जब बात इंटीरियर की आती है, तो आप अपने घर को मौडर्न लुक में देखना पसंद करती हैं. मौडर्न लुक देने के लिए आप घर में कलर करवाने के बजाय वालपेपर लगवाएं तो घर की दीवारें इतनी खूबसूरत लगेंगी कि देखने वाला तारीफ किए बिना न रह सकेगा. आजकल वालपेपर काफी चलन में है और इस की काफी डिमांड है. मार्केट में वालपेपर की ढेरों वैराइटी और रेंज आप को मिल जाएगी.
आइए, जानें वालपेपर के इस्तेमाल के आधुनिक तरीकों को-
थीम के अकौर्डिंग
आजकल वालपेपर थीम के अकौर्डिंग इस्तेमाल हो रहा है. लोग हर कमरे को उस की उपयोगिता और उस में रहने वाले की पसंद के हिसाब से डिजाइन कर रहे हैं. ऐसे में दीवार कैसी हो, इस बात का पूरा खयाल रखना पड़ता है. यदि आप चाहती हैं कि आप के हर रूम में ग्रीनरी का एहसास हो या आप को ऐनिमल बहुत पसंद हैं, तो आप नेचर या ऐनिमल प्रिंटेड वालपेपर अपने घर में लगवा सकती हैं. साथ ही, यदि आप घर के कुछ हिस्सों को हाईलाइट करना चाहती हैं, तो सिर्फ उतनी ही जगह में वालपेपर लगवा सकती हैं. इस से वह कौर्नर या रूम डिफरैंट लगेगा. नए तरीके के वालपेपर को हाईलाइटर्स की तरह ही इस्तेमाल किया जा रहा है.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी