गर्मियों का मौसम है और इस मौसम में कपड़ो के साथ-साथ फुटवियर भी हमारी स्टाइल स्टेटमेंट को और अधिक अटरेक्टिव बनाती हैं. हम लोग जब कही बाहर जाते हैं तो कपड़े तय करने के बाद चप्पल कौनसी पहनें यह डिसाइड करने में अक्सर कंफ्यूज हो जाते है. आपकी इस प्रॉब्लम का सल्यूशन भी है हमारे पास पढ़िए कैसे फुटवीयर कैरी करें
1- किटन हील्स: किटन हील्स में छोटी हील्स आती है तो हाई हील से कम नॉर्मल होती हैं. इस पर आप आराम से बैलेंस कर सकती हैं. इस हील्स की विशेषता है कि अगर ये पीयू सोल में हो तो डगमगाइगी नहीं.
2- हाई हील्स: हाई हील्स की चप्पल ज्यादातर किसी फंक्शन में ही निकाली जाती हैं. या वो महिलाएं जिन्हें भागदौड़ कर ट्रैवल नहीं करना है वो हील्स कैरी कर सकती हैं. हाई हील्स आप साड़ी, सूट और वेस्टर्न वीयर के साथ कैरी कर सकती हैं.
3-बूट्स: बूट्स को आप वेस्टर्न अटायर के साथ कैरी कर सकती है फिर वो चाहे आपके ऑफिस की मीटिंग हो या दोस्तों के साथ गेटटुगेदर, क्लासी और सिंपल दिखने के लिए आप इन्हें कैरी कर सकती हैं।
4- जूतियां : पंजाबी सूट सलवार हो या आपने जींस के साथ कुर्ती कैरी की हो, इन दोनों के साथ पंजाबी जूतियां कैरी कर सकते हैं. राजस्थान में इन्हे मोजड़ी कहा जाता है। हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में इनका सबसे ज्यादा चलन है.
5-स्लीपर्स : स्लीपर्स को हम हर जगह कैरी कर सकते हैं। अगर आपकी हाइट अच्छी है तो फ्लैट स्लीपर्स कैरी कर सकती हैं. इनके कई प्रकार हैं. ज्यादातर यंगस्टर्स जो रोज ट्रैवल करते हैं उनके लिए फ्लैट स्लीपर्स बहुत कंफर्टेबल रहती हैं. अंगूठे वाली चप्पल भी अच्छा ऑब्शन है क्योंकि इससे बैर बैलेंस रहता है और सेंडिल में भी पैर बंधा रहता है. तो ट्रैवल करते समय आर डगमगांएगी नहीं. कोल्हापुरी चप्पल भी आप आराम से कैरी कर सकते हैं ये महाराष्ट्र में सबसे अधिक मिलती है.