Hyundai #AllRoundAura: हर तरह से शानदार है Interior

एक अच्छी डिजाइन वाली कार तभी पूरी होती है, जब उसका इंटिरियर भी उसके बाहर के लुक जितना ही आकर्षक हो. हुंडई Aura इस मामले में बिलकुल खड़ी उतरती है. इसका इंटिरियर भी इसके एक्सटिरियर जितना ही शानदार और आकर्षक है. गाड़ी में अंदर जाते ही इसका 20.25 सेमी का इंफोटेनमेंट आपका ध्यान आकर्षित करता है. यही इंफोटेनमेंट सिस्टम आपकी Aura के ऑडियो से लेकर उसके सैटेलाइट नेविगेशन तक हर चीज को आपकी नजरों के सामने दिखाता है. इसका मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील से आप इसके सभी जरूरी फंक्शन को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं, वो भी बिना हैंडल से हाथ हाटाए.

ये भी पढ़ें- Hyundai #AllRoundAura: डिजाइन

हुंडई औरा का इंटीरियर बेहद फंक्शनल है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि यह स्टाइलिश नहीं दिखता. 

बस एक नजर तस्वीर पर डालें और आप देख पाएंगे कि एसी वेंट्स से लेकर सीट फैब्रिक तक, Aura के अंदर सब कुछ जानबूझकर ऐसा चुना गया है, जो इसके इंटीरियर को खास बनाता है #AllRoundAura.

Hyundai #AllRoundAura: डिजाइन

अब बात करतें हैं इस के पिछले हिस्से की जहां हुंडई औरा बहुत ही रोचक (interesting) हो जाती है. ज़ेड के आकार वाले इस के एलईडी टेल लैंप और डिग्गी के लिड पर बने आकर्षक लिप-स्पॉइलर साथ मिलकर एक सम्पूर्ण डिजाइन तैयार करते हैं जो इस के शानदार अगले हिस्से को पूरा करता है.
इस के बूट-लिड पर बना क्रोम स्ट्रिप दोनों किनारों के टेल-लाइट को जोड़ कर एक चमकीला और आकर्षक लुक देता है. हुंडई औरा का पिछला हिस्सा इसे सड़क पर नजर आने वाली हर दूसरी गाड़ी से अलग पहचान देता है. #AllRoundAura

Hyundai #AllRoundAura: एक्सक्लूसिव डिजाइन हर तरफ से है खास

हुंडई औरा को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि चारों तरफ से इसका लुक अट्रैक्टिव लगता है. वहीं इसका साइड लुक काफी इंप्रेसिव है. ऑरा की रूफलाइन काफी हद तक कूप-कार जैसी है, जिससे यह स्पोर्ट कार जैसी लगती है.

इसके साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि पीछे की सीट पर बैठने वाले यात्री आराम से बैठ सकें. मतलब बैठते समय उन्हें अपने सिर को झुकाना नहीं पड़ता. इसमें पीछे की तरफ 3डी आउटर लेंस के साथ बेहतरीन लुक वाले रैप-अराउंड टेल लैंप्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Hyundai #AllRoundAura: डिजाइन

ब्लैक-आउट सी-पिलर से औरा की छत एक नाव की तरह लगती है जो सड़क पर चल रही दूसरी गाड़ियों से इसे अलग बनाती है. औरा का यूनिक स्टाइल, स्पोर्टी लुक और फंक्शन ही है जो लगातार ग्राहकों को इंप्रेस कर रहा है. भई जब एक साथ इतनी क्वालिटी एक ही कार में मिल रही है तो कहीं और क्यों जाना.

Hyundai #AllRoundAura: डिजाइन

सरकार की तरफ से 4 मीटर लंबाई के अंदर आने वाली कारों पर उत्पाद शुल्क में छूट मिलने की वजह से ग्राहकों को कॉम्पैक्ट सेडान देखने को मिले. कम लम्बाई के अंदर डिजाइन की चुनौतियों के बावजूद हुंडई औरा का आकर्षक डिजाइन आपका ध्यान अपनी तरफ खींचता है. औरा का फ्रंट एंड (सामने का हिस्सा) इसके रैप-अराउंड (सामने से बगल की तरफ जाते हुए) प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, बूमरैंग की आकार के दो एलईडी डीआरएल, और साटन की फिनिश वाले इसके ग्रिल की वजह से इतना खूबसूरत दिखता है की एक नजर में ही आपका दिल जीत ले. इसके प्रोजेक्टर फॉग लैंप और इंटीग्रेटेड व्हील एयर कुशन की जोड़ी ना सिर्फ आपकी औरा के लुक में चार चांद लगाते हैं, बल्कि ईंधन की खपत को भी कम करने में मदद करते हैं.

हुंडई औरा एक ऐसी आकर्षक और खूबसूरत डिजाइन वाली कार है, जिसमें आप खुद को देखना चाहेंगे. #AllRoundAura

Hyundai #AllRoundAura: ऑल राउंड औरा

स्टाइलिश नई हुंडई औरा एक कॉम्पैक्ट सेडान है, जो पहली नजर में ही अपनी एक अलग पहचान बनाती है. इस में कुछ ऐसे खास गुण है जो बाकी गाड़ियों से अलग है. और हम उन सबके बारे में आपको बताएंगे हमारी इस नई श्रृंखला में, जो ख़ास तौर पर है हुंडई औरा के बारे में. वैसे तो इसके फीचर्स की सूची पर एक नज़र डालते ही आप समझ जाएंगे कि हुंडई औरा इतनी लोकप्रिय क्यों है, लेकिन हम यहां बात करेंगे कुछ ऐसे बेहतरीन फीचर्स के बारे में, जो इसे और अधिक विशेष बनाते हैं.

#AllRoundAura से जुड़े रोज नए अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

ये  भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: वेन्यू में चार्जिंग पोर्ट के लिए है खास इंतजाम

Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: वेन्यू में चार्जिंग पोर्ट के लिए है खास इंतजाम

जरा सोचिए आप एक पूरी तरह से भरी हुई कार में ट्रेवल कर रहे हैं और पांच लोग जिनके पास अलग-अलग डिवाइस हैं वो चार्जिंग पोर्ट के लिए लड़ रहे हैं. खैर, अगर आप हुंडई वेन्यू में होते तो इस तरह की लड़ाई से बच जाते क्योंकि इस गाड़ी में एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन यूएसबी पोर्ट्स हैं.

बीच में लगा यूएसबी पोर्ट एंड्रायड ऑटो और एप्पल कारप्ले को इंफोटेनमेंट स्क्रीन से जोड़ने का काम करता है. सिर्फ इतना ही नहीं इसके अलावा इस कार में एक वायरलेस चार्जिंग पैड भी है जिससे आप अपना स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हैं और पूरी तरह से चार्ज डिवाइस के साथ सफर की मंजिल तक पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: कंफर्टेबल साइज की वजह से वेन्यू बनी सबकी पसंद

अब आप सोचेंगे कि पीछे बैठे यात्रियों का क्या? तो हम बता दें कि पीछे की सीट का ध्यान रखते हुए वेन्यू 12 वोल्ट आउटलेट के साथ आता है इसलिए वहां बैठने वालों को भी कोई परेशानी नहीं होती है. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि चार्जिंग की सुविधा भी वेन्यू को पसंद करने की एक खास वजह है.

Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: कंफर्टेबल साइज की वजह से वेन्यू बनी सबकी पसंद

वेन्यू की साइज के बारे में हम शायद ही कभी सोचते हैं क्योंकि अंदर से इसका स्पेस काफी कंफर्टेबल है. आपको जानकार हैरानी होगी लेकिन यह फैक्ट है कि, चार मीटर से कम लंबाई में भी यह कार तंग गलियों और सड़कों के लिए परफेक्ट साइज है.

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Multi-Function Steering Wheel

वेन्यू संकरी सड़कों पर भी स्मूदली चलती है, साथ ही इसके साइज की वजह से यह कहीं भी पार्क की जा सकती है. इसमें लगे रियर कैमरे के हाइ डेफ़िनेशन डिस्पले से सबकुछ क्लीयर दिखाई देता है जो पार्किंग को और आसान बनाता है. वेन्यू को पसंद करने की यह वजह अपने आप में पूरी है.

Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Multi-Function Steering Wheel

सड़क पर ज्यादातर दुर्घटनाएं ड्राइवर के ध्यान भटक जाने पर होती हैं. गाना बदलना या टेम्परेचर को एडजस्ट करने में ध्यान ड्राइविंग से भटक जाता है. लेकिन शुक्र है, हुंडई वेन्यू एक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील के साथ आता है.

हुंडई वेन्यू के स्टीयरिंग पर मौजूद बटन का इस्तेमाल कर के आप बिना स्टीयरिंग से हाथ हटाए इसके म्यूजिक सिस्टम को कंट्रोल कर सकते हैं. इस में एक वॉइस रिकॉग्नाइजेशन स्विच भी है, जिसकी मदद से आप गाड़ी के अलग-अलग फंक्शन्स को सिर्फ आपकी आवाज से ही काबू कर सकते हैं. इन सारी सुविधाओं की वजह से हुंडई वेन्यू को ड्राइव करते वक्त इसके हैंडल पर अपने हाथ जमाए रखना बहुत आसान है.

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Click To Buy

इसके स्टीयरिंग व्हील पर क्रूज कंट्रोल सिस्टम के भी बटन मौजूद हैं, जो लंबी हाइवे वाली ड्राइव से होने वाली थकान को आप  से दूर रखते हैं.हुंडई वेन्यू हमें देता है आसान कंट्रोल का अनुभव. #WhyWeLoveTheVenue 

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Luggage Space

Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Click To Buy

एक ऐसे समय में, जहां गाड़ी खरीदने के लिए आपका घर से बाहर निकालना सुरक्षित नहीं है, हुंडई का क्लिक टू बाय प्रोग्राम इस पूरी प्रक्रिया को आपके लिए ऑनलाइन बना देता है. यानी ऐसे समय में यह आप के लिए ऑनलाइन सेवा प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Luggage Space

गाड़ी खरीदने के लिए पहले आप इंजन और ट्रांसमिशन कॉम्बो को चुनेंगे और उस के बाद आप अपनी पसंद का रंग चुन सकते हैं, जिसके बाद आपके पास का एक लोकल डीलर आपसे संपर्क करके लेन-देन की प्रक्रिया पूरी करेगा. फाइनेंस का इंतजाम करने से लेकर फाइनल पेमेंट तक की पूरी प्रक्रिया आप ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं. एक बार सारी औपचारिकताएं पूरी करते हीं आपकी नई हुंडई वेन्यू आप तक सैफ्टी और सुरक्षा के साथ पहुंचा दी जाएगी. संक्रामण रहित हूंडई का आप आते ही आनंद ले सकते हैं. 

31 मई से पहले अपनी नई हुंडई वेन्यू को घर लाने पर आप एक एयर प्युरिफ़ायर भी जीत सकते हैं.

हुंडई वेन्यू हमें देता है झंझट-मुक्त ख़रीदारी का अनुभव. #WhyWeLoveTheVenue

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Visibility

Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Luggage Space

ऐसी एसयूवी किस काम की जो आपके अचानक प्लान हुए वीकेंड ट्रिप का सारा समान रखने की भरपूर जगह भी ना दे. आप को कभी ऐसी दिक्कत ना हो, इसलिए हुंडई वेन्यू आता है एक 350 लीटर के बूट स्पेस (डिग्गी) के साथ, जो भरपूर है आपके सभी समान को रखने के लिए.

इसका कार्गो कवर आपके समान को ना सिर्फ चोरों की निगाहों से बचाता है, बल्कि अगर आपको ज्यादा समान ले जाना हो तो यह आराम से अलग होकर उसके लिए जगह भी बना लेता है. इसकी 60:40 स्प्लीट फॉल्डिंग वाली सीट आपको समान और सवारी, दोनों के अनुसार जगह बनाने की आजादी देता है.

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Visibility

एक्स्ट्रा समान रखने की जगहों के तौर पर हुंडई वेन्यू का ठंडा रहने वाला ग्लोव बॉक्स, सीट के बीच वाली आर्मरेस्ट के अंदर की जगह, और दरवाजों में बने गहरे डोर पोकेट्स आपके काम आते हैं.

हुंडई वेन्यू हमें देता है कुशल पैकेजिंग का आनंद. #WhyWeLoveTheVenue

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Roadside Assistance

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें