पौपुलर टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं, जहां एक तरफ खबरें हैं कि वह अपने पौपुलर शो को अलविदा कहने वाली हैं तो वहीं अब खबरे हैं कि वह अपनी औनस्क्रीन मां हिना खान की तरह कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
कांस में नजर आएगी ‘नायरा‘
सामने आ रही खबरों की मानें तो इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल 2020 के रेड कारपेट पर नायरा यानी शिवांगी जोशी अपनी डेब्यू फिल्म के चलते नजर आने वाली हैं. इतना ही नहीं, कांस फिल्म फेस्टिवल में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस आसिफा हक और आदित्य खुराना भी एंट्री करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने दुनिया को दिखाई बेटी की झलक, नाम का किया खुलासा
फिल्मी दुनिया में कदम रखेगी शिवांगी
एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ‘आवर ओन स्काई’ फिल्म के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली है. इस फिल्म को कांस फिल्म फेस्टिवल 2020 में दिखाया जाने वाला है. वहीं खास बात ये है कि आदित्य खुराना, आसिफा और शिवांगी के साथ पहली बार कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर चलते हुए नजर आने वाले हैं.
हिना खान आ चुकी हैं कांस में नजर
बीते साल शिवांगी की औन स्क्रीन मां यानी हिना खान ने कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी डेब्यू फिल्म के चलते धमाकेदार एंट्री मारी थी. इस दौरान पूरी दुनिया की निगाहें हिना खान की ग्रैंड एंट्री पर टिकी रह गई थी. हालांकि वह काफी ट्रोलिंग का शिकार भी हुई थी.
फैंस के बीच काफी पौपुलर है शिवांगी जोशी
शिवांगी अपने रोल को लेकर काफी पौपुलर हैं. फैंस अक्सर उनकी और मोहसिन की फोटोड का कोलाज बनाकर शेयर करते रहते हैं. इसी के साथ वह मोहसिन और शिवांगी की जोड़ी को भी काफी पसंद करते हैं.
बता दें, इन दिनों शिवांगी जोशी अपने शो के लेकर सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि वह सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद हिस्सा नही रहेंगी, जिससे उनके फैंस को काफी अफसोस होगा.
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: परम की बीमारी का सच जानने के बाद क्या होगा मेहर का अगला