Valentine’s Special: वो पहली बार जब हम मिले

रजनी सिंह

हर प्रेम कहानी अपने आप में बेमिसाल होती है. पर मेरी कहानी मेरी फेवरेट है. हमारी अरेंज मैरिज हुई है. एक हफ्ते में ही देखना दिखाना और रोका भी हो गया. मेरे पति नितिन ने एमबीए किया है और उनका खुद का बिजनेस है.

वो पहली मुलाकात…

नवंबर 2015 को दिवाली के दिन मेरी फैमिली के लोग इनको देखने गए और पसंद कर आए. तीसरे दिन ये लोग मुझे देखने आए थे. मैं उस समय किसी परेशानी की वजह से शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन फिर भी हम मिले और हम दोनों ने आपस में बात की. इन लोगों के जाने के बाद मुझे लगा कि यहां से मना ही होगा क्योंकि ये बहुत स्मार्ट है. मुझे लगा कि लड़के ने एमबीए किया है तो अपने लिए एमए पास लड़की थोड़े ही पसंद करेगा. इसलिए मैं बहुत बेफ्रिक थी.

शाम को पता चला कि इन लोगों ने हां कर दी है. तो सब बहुत खुश हुए और मैं भी क्योंकि एक समझदार और स्मार्ट लड़के से मेरी शादी हो रही थी.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: तुमको देखा तो ये ख्याल आया, जिंदगी धूप तुम घना साया

इस वजह से किया था पसंद…

हमारी शादी को चार साल पूरे हो चुके हैं. हमारा एक बेटा है नौ महीने का. आज भी जब मैं इनसे कहती हूं कि क्या देखकर मुझे पसंद किया था मुझे तो इनका जवाब होता है मुझे एक सिंपल और फैमिलियर लड़की चाहिए थी जोकि आप हो.

अच्छा-बुरा वक्त साथ देखा…  

हमारी लाइफ में अच्छे के साथ-साथ बुरा समय भी आया था लेकिन हम दोनों ने एक-दूसरे का पूरा साथ दिया और एक-दूसरे को संभाला भी. हम दोनों जितना प्यार करते हैं उतना ही लड़ते भी है.

लव यू स्वीटू. हर जन्म में तुम्ही मेरी लाइफ में आना. मैं ये नहीं कहती जिंदगी भर आपके साथ रहूंगी पर जब तक जिंदगी रहेगी. तब तक आपका साथ निभाऊंगी.

valentines-day-2020

ये भी पढ़ेंValentine’s Day Special: बहुत आई गई यादें, मगर इस बार तुम ही आना

………………………………………………………………………………………………………

प्यार की ये कहानी सुनो…

अब आप भी शेयर करें अपनी कहानी. सिर्फ प्रेमिका और पत्नी ही क्यों, वो शख्स जिसे आप दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. वहीं आपका वेलेंटाइन हैं तो जल्दी से शेयर करें अपनी कहानी और फोटो भेजना न भूलें.

अपनी कहानी इस पते पर भेजें- grihshobhamagazine@delhipress.in 

आखिरी तारीख- 13 फरवरी  

Valentine’s Special: दिलों को जोड़ती ‘जादू की झप्पी’, ऐसे बनाएं Hug Day को खास

तुमको गले लगा लूं मै ,इतनी सी इज़ाज़त दे दो हमें —-
तुम्हे अपने दिल की धड़कन सुनाने की हसरत है मेरी

अपने कभी न कभी किसी न किसी को हग जरूर किया होगा. अपनी feelings को express  करने का सबसे आसान तरीका है ‘गले लगाना या हग करना ‘.यह वह आलिंगन है जो तुरंत दो अलग-अलग व्यक्तियों को जोड़ता है. यह सिर्फ प्यार की अभिव्यक्ति नहीं है, यह उससे कहीं ज्यादा है.

आज Valentine Week का छठा दिन है, जिसे हर साल 12 फरवरी को Hug day  के रूप में मनाया जाता है. 12  February को Valentine Weekऔर भी खूबसूरत हो जाता है. Hug day, kiss day से एक दिन पहले मनाया जाता है. hug day को valentine week का एक अहम हिस्सा  माना जाता है. इस दिन lovers एक दूसरे को hug  करके अपने प्यार के रिश्ते को और भी ज्यादा मज़बूत और खूबसूरत बनाते हैं. इस hug डे पर, आपको कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है, बस अपने चाहने वाले  को अपने गले से लगाकर अपने धडकनों की आवाज़ सुना दीजिये. ये एक ऐसी भावना है जो शब्दों से बहुत ज्यादा है.

