम आपको बता दे कि VIVO ने इस साल के शुरू में Vivo V17PROके संस्करण को दोहरे पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 4010mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया था. नया VIVOV17दो कलर वेरिएंट में आता है और इसकी कीमत 22,990 रुपये है.
आइये नएVivo V17के फीचर्स पर एक नज़र डालते हैं-
डिस्प्ले:Vivo V17 में 6.44-इंच की OLED स्क्रीन है जिसमें 32MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा है.जिसमें 2400 x 1080 पिक्सल रेजल्यूशन है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20: 9 है.
प्रोसेसर:dualsim फोन, स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट द्वारा संचालित है. यह डिवाइस को मिड-सेगमेंट में सही जगह देता है.
रैम:8GB
स्टोरेज:128GBस्टोरेज
रियर कैमरा:VIVOV17 एक QUAD रियर कैमरा सेट अप के साथ आता है, जिसमें f / 1.8 अपर्चर के साथ 48MP प्राइमरी सेंसर, चौड़े-एंगल शॉट्स के लिए f / 2.2 के साथ 8MP सेंसर और प्रत्येकdepthshotsऔर macro shotsके लिए f / 2.4 अपर्चर के साथ दो 2MP सेंसर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- पुराने ब्यूटी प्रौडक्ट्स से कुछ ऐसे सजाएं घर
फ्रंट कैमरा:स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है, जिसे E3 सुपर AMOLED स्क्रीन के साथ "iView" डिस्प्ले में रखा गया है. अनुकूलित सुपर AMOLED डिस्प्ले नवीनतम E3 OLED से बना है और इसमें 20: 9 का आस्पेक्ट रेश्यो है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन