अंजली कल भोपाल के प्रसिद्ध डी बी मॉल के सुपर मार्केट में ग्रोसरी खरीदने पहुंची तो देखा एक दंपत्ति ने अपने 5 वर्षीय बेटे को खुला छोड़ दिया है और स्वयं शोपिंग करने में व्यस्त हैं वह बच्चा प्रत्येक कार्ट में से सामान उठाकर इधर उधर भाग रहा है जिससे दूसरे कस्टमर्स को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
इसी प्रकार रीता अक्सर सुपर मार्केट में अपनी दोस्त के साथ जाती है और फिर वहां दोनों जोर जोर से दुनिया जहांन की बातें करतीं हैं जिससे दूसरे कस्टमर्स को डिस्टर्ब होता है.
आजकल हर शहर में सुपर मार्केट और माल कल्चर डवलप हो चुका है और अधिकांश लोग ग्रोसरी से लेकर कपड़ों और ज्वेलरी तक की खरीददारी यहीं से करते हैं. क्योंकि यहां पर एक ही छत के नीचे आपको सारा सामान मिल जाता है. पर अक्सर हम वहां शोपिंग करने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अपने और अपने बच्चों के व्यवहार के बारे में विचार करना ही भूल जाते हैं आज हम आपको कुछ सुपर मार्केट हैक्स के बारे में बता रहे हैं जो आपकी सुपर मार्केट जाते समय काफी मदद करेंगें.
कार्ट लिए बिना ही प्रवेश करना
अक्सर लोग दनदनाते हुए सुपर मार्केट में प्रवेश कर जाते हैं और फिर अपने हाथों में सामान लेकर इधर उधर घूमते हैं जब कि प्रत्येक सुपर मार्केट के गेट पर ही कार्ट और बैग्स रखे रहते हैं. आप अपनी खरीददारी के अनुसार बैग या कार्ट का चयन करें, अधिक खरीददारी के लिए कार्ट या ट्राली और कम खरीददारी के लिए बैग्स का उपयोग करें.