Hug dayप्यार, खुशी और हमारे खास लोगों का आभार व्यक्त करने का दिन है. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में, हम अक्सर उन लोगों से प्यार का इजहार करने से चूक जाते हैं जो हमारे हर दिन को बेहतर बनाते हैं. वे आपके मॉम, डैड, जीवनसाथी, पार्टनर या कोई भी हो सकते हैं. आप इस दिन अपनी मां को एक जादू की झप्पी दे जो हंस कर हरदिन आपके सभी नखरे बर्दास्त करती है. आज आप अपने पिता को गले लगाये  जो पूरे दिन आपके लिए अथक परिश्रम करते हैं. आज आप अपने जीवन साथी को गले लगाये जिसके लिए आप उसकी पूरी दुनिया है. आज के दिन आप अपने उन दोस्तों को गले लगाये जो आपकी निराशा और गुस्से को कम करने में आपकी मदद करते हैं. आपका इन सबको गले लगाना, उनके सभी प्रयासों के लिए धन्यवाद कहने का सबसे प्यारा तरीका है.

विज्ञान के अनुसार गले लगाना एक ऐसी भावना है जो  आपको तुरंत खुश कर सकती है. hug एक इमोशनल चार्ज है जो आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है. यह किसी के आत्म-सम्मान में सुधार करता है और किसी व्यक्ति को अकेला और उदास महसूस नहीं होने देता. HUG  करना ही आपको सिखाता है कि रिश्ते में कैसे देना और प्राप्त करना है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: Promise day पर अपने साथी से करें खास वादा

Hug day कैसे celebrate करें-

अगर आप चाहें तो हर दिन हग डे हो सकता है. हालांकि, यदि आप वेलेंटाइन सप्ताह मनाने वालों में से हैं, तो हमारे पास आपके लिए कुछ दिलचस्प विचार हैं. यहां बताया गया है कि आप अपने प्रियजनों के साथ कैसे इस खास दिन को अनोखे तरीके से मना सकते हैं.

1-अपने साथी को short ट्रिप पर ले जाये

आप चाहें तो इस दिन आप अपने चाहने वाले या अपने साथी को एक short ट्रिप पर उसकी मनचाही जगह पर ले जाकर उसे सरप्राइज कर सकते हैं. यकीन मानिये उसके डेली रूटीन से ये छोटा सा break आपके साथी या आपके चाहने वाले के लिए बहुत बड़ा गिफ्ट होगा. काम से ब्रेक लें और अपने प्रियजनों की कंपनी का आनंद लें.

2-उसके लिए डिनर तैयार करें

अक्सर लोग इन अवसरों पर बाहर डिनर पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं पर आज के दिन आप अपने साथी के लिए अपने हाथों से कुछ स्पेशल बनाने की कोशिश करें .यकीन मानिये आपकी ये छोटी सी कोशिश आपके साथी को आपके और करीब ले आएगी.

3-एक प्लांट गिफ्ट करें

पौधे जीवन हैं और इसे अपने चाहने वाले  को गिफ्ट में  देने से आपको अपने रिश्ते में positivity  लाने में मदद मिल सकती है. ये बहुत ही अनोखा गिफ्ट है. एक पौधे को पोषण करने से जिम्मेदारी और अधिकता की भावना पैदा होती है और यही भावना आपके रिश्ते को और मजबूत बनाने में  कारगर  साबित होगी. यह आपके साथी को यह महसूस कराने  के लिए काफी है की उसे अपने रिश्ते की भी उस पौधे  की तरह ही देखभाल करनी है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: Teddy Day को मनाएं ऐसे

Hug day पर आपका ऑउटफिट कैसा हो

Hug day पर किसी को भी uncomfortable ड्रेस पहनना पसंद नहीं होता.इसलिए इस दिन को ख़ास बनाने के लिए इस दिन आप एक Athletic  co-ord सेट पहन सकती हैं.और अपने चाहने वाले  को एक प्यारी सी जादू की झप्पी दे सकती हैं. आप चाहे तो आप frill ड्रेस भी पहन सकती है .ये आप पर बहुत जंचेगी.

Valentine’s Special: ट्राय करें ‘Naagin-3’ की एक्ट्रेस के ये 5 लुक्स

कलर्स के शो नागिन 3 (Naagin 3) से फैंस के दिल में जगह बना रहीं एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) की शो छोड़ने की खबरें आ रही हैं. हाल ही में बिग बौस में गैस्ट के तौर पर नजर आने वाली जैस्मिन (Jasmin Bhasin) शो के पौपुलर कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का सपोर्ट करते नजर आईं थीं, जिसके बाद अब फैंस उनके शो छोड़ने के चलते उन्हें टारगेट कर रहे हैं, लेकिन आज हम उनको लेकर कौंट्रवर्सी की नहीं बल्की उनके फैशन की बात करेंगे. वेलेंटाइन डे के मौके पर हर कोई नया आउटफिट या फैशन ट्राय करने के बारे में सोचता है. जैस्मिन (Jasmin Bhasin) का फैशन भी किसी से कम नही हैं. आज हम उनके अलग-अलग आउटफिट के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से ट्राय कर सकती हैं.

1. जैस्मिन की ब्लैक ड्रेस है परफेक्ट

अगर आप किसी पार्टी या खास मौके  पर कुछ ट्रेंडी और क्लासी लुक ट्राय करना चाहते हैं तो जैस्मिन की फुल स्लाव्स विद रिबन पैटर्न वाली ब्लैक ड्रेस परफेक्ट है. आप इस ड्रेस के साथ हील्स कैरी करेंगी तो ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: ट्राय करें 16 साल की ‘Patiala Babes’ अशनूर कौर के ये लुक्स

2. टीशर्ट लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Kinda unbothered!

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

अगर आप सिंपल लुक ट्राय करना चाहते हैं तो हैं तो लूज लौंग प्रिंटेड टी शर्ट के साथ लौंग ब्लैक बूट्स आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेंगे. ये लुक आपके लिए सिंपल और परफेक्ट औप्शन है.

3. डैनिम कौम्बिनेशन है परफेक्ट 

 

View this post on Instagram

 

“Shuffle the deck, I’m the Queen of the pack” Shot by @rahuljhangiani Makeup & hair @loveleen_makeupandhair Styling @karishmashaikhh

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

अगर आप अपने लुक को खूबसूरत और ट्रेंडी दिखाना चाहते हैं तो डैनिम लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल ग्रे डैनिम जैकेट के साथ वाइट डैनिम शौर्ट्स आपके लुक को कम्फरटेबल और ट्रेंडी दिखाने में मदद करेगा.

4. शाइनी ड्रेस करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Jazzed up⚡️⚡️ Makeup @g.chakravarthyy Hair @hairstylistwahida_

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

अगर आप पार्टी या घूमने के लिए परफेक्ट ड्रेस की तलाश कर रहे हैं तो जैस्मिन भसीन की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन होता है. शाइनी शिमरी लौंग ड्रेस के साथ आपका लुक एकदम परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: डेट पर जाने के लिए परफेक्ट है सारा अली खान की ये ड्रेसेस

5. जैस्मिन की ये ड्रेस है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Brown sugar?+ warm honey? Shot by @rahuljhangiani Hair and makeup @loveleen_makeupandhair Styled @karishmashaikhh

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

अगर आप ड्रेसेस के औप्शन ढूंढ रही हैं तो जैस्मीन भसीन की ये ब्राउन कौम्बिनेशन वाली ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

सारा अली खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक, जानें कैसे Valentine’s Day मनाते हैं ये स्टार्स

हर साल वैलेंटाइन डे (Valentines Day) को विश्व में बड़ी उमंग के साथ मनाया जाता है. बौलीवुड के सेलेब्रिटी भी अपने अंदाज में इसे मनाते है. कुछ कलाकारों के लिए ये दिन सुनहरा और ख़ास है, जबकि कुछ सितारों को ये खास नहीं लगता, क्योंकि उनकी जिन्दगी बहुत कड़वी दौर से गुजरी है. आइये जानते है, सितारों की सोच वेलेंटाइन डे (Valentines Day) और उससे जुड़े प्यार को लेकर क्या है,

1. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

मेरे लिए हर दिन प्यारा होना जरुरी है और मुझे परिवार, दोस्तों और पति सबसे प्यार करना है. हर व्यक्ति आपके जीवन में कुछ न कुछ खुशियाँ लाते है. इसलिए एक अच्छी जिंदगी के लिए सबका प्यार मेरे लिए होना जरुरी है और इसे मैं कभी भी मना सकती हूँ.

 

View this post on Instagram

 

??‍? @worldeconomicforum @tlllfoundation #wef20 #crystalaward2020 #crystalawards

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

2. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)

 

View this post on Instagram

 

WARNING ⚠️ ‘DO NOT’ try this stunt at home ……@geneliad

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd) on

रितेश और जेनिलिया की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ी मानी जाती है, कई साल तक एक दूसरे से जुड़े रहने के बाद दोनों ने फ़रवरी में ही शादी की. रितेश इस दिन को सबसे प्यारा दिन मानते है और रोज मनाना पसंद करते है.

ये भी पढ़ें- बौयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधीं ‘बिग बौस’ फेम एक्ट्रेस काम्या पंजाबी, सामने आईं फोटोज

3. सारा अली खान (Sara Ali Khan)

 

View this post on Instagram

 

Rahenge Hum Nahi ❤️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

फिल्म ‘लव आजकल’ में काम करने वाली अभिनेत्री सारा अली खान (sara ali khan) को वेलेंटाइन डे कोई खास माइने नहीं रखती. इसे कभी भी मनाना पसंद करती है. उसका कहना है कि प्यार को परिभाषित करना मेरे लिए संभव नहीं. केवल बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड का प्यार ही नहीं, सबका प्यार जिंदगी में होना जरुरी है, क्योंकि प्यार के बिना जिंदगी और परिवेश दोनों ही बेजान हो जाते है.

4. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)

 

View this post on Instagram

 

Kaafi dubli ho gayi ho Aao pehle jaisi sehat banayein

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के डेटिंग के चर्चे है, लेकिन कार्तिक इसे स्वीकार नहीं करते. उनके हिसाब से वेलेंटाइन डे उनके लिए ख़ास है, लेकिन इसे सही तरह से मनाया जाना चाहिए. प्यार एक एहसास है, जिसे किसी के साथ भी मनाया जा सकता है. प्यार में एक दूसरे का ख़याल रखना, उन्हें सम्मान देना आदि बहुत जरुरी है. प्यार हर किसी को तरोताजा बनाती है. ये सभी लव्ड वन के साथ होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- मालदीव में पति संग जमकर मस्ती करती नजर आईं Pankhuri Awasthy, देखें फोटोज

5. इलियाना डिक्रुज़ (Ileana D’cruz)

 

View this post on Instagram

 

? @kadamajay

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official) on

इलियाना के लिए प्यार एक अच्छा एहसास है, लेकिन उसे सही तरह से मिलना जरुरी है. ये सही है,क्योंकि कुछ समय पहले इलियाना डिक्रुज़ का ब्रेक अप बॉयफ्रेंड एंड्रू नीबोन के साथ हुआ, जिसके बाद उसे थिरेपिस्ट के पास जाना पड़ा. इसे वे जीवन में आई एक कड़वी घटना कहती है और इस पर अधिक समय न गवाकर काम पर ध्यान देना ही उचित समझती है. अभी वह प्यार के लिए तैयार नहीं, पर अपनों के साथ वैलेंटाइन डे को मनाना पसंद करती है.

6. प्रार्थना बेहेरे (Prarthana Behere)

 

View this post on Instagram

 

Let light shine out of your outfit. . . Styled by : @trushala_nayak Outfit – @labelyogitakadam Jewellery by @shillpapuriidesignerjewellery

A post shared by Prarthana ? (@prarthana.behere) on

मराठी अभिनेत्री प्रार्थना को याद आती है कि शादी से पहले कॉलेज में एक लड़के ने उसे वेलेंटाइन डे पर सिल्वर की ज्वेलरी दी थी, जिसे वह घर नहीं ले जा सकती थी, इसलिए गटर में फेंक दिया था. प्यार का इजहार किसी से भी उसकी मर्जी जाने बिना कभी भी नहीं करनी चाहिए. अभी वह पति के साथ इसे मनाती है और एक दिन नहीं हर दिन इसे मनाने में विश्वास करती है.

Valentine’s Special: Promise day पर अपने साथी से करें खास वादा

फरवरी का महीना ही कुछ ऐसा होता है की प्यार का खुमार ही अलग पैमाने पर होता है. पहले rose day फिर propose day फिर chocolate day और फिर teddy day और उसके बाद  आता है आज का दिन यानी promise day .

किसी भी रिश्ते में अपना विश्वास दिखाने का तरीका होता है ‘वादा’. अगर आप अपनी लाइफ बिना किसी वादे  के जी रहे है तो आज खुद से एक वादा करें और अपने साथी को बताएं की आप हर परिस्तिथि में उसके साथ है.

आज के दिन किये हुए वादे की बात ही कुछ और होती है. ये एक ऐसा दिन है जिस दिन आप अपने  साथी से एक लम्बे साथ का वादा करते  है. लोग इस दिन अपने साथी से ये वादा करते हैं की वो उन्हें मरते दम तक चाहेंगे. अगर आपने अपने साथी से पहले से ही कोई वादा कर रखा है और उसे अब तक पूरा नहीं किया है तो पहले अपने उन  वादों  को पूरा करें बाद में कोई नया वादा करें.

हमें केवल वही वादे  करने चाहिए जिन्हें हम पूरा कर सकें .हमें ऐसे वादे कभी नहीं करने चाहिए जो हम कभी पूरे नहीं कर सकते. वरना यह हमारे रिश्ते पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।

हर इंसान की ख्वाहिश होती है की उसका साथी ऐसा हो जो उसका ज़िन्दगी भर साथ निभाए और उसकी अनकही बातों को महसूस कर ले. माना की आप अपने साथी को बिना बताये,बिना जताए सारे काम कर रहे हैं मगर promise day के मौके पर अपने पार्टनर ,अपने साथी के साथ वादा करके देखिये ,यकीन मानिये आपका रिश्ता इतना मजबूत हो जायेगा की इसमें किसी भी ग़लतफ़हमी के लिए जगह नहीं रहेगी. आइये जानते है की promise day के मौके पर ऐसे कौन से वादे है जो आपका साथी आपसे चाहता है-

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: teddy day को मनाएं ऐसे

1. मै तुम्हे कभी बदलने की कोशिश नहीं करूंगा.

2. मै कभी नहीं बदलूंगा .

3. जब भी तुम किसी मुश्किल में होगे न,मै हमेशा तुम्हारा साथ दूंगा .

4. कभी तुम्हे छोड़ कर जाने की धमकी नहीं दूंगा.

5. मैं तुम्हे बताये बिना कोई भी ग़लतफ़हमी अपने मन में नहीं रखूंगा. मैं हमेशा तुम पर विश्वास करूंगा.

6. मै कभी भी तुम्हारा भरोसा नहीं तोडूंगा .

7. मै तुमसे ये वादा तो नहीं कर सकता की मैं तुम्हारी सारी प्रॉब्लम solve कर दूंगा लेकिन हाँ ये वादा मै जरूर कर सकता हूँ की तुम्हे कोई भी प्रॉब्लम अकेले फेस नहीं करने दूंगा.

दोस्तों कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है.

दूसरों से किया वादा तो कोई भी तोड़ सकता है लेकिन जो वादा आप खुद से करते हैं उसे तोड़ने के लिए आप बहुत बार सोचेंगे और कभी नहीं तोड़ेंगे. तो आज अपने आपसे एक वादा करें कि आप उसके चेहरे से सुंदर मुस्कान को गायब नहीं होने देंगे.वादा करें कि आपका साथी  हर बार आपको अपने हाथों को कसकर पकड़े हुए पाएगा .

याद रखे की आपके साथी  ने इन वादों के लिए लंबे समय तक इंतजार किया है .यह सही अवसर है उन वादों को पूरा करने का और अपने साथी को यह विश्वास दिलाने का की ‘चाहे कुछ भी हो जाये मै हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा’.

promise day के दिन आपका ऑउटफिट कैसा हो-बात जब promise day की हो तो याद रखें की आपका लुक काफी प्रोमिसिंग होना चाहिए. promise day के दिन  आप layer dress पहन कर अपने promise की गहराई के message को अपने पार्टनर तक पहुंचा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day Special: मेरा तुझसे मिलना कोई इत्तेफाक तो नहीं लगता

आप चाहें तो अपने casual स्वेटर और डेनिम पर एक लम्बा- line  blazer भी carry कर सकती हैं. वो हमसे पूछते है की हमें क्या पसंद है? जवाब खुद होकर भी सवाल करते है.

Valentine’s Special: Teddy Day को मनाएं ऐसे

प्यार का महीना यानी की feb का महीना. प्यार के पूरे सप्ताह की अपनी ही खासियत होती है. 7 february से valentine week की शुरुआत हो जाती है. Rose day, Propose day, Chocolate day, ये सारे day सेलिब्रेट करने के बाद आता है Teddy day. यह वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन आता है और हर साल 10 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन, लोग अपने प्यार और रोमांस की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए अपने साथी  को एक teddy day देते हैं. यह न केवल एक रोमांटिक विकल्प है, बल्कि ये आपके साथी को स्पेशल भी महसूस कराता है.

ये वो day है जो लड़कियों का ‘all time favourite ‘ है क्योंकि आप जब  अपने साथी को teddy  गिफ्ट करते हैं तो उन्हें उनके बचपन की सारी यादें ताज़ा हो जाती .आपका टेडी bear आपके दिल की बात को चुपके से उन तक पंहुचा देता है.

आप सोच रहे होंगे की भला किसी को टेडी गिफ्ट करने से प्यार का इज़हार कैसे होता होगा. दरअसल आपका दिया हुआ teddy bear आपके साथी से आपकी ढेर सारी भावनाओं को बयान कर देता है. वास्तव में, लोग अपने साथी  की अनुपस्थिति में उन teddy bear को अपने साथी का विकल्प मानने लगते हैं. जब भी वे अपने साथी को याद करते हैं तो वे उनके दिए हुए teddy bear  से बात करते हैं और उन्हें गले लगाते हैं.

वैसे तो बाज़ार में कई रंगों के ,कई साइज़ के cuteness वाले अलग-अलग टेडी है जो आपके साथी के चेहरे पर मुस्कान लाने  में काफी मददगार साबित होते है.पर क्या आप जानते है की अलग-अलग रंगों के teddy bear का अलग -अलग मतलब होता है?

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: ऐसे मनाएं अपने वैलेंटाइन के साथ Rose Day

1-blue रंग के teddy का मतलब है की ‘आपका प्यार बहुत गहरा है ‘.

2-green रंग के teddy का मतलब होता है की ‘आप उनका इंतज़ार कर रहे हैं’.

3-red रंग के teddy का मतलब है की ‘आप अपने उनसे  प्यार का इज़हार कर रहे हैं’.

teddy day कैसे celebrate करें –

आज, 10 फरवरी को टेडी डे है और लोग अपने साथी के लिए इस दिन को खास बनाने के तरीके सोचने में व्यस्त हैं. अगर आप अपने साथी के लिए इस दिन को खास बनाना चाहते हैं, तो हम यहां कुछ अनोखे आइडिया लेकर आए हैं-

1. अपने साथी को एक teddy की प्यारी सी जोड़ी दे – क्या आप अपने साथी के बिना नहीं रह सकते है ?अगर हाँ तो आपको teddy की प्यारी सी जोड़ी देकर अपने साथी को ये जताना होगा की आप उसके बगैर नहीं रह सकते और आपके लिए पूरी दुनिया का मतलब ‘वो ‘ है.

2. teddy के शेप का pendent गिफ्ट करें –teddy day पर teddy देना बहुत ही सामान्य बात है, लेकिन अगर आप कुछ अलग करना चाहते हैं, तो आपको एक अलग दिशा में सोचने की जरूरत है. आप अपने साथी को एक प्यारा सा teddy के शेप वाला pendent गिफ्ट कर सकते हैं .ये बहुत ही अलग गिफ्ट होगा .जब भी वह उसे पहनेंगी तो वह  उसे आपकी याद दिलाएगा.

3. एक teddy cushion गिफ्ट करें- आप अपने साथी को एक teddy cushion  गिफ्ट  कर सकते हैं, जिसमे ‘i love you ‘या ‘my heart with you’ लिखा हो . हर बार जब आपका साथी अपना सिर उस cushion  पर टिकाएगा, तो वह आपको अपने दिल के बहुत करीब पाएगा .

4. एक teddy डेट – इस teddy डे, एक स्टाइल स्टेटमेंट बनाकर चीजों को एक पायदान ऊपर ले जाने की कोशिश करें. आप आज एक teddy  थीम वाली टी-शर्ट पहन सकते हैं और अपने साथी को डेट पर ले जा सकते हैं. अगर यह थोड़ा अजीब  लगता है तो ‘let it be .यही तो प्यार है, है न?

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर सोच-समझ कर बनाएं दोस्त

टेडी day पर आपका ऑउटफिट कैसा हो-

आज के दिन आपको अपने साथी को अपनी cuteness दिखानी है और एक टेडी की तरह ही क्यूट लगना है.आप इस क्यूट से टेडी day को और क्यूट बनाने के लिए ,एक मिनी डेनिम स्कर्ट के साथ white रंग का georgette  टॉप carry कर सकती हैं. आप चाहे तो एक white रंग का knee गाउन भी पहन सकती हैं और साथ ही साथ एक  छोटे से स्लिंग बैग और कम्फर्ट फ्लैट्स के साथ रेडी  हो सकती है.

Valentine’s Special: फेस पर लाएं चौकलेटी निखार

इस समय वैलेंटाइन्स वीक चल रहा है. वैलेंटाइन्स वीक का मतलब की यह पूरा हफ्ता प्यार के रंगो से सराबोर रहने वाला है. तो क्यों ना इस वीक का जश्न थोड़ा सज सवर कर मनाया जाए? 14 फरवरी आने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. पूरे साल लव बर्ड्स को इस वीक का बेसब्री से इंतजार रहता है और ऐसे मौके पर भला कौन लड़की सजने-संवरने का मौका छोड़ना चाहेगी.

वैसे भी आज प्यार में मिठास घोलने का दिन यानी चौकलेट डे है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिन्हें अपनाकर आप चौकलेट डे पर चौकलेटी लुक पाकर अपने पार्टनर के लिए कर सकती हैं कुछ खास…

1. चौकलेटी ग्लो

चौकलेटी ग्लो पाने के लिए आप चौकलेट फेशियल करवा सकती हैं. चौकलेट एक शक्तिशाली एंटीआकिसडेंट है जिसे ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में लंबे समय से प्रयोग किया जाता रहा है. चौकलेट के अंदर मौजूद फ्लेवोनाइड स्किन को सनबर्न और धूल-मिट्टी से बचाता है. ये फ्लेवोनाइड और एंटी औक्सीडेंट्स स्किन को टाइट रखने में मदद करता है साथ ही यह हमारे चेहरे को चौकलेटी द्लो भी प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: जैसी स्किन वैसा मौइस्चराइजर

2. चौकलेट जैसी स्मूद स्किन

चौकलेट जैसी स्मूद स्किन पाने के लिए आप चौकलेट वैक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आपकी स्किन पर चौकलेट जैसी स्मूथनेस देगा. चौकलेट वैक्स के अंदर शामिल बादाम का तेल व अन्य पोषक तत्वों से स्किन को पोषण मिलता है. यह आपकी स्किन से डेड सिकन को हटाकर स्किन में नई जान ला देता है. इसके अलावा इसमें मौजूद कोको स्किन को नमी देता है जिससे स्किन मुलायम हो जाती है.

3. महक भी हो चौकलेटी

सिर्फ स्किन ही नहीं अपने शरीर को भी चौकलेटी महक दें. ऐसा करने के लिए आप चौकलेट बटर का इस्तेमाल कीजिए. चौकलेट के अंदर स्किन सूदिंग तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को आराम पहुंचाते हैं. इसके साथ ही इसका अरोमा बहुत ही आकर्षक होता है जो आपको विशेष आनंद की अनुभूति करवाता है. इसलिए आप चाहे तो चौकलेट बौडी स्पा भी करा सकती हैं. यह आपकी बौडी को चौकलेटी महक देने के साथ ही साथ सुन्दर व आकर्षक बनाता है.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स : सेंधा नमक के इस्तेमाल से पाएं बेदाग स्किन

VIDEO : सर्दी के मौसम में ऐसे बनाएं जायकेदार पनीर तवा मसाला…नीचे देखिए ये वीडियो

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

Valentine’s Day Special: मेरा तुझसे मिलना कोई इत्तेफाक तो नहीं लगता

मेरा तुझसे मिलना कोई इत्तेफाक तो नहीं लगता,

मेरा तुझसे प्यार करना कोई जाल तो नहीं लगता,

भले ही तुमने मुझसे मोहब्बत नहीं की,

फिर भी मेरा तुझसे मोहब्बत करना कोई कमाल तो नहीं लगता,

प्यार तो सब करते हैं मगर निभाने वाला कोई नहीं लगता,

रिश्ते तो सब बनाते हैं मगर उन रिश्तो को कायम रखने वाला कोई नहीं लगता,

सपने दिखाने वाले बहुत होते हैं लेकिन तेरे छोटो-छोटे सपने पूरे करने वाला कोई नहीं लगता,

कहते हैं मोहब्बत में बहुत ताकत होती है मगर फिर क्यूं तेरे लिए कोई दुनिया से लड़ने वाला नहीं लगता,

मैं कैसे छोड़ दूं तुझे इस दुनिया की भीड़ में,

हर कोई तुझसे मेरी तरह लाड़ करने वाला नहीं लगता,

चलो मान लिया मिल जाएंगे मुझ जैसे बहुत तुझे,

मगर पता नहीं क्यूं मुझ जैसी तेरी कोई परवाह करने वाला नहीं लगता…

कैसे रह लूं मैं खुश तेरे बिना,

मेरे अलावा तेरी खुशियों की देखभाल करने वाला कोई नहीं लगता…

मैं तो खुशी खुशी अपनी ज़िंदगी तुझे दे दूं,

मगर कोई तेरे लिए अपनी ज़िंदगी कुरबान करने वाला नहीं लगता…

तेरे कानों को चूमने वाले बहुत होंगे,

लेकिन उन्हीं कानों में झुमके पहनाने वाला कोई नहीं लगता…

तुझे दिल देने वाले तो बहुत मिलेंगे ज़माने में,

मगर मेरी तरह तुझसे कोई वफा करने वाला नहीं लगता…

तेरे साथ सोने की चाहत रखने वाले काफी मिलेंगे,

लेकिन कोई तुझे अपने घरवालों से मिलवाने वाला नहीं लगता…

सिर्फ जिस्म निहारने वालों की कमी नहीं है यहां,

पर मुझ जैसी तेरी कोई इज्जत करने वाला नहीं लगता…

तुझे ही देख कर मुस्कुराने वाले लोग भी होंगे,

लेकिन तेरे लबों पर मुस्कान लाने वाला कोई नहीं लगता.

……………………………………………………………………………………………………………..

valentines-day-2020

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day Special: बहुत आई गई यादें, मगर इस बार तुम ही आना

Valentine’s Special: तुमको देखा तो ये ख्याल आया, जिंदगी धूप तुम घना साया

डियर हबी…

सुना तो कई बार था लेकिन यकीन कभी नहीं था… क्योंकि पहली नजर में आप किसी से प्यार कैसे कर सकते हैं… लेकिन ये सोच तब बदली जब आपसे मुलाकात हुई… प्यार तो नहीं हुआ, लेकिन एक कनेक्शन जरूर हो गया… जिससे हम बार-बार मिले और कुछ ही मुलाकातों में मैंने ये फैसला कर लिया कि आप ही वहीं इंसान हो… जिसके साथ मैं अपनी पूरी जिंदगी गुजार सकती हूं…

आप मेरे सीनियर  थे… फिर दोस्त बने लेकिन कब सब  कुछ बन गए ये तब पता चला जब हमने अलग होने का फैसला किया… क्योंकि इस प्यार की कोई मंजिल नहीं थी… लेकिन शायद हमारी जोड़ी रब ने बनाई थी, तभी तो बार-बार दूर जाने के बाद भी हम हर बार वापस एक हो गए…

हालांकि, हमें एक कराने में कई लोगों का हाथ हैं लेकिन सबसे ज्यादा मदद की आपके प्यार ने, जिसनें मुझे कभी कमजोर नहीं पड़ने  दिया… और मैं हर मुश्किल से लड़ने के लिए तैयार थी… आखिरकार हमारा इंतजार रंग लाया और हमने अपने परिवारवालों को इस रिश्तें के लिए राजी ही कर ही लिया…

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day Special: बहुत आई गई यादें, मगर इस बार तुम ही आना

valentine-love-story

जैसी हूं वैसे अपनाया, कभी बदलने की कोशिश नहीं की…

आपने कभी मुझमें कोई चेंज नहीं करना चाहा, मैं जैसी हूं वैसी ही मुझे अपनाया… शायद इसलिए मैं आपसे इतना प्यार करती हूं… हालांकि, एक शिकायत भी है कि क्यों इतना भरोसा करते हो, कभी कोई  रोक-टोक नहीं करते दूसरे लड़कों की तरह… कितना भी कोशिश करूं आपको जलन ही नहीं होती… शायद ये हमारे सच्चे प्यार और दोस्ती का ही सबूत है कि आप मुझ पर इतना विश्वास करते हो…

valentines-day-2020

सिर्फ एक साल में ही बन गए लाइफ पार्टनर…

बहुत से लोगों को ये बात अजीब लगती है कि सिर्फ 1 साल में आप किसी को लाइफ पार्टनर बनाने का फैसला कर सकते हैं… लेकिन उन सबको मैं बस यहीं कहना चाहूंगी कि कभी-कभी तो पूरी जिंदगी लग हैं और कभी सिर्फ कुछ मुलाकातें ही काफी होती है… क्योंकि प्यार वक्त देखकर नहीं होता… बल्कि जब प्यार होता है तभी सही वक्त होता है… बस फैसला आपको लेना होता है अपने दिल की सुनो या फिर दुनिया की… और मैंने अपने दिल की सुनी…

योर लविंग वाइफ

…………………………………………………………………………………………………………………………………

प्यार की ये कहानी सुनो…

अब आप भी शेयर करें अपनी कहानी. सिर्फ प्रेमिका और पत्नी ही क्यों, वो शख्स जिसे आप दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. वहीं आपका वेलेंटाइन हैं तो जल्दी से शेयर करें अपनी कहानी और फोटो भेजना न भूलें.

अपनी कहानी इस पते पर भेजें- grihshobhamagazine@delhipress.in 

आखिरी तारीख- 13 फरवरी    

Valentine’s Day Special: बहुत आई गई यादें, मगर इस बार तुम ही आना

रीना रावत, (दिल्ली)

हर प्रेम कहानी अपने आप में बेमिसाल है, ऐसी ही मेरी कहानी है. एक स्कूल में पढ़ाने के लिए अपनी दी के साथ गई तो साथ में मुझे भी ऑफर मिल गया. उस टाइम मैं फ्री थी तो सोचा टाइमपास भी होगा और बच्चों का साथ भी मिलेगा.

तो हुआ यूं के जनाब यानी के हमारे वो उसी स्कूल में प्रिंसिपल के लिए अपौइंट हुए थे. नोएडा में जॉब के दौरान वो बीमार हुए तो घरवालों ने वापस बुला लिया था. इसलिए तब तक खाली रहने से बेहतर उन्होंने स्कूल ज्वाइन कर लिया.

valentine-day-2020

अब सुनिए हमारी लव स्टोरी

वो ठहरे शांत, गंभीर और हैंडसम नौजवान और मै सांवली सी, बातूनी-हंसी मजाक करने वाली. मेरी यही अदा कब उनको मेरा दीवाना कर गई मुझे भी नहीं पता चला. एक दिन किसी काम से मुझे 3 दिन के लिए बाहर जाना पड़ा. वो तो जैसे बीमार ही हो गए और जब मै वापस आई तो उन्होंने मुझसे कहीं बाहर मिलने की बात कही.

मन ही मन में सब समझने लगी थी और उनको पसंद भी करती थी. हम मिले और उन्होंने सीधा मुझसे बोला क्या आप मेरी जीवनसाथी बनेगी, मुझे आप बहुत पसंद है अगर आप नहीं मिली तो जीवन में मै कभी शादी नहीं करूंगा. मुझे ऐसे प्रपोजल की उम्मीद नहीं थी, मुझे लगा ये मजाक कर रहे है क्योंकि ये मुझसे कहीं ज्यादा गुड लुकिंग है. इसके बाद हमारा प्यार और मुलाकात दोनों बढ़ते रहे.

अगर आज भी लोग कुछ बोल देते है तो यही मुझे समझाते है बोलने दो क्योंकि हीरे की कीमत जौहरी जानता है. तुम तो कोहिनूर हो. बस यही मैं भी हार गई.

valentines-day-2020

14 फरवरी को हुई शादी

3 साल कब बीत गए पता ही नहीं चला फिर शादी के निर्णय में घरवालों की नाराज़गी. उनको  मनाना कहां आसान था. हमारी सगाई होते ही इनकी बैंक में जॉब लग गई और 14 फरवरी 2012 यानी वेलेंटाइन डे पर हम हमेशा के लिए एक हो गए.

आज हम दो बच्चो के पैरेंट्स हैं. इतने सालो में हर तरह का समय देखा है. एक वक़्त वो भी था, जब लगता था ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाएगा पर भगवान ने हमेशा साथ दिया, हम दोनों जितना प्यार करते है उतना ही लड़ते भी है वो भी जरूरी है.

मगर हम दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते और आज भी गलती जिसकी भी हो सॉरी वहीं बोलते है. बस इतना कहना चाहती हूं लव यू हसबैंड जी, हर जनम में तुम्हीं आना लाइफ में….

………………………………………………………………………………………………………………………………..

प्यार की ये कहानी सुनो…

अब आप भी शेयर करें अपनी कहानी. सिर्फ प्रेमिका और पत्नी ही क्यों, वो शख्स जिसे आप दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. वहीं आपका वेलेंटाइन हैं तो जल्दी से शेयर करें अपनी कहानी और फोटो भेजना न भूलें.

अपनी कहानी इस पते पर भेजें- grihshobhamagazine@delhipress.in 

आखिरी तारीख- 13 फरवरी    

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें