खुशी जाहिर करने के लिए कई तरीके होते हैं जैसे खुशी के मारे चिल्ला उठना, सामने वाले को जोर से गले लगाना मिठी मार लेना, खुशी के मारे उछलना आदि… लेकिन कई बार ऐसा मौका भी होता है कि जब हम खुशी के मारे नाचने लगते हैं. क्योंकि जब कई बार हम बहुत खुश होते हैं तो नाचने का मन भी कर उठना है. हम तो फिर भी इंसान हैं यहां तक की मोर पक्षी भी जब खुश होता है तो अपने पंख फहराकर नाचने लगता है. तो फिर इंसान क्यों नहीं खुशी जाहिर करने के लिए खुलकर नाच सकता.
टेंशन भरे माहौल में जरा सी भी खुशी सेलिब्रैट करने का मन होता है तो ऐसे में डांस आए या ना आए डांस करना तो बनता है. क्योंकि यह नाच आप किसी को दिखाने के लिए नहीं कर रहे हैं बल्कि अपनी खुशी जाहिर करने के लिए कर रहे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको डांस आता है कि नहीं आता है.
यकीन मानिए अगर आपको डांस ना आते हुए भी अगर आप मस्ती में आडाटेढ़ा भी नाचते हैं तो देखने वाले को आपका डांस मजेदार लगता है क्योंकि उस डांस में लोग आपकी मस्ती और खुशी देखते हैं ना की परफेक्ट स्टेप्स. कई लोगों को तो ऐसा ही डांस ज्यादा पसंद आता है जिसमें मस्ती खुशी मासूमियत और बिंदासपना ज्यादा हो क्योंकि ज्यादातर लोग ऐसा ही डांस करते हैं जिसमें परफेक्शन नहीं मस्ती होती है.
बौलीवुड में भी कई ऐसे खतरनाक आढाटेढ़ा डांस करने वाले हीरोज हैं . जिनको डांस का एबीसीडी ठीक से नहीं आता लेकिन उनका डांस सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. पेश है इसी पर एक नजर….
बौलीवुड के जाने माने खतरनाक डांस करने वाले वह हीरोज जिनका डांस मनोरंजन से भरपूर है….
बौलीवुड में कई ऐसे हीरोज है जिनसे खतरनाक स्टंट कराना आसान है लेकिन डांस करवाना उतना ही मुश्किल है. इनमे सबसे पहला नाम आता है हैंडसम हीरो धर्मेंद्र का. धर्मेंद्र पाजी के डांस स्टेप्स इतने मजेदार हैं की फिल्म इंडस्ट्री से लेकर आम लोगों तक हर कोई उनका डांस स्टाइल करना पसंद करता है.
लेकिन अगर धर्मेंद्र से डांस करवाने की बात करें तो वह बिल्कुल वैसा ही है जैसे शेर के गले में घंटी बांधना. लिहाजा फिल्म प्रतिज्ञा की शूटिंग के दौरान जब धर्मेंद्र को मैं जट यमला पगला दीवाना गाने के लिए कोरियोग्राफर ने स्टेप्स सिखाने की कोशिश की तो उसके पसीने छूट गए. क्योंकि चारपांच घंटे में भी धर्मेंद्र एक भी स्टेप नहीं सीख पाए थे. ऐसे में तंग आकर फिल्म के डायरेक्टर ने धर्मेंद्र से कहा आप जैसा भी डांस करोगे हम उसका फाइनल टेक कर देंगे. बस आप कैसे भी डांस कर लो इस गाने पर. उसके बाद धर्मेंद्र ने जो कॉमेडी से भरा डांस किया. उसे देखकर वहां मौजूद सब हंस हंस के लोटपोट हो गए. डायरेक्टर ने वादे के अनुसार उसी कॉमेडी डांस को फिल्म में रखा. जिसे देखने के बाद हर कोई हंसता मुस्कुराता नजर आया, और धर्म जी का यह डांस सभी के बीच लोकप्रिय हो गया.
धर्म जी की तरह ही सनी देओल जैकी श्राफ अजय देवगन सुनील शेट्टी सभी ऐसे डांसर हैं जिनको डांस करना कोरियोग्राफर के लिए उतना ही मुश्किल है जितना की भैंस के आगे बीन बजाना. लेकिन बावजूद इसके इन सभी हीरोज के डांस पर आधारित गाने सुपरहिट है. जैसे सुनील शेट्टी का यह जो तेरी पायलों की छम छम है.. सनी देओल का मेरा दिल ले गई कोई कम्मो किधर.. आदि. ऐसे में यह कह सकते हैं कि भले ही इन हीरोज को डांस नहीं आता लेकिन इनका डांस देखकर सबका मूड अच्छा बन जाता है और टैंशन बड़े माहौल में भी हंसी निकल जाती है. ऐसे ही डांसरों में एक नाम आज के बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का भी आता है जो अपने जींस पैंट की बेल्ट पकड़कर एक ही स्टेप करते हुए पूरा डांस कर लेते हैं. इतना ही नहीं मुन्नी बदनाम हुई गाने में सलमान खान के डांस स्टेप बिल्कुल वैसे हैं जैसे उनके शर्ट में बर्फ के टुकड़े डाल दिया हो. लेकिन बावजूद इसके सलमान खान के यही स्टेप्स दर्शकों को न सिर्फ पसंद आते हैं बल्कि वह इसकी नकल भी करते हैं. ऐसे ही डांसरों में एक नाम महानायक अमिताभ बच्चन का भी आता है जिनको ज्यादा डांस करना नहीं आता बस वह एक हाथ उठाकर ही या कमर पर हाथ रख के पूरा डांस कर लेते हैं, फिर चाहे वह डौन फिल्म का गाना खई के पान बनारस वाला गाना हो,या मैं हूं डॉन हो, या जुम्मा चुम्मा दे दे, या आज का शावा शावा गाना ही क्यों ना हो, करीबन हर गाने में अमित जी अपने स्टाइल में हाथ ऊपर करके डांस करते नजर आते हैं और वह डांस सुपरहिट भी होते हैं.
ऐसे में कहने का मतलब यही है कि आप डांस कैसे कर रहे हैं वह इतना जरूरी नहीं है जितना कि डांस किस मस्ती में बिंदास पने के साथ और दिल से कर रहे हैं वह जरूरी है . क्योंकि यह सारे एक्टर जिनको जितना भी डांस आता है वह पूरे दिल से और मस्ती के साथ करते हैं इसीलिए उनके डांस को दर्शकों द्वारा पसंद किया जाता है. ऐसे में अगर आप देखें तो ज्यादातर लोग ऐसा ही डांस करते हैं.जो फुल मस्ती से भरा होता है.
अगर आपको मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहना है तो अपने जीवन में डांस करने की आदत को जरूर शामिल करें…
जिस तरह अच्छी सेहत के लिए अच्छा खाना, पौजिटिव सोच, व्यायाम, जरूरी है वैसे ही अपने आप को शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रखने के लिए कम से कम आधा घंटा डांस करना भी बहुत जरूरी है क्योंकि डांस करने से न सिर्फ मन खुश होता है बल्कि शारीरिक तौर पर भी हर अंग में लचक आती है ऐसे में जहां एक उम्र के बाद हमारे शरीर में अकड़न आने लगती है वहीं पर डांस की वजह से फिटनेस बढ़ने लगती है. यही वजह है कि आजकल जुंबा और फ्रीस्टाइल डांस सिखाने के तौर पर डांस एक्सरसाइज की दो तीन महीने की क्लासेस होती है. इसके अलावा भी अगर आप शादी ब्याह या डांस पार्टी में अच्छा डांस करने के शौकीन है तो दो-तीन महीने का शौर्ट टर्म कोर्स होता है जिसमें आपको डांस के कुछ अच्छे स्टेप्स सिखा दिए जाते हैं जो आप कहीं भी कर सकते हैं. यहां तक की जो मरीज व्हीलचेयर पर बैठकर डांस करना चाहते हैं उन्हें भी डांस सिखाने की स्पेशल ट्रेनिंग होती है जो सीख कर वह व्हीलचेयर पर भी अपनी खुशी जाहिर करने के लिए डांस कर सकते हैं.
ऐसे मैं यही निष्कर्ष निकलता है कि अगर आपको खुश रहना है पौजिटिव सोच रखनी है तो अच्छा संगीत और नाच गाना अपनी जिंदगी में जरूर शामिल करें. ठीक वैसे ही जैसे मस्ती खोरों का कहना है मस्त रहो मस्ती में आग लगे बस्ती में. अर्थात जितना भी टैंशन आए अपने बचपन को हमेशा जिंदा रखें और भले आडा टेढ़ा ही सही डांस करके खुश रहें.