Valentine’s Special: Propose day पर कैसे करें अपने पार्टनर को प्रपोज, जानें यहां

प्यार में होना सबसे अच्छी भावनाओं में से एक है .प्यार वो है जो जीवन को सुंदर बनाता है और आपको हर दिन मुस्कुराने का एक कारण देता है. जब आप किसी विशेष व्यक्ति के लिए अपने दिल में भावनाएं रखते हैं, तो उस व्यक्ति को यह बताना जरूरी  है कि आप उसके बारे में कैसा महसूस करते हैं.और propose day  से बेहतर कोई दिन नहीं हो सकता है .इस दिन आप  अपनी भावनाओं को अपने दिल से उस व्यक्ति तक पहुंचाए  जो आपकी ख़ुशी  और प्यारी मुस्कान के पीछे का कारण हैं.

valentine week का second day, propose day कहलाता है .ये 8 February को आता  है.इस दिन lovers एक दूसरे को अपने-अपने अंदाज़ में propose करते हैं.

वैसे तो rose day के दिन rose का ले लिया जाना ही इस बात को दिखाता  है की प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे के लिए प्यार की भावना रखते हैं.तभी propose day के दिन एक दूसरे को propose किया जाता है और उस दिन से प्यार के पन्नो का जुड़ना start हो जाता है.

प्यार करना आसान है ,propose करना मुश्किल ,यानी दिल में छुपी बात को जुबान पर लाकर अपने प्यार का इज़हार करने का दिन है propose day. लेकिन ये काम उतना आसान भी नहीं है.मन का जोर लगता है,शब्दों का जोर लगता है और भी बहुत कुछ.

“रितेश बचपन से दिव्या हो बहुत चाहता था पर बोलने से डरता था ,शायद दिव्या भी रितेश को पसंद करती थी पर वो भी अपने प्यार का इज़हार करने से डरती थी.दिव्या का भाई रितेश का दोस्त था .दोस्त क्या सोचेगा ,ये सोच-सोच कर वो कभी भी हिम्मत नहीं कर पाया.कितनी बार दो नज़रें तो एक हुई पर दो दिल एक न हो पाए.दिव्या की शादी हो गयी और रितेश को उसकी शादी में खाना serve करना पड़ा अपने टूटे हुए दिल के साथ……..”

ये भी पढ़ें- ई मेल और व्हाट्सअप के युग में क्यों तड़पाती है चिट्ठियों की याद 

रितेश और दिव्या की तरह ही न जाने कितने लोग हमारे चारो तरफ फैले हुए है. कुछ लोगों ने तो अपने आपको इस character में imazine भी कर लिया होगा. समय पर न बोलने या सही तरीके से न बोलने से न जाने कितने रिश्ते टूट गए हैं.

इसलिए propose day के दिन ज़ल्दीबाज़ी न करें .अपने साथी के नजरिये को समझे.आज नहीं तो कल ,कल नहीं तो परसों कोई भी दिन आपके लिए propose day हो सकता है.

प्यार express करने का मतलब सिर्फ लड़की या लड़के को इम्प्रेस करना ही नहीं है बल्कि अपना लाइफ पार्टनर ढूंढना भी है. सबसे पहले अपने आपसे एक सवाल पूछे की क्या आप प्यार की दुनिया में जाने के लिए तैयार हैं. अगर हाँ तो आइये जानते हैं की आप अपने पार्टनर को कैसे propose कर सकते है

Propose day पर अपने पार्टनर को कैसे  propose करें  –

propose day पर आप अपने पार्टनर को 2 तरीके से propose कर सकते हैं.

1. personal proposal

personal proposal में आप अपने साथी से खुल कर अपने दिल की बात को बयां कर सकते है.एक चीज़ ध्यान रहे की ये proposal किसी शांत और रोमांटिक जगह पर होना चाहिए. propose करते समय  आपकी आँखों में एक सच्चाई दिखनी चाहिए.

2. with everyone proposal

अगर आप सबके सामने अपने साथी को propose करते हैं तो आपको ये sure होना चाहिए की आप जिसे propose कर रहे हैं वो आपको ‘i love u too ‘ही बोले और अगर आप sure नहीं हैं की आपका साथी आपको ‘i love you too ‘ही बोलेगा तो आप अपने साथी को सबके सामने propose न करें. वरना इससे आपकी insult तो होगी ही आपके साथी की बहुत insult होगी.

3. propose करने का बेहतर place

वह जगह जहाँ आप पहली बार मिले थे- अपने साथी को उन यादों में ले जाने से बेहतर कुछ नहीं है जब आप पहली बार मिले या यह सब वास्तव में कैसे शुरू हुआ.अपने वैलेंटाइन को उस स्थान पर ले जाएं जहां आप उनसे पहली बार मिले थे यकीन मानिये इससे ज्यादा emotional और loving place उसके लिए कुछ भी नहीं होगा.वो place आपका अपने साथी को propose करने की सबसे बेहतर जगह है.

4. beach proposal

अगर आप किसी beach पर हैं तो शायद ही इससे शांत और रोमांटिक जगह कोई हो सकती है. ये आपको अपने साथी को propose करने की बहुत ही परफेक्ट जगह है. बस आपको सही समय देखने की जरूरत है.शाम के समय जब आसमान नारंगी हो जाये तो आप sand (रेत ) पर अपने साथी के लिए अपना proposal लिख लें. अपने वैलेंटाइन की आंखों पर पट्टी बांधकर उस जगह पर लायें  और आप तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: तेरी-मेरी बनती नहीं पर तेरे बिना चलती भी नहीं

5. एक परफेक्ट कैंडल लाइट डिनर

डिनर डेट हमेशा एक रोमांटिक और सदाबहार तरीका है जिससे आप अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं. बस आपको सबसे अच्छा कैंडललाइट रेस्तरां चुनना है और अपने साथी को वहां ले जाना है. मंद रोशनी इसे और अधिक रोमांटिक बना देगी.यदि आप कर सकते हैं  तो अपने टेबल को  चारों ओर से बहुत सारे दिल के आकार के गुब्बारे से सजाएँ और background में अपने साथी का मनपसंद song प्ले कर दीजिये.

6. propose day पर आपका ऑउटफिट कैसा हो

यदि आप उन भाग्यशाली लोगों में से एक हैं, जो पहले से जानते हैं कि आज के दिन आपका साथी आपको propose करेगा, तो हमेशा एक परियों की कहानी की तरह दिखने और जादुई लगने के लिए उस पल के लिए मैक्सी ड्रेस पहनना एक बेहतर आप्शन हो सकता है.

आप चाहे तो इस दिन आप pink या red कलर की western या indo-western ड्रेस से अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगा सकती है.

ये भी पढ़ें- भाई की धौंस सहें कब तक

Valentine’s Special: खास दिन के लिए ट्राय करें ये ट्रेंडिंग फैशन टिप्स

कहा जाता है की वैलेंटाइन डे का इंतज़ार कपल्स साल भर करते है और इस मौके पर हर कोई अपने प्यार का इज़हार कुछ स्पेशल तरीके से करना चाहता है. ताकि उनके पार्टनर को यह पता चल सके की वो अपने पार्टनर से कितना प्यार करते है. जब बात है किसी दिन को खास बनाने की तो उसकी तैयारी भी कुछ ढंग से ही की जाती है, खास दिन और खास बनाने के लिए हमें अच्छा और बेहतर दिखने की भी होड़ होती है. तो चलिए आज हम आपको कुछ ट्रेंडिंग फैशन के बारे में बतायंगे जो वैलेंटाइन वीक पर आपका फैशन गेम और स्ट्रांग कर देगा.

कूलोट्स

अगर कुलोट्स की बात करें तो इनकी लेंथ एंकल तक होती है. यदि आप इस वैलेंटाइन डे एक अलग लुक ट्राई करना चाहते है तो आप यह ड्रेस इस बार ट्राई कर सकती हैं. कुलोट्स के साथ आप नेट फुल स्लीव्स टॉप पहन सकती है जिसके साथ आप मीडियम हाई हील सैंडल का टच दे सकती है. आप को क्रॉप टॉप यदि पसंद है तो क्रॉप टॉप और क्रॉप पैंट को कैरी कीजिए. जो आज कल काफी छाया हुआ है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: डेट पर जाने के लिए परफेक्ट है सारा अली खान की ये ड्रेसेस

जंपसूट

इस बार आप नार्मल ड्रेस की जगह  जंपसूट भी ट्राई कर सकती हैं. इसके लिए आपके पास कई सारे ऑप्शंस है जैसे की ऑफ शोल्डर, डीप नैक, वन स्लीव, स्लीवलेस आदि.  इसके आलावा आप प्रिंटेड जंपसूट भी चूज़   कर सकती हैं .जिसमें आप बाकि की चीज़े हैवी पहन सकती हैं. जैसे कि हैवी इयरिंग, रिंग, और मेकअप आदि.

रेड लेस ड्रेस

यदि आप एक दिवा लुक चाहती हैं, तो आप लेस ड्रेस चुन सकती है. आप इसमें अपनी इच्छा अनुसार कैसे भी कैरी कर सकती हैं. जैसे की मिड लॉन्ग, फ्लोर लेंथ और शार्ट ड्रेस.  आप इसमें काफी कम चेंज करके भी बेहद बेहतरीन लग सकती हैं.  मेकअप में आप बस सीसी क्रीम का इस्तेमाल करें और उसके ऊपर एक रेड हॉट लिपस्टिक लगा कर अपने मेकअप गेम को स्ट्रांग करे.  साथ में एक स्लिंग बैग और गोल्डन वॉच पहनकर लुक को पूरा करें.

ये भी पढ़ें- भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट हैं दिशा पटानी की छोटी बहन, फैशन के मामले में कम नहीं

-शिफॉन साड़ी

हम अक्सर अपने मनपसंदीदा एक्टर के स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश करती हैं. ताकि हम उनकी तरह ही हॉट एंड एलिगेंट लग सके.  आप इस बार चाहे तो  साड़ी पहन सकती हैं. आप साड़ी में लाइट ऑरेंज या फिर लाइट ब्राउन कलर की साड़ी पहन सकती हैं. जिसके साथ आप डीप नैक ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं.  साथ में आप ट्रांसपेरेंट सैंडल को करें . मिनिमल मेकअप के साथ लुक को पूरा कर सकतीं हैं.

Valentine Week 2020: ROSE DAY से लेकर KISS DAY तक, जानें क्या हैं इन 7 दिनों में खास

 वेलेंटाइन वीक का किसको नहीं इंतजार होता है अधिकतर प्रेमी जोड़े इस सप्ताह का पूरे साल इंतजार करते हैं. वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है लेकिन वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से ही हो जाती हैं. आइए जानते हैं इन 7 दिनों के बारे में क्या है विशेषता.

रोज डे

वेलेंटाइन वीक का पहला दिन यानी 7 फरवरी को प्रेमी युगल रोज डे के रूप में मनाता है. रोज डे के साथ हो जाती है. इस दिन यदि आपको भी अपने प्यार का इजहार करना है तो आप रेड रोज देखकर अपने प्रेमी से कीजिए अपने प्यार का इजहार.

प्रपोज डे

वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे के रूप में प्रेमी युगल सेलिब्रेट करते हैं. यानी कि 8 फरवरी .यह दिन प्रेमी युगल के लिए इसलिए खास होता है क्योंकि इस दिन वे अपने पार्टनर को प्रपोज कर उसकी भावनाओं को जानना चाहते हैं. तो आप क्यों हिचक रही हैं आप भी अपने प्रेमी को अपनी भावनाओं के बारे में बताएं और उसे प्रपोज करें.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: ऐसे मनाएं अपने वैलेंटाइन के साथ Rose Day

चॉकलेट डे

वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है चॉकलेट डे यानी कि 9 फरवरी को युगल चॉकलेट डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं.इस दिन मार्केट में सुंदर-सुंदर व तरह-तरह के चॉकलेट पैक और हर रेंज में दिखाई देते हैं.आप भी चाकलेट डे मनाये अपने खास के साथ.

टेडी डे

वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन है टेडी डे.10 फरवरी को प्रेमी युगल टेडी डे के रूप में मनाते हैं क्योंकि लड़कीयों को बचपन से ही साफ्ट टायज़ से बहुत प्यार होता है. उनकी इन टायज़ के साथ बहुत  मीठी यादें भी जुड़ी  होती हैं. टेडी बियर खास व्यक्ति के लिए अपनी भावनाओं और प्यार को व्यक्त करने का सही तरीका होता है.

प्रॉमिस डे

11फरवरी यानी वेलेंटाइन वीक का पांचवा दिन इस दिन प्रेमी युगल प्रॉमिस डे मनाते हैं.प्यार के पौधे को पनपने के लिए हमेशा ही एक नाम ,एक वादे और  केयर की जरूरत होती है.  शायद इसलिए ही कह दे सेलिब्रेट किया जाता है. आप भी अपने जीवन में इस दिन को और खास बना सकते हैं नवीनता और संतुष्टि से महका सकते हैं .प्रॉमिस यानी वादा .वादा जीवन भर साथ निभाने का .वादा एक दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता का. वादा एक दूसरे की जिम्मेदारी का वादा एक दूसरे के साथ प्यार का. आप भी बना सकती हैं इसे यादगार.

हग डे

वैलेंटाइन डे का छठा दिन यानी हग डे जोकि 12 फरवरी को मनाया जाता है, कई मायनों में खास होता है. आजकल ये वाक्य काफी प्रसिद्ध है ‘जादू की झप्पी’. जी हां यह वही जादू की झप्पी है जिसे हम हग डे बोलते हैं इसके पीछे उद्देश्य अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाना है. जब प्रेमी युगल एक दूसरे को गले लगाते हैं तो उनका यह प्यार भरा टच उन्हें जादू की झप्पी का काम करता है और उनका आत्मविश्वास एकदम बढ़ जाता है. साथ ही वह अपने पार्टनर को गले लगाकर बोलना चाहते हैं कि यह रिश्ता हमेशा ऐसा ही बना रहेगा ईमानदारी के साथ.

किस डे

13 फरवरी यानी वेलेंटाइन वीक का सातवां दिन जो बहुत खास और रोमांटिक है. जिसका इंतजार हर प्रेमी युगल को  सालभर रहता है. वैसे तो चुंबन की अपनी अलग अलग परिभाषा है . जब एक मां अपने  बच्चे को किस करती हैं तो वह ममता का प्रतीक है . एक बच्चे के लिए उसके पिता की किस  , किसी पुरस्कार से कम नहीं होती. लेकिन इस किड डे  की अहमियत अन्य दिनों और अन्य पलों  से ज्यादा होती है.”चुंबन एक एहसास है , अपने प्यार करने वाले को एहसास दिलाने के लिए.   एक चुंबन प्रकृति द्वारा बनाई गई एक बेहद प्यारी  चीज है, जिसे शब्दों की कोई जरूरत नहीं “! कहना है स्वीडिश अभिनेत्री  बर्गमैन का.

ये भी पढ़ें- ई मेल और व्हाट्सअप के युग में क्यों तड़पाती है चिट्ठियों की याद 

वैलेंटाइन डे

अब हम बात करते हैं उस खास दिन की जिसकी वजह से यह पूरा वीक सुर्खियों में रहता है. जी हां 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे. वैलेंटाइन डे  संत वैलेंटाइन के नाम पर पड़ा. रोम के एक अत्याचारी राजा क्लाउडियस द्वितीय, प्रेम संबंधों और शादी के सख्त खिलाफ था. उस ने  घोषणा करवाई थी कि राज्य का कोई भी सिपाही शादी नहीं करेगा वरना कड़ी सजा दी जाएगी. लेकिन रोम के इस संत जिसका नाम वैलेंटाइन था,उसने राजा से छुपकर सिपाहियों की शादी करवाना शुरू कर दिया और जब  राजा  को पता चला  तो उसने इस संत को 14 फरवरी के दिन  सजा-ए-मौत  दी .तभी से उनकी याद में यह दिन यूरोपीय देशों में मनाया जाता है.

Beauty Tips: इस Valentine’s Day पर ट्राय करें ये 3 LOOKS और दिखें सबसे अलग

कल से वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है. अगर आपके दिमाग में भी चल रहा है कि इसे कैसे स्पेशल बनाएं और कैसा मेकअप हो तो आइए जानते हैं कुछ टिप्स.  एक परफेक्ट आउटफिट के साथ सबसे ज़रूरी होती है, परफेक्ट मेकअप  लुक. जो आपकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा सकें.

1. इन्टेन्स आई मेकअप:

आँखों को  खूबसूरत दिखाने के लिए जरूरी  है, प्रोपर आई मेकअप  की.  यह मेकअप थोड़ा लाउड ही किया जाता है अगर आपकी स्किन टोन डस्की है तो इस तरह का मेकअप आप पर बेहद खिलेगा.  आप अपने मेकअप को अगर लाउड रख रही है तो लिपस्टिक थोड़ी लाइट शेड की इस्तेमाल करें, जैसे लाइट ब्राउन और न्यूड कलर आदि.

2. रेडियंट लुक

इस लुक में बेहद जरूरी  है आपका स्किन टोन.  इस तरह का मेकअप लेट नाईट डेट के लिए परफेक्ट है. इसमें आप अपने चीक्स और आई ब्रोस़ को हाईलाइट रखें.साथ में नेचुरल कलर का आईशैडो इस्तेमाल करें .रेडियंट लुक में हमेशा ग्लॉसी लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: जैसी स्किन वैसा मौइस्चराइजर

3. रोमांटिक मेकअप

अगर आप इस खास मौके  को और खास बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको चाहिए ग्लैमरस लुक . इस तरह का मेकअप करने के लिए अब मस्कारा का इस्तेमाल  करें. इससे आपकी आँखे बड़ी दिखेगी, चीक्स को हाईलाइट करने के लिए आप लाइट पिंक हाइलाइटर का इस्तेमाल ज़रूर करे . अंत  में एक डार्क कलर की लिपस्टिक लगाकर आप अपना मेकअप पूरा करे.  डार्क कलर में आप डार्क ब्राउन, मैजेंटा, मेहरून आदि शेड का इस्तेमाल करें.

4. सलिट्री लुक

इस लुक में हम किसी भी पेंसिल आईलाइनर का इस्तेमाल नहीं करते, इसमें हमेशा लिक्विड आईलाइनर  का ही इस्तेमाल किया जाता है. इस लुक में आपकी आँखे एक्सप्रेसिव दिखेंगी. क्योंकि इस तरह के मेकअप में  इसमें स्मोकी आइज़ और  स्किन टोन को ज्यादा अहमियत देनी चाहिए . ऑयशैडो में आप चाहे तो शिमरी बेस यूज़ कर सकतीं हैं. लिपस्टिक में आप बेरी कलर की लिप शेड का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स : सेंधा नमक के इस्तेमाल से पाएं बेदाग स्किन

Valentine’s Special: ऐसे मनाएं अपने वैलेंटाइन के साथ Rose Day

 “love is in the air “ और हो भी क्यों न ,valentine day जो करीब आ रहा है.valentine day के बारे में तो हम  सब जानते ही है लेकिन उससे पहले सेलिब्रेट किये जाने वाले valentine week के बारे में कुछ ही लोग जानते है.

valentine week की शुरुवात 7 february से होती है और 13 february को kiss day के साथ valentine week ख़त्म हो जाता है.तो आइये जानते हैं की valentine week  का ये  स्पेशल दिन कौन सा है और ये कैसे सेलिब्रेट किया जाता  हैं.

Rose Day

वैलेंटाइन week , 7 february को rose day के साथ शुरू होता है .उस दिन lovers एक दूसरे को rose गिफ्ट करते है .अगर आज के दिन आप किसी को rose यानि गुलाब देने जा रहे है तो ये ध्यान रखे की हर गुलाब का अपने अलग-अलग रंग के साथ अपना अलग-अलग मतलब भी होता है .

yellow rose –yellow rose का मतलब है ‘you are my best friend ‘.

white rose – white rose का मतलब है ‘i am sorry ‘.

pink rose –pink rose का मतलब है ‘i like you ‘.

red rose –और अगर आप किसी को red rose देते है तो उसका मतलब है की आप उससे कह रहे हैं ‘i love you’.

अब तो आप समझ गए होंगे की valentine week का फर्स्ट day ,rose day क्यूँ कहलाता है. बस आपको अपने साथी को यह feel कराना है की आपके के लिए वो पूरी दुनिया है .

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर सोच-समझ कर बनाएं दोस्त

अपने पार्टनर के साथ rose day कैसे celebrate करें-

अनमोल गुलाब देकर अपने प्यार को अनमोल बनाइये -: आप जानते हैं कि आपका प्यार अनमोल है, तो क्यों न आप उसे  व्यक्त करें? यदि आप वास्तव में उससे प्यार करते हैं और उसे अपने प्यार का एहसास दिलाना चाहते हैं और इस पल को उसके लिए खास बनाना चाहते हैं तो पहली चीज जो आपको करने की जरूरत है वह है उसके लिए बहुत सारे गुलाब. आप उसे दिल के आकार का गुलाब का गुलदस्ता खरीद कर दे सकते हैं . मैं ऐसा इसलिए कह रही हूँ क्योंकि मुझे विश्वास है इस दुनिया में ऐसा कोई भी शख्स नहीं है जो फूलों से प्यार नहीं करता .

आप चाहे तो अपने रिश्ते की असली कीमत का एहसास कराने के लिए अपने साथी को एक सुनहरा (गोल्डन) गुलाब भी भेंट कर सकते  है. यह आप किसी भी ऑनलाइन गिफ्ट स्टोर आसानी से खरीद  सकते हैं.

‘i love you’ ग्रीटिंग देकर भी आप अपनी feeling को SHOW कर सकती हैं-ये आपको सुनने में थोड़ा बेसिक लगा होगा .चलिए इसे समझते है.

ये ग्रीटिंग ‘do it yourself ‘ होगा .इसे आपको घर पर ही बनाना होगा. अगर आप अपने साथी को अपने हाथों से बनाकर ये ग्रीटिंग देंगे तो ये आपके साथी को स्पेशल feel कराएगा .

एक बात ध्यान रखिये की ग्रीटिंग कार्ड में आपको ‘i love you ‘ नहीं लिखना है .आपको i love you रिप्लेस  करके उसकी जगह लिखना है ‘i AM YOURS’. ये आपके साथी को एहसास कराएगा की वो आपके जीवन में क्या मायने रखता है.

स्वादिष्ट गुलाब के आकार के चॉकलेट के साथ-  चॉकलेट हर किसी को ,उनके मीठे अनूठे स्वाद के कारण पसंद आते हैं. शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसे चॉकलेट नापसंद हो .इसलिए यदि आप चाहते हैं कि यह रोज़ डे आपके और आपके साथी  के लिए वास्तव में मीठा और रोमांचक हो, तो चॉकलेट day का इंतज़ार किये बिना  अपने साथी को  स्वादिष्ट चॉकलेट उपहार में दें.

अपने पार्टनर को एक खूबसूरत सी DRESS गिफ्ट करें –ये किसी से छिपा नहीं है की लड़कियों या महिलाओं को gift लेना बहुत पसंद  हैं . यदि आप चाहे तो अपने साथी को  गुलाब के प्यारे गुलदस्ते के साथ एक सुंदर सी ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं.

लेकिन ध्यान रहे की आप उसे वो ड्रेस गिफ्ट करें जो वह आमतौर पर नहीं पहनती .आप चाहे तो अपने साथी को एक सुंदर लाल साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं.

rose day पर आपका out fit कैसा हो

अगर आप इस बार के ‘happy valentine day’ को हैप्पी बनाना चाहती हैं तो क्यूँ न हर दिन एक नए outfit के साथ एक नया लुक अपनाया जाये .

आज हम आपको बताएँगे की आप इस  rose day कैसे एक नए ऑउटफिट लुक से अपने पार्टनर को सरप्राइज कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- ई मेल और व्हाट्सअप के युग में क्यों तड़पाती है चिट्ठियों की याद 

इस दिन आप floral प्रिंट की dress पहन सकती है .या तो आप एक floral print का गाउन पहन सकती है या जीन्स के साथ कोई भी floral print वाला टॉप carry कर सकती हैं .

अगर आप चाहे तो एक red साड़ी के out fit से भी अपने पार्टनर को सरप्राइज कर सकती हैं. बस एक छोटी सी हाँ हर दो ,मेरे नाम अपना सारा जहाँ कर दो.

Valentine’s Special: डेट पर जाने के लिए परफेक्ट है सारा अली खान की ये ड्रेसेस

वेलेंटाइन वीक की शुरूआत होने वाली है, जिसके लिए हर कोई मेकअप से लेकर लुक की तैयारी कर रहे हैं. 14 फरवरी को जहां एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘लव आज कल’ रिलीज के लिए होने वाली है, जिसके प्रमोशन में वह कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. वहीं हाल ही में सारा कईं नए लुक को लेकर सुर्खियों में हैं, जिन्हें आप वेलेंटाइन वीक में पहनकर आप खास दिन के लिए तैयार हो सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं वेलेंटाइन वीक के लिए सारा अली खान के कुछ लुक….

1. प्रिंटे़ड पैटर्न है परफेक्ट

अगर आप मौर्डन लुक ट्राय करना चाहते हैं तो रैट्रो पैटर्न वाला लुक ट्राय करें. रैट्रो पैटर्न वाला लुक आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा. सारा की औफ शोल्डर ड्रेस के साथ आप सिंपल स्टड इयरिंग्स या फिर मल्टी कलर वाले इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं. ये कलरफुल ड्रेस है जो आपके लुक को खूबसूरत बनाएगा.

ये भी पढ़ें- भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट हैं दिशा पटानी की छोटी बहन, फैशन के मामले में कम नहीं

2. शर्ट लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

When fire extinguishers and stop signs aren’t enough…??❌?✋? #LoveAajKal ❤️? ?: @shivangi.kulkarni

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

आजकल नौर्मल ड्रेसेस की जगह शर्ट लुक काफी पौपुलर है. सारा का शर्ट के साथ शाइनिंग स्कर्ट का कौम्बिनेशन परफेक्ट है. ये आपके लुक को नया और फ्रेश बनाएगा. आप इसके साथ सिंपल छोटे इयरिंग्स ट्राय कर सकते हैं. साथ ही जूड़ा बना सकते हैं. इसके साथ अगर आप हील्स की बजाय शूज पहनेंगी तो ये कम्फरटेबल के साथ ट्रेंडी लगेगा.

3. लाइन पैटर्न वाली ड्रेसेस करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Candy cane ??? By the window-pane??? #LoveAajKal ❤️? ?: @shivangi.kulkarni

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

अगर आप अपने वेलेंटाइल लुक के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो सारा की ये लाइनिंग पैटर्न वाली ड्रेस ट्राय कर सकते हैं. सिंपल ड्रेस के साथ खुले बाल आपके लुक को खूबसूरत बनाने में मदद करेगा.

4. शौर्ट स्कर्ट के साथ क्रौप टौप कौम्बिनेशन करें ट्राय

अगर आप वेलेंटाइन डे के मौके पर रेड आउटफिट की जगह कोई और कलर ट्राय करना चाहते हैं तो सारा का ये नियोन कौम्बिनेशन वाली ड्रेस ट्राय कर सकती हैं. प्लेन नियोन स्कर्ट के साथ ब्लैक और ग्रे कलर के कौम्बिनेशन वाला क्रौप टौप आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 13: कर्वी गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं रश्मि देसाई के ये लुक्स

5. रफ्फल ड्रेस करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

???

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

आजकल रफ्फल लुक काफी पौपुलर है. अगर आप ड्रैसेस में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो सारा की ये रफ्फल लुक वाली ड्रेस ट्राय करें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.

Valentine’s Special: मिनटों में पाएं क्लीयर और स्मूद स्किन

लेखक -पारुल

वैलेंटाइन डे, जिसे ले कर हर कोई उत्साहित रहता है खासकर लड़कियां व महिलाएं. इस समय मौसम भी इतना सुहावना होता है कि मिलने का मजा ही कुछ और होता है. हर लड़की इस दिन खुद को फैशनेबल दिखाना चाहती है ताकि छा जाए, जिस के लिए वह एक से बढ़ कर एक स्टाइलिश कपड़े पहनती है, साथ ही स्किन को फ्लालैस लुक देने के लिए एक से बढ़ कर एक उपाय करती हैं.

इतना ही नहीं पैरों व हाथों के अनचाहे बालों को हटाने के लिए घंटों पार्लर में बैठ कर समय व पैसे भी खर्च करने में पीछे नहीं रहती. लेकिन अब इस के लिए आप को पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, बल्कि फेम फेयरनेस नेचुरल हेयर रिमूवल क्रीम, आप को घर बैठे मिनटों में अनचाहे बालों से छुटकारा दिला कर आप को सौफ्ट व क्लीयर स्किन देगी.

1. घर पर पार्लर जैसा निखार

महिलाएं खुद की स्किन के साथ किसी भी तरह का सम झौता करना पसंद नहीं करतीं. वे हरदम चमकतीदमकती स्किन पाना चाहती हैं, फिर चाहे कोई भी मौसम क्यों न हो. ऐसे में उन्हें हेयर रिमूवल क्रीम से घर पर पार्लर जैसा निखार मिल जाएगा और लंबे समय तक अनचाहे बालों की समस्या से छुटकारा भी मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: जानें क्या है महिलाओं के अच्छे बाल और स्किन के लिए पोषण की जरुरतें

2. क्यों है खास

फेम फेयरनेस नेचुरल हेयर रिमूवल क्रीम बाकी क्रीमों से काफी अलग है. यह त्वचा से अनचाहे बालों को हटाती है वह भी सिर्फ 3-6 मिनटों (क्लीनिकल स्टडी के अनुसार) में. यह डर्मैटोलौजिकली और क्लीनिकली टेस्टेड है.

3. इस्तेमाल में आसान

जब भी हम पार्लर में जा कर वैक्सिंग करवाते हैं या फिर रेजर से हेयर रिमूव करते हैं तो कभी ज्यादा गरम वैक्स लगाने के कारण स्किन जल जाती है या फिर सैंसिटिव स्किन होने के कारण स्किन कट व उस पर रैशेज पड़ जाते हैं.

4. खुद के मुताबिक लगाने की छूट

आप हेयर रिमूवल क्रीम को अपनी स्किन पर मनमुताबिक लगा सकती हैं, क्योंकि अगर लगाने पर आप को स्किन पर जरा भी जलन महसूस होगी तो आप के पास तुरंत हटाने का औप्शन होता है. लेकिन पार्लर वाले कई बार अपने क्लाइंट्स की बातों को इग्नोर कर देते हैं और बाद में स्किन पर रैशेज पड़ने पर सैंसिटिव स्किन होने की बात कह कर छुटकारा पा लेते हैं.

ये भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन पर pain less वैक्सिंग के लिए करें ये 4 काम

किन इन्ग्रीडिऐंट्स से मिल कर बना यह लीकोराइस से एनरिच्ड है जो अपने फेयरनेस गुणों के लिए जाना जाता है. इस में ऐवोकाडो ऑयल भी है जो विटामिन ए, डी और ई का अच्छा स्रोत है, जोकि स्किन को मौइस्चराइज करने के साथसाथ उसे पोषण भी देने के लिए जाना जाता है. खास बात यह है कि यह हर स्किन टाइप को ध्यान में रख कर बनाया गया है.

5. अप्लाई करने में ईजी

क्रीम को अप्लाई करने के लिए आप स्पैचुला की मदद लें, जो आप को क्रीम के साथ ही मिलेगा. फिर क्रीम को बालों की सिधाई की ओर से अप्लाई करें. फिर क्रीम को स्किन पर 3-6 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर हलके हाथों से स्पैचुला की मदद से बालों की ग्रोथ की उलटी दिशा में हटाएं. इस के बाद गीले कपड़े से स्किन को क्लीन कर पाएं ग्लोइंग व क्लीयर स्किन.

Valentine’s Special: तेरी-मेरी बनती नहीं पर तेरे बिना चलती भी नहीं

तनिशी 3 साल की थी जब उसके घर एक नन्हा मेहमान आया था .माता पिता ने पहली बार उसके भाई से उसे मिलवाया था. तनिशी ने अपने भाई का नाम शिबू  रखा था . जो उसने बहुत पहले से सोच रखा था .तनिशी के लिए वो सिर्फ उसका भाई ही नहीं था उसकी पूरी दुनिया था.उन दोनों में बहुत प्यार था .तनिशी थी तो उसकी बहन पर प्यार वो उसे माँ जैसा प्यार करती थी. साथ खाना-पीना ,साथ उठना -बैठना ,एक पल को कभी वो उसे अपनी आँखों से ओझल नहीं होने देती थी. अगर एक पल को भी वो उसकी आँखों के सामने से ओझल हो जाता तो रो-रोकर पूरा घर भर देती थी.

अब तनिशी  10 साल की हो चुकी थी और शिबू 7 साल का.एक बार शिबू स्कूल ट्रिप पर गया था .ट्रिप 3 दिन की थी.तनिशी बहुत परेशान थी की कहीं उसका भाई खो न जाये या उसे कहीं चोट न लग जाये.मम्मी पापा ने उसे बहुत समझाया पर वो कहाँ सुनने वाली थी.वो रोरोकर भगवन जी से कहती थी की “भगवन जी मेरे भाई को जल्दी से घर भेज दो”. जब शिबू ट्रिप से घर लौटा तब जाकर तनिशी की जान में जान आई.

समय बीतता गया, तनिशी  और शिबू बड़े होने लगे .दोनों की पढाई कम्पलीट हो गयी थी.तनिशी डॉक्टर बन चुकी थी और शिबू इंजिनियर .कुछ समय बाद तनिशी  की शादी तय हो गयी. तनिशी को ये चिंता सताने लगी की वो अपने परिवार के बिना कैसे रहेगी खास कर अपने भाई के बिना.तनिशी शिबू को चिढाती थी और कहती थी की देखूँगी की मेरी शादी के बाद तेरा काम कौन करेगा?शिबू भी कह देता था की “शादी करके कब जाओगी  तुम इसकी राह देख रहा  हूँ मै ,मै तुम्हारी शादी में ज़रा सा भी नहीं रोने वाला हूँ .“

शादी का दिन आया.पूरी शादी भर शिबू शांत- शांत सा था. तनिशी भी बहुत दुखी थी .अब विदाई का टाइम आया. तब शिबू ने सबसे कहा की मैंने अपनी बहन के लिए कुछ लिखा है .मै वो सब सुनाना  चाहता हूँ .उसने अपनी डायरी निकाली और उसे पढना शुरू किया ,”मैं थोड़ा introvert टाइप का लड़का हूँ .ज्यादा अपनी feeling एक्सप्रेस नहीं कर पता.ज्यादा बाते भी नहीं करता हूँ. लेकिन  मैंने आज अपनी बहन के लिए कुछ लाइन्स लिखी है ;-

मुझसे मेरे दोस्त पूछते थे की बड़ी बहन का होना कैसा लगता है?

मैंने कहा एक साथ तुम्हे 2 माँ का प्यार मिलता है,सिर्फ बहन ही नहीं माँ की तरह भी ख्याल रखती है वो

कभी डांटती है तो कभी प्यार करती है वो

वैसे तो जानती थोड़ा कम  है मुझे, पर समझती ज्यादा है मुझे

मेरी छोटी छोटी गलतियों को पापा से छुपा कर रखने वाली एक वही तो थी

जब मैं सभी से लड़ झगड़ कर एक कोने में बैठ जाता था ,तब मुझे प्यार से खाना लाकर देने वाली वही तो थी

वैसे तो 3 साल का फर्क है हमारी उम्र में लेकिन न तो मैंने इसे कभी दीदी कहा और न ही इसने कभी शिकायत की

स्कूल ,ट्यूशन ,कॉलेज सब साथ किया है हमने ,एक बॉडीगार्ड की तरह मेरा ख्याल रखा है तुमने

कभी कभी ऐसी उलझनों में फंसा था मै  ,अगर तुम न होती तो शायद कभी न निकल पाता मै

जब भी लाइफ में रोया हूँ तुमने मुझे संभाला है ,वरना तुम्हारे बिना कौन मुझे झेलने वाला है

तुम्ही तो थी एक जिसे मैं अपनी प्रॉब्लम बताता था, वरना ऐसी सिचुएशन से निकलना मुझे कहाँ आता था

तुम बोली सामान मेरा पैक हो गया है ,ये सुनकर न जाने तुम्हारा भाई कितना रोया है

आज छोड़कर हमें चली जाओगी तुम, एक खूबसूरत सी नयी दुनिया बसाओगी  तुम

दूर मत समझना खुद को कभी हमसे ,जब याद करोगी मिलने पहुँच जायेंगे हम तुमसे

तुम सिर्फ बहन नहीं ,दुनिया हो मेरी ,कुछ भी करूंगा देखने को खुशियाँ मैं तेरी

i love you बहना .मैंने कभी ये बोला नहीं but i know  की तुम ये जानती हो “

तालियों से कमरा भर गया. सभी की आँखे नाम थी .तनिशी ये सब सुनकर स्तब्ध थी .वो सोच रही थी की आज मेरा भाई कितना बड़ा हो गया उसने शिबू को अपने गले से लगा लिया.

जी हाँ दोस्तों ये सच है भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है. दोस्तों भाई बहन चाहे जितना भी लड़ झगड़ ले ये रिश्ता ऐसा होता है जो कभी नहीं टूटता .भाई की नज़रों में अपनी बहन से अच्छी कोई लड़की नहीं होती . वो भाई ही तो है जो मुंह पर कड़वा  बोले और पीठ पीछे दुनिया के सामने बहन की तारीफ़ करे .जो सबके कपडे खुद चॉइस करके दे लेकिन खुद के कपडे बहन की चॉइस के ले.ये स्टाइल मुझ पर सूट हो रही है क्या?ये बात गर्लफ्रेंड से पहले 100 बार अपनी बहन से पूछे .खुद के phone को हाथ न लगाने दे पर बहन का phone हक से मांगे .

दोस्तों भाई बहन का रिश्ता आपकी पहचान का इतना गहरा हिस्सा हैं कि उनके  मौजूद नहीं होने के बावजूद भी मिटाया  नहीं जा सकता .भाई -बहन का रिश्ता आपका  सबसे बड़ा मेमोरी बैंक है इसमें न जाने कितनी यादे संजोई रहती है जिन्हें याद करके हमारे चेहरे पर हमेशा मुस्कान  आ जाती है.ये  वह व्यक्ति हैं जो आपको किसी और से बेहतर जानते हैं  .

पर पता नहीं क्यों बचपन में जिनको छोटी छोटी बात बताये बिना वो  रह नहीं पाते थे .अब बड़ी बड़ी मुश्किलों से वो  अकेले जूझते जाते हैं.ऐसा नहीं की उनको अहमियत नहीं है हमारी पर शायद हम  परेशान न हो इसलिए वो  अपनी तकलीफे छुपा जाते हैं.पता नहीं कब वो इतने बड़े हो जाते हैं.

“मैं वो नहीं जो तुम्हे अकेला छोड़ दूंगा ,मैं वो नहीं जो तुमसे नाता तोड़ लूँगा ,मै हूँ तेरा भाई ,हर खुशी  को तुम्हारी तरफ मोड़ दूंगा”

Valentine’s Special: जानें क्या है महिलाओं के अच्छे बाल और स्किन के लिए पोषण की जरुरतें

स्वस्थ शरीर और बेहतर जीवनशैली के लिए सही पोषण जरुरी है. आप का पूरा व्यक्तित्व खासकर आप की स्किन, बाल और नाखून आप के स्वास्थ्य का आईना कहे जाते हैं. सही पोषण आप को आकर्षक और सेहतमंद दिखाने में मददगार है. इस सन्दर्भ में स्पर्श हॉस्पिटल की न्यूट्रीशनिस्ट आनंधी अय्यर से जानते हैं पोषण से जुड़ी आवश्यक जानकारी ;

स्किन:

स्किन शरीर का सब से बड़ा अवयव है. यह रोगाणुओं और संक्रमण से हमारे शरीर की रक्षा करता है. स्वस्थ चमकती स्किन अच्छी सेहत का संकेतक है. स्किनकेयर इंडस्ट्री में एंटीएजिंग क्रीम एक फलनेफूलने वाली इंडस्ट्री है. लेकिन एक अनिवार्य सच्चाई यह है कि हम जो कुछ शरीर के अंदर लेते हैं उसी के अनुरुप हमारा शरीर बाहर से चमकता है.

स्किन कम उम्र की लगे इस के लिए क्या खाना चाहिए?

स्वस्थ भोजन लेना महत्वपूर्ण है और हमें एंटी-ऑक्सिडेंट्स , फलों और सब्ज़ियों से भरपूर खाद्यपदार्थों को अपने आहार में शामिल करना चाहिए. प्रतिदिन सब्ज़ियों की कम से कम 5 सर्विंग्ज़ और फलों के 2 सर्विंग्ज़ बेहद ज़रुरी है.

किस तरह का आहार स्किन की सेहत सुधारता है?

लायकोपेन, ल्यूटिन, बीटा कैरोटीन और विटामिन सी टोमैटो में प्रचूर मात्रा में उपलब्ध होते हैं जो एक स्वस्थ शरीर के रखरखाव में सहायक होते हैं. इसे ऑलिव ऑइल जैसे वसा(चर्बी) के स्त्रोत के साथ मिलाने से इस के शरीर में समावेशित किए जाने में मदद मिलती है. ब्रोकली में विटामिन ए, विटामिन सी और ल्यूटिन होता है जो शरीर को ऑक्सिडेटिव क्षति से बचाने में मदद करता है. इस में सल्फोराफेन भी मौजूद होता है जो सूरज से होनेवाली क्षति के खिलाफ शक्तिशाली एंटी-ऑक्सिडेंट है.

ये भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन पर pain less वैक्सिंग के लिए करें ये 4 काम

लाल और पीली शिमला मिर्च में एंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं और बीटा कैरोटीन के ये स्त्रोत हैं जो स्किन की रक्षा करने में सहायक होते हैं. इस के साथ ही ये विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत है जो रुखेपन और झुर्रियों से स्किन का बचाव करता है.

गाजर, शकरकंद, संतरा और पालक में पाया जानेवाला बीटा कैरोटीन प्राकृतिक धूप अवरोधक का काम करता है.

क्या स्वस्थ फैट (वसा) स्किन के लिए अच्छा है?

वसा के कम मात्रा में सेवन से स्किन रुखी और झुर्रीदार हो जाती है. हमें अपने आहार में अखरोट जैसे नट्स, अलसी के बीज, एवोकैडो, सूरजमुखी फूलों के बीज और वसायुक्त मछलियां जैसे सैल्मन, मैकरेल (बांगड़ा) और हेरिंग से मोनो-अनसैचुरेटेड और पॉली-अनसैचुरेटेड फैट (वसा) शामिल करना चाहिए .

क्या चॉकलेट खाना  स्किन के लिए अच्छा है?

डार्क चॉकलेट का एक टुकड़ा खाने से आप की स्किन पर ज़बरदस्त असर पड़ता है क्यों कि इस में मौजूद कोकोआ एंटी-ऑक्सिडेंट्स का एक स्त्रोत है और अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशन (पराबैंगनी विकिरण) से रक्षा करता है.

क्या अंड़ों से मुंहासे आते हैं?

अंडे प्रोटिन, विटामिन ए, ई, सेलेनियम और ज़िंक का स्त्रोत हैं. किसी भी अन्य खाने की तरह यदि इस का सेवन ज़रुरत से ज़्यादा किया जाए तो इस से समस्या आ सकती है. एक अंडे में 54 एमजी पोटैशियम होता है जो आप के चेहरे को साफ रख सकता है.

बाल :

बालों का विकास लोगों के लिए अलगअलग होता है और इस की औसत वृद्धि करीब 1.5 इंच प्रति महीना होती है.

स्वस्थ बालों के लिए क्या खाएं?

मछली, अंडे, एवोकैडो, अखरोट, बीज, डेयरी उत्पाद जैसे प्रचुर मात्रा में फैट के स्त्रोत खाएं.

बालों के विकास में कौन से विटामिन महत्वपूर्ण हो सकते हैं?

विटामिन डी की कमी का संबंध बालों के गिरने से है. विटामिन डी का स्तर बनाए रखने के लिए धूप में 15-20 मिनट तक रहना सहायक हो सकता है. एक और विटामिन जो बालों में वृद्धि के लिए जाना जाता है वो है बी विटामिन बायोटिन. आमतौर पर इस की कमी बहुत दुर्लभ होती है क्यों कि ये संपूर्ण अनाज, नट्स, मछली, सीफूड, हरे पत्तेवाली सब्ज़ियों जैसे अनेक खाद्यपदार्थों में मिलता है. वीगन (शाकाहारी) इस के सप्लीमेंट के सेवन के बारे में विचार कर सकते हैं. महिलाओं में लोहे की कमी के चलते बाल झड़ने की समस्या आ सकती है. इसलिए पर्याप्त मात्रा में हरे पत्तियों की सब्ज़ियां, लाल मांस, दालें, खजूर और अंजीर का सेवन करें. अपने सभी आहार में प्रोटिन के स्त्रोत का इस्तेमाल करें. बालों का गिरना प्रोटिन की कमी से भी जुड़ा हुआ है. बालों को गिरने से बचाने के लिए अन्य सुझाव हैं- हेयर जेल, रासायनिक उत्पाद आदि का सीमित उपयोग.

बालों के लिए कौन  से पोषण की ज़रुरत है ?

स्वस्थ संतुलित आहार लेना हेयर शाफ्ट के रखरखाव में सहायक होता है. बालों की वृद्धि में ज़िंक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. सीप/घोंघा, गोमांस, नट्स, बीज, गेहूँ के अंकूर, दाल  जैसे खाद्य पदार्थ आप के आहार में ज़िंक लाने में मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: स्‍टीमिंग से आएगा चेहरे पर निखार

नाखून:

नाखूनों की सख्त सतह हाथों और पैरों की ऊंगलियों की रक्षा करने में सहायक होती है. नाखून प्रोटीन से बनते हैं इसलिए अपने  आहार में मछली, गो-मांस, अंडे, जैसे स्त्रोत शामिल करें. सूखे नाजुक नाखून जो आसानी से टूट जाते हैं खराब स्वास्थ्य के एक संकेतक हो सकते हैं.

क्या आहार से नाखूनों की वृद्धि में सुधार आ सकता है?

प्रचुर मात्रा से युक्त जामून, केले, संतरे, अमरुद, आंवला और अन्य मौसमी फल आप की ये ज़रुरतें पूरी कर सकते हैं. स्ट्रॉबेरी, किवी में विटामिन सी भरपूर होता है जो नाखूनों को मज़बूत करने वाले कोलेजन के उत्पादन में मदद करते हैं. खुबानी, केले जैसे सुखाए गए फलों में विटामिन ए, बी6 प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होता है.

पालक, ब्रोकली, चौलाई, मेथी जैसी हरे पत्ती वाली सब्ज़ियां पर्याप्त मात्रा में लोह, फोलेट, कैल्शियम प्राप्त कर नाखूनों को मज़बूत करने में मदद मिलती है

स्वस्थ नाखूनों के लिए कौन से विटामिनों की कमी दूर करनी चाहिए?

गाजर, शकरकंद, कद्दू में भरपूर मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है जो एक महत्वपूर्ण एंटी-ऑक्सीडेंट है. टोमैटो, शिमला मिर्च में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी उपलब्ध होता है जो कोलेजन के निर्माण में सहायक होता है. दाने और बीज का इस्तेमाल फैट, प्रोटिन और मैग्नेशियम के स्वस्थ स्त्रोत के रुप में करें. आप के नाखूनों में खड़ी लकीरें मैग्नेशियम की कमी के कारण हो सकती हैं. सूरजमुखी और अलसी के बीजों में भरपूर मात्रा में विटामिन बी6, ज़िंक और विटामिन ई पाया जाता है.

कौन सा आहार नाखूनों को मज़बूत बनाता है ?

कैल्शियम और प्रोटिन से भरपूर डेयरी उत्पाद मज़बूत नाखूनों के निर्माण में मदद करते हैं. अंड़ों में भरपूर मात्रा में प्रोटिन और विटामिन बी12, बायोटिन या विटामिन बी 7, विटामिन ए, ई और सल्फर मौजूद होता है. सेम और फलियों में बायोटिन, प्रोटिन और खनिज से भरे होते हैं. इन का सेवन करें और फायदे हासिल करें.

ये भी पढ़ें- जाने क्या है फेस मिस्ट के 10 फायदे

Valentine’s Special: ‘गृहशोभा के साथ करें प्यार का सेलिब्रेशन, शेयर कीजिए अपनी लव स्टोरी

14 फरवरी यानी Valentine’s Day मतलब प्यार का दिन. प्रेमी जोड़ों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन अब सिर्फ गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड ही नहीं बल्कि शादीशुदा जोड़े भी इस दिन को पूरी तैयारी से मनाते है और गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड की तरह मैरिड कपल्स के बीच भी सिर्फ प्यार ही नहीं बल्कि थोड़ी बहुत नोक-झोंक और रूठना-मनाना होता है.

तो इस वेलेंटाइन हमारे साथ शेयर कीजिए अपने प्यार की यही खट्टी-मीठी कहानी. जिसे हम लाएंगे दुनिया के सामने. कैसे हुई आपकी पहली मुलाकात, कैसे करीब आए दोनों, कैसे हुआ प्यार का इजहार और कैसे मुकम्मल हुआ आपका इश्क. ये मौका किसी खास रिश्ते के लिए नहीं बल्कि हर प्यार करने वाले के लिए हैं. चाहे वो अभी रिश्ते में हो या शादी के बंधन में बंध चुका हो.

कहानी के साथ अपनी और अपने पार्टनर की फोटो या सेल्फी भी जरूर भेजिए. सेलेक्ट की हुई कहानियों को हम अपनी वेबसाइट और फेसबुक पेज पर पब्लिश करेंगे.

नोट- कहानी कम से कम 300 शब्द की होनी चाहिए.

अपनी कहानी इस पते पर भेजें- grihshobhamagazine@delhipress.in 
आखिरी तारीख- 13 फरवरी, 2020
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें