Funny video: सम्राट ने सई को पढ़ाई प्यार की पट्टी तो विराट को ऐसे कहा I Love You

सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में की कहानी नया मोड़ लेती नजर आ रही है. जहां पाखी, सम्राट का सहारा लेकर विराट को अपने करीब करना चाहती है तो वहीं सई को अपने प्यार का एहसास धीरे-धीरे हो रहा है, जिसके चलते हाल ही में सम्राट उसकी मदद करता हुआ दिख रहा है. आइए आपको दिखाते हैं सई और सम्राट की फनी वीडियो की झलक…

सई ने किया प्यार का इजहार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

अब तक आपने देखा कि सई एक बार फिर मुश्‍किल में फंस गई है. जहां उसके कारण विराट का ट्रांसफर रुक गया है तो वहीं जन्माष्टमी के जश्न के बीच सई को अपने प्यार का एहसास होने लगा है. इसी बीच सोशलमीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें सम्राट (vikram singh), सई (ayesha singh) को विराट (neil bhatt) के लिए अपने प्यार का इजहार करने का तरीका बता रहा है. लेकिन विराट इस बात को सुन नही पाता. हालांकि ये स्टार्स की #reels है, जिसे फैंस सीरियल का आने वाला ट्विस्ट मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  अनुज कपाड़िया के कारण वनराज-काव्या के रिश्ते में आएगी दरार, Anupama में आएंगे नए ट्विस्ट

 सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि चौह्वाण परिवार को सई के विराट का तबादला रुकवाने की बात पता लग जाएगी, जिसके कारण विराट काफी नाराज होगा. इसी बीच पाखी एक बार फिर विराट को भड़काने की कोशिश करते हुए कहेगी कि सई हर वक्त बस अपनी मन मर्जी करते है. किसी से नही पूछती. वहीं सई इस बात को सुन लेगी और पाखी को खरीखोटी सुनाएगी और सम्राट और अपने रिश्ते पर ध्यान देने के लिए कहेगी, जिसे सम्राट सुन लेगा. हालांकि सम्राट, विराट के ट्रांसफर रुकवाने की बात पर उसका साथ देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by star_plus (@star_plus_official)


बता दें, हाल ही में विराट और पाखी यानी नील भट्ट और उनकी मंगेतर ऐश्वर्या शर्मा लौंग ड्राइव पर गए थे. जहां वह बचपन का प्यार गाने पर डांस करते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता’ के ‘टप्पू -बबीता’ के डेटिंग की खबर पर वायरल हुए मीम्स, फैंस ने किया ये काम

सई से दूर ड्राइव डेट पर गए विराट-पाखी, वीडियो हुई वायरल

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी इन दिनों नया मोड़ ले रही हैं. जहां पाखी अपनी नई चाल चलने में लगी है तो वहीं सई और विराट के बीच बढ़ती गलतफहमियां उनके रिश्ते को कमजोर बना रही है. इसी बीच सीरियल के लीड रोल में नजर आ रहे विराट यानी नील भट्ट (Neil Bhatt) और उनकी मंगेतर पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) दोनों ड्राइव डेट पर मस्ती करते नजर आएं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

ड्राइव पर गए विराट-पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के रियल लाइफ कपल नील भट्ट (Neil Bhatt) और उनकी मंगेतर ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए. वीडियो में टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ‘बचपन का प्यार’ गाने पर अपने मंगेतर नील का वीडियो बनाती दिख रही हैं. वहीं इस दौरान कार में बैठे हुए दोनों डांस करते दिख रहे हैं. फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वह मजेदार रिएक्शन देते दिख रहे हैं.

ये भी पढें- Anupama की तरफ वनराज देख अनुज को आएगा गुस्सा, सिखाएगा सबक

सीरियल में होगी पाखी-सई में जंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by indian serial lover (@narya600)

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो जन्माष्टमी सेलिब्रेशन के बीच सई और विराट के बीच गलतफहमी देखने को मिल रही है. वहीं सम्राट का पाखी का विराट के लिए बढ़ता प्यार उसे तोड़ रहा है. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में जन्माष्टमी में पाखी विराट के लिए चीयर करेगी, जिसके चलते सई उसे कहेगी की उसकी बात और उसकी हरकतें बहुत अलग है. वहीं इस दौरान पता चलेगा कि सई ने ही विराट का ट्रांसफर रुकवाया है. वहीं सई के दौस्त उससे दिल की बात जानने की कोशिश करेगें. इसी बीच विराट उसकी बात सुन लेगा.

ये भी पढ़ें- REVIEW: जानें कैसी हैं रिचा चड्ढा और रोनित रौय की वेब सीरीज ‘Candy’

मराठी लुक में दिखीं ‘गुम है किसी के प्यार में’ की सई और पाखी, देखें फोटोज

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में आए दिन नए मोड़ आ रहे हैं. जहां सम्राट और पाखी का तलाक होने से रुक गया है. वहीं विराट का ट्रांसफर होने से सई ने रुकवा दिया है, जिसके चलते सीरियल में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है. इस दौरान सई (Ayesha Singh) और पाखी (Aishwarya Sharma) का लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं सई और पाखी के जन्माष्टमी लुक (Janmashtami Look) की झलक…

मराठी लुक में दिखी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

सीरियल में सई (Ayesha Singh) के किरदार में नजर आने वाली आएशा सिंह (Ayesha Singh) का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. मराठी मुलगी के लुक में आएशा सिंह का लुक बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मराठी स्टाइल साड़ी और उसके साथ मैचिंग ज्वैलरी सई के लुक पर चार चांद लगा रहा है. सई के फैंस उनके लुक को सोशलमीडिया पर वायरल कर रहे हैं, जिसके चलते फैंस इस लुक को ट्राय करने की चाहत बयां कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

ये भी पढ़ें- सुपरमॉडल से कम नहीं है करण और प्रीता की बेटी, Kundali Bhagya में जीत रही है फैंस का दिल

पाखी भी नहीं रही पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

जन्माष्टमी सेलिब्रेशन में सई जहां मराठी मुल्गी बने नजर आई तो वहीं पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा  (Aishwarya Sharma) का भी मराठी लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. मराठी ट्रैडिशनल लुक कैरी किए ऐश्वर्या शर्मा  (Aishwarya Sharma) ने सोशलमीडिया पर अपना लुक शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद तक रहे हैं.

सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई, विराट का ट्रांसफर होने से रोक देगी, जिसके चलते पाखी का विराट को जलाने का प्लान कामयाब होगा. लेकिन इस दौरान सई और विराट एक दूसरे के करीब आएंगे, जिसमें सम्राट सई का साथ देगा और उनकी बीच बढ़ी गलतफहमियां खत्म होगीं.

ये भी पढ़ें- टीवी की ‘किंजल’ ने दी बॉलीवुड हिरोइंस को मात, स्टाइलिश लहंगे पहनकर छाई अनुपमा की ‘बहू’

Neil Bhatt Interview: असल जिंदगी में ‘पाखी’ के दिवाने हैं ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ के विराट, ऐसी है लव स्टोरी

हमेशा से एक अच्छा परफ़ॉर्मर बनने की कोशिश करने वाले अभिनेता नील भट्ट को उनके माता-पिता दोनों ने सहयोग दिया, क्योंकि वे उनके इस पैशन को करीब से देख चुके थे. उनके सुझाव पर उन्होंने एक्टिंग क्लास ज्वाइन किया और पहला ब्रेक धारावाहिक ‘रूप – मर्द का नया स्वरुप’ था, इसके बाद उन्हें बड़ी ब्रेक ‘गुम है किसी के प्यार में’ मिला, जिसमें उन्होंने आईपीएस विराट चव्हाण की भूमिका निभा रहे हैं.

इस शो के दौरान वे अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा से मिले जो उस शो में पत्रलेखा सालुंके की भूमिका निभा रही है. प्यार हुआ और मंगनी हो चुकी है. कुछ दिनों में शादी भी होने वाली है. नील शादी के रिश्ते को जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानते है और सालों तक निभाना चाहते है.

हंसमुख और दृढ़ प्रतिज्ञ नील का शो स्टार प्लस पर हिट चल रहा है, जिससे वे बहुत खुश है, इसका श्रेय वे लेखक और निर्देशक को देना चाहते है, जिन लोगों ने उनके व्यक्तित्व को ध्यान में रखकर लिखा है. उनसे बात हुई, जो रोचक थी. पेश है कुछ खास अंश.

सवाल-इस शो से जुड़ने की खास वजह क्या है?

‘गुम है किसी की प्यार है’ में काम करने की खास वजह है, इसकी पूरी टीम, जो एक अच्छी शो मेहनत से बनाना चाहती है और उन्होंने दर्शकों की मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए इस शो को बनाया है, जिसे दर्शकगण पसंद कर रहे है और शो हिट भी हुई है. इसके अलावा मुझे इस शो में आईपीएस विराट चव्हाण की भूमिका निभाने का मौका मिलना भी मेरे लिए बड़ी बात है.

ये भी पढ़ें-Sidharth Shukla Death: 40 साल की उम्र में बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

सवाल-इस भूमिका से आप कितना रिलेट कर पाते है?

शुरुआत में तो काफी हद तक इस भूमिका से मैं खुद को रिलेट कर पाता था, क्योंकि तब मैं इस चरित्र को बना रहा था, जिसमें विराट की चाल-चलन, हाँव-भाँव, गुस्सा होना, खुश होना  आदि सब मेरी नार्मल जिंदगी से मैच हो रही थी, लेकिन ये एकड्रामा सीरीज है और लेखक एक चरित्र को माइंड में रखते हुए इसे लिखता है, जिसमें कुछ चीजों से मैं खुद रिलेट नहीं कर पाता. मैंने अपनी बिहैवियर पैटर्न को चरित्र ‘विराट’में ढाला, जिसे दर्शक पसंद कर रहे है, पर इस शो में मुझे वह सब भी करना पड़ा,जिसे मैंनिजी जिंदगी में कभी करने के बारें में सोच नहीं सकता. हाँ इतना जरुर है कि मैं इस चरित्र के इमोशन के साथ खुद को रिलेट कर पाता हूं.

सवाल-अभिनय में आने की प्रेरणा कहाँ से मिली और परिवार का सहयोग कितना रहा?

मैं बचपन से ही एक परफ़ॉर्मर और डांसर के रूप में दर्शकों के आगे रहा. जब मैं छोटा था तो सपने में भी शाहरुख़ खान और आमिर खान नजर आते थे. 90 के दशक के हीरों की तरह मैं बनना चाहता था, ऐसा एक अनफिनिश्ड ड्रीम मेरे अंदर पनप रही थी. जब पेरेंट्स ने इसे देखा कि मुझे दर्शकों के सामने डांस परफॉर्म करना पसंद है, तो उन्होंने खुद अभिनय के क्षेत्र में कोशिश करने की सलाह दी. माता-पिता की इस सुझाव से मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ और मैंने अभिनय को मेरा प्रोफेशन बनाने की कोशिश करने लगा.

सवाल-आप और एश्वर्या दोनों की जोड़ी ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन पर चर्चित है, आपने उनमे क्या खास देखा, जिससे आप प्रभावित हुए?

ऐश्वर्या मेरी मंगेतर है और मैंने कभी सोचा नहीं था कि ऑन स्क्रीन पार्टनर रियल लाइफ में भी पार्टनर बन जायेगी. पहले प्रोफेशनली मैं ऐश्वर्या से मिला था और जब मैंने पहले उसके साथ मॉक शूट किया, तो उसने हर काम को बड़ी सहजता से किया. इससे मैं बहुत प्रभावित हुआ, क्योंकि कई बार पहले से बहुत अधिक सोच-विचार करने के बाद भी मुझे सही डेलिवर नहीं कर पाते. इसके बाद प्रोड्यूसर की ऑफिस में मीटिंग, रीडिंग आदि किये, मैंने तब उसकी पारदर्शिता और ग्रोथ को अभिनय में देखा, जो मुझे बहुत अच्छा लगा.पर्सनल फ्रंट पर वह बहुत चुलबुली और पारदर्शी है, वह जो सोचती और बोलती है, उसमें एक ईमानदारी रिश्ते को निभाने की है, उसका प्यार उसकी आँखों में दिखता है. इससे अधिक मुझे कुछ नहीं चाहिए.

ये भी पढ़ें- आलीशान घर के मालिक थे सिद्धार्थ शुक्ला, फैंस के साथ शेयर कर चुके हैं घर

सवाल-क्या मंगनी के बाद आप दोनों के रिश्ते में किसी प्रकार का बदलाव आया है?

किसी प्रकार की बदलाव हम दोनों के रिश्ते में नहीं आया है, पहले भी हम जैसे थे, अभी भी वैसे ही प्रोफेशनल तरीके से काम करते है. हाँ जब समय मिलता है, तो थोड़ी बातचीत हो जाती है, ऐसे में इतना कहना चाहता हूं कि हम दोनों अपने रिश्ते से खुश है.

सवाल-प्यार करना और उसे निभाने में, खासकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कितनाअंतर होता है?

ये सही है कि मनोरंजन की दुनिया में लोग प्यार में आसानी से पड़ जाते है, लेकिन उसे निभाना मुश्किल होता है. ऐश्वर्या और मैंने जब पहले बात की थी, तो शुरू में ही इस रिश्ते को एक ट्रायल बेसिस पर नहीं रखा. बार-बार शो की वजह से मिलने पर एक दूसरे को काफी हद तक जान चुके थे और हम दोनों का प्यार पुख्ता हो चुका था. दोनों ने ही इस रिश्ते को लम्बे समय निभाने के बारें में सोचा है और कुछ दिनों में हम दोनों शादी भी करने वाले है. निभाना तब मुश्किल होता है, जब दो व्यक्ति एक दूसरे की खामी को सहना नहीं चाहते,बल्कि उसे अपने अनुसार बदलने की कोशिश करते है. एक दूसरे की कमी को समझकर आगे बढ़ने से ही रिश्ता टिक पाता है. मैं और ऐश्वर्या एक दूसरे को हर दिन समझ रहे है. असल में प्यार को महसूस किया जाता है, जबकि रिश्ता निभाने के लिए एक दूसरे को समझना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट को जलाने के लिए सम्राट के साथ होने का नाटक करेगी पाखी

सवाल-क्या आगे आप किसी हिंदी फिल्म या वेब सीरीज में आने की इच्छा रखते है?

हर कलाकार को हिंदी फिल्म और वेब सीरीज में काम करने की इच्छा होती है. मैं अधिक प्लानिंग नही करता और वर्तमान में जीता हूं. इस समय मैं इस शो पर ध्यान केन्द्रित कर खुश हूं.

सवाल-कोई मेसेज जो आप देना चाहते है?

मैं महिलाओं से आत्मनिर्भर होने के लिए कहता हूं, क्योंकि आत्मनिर्भर होने से आत्मशक्ति बढती है और वे अपनी इच्छा के अनुसार रास्ता तय कर पाती है.

GHKKPM: विराट को जलाने के लिए सम्राट के साथ होने का नाटक करेगी पाखी

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आए दिन विराट और सई की जिंदगी में मुश्किलें देखने को मिल रही हैं. जहां पाखी, विराट से अपने प्यार का इजहार कर चुकी है तो वहीं सम्राट, सई को विराट के लिए उसके प्यार का एहसास कराने की कोशिश कर रहा है. इस बीच विराट से रिजेक्ट होने के बाद पाखी नई चाल चलने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सई को आता है गुस्सा

अब तक आपने देखा कि पाखी, विराट से कैफे में मिलकर अपने प्यार का इजहार करती है, जिसे सई देख लेती है. हालांकि विराट, पाखी के इजहार को ठुकरा देता है. दूसरी तरफ सई को सम्राट समझाता है. लेकिन वह नही सुनती, जिसके चलते विराट पूरे चौह्वाण परिवार को बताता है कि पाखी और वह कैफे में साथ मिले थे. इसी के चलते पूरा परिवार पाखी से सवाल करने लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

ये भी पढ़ें- अनुपमा-अनुज को साथ देख वनराज ने थामा काव्या का हाथ, किया रोमांटिक डांस

पाखी बनाएगी नया प्लान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat ❤ (@sairat_ghkkpm_neilsha)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पूरे परिवार को खुद के खिलाफ जाता देख पाखी नया प्लान बनाएगी. वह कोशिश करेगी कि सम्राट को दोबारा अपनी जिंदगी में ला सके, जिसके चलते वह सम्राट से तलाक लेने के लिए मना कर देगी. हालांकि पाखी का असली मकसद विराट को जलन फील कराना होगा. दरअसल, पाखी पूरे परिवार को बताएगी कि वह सम्राट के साथ मिलकर घर में पूजा रखना चाहती है ताकि विराट को उसके लिए प्यार का एहसास करवा सके.

सई को होगा प्यार का एहसास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshita Ag (@sai_viratxglorious)

दूसरी तरफ सई औऱ विराट के बीच बढती गलतफहमियां उन्हें एक दूसरे के करीब ले आएंगी. दरअसल, विराट के ट्रांसफर की बात से सई परेशान नजर आएगी, जिसके चलते उसे विराट से प्यार का एहसास होगा. वहीं सम्राट उसकी इस बात पर हेल्प करता नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- Anupama को अनुज कपाड़िया के साथ देख वनराज को लगा झटका, याद आई ये बात

GHKKPM: पाखी ने किया विराट से प्यार का इजहार तो सम्राट ने दी सई को सलाह

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में इन दिनों नए नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां पाखी, सम्राट को तलाक देने के लिए तैयार हो गई है तो वहीं सई को अपने प्यार का एहसास होने लगा है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में पाखी का एक कदम 4 जिंदगियां बदलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी ने बनाया प्लान

अब तक आपने देखा कि पाखी, विराट और सई को अलग करने का प्लान बना चुकी है, जिसके चलते वह विराट तो बाहर कैफे में मिलने के लिए कहती है क्योंकि वह उसे अपने दिल की बात बताना चाहती है. इसी बीच सई, विराट और पाखी की सारी बातें सुनकर दुखी हो जाती है.

ये भी पढ़ें- क्या शो में होने वाली है अनुपमा के पहले प्यार की एंट्री? देखें वीडियो

 विराट से कही दिल की बात


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी, विराट को दिल की बात कहने के लिए खूबसूरत साड़ी पहनेगी और फिर कैफै जाएगी. दूसरी तरफ भवानी, सम्राट को समझाने की कोशिश करेगी कि वह पाखी को तलाक ना दे क्योकि वह अपनी शादी बचाना चाहती है. वहीं पाखी, विराट से कैफे में मिलकर कहती है कि वह उसके साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करना चाहती है.

सई करेगी फैसला

पाखी के कदम से अंजान सई अपने रिश्ते के बैरे में सोचेगी वहीं सम्राट उसे एहसास दिलाएगा कि वह विराट से कितना प्यार करती है और अपने शादीशुदा रिश्ते को नए नजरिये से देखने के लिए कहेगा, जिसके बाद वह विराट की तरफ अपना कदम बढाएगी.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार के सामने आया अनुपमा का सच, राखी दवे ने डील का किया खुलासा

GHKKPM: पाखी ने सम्राट पर लगाया जिंदगी बर्बाद करने का इल्जाम! देखें वीडियो

सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी नया मोड़ लेने के लिए तैयार हैं. जहां एक तरफ सम्राट और पाखी अलग होने के लिए तैयार हैं तो वहीं सई, विराट से अपने प्यार का इजहार करने के लिए तैयार है, जिसके चलते अपकमिंग एपिसोड में सीरियल की कहानी में नया मोड़ आने वाला है. लेकिन इसी बीच पाखी ने सम्राट संग एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह बता रही हैं कि सम्राट उनसे प्यार नही करते. आइए आपको दिखाते हैं पाखी-सम्राट की वीडियो…

पाखी ने बताई सम्राट की गलती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

पाखी के रोल में नजर आने वाली ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह सम्राट यानी योगेंद्र विक्रम सिंह (Yogendra Vikram Singh) संग मस्ती करती नजर आ रही है. दरअसल, वीडियो में पाखी बता रही हैं कि उनके पति ना रोमांस करते हैं और ना ही उनसे प्यार करते हैं. वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में कपिल शर्मा की गुत्थी का फेमस डायलौग प्यार नही करते वाला सौंग चल रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ एक्टर Shaheer Sheikh की वाइफ का हुआ Baby Shower, फोटोज वायरल

सेट पर परेशान करती हैं पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा आए दिन फैंस के लिए नए-नए वीडियो शेयर करती रहती है, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं वह सेट पर आए दिन लोगों के साथ #reels शेयर करती हैं. हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा ने सीरियल की एक अदाकारा के सेट पर आराम करती हुए एक वीडियो बनाई, जिसमें वह डांस करती हुई नजर आईं.

सीरियल में ये होगी आगे की कहानी

सीरियल की अपकमिंग कहानी की बात करें तो पाखी जहां सम्राट को तलाक देने के लिए तैयार होगी तो वहीं विराट से अपने प्यार का इजहार करती नजर आएगी. इसी बीच सई अपने प्यार को विराट को दिखाना शुरु करेगी, जिसके चलते विराट भी सई की तरफ अट्रैक्ट होता हुआ नजर आएगा. अब देखना होगी कि चार जिंदगियां कौनसे नए मोड़ पर जाती हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के गलती के कारण काव्या के साथ हुआ शाह परिवार, चढ़ा 40 लाख कर्ज

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी ने उड़ाए विराट के होश, देखें funny वीडियो

स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की पाखी की जिंदगी में इन दिनों बवाल देखने को मिल रहा है. जहां सम्राट वापस लौटकर पाखी को तलाक देने की बात कह रहा है तो वहीं पाखी का विराट के लिए प्यार का सच भी सम्राट जानता है, जिसके चलते सीरियल में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच पाखी के रोल में नजर आने वाली ऐश्वर्या शर्मा का एक वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

वायरल हुआ वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक ऐसे शख्स की नकल उतार रही हैं, जो नशे में है. वहीं इस वीडियो में उनके गेटअप की बात करें तो वह नकली मूंछे भी लगाए हुए नजर आ रही हैं. पाखी का ये वीडियो देखकर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. साथ में कमेंट भी कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

ये भी पढें- GHKKPM: सम्राट संग मस्ती करती नजर आईं सई, फोटोज हुई वायरल

पाखी लाएगी सीरियल में नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat ❣️ (@_ayesha.ladylove_)

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि चव्हाण परिवार के सामने विराट और पाखी का सच सामने आ गया है, जिसके चलते काफी बवाल देखने को मिला. वहीं विराट ने सई के साथ सारे रिश्ते तोड़ने की बात कही है. इसी बीच खबरें हैं कि पाखी, विराट से मिलकर अपने प्यार का इजहार करेगी. हालांकि विराट उसे कहेगा कि वह कभी भी उससे प्यार नही करता था, जिसे सुनने के बाद पाखी हद पार करते हुए चव्हाण परिवार से कहेगी कि वह विराट के बच्चे की मां बनने वाली है.

ये भी पढ़ें- खीरे-टमाटर खाने पर मजबूर हुईं Anupamaa, रो रोकर बताया अपना दर्द

GHKKPM: सम्राट संग मस्ती करती नजर आईं सई, फोटोज हुई वायरल

सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में इन दिनों ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जहां पाखी के पति सम्राट की एंट्री से पूरा चव्हाण परिवार खुश है तो वहीं विराट और सई के बीच दूरियां देखने को मिल रही हैं. इसी बीच सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हुई हैं, जिसमें सम्राट और सई मस्ती करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…

सेट पर मस्ती करती दिखीं सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

हाल ही में सई यानी आयशा सिंह ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह सम्राट यानी एक्टर योगेंद्र विक्रम सिंह के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. वहीं इन फोटोज में दोनों की बौंडिंग काफी खास नजर आ रही है, जिसके चलते फैंस सवाल पूछ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खीरे-टमाटर खाने पर मजबूर हुईं Anupamaa, रो रोकर बताया अपना दर्द

विराट – पाखी भी नही रहे पीछे

सई के अलावा विराट और पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट भी अक्सर मस्ती करते हुए नजर आते हैं. वहीं हाल ही में नील भट्ट ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा गाना गाते नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो की खास बात उसका कैप्शन है, जिसमें एक्टर ने लिखा कि ये सौंग मैं अपनी नानी मां को डेडिकेट करते हूं, जो कि अपनी होने वाली पोता बहू से ये गाना सुनना चाहती थीं.

सेट पर चढ़ा मस्ती का खुमार

सीरियल गुम है किसी के प्यार में पर जहां बीते दिनों #baspankapyar का खुमार पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा पर देखने को मिला था तो वहीं हाल ही में सीरियल की पूरी टीम इस वायरल रील पर मस्ती करती नजर आई थीं, जिसे देखने के बाद शो के फैंस मजेदार रिएक्शन देते नजर आए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Daily VIP episodes (@indianserials14)

बता दें शो में इन दिनों सम्राट ने घर वापसी के बाद पाखी से तलाक लेने का फैसला किया है. वहीं विराट ने भी सई से अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं. अब देखना है कि गुम हैं किसी के प्यार में कहानी कौनसा नया मोड़ लेती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट-सई के साथ चव्हाण हाउस पहुंचेगा सम्राट, पाखी को लगेगा झटका

GHKKPM: विराट-सई के साथ चव्हाण हाउस पहुंचेगा सम्राट, पाखी को लगेगा झटका

स्टार प्लस के सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में इन दिनों दर्शकों का दिल जीत रहा है. जहां विराट और सई एक-दूसरे के बीच दूरियां खत्म हो रही हैं तो वहीं सम्राट भी पाखी की जिंदगी में वापस लौट आया है. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी कई नए-मोड़ लेने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

सई के कहने पर सम्राट होता है तैयार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by reems_ayeshu (@reems_sairat)

अब तक आपने देखा कि सई और विराट का सामना सम्राट से होता है, जिसके बाद वह सम्राट को वापस चव्हाण हाउस ले जाना चाहते हैं. लेकिन अपने अतीत से आगे बढ़ चुका सम्राट परिवार के पास वापस नहीं जाना चाहता. हालांकि सई किसी तरह सम्राट को मनाने में कामयाब हो जाती है.

पाखी को लगा झटका

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां पाखी, चव्हाण हाउस छोड़ने की तैयारी करेगी तो वहीं सम्राट चव्हाण हाउस लौट आएगा, जिसे देखकर पाखी को बड़ा धक्का लगेगा और वह इमोशनल हो जाएगी. हालांकि सम्राट आते ही पाखी से तलाक की मांग करेगा, जिससे सभी सुनकर पाखी समेत पूरा परिवार हैरान रह जाएगा. इसी के साथ ही सम्राट पाखी के साथ एक ही कमरे में भी रहने से मना कर देगा, जिसे सुनकर सभी के होश उड़ जाएंगे.

सम्राट को होगा सई से प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaiRat (@sairat_x_serial)

इसी बीच खबरे हैं कि अपकमिंग एपिसोड में सम्राट को सई से प्यार हो जाएगा, जिसके कारण पाखी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. क्योंकि वह पहले सई के कारण विराट को खो चुकी है. वहीं दोबारा अपने पति सम्राट को भी खो देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

बता दें, हाल ही में सीरियल गुम है किसी के प्यार में के सितारे #baspankapyar पर ट्रैंडी वीडियो बनाते नजर आए थे, जिसे देखकर फैंस का मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- बाल बाल बचीं ‘गुम है किसी के प्यार’ की ‘शिवानी बुआ’ यामिनी मल्होत्रा, जानें मामला

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें