भारत के सब से बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट लग्जरी लाइफ जीती है. इस बात का पता उन के लाइफ स्टाइल से चलता है. राधिका वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं, वही वीरेन मर्चेंट जो ‘एनकोर हेल्थकेयर’ के सीईओ हैं. राधिका ने एक पार्टी के दौरान व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट ड्रैस पहनी थी और साथ में एक ब्लू कलर का हैंडबैग लिया था. साइज में छोटा सा ये बैग ‘हर्मीस बिर्किन’ ब्रांड का था, जिस की कीमत 16 लाख रुपये है. इस ब्लू बैग पर कोई डिजाइन नहीं था, लेकिन आगे की तरफ एक छोटा सा बकल था.
कहने का मतलब यह है कि इस 16 लाख के बैग का क्या मतलब अगर उस में कोई सामान ही न रख पाओ. लेकिन हां इन महंगे ब्रैडिड बैग से लाइफ स्टाइल का जरूर पता चलता है. तो आज हम आप को ऐसे ही कुछ महंगे बैग्स बताने जा रहे हैं जिन की मार्केट में कीमत लाखों करोडों में हैं. आइये इन्हें जानते हैं.
बोआरिनी मिलनेसि, परवा मेआ
बोआरिनी मिलनेसि के परवा मेआ को 2020 में दुनिया के सबसे महंगे बैग्स में गिना गया था. इस बैग को ओशन थीम पर बनाया गया है. यह बैग पानी के कई चेहरों को दर्शाते हुए रत्नों से सजा हुआ है. इस बैग की खूबी यह है कि इसे बनाने के लिए एलीगेटर की स्किन के साथसाथ पन्ने और हीरे का इस्तेमाल किया जाता है. इस पर्स की कीमत करीब 6 मिलियन डौलर यानि करीब 45 करोड़ रुपये है. यह बैग सर्टिफिकेशन के साथ दिए जाते हैं क्योंकि इन बैग्स की संख्या बहुत कम होती है.
मौवाद 1001 नाइट डायमंड बैग एंड पर्स
दिल के आकार का बना यह पर्स देखने में यूनिक और खूबसूरत है. यह साल 2011 में बहुत चर्चा में रहा था. इस पर्स को बनाने के लिए 18 कैरेट गोल्ड, 4,356 रंगहीन हीरे और 56 गुलाबी हीरे शामिल हैं. यह पर्स दुनिया के सबसे महंगे पर्स में से एक है. इस की कीमत की बात करें तो यह 3.8 मिलियन डौलर का है यानि इस की भारतीय कीमत करीब 31 करोड़ 16 लाख रुपए हैं.
हर्मिस बिरकिन बैग
बिरकिन के कलेक्शन का यह दूसरा बैग भी दुनिया के सबसे लग्जरी बैग में से एक है. इस पर्स को बनाने के लिए 2000 डायमंड्स और प्लेटिनम का इस्तेमाल किया गया है. इस बैग में हीरों से जड़ी स्ट्रैप है, जिसे निकालने के बाद यह क्लच का काम भी करता है. इस स्ट्रैप को नेकलेस या ब्रेसलेट की तरह भी पहना जा सकता है. इस पर्स की कीमत 2 मिलियन डौलर के करीब है, जिस का भारतीय मूल्य 15 करोड़ रुपये के आसपास आता है. इस पर्स को बनाने में करीब 2 साल का वक्त लगता है, इसलिए शुरूआत में इस के सिर्फ 12 पीस ही लौन्च किया गए थे.
निलौटिकस क्रोकोडाइल हिमालयन बिरकिन बैग
दुनिया के सबसे महंगे बैग्स में शुमार निलौटिकस क्रोकोडाइल हिमालयन बिरकिन बैग की कीमत 380,000 डौलर है, जिस का भारतीय मूल्य लगभग 3 करोड़ के आसपास है. यह बैग हिमालयन बेल्ट के पास पाई जाने वाली चीजों के मेल से बना है. यह इंटीरियर ग्रिस सेंड्रे शेवर लेदर से बना है, जिस में एक ज़िप पाकेट और एक स्लाइड पाकेट है. इस पर्स को बनाने के लिए गोल्ड और डायमंड का इस्तेमाल किया गया है, जो इस पर्स के लुक को और भी ब्यूटीफुल बनाता है.
ये तो हुई बात ब्रैंडिड बैग की लेकिन अगर बात की जाए इन के यूज की तो इन का यूज सिर्फ दिखावे के लिए है क्योंकि ये साइज में इतने छोटे होते हैं कि इन में कोई सामान नहीं आता है. लेकिन फिर भी इतनी ज्यादा कीमत होने के बावजूद इन्हें बड़ी मात्रा में खरीदा जाता है.
गहरी साजिश
असल में महिलाओं को ब्रैडिड बैग गिफ्ट करने के पीछे रुढ़िवादी पुरुषों की गहरी साजिश है. ये साजिश है उन पर अपना प्रभुत्व जमाने की. वे चाहते हैं कि महिलाएं बस घरों तक सीमित रहें, ताकि वे अपने अधिकारों से अवगत न हो, उन्हें ये न पता हो कि उन के मुंह में भी जबान है. वे बस दबी कुचली और सहमी रहे, जैसे कोई दास अपने मालिक के साथ रहता है. पुरुष महिलाओं के हाथों में महंगे बैग थमाकर उन के हाथों को बोझ से भरना चाहते हैं, वे चाहते हैं कि महिलाओं के हाथ हमेशा सामानों से भरे रहे ताकि वह अपने करियर के बारे में कुछ सोच न सकें और बस अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करती रहें.
लेकिन हम आप को वास्तविकता से अवगत कराना चाहते हैं. हमारा कहना ये है कि अगर आप ब्रैडिड बैग्स को स्टाइल सिंबल के तौर पर देखती है तो सही है. तब आप इन लग्जरी बैग्स के साथ जा सकती है लेकिन ध्यान रहे आप इसे अपने पैरों की बेड़ियां न बनने दें.