अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी दुनिया की रौयल शादियों में से एक है. इस रौयल शादी में दूल्हे यानी अनंत के खास दोस्तों को खास घड़ियां तोहफे के तौर पर दी गईं. इन दोस्तों की लिस्ट में बौलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान, रणवीर सिंह और जाह्नवी कपूर के बौयफ्रेंड कहे जाने वाले शिखर पहाड़िया भी शामिल थे. गिफ्ट के तौर पर दी गई एक घड़ी की कीमत ₹2 करोड़ रुपए है.

खासियत

यह घड़ी 9.5 मिमी मोटी है और इस में 41 मिमी 18 कैरेट गुलाबी सोने का केस, नीलम क्रिस्टल बैक और स्क्रूलौक क्राउन है. वहीं औडेमर्स पिगेट ब्रैंड की इन घड़ियों का कुल डाइमिटर 29 मिमी है. इस के अलावा इस का पिंक गोल्ड टोन वाला डायल ग्रांडे टैपिसरी पैटर्न का है. इस घड़ी की खास बात यह है कि इस में एक कैलेंडर है, जो हफ्ते, दिन, तारीख, खगोलीय चंद्रमा, महीना, लीप वर्ष, घंटे और मिनट दिखाता है.

इस के अलावा इस घड़ी में 40 घंटे का पावर रिजर्व है. साथ ही इस घड़ी में एपी फोल्डिंग बकल भी मौजूद है. इस के अलावा इस में एक ब्लू ऐलिगेटर स्ट्रैप भी है. ये सभी फिचर इस घड़ी को खास बनाते हैं.

यह तो हुई अनंत अंबानी की शादी में रिर्टन गिफ्ट के तौर पर दी गई घड़ी की बात, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में इस से भी महंगीमहंगी लग्जरी घङियां मौजूद हैं जो कई लोगों के लिए शौकिया भी है. ये घङियां कौन सी हैं, इन की क्या खासियत है, हद से ज्यादा महंगी क्यों है, आइए जानते हैं :

हैलुसीनेशन वाच : दुनिया की सब से महंगी वाच बनाने का खिताब ग्राफ डाइमंड्स को जाता है. उन्होंने 5.5 करोड़ डौलर यानी लगभग ₹455 अरब इंडियन करैंसी की घड़ी हैलुसीनेशन बनाई जो 2014 में लौंच हुई. इस वाच में अलगअलग रंग और कट के 110 कैरेट हीरे लगे हैं. इन्हें एक प्लेटिनम के ब्रैसलेट पर सजाया गया है.

द फैसिनेशन वाच : दूसरे नंबर पर भी ग्राफ डाइमंड्स कंपनी की द फैसिनेशन वाच आती है, जिस की कीमत 4 करोड़ डौलर है यानी भारतीय रुपये में इस वॉच की कीमत करीब ₹3 अरब 28 करोड़ है. इस वाच की खासियत यह है कि इस में 152.96 कैरेट के सफेद हीरे जड़े हैं. यह घड़ी 2015 में लौंच हुई थी.

पाटेक फिलीक ग्रैंडमास्टर : दुनिया की लग्जरी वाच की रेस में तीसरे नंबर पर आती है पाटेक फिलिप ग्रैंडमास्टर चाइम वौच. इस की कीमत 3.1 करोड़ डौलर है यानी ₹2 अरब 54 करोड़ 20 लाख.
इस वाच में आगे और पीछे दोनों जगह डायल हैं. यह इस कंपनी द्वारा बेची गई सब से महंगी वाच है. इसे 2019 में बनाया गया था.

ब्रेगेड ग्रांडे कौंप्लीकेक्शन मैरी ऐंटोनेट : दुनिया की चौथी सब से महंगी वाच है ब्रेगेट ग्रांडे कौंपलिकेशन मैरी ऐंटोनेट. इस की कीमत 3 करोड़ डौलर है. भारतीय रुपये में इस की कीमत करीब ₹2 अरब है.

यह एक ऐंटिक वाच है. इसे बनाने में करीब 40 साल का समय लगा. इसे 1827 में बनाया गया था और यह 1900 में चोरी भी हो चुकी है. हालांकि, बाद में इसे खोज लिया गया था और अब यह एक म्यूजियम में सुरक्षित है.

जैगर लेकोल्ट्रै जोएलरी 101 मैनचैटे : दुनिया की 5वीं सब से महंगी वाच मैने की लिस्ट में जैगर लेकोल्ट्रे जोएलेरी 101 मैनचेटे आती है. मार्केट में इस की कीमत 2.6 करोड़ डौलर है जो कि इंडियन रुपए में करीब ₹2 अरब 65 करोड़ है.

इसे खासतौर पर यूके की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के लिए 2012 में बनाया गया था.

*छठी सबसे महंगी वॉच पाटेक फिलिप की हेनरी ग्रेव्स सुपरकॉम्प्लीकेशन है. इस की कीमत की बात करें तो यह 2.6 करोड़ डॉलर की है. वही भारतीय करेंसी में ये आप को 2 अरब 65 करोड़ रुपये में पड़ेगी. इस वॉच को 1933 में बनाया गया था. इसे बनाने में करीब 7 साल का लंबा वक्त लगा था.

चोपार्ड 201 कैरेट : घड़ियों के बाद बात आती है अब दुनिया की 7वीं सब से महंगी वाच की. इस वाच का नाम है चोपार्ड 201 कैरेट. इस की कीमत है 2.5 करोड़ डौलर जो कि भारतीय रुपए में ₹2 अरब 50 करोड़ है. इस वाच की खूबसूरती की बात करें तो इस में 847 हीरे जड़े हैं जो कुल 201 कैरेट के बने हैं. इसे दुनिया के सामने साल 2000 में लाया गया.

पौल न्यूमैन डेटोना वाच : इसी लिस्ट में 8वें नंबर पर आती है रोलेक्स कंपनी की पौल न्यूमैन डेटोना वाच. इस वाच की कीमत मार्केट में 1.87 करोड़ डौलर है. यह कीमत एक बोली में लगाई गई थी. इंडियन रुपए में यह ₹1 अरब 87 करोड़ की है. इसे 1968 में बनाया गया था.

जहां एक ओर लोग लग्जरी लाइफस्टाइल की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं ये घड़ियां उन के स्टाइल स्टेंटमैंट में एक प्लस पौइंट और जोड़ देगी.

अगर आप को भी इन घङियों में से कोई लग्जरी घङी पसंद आ गई है, तो आप इन्हें खरीद कर जरूर स्टाइल करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...