जागृति और मयंक अवस्थी नई दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक फ्लैट में रहते हैं. वे दोनों लिव इन पार्टनर है. क्योंकि जागृति और मयंक ने फ्लैट रेंट पर लिया हुआ है. इसलिए वह घर में ज्यादा तोड़फोड़ नहीं कर सकते. लेकिन उन्हें इस भीषण गर्मी से भी बचना है. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि करें तो क्या करें, कि तभी अचानक से मयंक ने पोर्टेबल एसी का विकल्प सुझाया. जागृति को यह विकल्प खासा पसंद आया.
अगर आप भी अपने घर में तोड़फोड़ करना नहीं चाहते और एक ऐसा एसी चाहते हैं जिसे आसानी से कई भी लाया और ले जाया सकता है तो आप पोर्टेबल एसी को अपना सकते हैं.
पोर्टेबल एसी को आसानी से एक कमरे से दूसरे कमरे में लाया और ले जाया जा सकता है. ये पोर्टेबल एसी विंडो और स्प्लिट एसी की तुलना में काफी सस्ते होते हैं. दूसरे शब्दों में कहे तो ये आप के लिए पौकेट फ्रेंडली होते हैं. साथ घर बदलने पर भी आप इन्हें आसानी से दूसरे घर में ले जा सकते है, क्योंकि इन्हें दीवार पर कील और स्टैंड के सहारे टांगा नहीं जाता है.
आइये अब मार्केट में आने वाले कुछ पोर्टेबल एसी के बारे में
जानते हैं.
ब्लू स्टार पोर्टेबल एसी
यह 1 टन ए सी नए फजी लोजिक की सुविधा के साथ आता है, जो कि आप को आरामदायक तरीके से सोने में हैल्प करता है. यह एसी की एंटी बैक्टिरियल सिल्वर कोटिंग, सेल्फ डायग्नोस्टिक, ऑटो मोड. रिमोट कंट्रोल जैसी मौडन सुविधाओं के साथ आता है. 1 टन की क्षमता वाला यह ब्लू स्टार पोर्टेबल एसी ई- कौमर्स साइट एमेजन पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाला प्रोडक्ट है. इस की यूजर रेटिंग भी अच्छी है. इस की कीमत की बात करे तो मार्केट में यह लगभग 33,800 रुपये का है.
पेटसाइट पोर्टेबल एयर कंडीशनर
पेटसाइट पोर्टेबल एयर कंडीशनर 3 इन 1 प्रोडक्ट है, जो 230 वर्ग फुट तक की साइज वाले बड़े हाल को ठंडा रख सकता है. यह कमरे को ठंडा करने के अलावा अलगअलग जरूरतों को पूरा करने के लिए पंखे और डीह्यूमिडिफायर के रूप में भी काम कर सकता है. यह प्रति दिन नमी हटाने की क्षमता के साथ आप के कमरे को ठंडा और सूखा रख सकता है. मार्केट में इस की कीमत 65,795 रुपये हैं.
लौयड पोर्टेबल एयर कंडीशनर
1 टन की क्षमता वाला यह लौयड पोर्टेबल एयर कंडीशनर बैस्ट इंडियन पोर्टेबल एयर कंडीशन की लिस्ट में शामिल है. यह 90 वर्ग फुट वाले रूम को चिल्ड रखने की क्षमता रखता है. इस 1 एक टन एसी को ब्लू फिन कोइल्स के साथ पेश किया गया है, जो बेहतर कूलिंग का दावा करता है. इस एसी की खास बात यह कि इसे कम रखरखाव की आवश्यकता होती है. इसे एक टिकाऊ एसी कहना गलत नहीं होगा. इस की मार्केट में कीमत 32,000 रुपये से शुरू है.
लाओत्से रिचार्जेबल पोर्टेबल एयर कंडीशनर
लाओत्से रिचार्जेबल पोर्टेबल एयर कंडीशनर एसी उन लोगों के लिए एकदम सही है जो एक अट्रैक्टिव और मौडर्न डिजाइन के साथ एक मिनी एयर कंडीशनर चाहते हैं. यह एरिया को जल्दी से ठंडा करता है. यह 3 स्पीड और 7 रंग पर्सनलाइज्ड कूलिंग फीचर के साथ आता हैं. इस के अलावा, इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर में अल्ट्रासोनिक कूल मिस्ट टेक्नोलोजी है. यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर बिना तार वाला एयर कंडीशनर है, जो एलइडी लाइट, कम शोर और यूएसबी चार्जिंग और एनर्जी सेविंग जैसे फीचर्स के साथ आता है. एमेजन पर यह एसी 14000 रुपये में उपलब्ध है.
कैसे करता है काम
पोर्टेबल एसी विंडो या स्प्लिट एसी की तरह ही होता है, जिस में हवा को ठंडा करने के लिए इवेपोरेटर कोइल, कंडेनसर कोइल, कंप्रेसर और पंखे का यूज किया जाता है. हालांकि, पोर्टेबल एसी का फार्म फैक्टर अलग होता है, क्योंकि यह अपने आप चालू होता है और पूरी तरह से पोर्टेबल यूनिट है, विंडो एसी या स्प्लिट एसी के तरह इसे खिड़की या बाहर की ओर वाली दीवार पर लगाने की जरूरत नहीं होती है. इसे किसनी भी जगह आसानी से रखा जा सकता है.
जिस तरह से मार्केट में आने वाला नौर्मल एसी काम करता है, ठीक वैसे ही पोर्टेबल एसी भी काम करता है. जिस तरह से नौर्मल एसी में गर्म हवा को बाहर निकालने की जरूरत होती है, वैसे ही पोर्टेबल एसी में भी होता है. आप को पोर्टेबल एसी के पीछे होज पाइप जोड़ना होगा, जो कमरे से नमी और गर्मी को बाहर ले जाएगा.
पोर्टेबल एयर कंडीशनर के कई फायदें हैं-
पोर्टेबल एयर कंडीशनर पारंपरिक एयर कंडीशनर के मुकाबले इंस्टाल करने में आसान होते हैं और इन का मेंटनेंस भी काफी कम होता है. ये एसी किसी भी जगह पर आसानी से फीट हो जाते हैं. गर्मियों में ये कूलिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेस्ट माने जाते हैं. पोर्टेबल एयर कंडीशनर उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प हैं, जो पारंपरिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम की परेशानी और खर्च के बिना अपने घरों को जल्दी से ठंडा करना चाहते हैं. इन कोम्पैक्ट और लाइटवेट यूनिट को कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है. इन की कम लागत और ऊर्जा कुशल डिजाइन इन्हें पुराने एयर कंडीशनर के मुकाबले किफायती बनाती हैं और इन के इस्तेमाल से आप अपने बिजली के बिल को भी बचा सकती है.
अगर आप भी कम बजट और बिना झंझट वाला एसी सर्च कर रहे हैं तो आप की ये तलाश हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद खत्म हो जाएगी.