पति वनराज और काव्या की शादी के लिए तैयार हुई अनुपमा! पढ़ें खबर

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसके कारण यह सीरियल टीआरपी चार्ट्स में बना हुआ है. सीरियल के ट्रैक की बात करें तो इन दिनों अनुपमा अपने सम्मान और अस्तित्व को कायम करने के लिए पति वनराज से लड़ रही है. वहीं काव्या, वनराज को हासिल करने के लिए नई चाले चल रही है. इसी बीच आने वाले दिनों में सीरियल में कई नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज को छिनने की कोशिश करेगी काव्या

अनुपमा के बदले व्यवहार से काव्या डर चुकी है, जिसके चलते वह पूरी कोशिश कर रही है कि वनराज को अनुपमा से दूर कर दिया जाए. इसी लिए वह अनुपमा को घर से निकलवाने की भी कोशिश कर रही है, जिसमें वह अभी तक नाकामयाब है.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ से लेकर काजल अग्रवाल तक, शादी के बाद पहला करवाचौथ मनाएंगे ये 5 सितारे

काव्या-वनराज की शादी के लिए मानेगी अनुपमा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज, अनुपमा से काव्या और उसकी शादी की बात कहेगा, जिसका जवाब देते हुए अनुपमा कहेगी कि वह कब शादी करना चाहता है, बेटे की शादी से पहले, बेटे की शादी के बाद या बेटे की शादी के दिन, जिसे सुनकर वनराज हैरान रह जाएगा. हालांकि वनराज और काव्या की शादी तय करने के पीछे अनुपमा का एक मुख्य मकसद रहेगा कि वनराज रियलिटी में अपने जिंदगी को जीकर व उन परिस्थितियों का सामना करे और अपनी गलतियों को महसूस करें.

बेटा देगा मां का साथ

बीते दिनों जहां समर ने वनराज को कहता है कि ‘कितना फर्क है ने मेरे दोनों पेरेंट्स में. मां सेल्फलेस और पिता शेमलेस.’ समर की इस बात को सुन कर वनराज गुस्से में आ जाता है और अपने बेटे का कॉलर पकड़ लेता है. समर कहता है- ‘मैं कमाता नहीं हूं ना, लेकिन जो आपने मेरी मम्मी को दर्द दिया है वो मैं आपको इंट्रस्ट के साथ लौटाऊंगा. आपने मेरी मम्मी का हक छीना आज मैं आपसे आपका हक छीन रहा हूं. मुझे बेटा कहने का हक.’ वहीं आने वाले एपिसोड्स में मां अनुपमा को घर में उसका हक दिलाने के लिए समर साथ देता नजर आएगा, जिसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा की जिंदगी कैसे बदलेगी.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: एजाज ने निक्की से धुलवाए अंडर गारमेंट्स तो गुस्से काम्या पंजाबी और गौहर खान ने लगाई लताड़

बा के लिए क्या वनराज को माफ कर देगी ‘अनुपमा’? जाने क्या होगा आने वाला ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) इन दिनों औडियंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नही छोड़ रहा है. जहां सीरियल में अनुपमा का बदला हुआ रूप फैंस को पसंद आ रहा है तो वहीं वनराज और काव्या को साथ देखकर फैंस गुस्से में हैं. हालांकि शो में जल्द कई नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

मां को नई शुरूआत के लिए कहता है समर

जहां बीते एपिसोड में आपने देखा कि वनराज के अफेयर का पता चलते ही जहां समर गुस्से में उससे पिता होने के सारे हक छीन लेता है. वहीं अपनी मां अनुपमा से समर सबकुछ भूलकर एक नयी शुरूआत करने के लिए कहता है. लेकिन अनुपमा उसे कहती है कि सबकुछ भूलने के लिए बहुत कुछ पीछे छोड़ना पड़ता है और मैं अपने परिवार को पीछे नहीं छोड़ सकती.

ये भी पढ़ें- अनुपमा की खातिर बेटे समर ने छीना पिता वनराज से ये हक, शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

अनुपमा से डरी काव्या

वनराज का सच जानने के बाद जहां अनुपमा गुस्से में है तो वहीं काव्या की तरफ उसका व्यवहार काव्या को डरा रहा है, जिसके कारण वह वनराज से अनुपमा को छोड़ने की बात कहती है.

बेटे को माफ करने के लिए कहेगी बा


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि देविका, अनुपमा के साथ कुछ समय बिताने के लिए आएगी, क्योंकि वह बहुत अच्छी तरह से जानती है कि अनुपमा नरम दिल की है और वह कभी कोई कठोर कदम नहीं उठा सकती. इसीलिए वह वनराज को परेशान करना शुरू कर देती है. इसी बीच समर के कारण वह वनराज के अफेयर का सच भी जान जाएगी, हालांकि परिवार की खातिर वह अनुपमा के सामने वनराज को माफ करने की बात कहेंगी.

ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, देखें पूरा Wedding Album

बता दें, अब काव्या के ड्रामे के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा को वनराज अपनी जिंदगी से दूर कर देगा. वहीं इस मामले में अनुपमा का अगला कदम क्या होगा?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें