रिश्ते में कोई उत्साह नहीं रहा, एकदूसरे के बीच प्यार कम हो गया, तो जानिए कैसे बचाएं रिश्ते को…
जिस तरह फोन की बैटरी डिस्चार्ज होने पर आप का फोन बंद पड़ जाता है और किसी काम का नहीं रहता उसी तरह रिलेशनशिप में भी प्यार धीरेधीरे खत्म होने लगता है तो वह रिश्ता नहीं बोझ बनने लगता है और हम उस रिलेशनशिप में बोरियत महसूस करने लगते हैं.
यदि यह बोरियत समय रहते खत्म न की जाए तो आप का रिश्ता खत्म होने से कोई नहीं बचा सकता इसलिए जिस तरह फोन की बैटरी चार्ज कर आप उस को अच्छे से उपयोग कर सकते हैं उसी तरह रिलेशनशिप में भी समयसमय पर चार्जिंग की जरूरत होती है तभी उस रिश्ते में प्रेम की बढ़ोत्तरी होती है और बोरियत दूर भागती है.
रिलेशनशिप में एक वक्त बाद बोरियत आना कौमन प्रौब्लम है और शादी चाहे अरैंज्ड हों या लव दोनों में शादी के कुछ समय बाद कपल्स के बीच एक वक्त बाद प्यार और इंटीमेसी की कमी दिखाई देने लगती है. और जब इन छोटीछोटी बातों पर ध्यान नहीं दिया जाता तब यह बड़ी समस्या का रूप ले लेती है.
वैसे तो यह एहसास दोनों को ही होता है लेकिन अधिकतर महिलाओं में बोरियत की भावना जल्दी आ जाती है जिन्हें कुछ आसान बातों से आप जान सकती हैं कि आप का पार्टनर रिश्ते में बोरियत महसूस करने लगा है.
*वक्त कम गुजारना*
यदि आप का पार्टनर आप के साथ वक्त बिताने की बजाय दोस्तोंरिश्तेदारों से ज्यादा घुलनेमिलने लगता है तो समझ जाएं कि रिश्ता कमजोर पड़ने लगा है.
*कम्युनिकेशन की कमी*
अगर आप का पार्टनर आप से पहले की तरह बातें शेयर करना बंद कर दे,आप को ले कर उस का उत्साह कम होने लगे, आप की बातों को नजरअंदाज करने लगे या खुद को हमेशा किसी और काम में व्यस्त कर के रखे तो यह इशारा है बोरियत आने का.
*इंटीमेसी में कमी*
यदि आप का पार्टनर इंटीमेसी के पल को अवौइड करने लगे या आप के साथ पार्टिसिपेट न करे, पहले की तरह ऐंजौयमैंट खत्म होने लगें तो यह सब से बड़ा इशारा है कि आप का पार्टनर आप के साथ खुश नहीं है .
*बातबात पर बहस होना*
छोटीछोटी बातों में राई का पहाड़ बनने लगें, बातबात पर बहस हो या एकदूसरे से नजरें चुराने लगें तो समझ लें आप का रिश्ता खराब होने लगा है.
*ऐसे बचाएं रिश्ता*
- चाहे कितना भी व्यस्त रूटीन हो लेकिन दिन का कुछ वक्त अपने पार्टनर के साथ अवश्य बिताएं.
एकदूसरे से अपने मन की बात करें. यदि आप पहले की तरह समय नहीं दे पा रहे हैं तो उन्हें एहसास दिलाएं कि वे आज भी पहले जैसा ही प्यार करते हैं. बस, जिम्मेदारियों के चलते ज्यादा वक्त साथ बिताना मुश्किल हो रहा है. आप का पार्टनर आप की मजबूरी जरूर समझेगा.
- हफ्ते या महीने में एक बार एकदूसरे के साथ बाहर घूमने के लिए जाएं चाहे कुछ घंटे के लिए ही पर साथ में समय बिताएं.
- सरप्राइज गिफ्ट बहुत अच्छा व कारगर साबित होता है. रिश्ते में मजबूती देने के लिए सरप्राइज गिफ्ट अवश्य दें.