Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Visibility

एक SUV खरीदने का मुख्य कारण है SUV द्वारा दी जाने वाली सड़क के कमांडिंग व्यू . हुंडई वेन्यू एक ऊंचाई वाली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आता है. जिसे आप अपने अनुसार सेट कर सकते है और सामने का दृश्य आसानी से देख सकते है. 

वेन्यू पर एक ए-पिलर और एक लंबे ग्रीनहाउस के आकार का पिलर्स है जिसका मतलब है की जो भी आपके आस-पास हो रहा है वो 360 डिग्री का दृश्य है.

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Roadside Assistance

इसके अलावा इस में एक ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर भी है, जो बैक साइड कैमरे का लाभ उठाता है, अगर पीछे सीट में तीन लंबे कद वाले यात्री भी बैठे है, तो आपको हमेशा पता चल जाएगा कि कार के पीछे क्या हो रहा है.

हुंडई आता है एक्सीलेंट विजिबिलिटी के साथ. #WhyWeLoveTheVenue

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Warranty

Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Roadside Assistance

आप पहले से ही हुंडई वेन्यू के एक्सीलेंट वारंटी के बारे में जानते हैं, लेकिन इसके बारे में अभी और जानना बाकी है.

 वेन्यू 3 साल के स्टेंडर्ड रोडसाइड वारंटी के साथ आता है. इसका मतलब है, सड़क पर आपातकालीन स्थिति में, चाहे आप कही भी हों, कोई आपकी सहायता करने के लिए वहां होगा.

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Warranty

इसमें व्हील चेंज, 5 लीटर तक फ्यूल डिलिवरी, टैक्सी को-ऑर्डिनेशन, चाबी लॉक आउट होने की स्थिति में वाहन खोलना, बैटरी और फ्यूज से संबंधित बिजली की समस्याओं को दूर करना, और कुछ उन शिकायतों के लिए ऑन-स्पॉट मरम्मत जैसी सेवाएं भी शामिल हैं. किसी दुर्घटना या गाड़ी खराब होने के मामलों में कार को पास के वर्कशॉप में भी ले जाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Headlights

चिंता मुक्त ड्राइविंग के लिए #WhyWeLoveTheVenue

Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Warranty

हमने अभी तक हुंडई वेन्यू के बारे में आपको जो भी बताया है, उसे जान कर आप ये तो समझ चुके होंगे कि यह एक ऑल-राउंडर गाड़ी है. पर इसकी एक और खास बात है, जो इसे पूरी अपने आप में सपनों का कार बनाता है.

हुंडई वेन्यू एक 3 साल / असीमित किलोमीटर की व्यापक वारंटी के साथ आता है, जो इस गाड़ी में आपके आत्मविश्वास को और भी मजबूत बनाता है. आपको बस इतना ध्यान रखना है कि अपने वेन्यू की डिलीवरी के साथ उसका ओनर मैनुअल और सर्विस बुकलेट जरूर लें. इसके बाद जब तक आप निर्धारित सेवा अंतराल और ओनर मैनुअल में लिखे निर्देशों का पालन करते हैं, तब तक आप एक तनाव-मुक्त ओनरशिप अनुभव का आनंद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Headlights

सिर्फ इतना ही नहीं, आप हुंडई के एक्सटैंड वारंटी कवर के साथ अपनी वेन्यू की वारंटी को 5 साल / 1,40,000 किमी के लिए एक्सटैंड भी कर सकते हैं.

इसी विश्वास के साथ हुंडई खड़ा है, इसलिए #WhyWeLoveTheVenue.

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Climate Control

Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Headlights

हुंडई वेन्यू के सबसे आकर्षक डिजाइन एलीमेंट्स में से एक है इस का ट्विन हेडलाइट डिजाइन, जहां मेन हेडलैम्प्स को टर्न इंडिकेटर्स के नीचे बखूबी जगह दी गई है. क्यूब के आकार की इस हेडलाइट के बाहरी रिम में लगे अनोखे डे टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) न सिर्फ हुंडई वेन्यू की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं, बल्कि दूर से ही पहचान में भी आ जाते हैं.

ये  भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Climate Control

आमूमन अंधेरी और कम रोशनी वाली सड़कों पर गाड़ी चलाना एक अच्छा अनुभव नहीं होता. आपको यह पता ही नहीं चलता कि कब कहीं एक गड्ढा आ कर आपके ड्राइव का मज़ा किरकिरा कर दे. मगर हुंडई वेन्यू के साथ आपको इन चीजों की फिक्र करने की कोई ज़रूरत नहीं है. हुंडई वेन्यू के हेडलैम्प यूनिट में मौजूद प्रोजेक्टर लो-बीम और हैलोजन हाई-बीम की जुगलबंदी आपको बेहतरीन थ्रो (रोशनी को दूर तक भेजना) और लाइट स्प्रेड (रोशनी को अच्छी तरह फैलाना) देते हैं, जिस से अंधेरी और कम रोशनी वाली सड़कों पर भी इसे ड्राइव करना एक मज़ेदार एक्सपिरियन्स बन जाता है.

हुंडई वेन्यू हमें ड्राइविंग का जो कॉन्फ़िडेंस देता है, इसलिए #WhyWeLoveTheVenue.

ये  भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: इंफोटेनमेंट

 

Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Climate Control

अब गरमियों के दिन शुरू हो गए हैं, जिसके लिए जरूरी है की हर कार में कूलिंग के लिए के लिए एक पावरफुल एयर कंडीशनिंग सिस्टम हो. वहीं Hyundai Venue में कुछ ऐसे नए फीचर्स हैं, जो साल के सबसे गरम दिनों में भी आपको कूलिंग का एहसास  कराएगा.

औटोमैटिक temperature फीचर्स के साथ ये कार को गरमी में ठंडा और सर्दी में गरम रखेगा. रियर-सीट यात्रियों के लिए समर्पित वेंट हैं, जिसमें वायु प्रवाह की मात्रा को समायोजित करने की क्षमता मिलती है. एयर कंडीशनिंग सिस्टम  इको कोटिंग के जरिए किसी भी माइक्रोबियल ग्रोथ को बढ़ने से रोकता है, जिससे कार के अदर ताजगी बनी रहती है.

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: इंफोटेनमेंट

गर्मी के दिनों में  Hyundai Venue अब एक कोल्ड ड्रिंक हो या स्नैक्स को ठंडा रखने में मदद करेगा.

वेन्यू आपको ठंडा रखने के साथ आपकी आगे की यात्रा को आरामदायक और ड्राइविंग पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है, इसीलिए #WhyWeLoveTheVenue है.

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: सेफ्टी

Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: इंफोटेनमेंट

हुंडई वेन्यू के डैशबोर्ड पर जो चीज सबसे पहले आपका ध्यान खींचेगी, वो है इसका 20.32 सेमी वाला, हाई-रेजोल्यूशन, कैपेसिटिव टचस्क्रीन. इस स्क्रीन की मदद से आप वेन्यू के सभी इंफोटेनमेंट फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हमने पहले ही ब्लूलिंक कनेक्टेड कार इंटरफेस के बारे में बात की है, जिसे आपके फोन और इस टचस्क्रीन, दोनों से एक्सेस किया जा सकता है. इसके अलावा, वेन्यू एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, और सेटलाइट नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ लैस आता है.

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: सेफ्टी

जब आप अपने फोन को कार में प्लग करेंगे तो यह तुरंत आपके फोन की स्क्रीन मिररिंग ऐप (mirroring app)को दिखाएगा,जिस से आप डिसट्रेक्शन फ्री ड्राइविंग का अनुभव ले सकेंगे. यदि आपके फोन में सिगनल आना कम हो जाता है, तो वेन्यू सेटलाइट नेविगेशन सिस्टम की मदद लेता है, जो मई मेप इंडिया (MapMyIndia)द्वारा संचालित है.

यह मैप बेहद विस्तृत और सटीक हैं, यहां तक कि यह ग्रामीण एरिया को भी विस्तार से दिखाता है, जिस से हमें घर का रास्ता खोजने में मुश्किल नहीं होगी. इंफोटेनमेंट सिस्टम एक मुख्य कारण है जिस वजह से हम वेन्यू से प्यार करते है.

ये भी पढ़ें- Hyundai venue: एयर प्यूरीफायर ने बढ़ाई वेन्यू की डिमांड 

Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: सेफ्टी

एक ऐसी गाड़ी जो आपके पूरे परिवार की मनपसंद कर में से हो, उसका सुरक्षित होना बहुत ज़रूरी है. इस मामले में हुंडई वेन्यू हर तरह से तैयार है. यह ऐसे कई एक्टिव और पैसिव सुरक्षा साधनों से लैस है, जो आपके परिवार को हमेशा सुरक्षित रखेगा.

इस कार की बॉडी पार्ट स्टील से बना है जो बेहद मजबूत है, जो भयंकर टक्कर को भी झेल कर अंदर बैठे लोगों को सुरक्षित रखता है.

ये भी पढ़ें- Hyundai venue: एयर प्यूरीफायर ने बढ़ाई वेन्यू की डिमांड 

अगर बात करें इसके एक्टिव सुरक्षा उपकरणों की, तो हुंडई वेन्यू में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण प्रणाली (एलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम) इसके स्टीयरिंग के कोण (स्टीयरिंग एंगल), थ्रॉटल की स्थिति (थ्रॉटल पोजिसन), और व्हील स्लिप जैसे पैमानों को लगातर जांचता रहता है और आपको सही दिशा की तरफ बढ़ाता रहता है. इसका ईएसपी सिस्टम आपातकालीन स्टीयरिंग और ब्रेकिंग का तनाव ड्राईवर के ऊपर से हटा कर उसके लिए सुरक्षा की एक परत बना देता है.

 हुंडई वेन्यू आपको किसी भी खतरनाक टक्क की स्थिति में भी बचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसमे मौजूद छह एयरबैग क्रंपल ज़ोन और सीट बेल्ट के साथ मिलकर टक्कर के असर को अंदर बैठे यात्रियों से दूर हटा कर उन्हें सुरक्षित रखते हैं. हमारे लिए सुरक्षा बहत महत्वपूर्ण है, और इसलिए हम हुंडई वेन्यू से प्यार करते हैं.

ये भी पढ़ें- #WhyWeLoveTheVenue: मार्केट में वेन्यू की बढ़ती डिमांड

Hyundai venue: एयर प्यूरीफायर ने बढ़ाई वेन्यू की डिमांड 

वेन्यू सबसे अधिक फैसिलिटी वाली कार मानी जा रही है क्योंकि इसके फीचर्स खासतौर पर भारतीय सुविधा के हिसाब से शामिल किए गए हैं. नई वेन्यू एक तरफ अपने स्टाइलिश लुक्स के कारण काफी अट्रैक्टिव लगती है वहीं दूसरी तरफ इसमें लगा एयर प्यूरीफायर भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

हमारे शहर में लोगों के बीमार पड़ने की एक प्रमुख वजह वायु प्रदूषण भी है और हुंडई का लक्ष्य इसे कम करना है. इसमें लगा बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर केबिन के अंदर के मौहौल को खुशनुमा बनाता है.

ये भी पढ़ें- #WhyWeLoveTheVenue: मार्केट में वेन्यू की बढ़ती डिमांड

कप-होल्डर के पास HEPA फिल्टर लगा है जो किसी भी तरह के कण को फिल्टर करने का काम करता है. जिससे केबिन में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में कई गुना की कमी भी आई है. यानी इससे वायु प्रदूषण कम हुआ है.

इसकी बनावट कुछ इस तरह की गई है कि, इको कोटिंग एयर कंडीशनिंग सिस्टम के साथ मिलकर कार के अंदर की हवा को फ्रेश और प्योर बनाता है. ताकि ट्रेवल करते समय आप ताजी हवा में आराम से सांस ले सकें…
और यही वजह है #WhyWeLoveTheVenue

ये भी पढ़ें- #WhyWeLoveTheVenue: हुंडई वेन्यू का इंजन कैसे है खास

#WhyWeLoveTheVenue: मार्केट में वेन्यू की बढ़ती डिमांड

हुंडई वेन्यू लोगों के बीच काफी पौपुलर हो रही है, क्योंकि इसमें कई सेगमेंट और फीचर्स दिए गए हैं. कार की हैंडलिंग और बॉडी कंट्रोल इसकी सबसे बड़ी खासियत है, जिसे सभी लोग काफी पसंद करते हैं.

इस सेगमेंट में वेन्यू के अलावा कोई ऐसी दूसरी SUV नहीं है जो इतनी अच्छी तरह से डायरेक्शन चेंज को हैंडल करती है. वेन्यू का डिजाइन काफी शार्प और आकर्षक है. वहीं इस कार में ब्रैंड न्यू टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ट्विन क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- #WhyWeLoveTheVenue: हुंडई वेन्यू का इंजन कैसे है खास

अगर आप यह सोच रहे हैं कि, वेन्यू में राइड क्वालिटी के साथ समझौता किया गया है तो आप गलत है, क्योंकि यह कार खराब सड़कों पर भी अच्छी स्पीड पर दौड़ती है.

भले ही आप कार तेज चलाएं या धीरे आपको झटके महससू नहीं होंगे. तो अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम वेन्यू को इतना पसंद क्यों करते हैं.

ये भी पढ़ें- #WhyWeLoveTheVenue: वैन्यू को पसंद करने की खास वजह है ब्लूलिंक

#WhyWeLoveTheVenue: हुंडई वेन्यू का इंजन कैसे है खास

हुंडई वेन्यू चार तरह के इंजन और ट्रांसमिशन कॉम्बो के साथ आता है, जो BS6-मानकों पर खड़े उतरते हैं. इसका 1.2 लीटर का बेस पेट्रोल इंजन 81BHP के साथ 11.6 केजीएम का अधिकतम टॉर्क निकालता है और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.

यह चलाने में मज़ेदार होने के साथ अच्छा माइलेज निकालने वाला इंजन भी है. इंजन के मामले में वेन्यू के साथ आने वाला एक और बेहतर विकल्प भी दिया गया है इसका 1.5 लीटर का डीजल इंजन, जो 98 BHP के साथ 24.5 केजीएम का अधिकतम टॉर्क निकालता है और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- #WhyWeLoveTheVenue: वैन्यू को पसंद करने की खास वजह है ब्लूलिंक

वेन्यू गिनती के उन चुनिंदा कॉम्पैक्ट एसयूवी में से है जो BS6-मानकों के समय में भी डीजल इंजन का विकल्प देता है. अब बात करते हैं1 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजनकी, जो सब के पसंदीदा इंजन में से एक है. यह117 BHP के साथ 17.5 केजीएम का अधिकतम टॉर्क निकालता है और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ भी आता है.

यह टर्बो इंजन बहुत तेज़ी से घूमता है, जिससे आपको लो-एंड टॉर्क मिलता है. इसकी मदद से आप शुरुआत में ही तेज़ी से रफ़्तार बढ़ा सकते हैं. यह इंजन आपको मीटर के रेड लाइन तक पहुंचने पर भी टॉर्क देता रहता है.

इस इंजन को चलाते समय आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आपके थ्रॉटल और पहियों के बीच कोई जादू है. इस इंजन की सबसे अच्छी बात है इसकी शानदार आवाज़, जो आपका दिल जीत लेगी. यह इंजन वेन्यू के शानदार लुक को पूरा करता है.

जब ऐसे पावरट्रेन ऑप्शन हों, तब यह समझना बहुत आसान है कि क्यों हम वेन्यू से प्यार करते हैं.

ये भी पढ़ें- #WhyWeLoveTheVenue: जानें शानदार Interior की खासियत

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें