हमेशा से एक अच्छा परफ़ॉर्मर बनने की कोशिश करने वाले अभिनेता नील भट्ट को उनके माता-पिता दोनों ने सहयोग दिया, क्योंकि वे उनके इस पैशन को करीब से देख चुके थे. उनके सुझाव पर उन्होंने एक्टिंग क्लास ज्वाइन किया और पहला ब्रेक धारावाहिक ‘रूप – मर्द का नया स्वरुप’ था, इसके बाद उन्हें बड़ी ब्रेक ‘गुम है किसी के प्यार में’ मिला, जिसमें उन्होंने आईपीएस विराट चव्हाण की भूमिका निभा रहे हैं.
इस शो के दौरान वे अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा से मिले जो उस शो में पत्रलेखा सालुंके की भूमिका निभा रही है. प्यार हुआ और मंगनी हो चुकी है. कुछ दिनों में शादी भी होने वाली है. नील शादी के रिश्ते को जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानते है और सालों तक निभाना चाहते है.
हंसमुख और दृढ़ प्रतिज्ञ नील का शो स्टार प्लस पर हिट चल रहा है, जिससे वे बहुत खुश है, इसका श्रेय वे लेखक और निर्देशक को देना चाहते है, जिन लोगों ने उनके व्यक्तित्व को ध्यान में रखकर लिखा है. उनसे बात हुई, जो रोचक थी. पेश है कुछ खास अंश.
सवाल-इस शो से जुड़ने की खास वजह क्या है?
‘गुम है किसी की प्यार है’ में काम करने की खास वजह है, इसकी पूरी टीम, जो एक अच्छी शो मेहनत से बनाना चाहती है और उन्होंने दर्शकों की मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए इस शो को बनाया है, जिसे दर्शकगण पसंद कर रहे है और शो हिट भी हुई है. इसके अलावा मुझे इस शो में आईपीएस विराट चव्हाण की भूमिका निभाने का मौका मिलना भी मेरे लिए बड़ी बात है.
ये भी पढ़ें-Sidharth Shukla Death: 40 साल की उम्र में बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन
सवाल-इस भूमिका से आप कितना रिलेट कर पाते है?
शुरुआत में तो काफी हद तक इस भूमिका से मैं खुद को रिलेट कर पाता था, क्योंकि तब मैं इस चरित्र को बना रहा था, जिसमें विराट की चाल-चलन, हाँव-भाँव, गुस्सा होना, खुश होना आदि सब मेरी नार्मल जिंदगी से मैच हो रही थी, लेकिन ये एकड्रामा सीरीज है और लेखक एक चरित्र को माइंड में रखते हुए इसे लिखता है, जिसमें कुछ चीजों से मैं खुद रिलेट नहीं कर पाता. मैंने अपनी बिहैवियर पैटर्न को चरित्र ‘विराट’में ढाला, जिसे दर्शक पसंद कर रहे है, पर इस शो में मुझे वह सब भी करना पड़ा,जिसे मैंनिजी जिंदगी में कभी करने के बारें में सोच नहीं सकता. हाँ इतना जरुर है कि मैं इस चरित्र के इमोशन के साथ खुद को रिलेट कर पाता हूं.
सवाल-अभिनय में आने की प्रेरणा कहाँ से मिली और परिवार का सहयोग कितना रहा?
मैं बचपन से ही एक परफ़ॉर्मर और डांसर के रूप में दर्शकों के आगे रहा. जब मैं छोटा था तो सपने में भी शाहरुख़ खान और आमिर खान नजर आते थे. 90 के दशक के हीरों की तरह मैं बनना चाहता था, ऐसा एक अनफिनिश्ड ड्रीम मेरे अंदर पनप रही थी. जब पेरेंट्स ने इसे देखा कि मुझे दर्शकों के सामने डांस परफॉर्म करना पसंद है, तो उन्होंने खुद अभिनय के क्षेत्र में कोशिश करने की सलाह दी. माता-पिता की इस सुझाव से मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ और मैंने अभिनय को मेरा प्रोफेशन बनाने की कोशिश करने लगा.
सवाल-आप और एश्वर्या दोनों की जोड़ी ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन पर चर्चित है, आपने उनमे क्या खास देखा, जिससे आप प्रभावित हुए?
ऐश्वर्या मेरी मंगेतर है और मैंने कभी सोचा नहीं था कि ऑन स्क्रीन पार्टनर रियल लाइफ में भी पार्टनर बन जायेगी. पहले प्रोफेशनली मैं ऐश्वर्या से मिला था और जब मैंने पहले उसके साथ मॉक शूट किया, तो उसने हर काम को बड़ी सहजता से किया. इससे मैं बहुत प्रभावित हुआ, क्योंकि कई बार पहले से बहुत अधिक सोच-विचार करने के बाद भी मुझे सही डेलिवर नहीं कर पाते. इसके बाद प्रोड्यूसर की ऑफिस में मीटिंग, रीडिंग आदि किये, मैंने तब उसकी पारदर्शिता और ग्रोथ को अभिनय में देखा, जो मुझे बहुत अच्छा लगा.पर्सनल फ्रंट पर वह बहुत चुलबुली और पारदर्शी है, वह जो सोचती और बोलती है, उसमें एक ईमानदारी रिश्ते को निभाने की है, उसका प्यार उसकी आँखों में दिखता है. इससे अधिक मुझे कुछ नहीं चाहिए.
ये भी पढ़ें- आलीशान घर के मालिक थे सिद्धार्थ शुक्ला, फैंस के साथ शेयर कर चुके हैं घर
सवाल-क्या मंगनी के बाद आप दोनों के रिश्ते में किसी प्रकार का बदलाव आया है?
किसी प्रकार की बदलाव हम दोनों के रिश्ते में नहीं आया है, पहले भी हम जैसे थे, अभी भी वैसे ही प्रोफेशनल तरीके से काम करते है. हाँ जब समय मिलता है, तो थोड़ी बातचीत हो जाती है, ऐसे में इतना कहना चाहता हूं कि हम दोनों अपने रिश्ते से खुश है.
सवाल-प्यार करना और उसे निभाने में, खासकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कितनाअंतर होता है?
ये सही है कि मनोरंजन की दुनिया में लोग प्यार में आसानी से पड़ जाते है, लेकिन उसे निभाना मुश्किल होता है. ऐश्वर्या और मैंने जब पहले बात की थी, तो शुरू में ही इस रिश्ते को एक ट्रायल बेसिस पर नहीं रखा. बार-बार शो की वजह से मिलने पर एक दूसरे को काफी हद तक जान चुके थे और हम दोनों का प्यार पुख्ता हो चुका था. दोनों ने ही इस रिश्ते को लम्बे समय निभाने के बारें में सोचा है और कुछ दिनों में हम दोनों शादी भी करने वाले है. निभाना तब मुश्किल होता है, जब दो व्यक्ति एक दूसरे की खामी को सहना नहीं चाहते,बल्कि उसे अपने अनुसार बदलने की कोशिश करते है. एक दूसरे की कमी को समझकर आगे बढ़ने से ही रिश्ता टिक पाता है. मैं और ऐश्वर्या एक दूसरे को हर दिन समझ रहे है. असल में प्यार को महसूस किया जाता है, जबकि रिश्ता निभाने के लिए एक दूसरे को समझना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट को जलाने के लिए सम्राट के साथ होने का नाटक करेगी पाखी
सवाल-क्या आगे आप किसी हिंदी फिल्म या वेब सीरीज में आने की इच्छा रखते है?
हर कलाकार को हिंदी फिल्म और वेब सीरीज में काम करने की इच्छा होती है. मैं अधिक प्लानिंग नही करता और वर्तमान में जीता हूं. इस समय मैं इस शो पर ध्यान केन्द्रित कर खुश हूं.
सवाल-कोई मेसेज जो आप देना चाहते है?
मैं महिलाओं से आत्मनिर्भर होने के लिए कहता हूं, क्योंकि आत्मनिर्भर होने से आत्मशक्ति बढती है और वे अपनी इच्छा के अनुसार रास्ता तय कर पाती है.