सर्दियों के सुहावने मौसम का मजा लेने के लिए हम कई बार पहाड़ी स्थानों पर भी जाते हैं. लेकिन इस मस्ती के बीच शरीर को ठंड से बचाने के लिए हमारी जैकेट्स कोट्स, स्टाइलिश स्वैटर व स्टोल्स बड़े काम के साबित होते हैं. क्योंकि ये जहां शरीर को गरम रखने का काम करते हैं वहीं ये स्टाइल स्टेटमैंट भी होते हैं. ऐसे में इन नाजुक व महंगे ऊनी कपड़ों की खास केयर करना बहुत जरूरी है ताकि इन की चमक बरकरार रहे और ये सालोंसाल नए जैसे ही लगें.
इन्हें सालोंसाल नए जैसे बनाए रखने के लिए इन टिप्स को अपनाना न भूलें:
– जब भी ऊनी कपड़ों को धोएं तो उन पर लिखे निर्देशों को जरूर पढ़ें. जैसे अगर किसी गरम कपड़े पर लिखा हो कि
औनली ड्राईक्लीन तो आप उसे हैंड वौश करने की गलती न करें.
ये भी पढ़ें- 5 होममेड टिप्स: ऐसे पाएं फ्रिज की बदबू से छुटकारा
– धोने के बाद ऊनी कपड़ों से अतिरिक्त पानी निकालने के लिए उसे निचोड़ने के बजाय उसे आराम से टौवेल से लपेटें.
इस से कपड़ा जल्दी सूखता भी है और उस के ढीले होने का भी डर नहीं रहता.
– ऊनी कपड़ों पर परफ्यूम न डालें, क्योंकि इस से उन में कीड़ा लगने का डर रहता है.
– यात्रा के दौरान ऊनी कपड़ों के आकार को बनाए रखने व उन्हें सिकुड़ने से बचाने के लिए कपड़ों को हलका सा फोल्ड कर टिशू पेपर में लपेटें.
– हमेशा माइल्ड लिक्विड डिटर्जैंट का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि इस से उन के खराब होने व कलर के फेड होने के चांसेज कम रहते हैं.
– ऊनी कपड़ों को हमेशा ब्रश से झाड़ते रहें. इस से उन पर धूलमिट्टी नहीं जमती और वे लंबे समय तक नए जैसे दिखते हैं.
– अलमारी, बौक्स, जिस में भी आप वूलन कपड़ों को रखें, उस में नीम की पत्तियां, फिनाइल की गोलियां जरूर डालें,
क्योंकि इन की खुशबू कपड़ों से कीड़ों को दूर रखती है.
– ऊनी कपड़ों को ड्रायर करने से बचें.
– स्वैटर की उम्र को बढ़ाने के लिए उसे उलटा कर रखें.
– पूरी तरह सूख चुके ऊनी कपड़ों को प्रैस करने से उन की सिलवटें नहीं निकलतीं और फिर रेशों के जलने का भी डर रहता है. इसलिए उन्हें भी स्टीम प्रैस ही करें.
ये भी पढ़ें- अब घर में नहीं रहेगा चूहों का आतंक
– स्वैटर को कभी खूंटी से न टांगें, बल्कि फोल्ड कर के सही जगह रखें, क्योंकि टांगने से खिंचने का डर रहता है,
जिस से उस का आकार चेंज होने से उस का लुक खराब हो सकता है.
– ऊनी कपड़ों को बदबू से बचाने के लिए नमी वाली जगह से दूर रखें.