सुहानी सिंह, (लखनऊ)
आज के समाज में एक पवित्र रिश्ते को ढूंढना लगभग असंभव सा है. हम कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन यह खोज खत्म नहीं होती है. लेकिन इस दौरान हम यह भूल जाते हैं कि दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता मां और बेटी/बेटे का होता है. यह रिश्ता स्नेह, प्रेम तथा ममता से भरा होता है.
ये भी पढ़ें- मदर्स डे स्पेशल: जो कुछ भी हूं मां की वजह से ही हूं…
जीवन में मिली सफलताओं में मां का बहुत बड़ा योगदान होता है. मां हमें चलना सिखाती हैं और जीवन रूपी मार्ग पर चलना भी बतलाती हैं. सही और गलत का पाठ भी हमें मां ही पढ़ाती है. कहते हैं जिंदगी में एक ऐसा इंसान आपके पास होना चाहिए जिससे आप सही, गलत, अच्छा, बुरा कुछ भी कह सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मदर्स डे स्पेशल: अम्मा ने दी जिंदगी की सबसे बड़ी सीख…
आपको यह डर नहीं होना चाहिए कि वह आप को दंडित कर सकता है, बुरा मान सकता है, हमेशा के लिए नाराज हो सकता है. केवल मां ही ऐसी परम मित्र होती है जिससे आप अपनी कोई भी बात कह सकते हैं. मुश्किल वक्त में भी वह हमेशा आपके साथ खड़ी मिलती है. मैं अपनी मां के साथ बिताए हुए अनमोल पलो और उनके स्वार्थहीन योगदानो को गिनने में असमर्थ हूं क्योंकि मां की ममता अनमोल है.
धन्यवाद मां.....
ये भी पढ़ें- मदर्स डे स्पेशल: हर मुश्किल फैसले में साथ होती है मां