DIWALI 2019: त्यौहार पर घर जाने की मारामारी क्यों?

कार्यालय में अपनी सीट पर बैठेबैठे अचानक मोनिका की नजर टेबल पर लगे कैलैंडर पर चली गई. दीवाली की तारीख नजदीक आते देख सब से पहले जो सवाल उस के जेहन में कौंधा वह था कि रिजर्वेशन मिलेगा या नहीं? अगले ही पल उस की उंगलियां लैपटौप के कीबोर्ड पर दौड़ने लगीं, लेकिन उसे हताशा हाथ लगी. सभी सीटें फुल हो चुकी थीं. ट्रेन का ही नहीं उसे बस और हवाईजहाज का भी टिकट न मिला. अब वह सोच में पड़ गई कि घर कैसे जाए और यदि न जा पाए तो परिवार से दूर कैसे त्योहार मनाए?

मोनिका की ही तरह और भी न जाने कितने लोग अपने घरपरिवार से दूर दूसरे शहरों में रहते हैं. सब की घरपरिवार से दूर रहने की अपनी वजह है. कोई पढ़ाई के लिए तो कोई नौकरी की वजह से दूसरे शहर में बसेरा डाले हुए है. काम और पढ़ाई में उलझे ऐसे लोगों को हर दिन तो नहीं लेकिन तीजत्योहार पर परिवार वालों की कमी बहुत खलती है. इसीलिए वे त्योहारों पर घर जाने की जद्दोजेहद में लगे रहते हैं. रिजर्वेशन खुलते ही लोग अपनी सीट बुक कराने के लिए इंटरनैट से चिपक जाते हैं. कुछ तो ऐसे भी होते हैं जो खासतौर पर रिजर्वेशन कराने के लिए दफ्तर से छुट्टी ले कर रेलवे स्टेशन में लगी लंबी कतार में घंटों खड़े रहते हैं. मगर उस के बाद भी कई बार रिजर्वेशन नहीं हो पाता है. ऐसे में कभीकभी  अपने ही शहर में रहने वाले यारदोस्तों, जिन को घर जाने के लिए सीट मिल चुकी होती है, उन की खुशामद करनी पड़ती है, तो कभी रिश्वत का सहारा लेना पड़ता है.

1. हो सकते हैं नुकसान कई

ऐसे में सवाल उठता है कि एक दिन के त्योहार के लिए इतनी मारामारी क्यों? आखिर त्योहार उस स्थान पर भी तो मनाया जा सकता है जहां आप रहते हैं. यदि घर जाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है तो बेमतलब की परेशानी उठाने की क्या जरूरत है? त्यौहार के बाद भी तो समय निकाल कर घर जाया जा सकता है? हां, यह स्वाभाविक है कि त्यौहारों का मजा अपनों के संग ही आता है. इस के लिए सचेत रहने की जरूरत होती है. यानी पहले से घर जाने की व्यवस्था करने में ही समझदारी है वरना इस मारामारी के कई नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं. आइए, जानते हैं कि हड़बड़ी में सफर करने के क्याक्या नुकसान हो सकते हैं:

ये भी पढ़ें- FESTIVAL 2019: इस दीवाली फैमिली में कड़वाहट को ऐसे करें दूर

सबसे पहला और बड़ा नुकसान तो आप की जेब को होता है. यदि आप समय पर टिकट बुक नहीं करवा पाए हैं, तो जाहिर है कि तत्काल टिकट मिलना असंभव होता है. यदि किसी दलाल से तत्काल टिकट बुक कराते हैं तो जाहिर है कि वह आप को काफी महंगा पड़ेगा. इस के अलावा यदि आप बस या फ्लाइट से जाने की सोचते हैं तो वहां भी आप की जेब को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

पैसों के अलावा दूसरा नुकसान होता है दफ्तर के काम का. जब आप ने तय ही कर लिया है कि जैसेतैसे घर जाना ही है तो जाहिर है आप हर वक्त यही सोचते रहेंगे कि घर जाने से पहले सारे काम निबटा लिए जाएं. होना भी यही चाहिए कि आप की अनुपस्थिति में आप के द्वारा किए जाने वाले कार्य का बोझ और किसी पर न आए. लेकिन काम को आननफानन कर पाना संभव नहीं होता है. घर जाने की जल्दी में जिस काम में अधिक समय लगता है उसे कम समय में सिर्फ निबटा देने के उद्देश्य से किया जाए तो आप सोच सकते हैं कि उस काम की क्या गुणवत्ता होगी? ऐसे में काम को कुशलता से न कर पाने का जोखिम आप को तब उठाना पड़ता है जब आप के अप्रेजल का समय आता है, क्योंकि संस्थानों में कर्मचारी की काम के प्रति ईमानदारी, मेहनत और लगन को ऐसे मौकों पर ही परखा जाता है. ऐसे में यह एक माइनस पौइंट आप की साल भर की मेहनत पर पानी फेर सकता है.

कई बार काम को निबटाने और घर जाने की व्यवस्था करने की चिंता में अकसर खाने को नजरअंदाज किया जाता है या फिर बेवक्त खाना खाया जाता है. यह भी सेहत को बिगाड़ने का ही इंतजाम है.

अूममन लोग ट्रेन में बिना टिकट यह सोच कर चढ़ जाते हैं कि टीटी को रिश्वत दे देंगे. सीट भले न मिले, लेकिन खड़े होने की जगह तो मिल ही जाएगी. लेकिन क्या आप को पता है कि रिश्वत देना अपराध है और इस की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है?

सीट कन्फर्म न होने पर केवल स्थान पाने की ही जद्दोजहद नहीं करनी पड़ती, बल्कि सामान के खोने का डर भी बढ़ जाता है, क्योंकि आप पूरा सफर सामान को कंधे पर उठाए तो सफर नहीं कर सकते. कहीं तो आप को सामान रखना ही पड़ेगा. इस स्थिति में सामान कहीं और आप कहीं और होते हैं. ऐसे में सामान के चोरी होने का डर बना रहता है.

2. पहले से करें तैयारी

त्योहार घर पर मनाने का मन बना ही लिया है, तो इस की प्लानिंग भी सुनियोजित तरीके से करें. आइए, आप को इस के कुछ टिप्स बताते हैं:

यह बात सभी को पता है कि ट्रेन में सीट रिजर्वेशन के लिए 4 महीने पहले से टिकट मिलने शुरू हो जाते हैं. लेकिन यह याद रखना आप की जिम्मेदारी है. यदि आप घर जाने की सोच रही हैं खासतौर पर दीवाली जैसे मौके पर तो जिस दिन इस तारीख के लिए रिजर्वेशन खुलता है उसी दिन आप को टिकट बुक करा लेना चाहिए. त्योहार के 1 महीना या हफ्ता भर पहले टिकट मिलना नामुमकिन होता है, यह हमेशा ध्यान रखें. यह भी खयाल रखें कि जरूरी नहीं कि दलाल से आप को पक्का ही टिकट मिल जाएगा, क्योंकि यह ऐसा वक्त होता है जब आप की ही तरह बहुत लोग दलाल की दुकान के आगे कतार में खड़े मिलते हैं. यहां पर फर्स्ट कम फर्स्ट सर्विस वाला हिसाब होता है. यदि यहां भी देर हो गई तो आप के पास अफरातफरी में सफर करने के अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा.

लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि त्योहार के दिन या उस के आसपास के दिनों में लोकल कनवेंस तक में जगह नहीं मिलती. इसलिए जाने के लिए टिकट का इंतजाम पहले से कर लें.

बौस को कम से कम 1 माह पूर्व घर जाने की बात बता दें. इस से जो भी महत्त्वपूर्ण काम होंगे उन्हें वे आप को पहले करने को कह देंगे. तब आप उन्हें पूरी कुशलता से और समय से पूरा कर पाएंगे.

कालेज में त्योहार पर भले ही आप को छुट्टी दी जा रही हो, लेकिन त्योहार के आसपास आप के इम्तिहान तो नहीं हैं या कोई जरूरी प्रोजैक्ट तो आप को जमा नहीं करना, इस बात का भी ध्यान रखें. यदि ऐसा कुछ है तो उस की तैयारी पहले से करें और फिर उसी के हिसाब से रिजर्वेशन कराएं.

3. न जा पाएं घर तो क्या करें

तमाम कोशिश के बाद भी यदि आप घर जाने में असफल रहते हैं तो उदास न हों और न ही त्योहार के उत्साह को कम होने दें. जिस शहर में आप हैं उसी शहर में आप त्योहार को अपनी तरह से मना सकते हैं. अपने परिवार के साथ तो आप ने कई बार त्योहार मनाया होगा, लेकिन इस बार नए लोगों के साथ नए तरीके से त्योहार मना कर भी देखें.

अगर महल्ले में कोई आप के जैसा हो, जो त्योहार पर अपने घर न जा सका हो तो उस के साथ त्योहार का आनंद लें.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल: शादी के बाद ऐसे मनाएं पहली दीवाली

आजकल त्योहारों पर कुछ समुदायों और संस्थानों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है. यदि आप को ऐसे आयोजनों का हिस्सा बनने में आनंद आता हो तो जरूर उन का हिस्सा बनें. ऐसा करने पर आप त्योहार का मजा एक नए अंदाज में ले सकेंगे.

आप जिस शहर में हैं उस के आसपास सैरसपाटे का कोई स्थान हो तो आप त्योहार के दिन वहां भी जा सकते हैं. यदि आप को इस छोटे से सफर में कोई साथी मिल जाए तो और भी अच्छा रहेगा.

त्यौहार के दिन कुछ ऐसा करें जो आप ने कभी न किया हो. आप हर बार त्योहार पर अपने और अपने घर वालों के लिए ढेर सारा सामान खरीदते हैं, तो इस बार उन के लिए खरीदिए जिन के लिए कोई नहीं खरीदता और जो खुद भी अपने लिए कुछ खरीद पाने में असमर्थ होते हैं. आप त्योहार का मजा अनाथ बच्चों, वृद्धों और स्पैस्टिक सैंटर जा कर वहां के लोगों के साथ भी ले सकते हैं. त्योहार को मनाने का यह नया अंदाज आप को जो अनुभूति देगा उसे आप कभी नहीं भुला पाएंगे.

DIWALI 2019: सिल्क की साड़ियों की इन खूबियों को जानकर हैरान रह जाएंगे आप

फेस्टिवल में कपड़ों की बात की जाए तो सिल्क यानी सिल्क बेस्ट औप्शन होता है, ये हर तरह से हमें फायदा पहुंचाता है, इसीलिए आज हम आपको सिल्क की खूबियों के बारे में बताएंगे.

1. नेचुरल चमक रहती है बनी

अन्य कपड़ों को मुलायम, मजबूत या चमकदार बनाने के लिए उन पर कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है,वहीं सिल्क पहले से मुलायम और चमकदार होता है. इसकी चमक नैचुरल होती है.

2. पसीना सोखता है सिल्क

पसीना और नमी के कारण स्किन में कई प्रकार के इन्फेक्शन होने की सम्भावना होती है. सिल्क में नमी या पसीना सोखने की जबरदस्त खूबी होती है. जिससे स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचता.

ये भी पढ़ें- FESTIVAL 2019: खास दिन के लिए ट्राय करें 7 ये मेहंदी डिजाइन्स

3. हर मौसम के लिए परफेक्ट है सिल्क       

सिल्क के कपड़े से हवा पास होती है,जिसके कारण स्किन को नुकसान नहीं पहुंचता. सिल्क के कपडों की खास बात यह भी है की यह सर्दी के मौसम में गर्म और गर्मी के मौसम में ठंडा रहता है. इसलिए सिल्क को आप किसी भी मौसम में पहन सकती हैं.

4. सिल्क के कपड़े में फफूंदी नहीं लगती

सिल्क का धागा कीट के द्वारा खुद की कीड़े मकोड़े या फफूंद से रक्षा के लिए बनाया जाता है जो एक विशेष प्रकार के प्रोटीन से बना होता है. इसलिए सिल्क के कपड़े में फफूंदी नहीं लगती तथा इसमें डस्ट माईट नहीं होते हैं. सिल्क का कपड़ा हाइपो-एलेर्जेनिक होता है यानी इसे पहनने से एलर्जी नहीं होती .

5. सेंसिटिव स्किन के लिए परफेक्ट है सिल्क

सिल्क के धागे लम्बे और मुलायम होते हैं इससे बने हुए कपड़े स्किन के लिए भी बहुत नर्म होते हैं. इनसे स्किन पर बिलकुल भी रगड़ नहीं लगती. सेंसिटिव स्किन वालों को सिल्क के कपड़े उपयोग करने से बहुत आराम मिलता है.

6. ऐसे करें सिल्क की देखभाल

फैशन डिज़ाइनर रुकसार बताती है कि सिल्क के कपडों को सूती या मलमल के कपड़ो में लपेट कर रखना चाहिए. इससे कपडों की चमक बिलकुल नए जैसी बनी रहती है. सिल्क के कपड़े में धूप दिखाते रहना चाहिए. इससे वस्त्र में बदबू नहीं आएगी. सिल्क की साड़ियों को लोहे के हैंगरों पर न टांगे. इससे उम में रिएक्शन होने की संभावना रहती है.

ये भी पढ़ें- FESTIVAL 2019: इस दीवाली ट्राय करें ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी के ये ट्रेडिशनल लुक

DIWALI 2019: बिंदी लगाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

बढ़ते फैशन के दौर में बिंदी का चलन फिर से देखने को मिल रहा है. फैशन के अनुसार छोटी बिंदी को आजकल ज्यादा पसंद किया जा रहा है. महिलाएं हों या लड़कियां छोटी बिंदी लगाना ज्यादा पसंद कर रही हैं. आइए, जानते हैं बिंदी लगते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखें-

अगर आप रंग-बिरंगी छोटी बिंदी लगा रही हैं तो अपने कपड़ों से मैच करता हुआ ही लगाएं. अगर आपने शौर्ट कुर्ती पहनी है, तो इस पर छोटी बिंदी बहुत खूबसूरत लगेगी.

छोटी बिंदी साड़ियों के साथ भी बहुत फबती है. खास कर प्रिंट और कॉटन की साड़ियों के साथ. अगर आपका सिंपल के साथ खूबसूरत दिखने का मन है तो आप लाइट मेकअप के साथ छोटी बिंदी जरूर लगाएं.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल: जैसा फेस वैसी बिंदी

छोटी बिंदियों में काली और लाल बिंदी सभी परिधानों के साथ खूब जचती है. अगर आपको लाल बिंदी ज्यादा पसंद है तो आप इसे कई कपड़ों के साथ मैच कर सकती हैं. काला, पीला, लाल, नीला, सफ़ेद,रानीपिंक, डार्कग्रीन, आसमानी, क्रीम आदि. इन रंगों के कपड़ों पर लाल बिंदी बहुत सुंदर लगती है.

काली बिंदी ज़्यादातर लड़कियां इस्तेमाल करती हैं. काली बिंदी के लिए कपड़ों के रंगों से मैच करना जरूरी नहीं है. इसे आप किसी भी रंग के परिधान के साथ लगा सकती हैं.

ऐसे चमकेगी बिंदिया

अगर आपकी हाइट ज्यादा है तो आप लंबी बिंदी के जगह गोल बिंदी का इस्तेमाल न करें.

छोटी हाइट वाली महिलाओं को लंबी बिंदी लगानी चाहिए.

अगर आपका रंग गोरा है तो डार्क रंग की बिंदी का इस्तेमाल करें. और यदि गेंहुआ है तो हल्के रंग की बिंदी लगाएं.

ट्रैडीशनल लुक के लिए लाल और मैरुन रंग की बिंदी का इस्तेमाल करें

शादी-पार्टी के लिए खास है यह बिंदियां

घर में किसी की शादी हो तो कई सारे फंक्शन अटेंड करने होते है. ऐसे में महिलाएं हर फंक्शन में सबसे अलग और सुंदर दिखना चाहती हैं. पर्फेक्ट हेयरस्टाइल, पर्फेक्ट मेकअप के साथ अगर बिंदी भी पर्फेक्ट हो तो चेहरे की खूबसूरती निखर जाती है.

ये भी पढ़ें- FESTIVAL 2019: इस दीवाली ट्राय करें आलिया का नो मेकअप लुक

जब हो सगाई
अगर आप सगाई का फंक्शन अटेंड कर रही है तो बिंदी भी उसी के अनुसार होनी चाहिए.
सगाई में अगर आप कुछ सिंपल वियर कर रही हैं तो हैवी बिंदी लगाएं. इससे आपकी सिंपल ड्रेस की खूबसूरती बढ़ जाएगी. कई महिलाएं ड्रेस बहुत हैवी पहन लेती है और मेकअप भी उसी के अनुसार करती है और बिंदी भी चमक वाली लगा लेती है. इससे आपका पूरा लुक बहुत चमक वाला और फ्यूसिंग सा लगने लगता है. इसलिए जब भी कुछ हैवी पहने तो मेकअप भी हल्के करे और बिंदी भी सिंपल चुने.

हल्दी और मेहंदी की रस्म

हल्दी में पूरा घर ही हल्दी के रंग में रंग जाता है. पीले वस्त्र में सभी बहुत अच्छे दिखते है. और मेहंदी वाले दिन भी कुछ ऐसा ही हाल रहता है. ग्रीन ड्रेस में सभी बहुत खूबसूरत लगता है. अगर आप अपनी पीली और ग्रीन साड़ी के साथ बिंदी मैच करने में कनफ्यूज है तो आप कोई भी सिंपल बिंदी लेकर लगा सकती है. सिंपल बिंदी आपको एक एलीगेंट लुक देती है. पीले के साथ मारून और ग्रीन रंग में सिंपल बिंदी बहुत फबेगी.

शादी वाले दिन

शादी वाले दिन आप गोल नग वाली बिंदी लगा सकती हैं. लंबी डिजाइनर बिंदियां ऐसे फंक्शन में बहुत अलग लुक देती है. वेल्वेट बिंदी में भी अलग अलग रंग और डिजाइन मार्केट में आने लगे है.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है बिकिनी वैक्स

FESTIVAL 2019: इस दीवाली फैमिली में कड़वाहट को ऐसे करें दूर

रिश्तों की डोर बहुत नाजुक होती है. कभी-कभी न चाहते हुए भी इन में दूरियां आ जाती हैं. ऐसे में त्यौहार रिश्तों में आई दूरियों को मिटाने के लिए बेहतरीन मौका साबित हो सकते हैं और वैसे भी त्यौहारों और संबंधियों का रिश्ता गहरा होता है. त्यौहारों में संबंधी साथ न हों तो वे बेहद फीके लगते हैं, उनका मजा अधूरा ही रहता है.

1. रिश्तों में ताजगी लाते त्यौहार

त्यौहार हमें खुशी मनाने का मौका देते हैं, रूटीन लाइफ से अलग करते हैं. खुशी के ये ऐसे मौके होते हैं जिन्हें सगेसंबंधियों के साथ ऐंजौय करने से रिश्तों की खोई ताजगी को भी वापस लाया जा सकता है. परी अपना अनुभव बताती हैं, ‘‘मेरे पति और मेरे बीच अकसर इस बात को ले कर झगड़ा होता था कि वे अपने परिवार को समय नहीं देते. मैं जब भी उन से यह शिकायत करती कि वे मेरे साथ ऐंजौय क्यों नहीं करते तो हमारी बहस शुरू हो जाती, जिस की वजह से हमारा वैवाहिक जीवन बहुत ही नीरस होता जा रहा था. ‘‘लेकिन दीवाली के दिन तब हमारे सारे गिलेशिकवे दूर हो गए जब उन्होंने मुझे बिना बताए मेरी बहन और भाई को हमारे घर बुलाया और जब मैं सुबह सो रही थी तो उन सभी ने मुसकरा कर मुझे दीवाली की मुबारकबाद दी. मैं ने अपने पति, बहन और भाई के साथ बहुत ऐंजौय किया. उन के इस सरप्राइज ने तो मेरे सारे मूड को ही बदल दिया.’’

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल: शादी के बाद ऐसे मनाएं पहली दीवाली

2. करीब लाते हैं त्यौहार

समय के अभाव में एकदूसरे के साथ वक्त बिताना आज एक मुश्किल काम है. ऐसे में त्यौहार इस का अच्छा उपाय हैं. त्योहारों पर सभी की छुट्टी रहती है, इसलिए इन्हें सगेसंबंधियों के साथ मिलजुल कर मनाना चाहिए. इस से रिश्ते मजबूत होते हैं.

3. अपनों को न भूलें

अरुण एम.बी.ए. करने के लिए अमेरिका गया था. लेकिन हर त्यौहार पर अपने सभी रिश्तेदारों व दोस्तों को बधाई जरूर देता. उन्हें मैसेज और ईमेल भेजता. यानी वह दूर होते हुए भी सभी रिश्तेदारों, मित्रों से जुड़ा रहता. एकदूसरे से मेलमिलाप बढ़ाने का त्योहारों से अच्छा माध्यम और कोई नहीं हो सकता. बस जरूरत है, इन्हें याद रखने की चाहे आप अपनी जिंदगी में कितने भी व्यस्त क्यों न रहते हों अथवा दूर. त्यौहारों पर अपनों को याद करने पर आप यकीनन उन के दिलों में एक खास जगह बना लेंगे.

4. उपहार भेजें

त्योहारों के खास मौकों पर मार्केट में बहुत सुंदरसुंदर उपहार उपलब्ध होते हैं. उपहार छोटा हो या बड़ा, यह माने नहीं रखता. आप को दिखावा नहीं करना है, बल्कि उपहारों के जरिए करीबियों के प्रति अपनी भावनाएं दर्शानी हैं.

ये भी पढ़ें- गिफ्ट: प्यार या दिखावा

5. बधाई अवश्य दें

अगर आप मिल कर मिठाई या गिफ्ट नहीं दे पाए तो कम से कम बधाई तो अवश्य दें. त्यौहार पर किया गया एक मैसेज या फोन भी आप के भावों को दर्शाने का अच्छा तरीका होता है. बधाई भरे मैसेज हर किसी के चेहरे पर मुसकान बिखेर जाते हैं.

6. सरप्राइज दें

त्यौहार के दिन बिना बताए ही संबंधियों व दोस्तों के घर उन की मनपसंद मिठाई ले कर पहुंच जाएं और उन्हें चौंका दें. यह निमंत्रण दे कर बुलाने से कहीं ज्यादा ऐक्साइटिंग तरीका बन जाता है. प्लानिंग से ऐंजौयमैंट करने से ज्यादा मजा चौंकाने में है.

FESTIVAL 2019: इस दीवाली ट्राय करें आलिया का नो मेकअप लुक

फेस्टिव सीजन में हम अपनी स्किन पर कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं, लेकिन कई बार ये हमारी स्किन को मैच नही करते. वहीं मेकअप की बात करें तो इन दिनों न्यूड मेकअप काफी ट्रेंड में हैं. न्यूड मेकअप यानी कम मेकअप. बौलीवुड की बात करें तो एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर न्यूड मेकअप में नजर आती हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. न्यूड मेकअप आप की स्किन को इवनटोन रखता है, जिस से चेहरा निखर कर सामने आता है. मेकअप बेस जितना न्यूट्रल होगा आप उतनी ही खूबसूरत लगेंगी. इसलिए आज हम आपको न्यूड मेकअप कैसे करें इसकी कुछ टिप्स बताएंगे.

1. चीक्स मेकअप पर ऐसे करें न्यूड मेकअप

टोनर है जरूरी: अपने चेहरे को फेस वाश से धो कर कौटन बौल को टोनर में भिगो कर उस से चेहरे को पोंछें. मेकअप से पहले जितना जरूरी फेस वाश करना होता है उतना ही जरूरी उस पर टोनर लगाना भी होता है. टोनर लगाने से चेहरे का मेकअप बरकरार रहता है और वह फैलता भी नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

Kal Se Kalank ?

A post shared by Alia ? (@aliaabhatt) on


फाउंडेशन का चयन: फाउंडेशन का चयन अपनी स्किन टोन के हिसाब से करना चाहिए. हमेशा अपनी स्किन से मैच करता फाउंडेशन ही चुनें. हर 5 साल में स्किन टोन बदलती है. यानी आपको हर 5 साल में अपनी स्किन टोन के अनुसार अलग फाउंडेशन की जरूरत होती है. इसी तरह फाउंडेशन लगाने के बाद इसे ब्रश से एकसमान करना चाहिए. ताकि स्किन पर एकसमान रंगत दे. फाउंडेशन अपने चेहरे के रंग से एक शेड हलका यूज करें. इस से चेहरा नैचुरल लगेगा. इस के साथ ही कौंपैक्ट भी फाउंडेशन के रंग का ही यूज करें.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल: जैसा फेस वैसी बिंदी

कंसीलर पर हमेशा ध्यान दें: कंसीलर से चेहरे के दागधब्बों और मुंहासों को छिपाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही यह चेहरे पर दिखने वाली उम्र की रेखाओं को भी छिपाता है. इस का इस्तेमाल सिर्फ इन चीजों को छिपाने के लिए ही करें और स्किन कौंप्लैक्शन से मैच करता टू वे केक लगाएं. टू वे केक को शरीर के अन्य खुले भागों जैसे कि गरदन, पीठ, कानों एवं कानों के पीछे भी लगाएं.

ब्लशर: चीक्स पर दिन के समय रोजी ब्लशर यूज न करें. इसे रात में लगाएं और वह भी नाक से डेढ़ से 2 इंच की दूरी से लगाना शुरू करें. दिन में गुलाबी गालों पर खूबसूरती की छटा बिखेरने के लिए अपनी स्किन टोन से मैच करता बहुत ही लाइट ब्लश औन लगाना चाहिए. इस से मेकअप नैचुरल दिखता है.

2. फेस्टिवल में ऐसे करें न्यूड आई मेकअप

 

View this post on Instagram

 

?‍♂️

A post shared by Alia ? (@aliaabhatt) on

आईशैडो: दिन में डार्क कलर का आईशैडो मेकअप को बहुत हैवी बना देता है, इसलिए हमेशा न्यूड या न्यूट्रल कलर का आईशैडो लगाएं. यह नैचुरल भी लगता है और क्लासी भी. मेकअप को नैचुरल दिखाने के लिए लाइट ब्राउन कलर से आंखों को डीप सैट कर के नैचुरल ब्राउन कलर का आईशैडो लगाएं. अगर आप को झुर्रियों की भी शिकायत है तो क्रीम आईशैडो इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. उस की जगह पाउडर आईशैडो का इस्तेमाल करें. यह आप के लिए काफी अच्छा रहेगा. शिमर आईशैडो का प्रयोग न करें. यदि आईब्रोज के नीचे हाईलाइट करना चाहती हैं, तो क्रीम कलर से हाईलाइट कर सकती हैं.

आईलाइनर या मस्कारा: सुबह के समय कोशिश करें आईलाइनर या मसकारा आंखों के ऊपर और नीचे एकसाथ न लगाएं. एक पतली सी आईलाइनर या काजल की रेखा खींच सकती हैं. डार्क कलर के आईलाइनर को आंखों की लोअरलिड में लगाने से बचें. इस से आंखें थकीथकी सी लगने लगती हैं. इन की जगह व्हाइट या न्यूड कलर के शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Alia ? (@aliaabhatt) on

शेप डिफाइन करने के लिए आईलाइनर की जगह आईलैश ज्वौइनर का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह दिखाई भी नहीं देता है और आंखों की शेप भी हाईलाइट करता है. आंखों में काजल जरूर लगाएं. इस से आंखें प्यारी और कजरारी दिखती हैं. लेकिन यदि पलकें हलकी हैं और आप उन्हें घना दिखाना चाहती हैं, तो लैशेज को आईलैश कर्लर से कर्ल कर लें. उस के बाद उन पर ट्रांसपैरेंट मसकारा का सिंगल कोट लगाएं.

आईब्रो पैंसिल: आईब्रो पैंसिल या आईब्रो कलर से आईब्रोज को शेप दे सकती हैं. आईब्रो पैंसिल हमेशा लाइट कलर की लें जो आप की आईब्रोज के कलर से हलकी हो. अगर आप बहुत गोरी हैं, तो शेड एक रंग गहरा होना चाहिए. आईब्रो पैंसिल्स कई रंगों में उपलब्ध हैं. वैक्स टच वाली पैंसिल लगाने में बहुत आसान होती है और नैचुरल लुक भी देती है.

ये भी पढ़ें- बिकिनी वैक्सिंग के बाद रखें इन बातों का ध्यान

3. लिप मेकअप करें ऐसे

 

View this post on Instagram

 

Got that sushine in my pocket ??

A post shared by Alia ? (@aliaabhatt) on

अगर आप चाहती हैं कि आप की लिपस्टिक भी लंबे समय तक टिकी रहे तो इस के लिए लिपस्टिक लगाने से पहले कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए. उस के बाद जिस रंग की लिपस्टिक लगाना चाहती हैं लगाएं, लेकिन उस से पहले लिप लाइनर से लिप्स पर आउटलाइन कर लें. ऐसा करने पर लिप्स काफी आकर्षक लगेंगे और लिपस्टिक भी लंबे समय तक टिकी रहेगी.

लिप्स नैचुरली पिंक हैं, तो उन पर केवल ट्रांसपैरेंट लिप ग्लौस लगाएं. अगर ऐसा नहीं है तो होंठों पर बहुत ही लाइट कलर जैसे कि बबलगम पिंक, पीच पिंक, लेस पिंक या कैमियो पिंक कलर की लिपस्टिक लगाएं. टिशू पेपर से ब्लौट कर लें और फिर ऊपर से हलका सा ट्रांसपैरेंट लिप ग्लौस लगा लें. इस से लिप्स नैचुरल पिंक एवं ग्लौसी नजर आएंगे.

FESTIVAL 2019: खास दिन के लिए ट्राय करें 7 ये मेहंदी डिजाइन्स

मेहंदी लगाना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन बात अगर फेस्टिवल पर मेहंदी लगाने की करें तो कोई पीछे नही रहता. आजकल मार्केट में कई तरह के डिजाइन पौपुलर हैं, जिसे आप इस दिवाली फेस्टिवल में ट्राय कर सकती हैं. आजकल के ट्रेंडी मेहंदी के डिजाइन आपके लुक पर चार चांद लगा देंगे. साथ ही आपके हाथों को और भी खूबसूरत बना देंगे. आइए आपको बताते हैं मेंहदी डिजाइन्स के कुछ खास औप्शन्स…

1. लंबे हाथों के लिए परफेक्ट है ये डिजाइन्स

अगर आपके हाथ लंबे हैं और उंगलियां बड़ी हैं तो ये डिजाइन आपके लिए परफेरक्ट औप्शन है. चेन पैटर्न के साथ मिक्स ये मिक्स मेहंदी डिजाइन आपकी लंबी उंगलियों को सिंपल, लेकिन खूबसूरत बनाएगा.

 

View this post on Instagram

 

Yes..or..No..????? Via – @hayats_henna ➖➖➖➖➖➖➖➖➖ ❤️❤️#like❤️❤️ ❤️❤️#comment❤️❤️ ❤️❤️#share❤️❤️ #follow_me_for_more_dpz @awesome_mehndi_collection #mehendi #mehendicollection #awesome #beautiful #wow #a #b #s #love #loved #cool #good #goodday #instablackandwhite #photography #dp #collection #fun #crazy#like4likes #awesome_mehndi_collection #k #marvellous #fab #summer Follow↘️↘️↘️↘️↘️↘️↘️↘️ @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection ↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️

A post shared by Awesome_mehndi_colloection (@awesome_mehndi_collection) on

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल: पहने सिल्क साड़ी और पाए रौयल लुक

2. छोटे हाथों के लिए परफेक्ट है ये डिजाइन

 

View this post on Instagram

 

Yay..or..Nay..????? Via – @hennaby_mk ➖➖➖➖➖➖➖➖➖ ❤️❤️#like❤️❤️ ❤️❤️#comment❤️❤️ ❤️❤️#share❤️❤️ #follow_me_for_more_dpz @awesome_mehndi_collection #mehendi #mehendicollection #awesome #beautiful #wow #a #b #s #love #loved #cool #good #goodday #instablackandwhite #photography #dp #collection #fun #crazy#like4likes #awesome_mehndi_collection #k #marvellous #fab #summer Follow↘️↘️↘️↘️↘️↘️↘️↘️ @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection ↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️

A post shared by Awesome_mehndi_colloection (@awesome_mehndi_collection) on

अक्सर छोटे हाथों पर कुछ मेहंदी के डिजाइन ऐसे होते हैं जो हमारे हाथों को खूबसूरत दिखाने की बजाय बेकार बना देता है. अगर आफके पास भी ऐसा होता है तो ये मेहंदी का डिजाइन आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

3. हाथों को इस डिजाइन से दें अलग लुक

 

View this post on Instagram

 

Yes..or..No..????? Via – @henna_by_bushra1 ➖➖➖➖➖➖➖➖➖ ❤️❤️#like❤️❤️ ❤️❤️#comment❤️❤️ ❤️❤️#share❤️❤️ #follow_me_for_more_dpz @awesome_mehndi_collection #mehendi #mehendicollection #awesome #beautiful #wow #a #b #s #love #loved #cool #good #goodday #instablackandwhite #photography #dp #collection #fun #crazy#like4likes #awesome_mehndi_collection #k #marvellous #fab #summer Follow↘️↘️↘️↘️↘️↘️↘️↘️ @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection ↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️

A post shared by Awesome_mehndi_colloection (@awesome_mehndi_collection) on

अगर आप फेस्टिवल में अपने हाथों को सिंपल, लेकिन ट्रेंडी दिखाना चाहते हैं तो ये डिजाइन आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को कम्पलीट करेगा.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में पहने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस के ये 5 एथनिक ड्रेस

4. बेल है बेस्ट औप्शन

 

View this post on Instagram

 

Yes..or..No..????? Via – @hennaattoronto10 ➖➖➖➖➖➖➖➖➖ ❤️❤️#like❤️❤️ ❤️❤️#comment❤️❤️ ❤️❤️#share❤️❤️ #follow_me_for_more_dpz @awesome_mehndi_collection #mehendi #mehendicollection #awesome #beautiful #wow #a #b #s #love #loved #cool #good #goodday #instablackandwhite #photography #dp #collection #fun #crazy#like4likes #awesome_mehndi_collection #k #marvellous #fab #summer Follow↘️↘️↘️↘️↘️↘️↘️↘️ @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection ↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️

A post shared by Awesome_mehndi_colloection (@awesome_mehndi_collection) on

हाथों में मेहंदी लगाने की बात की जाए तो बेल बेस्ट औप्शन होता है. अगर आपको मेहंदी के कोई डिजाइन पसंद न आए तो बेल लगाना आपके लिए बेस्ट औप्शन साबित होगा. ये आपके लुक को बेस्ट सुक देगा.

5. फुल कवर मेहंदी डिजाइन है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Yes..or..No..????? Via – @hennabyhiraaa ➖➖➖➖➖➖➖➖➖ ❤️❤️#like❤️❤️ ❤️❤️#comment❤️❤️ ❤️❤️#share❤️❤️ #follow_me_for_more_dpz @awesome_mehndi_collection #mehendi #mehendicollection #awesome #beautiful #wow #a #b #s #love #loved #cool #good #goodday #instablackandwhite #photography #dp #collection #fun #crazy#like4likes #awesome_mehndi_collection #k #marvellous #fab #summer Follow↘️↘️↘️↘️↘️↘️↘️↘️ @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection ↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️

A post shared by Awesome_mehndi_colloection (@awesome_mehndi_collection) on


आजकल ऐसे डिजाइन मार्केट में काफी पौपुलर है. अगर आप भी कुछ ऐसे ही डिजाइन ट्राय करना चाहते हैं तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. इस डिजाइन से आपका हाथ सिंपल दिखेगा उतना ही आपका लुक ट्रेंडी दिखेगा.

6. चेन डिजाइन है पौपुलर 

 

View this post on Instagram

 

Yay..or..Nay…???? Via – @jannhenna ➖➖➖➖➖➖➖➖➖ ❤️❤️#like❤️❤️ ❤️❤️#comment❤️❤️ ❤️❤️#share❤️❤️ #follow_me_for_more_dpz @awesome_mehndi_collection #mehendi #mehendicollection #awesome #beautiful #wow #a #b #s #love #loved #cool #good #goodday #instablackandwhite #photography #dp #collection #fun #crazy#like4likes #awesome_mehndi_collection #k #marvellous #fab #summer Follow↘️↘️↘️↘️↘️↘️↘️↘️ @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection ↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️

A post shared by Awesome_mehndi_colloection (@awesome_mehndi_collection) on

अगर आप वेडिंग के लिए नए-नए डिजाइन्स ढूंढ रही हैं तो ये औप्शन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. सिंपल लेकिन ट्रेंडी डिजाइन वाला ये औप्शन आपके लिए परफेक्ट है.

7. हाथों को खूबसूरत दिखाए ये डिजाइन

 

View this post on Instagram

 

Yay..or.. Nay..?? ?? Via – @kanha_mehandi_art ➖➖➖➖➖➖➖➖➖ ❤️❤️#like❤️❤️ ❤️❤️#comment❤️❤️ ❤️❤️#share❤️❤️ #follow_me_for_more_dpz @awesome_mehndi_collection #mehendi #mehendicollection #awesome #beautiful #wow #a #b #s #love #loved #cool #good #goodday #instablackandwhite #photography #dp #collection #fun #crazy#like4likes #awesome_mehndi_collection #k #marvellous #fab #summer Follow↘️↘️↘️↘️↘️↘️↘️↘️ @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection @awesome_mehndi_collection ↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️↗️

A post shared by Awesome_mehndi_colloection (@awesome_mehndi_collection) on

अगर आप अपने हाथों को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो ये मेहंदी का डिजाइन आपके लिए बेस्ट औप्शन है. हाथों को भरने के लिए ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट औप्शन साबित होगा.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में ट्राय करें मलाइका का ये एथनिक लुक

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें