हिना खान के नक्शे कदम पर चली शिवांगी, कांस में बिखेरेंगी जलवा

पौपुलर टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं, जहां एक तरफ खबरें हैं कि वह अपने पौपुलर शो को अलविदा कहने वाली हैं तो वहीं अब खबरे हैं कि वह अपनी औनस्क्रीन मां हिना खान की तरह कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

कांस में नजर आएगी नायरा

सामने आ रही खबरों की मानें तो इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल 2020 के रेड कारपेट पर नायरा यानी शिवांगी जोशी अपनी डेब्यू फिल्म के चलते नजर आने वाली हैं. इतना ही नहीं, कांस फिल्म फेस्टिवल में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस आसिफा हक और आदित्य खुराना भी एंट्री करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने दुनिया को दिखाई बेटी की झलक, नाम का किया खुलासा

फिल्मी दुनिया में कदम रखेगी शिवांगी

 

View this post on Instagram

 

??‍♀️

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ‘आवर ओन स्काई’ फिल्म के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली है. इस फिल्म को कांस फिल्म फेस्टिवल 2020 में दिखाया जाने वाला है. वहीं खास बात ये है कि आदित्य खुराना, आसिफा और शिवांगी के साथ पहली बार कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर चलते हुए नजर आने वाले हैं.

हिना खान आ चुकी हैं कांस में नजर

बीते साल शिवांगी की औन स्क्रीन मां यानी हिना खान ने कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी डेब्यू फिल्म के चलते धमाकेदार एंट्री मारी थी. इस दौरान पूरी दुनिया की निगाहें हिना खान की ग्रैंड एंट्री पर टिकी रह गई थी. हालांकि वह काफी ट्रोलिंग का शिकार भी हुई थी.

फैंस के बीच काफी पौपुलर है शिवांगी जोशी

शिवांगी अपने रोल को लेकर काफी पौपुलर हैं. फैंस अक्सर उनकी और मोहसिन की फोटोड का कोलाज बनाकर शेयर करते रहते हैं. इसी के साथ वह मोहसिन और शिवांगी की जोड़ी को भी काफी पसंद करते हैं.

बता दें,  इन दिनों शिवांगी जोशी अपने शो के लेकर सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि वह सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद हिस्सा नही रहेंगी, जिससे उनके फैंस को काफी अफसोस होगा.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: परम की बीमारी का सच जानने के बाद क्या होगा मेहर का अगला

‘नायरा’ से कम नहीं है उनकी बहन, दुल्हन बन ऐसे कराया फोटोशूट

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस में से एक शिवांगी जोशी इन दिनों सीरियल में अपने ब्राइडल लुक को लेकर सुर्खियों में हैं तो वहीं शिवांगी की बहन भी ब्राइडल लुक में उनको टक्कर दे रही हैं. हाल ही में शिवांगी की बहन शीतल जोशी ने ब्राइडल फोटोशूट करवाया, जिसमें वह शिवांगी को टक्कर दे रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं शीतल जोशी के ब्राइडल लुक की खास फोटोज…

ब्राइडल लुक में नजर आईं शीतल

अगर आप ब्राइडल सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो शीतल जोशी का ये मेहरून कलर का ब्राइडल लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

 

View this post on Instagram

 

PC: @the_madios_photography

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

ये भी पढ़ें- शादी के बाद नुसरत जहां के ये लुक करें ट्राय

काले रंग के लंहगे में शीतल ने ढाया कहर

 

View this post on Instagram

 

??

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

शीतल के काले रंग के सिंपल लहंगे के साथ हैवी ज्वैलरी आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. काले रंग के लहंगे में तो शीतल की खूबसूरती देखते ही बन रही है.

औफिस या पार्टी के लिए परफेक्ट है शीतल की ये ड्रेस

अगर आप पार्टी या औफिस के लिए कुछ नया ट्राय करने का सोच रही हैं तो शीतल की तरह सिंपल ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लैक हील्स जरूर ट्राय करें ये आपके लुक को ट्रेंडी लुक देगा. वहीं अगर आप की भी कोई बहन है तो आप इस ड्रेस को अपनी सिस्टर के लुक से मैच करके पहन सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

ये भी पढ़ें- Rakhi 2019: राखी में ट्राय करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

2. पार्टी के लिए परफेक्ट है शीतल का ये गाउन

 

View this post on Instagram

 

??

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

आजकल गाउन ट्रेंड में हैं. अघर आप भी गाउन ट्राय करना चाहते हैं तो शीतल की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है. शादी या किसी पार्टी के लिए ये आपके लिए बेस्ट औप्शन रहेगा.

3. बहन की तरह लहंगे के ट्रेंड में भी नहीं हैं पीछे शीतल

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

लहंगे की बात आए तो नायरा का नाम सबसे फेमस है. नायरा यानी शिवांगी अपने शो में कई अलग-अलग तरह की लहंगे में नजर आ चुकी हैं. वहीं बहन से लहंगे ट्राय करने के मामले में शीतल कैसे पीछे रह सकती हैं. शीतल का ये गोल्डन और ब्लैक का लहंगा कौम्बिनेशन शादी के लिए परफेक्ट औप्शन है.

4. शीतल की ये सिंपल ड्रेस है घूमने के लिए परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

आजकल ड्रेसेस का फैशन ट्रेंड में है. वहीं शर्ट ड्रेसेस की बात करें तो लोग आजकल ये फैशन अक्सर फौलो करते हुए दिखते हैं, जिसमें टीवी एक्ट्रेस से लेकर उनके रिलेटिव भी शामिल है. शीतल भी यैलो कलर की शर्ट ड्रेस में कमाल की लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- राखी के लिए परफेक्ट हैं बौलीवुड एक्ट्रेसेस की ये 4 ड्रेसेस

दुल्हन बनीं शिवांगी जोशी, भाई-बहन के साथ ऐसे की मस्ती

टीवी के पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक शिवांगी जोशी इन दिनों शो की शूटिंग में काफी बिजी हैं, जिसके कारण उन्हें अपनी फैमिली से भी मिलने का टाइम नही मिल पा रहा है. वहीं बिजी शिवांगी को सरप्राइज देने के लिए शो के सेट पर उनके भाई-बहन पहुंचे, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी और उनके भाई-बहन की खास फोटोज…

भाई पर शिवांगी ने लुटाया प्यार

बहन को सरप्राइज देने पहुंचे भाई समर्थ जोशी पर खूब प्यार लुटाया. वहीं शिवांगी ने भाई-बहनों को देखते ही अपना फोन फटाफट निकाल लिया और भाई-बहनों के साथ मिलकर ढेर सारी सेल्फी क्लिक की.

 

View this post on Instagram

 

❤️ @sheetal_joshi_official @samarthjoshi15

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

ये भी पढ़ें- शादी के बाद यूं एंजाय कर रही हैं मोहेना कुमारी, ऐसे ख्याल रखते हैं पति

दुल्हन के लिबास में दिखीं शिवांगी

शो के सेट पर शिवांगी जोशी दुल्हन के लिबास में दिखीं और इस दौरान उनका दुल्हन के लुक में खूबसूरत आउटफिट शिवांगी के लुक पर चार चांद लगा रहा था.

भाई ने लिया शिवांगी का फोन

shivangi

शिवांगी के भाई समर्थ ने उनका फोन लेकर खुद ही तस्वीरें क्लिक करनी शुरु कर दी, इसी के साथ दोनों बहनों ने भाई के साथ फोटोज क्लिक करवाई.

फैंस बना रहे है कोलॉज

ये रिश्ता की एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अपने सीरियल में नायरा के रोल के लिए काफी पौपुलर हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी फोटोज के साथ कईं सारे कोलाज बनाते हैं, ऐसे ही फैंस सोशल मीडिया पर शिवांगी जोशी की नई फोटोज बनाकर वायरल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या रानी की खुशियों के लिए उसके ही ससुराल में चोरी करेगा उत्सव?

पंखुड़ी संग डांस करती नजर आईं थी शिवांगी

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की हाल ही में एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह अपनी को-स्टार वेदिका संग डांस करते हुए नजर आई थीं. फैंस ने शिवांगी की इस वीडियो को काफी पसंद किया था.

बता दें, इन दिनों शिवांगी जोशी अपने को स्टार मोहसिन खान से ब्रेकअप की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. दूसरी तरफ शो में कार्तिक और नायरा की शादी का सीन आने वाला है.

शादी के बाद यूं एंजाय कर रही हैं मोहेना कुमारी, ऐसे ख्याल रखते हैं पति

डांस रियलिटी शो और टीवी सीरियल से पहचान बना चुकी रीवा की राजकुमारी मोहेना कुमारी सिंह की हाल ही में पति सुयश रावत संग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मोहेना भले ही इंडस्ट्री से दूर हो गई हैं, लेकिन वह अपनी शादी को लेकर आज भी सुर्खियों में है. वहीं पति सुयश में मोहेना का पूरी तरह से ख्याल रख रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोहेना की ये खास फोटोज….

सुयश करते हैं मोहेना की फोटोज क्लिक

हाल ही में वायरल हुई फोटोज से साफ पता चल रहा है कि सुयश वाइफ मोहेना को पूरी तरह समय दे रहे हैं. साथ ही उनकी खुशी का भी ख्याल रख रहे हैं. दरअसल, मोहेना कुमारी की वायरल हुई सारी फोटोज उनके पति सुयश रावत ने ही क्लिक की हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Have a caption for this one ? Picture credit – Photographer husband @suyeshrawat

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

ये भी पढ़ें- क्या टूटने वाला है एक और स्टार कपल का रिश्ता, 8 साल पहले हुई थी शादी

पत्नी के हर पल को कैमरे में कैद करते हैं सुयश

मोहिना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिनमें वह अकेले नजर आती हैं. लेकिन वह बात अलग है कि सुयश मोहेना कुमारी के साथ बिताए हर पल को कैमरे में कैद कर लेना चाहते हैं, जिसके लिए वह फोटोज खींचते रहते हैं.

पति के दिल की धड़कन हैं मोहेना कुमारी

 

View this post on Instagram

 

Absorbing the Beauty of Love and Light all around.

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

इन फोटोज को देख साफ पता लगता है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है कि स्टार रही मोहेना कुमारी अपने पति के दिल पर राज करती है.

ये भी पढ़ें- ये क्या मोहसीन को छोड़ एक-दूसरे के साथ डांस करती दिखीं पखुंडी और शिवानी, VIDEO वायरल

सिक्किम दौरे पर भी खींची फोटोज

 

View this post on Instagram

 

वसुधैव कुटुम्बकं

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

बीते दिनों जब अदाकारा अपने पति सुयश और फैमिली संग सिक्किम घूमने गई थीं, इस दौरान भी उनकी फैमिली के साथ वक्त बिताते हुए सुयश ने सारी फोटोज क्लिक की है. वहीं मोहेना कुमारी की नेपाली ड्रेस में फोटोज भी काफी वायरल हुई थीं.

बता दें, हाल ही में मोहेना अपनी घूंघट वाली फोटोज को लेकर काफी चर्चा में रही थीं, जिसके बाद मोहेना ना ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था.

ये क्या मोहसीन को छोड़ एक-दूसरे के साथ डांस करती दिखीं पखुंडी और शिवानी, VIDEO वायरल

टीवी के पौपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी हाल ही में मोहसिन खान के बिना पार्टी करती नजर आईं थी, लेकिन इस बार वह अपनी को स्टार पंखुड़ी के साथ डांस करती नजर आई हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर शिवांगी की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह को-स्टार पंखुड़ी संग डांस करती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी की वायरल वीडियो…

नायरा के साथ डांस करती दिखीं वेदिका

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि वेदिका यानी पंखुड़ी अवस्थी ने सीरियल को अलविदा कह दिया है, जिसके चलते शो के सितारों ने पंखुड़ी को फेयरवेल पार्टी दी. वहीं पंखुरी ने शिवांगी जोशी के साथ जमकर मस्ती भी की है. दोनों ने खूब सारे मजेदार वीडियो बनाए और कई फोटो भी क्लिक की.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: रानी ने शादी में पहना 18 किलो का लहंगा

पंखुड़ी ने कही ये बात

पंखुड़ी अवस्थी ने शो में उनके किरदार के बारे में कहा कि ये किरदार परमानेंट के लिए नहीं था. इसी के साथ ये भी कहा कि उनका किरदार सिर्फ तीन महीने के लिए ही था, लेकिन इसे 8 महीने तक खींचा गया. साथ ही शो में उनके सफर को लेकर कहा कि वह इस शो को अच्छे नोट पर छोड़ रही है और अब इस सीरियल के सभी कलाकार उनके लिए उनके परिवार जैसे ही है.

बौलीवुड फिल्म में आएंगी नजर

 

View this post on Instagram

 

With the setting winter sun!

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuri313) on

पंखुरी जल्द ही बौलीवुड के हिट एक्टर में से एक आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह आयुष्मान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- क्या टूटने वाला है एक और स्टार कपल का रिश्ता, 8 साल पहले हुई थी शादी

बता दें, पंखुरी अपने सीरियल में वेदिका के किरदार के कारण काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. वहीं फैंस भी लगातार इस किरदार को खत्म किए जाने की मांग भी कर रहे थे. इसी कारण शो में पंखुड़ी के किरदार को खत्म करने के लिए फैंस मेकर्स को कह रहे थे.

मोहसिन खान के बिना शिवांगी ने कुछ ऐसे किया न्यू ईयर सेलिब्रेट, देखें फोटोज

नए साल को सेलब्रिटी धूमधाम से मनाते हैं. हाल ही में टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने नए साल का स्वागत धूमधाम से सेलिब्रेट करती हुई नजर आईं. वहीं शिवांगी ने अपने को स्टार मोहसिन खान से ब्रेकअप के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेशन अकेले फैंस के साथ मनाया. आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी जोशी का कैसा रहा न्यू ईयर सेलिब्रेशन…

कुछ इस तरह नजर आईं शिवांगी

दरअसल शिवांगी नए साल के एक इवेंट खातिर गुजरात पहुंची. जहां पहुंचकर उन्होंने ढेर सारी तस्वीरें क्लिक करवाई. इन फोटोज में शिवांगी का लुक काफी खूबसूरत था. शिवांगी ने इस इवेंट के लिए लाल रंग का खूबसूरत गाउन पहना था, जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: खतरे में पड़ेगी सरब की जान, क्या साथ आएंगी मेहर और हरलीन?

धमाकेदार अंदाज में हुआ शिवांगी का स्वागत

शिवांगी जैसे ही गुजरात के इस इवेंट में पहुंची, वहां पर धमाकेदार अंदाज में उनका स्वागत हुआ. इसी के साथ इवेंट में मौजूद फैंस का बेशुमार प्यार देखकर शिवांगी खुशी से फूले नहीं समा रही थी और उन्होंने इस इवेंट में खूब धमाल मचाया.

शिवांगी के फैंस की भीड़ हुई बेकाबू

इस इवेंट में शिवांगी ने अपनी मौजूदगी से तो जैसे चार चांद ही लगा दिए. शिवांगी की एक झलक पाने के लिए इवेंट में मौजूद भीड़ बेकाबू सी नजर आई.

फैंस के साथ फोटोज खिचवांती नजर आईं शिवांगी

शिवांगी जोशी ने अपने फैंस के साथ मस्ती करने के साथ काफी फोटोज भी क्लिक करवाई, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

बता दें, शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की पहले रिलेशनशिप में होने की खबरें थीं, जिसको लेकर दोनों ने कभी जिक्र नही किया. वहीं अब दोनों के ब्रेकअप की खबरों से शिवांगी और मोहसिन के फैंस काफी निराश हुए थे.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: रानी के परिवार पर लगेगा चोरी का इल्जाम, क्या टूट जाएगी शादी?

मोहसिन और शिवांगी ने ऐसे मनाया 1000 एपिसोड्स का जश्न, देखें फोटोज

टीवी के पौपुलर एक्टर मोहसिन खान और एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के शो ने 1000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं, जिसके कारण शो की पूरी टीम जश्न के मूड में हैं. हाल ही में शो के सेट से पार्टी की कुछ फोटोज वायरल हुई हैं, जिसमें मोहसिन और शिवांगी केक काटते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोहसिन और शिवांगी के सेलिब्रेशन की खास फोटोज….

फैस के फ्लावर बुके के साथ दिखे शिवांगी और मोहसिन

शो के 1000 एपिसोड पूरे होने की खुशी में मोहसिन और शिवांगी के फैंस ने फ्लावर बुके भेजा, जिसके साथ दोनों स्टार्स ने फोटो खिंचवाई. इसी के साथ सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाही भी मोहसीन और शिवांगी के साथ नजर आए.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: हम सबमें बसती है एक ‘मेहर’

औनस्क्रीन फैमिली के साथ नजर आए दोनों स्टार्स

शिवांगी जोशी जहां मोहसिन से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रही थीं तो वहीं मोहसिन और शिवांगी अपने औनस्क्रीन परिवार के साथ के 1000 एपिसोड के पूरे होने का जश्न धूमधाम से मनाते हुए नजर आए.

शो के प्रोड्यूसर ने केक काटकर दी बधाई

 

View this post on Instagram

 

Celebration ? #1000episodeofkaira @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 #shivin #MohsinKhan #ShivangiJoshi #shivin #kaira #yrkkh

A post shared by KAIRA_SHIVIN (@rajkritika12) on

शो को मिल रही सफलता के लिए राजन शाही ने हर किसी को बधाई दी. मोहसिन और शिवांगी ने मिलकर प्रोड्यूसर साहब के साथ केक काटा.

फोटोज खिंचवाती नजर आईं शिवांगी

सेट पर शिवांगी जोशी केक की सेल्फी लेते हुए नजर आई. तो वहीं मोहसिन ने भी अपने औनस्क्रीन फैमिली के साथ खूब सारी फोटोज क्लिक करवाई.

बता दें, शो में जितनी मोहसिन और शिवांगी की जोड़ी हिट है तो रियल लाइफ में भी मोहसिन और शिवांगी की डेटिंग और ब्रेकअप की खबरें आती रहती हैं. वहीं अब देखना ये है कि क्या ये जोड़ी औन स्क्रीन से औफ स्क्रीन कपल बनते हैं या नही.

चौथी बार शादी करेंगे कार्तिक-नायरा, दो बार हो चुका है तलाक

टीवी के पौपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां एक तरफ ‘वेदिका’ की चालाकी ‘नायरा और कार्तिक’ को अलग करने की कोशिश कर रही है. तो वहीं दोनों एक दूसरे के और करीब आ रहे हैं. जल्द ही दोनों चौथी बार शादी करने वाले हैं. इसके पहले दोनों का दो बार तलाक भी हो चुका है. आइए आपको बताते हैं कि कब-कब और कैसे हुई ‘कार्तिक-नायरा’ की शादी.

पहली शादी

‘कार्तिक-नायरा’ की पहली शादी साल 2017 में हुई थी. जहां राजस्थान के एक आलीशान महल में पूरे रीति-रिवाजों के साथ  दोनों ने साथ फेरे लिए थे. इस शादी का जश्न करीब एक महीने तक चला था. इस दौरान शो की टीआरपी काफी हाई थी.

kartik

ये भी पढ़ें- ‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’

दूसरी शादी 

naira

दोनों की दूसरी तब हुई थी. जब शो में दो साल का लीप आया था. इस दौरान दोनों एक-दूसरे अलग हो गए थे और इनका तलाक भी हो गया था. लेकिन बाद में इनकी सारी गलतफहमी दूर हो गई, जिसके बाद हौस्पिटल में इनकी शादी हुई थी, क्योंकि ‘नायरा’ का औपरेशन होना था. ‘नायरा’ चाहती थी कि औपरेशन से पहले उसकी और ‘कार्तिक’ की शादी हो जाए.

तीसरी शादी

naira-kartik

शो में तीसरी शादी का ट्रेक तब फिल्माया गया था जब ‘नायरा’ की याददाश्त वापस आई थी क्योंकि याददाश्त जाने के बाद ‘नायरा’, ‘कार्तिक’ को भूल गई थी. इसलिए ‘नक्ष’ उसे सिंघानिया हाउस वापस ले गया था. इनकी तीसरी शादी काफी रोमांटिक थी, जहां होली के दौरान इन्होंने अकेले ही एक-दूसरे के साथ शादी की थी.

चौथी शादी

kairav

अब जब ‘वेदिका’, ‘कार्तिक’ को तलाक देने वाली है तो इसके बाद ‘कार्तिक-नायरा’ फिर शादी के बंधन में बंधेंगे, क्योंकि ‘वेदिका’ के कहने पर ‘नायरा’ ने ‘कार्तिक’ को तलाक दे दिया था. खबरों की माने तो इनकी चौथी शादी का सीक्वेंस बहुत धूमधाम से फिल्माया जाएगा.

ये भी पढ़ें- क्या खत्म हो जाएगी ‘कार्तिक-नायरा’ की लव स्टोरी? ‘ये रिश्ता’ में आएगा बड़ा ट्विस्ट

वैसे इसके अलावा भी शो में कई बार इनकी शादी का ट्रैक दिखाया गया है. जब दोनों शंकर-पार्वती के रोल में होते हैं तब उन्होंने तीन बार शादी की है और ड्रीम सीक्वेंस में तो न जानें इन्होंने कितनी बार शादियां की है. हाल ही में जब गरबा नाइट के दौरान ‘कार्तिक-नायरा’ किडनैप हो गए थे, तब इंजेक्शन के नशे में भी दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली थी.

अब देखना है कि कैसे होती है इनकी चौथी शादी और इस शादी में कैसे-कैसे ट्विस्ट आते हैं.

इस शख्स की हर बात मानती है शिवांगी जोशी, जानें कौन है वो

फैंस के दिलों में अपने शो के चलते फेमस होने वाली टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहती हैं. शिवांगी के फैंस जितना उनके शो का इंतजार करते हैं, उससे कई ज्यादा वह शिवांगी की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं जब बात शिवांगी की फैमिली की आती है तो फैंस काफी पसंद करते हैं. इसलिए आज हम शिवांगी के भाई के बारे में आपको बताएंगे, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हो रही है.

भाई के साथ वक्त बिताती हैं शिवांगी

अपने हेक्टिक शेड्यूल से समय निकालकर शिवांगी अक्सर अपने भाई समर्थ के साथ घूमने निकल जाती है. साथ ही शिवांगी समर्थ की हर बात को मानती भी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samarth Joshi (@samarthjoshi15) on


ये भी पढ़ें- रिसेप्शन के बाद धूमधाम से हुई मोहेना कुमारी की विदाई, पति के साथ पहुंचीं ससुराल

हर बात मानने के पीछे ये है वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samarth Joshi (@samarthjoshi15) on

दरअसल, समर्थ घर में सबसे छोटे है और यही वजह है कि वह सबके लाडले भी हैं. घर का हर सदस्य समर्थ की बात मानते हैं, जिनमें शिवांगी का नाम भी शामिल है.

पार्टी में भी भाई के साथ नजर आईं शिवांगी

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday baby brother..!❤️ @samarthjoshi15

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

भाई समर्थ के साथ शिवांगी जोशी बर्थडे पार्टी में खूब धमाल मचाते हुई नजर आई थीं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

बहन शीतल के भी बेहद करीब है समर्थ

 

View this post on Instagram

 

Donut party? @shivangijoshi18

A post shared by Samarth Joshi (@samarthjoshi15) on

शिवांगी की ट्विन सिस्टर शीतल जोशी भी भाई समर्थ से काफी क्लोज है, जिस कारण वह अक्सर साथ दिखते हैं. इसी के साथ खाने-पीने के शौकीन समर्थ बहनों के साथ फूड पार्टी करते हुए भी दिखते हैं. वहीं बहनें भी भाई समर्थ का साथ देने के लिए खाने पीने में पीछे नही हटती और समर्थ को कम्पनी देती हुई नजर आती हैं.

मोहसिन खान से भी है अच्छी बौन्डिंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samarth Joshi (@samarthjoshi15) on

शिवांगी के भाई समर्थ की मोहसिन खान के साथ भी काफी अच्छी बौंडिंग है. दोनों एक-दूसरे के साथ काफी कम्फरटेबल नजर आते हैं. इसी के साथ बहन शिवांगी के दोस्तों के साथ समर्थ अक्सर टाइम स्पैंड करते हुए भी नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’

नई नवेली दुल्हन मोहेना कुमारी फैमिली फंक्शन अटैंड करने पहुंची कानपुर, पति संग फोटोज हुई वायरल

टीवी की बहूएं भले ही टीवी इंडस्ट्री से दूर हो जाए, लेकिन लाइमलाइट में हमेशा रहती है. रीवा की राजकुमारी और टीवी एक्ट्रेस मोहेना सिंह का भी किस्सा कुछ ऐसे ही है. मोहेना कुमारी भले ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गई हैं, लेकिन उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होती रहती हैं. हाल ही मोहेना की पति सुयश रावत के साथ मोहेना की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोहेना की लेटेस्ट वायरल फोटोज…

कानपुर पहुंची एक्ट्रेस मोहेना

 

View this post on Instagram

 

When she first time after her marriage headed to her home #mohenasingh #mohenakumari

A post shared by Mohena singh (@mohena_world) on

टीवी एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह इन दिनों कानपुर में एक शादी अटैंड करने पहुंची हैं मोहिना कानपुर से लगातार तस्वीरें शेयर करती जा रही है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सगाई से लेकर विदाई तक कुछ यूं थे मोहेना के जलवे, देखें फोटोज

दुल्हा-दुल्हन के साथ दिखीं मोहेना

mohena

कानपुर की शादी को मोहेना अटैंड करने पहुंची है, वहां के मंडप के फोटोज को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही इन फोटोज में मोहेना संग उनके पति भी नजर आ रहे हैं.

मोहिना का लुक था खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

Official disclosure of ladies watch #mohenasingh #mohenakumari

A post shared by Mohena singh (@mohena_world) on

अपनी शादी के कुछ ही दिन बाद किसी ओर की शादी अटेंड करने नई-नवेली दुल्हन की तरह पहुंची मोहेना औरेंज कलर की साड़ी में नजर आईं, जिसके साथ वह काफी फोटोज खींचती हुई नजर आईं. शादी में पहुंची मोहिना ने चश्मा पहनकर खूब टशन मारा.

पति के साथ नजर आई मोहेना

मोहिना कुमारी सिंह पति के साथ कुछ इस अंदाज में कानपुर जाकर पोज मारती हुई नजर आई, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर मोहेना के फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

इवेंट का हिस्सा बनीं मोहेना

कानपुर में शादी अटेंड करने जाने से पहले मोहेना एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची थी, इस दौरान मोहेना नारंगी रंग की साड़ी में नजर आई. एक वौच ब्रांड के इवेंट पहुंची मोहेना कुमारी ने मीडिया के हर एक सवाल का जवाब देती नजर आईं.

ये भी पढ़ें- रिसेप्शन के बाद धूमधाम से हुई मोहेना कुमारी की विदाई, पति के साथ पहुंचीं ससुराल

बता दें, इससे पहले भी मोहेना की शादी से लेकर रिसेप्शन तक की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें