आप अपने किचन के लिए एक चौपिंग बोर्ड खरीदना चाहती हैं. लेकिन बाजार में सबसे अच्छे और आपके चाकुओं के लिए सबसे कम नुककसानदेह चौपिंग बोर्ड खरीदने के लिए मिलने वाली तरह-तरह की सलाह आपको परेशानी में डाल सकती है. ऐसे में ये टिप्स आपको अच्छा चौपिंग बोर्ड चुनने में मदद कर सकते हैं.

1. प्लास्टिक चौपिंग बोर्ड

पेशेवर शेफ अक्सर सबसे टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाला प्लास्टिक से बना हुआ कटिंग बोर्ड खरीदने की सलाह देते हैं. प्लास्टिक कटिंग बोर्ड के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.

2. ऐसे करें प्लास्टिक चौपिंग बोर्ड की सफाई

एक चम्मच बेकिंग सोडा, नमक, और पानी के पेस्ट से बोर्ड को साफ करें. गर्म पानी से अच्छी तरह धोएं.

3. बांस के चौपिंग बोर्ड

बांस के बने हुए बोर्ड ईको-फ्रेंडली होते हैं. ये हल्के होते हैं और सख्त घास के होते हैं जो कि बार-बार उपयोग किया जा सकता है. वे लकड़ी के बोर्ड की तुलना में कम लिक्विड सोखते हैं और इस लकड़ी के बोर्ड के जैसे ही सैनिटरी माने जाते हैं. हालांकि इसमें दोष यह है कि बांस सख्त होता है जिससे कि चाकू खराब हो जाता है.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: जूतों की बदबू को ऐसे कहें बाय

4. सफाई

केवल साबुन के गर्म पानी से धोएं, और धीरे-धीरे मलें और तुरंत सूखाने के बाद तेल लगाएं.

5. लकड़ी की बनी चौपिंग बोर्ड

सुंदर दिखने के कारण लकड़ी सबसे ज्यादा उपयोग की जाती है. ये बोर्ड बार-बार उपयोग किेए जा सकते हैं जो कि मिलों की ऐसी लकड़ियों से बने हैं जिन्हें अन्यथा फेंक दिया जाता. एक भारी सौफ्टवुड बोर्ड चाकू के लिए भी अच्छा होता है जिससे वे अधिक समय तक तेज बने रहते हैं. अगर आपको एक अच्छा कटिंग बोर्ड मिलता है तो इसपर प्लास्टिक के बोर्ड के विपरीत आसानी से निशान नहीं पड़ेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...