सलमान-माधुरी के लुक में दिखेंगे ‘कार्तिक-नायरा’, ऐसे होगी ‘गायू’ की गोद भराई

बीते दिनों सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में डबल रोल के ड्रामे ने फैंस का दिल जीत लिया था, जिसे फैंस ने भी काफी पसंद किया था. हालांकि शो के प्रोमो में नायरा और कार्तिक के बीच दूरियां भी देखने को मिली थीं. लेकिन हाल ही में नायरा और कार्तिक की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों सलमान खान और माधुरी दीक्षित के एक फिल्म के सीन को रिक्रिएट करते नजर आएंगे. आइए आपको दिखाते हैं ये रिश्ता के अपकमिंग ट्विस्ट की झलक…

माधुरी बनी शिवांगी तो सलमान बने मोहसिन

सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म में माधुरी दीक्षित की तरह शिवांगी जोशी भी अपकमिंग एपिसोड में बैंगनी साड़ी पहने नजप आने वाली हैं, तो वहीं शिवांगी के इस लुक को मोहसिन खान एकटक निहारते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नायरा पर भारी पड़ेगा डबल रोल का ड्रामा, शो में आएगा नया ट्विस्ट

मोहसिन भी नही हैं कम


नायरा के माधुरी लुक को देख कार्तिक भी सलमान खान बने नजर आए, जिसमें उनका लुक नायरा की खूबसूरती को टक्कर दे रहा है. दरअसल, सीरियल में नायरा कार्तिक का ये लुक गायु की गोदभराई के लिए है, जिसके सेलिब्रेशन में फैंस को धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है.

बेबी बंप दिखाते हुए नजर आईं शिवांगी

 

नायरा यानी शिवांगी जोशी की बेबी बंप में एक फोटो तेजी से वायरल, जिसमें बेबी पिंक रंग की की एक खूबसूरत सी ड्रेस के साथ टियारा लगाए हुए भी नजर आई थीं. जहां एक तरफ कई लोग शिवांगी जोशी की तस्वीर की जमकर तारीफ की थी. वहीं लोगों को लगने लगा है कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नायरा और कार्तिक के घर में एक बार फिर से नन्हा मेहमान आने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

Shivi upcoming look 😍😍 @shivangijoshi18 . . . . . #yehrishtakyakehlatahai #nairakartik #kairaalove #shivangijoshi

A post shared by mendakkisherni5 (@mendakkisherni5) on

ये भी पढ़ें- एक्स बॉयफ्रेंड मोहसिन खान संग शिवांगी जोशी ने शेयर की फोटो तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन, पढ़ें खबर

बता दें, लौकडाउन के बाद से सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि दोनों के बीच दूरियों ने फैंस को काफी नाराज कर दिया था. लेकिन इन फोटोज से नायरा और कार्तिक के फैंस को काफी तसल्ली मिलने वाली हैं.

 नायरा और कार्तिक के घर फिर से आएगा नन्हा मेहमान! Photos Viral

लौकडाउन के बाद से सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसके बाद फैंस भी सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में जानने के  लिए बेताब हैं. वहीं अब नायरा यानी शिवांगी जोशी की एक फोटो ने फैंस के बीच तहलका मचा दिया है. आइए आपको दिखाते हैं नायरा की वायरल फोटोज…

बेबी बंप दिखाते हुए नजर आईं शिवांगी

दरअसल, नायरा यानी शिवांगी जोशी की बेबी बंप में एक फोटो तेजी से वायरल, जिसमें बेबी पिंक रंग की की एक खूबसूरत सी ड्रेस में नजर आ रही हैं. साथ ही टियारा लगाए हुए भी नजर आ रही हैं, जिसे देखकर फैंस ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अगले ट्रैक का अनुमान लगाने लगे हैं. जहां कई लोग शिवांगी जोशी की तस्वीर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं लोगों को लगने लगा है कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नायरा और कार्तिक के घर में एक बार फिर से नन्हा मेहमान आने वाला है.

ये भी पढ़ें- एक्स बॉयफ्रेंड मोहसिन खान संग शिवांगी जोशी ने शेयर की फोटो तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन, पढ़ें खबर

प्रोमो में दिखा ट्विस्ट

नायरा की इस फोटो के वायरल होने के बाद शो के मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो भी जारी कर दिया  है, जिसमें नायरा का एक फैसले ने कार्तिक को हैरान कर दिया है. वहीं इस प्रोमो को देखने के बाद साफ नजर आ रहा है कि नायरा कार्तिक एक बार फिर जुदा होने वाले हैं, जिसके बाद फैंस बहुत दुखी हैं.


बता दें, इससे पहले ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल की सीनियर मैनेजर ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कार्तिक नायरा से दूर भागते हुए नजर आ रहा है, जिसे देखकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के फैंस हैरान रह गए थे.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बीच साउथ स्टार नितिन ने की धूमधाम से शादी, Photos Viral

एक्स बॉयफ्रेंड मोहसिन खान संग शिवांगी जोशी ने शेयर की फोटो तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन, पढ़ें खबर

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नए एपिसोड इन दिनों फैंस को हैरान कर रहे हैं. जहां कार्तिक और नायरा का रोमांस फैंस को एंटरटेन कर रहा है तो वहीं शो में नए-नए ड्रामा देखने को मिल रहा हैं. लेकिन शो के लीड एक्टर्स मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की एक फोटो फैंस के बीच सुर्खियों का कारण बन गई है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

ब्रेकअप की खबरों के बाद शेयर की फोटो

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर खींची गई एक फोटो को शेयर किया है, जिसमें शिवांगी जोशी संग उनके एक्स बॉयफ्रेंड मोहसिन खान भी नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस फोटो को खुद मोहसिन खान ने ही क्लिक किया है. हालांकि रिलेशनशिप की खबरों को लेकर शिवांगी जोशी के जन्मदिन पर ही मोहसिन खान ने इस ओर इशारा दे दिया था कि अब दोनों के बीच पहले जैसा कुछ भी नहीं है. वहीं इस फोटो के साथ मोहसिन खान और शिवांगी जोशी विक्टरी का साइन दिखाते हुए इस फोटो पर मोहसिन ने लिखा कि’शिवांगी जोशी हैप्पी फ्रेंडशिप वीक…और ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीम और शानदार रिस्पॉन्स देने के लिए फैंस को दिल से शुक्रिया.’.

 

View this post on Instagram

 

✌🏻

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

ये भी पढ़ें- नायरा पर भारी पड़ेगा डबल रोल का ड्रामा, शो में आएगा नया ट्विस्ट

लिंकअप की खबर पर कही थी ये बात

 

View this post on Instagram

 

💫

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

दो साल पहले मोहसिन खान ने शिवांगी जोशी और अपने रिश्ते पर खुद ही मुहर लगाई थी. मोहसिन खान ने कहा था कि, ‘शिवांगी की मासूमियत ने मेरा दिल जीत लिया था. हम एक-दूसरे को जान रहे हैं. हमारे बीच अच्छी दोस्ती और अच्छी जर्नी रही है जोकि अब प्यार में बदल गई है.’ वहीं अब इस फोटो के शेयर होने के बाद फैंस दोबारा इस कपल को साथ देखने की दुआ कर रहे हैं.

नायरा-कार्तिक ने जीता फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

#kaira#tintik #doubledance#shivin💕 #shivinians❤

A post shared by Ameya (@shivinaddiction) on

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की दमदार केमेस्ट्री ने फैंस का दिल इस कदर जीत लिया है कि सोशलमीडिया पर आए दिन दोनों के रोमांटिक फोटोज वायरल होती रहती हैं. वहीं भारत ही नही दूसरे देशों में भी दोनों की जोड़ी फैंस को बहद पसंद आती हैं. शिवांगी जोशी और मोहसिन खान टीवी के पौपुलर एक्टर्स में से एक हैं.

बता दें, शो की बात करें तो इन दिनों नायरा और कार्तिक अपने ही रचे ड्रामे में फंसते जा रहे हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कार्तिक को गिरफ्तार करने पुलिस गोयनका हाउस पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- मोहसिन खान ने शेयर की ‘कार्तिक-नायरा’ की क्यूट फोटोज, फैंस से किया ये वादा

नायरा पर भारी पड़ेगा डबल रोल का ड्रामा, शो में आएगा नया ट्विस्ट

नए एपिसोड्स में सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta kya Kehlata Hai) फैंस के बीच काफी पौपुलर हो रहा है. लोगों को नायरा (Shivangi Joshi) का डबल रोल ड्रामा एंटरटेन कर रहा है. वहीं एंटरटेनमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने कार्तिक को भी डबल रोल में डालने का फैसला कर लिया है. हाल ही के एपिसोड्स में कार्तिक (Mohsin Khan) अपने हमशक्ल भाई भौतिक का रोल करते हुए भी नजर आया था. वहीं अब शो कार्तिक-नायरा के साथ-साथ टीना और भौतिक का ड्रामा भी फैंस को चौंकाने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

डांस करते नजर आएंगे नायरा-कार्तिक

शिवांगी जोशी और मोहसिन खान स्टारर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकिंग एपिसोड में खूब धमाल मचने वाला है. सेट से सामने आई फोटोज की मानें तो शो में कार्तिक, अक्षय कुमार के गेटअप में नायरा संग ठुमके लगाते नजर आएगे.  वहीं हर साल की तरह इस बार भी नायरा घर के आंगन में झूला झूलेगी और इसी दौरान वो कार्तिक संग पुरानी यादों में खो जाएगी.

ये भी पढ़ें- मोहसिन खान ने शेयर की ‘कार्तिक-नायरा’ की क्यूट फोटोज, फैंस से किया ये वादा

सीता के इरादों को जान जाएगी नायरा

 

View this post on Instagram

 

Sawan special 😍😍😍 . . . . . . #shivin1010 #shivangijoshi #mohsinkhan #kaira #shivin @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan

A post shared by shivin_fanpage (@shivin_1010) on


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सीता के इरादों को भांपने के बाद नायरा अंदर ही अंदर काफी टूट जाएगी और लोगों के सामने वो खुश रहने का दिखावा करेगी. हालांकि वह सावन मिलनी त्योहार के दौरान भगवान से मदद मांगेगी.

खतरें में पड़ेगी नायरा

हाल ही में आने वाले एपिसोड की वायरल फोटोज में नायरा की जान खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है. वहीं कार्तिक नायरा को बचाने के लिए परेशान होता नजर आ रहा है. हालांकि दोनों एक-दूसरे को हर हाल में बचा लेंगे.

बता दें. आने वाले एपिसोड में काफी नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं. जहां एक तरफ नायरा कार्तिक से नाराज और परेशान होता हुआ भी नजर आने वाला है. अब देखना ये है कि क्या सीता के इरादों को सही समय पर जान पाएगी नायरा.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की कास्ट हुई ट्रोल, नायरा ने ऐसे दिया करारा जवाब

मोहसिन खान ने शेयर की ‘कार्तिक-नायरा’ की क्यूट फोटोज, फैंस से किया ये वादा

कोरोनावायरस के वैक्सीन की उम्मीद के बीच लोगों ने दोबारा काम करना शुरू कर दिया है. हालांकि इसके साथ कोरोनावायरस मामलों की भी बढ़ोत्तरी हुई है. इसी बीच फैंस के फेवरेट शो में से एक सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग भी तीन महीने बाद शुरू हो गई है, जिसके बाद टीवी पर नए एपिसोड देखने को मिल रहे हैं. वहीं शो में कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. लेकिन मोहसिन खान ने फैंस को शो को लेकर बेहद बड़ा सरप्राइज दे दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

फैंस से किया ये वादा

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लीड कलाकार मोहसिन खान ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई सारी फोटोज शेयर की हैं. साथ ही मोहसिन खान ने फैंस से वादा किया है कि आने वाले दिनों में लोगों को और भी ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

Totally obsessed with this look 😍 Bhautik 😍 #yrkkh #mohsinkhan @khan_mohsinkhan

A post shared by Shivi loves Shivin (@fantastic_shivin) on

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की कास्ट हुई ट्रोल, नायरा ने ऐसे दिया करारा

फैंस ने दिया मोहसिन को तोहफा

मोहसिन खान को केक और पेस्ट्री खाना काफी पसंद है. यही वजह है कि आए दिन फैंस मोहसिन खान के घर पर केक और मफिन्स भिजवाते रहते हैं. इसी के चलते फैंस ने मोहसिन के घर फ्रूट केक भिजवाया, जिसे देखकर मोहसिन खुशी से झूम गए और उन्होंने इस केक के साथ सेल्फी भी क्लिक की.

मोहसिन ने शेयर किया कोलाज

 

View this post on Instagram

 

The episode on the whole was totally amazing, cute and hilarious 😂 #kaira #yrkkh #shivangijoshi #mohsinkhan #shivin

A post shared by Shivi loves Shivin (@fantastic_shivin) on

लॉकडाउन के बाद सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मोहसिन खान का लुक थोड़ा सा बदल गया है और फैंस को उनका नया अंदाज काफी पसंद आ रहा है, जिसके चलते फैंस ने उनके लिए एक कोलाज बनाया. वहीं मोहसिन को फैंस का तोहफा पसंद आया और उन्होंने अपने सोशलमीडिया पर शेयर किया.

ये  भी पढ़ें- कोरोना से जंग जीतने के बाद मोहेना कुमारी सिंह ने मनाया 32वां बर्थडे, पति ने ऐसे लुटाया प्यार

शो में देखने को मिलेगा नायरा और कार्तिक का रोमांस

 

View this post on Instagram

 

Welcome back..Kaira Back to rule 😍 #kaira #kairabacktorule

A post shared by Shivi loves Shivin (@fantastic_shivin) on

हाल ही में शो के सेट से कुछ फोटोज वायरल हुई थी, जिनमें नायरा कार्तिक यानी मोहसिन और शिवांगी जोशी रोमांटिक सीन शूट करते नजर आ रहे थे. वहीं फैंस को मोहसिन का नए ट्विस्ट का वादा उन्हें और बैचेन कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

❤️ @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 #mohsinkhan #shivangijoshi #subtlesleeves #kaira #easterneyesexylist2018 #shivin #shivinforever #shivin❣️

A post shared by ❤️ (@shivinrocksshivin) on

बता दें, शो में इन दिनों डबल रोल का ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसमें नायरा सती सावित्री नायरा से मौर्डन टीना के लुक में नजर आ रही हैं. वहीं फैंस को भी नायरा का लुक बेहद पसंद आ रहा है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की कास्ट हुई ट्रोल, नायरा ने ऐसे दिया करारा जवाब

कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसके बाद टीवी पर शो के नए एपिसोड देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इन एपिसोड्स में भी कोरोनावायरस का कहर देखने को मिल रहा है. इसी के चलते ट्रोलर्स ने कलाकारों की टांग खींचना शुरू कर दिया है. दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें ट्रोलर्स मेकर्स के साथ-साथ सीरियल के कलाकारों की टांग खींचते हुए नजर आए थे. वहीं अब इसी का जवाब नायरा यानी शिवांगी जोशी ने एक वीडियो के जरिए दिया है. आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी का ट्रोलर्स को करारा जवाब…

सीरियल में फेस पर शील्ड लगाने को लेकर ट्रोल हुई थीं नायरा

सीरियल्स की शूटिंग में कोरोनावायरस की गाइडलाइन्स का ध्यान रखना जरूरी किया गया, जिसके बाद लीड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी फेस पर शील्ड लगाकर मार्केट जाती हुई नजर आई थी. वहीं ट्रोलर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों ने कहा कि इस सीरियल को तो कोरोना वायरस भी बंद नहीं करवा सकता है. इन सबके बीच शिवांगी जोशी ने सोशल मीडिया पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- #lockdown: फैमिली के साथ Tik-Tok पर छाईं शिवांगी जोशी, VIDEO VIRAL

वीडियो के जरिए दिया जवाब

 

View this post on Instagram

 

#firstreel

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

शिवांगी ने ट्रोलर्स का जवाब देते हुए बता दिया है कि उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. शिवांगी जोशी वीडियो में अमेरिकन सिंगर सेलेना गोमेज के मशहूर एलबम ‘पास्ट लाइफ’ के गाने पर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस का ये वीडियो फैंस के बीच इतना पौपुलर हो रहा है कि वायरल होने के बाद इस वीडियो को 70 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

Bichara kartik 😂😂 and naira ne kya idea 💡 lgaya hai wahh wah! 🤣😂😍😻😘 . . . . . . . #kartik #naira #hotstar #yrkkh #yehrishtakyakehlatahai❤️ #comedy #couple #goenka #kaira #shivi #shivin #shivangijoshi #mohsinkhan #momo #mendak #sherni #instagood #instadaily #instagram #instafashion #beautiful #healthylifestyle #king #queen #innocent #kairav #comment #likeforlikes #liketime #memesdaily . . . . . . . . . . . . . Please guys please mention in comments :- @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @sheetal_joshi_official @yashoda.joshi.33 @directorskutproduction @subtlesleeves @starplus @vyasbhavna @tanmayrishi @shilpa_s_raizada @officialrishidev @apurvjyotir @jaswirkaur @kaira_loveee

A post shared by ♥️Kaira’s_lover’s (@kaira_loveee) on

बता दें, कुछ महीने पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने ट्रोलर्स के मीम्स के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा था कि वह ऐसे मीम्स देखकर वो अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं. साथ ही यह भी कहा था कि वो ऐसी बातों को एक कॉम्प्लिमेंट की तरह लेती हैं. सीरियल के ट्रैक की बात करें तो शो में इन दिनों शिवांगी डबल रोल में नजर आ रही हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि कोरोनावायरस गाइडलाइंस के चलते फैंस को नायरा कार्तिक का रोमांस देखने को नहीं मिल रहा है.

ये  भी पढ़ें- शिवांगी जोशी से ब्रेकअप के बाद ‘ये रिश्ता’ के सेट पर इस शख्स के साथ टाइम बिताते हैं मोहसिन, शेयर की PHOTOS

कोरोना की वजह से ऐसे रोमांस करने पर मजबूर हुए ‘नायरा-कार्तिक’, वायरल हुईं Photos

बीते दिनों सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं और शो के नए एपिसोड्स ने भी फैंस को एंटरटेन करना शुरू कर दिया है. वहीं नायरा (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) के फैंस भी शो से जुड़ी जानकारी और फोटोज के लिए बेताब रहते हैं. वहीं हाल ही में शो के सेट पर पहुंचे मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनसे शो में आने वाले ट्रैक का अंदाजा लगाया जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज की झलक…

पोज देती नजर आईं शिवांगी जोशी

 

View this post on Instagram

 

SHIVIN WITH HIMANSHU SIR❤ 2019 & 2020 😍 @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @himanshugadani #shivangijoshi #mohsinkhan #kaira #shivin

A post shared by Annahh❤ (@kaira_aneena) on

सेट पर शिवांगी जोशी और मोहसिन खान को नए डांस सीक्वेंस की ट्रेनिंग देने पौपुलर कोरियोग्राफर हिमांशु गडानी पहुंचे थे, जिस दौरान मोहसिन खान और शिवांगी जोशी कोरोना वायरस गाइडलाइन्स का पूरा ध्यान रखते हुए सेल्फी लेते नजर आए. वहीं इन फोटोज में मास्क के साथ नायरा और कार्तिक के आने वाले एपिसोड का लुक भी नजर आया.

ये  भी पढ़ें- New Promo: अपने ही प्लान में फंसेगी नायरा, शो में आएगा नया ट्विस्ट

रोमांस करते नजर आएंगे नायरा-कार्तिक

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में शिवांगी जोशी एक बार फिर मोहसिन खान संग रोमांस करती हुई दिखेंगी. अपकमिंग डांस सीक्वेंस की शूटिंग के लिए शिवांगी जोशी काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं. वहीं नए डांस सीक्वेंस को खास बनाने के लिए कोरियोग्राफर हिमांशु गडानी भी काफी मेहनत करते दिखे.

अपनी अदाओं से कार्तिक को घायल करेगी नायरा

डबल रोल के कारण नायरा को इन दिनों पति कार्तिक के लिए भी थोड़ा टाइम नही मिल पा रहा. इसीलिए आने वाले एपिसोड में नायरा अपनी अदाओं से कार्तिक को घायल करती नजर आएंगी. हालांकि जल्द ही सीरियल में जयदीप असरा की एंट्री होने के बाद दोनों के पास रोमांस कम टाइम मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें-‘नायरा’ ने धूमधाम से मनाया अपनी ऑनस्क्रीन चाची का बर्थडे, देखें Photos

बता दें, हाल ही में मेकर्स के द्वारा जारी किए गए एक प्रोमों में कार्तिक और टीना की नजदीकियों के बारे सीता, नायरा को बताती हुई नजर आने वाली हैं, जिसके बाद शो में नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है.

‘नायरा’ ने धूमधाम से मनाया अपनी ऑनस्क्रीन चाची का बर्थडे, देखें Photos

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं. हालांकि कम लोगों में शूटिंग की शुरूआत की गई है. लेकिन फैंस इससे काफी खुश है. वहीं हाल ही में शो के सेट पर सेलिब्रेशन भी देखने को मिला है. दरअसल कार्तिक (Kartik) की चाची यानी एक्ट्रेस शिल्पा एस रायजादा (Shilpa S Raizada) का बीते दिन जन्मदिन के चलते सेट पर काफी रौनक देखने को मिली. आइए आपको दिखाते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेलिब्रेशन की फोटोज…

शिवांगी जोशी ने दिया सरप्राइज

नायरा यानी शिवांगी जोशी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपनी कोस्टार को सरप्राइज दिया. दरअसल, जिस समय शिल्पा एस. रायजादा शूटिंग में व्यस्त थीं, उस समय शिवांगी जोशी ने उन्हें सरप्राइज दे दिया.

ये भी पढ़ें- कोरोना से बचने के लिए नायरा-कार्तिक ने ढूंढा रोमांस करने का नया जुगाड़, Video Viral

शिल्पा रह गई दंग

 

View this post on Instagram

 

Omg…….itti sari Haaye………..yrr mera te khane ka mann ho raha h……..🙃

A post shared by #anjali_loves_kaira (@kaira_fan_001) on


जब शिवांगी जोशी ने शिल्पा को सरप्राइज दिया तो वो दंग रह गईं. उनका चेहरा रुमाल के पीछे छुपा हुआ है लेकिन शारीरिक हावभाव से आप समझ सकते हैं कि शिल्पा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा होगा.

शिल्पा ने फैंस को कहा शुक्रिया

 

View this post on Instagram

 

Watch now my full vlog in my you tube channel #shilparaizadavlog #youtuber #vlog #happy #blessed

A post shared by SHILPA RAIZADA (@shilpa_s_raizada) on

एक्ट्रेस शिल्पा एस रायजादा ने शिवांगी जोशी के कैमरे की मदद से फैंस को शुक्रिया कहा और खूब सारी किसेज भी लुटाई. इसी बीच, ये रिश्ता क्या कहलाता है की स्टारकास्ट ने शिल्पा रायजादा को खूब सारे गिफ्ट भी दिए, जिनकी फोटोज शिल्पा ने अपने फैंस को सोशलमीडिया पर दिखाई.

ये भी पढ़ें- चारु असोपा ने दिया पति राजीव सेन के आरोपों का जवाब, सुनाई आपबीती

प्रौफेशनल की बात करें तो शिल्पा एस रायजादा के सीरियल (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों धमाकेदार ट्रैक चल रहा है, जिसमें नायरा डबल रोल में नजर आ रही हैं. वहीं फैंस को नायरा का ये डबल अवतार काफी पसंद आ रहा है और वह सोशलमीडिया पर शो को काफी सपोर्ट कर रहे हैं.

कोरोना से बचने के लिए नायरा-कार्तिक ने ढूंढा रोमांस करने का नया जुगाड़, Video Viral

कोरोनावायरस का असर जितना आम लोगों की जिंदगी में पड़ रहा है. उतना ही सीरियल की दुनिया में देखने को भी मिल रहा है. हाल ही में सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस को लौकडाउन के बाद नया एपिसोड देखने को मिला, जिसमें नायरा और कार्तिक का नया लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लेकिन कोरोनावायरस के खौफ के चलते वह नायरा कार्तिक के रोमांस से दूर रहे. पर शो में नए तरह का रोमांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं शो की अपकमिंग कहानी…

नए अंदाज में नायरा और कार्तिक की जोड़ी

नायरा और कार्तिक की चार्मिंग जोड़ी लौकडाउन के बाद धमाल मचा रही है. शो के पहले एपिसोड में दोनों सोशल सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए नजर आए. बीते दिन के एपिसोड में नायरा और कार्तिक बच्चों की तरह मस्ती करते हुए नजर आए, जिसे सोशलमीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इस ‘एक्टर’ की वजह से आएगी नायरा और कार्तिक के रिश्ते में दरार! फैंस को लगेगा झटका

जब कार्तिक आया नायरा के पास

दर्शकों को नायरा और कार्तिक के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली है. नायरा और कार्तिक कोरोनावायरस के कहर के चलते फेस शील्ड लगाकर रोमांस करते हुए नजर आए. वहीं शो के अन्य किरदार भी सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार मास्क पहने नजर आए.

कार्तिक का भी नजर आएगा ये अंदाज

हाल ही में हमने आपको नायरा के डबल रोल के बारे में बताया था. लेकिन अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कार्तिक भी डबल रोल में नजर आएगा, जिसमें उसका लुक फंकी होगा.

 

बता दें, आने वाले एपिसोड में आपको कई नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. हालांकि फैंस को कायरव का रोल कुछ दिनों तक शो में देखने को नही मिलने वाला है. क्योंकि सरकार की गाइडलाइंस के चलते शो में बच्चों को शूटिंग पर लाना अनिवार्य़ नही है. लेकिन खबर है कि कायरव का शूट फोन से देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद बदला गोयनका फैमिली की बहुओं का लुक, ‘नायरा’ बनीं टिपिकल देसी बहू

इस ‘एक्टर’ की वजह से आएगी नायरा और कार्तिक के रिश्ते में दरार! फैंस को लगेगा झटका

कोरोनावायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ रहा है. वहीं मुंबई में भी कोरोनावायरस केस की संख्या में उछाल आ रहा है. लेकिन इसी बीच टीवी और फिल्मों की शूटिंग दोबारा शुरू होने से टीवी पर सीरियल्स के नए एपिसोड भी देखने को मिलने वाले हैं. हाल ही में टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) की शूटिंग भी शुरू हुई, जिसमें मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का नया लुक भी फैंस के सामने आया. इसी के साथ शो का नया प्रोमो देख फैंस बेताब हो गए हैं. वहीं अब खबर है कि शो में नए ट्विस्ट लाने के चलते एक नए हैंडसम  हंक की एंट्री होने वाली है, जो नायरा-कार्तिक के रिश्ते के बीच दरार लाता हुआ नजर आएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

इस किरदार की होगी एंट्री

खबरें हैं कि जयदीप असरा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में शिवांगी जोशी के लव-इंटरेस्ट की भूमिका अदा करते नजर आएंगे. नायरा और कार्तिक अपने परिवार को बचाने के लिए एक छोटा सा गेम खेलेंगे, जिसका अंदाजा प्रोमो देखकर फैंस को पता लग गया होगा. प्रोमो के मुताबिक, जल्द ही उन्हें एक बिजनेसवुमेन (अलका कौशल) से नायरा और कार्तिक को कॉन्ट्रैक्ट मिल जाएगा, जिसके बाद जयदीप असरा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अलका कौशल के बेटे का रोल अदा करेंगे, जिसे टीना से प्यार हो जाएगा. जो की नायरा ही है.

 

View this post on Instagram

 

P.C : @pankajbhimani @amourfilms

A post shared by Jaydeep Ashra (@jaydeepashra) on

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद बदला गोयनका फैमिली की बहुओं का लुक, ‘नायरा’ बनीं टिपिकल देसी बहू

परिवार के लिए झूठ के चलते शुरू होंगी गलतफहमियां

खबरों की मानें तो, अपने परिवार को मुसीबत से बचाने के लिए नायरा डबल रोल करती नजर आएगी, जिसके चलते वह लोगों से झूठ बोलेगी कि उसकी एक हमशक्ल बहन टीना भी है. समय-समय पर नायरा लोगों के सामने टीना बनकर भी आएगी. ऐसे में जयदीप असरा का किरदार टीना के प्यार में पड़ जाएगा और टीना के चक्कर में नायरा और कार्तिक के रिश्ते में परेशानियों का तूफान देखने को मिलेगा.


बता दें, लौकडाउन से पहले राजन शाही ने ये रिश्ता क्या कहलाता है के दर्शकों से नए ट्विस्ट एंड टर्न्स की बात कही थी, जिसके बाद फैंस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थै. अब देखना ये है कि क्या फैंस को नायरा का ये डबल रोल पसंद आता है या नहीं.

ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन के भाई-भाभी के रिश्ते में आई दरार! चारु असोपा ने डिलीट की शादी की सारी फोटोज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें