Valentine’s Day: हर उम्र में नजर आएं हौट

लेखिका- पूनम

हर उम्र में खूबसूरत नजर आने के लिए सिर्फ मेकअप करना काफी नहीं, उम्र के अनुसार अपनी ड्रैसिंगसैंस पर ध्यान देना भी जरूरी है. माना कि यंग जैनरेशन जैसा चाहे वैसा फैशन ट्रैंड अपना सकती है, लेकिन 30 पार कर चुकी महिलाएं भी किसी से कम नहीं.

कुछ बातों को ध्यान में रख कर वे भी खुद को ट्रैंड सैंटर कहला सकती हैं. इस उम्र में महिलाएं किस तरह के आउटफिट्स पहन कर यंग लड़कियों की तरह सुंदर दिख सकती हैं, इस संबंध में कुछ फैशन डिजाइनरों से बात करने के बाद कुछ टिप्प मिले जो इस प्रकार हैं:

कच्ची उम्र में खूबसूरत मैच्योर लेडी नजर आने के लिए आप ने भी कभी मां की साड़ी तो कभी मौसी की जूती पहनी होगी, लेकिन अब आप मैच्योर हो गई हैं यानी अब आप को खूबसूरत नजर आने के लिए बहुत ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. अपने बार्डरोब का मेकओवर कर आप मिनटों में प्रेजैंटेबल लुक पा सकती हैं.

शेपवियर को बनाएं हमसफर

यह जरूरी नहीं कि बढ़ती उम्र में आप की फिगर 36-24-36 हो, लेकिन इस का मतलब यह भी नहीं है कि आप फिटिंग कपड़े पहनना छोड़ दें. परफैक्ट फिगर के लिए शेपवियर पहनें. इस से आप की बौडी शेप में नजर आएगी और उस के ऊपर आप जो चाहे वह पहन सकती हैं.

आप की सिर्फ टमी यानी तोंद बाहर निकली हुई है और बाकी सब शेप में है तो पेट को छिपाने के लिए टमी टकर पहनें.

अगर आप की वेस्ट लाइन झुकी हुई नजर आ रही है, तो सपोर्टिव ब्रा पहन कर इसे शेप दें. बौडी शेपर, शेपवियर, सपोर्टिव ब्रा की ढेरों बैराइटीज आप को औनलाइन शौपिंग वैबसाइट पर आसानी से मिल जाएंगी.

ब्लैक शेड्स का रखें कलैक्शन

अपने वार्डरोब में ब्लैक शेड्स के आउटफिट्स जरूर रखें जैसे ब्लैक ड्रैस, टौप, कुरती, साड़ी, जींस आदि. एवरग्रीन ब्लैक शेड कभी आउट औफ फैशन नहीं होता. इसे आप किसी भी सीजन में और कहीं भी जैसे किसी पार्टी में जाना हो या फिर फौर्मल मीटिंग में पहन कर जा सकती हैं. ब्लैक आउटफिट की तरह ब्लैक कलर के हैंड बैग, वाच, फुटवियर भी हमेशा फैशन में इन होते हैं. इसलिए इन का कलैक्शन भी जरूर रखें.

पार्टी में पहनें नीलैंथ ड्रैस

आप जब अब तक पार्टी में ड्रैसेज पहन कर जा रही थीं तो अब परहेज क्यों? 30 पार करने का यह मतलब नहीं कि अब आप डै्रस पहन कर पार्टी ऐंजौय नहीं कर सकतीं. फैशन के साथ कंफर्ट का खयाल रखते हुए शौर्ट के बजाय नीलैंथ यानी घुटनों तक की ड्रैस पहनें. यकीन मानिए इस में आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी.

स्टै्रपी टौप्स से न करें परहेज

हौट लुक के लिए यकीनन आप 20 की होने पर स्ट्रैपी टौप पहनती होंगी, तो अब इस से तोबा क्यों कर रही हैं? आज भी आप स्ट्रैपी टौप को अपने वार्डरोब में रख सकती हैं. हां, लेकिन वाइड यानी चौड़े स्ट्रैप वाला स्ट्रैपी टौप खरीदें. इस में आप कंफर्ट भी फील करेंगी और स्टाइलिश भी नजर आएंगी.

वन पीस भी है बैस्ट

वन पीस, गाउन, मैक्सी, बीच ड्रैस आदि भी आप 30 के बाद की होने पर बे?ि?ाक पहन सकती हैं. ऐसे आउटफिट्स काफी फैशनेबल नजर आते हैं जैसे आप पार्टी फंक्शन के मौके पर बन पीस या गाउन पहन सकती हैं और हौलिडे सैलिब्रेशन के दौरान बीच ड्रैस आप की पर्सनैलिटी को निखार सकती हैं. इसी तरह रैग्युलर बियर के लिए मैक्सी ड्रैस भी ट्राई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: ट्राय करें 17 साल की ‘Patiala Babes’ फेम अशनूर कौर के ये लुक्स

औल टाइम फैवरिट  है जींस

जींस एक ऐसा आउटफिट है, जिसे टीनऐज गर्ल्स ही नहीं, मैच्योर वूमंस भी बिंदास पहन सकती हैं. हां, यह बात और है कि आप इस उम्र में जींस के साथ टाइट फिट टी शर्ट नहीं पहन सकतीं, लेकिन फौर्मल शर्ट या लौंग कुरती पहन कर आप स्मार्ट नजर आ सकती हैं. ध्यान रहे, लौंग वेस्ट के बजाय हार्ट वेस्ट जींस आप पर ज्यादा सूट होगी.

साड़ी भी है बेहतर औप्शन

अगर आप रैग्युलर लुक से अगर ऊब चुकी हैं तो डिफरैंट लुक के लिए साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं. साड़ी बौडी की खामियों को छिपाने के साथसाथ आकर्षक लुक भी देती है. सिंपल साड़ी के साथ स्लीवलैस, बैकलैस, हौल्टर या टी नैक ब्लाउज पहनें. इस से आप स्टाइलिश नजर आएंगी. इसी तरह किसी खास मौके पर रौयल लुक के लिए डिजाइनर साड़ी भी पहन कर जा सकती हैं. हालांकि अब साड़ी बहुत कम और सिर्फ औफिशियल अवसरों पर ही पहनी जाती है पर इस की ऐलिगैंस का जवाब नहीं है.

स्कर्ट ट्राई करें

न तो बहुत छोटी और न ही बहुत बड़ी, लेकिन नीलैंट स्कर्ट तो आप अब भी पहन सकती हैं. इसे टीशर्ट या क्रौप टौप के साथ पहनने के बजाय शौर्ट कुरती के साथ पहनें. इस लुक में आप काफी स्मार्ट नजर आएंगी. डार्क या ब्राइट शेड स्कर्ट के साथ डल ऐंड लाइट कलर की कुरती आप को बैलेंस्ड लुक देगी.

जैकेट या कोट

जींस या स्कर्ट के साथ टाइट फिटिंग टौप, टीशर्ट या शर्ट पहन रही हैं तो उस के ऊपर जैकेट या कोट पहनें, ये आप को सौफिस्टिकेटेड लुक देगी. इसी तरह शौर्ट ड्रैस के साथ कार्डिगन पहन कर आप पार्टी की जान भी बन सकती हैं. अगर आप कोई फुलस्लीव्स आउटफिट पहन रही हैं तो उस के साथ स्लीवलैस जैकेट या कोट की जोड़ी जम सकती है.

ऐक्सैसरी भी हैं जरूरी

मिस ब्यूटीफुल कहलाने के लिए परफैक्ट मेकअप, प्रैजेंटेबल आउटफिट के साथ आप को ऐक्सैसरी भी पहनी होगी. ज्यादा न सही, मगर आउटफिट से मैच करती 2-3 ऐक्सैसरीज जरूर पहनें या फिर हैंगिंग इयररिंग्स, लौंग नेम पीस, ब्राइट कफ या फुलसाइज फिंगर रिंग में से किसी एक ऐक्सैसरी को अपना स्टाइल स्टेटमैंट बनाएं और आउटफिट से मैच करती इस ऐक्सैसरीज का कलैक्शन जुटा कर रखें.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day: खास दिन के लिए ट्राय करें कियारा आडवाणी की ये 5 ड्रैसेस

लाइट आउटफिट ब्राइट ऐक्सैसरीज

माना कि आप इस उम्र में बहुत ज्यादा ब्राइट, डार्क या चमकीला आउटफिट नहीं पहन सकतीं, लेकिन अपने लाइट शेड वियर को ब्राइट टच तो दे ही सकती हैं जैसे-

– लाइट शेड किसी ड्रैस के साथ ब्राइट कलर का स्कार्फ पहनें जैसे व्हाइट टौप के साथ डार्क औरेंज कलर का स्कार्फ लें.

– लाइट शेड जींस के साथ शिमरी या ज्वैल्ड बैल्ट लगाएं.

– बोल्ड शेड की हेयर ऐक्सैसरीज जैसे क्लिप, हेयर बैंड आदि बालों में लगाएं.

– पार्टी जैसे मौके पर सौफ्ट शेड आउटफिट के साथ सिल्वर या गोल्डन क्लच कैरी करें.

– नियोन शेड्स की बैली, मोजड़ी, शूज भी लाइट कलर के आउटफिट के साथ आकर्षक नजर आते हैं.

– कलरफुल फ्रेम वाले सनग्लासेज भी आप की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं.

– शाइनी शिमरी लुक के लिए सिंगल से आउटफिट के साथ ऐलिगैंट डायमंड सैट पहनें.

– डार्क ऐंड ब्राइट शेड की नेलपौलिश लगा कर भी आप अपनी लाइट शेड ड्रैस को ट्रैंडी लुक दे सकती हैं.

Valentine’s Special: फैशन के मामले में ‘काव्या’ को टक्कर देती हैं ‘मालविका’, देखें फोटोज

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों मालविका (Aneri Vajani) और वनराज (Sudhanshu Panday) की दोस्ती से अनुज नाराज नजर आ रहा है. वहीं अनुपमा (Rupali Ganguly) पूरी कोशिश कर रही है कि मालविका को वनराज के जाल से निकाल सके. हालांकि मालविका के सिर पर वनराज के प्यार का भूत चढ़ा हुआ है. लेकिन आज हम सीरियल में किसी आने वाले ट्विस्ट की नहीं बल्कि मालविका के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस अनेरी वजानी के फैशन (Aneri Vajani Fashion) की बात करें. अनेरी वजानी कई पौपुलर टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं, जिसमें वह एक से बढ़कर एक लुक में फैंस का दिल जीत चुकी हैं. इसी के चलते आज हम आपको वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के लिए अनेरी वजानी के इंडियन से लेकर वेस्टर्न कलेक्शन (Indian to Western)की झलक दिखाएंगे….

साड़ी में ढाती हैं कहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

सीरियल अनुपमा में हाल ही के एपिसोड में मालविका यानी अनेरी साड़ी लुक में नजर आईं थी, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशलमीडिया पर शेयर की थीं. वहीं फैंस ने उनके इस लुक की काफी तारीफें की थी. लुक की बात करें तो पर्पल कलर की प्लेन साड़ी किसी कैजुअल पार्टी में जाने के लिए अच्छा औप्शन है. वहीं अगर आप शादीशुदा हैं और वेलेंटाइन डे के मौके पर पति के साथ इंडियन लुक ट्राय करना चाहती हैं तो ये औप्शन परफेक्ट रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

ये भी पढ़ें- साउथ इंडियन से लेकर बंगाली शादी में खास था Mouni Roy का लुक, देखें फोटोज

वेस्टर्न लुक में लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

एक्ट्रेस अनेरी वजानी को ट्रैवलिंग काफी शौक है, जिसका अंदाजा उनके सोशलमीडिया पेज को देखकर लगाया जा सकता है. वहीं ट्रैवलिंग में वह एक से बढ़कर एक लुक में नजर आती है, जिनमें शर्ट ड्रैसेस का कलेक्शन बेहद खास होता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

ड्रैसेस भी हैं खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

अनेरी वजानी के वेस्टर्न लुक में ड्रैसेस की बात करें तो वह एक से बढ़कर एक ड्रैसेस ट्राय करती हैं, जिसमें फ्लोरल से लेकर स्लिम फिट ड्रैसेस शामिल हैं. इन लुक्स में वह बेहद खूबसूरत लगती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

ये भी पढ़ें- पैठणी साड़ी के नए अंदाज

डैनिम भी कर सकती हैं ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

ड्रैसेस के अलावा अनेरी वजानी के पास डैनिम जींस और ड्रैसेस का फी अच्छा कलेक्शन मौजूद हैं, जिन्हें वह फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं. वहीं फैंस भी वेलेंटाइन डे हो या आउटिंग. हर मौके पर अनेरी वजानी के इंडियन व वेस्टर्न कलेक्शन को ट्राय कर सकती हैं.

साउथ इंडियन से लेकर बंगाली शादी में खास था Mouni Roy का लुक, देखें फोटोज

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) हाल ही में यानी 27 जनवरी को अपने लौंग टाइम बौयफ्रेंड सूरज नांबियार संग शादी के बंधन में बंध गई हैं, जिसकी फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर छा रही हैं. वहीं मौनी रौय के साउथ इंडियन वेडिंग लुक से लेकर बंगाली वेडिंग लुक की तारीफ हर कोई कर रहा है. आइए आपको दिखाते हैं मौनी रॉय के खूबसूरत वेडिंग लुक्स की झलक…

पति के लिए साउथ इंडियन लुक में सजीं मौनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

साउथ इंडियन और बंगाली, दो रीति-रिवाजों में मौनी रॉय शादी के बंधन में बंधी. दरअसल, मौनी रॉय के पति सूरज नांबियार साउथ इंडियन हैं, जिसके चलते मौनी  साउथ इंडियन दुल्हन बनें हुए नजर आईं. रेड और वाइट कलर की साड़ी के साथ साउथ इंडियन ज्वैलरी में मौनी रॉय बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)


ये भी पढ़ें- लहंगे में हुस्न के जलवे बिखेरती दिखीं Shehnaaz Gill, फैंस हुए दीवाने

बंगाली दुल्हन बनीं मौनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

दूसरी तरफ बंगाली होने के चलते मौनी रॉय बंगाली दुल्हन के लुक में नजर आईं. बंगाली रीति रिवाजों से शादी के लिए मौनी रॉय ने पूरा रेड कलर का लहंगा चुना. वहीं इसके साथ मांगटीका, नथ और चूड़े के साथ आयुष्मती भव: वाला दुप्ट्टा बेहद खूबसूरत लग रहा था. इस लुक में मौनी रॉय को देखकर फैंस और सेलेब्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

हल्दी में सिंपल था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivangi_Joshi18 (@kairalover8619)

शादी के अलावा हल्दी की रस्मों में मौनी रौय सिंपल वाइट कलर के लहंगे में नजर आईं. हालांकि हल्दी लगने के बाद उनका लुक खिला खिला नजर आया.

मेहंदी में था पीला रंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dailyup Fashion (@dailyupfashion)

मेहंदी लुक की बात करें तो मौनी रॉय शरारा पहनें नजर आई. हैवी एम्बौयडरी वाले लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस लुक में वह अपनी वेडिंग में पति संग डांस करते हुए भी नजर आईं थीं.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार में बवाल के बीच हौट लुक में नजर आई Anupama की Kinjal, देखें फोटोज

पैठणी साड़ी के नए अंदाज

2 हजार साल पुरानी महाराष्ट्र की पैठणी साड़ी को ‘साडि़यों की रानी’ कहा जाता है. हर दुलहन के पास ऐसी साड़ी उस के वार्डरोब में अवश्य देखने को मिलती है. यह साड़ी हर महिला को किसी भी रूप में पसंद है. बदलते समय के साथ इस के रंग, पैटर्न और पहनावे में अंतर आया पर आज भी यह साड़ी अपनी उस मर्यादा और शान को समेटे हुए है जो सालों पहले हुआ करती थी.

दरअसल, पैठणी साड़ी की एक वैराइटी है जो औरंगाबाद के एक शहर पैठन से उत्पन्न हुई है. यह हाथ से बुनी हुई ‘फाइन सिल्क’ है, जो भारत की सब से उत्तम प्रकार की साड़ी मानी जाती है. इस के किनारे और पल्लू अपनी खास डिजाइन के लिए प्रसिद्व हैं. चौकोर और तिरछे आकार वाले पल्लू में तोतामैना, कमल, हंस, नारियल, मोर आदि खास होते हैं.

दूसरी साड़ियों से अलग

ये साडि़यां हर अवसर पर पहनने वाली को खास अनुभव कराती हैं. पहले ये साडि़यां असली सोने और चांदी के तार से बनाई जाती थीं, जो काफी हैवी होने के साथ साथ महंगी भी होती थीं और बनाने में 6 महीने से ले कर साल भर तक का समय लगता था. पेशवाओं में ऐसी साडि़यों का खास महत्त्व हुआ करता था. उस समय की साडि़यां असली सोने और चांदी के तार से बनाई जाती थीं. 1 किलोग्राम सोने में एक तोला तांबे के तार मिला कर फिर बुनी जाती थी. ‘नार्ली’ और ‘पांखी’ पल्लू उस समय खास प्रचलित थे.

समय के साथसाथ महिलाओं का टेस्ट भी बदला और आज ये साडि़यां सूती से ले कर सिल्क सभी तरह की बाजार में उपलब्ध हैं. ये साडि़यां 200-250 ग्राम जरी, 700 ग्राम सिल्क के साथ बनाई जाती हैं जो वजन में 800 से 900 ग्राम तक होती हैं. अधिक हैवी नहीं होती. ये साडि़यां कुछ इस तरह से बुनी जाती हैं कि इन का बहुमूर्तिदर्शी रूप दिखे. ये दूसरी साडि़यों से अलग पहचान रखती हैं.

ये भी पढ़ें- लहंगे में हुस्न के जलवे बिखेरती दिखीं Shehnaaz Gill, फैंस हुए दीवाने

बढ़ रही है मांग

इस बारे में डिजाइनर श्रुति संचेती कहती हैं, ‘‘समय के साथ इन साडि़यों ने भी अपना रूप बदला. इन की बुनाई काफी कठिन होती है. अलगअलग रंगों के धागों को मिला कर इन्हें बुना जाता है, जो थ्री डाइमैंशन लुक देती हैं. आजकल की महिलाएं हैवी साड़ी नहीं पहनना चाहतीं और महंगी होने की वजह से भी खरीदना नहीं चाहतीं. ऐसे में मैं ने उसी रूप में जरी की जगह ‘टेस्टेड गोल्ड’ का प्रयोग कर पैठणी डिजाइन बनाई. यह साड़ी सस्ती होने के साथसाथ ग्लैमर और ऐलिगैंसी को भी दिखाती है. ऐसी डिजाइन की साडि़यों की मांग आजकल खूब है.’’

श्रुति कहती हैं, ‘‘ये डिजाइनें सूती और सिल्क दोनों में समान रूप से बनाई जाती हैं. साथ ही, पहले जो बौर्डर 6-7 इंच चौड़ा होता था अब उसे कम कर 3 इंच कर दिया गया है. आज के ‘कंटैंपरेरी मोटिफ्स’ जो अधिक डैलिकेट होते हैं, उन का प्रयोग किया जाता है ताकि साड़ी हलकी रहे. इस के अलावा ये साडि़यां एक बार खरीद लेने पर हर अवसर पर अलगअलग तरीके से ‘मिक्स ऐंड मैच’ कर पहनी जा सकती

है. जिस में जैकेट, अलग चोली, ब्लाउज आदि सभी उपयोगी होते हैं. साथ ही, साड़ी को नया रूप दिया जा सकता है. ये साडि़यां अधिकतर डार्क कलर की होती हैं, जिन में नीला, लाल, औरेंज, गुलाबी मोरपंखी, पीला आदि रंग काफी पौपुलर हैं.’’

फ्यूजन है उपयोगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

साडि़यां हमेशा महिलाओं के व्यक्तित्व को उभारती हैं. कितनी भी मौडर्निटी आ जाए, पर साडि़यां हमारे देश में हमेशा पहनी जाएंगी. डिजाइनर गौरांग कहते हैं, ‘‘मैं पैठणी की प्राचीन कला को नए रूप में पेश करने की कोशिश करता हूं या फिर कंटैंपरेरी डिजाइन बनाता हूं ताकि सभी आयुवर्ग की महिलाओं को पसंद आएं. डिजाइन में नयापन लाने के लिए टैक्सचर, कलर और क्रौस बौर्डर का इन्फ्लुएंस काफी महत्त्व रखता है. पैठणी के बुनकर पूरे महाराष्ट्र में हैं. मेरे साथ करीब 100 बुनकर काम करते हैं. वे मेरी ही बताई डिजाइनों को बुनते हैं.’’

‘‘हमेशा नई डिजाइन किसी को भी आकर्षित करती है, इसलिए मैं ने पैठणी में बंगाल की जामदानी का मिश्रण कर नई तकनीक से महिलाओं का परिचय करवाया है. इसलिए मुझे डिजाइन को एक्स्प्लोर करने में आसानी होती है. कोई भी डिजाइन अलग और सुंदर होने पर आप को आकर्षित कर सकती है. मैं अलगअलग टेक्स्चर, रंग और मोटिफ्स से हमेशा नया लुक देने की कोशिश करता हूं. विदेश में रहने वाले भारतीय भी इस की कद्र जानते हैं और मंगवा कर पहनते हैं. हां, विदेशी इसे नहीं पहचान पाते, पर अब धीरेधीरे ‘इंडियन टैक्सटाइल’ दुनियाभर में पहुंच रहा है.’’

ये भी पढ़ें- स्टेटमेंट ज्वैलरी से पायें आकर्षक लुक

पैठणी साडि़यां महिलाओं के बीच और अधिक पौपुलर हों, इसलिए फैशन शो के साथसाथ कई प्रदर्शनियां भी समयसमय पर लगाई जाती हैं. ‘न्यूवैब पैठणी’ साडि़यों का फैस्टिवल हर साल मुंबई या आसपास के क्षेत्र में लगाया जाता है. इस फैस्टिवल के आयोजक सनिंदा भिडे कहती हैं, ‘‘हर साल महिला खरीदारों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए साडि़यों के बनाने वाले कारीगर भी अच्छा कमा रहे हैं.’’

ध्यान रहे

साड़ी के पहनने के बाद खुली हवा में सुखा कर ही अलमारी में रखें.

अगर साड़ी पर कुछ गिर जाए तो तुरंत साफ कर सुखाएं.

सीलन और नमीयुक्त हवा से बचाएं.

मलमल के कपड़े में पैक कर रखें.

साल में 1 बार हलकी धूप में सुखाएं.

जरी को हरे रंग के मलमल के कपड़े से ढक कर रखें. जरी काली नहीं पड़ेगी.

लहंगे में हुस्न के जलवे बिखेरती दिखीं Shehnaaz Gill, फैंस हुए दीवाने

Bigg Boss 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) एक बार फिर इंडस्ट्री में राज करने के लिए तैयार हैं. जहां बीते दिनों शहनाज गिल कलर्स के नए रियलिटी शो हुनरबाज के प्रोमो में नजर आई थीं तो वहीं हाल ही में अपने शो के प्रमोशन के दौरान इंडियन लुक में फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं शहनाज गिल की लेटेस्ट फोटोज…

नए लुक के फैंस हुए दीवाने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

हाल ही में शहनाज गिल ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Shehnaaz Gill Instagram) पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह इंडियन लुक में नजर आ रही हैं. लुक की बात करें तो पीले रंग के लहंगे में शहनाज बेहद प्यारी लग रही हैं. वहीं फैंस उनके इस लुक की तारीफें करते नजर आ रहे हैं. हालांकि कुछ फैंस उन्हें माधुरी दीक्षित की कौपी बताते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

ये भी पढ़ें- स्टेटमेंट ज्वैलरी से पायें आकर्षक लुक

वेस्टर्न लुक भी किया था शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

इंडियन लुक शेयर करने से पहले शहनाज गिल अपना वेस्टर्न लुक भी फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं. ब्लैक कलर की औफ स्लीव ड्रैस में शहनाज का हौट लुक फैंस को हैरान कर रहा था. हालांकि उनका ये वेस्टर्न लुक मशहूर फोटोग्राफर डबबू रतनानी ने क्लिक किया था. वहीं इस फोटोशूट ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

यशराज ने फिर बनाया वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

इसके अलावा हाल ही में ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी’ (Tuada Kutta Tommy) का रीमिक्स बनाने वाले यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate) ने शहनाज का बिग बॉस 13 के एक सीन का एक और वीडियो बनाया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार में बवाल के बीच हौट लुक में नजर आई Anupama की Kinjal, देखें फोटोज

स्टेटमेंट ज्वैलरी से पायें आकर्षक लुक

स्टेटमेंट अर्थात् अभिव्यक्ति. अपने नाम से ही स्वयं को परिभाषित करती हुई स्टेटमेंट ज्वैलरी आजकल बहुत ट्रेंडी और फैशन में है. स्टेटमेंट ज्वैलरी को धारण करने वाला अपने व्यक्तित्व को अपनी ज्वैलरी के माध्यम से अभिवयक्त करता है. यह व्यक्तित्व को बोल्ड, आकर्षक, फंकी और यूनिक लुक प्रदान करती है. आउटिंग,  आफिस अथवा किसी भी छोटी बड़ी पार्टी में आप स्टेटमेंट ज्वैलरी पहनकर अपने व्यक्त्वि में चार चांद लगा सकती हैं. वजन में हल्की और कम कीमत में उपलब्धता इसकी विशेषता है. लाइट वेट होने के कारण इसे कैरी करना भी काफी आसान होता है. Bollywood और TV सीरियल्स के कलाकारों से लेकर आम महिलाओं, युवतियों और किशोरियों में भी यह ज्वैलरी अपनी खासी पैठ बना चुकी यह ज्वेलरी के प्रमुख प्रकार निम्न हैं-

कैसी कैसी स्टेटमेंट ज्वैलरी

-चंकी स्टेटमेंट ज्वैलरी

धातुओं, नग, रत्नों अथवा फेब्रिक से विविध,  आधुनिक और आकर्षक डिजायन्स में बने चंकी ईयरिंग्स, ब्रेसलेट, और नेकलेस आपको भीड़ में भी पृथक पहचान प्रदान करते हैं. यह आपको पारंपरिक और आधुनिक दोनों ही लुक प्रदान करते हैं. कीमत में कम होने के कारण किशोरियों की यह पसंदीदा ज्वेलरी है.

-हैवी मेटल स्टेटमेंट ज्वैलरी

इस प्रकार की ज्वैलरी को बनाने में सोना, चांदी, तांबा, और पीतल जैसी धातुओं का प्रयोग किया जाता है. इस प्रकार की ज्वैलरी को पहनते समय एक ही धातु से बनी ज्वैलरी को ही पहनना चाहिए ताकि आपके व्यक्तित्व में समरूपता दिखायी दे सके.

-स्पार्कलिंग स्टेटमेंट ज्वैलरी

स्पार्क अर्थात चमकते रत्नों और नगों के साथ बनी ज्वैलरी. यह विविध आकर्षक रंगों में नेकलेस,  ईयरिंग्स और ब्रेसलेट के साथ बाजार में उपलब्ध है आप अपने आउटफिट के रंग के साथ मैच करती ज्वैलरी पहनकर अपने लुक को आकर्षक बना सकतीं हैं. यद्यपि इस प्रकार की ज्वैलरी में प्रयोग किए जाने वाले वास्तविक नग और रत्नों क कारण यह कीमती हो जाती है परंतु विकल्प के तौर पर बाजार में कम कीमत की आर्टिफिशियल स्पार्कल ज्वैलरी उपलब्ध है जो लुक में एकदम वास्तविक ही प्रतीत होती है.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार में बवाल के बीच हौट लुक में नजर आई Anupama की Kinjal, देखें फोटोज

-फेब्रिक स्टेटमेंट ज्वैलरी

लेस, रिबन, ऊन और गोटे जैसे विविध फेब्रिक से बनाए जाने के कारण इसे फेब्रिक ज्वेलरी कहा जाता है. इसे फेब्रिक के साथ स्टोन्स, मोती, मिरर और बीड्स आदि को पेअर करके बनाया जाता है. अपने आउटफिट के अनुसार आप रंग का चुनाव कर सकती हैं. यह बहुत ही हल्की और फंकी लुक वाली होती है जिसके कारण यह किशोरियों और युवतिओं में बहुत लोकप्रिय है.

-मॉडर्न स्टेटमेंट ज्वैलरी

यदि आप स्वयं को एकदम माडर्न, फैश नेबल और सबसे अलग लुक देना चाहती हैं तो माडर्न स्टेटमेंट ज्वैलरी आपके लिए सबसे उपयुक्त है. इसे सोना, चांदी, तांबा, पीतल और सिरेमिक जैसी धातुओं से बनाया जाता है. आजकल इन्हें अधिक आकर्षक बनाने के लिए थ्री डी तकनीक का प्रयोग भी किया जाता है.

-मिरर वर्क स्टेटमेंट ज्वैलरी

आजकल यह बहुत चलन में है किसी भी धातु में मिरर को फ्रेम करके इसे बनाया जाता है. झुमके, नेकलेस त्तथा कंगन सभी इस प्रकार की ज्वैलरी में मिलते हैं इन्हें किसी भी रंग के साथ पेयर किया जा सकता है.

लुक को आकर्षक बनाएं कुछ इस तरह

-रॉकस्टार लुक पाने के लिए डिस्ट्रेस जींस और टैंक टॉप के साथ हैवी नेकलेस और चंकी स्टेटमेंट ब्रेसलेट और ईयरिंग्स के साथ मेटल चैन की घड़ी पहनें.

-शाम की किसी पार्टी में जाते समय मोती और रत्नों से बनी स्पार्कलिंग ज्वैलरी पहनें इसे आप साड़ी, फ्रिंज गाउन मैक्सी स्कर्ट अथवा किसी अन्य पारंपरिक परिधान के साथ कैरी कर सकतीं हैं. किसी भी प्रकार की मल्टीलेयर्ड ज्वैलरी भी पहनी जा सकती है.

-सर्कल, त्रिकोणीय, आयताकार जैसे ज्यामितीय डिजायन्स में बनी स्टेटमेंट ज्वैलरी को आप किसी भी आउटफिट के साथ पहनें यह सभी पर अपना जादू चलाती है.

-जींस और डीप नेक वाले टाप पर हैवी स्टेटमेंट ज्वैलरी आपको एकदम माडर्न लुक प्रदान करती है, इसके साथ बहुत हल्के डिजायन वाले ईयरिंग्स बहुत आकर्षक लगते हैं.

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: सिंपल सी ड्रेस को खास बनाएं दुपट्टा

ध्यान रखने योग्य बातें

-चूंकि इस प्रकार की ज्वैलरी में फेब्रिक, रंग, मिरर और बीड्स आदि का प्रयोग किया जाता है इसलिए इन्हें पानी से बचाना चाहिए.

-अगर आपका बजट बहुत अधिक नहीं है तो आप मल्टीकलर्ड ज्वैलरी खरीदें ताकि हर रंग की ड्रेस पर आप इसे कैरी कर सकें.

-स्टेटमेंट ज्वैलरी बहुत ध्यान से पहनें और प्रयोग करने के बाद सावधानीपूर्वक बॉक्स में रखें क्योंकि यह बहुत हल्की और बारीक होती है. जरा सी असावधानी से यह टूट सकती है.

शाह परिवार में बवाल के बीच हौट लुक में नजर आई Anupama की Kinjal, देखें फोटोज

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ-समर-नंदिनी का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है तो वहीं पाखी के कारण अनुपमा (Rupali Ganguly) और वनराज (Sudhanshu Panday) के बीच जंग शुरु हो गई है, जिसके कारण पूरा शाह परिवार परेशान हैं. इसी बीच शाह फैमिली की बड़ी बहू किंजल यानी एक्ट्रेस निधि शाह (Nidhi Shah) की बोल्ड फोटोज ने सोशलमीडिया पर तहलका मचा दिया है. आइए बताते हैं पूरी खबर…

बोल्ड लुक में दिखीं किंजल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

हाल ही में अनुपमा की किंजल यानी एक्ट्रेस निधि शाह ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Nidhi Sha Instagram) पर फोटोज शेयर की है, जिसमें वह बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. दरअसल, निधि शाह एक फोटोशूट में क्रीम कलर का कोट पैंट पहना है, जिसके साथ ब्लैक कलर की ब्रालेट पेयर करते हुए निधि शाह कोट के बटन खोले नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का हौट अवतार  (Nidhi Sha Bold Look) देखकर फैंस हैरान हैं. वहीं कमेंट्स के जरिए एक्ट्रेस के लुक की तारीफें करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

ये भी पढ़ें- अनुज को छोड़ बौस बनीं Anupama, फोटोज हुई वायरल

किंजल के लुक में भी लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

एक्ट्रेस निधि शाह रियल लाइफ में जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही सीरियल में भी अपने फैशन को फ्लौंट करती नजर आती हैं. इंडियन लुक के साथ वेस्टर्न अंदाज में वह दर्शकों का दिल जीतती हैं. वही सोशलमीडिया पर भी अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. दरअसल, बीते दिनों ब्राइडल और इंडियन लुक में एक्ट्रेस निधि शाह ने एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

बता दें, सीरियल में इन दिनों किंजल अपने देवर समर को नंदिनी के साथ रिश्ता न तोड़ने के लिए समझाती नजर आ रही हैं. वहीं पाखी के विदेश में पढ़ाई को लेकर शाह हाउस में बवाल होता नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

ये भी पढ़ें- Shweta tiwari को ग्लैमरस लुक में टक्कर देती दिखीं बेटी Palak, Photos Viral

Trends और Fashion के बारें में बता रहे है सेलेब्रिटी डिज़ाइनर राहुल मिश्रा

हर दुल्हन सुंदर होती है, हर दुल्हन अपनी वेडिंग ऑउटफिट देखकर खिल उठती है, इसमें किसी रंग, रूप, का कोई महत्व नहीं होता. कुछ ऐसा ही सोच रखते है प्रसिद्ध सेलेब्रिटी डिज़ाइनर राहुल मिश्रा, जिन्होंने डिजनी प्लस पर ब्राइडल क्लोदिंग इन ए न्यू लेंथ में शामिल होकर किसी लड़की के ड्रीम में योगदान देने को बहुत ही एक्साईटिंग मानते है.उनकी पत्नी दिव्या भी फैशन जगत से है, दोनों ने साथ पढाई की, प्यार हुआ और शादी की. दोनों की एक बेटी आरना, 6 साल की है. राहुल के अनुसार फैशन एक सुपर मैजिकल पॉवर है, जो किसी खराब दिन को भी अच्छे में बदल सकता है. इसे एक लाइफ भी कहा जा सकता है, जो हर उम्र में जीने का मकसद बताती है.

मिली प्रेरणा आर्टिस्ट बनने की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Mishra (@rahulmishra_7)

फैशन की इंडस्ट्री में आने की प्रेरणा के बारें में पूछने पर डिज़ाइनर राहुल कहते है कि मेरी रूचि हमेशा से आर्ट में जाने की थी, लेकिन मेरे पिता चाहते थे कि मैं डॉक्टर या इंजीनियर के लिए आईआईटी जाऊं, पर मैं डिज़ाइनर नहीं, बल्कि आर्टिस्ट बनना चाहता था. मैने साइंस से पढाई की उसके बाद एनआईडी अहमदाबाद में डिज़ाइनर के रूप सेलेक्ट हुआ और वहां मैंने डिजाईनिंग की पढाई पूरी करते ही तुरंत मिलान में स्कॉलरशिप मिलने की वजह से वहां भी पढाई करने का मौका मिला. साल 2009-10 में मैंने अपना ब्रांड खोला और कई फैशन शो में भाग लेने लगा, करीब 4 से 5 साल में मुझे अवार्ड भी मिल गया. साल 2014 में मुझे ग्लोबल अवार्ड मिला. इसके बाद पेरिस में पेरिस फैशन वीक, इंडिया की फैशन वीक आदि कई करता रहा. उस दौरान मुझे बड़े-बड़े डिज़ाइनर्स भारत और विदेश के सभी के साथ काम करने का मौका मिला. इससे सीखने को बहुत मिला और ब्रांड का ग्रोथ बहुत जल्दी हुआ. मैं स्वीकारता हूं कि मुझे बहुत जल्दी अपनी ब्रांड को स्थापित करने का मौका मिल गया. मार्केट वाइज भी और बिजनेस ग्रोथ बहुत अच्छी रही. इस समय मेरी टीम में काफी लोग है और करीब 1000 लोगों को मैंने नौकरी दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Mishra (@rahulmishra_7)

ये भी पढ़ें- अनुज को छोड़ बौस बनीं Anupama, फोटोज हुई वायरल

दुनिया है खुबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Mishra (@rahulmishra_7)

केवल डिजाइनिंग ही नहीं, कला से जुडी सबकुछकरने का शौक राहुल को है, जिसमें फोटोग्राफी, फिल्म मेकिंग, फर्नीचर बनाने, इंटीरियर करने आदि सब पसंद करते है और धीरे-धीरे सभी फील्ड को वे एक्सप्लोर करना चाहते है. फैशन को अपडेट करने के बारें में राहुल मिश्रा कहते है कि कभी गार्डन में बैठकर भी आईडिया आ जाता है. इतनी सुंदर दुनिया और उसकी नेचर होने की वजह से फ्रेश आईडिया सोचने में समय नहीं लगता. आईडिया को एक्सीक्यूट करने में समय लगता है, जिसकी कमी हमेशा रहती है. इनदिनों कोविड की वजह से सारे कारीगर प्रोडक्शन में लगे है,क्योंकि मेरे कपड़ो की डिमांड बहुत अधिक है. ये लोग एक टीम की तरह काम करते है. क्रिएटिव सोच के अलावा मल्टीप्ल चीजों पर ध्यान देना पड़ता है, जिसमें कपडे को नम्बर वन बनाने के लिए एक लम्बे प्रोसेस से गुजरना पड़ता है और ये काम किसी अकेले की बस की नहीं होती.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Mishra (@rahulmishra_7)

हो धीमा फैशन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Mishra (@rahulmishra_7)

फैशन इंडस्ट्री में सबसे अधिक वेस्ट प्रोडक्ट निकलता है और क्लाइमेट चेंज की दिशा में इसे  कम करने की कोशिश में जुटेडिज़ाइनर राहुल कहते है कि मेरा काम सस्टेनेबल फैशन की दिशा में हो रहा है, क्योंकि मैं स्लो फैशन में विश्वास करता हूं,कपडे जितना धीरे बनाई जाय, उतना ही पृथ्वी के लिए लाभदायक होता है . बाहर मिलने वाले कपडे 20 से 25 मिनट की टेलरिंग में बनते है,ऐसी फ़ास्ट फैशन प्लेनेट के लिए अच्छा नहीं है, जो जरुरत से अधिक आज बन रही है. मैं कपडे स्लो माध्यम से बनाता हूं, जिसमें सारा काम हाथ से बनता है. मेरा एक ड्रेस बनने में एक महिना लगता है, ऐसे में नेचर को काफी समय खुद को उसी रिसोर्स में बहाल करने का मिल जाता है, क्योंकि हाथ से इतनी सारी कढाई करने में काफी समय लगता है. 5 मीटर सिल्क को प्रयोग करने  में मुझे एक महीने का समय लगता है,क्योंकि उसपर अलग-अलग तरीके की कढाई होती है और प्रकृति को काफी समय खुद के लिए मिल जाता है. जबकि मशीनों पर बनने वाले सिल्क बहुत जल्दी बन जाते है. मेरी कोशिश होती है कि साल दर साल मेरे ऑउटफिट फैशन में रहे और नेक्स्ट जेनरेशन को पासऑन किया जाय. सस्ते कपडे खरीदने पर व्यक्ति आसानी से फेंक देता है और वह लैंड फिल में जाता है. महंगे और अच्छे कपडे कोई भी आसानी से नहीं फेंक पाता. इसके अलावा मैं गारमेंट तब बनाता हूं, जब मुझे आर्डर मिलता है, लेकिन मॉल में बने हुए सभी कपडे अलग-अलग साइज़ में पहले से ही बना दिए जाते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Mishra (@rahulmishra_7)

सस्टेनेबल फैशन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Mishra (@rahulmishra_7)

राहुल किसी अवसर या वेडिंग पर ही किसी को आमंत्रित करते है,ताकि प्यार से ख़रीदे गए कपड़ों को कोई ऐसे ही नहीं फेंक सकता, क्योंकि कभी भी पहन लेंगे, सोचकर ख़रीदा गया कपडा पहनने का समय कभी भी नहीं मिलता. डिज़ाइनर का कहना है कि मेहनत और प्यार से खरीदी गयी कोईभी चीज व्यक्ति सावधानी से रखता है. सस्टेनेबल कोई भी चीज जो ह्यूमन रिदम ऑफ़ कॉनजम्पशन एंड प्रोडक्शन में चलेगी, वह सस्टेनेबल होगी. जबकि कोई भी चीज मशीन से बनाने पर जल्दी बनती है और वह सस्टेनेबल नहीं हो सकती.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Mishra (@rahulmishra_7)

ये भी पढ़ें- Winter Special: स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राय करें ये 10 Types के बूट्स

बचाना है कारीगर और कारीगरी

कई सारी ऐसी कला है, जो मृत प्राय हो चुकी है, उसे बचाना जरुरी है, इसके लिए क्या करना जरुरी है?राहुल कहते है कि बिना सही पारिश्रमिक के मैं सारी बोझ कारीगरों पर नहीं डाल सकता. मेरे कारीगर अधिकतर औसतन 30 साल के है, क्योंकि उन्हें पैसा अच्छा मिलता है. कारीगर को कारीगरी का एक अच्छा मेहनताना देना पड़ता है, ताकि वह अपने घर परिवार की देखभाल कर सकें. उस क्राफ्ट की कोई महत्व नहीं अगर कारीगर भूखा रहे.हमारी 70 प्रतिशत काम महिलाएं अच्छी वेतन के साथ करती है. आगे पैरिस में शो है, जिसे कोविड के चलते अटेंड नहीं कर रहा हूं. उसमे  बेस्ट और अलग कारीगरी को दिखाना है. कोरोना ने सभी को किसी न किसी रूप में काम करने से रोका है,लेकिन फैशन की इंडस्ट्री में कारीगरी अधिक करनेवाली टीमअच्छा कर रही है. जो मशीन से पोशाक बनाते है, उन लोगों ने काफी नुकसान भुगता है.कोरोना के बाद सबको समझ में आया है कि जरुरत के बिना सामान न ख़रीदे. विंडो शोपिंग में थोड़ी कमी आई है. पहले शोपिंग बैग बिना जरुरत के भर रहे थे.

स्मार्ट है ब्राइड्स

ब्राइडल ट्रेंड्स के बारें में राहुल का कहना है कि इस बार ब्राइडल पोशाक में ट्रेंड पेस्टल कलर का है. आज की ब्राइड अपना सही चुनाव करने में एकदम स्मार्ट है, उन्हें पता है कि लाल लहंगा अधिक दिनों तक पहना नहीं जा सकता है. इसलिए दुपट्टा, ब्लाउज और लहंगा को बाद में पहनने का आप्शन पहले देखती है. जान्हवी कपूर , कैटरिना कैफ सभी ने मेरे कपड़ों को पहना है. मैं फिल्म से थोड़ी दूरी बनाकर चलता हूं, क्योंकि फिल्म में निर्देशक के लिए काम करना पड़ता है, इससे क्रिएटिविटी की आज़ादी चली जाती है. मेरे कपडे हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के सभी कलाकार पहनते है. अभी मैं मॉस में पहुँचने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मेरा काम सस्टेनेबल ही रहेगा.

ये भी पढ़ें- पैरों की खूबसूरती बढ़ाएं पायल

पैरों की खूबसूरती बढ़ाएं पायल

एक फिल्म में अभिनेता राजकुमार का डायलॉग बहुत प्रसिद्ध है, ‘’इतने हसींन पॉव जमीन पर मत रखिए मैले हो जाएंगें.’’ जब इतने हसीन पॉवों में पायल की रुनझुन सुनाई देती है तो उनकी खूबसूरती और अधिक बढ जाती है. अंग्रेजी में एंकलेट कही जाने वाली पायल महिलाओं के पैरों में चार चांद लगा देती है. नयी नवेली दुल्हन के पैरों में भारी और चौड़ी पायल सजती है तो रोज की दिनचर्या में महिलाएं हल्की फुल्की कम वजन की पायल पहनना पसंद करतीं हैं. पहले जहां केवल चांदी और सोने की पायल ही प्रचलन में होती थी वहीं वर्तमान समय में सोने चांदी के साथ साथ कुंदन, मोती, और नग की फैशनेबल डिजायन वाली पायल बाजार में हर रेंज में उपलब्ध हैं.

कैसी कैसी पायल

-पारंपरिक सोने-चांदी की पायल

सदा से ही प्रचलन में रहने वाली सोने और चांदी से बनी पायल देखने में बहुत सुंदर लगती है. छोटे छोटे घुंघरुओं से युक्त इस पायल में कई बार मीना और नग आदि का भी प्रयोग किया जाता है. सोने की पायल की अपेक्षा महिलाएं डेली रूटीन में चांदी की पायल पहनना अधिक पसंद करतीं हैं. इस प्रकार की पायल शादी ब्याह में दुल्हन के लिए अधिक प्रयोग की जाती है.

-अजमेरी पायल

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह राजस्थान की पारंपरिक पायल है. चांदी से बनी यह पायल आम पायलों से अधिक वजनीली और चौड़ी होती है. शहरी महिलाओं की अपेक्षा आदिवासी और जनजातीय महिलाओं में स्वयं को विवाहित प्रदर्शितत करने के लिए अजमेरी पायल को पहना जाता है.

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: अपने दुपट्टे को बनाएं अपना स्टाइल स्टेटमेंट

-टो रिंग पायल

पैर की उंगली से लेकर पंजे को कवर करती हुई एंकल में पहनी जाने वाली यह पायल प्रत्येक उम्र की महिलाओं में अत्यधिक प्रचलित है. इसमें कई लड़ियां होती हैं जो पूरे पैर को कवर कर लेतीं हैं. हल्की से हल्की और भारी से भारी वजन में यह बाजार में बड़ी ही सुगमता से उपलब्ध है. सोने चांदी के अलावा यह मोतियों और नगों में भी बनायी जाती है जिससे हर वर्ग के लिए इसे खरीदना काफी आसान होता है. शादी विवाह जैसे फंक्शन्स में इस प्रकार की पायल अधिक पहनी जातीं हैं.

-पोलकी पायल

पोल्की पायल सुनहरी धातु में ही बनायी जाती हैं. अन्य पायलों की अपेक्षा यह अधिक रंगीन और आकर्षक होती है. रंगीन होने के कारण यह प्रत्येक परिधान पर फबती है.

-कुंदन मोती पायल

सोने की रेगुलर पायल में कीमती रत्नों को सोने के अंदर जड़ा जाता है. यह घुंघरू और बिना घुंघरूवाली दोनों प्रकार की होती है. साधारण पायल की अपेक्षा यह काफी नाजुक और कीमती होती है. बारात पालकी डिजायन कुंदन की प्रमुख डिजायन है.

-आक्सीडाइज्ड पायल

रंग में काली होने के बावजूद आक्सीडाइज्ड ज्वैलरी आजकल सभी उम्र की महिलाओं को बहुत लोकप्रिय है. इन पायलों का मोर डिजायन खासा लोकप्रिय है. इसमें आगे की ओर लगी लटकन इसकी खूबसूरती को दोगुना कर देती है.

ध्यान रखने योग्य बातें

-यदि आपको पायल पहनने की आदत नहीं है तो एकदम हल्की चेन डिजायन से शुरूआत करें.

-कीमती, जड़ाउ और नगों वाली पायल को डेली रूटीन की अपेक्षा कभी कभार पहनना ही श्रेयस्कर होता है अन्यथा इनकी चमक और सौन्दर्य समाप्त हो जाता है.

-पायल खरीदते समय उसके कुंदे और डिजायन को भली भांति चेक करें ताकि पहनते समय यह आपके कपड़ों में न फंसे.

ये भी पढ़ें- Shweta tiwari को ग्लैमरस लुक में टक्कर देती दिखीं बेटी Palak, Photos Viral

-अन्य पायलों की अपेक्षा चांदी की पायल डेली रुटीन में पहनना उत्तम रहता है, क्योंकि यह बहुत टिकाउ और मजबूत होती है, परंतु समय समय पर इनको साफ करना अत्यंत आवश्यक होता है अन्यथा इनमें गंदगी भर जाती है जो दिखने में बहुत भद्दी लगती है इन्हें साधारण डिटर्जेंट के घोल से बड़ी ही सुगमता से साफ किया जा सकता है.

-पायल खरीदते समय पैर में पहनकर अवश्य देखें. ध्यान रखें कि यह एकदम ढीली न हो क्योंकि पहनने के कुछ समय बाद यह थोड़ी लूज हो जाती है अतः पैर में एकदम फिट पायल ही खरीदें.

-फैशनेबल पायल को प्रयोग करने के बाद पायल को सुरक्षित बाक्स में रखें. संभव हो तो अन्य ज्वैलरी से पृथक रखें.

-यदि आपकी चांदी सोने की पायल काफी समय से उपयोग में नहीं आयी है तो इसे ज्वैलर के पास ले जाकर साफ कराएं फिर प्रयोग करें. इससे आपकी पायल नई सी लगने लगेगी.

Shweta tiwari को ग्लैमरस लुक में टक्कर देती दिखीं बेटी Palak, Photos Viral

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक श्वेता तिवारी (Shweta tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) का हाल ही में हार्डी संधू के साथ रिलीज हुआ गाना बिजली-बिजली सोशलमीडिया पर छाया हुआ है, जिसके चलते वह फैंस के बीच पौपुलर हो गई हैं. इसी बीच पलक तिवारी ने अपनी हौट फोटोज से फैंस को हैरान कर दिया है. आइए आपको दिखाते हैं पलक तिवारी की लेटेस्ट लुक की झलक…

पलक तिवारी का लुक हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

पलक तिवारी  (Palak Tiwari) ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘रोज़ी’ (Rosie: The Saffron Chapter) के रिलीज होने से पहले ही ग्लैमरस फोटोशूट कराया, जिसकी फोटोज फैंस के साथ शेयर किए हैं. दरअसल, इन फोटोज में पलक तिवारी  (Palak Tiwari Instagram) का  हौट लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. ब्लैक कलर के आउटफिट में पलक तिवारी अपनी अदाओं के जलवे बिखेरती नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

ये भी पढ़ें- फिल्म प्रमोशन में छाया Priyanka Chopra का अंदाज, फैंस पूछ रहे हैं कई सवाल

मां भी नहीं रही पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

बेटी पलक तिवारी  (Palak Tiwari) के हौट लुक को सोशलमीडिया पर छाते हुए देख श्वेता तिवारी  (Shweta tiwari) ने भी अपने फोटोशूट की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह पीले कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं. हालांकि बीते दिनों से श्वेता तिवारी की फिटनेस काफी चर्चा में थी, जिसके चलते वह फैंस के बीच छा गई थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

बता दें, श्वेता तिवारी  (Shweta tiwari) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उनके दूसरे पति अभिनव कोहली के चलते वह अक्सर ट्रोलिंग का शिकार भी होती रहती हैं. हालांकि वह ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2 की ‘आनंदी’ ने दिखाईं अदाएं, Shivangi Joshi पर फैंस ने लुटाया प्यार

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें