अनुपमा को घर चलाने की चुनौती देगा वनराज, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों शाह परिवार में वनराज औऱ काव्या के अफेयर के कारण ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ बाबूजी ने वनराज को प्रौपर्टी से बेदखल कर दिया है तो वहीं बा ने वनराज के सामने परिवार और काव्या में से किसी एक को चुनने का फैसला रख दिया है. इसी बीच अनुपमा को वनराज ने एक चुनौती भी दे दी है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा करेगी घर छोड़ने का फैसला

बा के वनराज को दिए फैसले के कारण कशमकश में अनुपमा फंस जाती है, जिसके कारण आने वाले एपिसोड धमाकेदार नजर आने वाला है. दरअसल, वनराज के घर छोड़कर जाने के फैसले पर अनुपमा आकर कहेगी कि, मेरे जाने से घर में शांति होती है, तो वह घर छोड़कर चली जाएगी. हालांकि बाबूजी अनुपमा की बात को सुनते हुए वनराज को प्रौपर्टी से बेदखल करने का फैसला लेंगे और कहेंगे कि अब इस घर पर उसकी बजाय अनुपमा का हक है, जिसे सुनकर सभी हैरान रह जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS ⭐➕ (@starplusshow)

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ के कारण हुई रोहनप्रीत और टोनी कक्कड़ में लड़ाई, Video Viral

वनराज को माफ करने के लिए कहती है बा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa Updates (@anupamaastarplus)

बेटे को घर छोड़ने से रोकने के लिए बा अनुपमा को समझाने की कोशिश करती हैं कि वह वनराज को माफ कर दे. हालांकि अनुपमा उसे माफ करने से मना करते हुए कहती है कि इन्होंने मुझे धोखा दिया है. वो कहती है ये मुझसे नहीं होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yun_hi_kabhi (@yun_hi_kabhi)

अनुपमा को चुनौती देगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama Fanpage (@anupamaa.fc)

पूरा परिवार जहां अनुपमा के साथ कदम से कदम मिला रहा है तो वहीं वनराज ये सब देखकर गुस्से से आग बबूला हो गया है, जिस कारण अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अनुपमा से कहेगा कि अगर उसमें हिम्मत है तो पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठाकर दिखाए, जिस चुनौती को अनुपमा स्वीकार करती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- वनराज को अनुपमा की बेइज्जती करता देख बापूजी को आया गुस्सा, उठाया बड़ा कदम

वनराज को अनुपमा की बेइज्जती करता देख बापूजी को आया गुस्सा, उठाया बड़ा कदम

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं इसी के चलते टीआरपी की रेस में यह सीरियल नंबर 1 पर कायम है. लेकिन अब शो में बाप बेटे का ड्रामा फैंस को एंटरटेन करने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आने वाला नया ट्विस्ट…

घर से बाहर जाता है वनराज

अब तक आपने देखा कि वनराज के अफेयर का सच जानने के बाद राखी अपनी बेटी किंजल और पारितोष की सगाई तोड़ देती है. वहीं बा और बापूजी को वनराज और काव्या के बारे में पता लगने के बाद दोनों हैरान हो जाते हैं. वहीं बापूजी, वनराज को घर से बाहर निकालने का फैसला करते हैं. हालांकि बा बापूजी को यह कदम उठाने से रोकने की कोशिश करती नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anagha Bhosle (@anagha_my_love)

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: नवम्बर में तलाक लेने वाले थे रुबीना-अभिनव, फैंस को लगेगा झटका

अनुपमा को धमकाता है वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yun_hi_kabhi (@yun_hi_kabhi)

परिवार और बच्‍चों को अपने खिलाफ जाता देख वनराज, अनुपमा पर भड़क जाता है और अनुपमा को उसके घर से निकल जाने को कहता है. वहीं पिता को मां पर चिल्लाता देख समर जाकर बाबूजी को इस बारे में बता देता है. इसी कारण बाबूजी वनराज को घर से निकल जाने के लिए कहकर घर के बाहर लगी नेमप्‍लेट को उसके हाथ में थमा देते हैं. साथ ही आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि हंसमुख प्रॉपर्टी के कागज फाड़कर वनराज का अहंकार चकनाचूर करते नजर आएंगे और संपत्ति के कागजात से वनराज का नाम हटाने का भी फैसला करेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DIVYA (@lovemylife_divya)

घर छोड़ेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anupamaxadore

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बा वनराज को अनुपमा और परिवार या काव्या में से किसी एक को चुनने के लिए कहेगी, जिसके जवाब में वनराज घर छोड़ने का फैसला करता नजर आएगा, जिसके बाद अनुपमा अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत करती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- पिता के अफेयर का पता लगने से पाखी होगी घर से लापता! अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट

पिता के अफेयर का पता लगने से पाखी होगी घर से लापता! अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा टीआरपी लिस्‍ट में नंबर 1 पर बना रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिसका अंदाजा शो में आने वाले लगातार ट्विस्ट से लगाया जा सकता है. करंट ट्रैक की बात करें तो जहां वनराज और काव्या के अफेयर का सच पूरी फैमिली के सामने आ गया है. तो वहीं अनुपमा के नई जिंदगी की शुरुआत ने सभी को हैरान कर दिया है. लेकिन अब शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा को दोषी ठहराता है वनराज

शो में बीते दिनों आपने देखा कि काव्‍या के साथ अफेयर का सच सामने आने के बाद वनराज अनुपमा को दोषी ठहराता नजर आता है. वहीं अपने माता-पिता पर आरोप लगाता है कि उन्‍होंने एक ऐसी महिला से उसकी शादी करवाई तो उसके बराबर खड़े होने के लायक भी नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS ⭐➕ (@starplusshow)


ये भी पढ़ें- घरेलू हिंसा के मामलों पर कृति सैनन ने उठाई आवाज, शेयर किया ये Video

मां के लिए खड़ा होता है परितोष

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yun_hi_kabhi (@yun_hi_kabhi)

जहां वनराज को अनुपमा का अपमान करता देख बाबूजी को दोबारा दिल का दौरा पड़ जाता है. तो वहीं अनुपमा का दूसरा बेटा परितोष भी उसके साथ खड़ा हो जाता है. हालांकि काव्‍या चाल चलते हुए वनराज को भड़काती नजर आती है और उसे घर छोड़ देने की सलाह देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yun_hi_kabhi (@yun_hi_kabhi)

पाखी होगी लापता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by super.khabri 🧿 (@super.khabri)

पिता के अफेयर के सच से बेखबर पाखी को जब पूरा सच पता चलता है तो वह टूट जाती है. क्योंकि वह नही चाहती की उसके माता पिता अलग हों. इसी कारण वह अपकमिंग एपिसोड में घर छोड़कर कहीं चली जाएगी. तो वहीं पाखी के लापता होने से पूरा परिवार परेशान होता नजर जाएगा.

ये भी पढ़ें- एक्टिंग दुनिया का सबसे अधिक असुरक्षित और मेहनत का काम है – उपेन चौहान

बता दें, बीते दिनों एक प्रोमो में वनराज काव्या को प्रपोज करता नजर आया था, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा सकता है अनुपमा को छोड़ वनराज, काव्या से शादी कर सकता है.

‘अनुपमा’ के वनराज का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का घरवालों के सामने होगा भंडाफोड़, आएगा नया तूफान

सीरियल अनुपमा में आए दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. जहां वनराज के हाथ से धीरे-धीरे उसके सभी अधिकार छिनते नजर आ रहे हैं तो वहीं अनुपमा का अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरु करने का इरादा सख्त होता जा रहा है. इसी बीच शो में फैमिली का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जिसका अंदाजा शो के नए प्रोमो से लगाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं क्या है प्रोमो में खासा…

वनराज का सच आएगा सामने

मेकर्स की ओर से रिलीज किए गए सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के प्रोमो में दिखाया गया है कि जहां वनराज धूमधाम से काव्या का जन्मदिन मना रहा है. वहीं ऐन मौके पर परिवार के साथ आकर अनुपमा वनराज के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भंडाफोड़ कर देती है. वहीं खबरों कि मानें तो वनराज के अफेयर का सच सामने आने के बाद उसका पूरा परिवार उससे किनारा करने वाला है, जिसके कारण वनराज के दिल में अनुपमा के लिए नफरत देखने को मिलेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

ये भी पढ़ें- वाइफ गिन्नी के साथ ट्रिपल सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहे हैं कपिल शर्मा! पढ़ें खबर

अनुपमा पर हाथ उठाता है वनराज


बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा को दिवाली की पूजा करता देख वनराज गुस्से में उसपर हाथ उठाने की कोशिश करता है. हालांकि जवाब देते हुए अनुपमा उसे रोक लेती है. अनुपमा उसका हाथ पकड़ते हुए कहती है कि आज के बाद अगर उन्होंने उसपर या उसके परिवार पर आवाज उठाई या हाथ उठाया तो, इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. वहीं काव्या भी वनराज से अनुपमा को लेकर गुस्से में नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बता दें, परितोष और किंजल की शादी की बात टालने की कोशिश करती राखी की मां को वनराज और काव्या के अफेयर का सच पता चल चुका है, जिसके बाद वह अनुपमा के पूरे परिवार की धज्जियां उड़ाने के लिए जी जान लगाती नजर आने वाली है.

ये भी पढ़ें- REVIEW: बेहतरीन डॉर्क कॉमेडी और पल्प एक्शन ड्रामा है ‘ए सिंपल मर्डर’

गुस्से में अनुपमा पर हाथ उठाएगा वनराज, आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां वनराज के हाथ से उसके अधिकार छिनते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद वह गुस्से में नजर आ रहा है और इसी गुस्से के कारण वह अनुपमा पर हाथ उठाता नजर आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

काव्या ने दिया वनराज को जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa_lover (@anupamaa_lover)

बीते एपिसोड में आपने देखा कि दिवाली की तैयारियों के बीच जहां अनुपमा खुद के लिए भी सजती-संवरती नजर आई तो वहीं वनराज, काव्या के घर को ट्रेडिनशल तरीके से सजा देख वनराज गुस्सा हो गया और वह काव्या से लड़ बैठा. हालांकि वनराज को जवाब देते हुए काव्या कहा कि तुम यहां से चले जाओ. मैं अनुपमा नहीं हूं जो तुम्हारा चिल्लाना बर्दाशत कर लूंगी.

दिवाली पर पर अनुपमा करती है ये काम

काव्या से मिलने के दौरान लक्ष्मी पूजा में वनराज का इंतजार करते पूरे घरवाले परेशान होते दिखे, जिसके बाद बापूजी सुझाव देते हैं कि अनुपमा खुद लक्ष्मी पूजा करेगी. हालांकि बा को ये फैसला पसंद नहीं आया लेकिन बापूजी को वह मना नहीं कर पाई. वहीं पूजा के दौरान वनराज जब घर पहुंचा तो उसने देखा कि अनुपमा लक्ष्मी पूजा कर रही है. वहीं यह सब देखने के बाद घर पर बहुत हंगामा हुआ.

अनुपमा पर हाथ उठाएगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS ⭐➕ (@starplusshow)


अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा को पूजा करता देख वनराज गुस्से में उसपर हाथ उठाने की कोशिश करता नजर आएगा, जिसका जवाब देते हुए अनुपमा उसे रोक लेगी और कहेगी कि वह ये हक खो चुका है.

ये भी पढ़ें खास दोस्त मनीष रायसिंघानी के बाद ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ को भी मिला सपनों का राजकुमार, Photos Viral

बता दें, जायदाद को अनुपमा के नाम पर करने के बाद से कुछ घरवाले इस फैसले से नाराज हैं, जिसके चलते घर दो हिस्सों में बंटता नजर आ रहा है.

दिवाली के दिन अनुपमा करेगी कुछ ऐसा, वनराज को लगेगा झटका

कलर्स के सीरियल ‘अनुपमा’ में वनराज और काव्या के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. वहीं आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ रही अनुपमा अपनी जिंदगी की नई शुरूआत कर रही हैं. लेकिन अब शो में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जिससे फैंस हैरान रह जाएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा को मिला बराबरी का हक

जहां बीते दिनों बाबूजी ठीक होकर अस्पताल से घर आ गए हैं तो वहीं उन्होंने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि जिस घर को लेकर वनराज, अनुपमा का धमकी देता है, वही घर अब अनुपमा और वनराज दोनों के नाम पर होगा. यानी अब घर पर वनराज और अनुपमा दोनों का बराबर हक होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RayMiss Media (@raymiss_media)

ये भी पढ़ें- कुंडली भाग्य: करण और प्रीता को दूर करने में कामयाब होगी माहिरा! आएगा नया ट्विस्ट

काव्या कहेगी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa_lover (@anupamaa_lover)

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि दिवाली की तैयारियों के बीच जहां अनुपमा खुद के लिए भी सजती-संवरती नजर आएगी तो वहीं वनराज, काव्या के घर जाएगा. जहां जाकर वह देखेगा कि पूरे घर को काव्या ने ट्रेडिनशल तरीके से सजाया होगा और खुद भी उसी तरह से तैयार होती है, जिसे देखकर काव्या में वनराज को अनुपमा दिखाई देगी और वह काव्या से लड़ बैठैगा. हालांकि वनराज को जवाब देते हुए काव्या कहेगी कि तुम यहां से चले जाओ. मैं अनुपमा नहीं हूं जो तुम्हारा चिल्लाना बर्दाशत कर लूंगी.

दिवाली पर ये कदम उठाएगी अनुपमा

काव्या से मिलने के दौरान लक्ष्मी पूजा में पूरे घरवाले वनराज का इंतजार करते नजर आएंगे तो वहीं बापूजी सुझाव देंगे कि अनुपमा खुद लक्ष्मी पूजा करेगी, जिसके बाद जब वनराज घर पहुंचेगा तो वह देखेगा कि अनुपमा लक्ष्मी पूजा कर रही होगी. वहीं यह सब देखने के बाद घर पर बहुत हंगामा होगा.

ये भी पढ़ें खास दोस्त मनीष रायसिंघानी के बाद ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ को भी मिला सपनों का राजकुमार, Photos Viral

बता दें, जायदाद को अनुपमा के नाम पर करने के बाद से कुछ घरवाले इस फैसले से नाराज हैं, जिसके चलते घर दो हिस्सों में बंटता नजर आ रहा है.

वनराज के बिना अनुपमा का एक फैसले बचाएगा बाबूजी की जान, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों वनराज और काव्या की नजदीकियां देखने को मिल रही हैं तो वहीं पति के अस्तित्व को पीछे छोड़ अनुपमा अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू कर रही है, जिसमें वनराज के अफेयर की हकीकत से अनजान बापूजी और बेटा समर दे रहा है. हालांकि शो में बीते एपिसोड में बापूजी को काव्या और वनराज के रिश्ते का सच पता चल चुका है, जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आ गया था. लेकिन अब अनुपमा के सामने मुश्किल घड़ी आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा उठाती है सख्त कदम

बीते एपिसोड में आपने देखा कि जिंदगी और मौत के बीच बापूजी को बचाने के लिए डॉक्टर अनुपमा को औपरेशन के पेपर साइन करने के लिए समझाते हैं, जिसके बाद वह मान भी जाती है. लेकिन जब साइन करने की बात समर और पारितोष को पता चलती है तो अनुपमा का बेटा परितोष काफी नाराज होता है और कहता है कि आपको इतना बड़ा फैसला पापा से पूछकर करना चाहिए. इसपर अनुपमा कहती है कि तेरे पापा यहां नहीं है, लेकिन यहां मैं हूं.

ये भी पढ़ें- बर्थडे पर कॉमेडियन राजीव को सदमा, पिता के बाद बेटे का हुआ निधन

बापूजी का हालत का जिम्मेदार अनुपमा को ठहराता है वनराज

वनराज को जब बापूजी के औपरेशन के बारे में पता चलता है तो वह बाबूजी की हालत देखकर अनुपमा से कहता है कि अगर बाबूजी को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदार तुम होगी. तभी डॉक्टर आकर बताते है कि हंसमुख भाई खतरे से बाहर है और ये सब सिर्फ अनुपमा के कारण हुआ. उसने सही समय पर ऑपरेशन का फैसला लिया था, जिसके कारण उनकी जान बच गई.

गाड़ी चलाना सीखेगी अनुपमा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां एक तरफ सभी घरवाले बापूजी के लिए अनुपमा के फैसले का सम्मान करने लगेंगे. तो वहीं अनुपमा एक और नया कदम उठाती नजर आएगी. दरअसल, समर के कहने पर अनुपमा गाड़ी सीखने का फैसला करेगी ताकि जरुरत पड़ने पर उसे किसी की मदद ना लेनी पड़े. हालांकि वनराज और परितोष, अनुपमा के इस फैसले से नाखुश नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ से छुटकारा पाने के लिए काव्या बनाएगी प्लान, घरवाले होंगे हैरान

अनुपमा: क्या वनराज की वजह से इस शख्स को खो देगी अनुपमा? 

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) एक बार फिर टीआरपी चार्ट में पहले पायदान पर पहुंच गया है, जिसके बाद शो में आने वाले ट्विस्ट के जरिए मेकर्स दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं. वहीं अब शो की बात करें तो जहां अनुपमा अपने पैरों पर खड़े होने की तैयारी कर रही है तो वहीं वनराज का परिवार उससे दूर होता नजर आ रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आने वाला नया ट्विस्ट….

नई शुरुआत करेगी अनुपमा

अब तक आपने देखा कि अनुपमा, वनराज को पीछे छोड़कर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रही हैं, जिसमें उसका साथ पूरा परिवार दे रहा है. इसी बीच अनुपमा ने डांस सीखने का मन बना लिया है, जिसके चलते वह बच्‍चों को डांस सिखाने का फैसला करती है. वहीं मां को सपोर्ट करने के लिए समर, अनुपमा को घुंघरू देता है औऱ कहता है कि बच्चों को सिखाने से पहले खुद डांस की प्रैक्टिस कर ले, जिसके बाद अनुपमा बेटे की बात मानकर डांस की प्रैक्टिस करने लगती है.  बेहद खुश हो जाती है और डांस करने लगती है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के सुधांशु पांडे को करवा चौथ पर मजाक करना पड़ा भारी, लोगों ने पूछे कई सवाल

वनराज उठाता है ये कदम

अनुपमा की प्रैक्टिस के दौरान, वनराज ऑफिस जाने के लिए तैयार होता है. हालांकि उसे अपने मोजे नहीं मिल रहे होते. वहीं वनराज को गाने की आवाज आती है तो वो गुस्से में अनुपमा के पास जाता है और गाना बंद कर देता है. और गुस्से में कहता है कि मुझे पसन्द नहीं कि मेरी पत्नी पैर में घुंघरू बांधकर किसी को डांस सिखाए.

बापुजी को आएगा अटैक

 

View this post on Instagram

 

Today’s precap #anupamaa

A post shared by @ starplus_promos on

अनुपमा का सपोर्ट करने वाले उसके ससुर जी उसका हर कदम पर साथ दे रहे हैं. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के ससुरजी को हार्ट अटैक आ जाएगा, जिसके बाद परेशान अनुपमा उन्हें बचाने के लिए वनराज को फोन करेगी. हालांकि वनराज इस दौरान काव्या के साथ होगा और फोन नही उठाएगा. अब देखना ये होगा कि क्या वनराज की एक गलती की सजा से अनुपमा अपने पिता जैसे ससुर को खो देगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा को बराबरी का हक पाता देख गुस्से में वनराज, आएगा नया ट्विस्ट

‘अनुपमा’ के सुधांशु पांडे को करवा चौथ पर मजाक करना पड़ा भारी, लोगों ने पूछे कई सवाल

स्टार प्लस के शो अनुपमा ने इस हफ्ते भी फैंस के बीच जगह बनाई हुई है, दरअसल, बिग बौस से ज्यादा शो की टीआरपी इतनी बढ़ गई है कि शो पहले नंबर पर बन गया है. जहां सीरियल में आने वाले ट्विस्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं तो वहीं शो की कास्ट को भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है. लेकिन हाल ही में शो के लीड एक्टर सुधांशु पांडे के मजाक को लोगों ने हैरान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

करवाचौथ पर मजाक करना पड़ा भारी

शो में वनराज की भूमिका में नजर आ रहे सुधांशु पांडे लीड रोल में हैं, जिसका काव्या से एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर चल रहा है तो वहीं पत्नी अनुपमा को इस बात का पता चल चुका है, जिसके बाद शो में तनातनी देखने को मिल रही हैं. इसी बीच ऑन-स्क्रीन ड्रामे को लेकर करवा चौथ के मौके पर सुधांशु ने मजाक करते हुए कहा लिखा कि, ‘पता नहीं कौन सी वाली ने व्रत तोड़ लिया, बुखार सा महसूस हो रहा है’. लेकिन सुधांशु का ये मजाक उन्हीं पर भाड़ी पड़ गया है.

sudhanshu

ये भी पढ़ें- अपने सपनों को पंख हर लड़की को देना चाहिए- फातिमा सना शेख

लोगों ने किए कई सवाल  

दरअसल, सुधांशु के इस मजाकिया पोस्ट करने के बाद से सोशल मीडिया पर उनका ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है और लोग उनसे पूछ रहे हैं कि कहीं उन्हें कोरोना के और लक्षण तो नहीं है, जिसमें एक्टर परेशान हो गए. एक इंटरव्यू में सुधांशु ने बताया, ‘कभी-कभी पता ही नहीं चलता कि लोग आपके मजाक को किस तरह लेंगे. ये मेरा पहला अनुभव है जिसमें लोगों ने मेरे मजाक को गलत तरीके से ले लिया. कई लोगों को ये समझ ही नहीं आया कि ये करवा चौथ पर किया गया जोक था’.

बता दें, शो में इन दिनों वनराज के अफेयर के बाद पत्नी अनुपमा के साथ-साथ बेटा समर भी उनके खिलाफ हो गया है. वहीं काव्या से शादी करने के प्लान पर भी अनुपमा ने हामी भर दी है. हालांकि अनुपमा, वनराज को उसकी गलती का एहसास कराना चाहती है. इसीलिए वह दोनों की शादी को लेकर तैयार हो गई है.

ये भी पढ़ें- पति वनराज और काव्या की शादी के लिए तैयार हुई अनुपमा! पढ़ें खबर

अनुपमा को बराबरी का हक पाता देख गुस्से में वनराज, आएगा नया ट्विस्ट

नारी के हक को दिखाता शो अनुपमा इन दिनों औडियंस को काफी पसंद आ रहा है, जिसके चलते शो की टीआरपी बढ़ती जा रही है. वहीं शो के ट्रैक की बात करें तो काव्या और पति वनराज के अफेयर की बात पता लगने के बाद से अनुपमा के तेवर भी बदल गए हैं. अब उसने पति के अत्याचारों के खिलाफ लड़ने की कसम खा ली है. लेकिन अब अनुपमा के साथ उसका परिवार भी खड़ा हो गया है, जो उसका हर कदम पर साथ देने के लिए तैयार है. आइए आपको बताते हैं शो में क्या होगा आगे…..

वनराज को सबक सिखाएगी अनुपमा

अनपढ़ और गवार कहते हुए वनराज, अनुपमा को चैलेंज करता भी दिखा कि वह कुछ नहीं कर सकती. लेकिन पति को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अनुपमा कहती है कि वह बेशक ज्यादा पढ़ी लिखी नही है लेकिन नासमझ भी नहीं है. वनराज जब अनुपमा को नीचा दिखाने के लिए नौकर से कंपेयर करता है तो अनुपमा ठान लेती है कि वह अपने पैरों पर खड़ा होकर वनराज को करारा जवाब देगी.

ये भी पढ़ें- पति वनराज और काव्या की शादी के लिए तैयार हुई अनुपमा! पढ़ें खबर

वनराज की बराबरी का मिलेगा दर्जा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पति वनराज को हर कदम पर जवाब दे रही अनुपमा के साथ अब उसका पूरा परिवार होगा. वहीं घरवाले भी अनुपमा को वनराज के बराबर का दर्जा देने की कोशिश करने में लग जाएंगे, जिसके बाद दोनों के बीच घमासान देखने को मिलेगा.

मां के लिए पिता के खिलाफ हुआ समर

अपने अस्तित्व को लेकर खुद से सवाल करती अनुपमा सोचती है कि वह क्या है और किसके लिए है, क्योंकि जिसके सहारे वह ससुराल आई थी यानी उसका पति उसे धोखा दे चुका है. लेकिन टूट चुकी अनुपमा का साथ देने के लिए उसके बच्चे साथ खड़े हो गए हैं. यहां तक की समर ने अपने पिता से बेटे कहने का भी हक छीन लिया है.

ये भी पढ़ें- बा के लिए क्या वनराज को माफ कर देगी ‘अनुपमा’? जाने क्या होगा आने वाला ट्विस्ट

बता दें, बीते एपिसोड्स में वनराज, अनुपमा से काव्या से शादी करने की बात कह चुका है. वहीं काव्या भी अनुपमा को वनराज की जिंदगी से दूर करने की पूरी कोशिश करने में लग गई है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें