नए साल को सेलब्रिटी धूमधाम से मनाते हैं. हाल ही में टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने नए साल का स्वागत धूमधाम से सेलिब्रेट करती हुई नजर आईं. वहीं शिवांगी ने अपने को स्टार मोहसिन खान से ब्रेकअप के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेशन अकेले फैंस के साथ मनाया. आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी जोशी का कैसा रहा न्यू ईयर सेलिब्रेशन…
कुछ इस तरह नजर आईं शिवांगी
दरअसल शिवांगी नए साल के एक इवेंट खातिर गुजरात पहुंची. जहां पहुंचकर उन्होंने ढेर सारी तस्वीरें क्लिक करवाई. इन फोटोज में शिवांगी का लुक काफी खूबसूरत था. शिवांगी ने इस इवेंट के लिए लाल रंग का खूबसूरत गाउन पहना था, जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी.
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: खतरे में पड़ेगी सरब की जान, क्या साथ आएंगी मेहर और हरलीन?
धमाकेदार अंदाज में हुआ शिवांगी का स्वागत
शिवांगी जैसे ही गुजरात के इस इवेंट में पहुंची, वहां पर धमाकेदार अंदाज में उनका स्वागत हुआ. इसी के साथ इवेंट में मौजूद फैंस का बेशुमार प्यार देखकर शिवांगी खुशी से फूले नहीं समा रही थी और उन्होंने इस इवेंट में खूब धमाल मचाया.
शिवांगी के फैंस की भीड़ हुई बेकाबू
इस इवेंट में शिवांगी ने अपनी मौजूदगी से तो जैसे चार चांद ही लगा दिए. शिवांगी की एक झलक पाने के लिए इवेंट में मौजूद भीड़ बेकाबू सी नजर आई.
फैंस के साथ फोटोज खिचवांती नजर आईं शिवांगी
शिवांगी जोशी ने अपने फैंस के साथ मस्ती करने के साथ काफी फोटोज भी क्लिक करवाई, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
बता दें, शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की पहले रिलेशनशिप में होने की खबरें थीं, जिसको लेकर दोनों ने कभी जिक्र नही किया. वहीं अब दोनों के ब्रेकअप की खबरों से शिवांगी और मोहसिन के फैंस काफी निराश हुए थे.
ये भी पढ़ें- शुभारंभ: रानी के परिवार पर लगेगा चोरी का इल्जाम, क्या टूट जाएगी शादी?