स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘नायरा’ की भाभी ‘कीर्ति’ के रोल में नजर आने वाली मोहिना कुमारी सिंह एक्टिंग करियर को अलविदा कर चुकीं हैं, जिसका कारण उनकी शादी है. हाल ही में मोहिना नीदरलैंड में अपनी बैचलरेट पार्टी इन्जौय करती हुईं नजर आईं थी, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. लेकिन अब उनकी शादी की रस्मों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं कैसी लग रही हैं ‘नायरा’ की ‘भाभी’ अपनी रियल लाइफ वेडिंग में…
मेहंदी सेरेमनी में कुछ यूं नजर आईं मोहिना
मेहंदी की रस्मों के दौरान मोहिना एकदम राजस्थानी लुक में नजर आईं. मोहिना ने ग्रीन कलर का ट्रेडिशनल लहंगा पहना हुआ था, जिसके साथ उन्होंने नथ और मांग टीका कैरी किया हुआ था. अपने इस देसी अंदाज में मोहिना बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में होगी ‘वेदिका’ के एक्स हसबैंड की एंट्री, ‘नायरा-कार्तिक’ को लगेगा झटका
दोस्तों के साथ नजर आईं मोहिना
मेहंदी लगवाते समय मोहिना अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ जमकर फोटो खिंचवाती नजर आईं, जो सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हो रही हैं.
एक्टिंग को कर चुकी हैं अलविदा
मोहिना कुमारी अपनी शादी को लेकर काफी गंभीर हैं. यही वजह है कि, शादी तय होते ही मोहिना ने अपने एक्टिंग के करियर को टाट-बाय बाय बोल दिया था. मोहिना के इस फैसले से साफ है कि, शादी के बाद वह अपना समय परिवार को ही देना चाहती हैं.
यहां होगी मोहिना की शादी
मोहिना कुमारी अपनी शादी की रस्मों में जुटी हुई हैं. मोहिना दुल्हन बनने जा रही हैं खबरों की मानें तो मोहिना हरिद्वार में सुयश के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं. यही वजह है कि, हरिद्वार के बैरागी कैंप में शादी के समारोह के लिए एक विशाल भव्य मंडप तैयार किया गया है.
नायरा-कार्तिक रहे नदारद
View this post on Instagram
Yeh Rishta “PA” Kehlata hai !!! ??? @rakshandak27 ? @khan_mohsinkhan #sachintyagi #yrkkh
शो में मोहेना यानी कीर्ति की ननद के रोल में नजर आने वाली शिवांगी जोशी और मोहसिन खान मेहंदी सेरेमनी से गायब नजर आए, जबकि शो के जरिए शिवांगी और मोहेना की खास बौंडिंग है.
बता दें, शो में इन दिनों इमोशनल सीन के चलते शो के ज्यादातर सितारे मोहिना की मेहंदी सेरेमनी से नदारद नजर आए. वहीं अब देखना है कि क्या शादी में भी शो के सितारे गायब रहते हैं या नही.