Winter Tips For Plant : सर्दियां अकसर पेड़पौधों पर अपना कहर ढाती हैं, जो इस के लिए तैयार नहीं होते. आमतौर पर इन दिनों पेड़पौधे मुरझा जाते हैं और बगीचा बेजान सा दिखने लगता है.
मगर इस वर्ष सर्दियों के मौसम में आप के बगीचे के साथ ऐसा न हो इस के लिए आप को इसे सर्दी के लिए अपना बगीचा समय रहते तैयार करना होगा जिस से पौधों की रंगत बनी रहे.
करें ये काम :
पौधों को कवर करें : प्लास्टिक थैलियों, थीक फैब्रिक, बौक्स से ढ़कें, बगीचों की क्यारियों को ऊंचा उठाएं व पौधों और झाड़ियों की छंटाई न करें.
पानी देते समय ध्यान रखें : ठंड में कम पानी की जरूरत होती है. इसलिए ज्यादा पानी देने से जड़ों में गलन आने लगती है.
सूर्य प्रकाश की जरूरत : इस के लिए गमलों के पौधों को तो घुमा कर रख सकते हैं ताकि सभी पौधों को कुछ धूप अवश्य मिल सके.
पत्तियों में धूल न जमने पाए : धूल जमने से सूर्य प्रकाश अवरोधित होगा और पौधों की प्राकृतिक प्रक्रिया जैसे प्रकाश संश्लेषण बाधित होगी. इसलिए हो सके तो स्प्रे बोतल का प्रयोग कर पत्तियां साफ रखें.
इंडोर पौधों को थोड़ी सूर्य की रौशनी आवश्य दिखाएं
● सर्दियों में पौधों को खाद की अधिक आवशयकता नहीं होती.
● ठंड में जब तापमान कम होगा और सापेक्षिक आर्द्रता बढ़ेगी तो कीड़ों व बीमारियों विशेषकर कवक जनित बीमारियों के लिए अनुकूल परिस्थिति निर्मित हो जाती है. अतः सप्ताह में 2 बार निगरानी रखें और आवश्यकतानुसार उपचारित करें !