‘कार्तिक’ से नफरत के चलते गोवा जाएगा ‘कायरव’, अब क्या करेगी ‘नायरा’

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फैंस को एंटरटेन करने का एक भी मौका नही छोड़ रहा है. जहां एक तरफ ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ की नजदीकियां फैंस को पसंद आ रही हैं तो ‘कायरव और कार्तिक’ के बीच की दूरी फैंस को परेशान कर रही है. वहीं अब शो में ‘कायरव’ की ‘कार्तिक’ के लिए बढ़ती नफरत ‘नायरा-कार्तिक’ के रिश्ते में भी दरार लेकर आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा ‘कायरव’ का फैसला…

‘कायरव’ के लिए नायरा से मिलेंगी ‘दादी’

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘कायरव’ की ‘कार्तिक’ के लिए नफरत देखते हुए ‘दादी’ फैसला लेकर ‘नायरा’ से मिलने सिंघानिया हाउस जाएंगी.


ये भी पढ़ें- कसौटी जिंदगी के 2: याददाश्त जाने के बहाने ‘अनुराग’ करेगा ‘कोमोलिका’ का पर्दाफाश

‘नायरा’ को मंजूर नही होगी ‘दादी’ की ये बात

 

View this post on Instagram

 

#todayyrkkh #today #precap #yehrishtakyakehlatahai #yrkkh @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 #4nov2019

A post shared by kaira World best couple. (@kaira_update) on

‘दादी’ ‘नायरा’ से मिलकर उससे ‘कायरव’ के साथ गोयंका हाउस में रहने की बात कहेंगी. साथ ही ‘कार्तिक और नायरा’ को एक कुशल शादीशुदा जोड़े होने का नाटक करने के लिए कहेंगी ताकि ‘कायरव’ की ‘कार्तिक’ के लिए नफरत और गलतफहमी दूर हो जाए, लेकिन ‘नायरा’ ‘दादी’ की ये बात मानने से इंकार कर देगी.

‘नायरा’ कहेगी ये बात

 

View this post on Instagram

 

Today episode highlight #kaira #yrkkh #mohsinkhan #shivangijoshi

A post shared by Milan Shakya (@iam_mr.cool_7388) on

वहीं ‘दादी’ की बात को इंकार करते हुए ‘नायरा’ कहेगी की वह ‘दादी’ की ये बात नही मान सकती क्योंकि वह ‘कायरव’ को झूठा दिलासा नही देना चाहती है. साथ ही ये उसके आत्मसम्मान का भी सवाल है.

गोवा जाने की बात कहेगा ‘कायरव’

 

View this post on Instagram

 

Today’s episode.. #yrkkh #kaira

A post shared by Shubhika (@yrkkh_diaryoflove) on

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘कायरव’ को एक्सिडेंट के बाद होश आएगा और वह अपने ‘मामू’ यानी ‘नक्क्ष’ से दोबारा गोवा जाने की बात और टिकट बुक करने के लिए कहेगा.

‘नायरा’ ‘कार्तिक’ को बताएगी ‘कायरव’ को बताएगी गोवा जाने की बात

इसी बीच ‘कार्तिक’ इन सब बातों के लिए खुद को दोष देता हुआ नजर आएगा. वहीं ‘नायरा’ ‘कार्तिक’ को ‘कायरव’ के गोवा जाने की बात बताएगी, जिसे सुनकर ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ को गोवा जाने के लिए हामी भरता हुआ दिखाई देगा. और कहेगा कि इसमें सभी की भलाई है.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ पर फूटा ‘कायरव’ का गुस्सा, बर्थडे केक को किया बर्बाद

बता दें, शो के नए प्रोमो में ‘कायरव’ के बर्थडे के दिन ‘कायरव’ की एक्सिडेंट होता हुआ नजर आएगा, जिसके बाद देखना ये है कि क्या ‘नायरा और कार्तिक’ ‘कायरव’ को समझा पाएंगे या नही.

‘कार्तिक’ पर फूटा ‘कायरव’ का गुस्सा, बर्थडे केक को किया बर्बाद

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कार्तिक’ के लिए बढ़ती जा रही ‘कायरव’ की नफरत फैंस को काफी पसंद आ रही है. हाल ही में हमने आपको शो के नए प्रोमो में ‘कायरव’ को ‘कार्तिक’ की फोटो फाड़ते हुए दिखाया था. वहीं अब ‘कायरव’ अपने बर्थडे पर नया कदम उठाने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या करेगा ‘कायरव’…

‘कायरव’ उठाएगा ये कदम

दरअसल, ‘कायरव’ अपने और अपने पापा के बर्थडे केक को खराब कर देगा. ‘कायरव’ समझता है कि उसके पिता अच्छे इंसान नहीं हैं. वह उसकी मम्मा को हमेंशा रुलाते रहते हैं और ‘कायरव’ को भी डांटते हैं. ऐसे में ‘कायरव’ अब ‘कार्तिक’ से कट्टा कर लेता है. ‘कार्तिक’ जहां जहां उसके पीछे जाता है ‘कायरव’ उसे इग्नोर करता है.

ये भी पढ़ें- दशहरा सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा, ‘कायरव’ पर चिल्लाएगा ‘कार्तिक’

फैमिली हुई शौक्ड

जहां एक तरफ ‘कायरव’ बर्थडे केक खराब करेगा तो वहीं ‘कायरव’ के इस नफरत से पूरी फैमिली शौक्ड हो जाएगी.

‘कायरव’ का होगा एक्सीडेंट

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां ‘कायरव’ अपने बर्थडे का केक खराब करेगा तो वहीं वह घर से बाहर भाग जाएगा. ‘कायरव’ को घर से बाहर भागता देख ‘नायरा-कार्तिक’ उसके पीछे भागेंगे, लेकिन रोड़ पर ‘कायरव’ का एक्सीडेंट हो जाएगा.

‘नायरा-कार्तिक’ रोमेंस करते आएंगे नजर

‘कायरव’ की बर्थडे पार्टी में आप देखेंगे कि धीरे-धीरे एक-दूसरे की करीब आ रहे ‘नायरा-कार्तिक’ पार्टी में ड्रीम सीक्वेंस में रोमेंस करते नजर आएंगे, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नही है.

ये बी पढ़ें- ‘कार्तिक’ से नफरत करने लगेगा ‘कायरव’, अब क्या करेगी ‘नायरा’ ?

बता दें, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से जहां ‘वेदिका’ की एक्जिट होने वाली है तो वहीं ‘कायरव’ ‘कार्तिक’ से अपनी नफरत को खत्म करने की शर्त के चलते ‘नायरा और कार्तिक’ को दोबारा शादी करने को कहेगा. वहीं ‘कायरव’ की इस शर्त को ‘कार्तिक और नायरा’ तीसरी बार शो में शादी करते नजर आएंगे, जिसका इंतजार फैंस काफी टाइम से कर रहे हैं.

‘नायरा’ ने ‘कार्तिक’ को इस मैसेज के साथ किया बर्थडे विश, Photos हुईं वायरल

छोटे परदे के पौपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि ‘कार्तिक-नायरा’ यानी की शिवांगी जोशी और मोहसीन खान फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों की नई-नई फोटोज और वीडियो अक्सर फैंस को लुभाते हैं. हाल ही में मोहसिन ने अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. ऐसे में फैंस और फैमिली के साथ-साथ शिवांगी जोशी ने भी मोहसिन को बेहद ही क्यूट और रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया है.

‘कार्तिक’ के लिए ‘नायरा’ का प्यारा सा मैसेज…

मोहसिन के बर्थडे के मौके पर उनकी रयूमर्ड गर्लफ्रेंड शिवांगी जोशी ने स्पेशल तरीके से उन्हें विश किया है. Shivangi Joshi ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह Mohsin Khan की बांहों में नजर आ रही हैं. इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि, ‘आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं…आपके सारे सपने पूरे हो मोहसिन खान….’

सिर्फ इतना ही नहीं शिवांगी ने तो अपने शो Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में से अपनी और मोहसिन की कई तस्वीरों को एक के बाद एक शेयर किया है. हर एक तस्वीर में दोनों साथ नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ से नफरत करने लगेगा ‘कायरव’, अब क्या करेगी ‘नायरा’ ?

ब्रेकअप की अफवाहें

कुछ हफ्ते पहले ही दोनों के ब्रेकअप की अफवाह भी उड़ी थी. दरअसल गोल्ड अवौर्ड्स के दौरान दोनों एक-दूसरे के साथ अजीबोगरीब तरीके से पेश आ रहे थे, जिसके बाद से इनके फैंस इनके ब्रेकअप का अनुमान लगाने लगे थे.

सीरियल में चल रहा है ये ट्रैक…

शो में इस वक्त कायरव के बर्थडे का ट्रैक दिखाया जा रहा है. लेकिन कायरव अपने पापा कार्तिक से नाराज है और इसीलिए अपने बर्थडे को लेकर ज्यादा एक्साइटेड नहीं है. खबरों के अनुसार इस टीवी शो के आने वाले एपिसोड में कायरव जन्मदिन पार्टी से गायब हो जाएगा. वो घर छोड़कार भाग जाएगा जिसके बाद उसका एक्सीडेंट हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- दशहरा सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा, ‘कायरव’ पर चिल्लाएगा ‘कार्तिक’

दशहरा सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा, ‘कायरव’ पर चिल्लाएगा ‘कार्तिक’

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही ‘कार्तिक और कायरव’ के बीच नफरत देखने को मिलने वाली है, जिसका अंदाजा शो के प्रोमो से लगाया जा सकता है. ‘नायरा-कार्तिक’ के फैंस भी इस ट्विस्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. वहीं अब शो के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ‘कार्तिक-नायरा’ और ‘कायरव’ दशहरा मनाते हुए नजर आने वाले हैं, लेकिन प्रोमो की खास बात इस सेलिब्रेशन में आने वाले ट्विस्ट से है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा इस सेलिब्रेशन में…

‘कार्तिक’ ने सौंपी ‘नायरा’ को कस्टडी

‘कार्तिक’ ने कोर्ट में ना सिर्फ ‘नायरा’ को ‘कायरव’ की कस्टडी सौंप दी बल्कि उसकी जमकर तारीफ भी की. ये सब देखकर ‘नायरा’ काफी इमोशनल होती हुई नजर आईं. वहीं ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ से माफी मांगते हुए नजर आया.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ से नफरत करने लगेगा ‘कायरव’, अब क्या करेगी ‘नायरा’ ?

‘कायरव’ का होगा बर्थडे सेलिब्रेशन

‘नायरा और कार्तिक’ के बीच इसी बातचीत को जहां ‘कायरव’ गलत समझकर कार्तिक से नफरत करने लगेगा. तो वहीं ‘कायरव’ के बर्थडे की तैयारी में ‘नायरा-कार्तिक’ बिजी नजर आएंगे.

 ‘दशहरा’ का होगा सेलिब्रेशन

सीरियल में जल्द ही सभी लोग दशहरे का उत्सव भी मनाएंगे. दशहरे वाले दिन ‘कायरव’ और ‘वंश’ राम और लक्ष्मण बनेंगे और दोनों ही इस त्यौहार को सेलीब्रेट करने के लिए काफी उत्सुक रहेंगे.

सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा

इस सीरियल के सेट से सामने आए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. सामने आए वीडियोज के मुताबिक ‘कायरव और वंश’ ही रावण दहन करेंगे लेकिन इसी दौरान चारों ओर आग लग जाएगी.

‘कार्तिक’ करेगा ‘कायरव’ पर गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

Upcoming Naira saves kairav ?? #yehrishtakyakehlatahai #shivangi #mohsin #tanmay . . . . . . @sbsabpnews @sbasintv @atsbb

A post shared by kaira osm (@shivin_life_line) on

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आग लगने के बाद ‘कार्तिक’ ‘कायरव’ को बचाएगा, लेकिन बाद में ‘कार्तिक’ ‘कायरव’ पर गुस्सा करते हुए नजर आएगा. साथ ‘कायरव’ ‘नायरा’ से चिपक जाएगा.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ की लड़ाई देख टूटेगा ‘कायरव’ का दिल, उठाएगा ये कदम

‘वेदिका’ की होगी विदाई

बता दें, जल्द ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से और ‘नायरा-कार्तिक’ की जिंदगी से विदाई होने वाली है, जिसके चलते शो में ‘वेदिका’ के एक्स हस्बैंड को लाया गया है. अब देखना ये है कि कैसे और किस तरह शो से ‘वेदिका’ की विदाई होती है.

‘कार्तिक’ से नफरत करने लगेगा ‘कायरव’, अब क्या करेगी ‘नायरा’ ?

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स शो में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लाकर फैंस का दिल जीतने की पूरी तैयारी में है. हाल ही में हमने आपको बताया था कि ‘नायरा’ को ‘कायरव’ की कस्टडी मिल जाएगी, जिसके बाद ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ माफी मांगते हुए और खुद को कोसता हुआ नजर आएगा. वहीं ‘कायरव’ को गलतफहमी होगी कि ‘नायरा और कार्तिक’ की दोबारा लड़ाई होगी. पर बड़ी बात तब होगी जब ‘कायरव’ का गुस्सा ‘कार्तिक’ पर निकलेगा. आइए आपको बताते हैं क्या करेगा ‘कायरव’…

नए प्रोमो में नजर आया ‘कायरव’ का गुस्सा

शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें ये दिखाया गया है कि ‘कायरव’ अपनी और ‘कार्तिक’ की फोटो के टुकड़े-टुकड़े कर देता है. दरअसल, ‘कायरव’ ने ‘कार्तिक और नायरा’ को बहस करते हुए देख लिया था. ऐसे में उसे लग रहा है कि उसकी मां के सारे दुखों की वजह उसके पापा ‘कार्तिक’ ही है. उसकी वजह से ही ‘नायरा’ की आंखों में हमेशा आंसू रहते हैं. ‘कायरव’ के मन में ‘कार्तिक’ के लिए कड़वाहट आ जाएगी और वो उससे दूर होने लगेगा.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ की लड़ाई देख टूटेगा ‘कायरव’ का दिल, उठाएगा ये कदम

बर्थडे पर नजर आएगा बड़ा ड्रामा

नए प्रोमो में ‘नायरा और कार्तिक’ ‘कायरव’ के बर्थडे की बात करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ से बात करते हुए काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है. ‘कार्तिक नायरा’ से कह रहा है कि ‘ मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि मेरा और मेरे बेटे का जन्मदिन एक ही दिन है….’ वहीं दूसरी ओर ‘कायरव’ के मन में धीरे धीरे ‘कार्तिक’ के लिए जहर भरता जा रहा है.

‘कार्तिक’ मांग चुका है ‘नायरा’ से माफी

कोर्ट में ‘कायरव’ की कस्टडी के ड्रामे के चलते ‘नायरा और कार्तिक’ की सारी गलत फहमियां दूर हो गई हैं. वहीं इसी दौरान ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ से माफी मांग चुका है, जिसके चलते ‘कायरव’ को गलतफहमी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ के सामने ‘वेदिका’ की पहली शादी का राज खोलेगी ‘नायरा’, नहीं छोड़ेगी उदयपुर

बता दें, शो में जल्द ही ‘वेदिका’ की एक्जिट होने वाली है. ट्विस्ट ये होगा की ‘नायरा वेदिका’ के एक्स हस्बैंड का राज खोलते हुए सब के सामने ‘वेदिका’ का पर्दाफाश करेगी और सभी घरवाले चौंक जाएंगे.

‘कार्तिक-नायरा’ की लड़ाई देख टूटेगा ‘कायरव’ का दिल, उठाएगा ये कदम

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में शो में इन दिनों ‘नायरा-कार्तिक’ की लड़ाई फैंस को एंटरटेन कर रही है. वहीं दोनों का प्यार भी देखने को मिल रहा है, लेकिन अपकमिंग एपिसोड में आपको ‘कायरव’ का नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है. शो में फैंस को जल्दी ही ‘कायरव’ बड़ा कदम उठाने वाला है, जिससे घरवाले परेशान होते नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

खुद को दोषी मानेगा ‘कार्तिक’

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘कार्तिक’ कोर्ट में ‘नायरा’ से माफी मांगने के बाद ‘कायरव की कस्टडी भी उसे सौंप देगा. इसके बाद ‘कार्तिक’ वहां से निकल जाएगा, ‘नायरा’ उसे रोकने की कोशिश भी करेगी लेकिन रोक नहीं पाएंगी. ‘कार्तिक’ खुद को सभी चीजों के लिए दोषी मानेगा और खुद को कोसेगा कि जो कुछ भी हुआ है उसकी वजह से हुआ है.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ के सामने ‘वेदिका’ की पहली शादी का राज खोलेगी ‘नायरा’, नहीं छोड़ेगी उदयपुर

‘नायरा’ से मिलने जाएगा ‘कार्तिक’

इसके बाद ‘कार्तिक’, ‘नायरा’ से मिलने सिंघानिया हाउस जाएगा. जहां दोनों एक-दूसरे से फिर से माफी मांगेंगे. इस दौरान ‘कार्तिक’ बेहद इमोशनल हो जाएगा और खुद को ही भला-बुरा कहने लगेगा. ‘नायरा’ उसे रोकने की कोशिश करेगी. ये सब दूर खड़ा हुआ ‘कायरव’ देख लेना लेकिन वो दोनों की बातें नहीं सुन पाएगा.

टूट जाएगा ‘कायरव’ का दिल

‘कायरव’ को लगेगा कि उसके मम्मी-पापा फिर से लड़ रहे हैं. वो रोता हुआ घर के अंदर चला जाएगा और सारी पुरानी बातें याद करने लगेगा कि कैसे उसके मम्मी-पापा हर वक्त आपस में लड़ते रहते हैं. इसके बाद ‘कायरव’ कुछ ऐसा करेगा कि सब शौक्ड हो जाएंगे. दरअसल, कायरव घर की अलमारी में ही छुप जाएगा और सबको लगेगा कि वो कही चला गया है.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ ने ‘नायरा’ को दी kairav की कस्टडी, सबके सामने ऐसे मांगी माफी

बता दें, इन दिनों शो में ‘कायरव’ की कस्टडी के चलते ‘नायरा-कार्तिक’ की लाइफ में काफी ड्रामा चल रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं इस दिवाली में फैंस को ‘नायरा-कार्तिक’ का रोमांस भी देखने को मिलने वाला है. अब देखना है कि शो में किस तरह ‘नायरा-कार्तिक’ एक-दूसरे के करीब आते हैं.

‘कार्तिक’ के सामने ‘वेदिका’ की पहली शादी का राज खोलेगी ‘नायरा’, नहीं छोड़ेगी उदयपुर

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में फैंस को बड़ा ड्रामा देखने को मिलने वाला है. हाल ही में हमने आपको ‘वेदिका’ के एक्स हस्बैंड के बारे में बताया था. वहीं अब ‘नायरा’ किस तरह ‘वेदिका’ का राज गोयंका फैमिली के सामने खोलेगी इसके बारे में बताएंगे…

फैमिली के सामने बताएगी पूरा सच

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘नायरा’ ‘वेदिका’ के एक्स हस्बैंड का सच जानने के बाद चुप बैठने की बजाय पूरे गोयंका परिवार को ‘वेदिका’ का सच बता देगी.

ये भी पढ़ें- दो साल बाद ऐसी दिखने लगी हैं ‘दयाबेन’, ‘तारक मेहता…’ के सेट से लीक हुई PHOTO

‘कार्तिक’ लेगा ये फैसला

 

View this post on Instagram

 

Precape???? @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 ? ? ? Don’t repost ? ❌ @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @mohenakumari @shehzadss @shilpa_s_raizada @samir_onkar @official_sachintiyagi @deblina.chatterjee21 @mohenakumari @swatichitnisofficial @alihasanturabi @riturajksingh @parulchauhan19 @abdulwaheed5876 #yrkkh #kaira #shivangijoshi #mohsinkhan #shivin #naira #yehrishtakyakehlatahai #kartik #shivi #mohsin #starplus #nairagoenka #kairaphirmilenge #momo #kairamilan #kartikgoenka #shivangi #naksh #love #bestpati #bestpatni #keerti #kairaforever #bestjodi #yehrishta #momojaan #hinakhan #yerishtakyakehlatahai #kairavivaah #bhfyp♥️♥️♥️♥️♥️??????????????????♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒???

A post shared by shivharsh? (@kairas_addiction) on

इन दिनों ‘वेदिका’ के करीब जाने की बजाय ‘कार्तिक’ उससे दूर जा रहा है. वहीं ‘वेदिका’ का सच जानने के बाद ‘कार्तिक’ ‘वेदिका’ को घर से निकालने का फैसला करेगा.

‘नायरा’ का होगा ये फैसला

‘वेदिका’ का राज खोलने के बाद ‘नायरा’ ‘कार्तिक’ की जिंदगी से दूर जाने की बजाय उदयपुर में रहने का फैसला करेगी. वहीं कस्टडी मिलने के बाद ‘नायरा’ अपने पैरों पर खड़े होने का मन बनाते हुए जौब ढूंढना शुरू करेगी.

‘नायरा-कार्तिक’ आएंगे करीब  

‘वेदिका’ के चले जाने के बाद जौब ढूंढते हुए ‘नायरा और कार्तिक’ के बीच नजदीकियां आ जाएंगी, जिसके बाद ‘नायरा और कार्तिक’ की दोबारा शादी की बात चलेगी.

‘कायरव’ लाएगा करीब

 

View this post on Instagram

 

Today’s episode pics???? @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 ? ? ? Don’t repost ? ❌ @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @mohenakumari @shehzadss @shilpa_s_raizada @samir_onkar @official_sachintiyagi @deblina.chatterjee21 @mohenakumari @swatichitnisofficial @alihasanturabi @riturajksingh @parulchauhan19 @abdulwaheed5876 #yrkkh #kaira #shivangijoshi #mohsinkhan #shivin #naira #yehrishtakyakehlatahai #kartik #shivi #mohsin #starplus #nairagoenka #kairaphirmilenge #momo #kairamilan #kartikgoenka #shivangi #naksh #love #bestpati #bestpatni #keerti #kairaforever #bestjodi #yehrishta #momojaan #hinakhan #yerishtakyakehlatahai #kairavivaah #bhfyp♥️♥️♥️♥️♥️??????????????????♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒???

A post shared by shivharsh? (@kairas_addiction) on

आने वाले एपिसोड में ‘कायरव’ अपने मम्मी पापा को करीब लाने के लिए हर तरह से कोशिश करेगा और कामयाब भी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ ने ‘नायरा’ को दी kairav की कस्टडी, सबके सामने ऐसे मांगी माफी

बता दें, इन दिनों सीरियल में ‘कायरव’ की कस्टडी का ड्रामा फैंस के बीच काफी पौपुलर हो रहा है. वहीं ‘नायरा’ के लिए ‘कार्तिक’ का प्यार कोर्ट में साफ देखने को मिल रहा है. अब देखना ये है कि ‘कार्तिक औऱ नायरा’ के करीब आने से देखना है कि टीआरपी पर कितना असर पड़ता है.

‘कार्तिक’ ने ‘नायरा’ को दी kairav की कस्टडी, सबके सामने ऐसे मांगी माफी

सीरियल ‘ये रिश्ता’ में जहां ‘कार्तिक-नायरा’ के बीच ‘कायरव’ की कस्टडी का ड्रामा फैंस को एंटरटेन कर रहा है तो वहीं ‘वेदिका’ का ‘कार्तिक’ के साथ रखना फैंस को गुस्सा दिला रहा है. हाल ही में हमने आपको बताया था कि जल्द ही ‘वेदिका’ की एक्जिट होने वाली है, जिसके चलते शो में काफी सारा ड्रामा देखने को मिलेगा. लेकिन इससे पहले ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ से माफी मांगने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या है ‘कार्तिक’ के माफी मांगने का कारण…

‘नायरा’ की बेइज्जती पर कार्तिक होगा ये रिएक्शन

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे ‘कार्तिक’ की वकील ‘दामिनी’ मिश्रा कोर्ट में सबके सामने ‘नायरा’ की बेइज्जती करेगी. वो ‘नायरा’ के कैरेक्टर पर सवाल उठाएंगी और कहेगी कि वो एक अच्छी मां नहीं है. जिसके बाद ‘कार्तिक’ खुद को रोक नहीं पाएंगे और सबके सामने अपनी ही वकील को खरी खोटी सुनाएगा. इसके बाद ‘कार्तिक’, जज से माफी मांगेगा और अपनी बात कहने की परमिशन मांगेगा.

ये भी पढ़ें- अबोर्शन कराने वाली थी ‘नायरा’, सामने आया ‘वेदिका’ का काला अतीत

सबके सामने ‘नायरा’ से माफी मांगेगा ‘कार्तिक’

‘कार्तिक’ कोर्ट में ही सबके सामने ‘नायरा’ से माफी मांगेगा और कहेगा कि वो सही थी और मैं गलत. ‘नायरा’ एक अच्छी इंसान है और अच्छी मां भी. मैं ही एक बुरा बाप हूं. ‘कार्तिक’ की ये बातें सुनकर ‘नायरा’ फूटफूटकर रोने लगेगी.

‘नायरा’ को ‘कायरव’ की कस्टडी देगा ‘कार्तिक’

आगे ‘कार्तिक’ कहेगा कि उसे अपनी गलती का एहसास हो गया है. एक मां को उसके बेटे से दूर करना गलत हैं. इसलिए मैं चाहता हूं आप ‘नायरा’ को ‘कायरव’ की कस्टडी दे दें.

एक्स हस्बैंड की एंट्री के चलते होगी ‘वेदिका’ की एक्जिट

 

View this post on Instagram

 

Today’s episode pic???? @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 ? ? ? Don’t repost ? ❌ @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @mohenakumari @shehzadss @shilpa_s_raizada @samir_onkar @official_sachintiyagi @deblina.chatterjee21 @mohenakumari @swatichitnisofficial @alihasanturabi @riturajksingh @parulchauhan19 @abdulwaheed5876 #yrkkh #kaira #shivangijoshi #mohsinkhan #shivin #naira #yehrishtakyakehlatahai #kartik #shivi #mohsin #starplus #nairagoenka #kairaphirmilenge #momo #kairamilan #kartikgoenka #shivangi #naksh #love #bestpati #bestpatni #keerti #kairaforever #bestjodi #yehrishta #momojaan #hinakhan #yerishtakyakehlatahai #kairavivaah #bhfyp♥️♥️♥️♥️♥️??????????????????♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒???

A post shared by shivharsh? (@kairas_addiction) on

‘वेदिका’ की शो से एक्जिट कराने के लिए शो के मेकर्स ने ‘वेदिका’ के पास्ट यानी उसके एक्स हस्बैंड को लाने का फैसला किया है, जिससे ‘वेदिका’ की एक्जिट होना तय है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में होगी ‘वेदिका’ के एक्स हसबैंड की एंट्री, ‘नायरा-कार्तिक’ को लगेगा झटका

 दिवाली सेलिब्रेशन पर होगा ‘नायरा-कार्तिक’ का मिलन


‘नायरा-कार्तिक’ के मिलन के इंतजार में खुशखबरी है कि जल्द ही दिवाली सेलिब्रेशन के मौके पर शो में नया ट्विस्ट आएगा, जिसके चलते ‘नायरा और कार्तिक’ का मिलन हो जाएगा.

शाही अंदाज में हुई ‘ये रिश्ता…’ की ‘कीर्ति’ की शादी, Photos हुईं वायरल

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि ‘कीर्ति’ यानी मोहिना सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. एक्टिंग करियर से दूर मोहिना ने हरिद्वार में शादी की रस्में निभाईं. वहीं शादी में ये रिश्ता की टीम की बजाय बड़ी संख्या में मोहिना के फैंस नजर आए, लेकिन अपनी शादी में मोहिना के लुक और डांस ने फैंस को काफी एंटरटेन किया.आइए आपको दिखाते हैं मोहिना की रौयल वेडिंग की खास फोटोज…

कुछ इस लुक में नजर आईं मोहिना

रीवा की राजकुमारी मोहिना अपने वेडिंग लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. रौयल लुक में मोहिना रीवा की रौयल राजकुमारी से कम नही लग रही थीं.

ये भी पढ़ें- धूमधाम से हुई ‘ये रिश्ता…’ की ‘कीर्ति’ की मेहंदी सेरेमनी, लेकिन नहीं दिखे ‘कार्तिक-नायरा’

 

View this post on Instagram

 

#mobangaidhulan #sumokishaadi #happymarriedlife ❤️

A post shared by kaira ? (@_kaira_moments_) on

कुछ इस तरह सुयश को पहनाया वरमाला

 

View this post on Instagram

 

❤️ #sumokishaadi #weddingceremony #mobangayidulhania

A post shared by kaira ? (@_kaira_moments_) on

मोहिना के भाईयों ने उन्हें अपने कंधे पर उठा लिया और इस तरह से उन्होंने सुयश को वरमाला पहनाई।

फोड़े गए खूब पटाखे

जैसे ही मोहिना और सुयश ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई, वैसे ही पीछे खूब पटाखे बजने की आवाजें भी आई. मोहिना रीवा की राजकुमारी है और ऐसे उनकी शाही शादी तो होनी ही थी.

 

View this post on Instagram

 

#sumokishaadi ❤️

A post shared by kaira ? (@_kaira_moments_) on


डांस करती नजर आईं मोहिना

डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस में मोहिना अपने डांस का जादू पहले ही चला चुकी हैं. ऐसे में भला अपनी शादी पर मोहिना बिना डांस किए कैसे रह सकती थीं. यही वजह है कि, मोहिना कुमारी सिंह शादी के दिन भी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाई और मोहिना ने लाल जोड़े में ही खूब ठुमके लगाए. इस दौरान मोहिना के साथ उनके पति सुयश रावत भी ताल से ताल मिलाते नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

#sumokishaadi #mobangayidulhan #congratulations newly married couple ❤️

A post shared by kaira ? (@_kaira_moments_) on

शादी में शामिल हुए मोहिना के खास दोस्त

मोहिना की शादी में एक्टर्स और एक्ट्रेस भी शामिल हुए, जिनके साथ वह काम कर चुकी हैं. वहीं मोहिना के साथ रिएलिटी शो में साथ रह चुके कुछ कोरियोग्राफर भी नजर आए.

ये भी पढ़ें- अबोर्शन कराने वाली थी ‘नायरा’, सामने आया ‘वेदिका’ का काला अतीत

बता दें, मोहिना एक्टिंग करियर को अलविदा कह चुकी हैं, वहीं अब वह अपनी लाइफ की शुरूआत भी कर चुकी हैं और अपनी फैमिली को समय देना चाहती हैं.

अबोर्शन कराने वाली थी ‘नायरा’, सामने आया ‘वेदिका’ का काला अतीत

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट फैंस को एंटरटेन कर रहा है. ‘नायरा और कार्तिक’ के बीच ‘कायरव’ की कस्टडी के चलते नए-नए राज खुलते नजर आ रहे हैं. ‘कार्तिक’ की वकील जहां ‘नायरा’ को किडनैप कर चुकी है. वहीं अब ‘कार्तिक’ की वकील ने ‘नायरा’ का एक नया राज खोला है, जिसके कारण ‘कार्तिक’ ‘कायरव’ की कस्टडी लेने पर अड़ गया है. आइए बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

‘कार्तिक की वकील’ का ‘नायरा’ पर वार

‘कार्तिक की वकील’ केस जीतने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘वकील’ ‘नायरा’ के ‘कायरव’ को अबौर्ट कराने का सच कोर्ट में बता देती है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में होगी ‘वेदिका’ के एक्स हसबैंड की एंट्री, ‘नायरा-कार्तिक’ को लगेगा झटका

‘कार्तिक’ हो जाएगा हैरान

अपकमिंग एपिसोड़ में आप देखेंगे कि किस तरह ‘नायरा’ के अबौर्शन की बात कर ‘कार्तिक’ हैरान हो जाएगा और ‘कायरव’ की कस्टडी लेने के लिए किसी भी हद तक चला जाएगा.

‘नायरा और कार्तिक’ के बीच होगी लड़ाई

अबौर्शन की बात पता लगने के बाद ‘नायरा और कार्तिक’ के बीच लड़ाई होगी. वहीं ‘कार्तिक और नायरा’ को लड़ाई करता देख ‘कायरव’ भाग जाएगा और भागते हुए वह सीढ़ियों से गिर जाएगा पर उसे ज्यादा चोट नही आएगी.

‘वेदिका’ का सच जान जाएगी ‘नायरा’

हाल ही में हमने आपको ‘वेदिका’ के एक्स हस्बैंड के बारे में बताया था, लेकिन अब खबर है कि ‘नायरा’ को ‘वेदिका’ का ये सच पता चल जाएगी, जिसके बाद वह घर के सभी लोगों को ‘वेदिका’ का सच बता देगी.

ये भी पढ़ें- अदातल में होगी ‘नायरा’ की इंसल्ट तो अपनी ही वकील को खरी-खोटी सुनाएगा ‘कार्तिक’

‘कार्तिक’ निकालेगा ‘वेदिका’ को घर से बाहर

‘वेदिका’ के एक्स हस्बैंड की सच्चाई ‘नायरा’ ‘कार्तिक’ को बताएगी तो ‘कार्तिक’ गुस्से में आकर ‘वेदिका’ को घर से बाहर निकाल देगा. वहीं अब देखना ये होगा कि अबौर्शन के बारे में जानने के बाद क्या ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ को माफ कर पाएगा और दोनों के बीच क्या दोबारा रोमांस शुरू होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें