बीच वेकेशन के लिए सबसे जरुरी चीज़ें ले जाना ना भूलें

अगर आप बीच वेकेशन पर जाना चाहती हैं तो आपको क्या-क्या बैग में रखना जरूरी हैं ये आपको बताते हैं. जिससे आप बीच वेकेशन को ज्यादा से ज्यादा इन्जौय कर सकें. तो आइए बताते हैं, आप बीच वेकेशन के लिए कैसे बैग पैक कर सकती हैं.

बीच पर टू पीस पहनें या फिर कुछ भी शौर्ट क्लोथ, अपने साथ इस तरह का स्विम कवर जरूर रखें.

swim

समुद्री किनारों पर बिताई हुई छुट्टियां टैनिंग दे जाती हैं.

travel

इसीलिए अपने साथ एक ब्रिम हैट के साथ-साथ सनस्क्रीन रखें, जो आपको सूरज की हानिकारक किरणों से बचा कर रखें.

maxi dress

स्विम कवर के साथ-साथ इस तरह का स्विमसूट भी बैग में पैक करें.बीच पर फ्लोरल मैक्सी ड्रेस बहुत शानदार लगती है और फोटोज़ भी बहुत अच्छी आती हैं.

flip flop

रेत पर घूमने के लिए अपने साथ इस तरह फ्लिप फ्लौप रखें.

बिना औफिस से छुट्टियां लिए भी कर सकती हैं यात्रा

अगर आपके पास ट्रैवलिंग के लिए ज्यादा समय नहीं है तो अपने घर या शहर के पास ट्रैवल करें. क्योंकि आज भी ऐसी कई जगहें हैं जो आपने नहीं देखी होंगी. तो आइए इसके लिए आपको कुछ टिप्स बताते हैं.

वर्क ट्रिप के लिए रहें हमेशा तैयार

इससे बेहतर क्या होगा कि आपको काम के साथ ट्रैवल करने को भी मिले और इसका सारा खर्च कंपनी उठाए. इसीलिए कभी भी औफिस ट्रिप को मना ना करें, और अपने बौस से ट्रैवल के इस इंट्रेस्ट को जताएं भी.

travel

पहले बात करें

जब भी आप नई जौब की शुरूआत करें तो कंपनी से अपनी ट्रैवल हौबी के बारे में जरूर बात करें. इससे आप और कंपनी दोनों ही काम को आपके ट्रैवल में रुकावट नहीं बनने देंगे.

वीकेंड और पब्लिक छुट्टियां

ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं, वो वीकेंड और पब्लिक छुट्टियों के आस-पास काम को रोक अलग से छुट्टियां लेते हैं. लेकिन ये करने के बजाय आप छुट्टियां शुरू होने से पहले थोड़ा काम जल्दी खत्म कर निकलें और वापस थोड़ा लेट आ जाएं.

ये हैं रोमांचित और सस्ते डेस्टिनेशन

आज हम आपको ऐसे टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहद सस्ते भी हैं. जहां आप कम बजट में यात्रा कर सकती हैं. आइए बताते हैं.

kasauli

कसौली

शिमला के पास का कसौली बेहद आकर्षक टूरिस्ट प्लेस है. यह शिमला के नजदीक है और कई मामलों में शिमला से सस्ता भी है. यहां की खूबसूरती किसी मायने में शिमला से कम नहीं है. आप चाहें तो शिमला का टूर करने, वहां टाय ट्रेन की यात्रा करने के बाद कसौली आ सकती हैं.

utrakhand

उत्तराखंड

उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है, जहां बेहद सुंदर टूरिस्ट प्लेस तो हैं ही, साथ ही पाकेट फ्रेंडली टूरिस्ट प्लेस भी हैं. यहां आप कम बजट में ज्यादा से ज्यादा जगहों पर घूम सकती हैं. आइए, उत्तराखंड के उन शहरों के बारे में जानते हैं, जहां कम पैसों में सैर की जा सकती है.

chamoli

चमोली

उत्तराखंड का चमोली फूलों की घाटी के रूप में भी प्रसिद्ध है. इस घाटी में 500 से ज्यादा फूलों की विभिन्न प्रजातियां आपको देखने को मिल जाएंगी. यहां का मौसम आमतौर पर सुहावना ही रहता है और आप सर्दियों या गर्मियों में कभी भी यहां घूमने आ सकती हैं. इस सुंदर घाटी को देखने देसी ही नहीं विदेशी सैलानी भी बड़ी संख्या में आते हैं. खास बात यह है कि यहां की खूबसूरती आपको बहुत लुभाएगी.

सफर के दौरान ऐसे रखें अपने सामान को सुरक्षित

चोरी के मामले अकसर सामने आते रहते हैं. कभी बसों व मैट्रो में तो कभी राह चलते. ये चोर इतने शातिर होते हैं कि कैमरों की आंखों में भी धूल झोंक देते हैं. मैट्रो में कैमरे की निगरानी के बावजूद चोर बड़ी सफाई से चोरी कर जाते हैं.

ऐसे ही चोरी का शिकार होते बची काजल शर्मा. दरअसल काजल रोजाना अपने औफिस के लिए मैट्रो का रूट फौलो करती है. काजल का कहना है कि रोजाना की तरह उस दिन भी वह औफिस मैट्रो से जा रही थी. काजल अपने साथ अपना लैपटौप बैग और साथ में एक छोटा हैंडबैग कैरी करती है.

आमतौर पर मौर्निंग में मैट्रो में भीड़ होती है. काजल भी उसी भीड़ का हिस्सा थी. काजल ने लैपटौप बैग कंधे पर लटकाया हुआ था और दूसरा बैग उस के हाथ में था. कानों में ईयरफोन लगाए हुए काजल म्यूजिक में इतनी खोई हुई थी कि मैट्रो के शोर का उस पर कोई असर नहीं था.

उस शोर के बीच कोई काजल के बैग पर नजर रखे था. एकदो बार बैग पर हाथ लगने पर काजल ने पीछे मुड़ कर देखा और भीड में लगने वाली धक्कामुक्की समझ कर नजरअंदाज कर दिया. लेकिन थोड़ी ही देर बाद काजल को महसूस हुआ कि किसी का हाथ था जो धीरेधीरे उस के बैग के अंदर जा रहा था. काजल ने तिरछी नजरों से उस व्यक्ति के हाथ को देख लिया और मौका पाते ही उस का हाथ झट से पकड़ कर चिल्लाने लगी. तभी मैट्रो में मौजूद लोगों ने उस चोर को पीटना शुरू कर दिया और उसे सीआईएसएफ वालों के हवाले कर दिया.

काजल ने तो अपना लैपटौप चोरी होने से बचा लिया लेकिन जरूरी नहीं कि इन शातिर चोरों से हम हमेशा ही बच जाएं. हम चोरों को तो रोक नहीं सकते लेकिन अपने समान को चोरी होने से जरूर बचा सकते हैं. सफर के दौरान अधिकतर चोरियां बैगों से होती हैं.

अब आप के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि बैग तो बैग होते हैं, चोरों से इन बैगों को बचाया कैसे जाए? तो चलिए जानते हैं कुछ सावधानियों के बारे में जो भीड़भाड़ में बैग के अंदर रखे सामान को चोरी होने से बचा सकते हैं.

डोरी वाला बैकपैक

आप के बैकपैक में 2 डोरियां लगी हों.  इस से आप का सामान चोरी होने से बच सकता है. जब आप बैग बंद करेंगे और ये डोरियां आप के बैग की जिप से जुड़ी होंगी तो बैग बंद करने के बाद आप इन डोरियों को अपनी कमर पर बांध सकते हैं. इस से जब भी कोई आप का बैग खोलने की कोशिश करेगा, खोल नहीं पाएगा और आप को पता चल जाएगा कि कोई आप का बैग खोलने की कोशिश कर रहा है.

अलार्म वाला बैकपैक

आप चाहें तो अपने बैग के ऊपर एक ऐसा डिवाइस सैट कर सकते हैं जिस को टच करते ही अलार्म बजना शुरू हो जाए.यदि आप मैट्रो या बस में सफर कर रहे हैं तो आप इस डिवाइस को औन कर सकते हैं ताकि कोई भी आप के बैग की जिप को हाथ लगाए, तो यह अलार्म बजना शुरू हो जाए.

लौक बैकपैक

बैग में लौक लगाने का आइडिया सब को पता होता है, लेकिन बात जब आसपास जाने की होती है तो हम इस आइडिया को नजरअंदाज कर देते हैं.

अगर आप औफिस जा रही हैं और आप के बैग में लैपटौप है या और कोई कीमती सामान, तो आप इस लौक का इस्तेमाल जरूर करें. इस से आप पूरे रास्ते निश्चिंत हो कर जाएंगी और आप का सामान भी सुरक्षित रहेगा.

यात्रा करने के दौरान अपनाएं ये जरूरी टिप्स

हरे-भरे पहाड़ और सुनहरी वादियों के बीच दोस्‍तों और परिवारवालों के साथ समय बिताना वाकई बेहद उत्‍साहजनक होता है. ये हर किसी की ख्वाहिश होती है लेकिन से ऐसे में आपकी जरा सी लपारवाही से सम,या हो सकती हैं. इसलिए आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है.

travel tips

रात में न करें यात्रा

अगर आप खुद ही ड्राइव कर ट्रैवल करना चाहती हैं तो रात को ट्रैवल करने की योजना न बनाएं. खासतौर पर दिसंबर से जनवरी के बीच. हिल स्टेशन्स की धुंध कभी भी बढ़ सकती है, ये आपकी उम्‍मीद पर शायद ही कभी खरी उतरे. इसलिए जैसे ही सूरज ढले आप किसी होटल में रुक जाएं. आगे का सफर सुबह होने पर ही शुरू करें.

खाना छोटी शाप्स से लें

हर हिल स्‍टेशन की कुछ खास डिश मशहूर होती हैं, उन्‍हें जरूर ट्राई करें. अगर आप स्‍थानीय स्‍वाद का लुत्‍फ उठाना चाहती हैं तो छोटे ढाबों में खाना खाएं. यहां आपको खाना सस्‍ता भी मिलेगा. इसके अलावा अपने साथ पानी की बौटल रखना न भूलें.

selfie during travel

खुद बनें अपने गाइड

जब आप हौलिडेज़ में हिल स्टेशन जाएं तो गाइड से प्रभावित न हों. गाइड के पास कुछ ऐसी जगहों की लिस्‍ट होती है, जो आपको शायद पसंद न आएं और आपका समय भी बर्बाद हो. इसलिए किसी भी जगह पर जाने से पहले वहां के दर्शनीय स्‍थलों की जानकारी पहले ही जुटा लें. अगर वहां पहुंच कर किसी जगह को तलाशने में परेशानी हो तो स्‍थानीय लोगों की मदद लें.

फैमिली वेकेशन पर जा रही हैं तो रखें इन बातों का ध्यान

अगर आप फैमिली वेकेशन पर जाने की प्लान कर रही हैं तो हर एक चीज़ की पहले से प्लानिंग करके ही आप उस ट्रिप की आनंद ले पाएंगी. ट्रांसपोर्ट से लेकर होटल्स की प्री-बुकिंग जहां आपके पैसे बचाने का काम करते हैं वहीं ट्रैवलिंग के दौरान होने वाली भागदौड़ से भी बचाते हैं.सोलो या ग्रूप ट्रैवल में जहां कई सारी चीज़ों के साथ समझौता करना संभव होता है वहीं फैमिली में इसके चांसेज न के बराबर होते हैं. तो आइए जानते हैं कि फैमिली वेकेशन पर किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

फैमिली फ्रेंडली रूम

होटल्स के रूम और बाथरूम साफ-सुथरे हैं या नहीं? टीवी, वाई-फाई, रूम के अंदर फोन और पार्किंग, ऐसी ही दूसरी सर्विसेज़ के बारे में, इंटरनेट पर मौजूद कस्मटर रिव्यूज़ में आसानी से पढ़ सकती हैं. इसके बाद ही बुकिंग बटन पर क्लिक करें.

होटल्स में डाइनिंग के जितने ज्यादा औप्शन होंगे उतना ही बेहतर होता है. लंच, डिनर और कौफी पीने के लिए अलग स्पेस न सिर्फ भीड़-भाड़ से दूर रखते हैं बल्कि अलग-अलग वैराइटी वाली डिशेज को भी ट्राय करने का औप्शन देते हैं.

रूम का साइज

रूम इतना बड़ा है या नहीं जिसमें पूरी फैमिली एक साथ रूक सकती है. और अगर कहीं एक्स्ट्रा बेड की जरूरत पड़े तो उसे लगवा सकते हैं या नहीं. बाथरूम रूम से अलग तो नहीं? इन सारी चीज़ों की जानकारी पहले ले लें.

होटल का लोकेशन

फैमिली के साथ जिस भी जगह जाने की प्लानिंग कर रही हैं. सबसे पहले वहां होटल के बारे में पता कर लें. ऐसे होटल में बुकिंग कराएं जो शहर बहुत दूर न हो जो सेफ्टी के लिहाज से बहुत जरूरी है. आसपास घूमने वाली जगहें नज़दीक हों. जिससे ट्रांसपोर्ट में बहुत ज्यादा पैसे न खर्च करने पड़े.

अपने पार्टनर के साथ कर रही हैं ट्रैवल तो रखें इन बातों का ध्यान

साथी के साथ यात्रा का मतलब ज्यादातर लोग हनीमून ही समझते हैं. पार्टनर के साथ सफर करने का अपना अलग ही मजा होता है. आज के भाग-दौड़ भरी जिंदगी में पति-पत्नि दोनों ही कामकाजी होते हैं. ऐसे में अक्सर लोग अपना मूड फ्रेश करने शहर से दूर छोटे-छोटे टूर पर निकल जाते हैं लेकिन ज्यादातर टाईम ऐसा होता है कि बाहर जाकर भी पार्टनर एक-दूसरे से झगड़ा कर लेते हैं.

तो आइए आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपने साथी के साथ खास समय खास समय बिता सकती हैं.

अपने बैगिंग स्पेस को आपस में बांटें

बैग पैक करना किसी भी टूर का सबसे जरूरी पार्ट होता है. साथी के साथ किसी भी जगह घूमने का प्लान कर रही हैं तो बैग पैक करते समय ध्यान दें कि अपने बैग में अपने पार्टनर के कपड़ों को जरूर जगह दें. छोटे दिन का प्लान बना रहे हों तो कोशिश करें कि आप दोनों के पास एक ही बैग हो जिसमें आप दोनों का ही पूरा सामान आ जाए. इससे ना सिर्फ आप दोनों के बीच नजदिकीयां बढ़ेगी बल्कि सफर करने में भी आसानी होगी.

पार्टनर की पसंद से बनाएं प्लान

हमेशा याद रखें की कहीं घूमने का प्लान बना रहे हों तो अपने पार्टनर की पसंद और नापसंद का ध्यान जरूर रखें. ऐसा ना हो कि आप सिर्फ अपनी पंसद से ही डेस्टिनेशन तय कर लें और आपके पार्टनर का उस जगह जानें का बिल्कुल भी मन ना हो. ऐसे में आपके बीच लड़ाई होना स्वाभाविक है तो ध्यान दें की जब भी कहीं टूर पर जानें का प्लान करें तो अपने पार्टनर के साथ मिलकर प्लानिंग करें.

सिर्फ मेल पार्टनर क्यों उठाए पूरा लगेज

किसी भी टूर या सफर में जाने पर ये जरूरी नहीं कि मेल पार्टनर ही पूरा लगेज उठाए. अगर आप खुद को इंडिपेंडेट कहती हैं तो हर मामले में इंडिपेंडेंट होना जरूरी है इसलिए कोशिश करें कि अपना सामान खुद ही उठाएं. इससे आप दोनों का ही मूड भी रिफ्रेश रहेगा और किसी एक आदमी पर पूरी तरह से बोझ नहीं पड़ेगा.

किसी भी बात पर ना करें बहस

सबसे जरूरी बात ध्यान में रखने वाला ये है कि आप दोनों अपना मूड फ्रेश करने शहर के शोर से दूर गए हैं तो कोशिश करें कि एक दूसरे की बात को पेशेन्स के साथ सुनें और किसी भी बात पर एक-दूसरे से झगड़ा ना करें. अगर कोई सिचुएशन ऐसी बनती भी है तो ऐसे में आपको अपने पार्टनर के साथ एकान्त में बैठकर बात करने की जरूरत होती है.

ये हैं भारत के पांच सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट

भारत में वैसे तो बहुत से एयरपोर्ट हैं लेकिन उनमें से कुछ ऐसे हैं जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती है. आज हम भारत के पांच ऐसे आकर्षक और अदभुत हवाई अड्डों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां की खूबसूरत वादियों को देखकर आप विदेशी एयरपोर्ट के बारे में भूल जाएंगी और आपका मन करेगा कि सारी गर्मी बस यहीं पर बीत जाए.

अगटि्ट एयरपोर्ट (लक्षद्वीप)

यह एयरपोर्ट लक्षद्वीप के दक्षिण में स्थित है. डोर्नियर औपरेशन के लिए इस एयरपोर्ट का निर्माण 1987-1988 में हुआ था. 16 अप्रैल 1988 में इसका उद्घाटन हुआ. इसे टर्मिनल के छोटे से ढांचे में रखा गया था फिर 2006 में इसमें कुछ बदलाव के काम शुरु किये गये. बीच में किसी कारण इसके रनवे में कुछ समस्याएं भी आयी थी और 24 सितंबर 2010 में अगटि्ट को कोची से जोड़ दिया गया. आखिरकार 2010 में इसकी रनवे समस्या दूर हो गयी. यह ऐसा एयरपोर्ट है जहां की वादियों को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाए. यह एयरपोर्ट सुदंर मूंगे के चट्टानों से घिरा हुआ है.

लेंगपुई एयरपोर्ट (मिजोरम)

मिजोरम का लेंगपुई एयरपोर्ट 2,500 मीटर लंबा है औप पहाड़ों के बीचोबीच बनाया गया है. इस प्रदेश को 1987 में अलग राज्य की मान्यता दी गयी थी. मिजोरम का अर्थ पहाड़ी भूमि होता है. यह छोटा राज्य है जो 900 किमी में फैला हुआ है. यहां पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी फवंगपुई, द ब्लू माउंटेन है जिसकी ऊंचाई 2165 मीटर है.

लेह एयरपोर्ट (जम्मू-कश्मीर)

इस गर्मी के मौसम में लेह एयरपोर्ट में आपको ठंड का एहसास होगा. वहां की ठंडी वादियां और सुंदरता की वजह से लेह एयरपोर्ट की गुणवत्ता और सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं. लेह की पहाड़ियों में बर्फ की चादरें बिछी हुई होती हैं. लेह दुनिया के सबसी ठंडी जगहों में दूसरे स्थान पर आता है. इसकी बेहद सुंदरता के कारण इसे कई और नामों से भी जाना जाता है.

जुब्बड़हट्टी शिमला

अगर आपको खतरनाक लैंडिग करने का शौक है तो यह एयरपोर्ट केवल आपके लिए ही बना है. शिमला से 22 किलोमीटर दूर स्थित यह एयरपोर्ट पहाड़ों को काटकर बनाया गया है. शिमला को वैसे भी ‘क्वीन औफ हील्स’ कहा जाता है. ऐसे में अगर इस गर्मी में आप शिमला घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो फ्लाइट से जाएं. वैसे भी यहां पर केवल दो हवाई जहाज ही पार्क हो सकते हैं तो ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं होगी. साथ ही आप एयरपोर्ट घूमते हुए शिमला भी घूम लेंगे.

वीर सावरकर इंडरनेशनल एयरपोर्ट, (अंडमान एंड निकोबार)

देश छोटे से महाद्वीप अंडमान निकोबार का यह मुख्य एयरपोर्ट है. पोर्ट ब्लेयर से इसकी दूरी 2 किलोमीटर दूर साउथ में स्थित है. 3,290 मीटर रनवे वाला यह एयरपोर्ट को बहुत अच्छे ढंग से बनाया गया है.

छुट्टियों में घूमने का मजा दोगुना कर देंगे ये टिप्स

सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. और इन दिनों में घर से कहीं दूर अपने परिवार के साथ समय बिताने की बात ही कुछ और है. आप भी छुट्टियों में घूमने-फिरने का प्लान बना रही हैं, तो इसके पहले हम आपको कुछ प्लानिंग टिप्स बताते हैं, जिससे आपकी यात्रा ज्यादा शानदार हो सकती है.

आपका सामान कहीं बोझ न बन जाएं – अक्सर लोग घूमने जाने के लिए बैग में गैर जरूरी सामान भर लेते हैं. बिना मतलब भारी लगेज ढोना ठीक नहीं. इसलिए जो जरूरी हो, वही कपड़े पैक करें. बच्चों के लिए गर्म कपड़े जरूर रखें. रात में सोने और घूमने के लिए सेलेक्टेड कपड़े ही बैग में रखें.

दवा भी जरूर रखें – इस मौसम में सर्दी-जुकाम होना आम बात है. इसके लिए डौक्टर की सलाह से कुछ दवा रखें. अगर साथ में बच्चें हो तो  उनकी ज्यादा ध्यान रखें. ट्रिप पर हैवी और कीमती जूलरी नहीं पहनें.

खुशी- खुशी जाएं – छुट्टियों का लुत्फ तभी उठा सकते हैं, जब खुशी से ट्रीप पर जाएं. बच्चों के लिए कुछ अच्छे गेम प्लान कर लें, ताकि वो सफर में बोर न हों. फैशन के चक्कर में सेहत को नजरअंदाज न करें. खाने-पीने का खास ध्यान रखें.

इन देशों में नहीं होती है रात

हम सभी कभी न कभी यह जरूर सोचते हैं कि अगर सूरज न अस्त हो तो कितना अच्छा होगा. मगर सूरज के आगे किसकी चलती है. वह अपनी मर्जी से निकलता है और अपनी मर्जी से अस्त भी होता है. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी जगहें जरूर हैं जहां सूरज अस्त नहीं होता और वहां रात नहीं होती. जानिए ऐसी ही जगहों के बारे में.

स्‍वीडन

स्‍वीडन में तो करीब 100 दिनों तक सूर्य अस्त नहीं होता. यहां मई से अगस्‍त तक सूरज नहीं डूबता. और जब ढलता है तो आधी रात को. फिर सुबह 4:30 बजे तक निकल भी आता है.

नार्वे

यह देश आर्क्टिक सर्कल के अंदर आता है. इसे मध्य रात्रि का देश भी कहा जाता है. मई से जुलाई के बीच करीब 76 दिनों तक यहां सूरज अस्त नहीं होता. बेशक इस अनुभव को वहां जाकर ही महसूस किया जा सकता है.

आइसलैंड

ग्रेट ब्रिटेन के बाद यह यूरोप का सबसे बड़ा आईलैंड है. यहां आप रात में भी सूरज की रोशनी का आनंद ले सकते हैं. यहां 10 मई से जुलाई के अंत तक सूरज नहीं डूबता है.

अलास्का

यहां मई से जुलाई के बीच में सूरज नहीं डूबता है. अलास्का अपने खूबसूरत ग्लेशियर के लिए जाना जाता है. अब कल्पना कर लें कि मई से लेकर जुलाई तक बर्फ को रात में चमकते देखना कितना रोमांच भरा हो सकता है.

कनाडा

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश जो साल में लंबे अर्से तक बर्फ से ढका रहता है. हालांकि यहां के उत्तरी-पश्च‍िमी हिस्से में गर्मी के दिनों में 50 दिनों तक सूरज लगातार चमकता भी है.

फिनलैंड

हजारों झीलों और आइलैंड्स से सजा हुआ यह देश काफी सुंदर और आकर्षक है. गर्मी के मौसम में यहां करीब 73 दिनों तक सूरज अपनी रोशनी बिखेरता रहता है. घूमने के लिहाज से यह देश काफी अच्छा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें