Christmas Special: घर पर बनाएं क्रिसमस ट्री

क्रिसमस दुनिया के हर कोने में उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर लोग घरों में तरह-तरह के पकवान बनाते हैं, उपहार बांटते हैं और अपने घरों को विशेष तौर पर सजाते हैं. रोशनी और लड़ियों से सजे घर बेहद आकर्षक नजर आते हैं.

बहुत से लोग मार्केट से घर सजाने का सामान लेते है जिसमें बहुत खर्च होता है. आज हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप घर बैठे ही क्रिसमस डेकोरेशन का सामान तैयार कर सकती हैं. इससे आपका खर्चा भी कम होगा और घर भी डेकोरेट हो जाएगा.

इस दिन एक चीज जो सबसे खास होती है, वो है क्रिसमस ट्री. लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री को तरह-तरह से सजाते हैं. कुछ लोगों के घरों में नेचुरल क्रिसमस ट्री होते हैं तो कुछ आर्टिफि‍शियल क्रिसमस ट्री को विभिन्न तरीकों से सजाते हैं.

बिना क्रिसमस ट्री के क्रिसमस पर्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. यूं तो बाजार में पहले से ही सजे-सजाए क्रिसमस ट्री भी मिलते हैं लेकिन अगर आप इन्हें घर लाकर सजाएं और बनाएं तो अपनी पसंद के अनुसार इसमें चीजों को सुसज्ज‍ि‍त कर सकती हैं. तो आइए जानते हैं कि कैसे हम इस दिन अपने घर को सजा सकते हैं.

क्रिसमस ट्री

क्रिसमस ट्री को बहूत ही आसानी से घर पर बनाया जा सकता है. सबसे पहले क्ले की मदद से क्रिसमस ट्री की तीन लेयर बनाएं. इन लेयर को और्गेनिक ग्लू से आपस में जोडें, फिर परतों को अलग-अलग रंगों से सजाएं.

ये भी पढ़ें- सजावट भी हो सकती है और्गैनिक

सांता क्लौज

घर में पड़ी बेकार ऊन से सांता क्लौज बनाएं. सफेद मोजो और धागों से भी सांता क्लौज बनाया जा सकता है. सबसे पहले क्ले की मदद से सांता क्लौज का मुंह बनाएं. जूट का कपड़े से उसकी हैट बनाएं और बाद में पुरानी ऊन को लेकर सांता की दाढ़ी बनाएं.

पालना

पालना बनाने के लिए मिट्टी में पानी डालकर उसको अच्छे से आटे की तरह मिला लें. उसके बाद मिट्टी से पालना बनाएं. आप चाहे तो इस मिट्टी से सांता क्लौज के परिवार की छोटी-छोटी मूर्तियां भी बना सकती हैं.

स्नो मैन

स्नो मैन बनाने के लिए सफेद रंग के दो मोजे लें. आंखे बनाने के लिए बटन लें. अब मोजो को सिलें या आपस में जोड़े. मोजो को सिलने के बाद उसमें रूई भरें और मोजों को नीचे से सिल दे. अब बटन से आंखे बनाएं. इस तरह घर पर ही स्नो मैन तैयार करें.

ये भी पढ़ें- होम लौंड्री हाइजीन: दाग, धब्बे और जर्म्स को दूर भगाएं

सांता के स्टौकिंग्ज

सांता के स्टौकिंग्ज बनाने के लिए लाल रंग के पुराने पडे मोजे लें. मोजे को किनारों से अलग रंग की सोक्स से गांठ लगाएं. इस गांठ को बो शेप दें. अब आप इसको घर में कहीं पर भी बांध सकती हैं.

मां बनने के बाद बदला Nusrat Jahan का अंदाज, फैंस कर रहे हैं तारीफें

अक्सर सुर्खियों में रहने वाली लोकसभा सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) का फैशन फैंस के बीच चर्चा में रहता है. इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में नुसरत जहां का अंदाज काफी खूबसूरत लगता है. लेकिन अब मां बनने के बाद नुसरत जहां का नया अंदाज सामने आया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. आइए आपको दिखाते हैं नुसरत जहां (Nusrat Jahan Looks) के लुक्स की झलक…

साड़ी लुक की शेयर की फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

हाल ही में बेटे को जन्म देने वाली पर्सनल लाइफ को लेकर नुसरत जहां सुर्खियों में हैं. इसी बीच नुसरत जहां ने अपनी साड़ी अंदाज फैंस के साथ शेयर किया है. दरअसल, नुसरत जहां ने अपने औफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वहीं फैंस उनके इस लुक की तारीफें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Neil-Aishwarya के वेडिंग रिसेप्शन में ‘सई’ ने बिखेरे जलवे, ‘पाखी’ को दी कड़ी टक्कर

लुक था खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @telly_filmy_masala_

दरअसल, नुसरत जहां ने हरे रंग की साड़ी कैरी की थी, जिस पर सीक्वेंस का काम किया गया था, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं इस लुक के साथ हैवी एंब्रॉइडरी ब्लाउज और हरी चूड़ियां, हैवी ईयररिंग्स कैरी की थी. इसके साथ खूबसूरत मेकअप नुसरत जहां के लुक्स पर चार चांद लगा रहा था. वहीं फैंस उनके फिटनेस और फैशन की तारीफ कमेंट्स में करते नजर आ रहे हैं.

इंडियन लुक से जीतती हैं फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

नुसरत जहां की फिटनेस और फैशन दोनों ही फैंस को पसंद करते हैं. साड़ी से लेकर वेस्टर्न अंदाज देखने लायक होता है, जिसे सोशलमीडिया पर वह शेयर करती रहती हैं. इस लुक को देखकर फैंस जहां तारीफें करते हैं तो वहीं उनके फैशन टिप्स को कैरी भी करती हैं.

ये भी पढ़ें- Neil-Aishwarya Wedding: हमेशा के लिए एक हुए GHKKPM के विराट-पाखी, Photos Viral

Neil-Aishwarya के वेडिंग रिसेप्शन में ‘सई’ ने बिखेरे जलवे, ‘पाखी’ को दी कड़ी टक्कर

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) की शादी हो गई हैं, जिसके बाद मुंबई में दोनों का ग्रैंड रिसेप्शन फैंस को देखने को मिला वहीं इस रिसेप्शन में बौलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा (Rekha ji) ने भी शिरकत की, जिन्होंने कपल को आशीर्वाद दिया. इसी बीच सीरियल की लीड एक्ट्रेस आयशा सिंह (Ayesha Singh) भी नजर आईं, जिनकी फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं सई यानी आयशा सिंह के लुक्स की झलक…

इस अंदाज में नजर आईं सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

पाखी (Pakhi) और विराट (Virat) यानी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में गुम है किसी के प्यार में की सई यानी आयशा सिंह भी नजर आईं. इस सेलिब्रेशन में वह लहंगा पहने नजर आईं. ग्रे कलर के प्रिंटेड लहंगे में आयशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लहंगे से मैचिंग की सिंपल ज्वैलरी सई यानी आयशा के लुक पर चार चांद लगा रहा था. वहीं इस दौरान आयशा फोटोज क्लिक करवाती भी नजर आईं थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

ये भी पढ़ें- Neil-Aishwarya Wedding: हमेशा के लिए एक हुए GHKKPM के विराट-पाखी, Photos Viral

पाखी का अंदाज भी था खास

दूसरी तरफ सई के लुक को टक्कर देते हुए पाखी भी खास वेस्टर्न अंदाज में नजर आईं. औफ शोल्डर सफेद और आसमानी रंग के कौम्बिनेशन वाले गाउन में ऐश्वर्या शर्मा बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. वहीं विराट यानी नील भट्ट संग दोनों की जोड़ी बेहद परफेक्ट साबित हो रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishori Shahane Vij (@kishorishahane)

सीरियल की कास्ट भी नही रही पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

बात करें सीरियल के दूसरे सितारों की तो देवयानी के रोल में नजर आने वाली मिताली नाग (Mitali Naag) भी ऐश्वर्या और नील के वेडिंग रिसेप्शन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. मल्टी कलर शिमरी साड़ी में मिताली नाग बेहद स्टाइलिश और हौट लग रही थीं. वहीं सोशलमीडिया पर फैंस उनके इस लुक की काफी तारीफें करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

ये भी पढ़ें- कपड़ों को Attractive लुक देती हैं फ्रिल्स

कपड़ों को Attractive लुक देती हैं फ्रिल्स

1960-70 के दशक की फ्रिल्स आज फैशन बनी हुई हैं. ब्लाउज, साड़ी स्कर्ट और फ्रॉक से लेकर जैकेट और स्कर्ट तक में फ्रिल्स छाया हुआ है. सामान्य सी ड्रेस को भी आकर्षक और स्टाइलिश लुक दे देतीं हैं फ्रिल्स. फ्रिल युक्त कपड़े आरामदायक होने के साथ साथ ट्रेंडी भी लगते हैं. यूं तो परिधानों में भांति भांति की फ्रिल्स लगाई जातीं हैं परन्तु मुख्य फ्रिल निम्न होतीं हैं-

ऑरेव फ्रिल-कुर्ते, टॉप, गाउन और ब्लाउज की आस्तीन में इस प्रकार की फ्रिल बनाई जाती है. यद्यपि सामान्य फ्रिल की अपेक्षा इसमें कपड़ा अधिक लगता है परन्तु यह बनने पर सुंदर बहुत लगती है.

सादा फ्रिल-कपड़े की डबल या सिंगल पट्टी पर चुन्नटें डालकर बनाई जाने वाली यह फ्रिल स्कर्ट, और फ्रॉक आदि पर खूब फबती है. इससे पतली और चौड़ी दोनों प्रकार की फ्रिल बनाई जा सकती है.

लेयर्ड फ्रिल-एक फ्रिल के 2-3 इंच ऊपर से ही दूसरी फ्रिल लगाए जाने के कारण यह लेयर्ड फ्रिल कहलाती है. अधिक  घेर वाले परिधान के लिए ऑरेव फ्रिल की और कम घेर के लिए सादा फ्रिल की लेयर्स बनाई जाती है. जितनी अधिक लेयर्स उतना अधिक परिधान आकर्षक लगता है.

वाटरफॉल फ्रिल्स-इस प्रकार की फ्रिल आमतौर पर ऑफशोल्डर ड्रेसेज में बनाई जाती है. इसमें सिंगल अथवा डबल लेयर में नेकलाइन के चारों ओर टॉप, गाउन आदि के ऊपरी हिस्से और ब्लाउज में फ्रिल बनाई जाती है. इसमें फ्रिल बनाने के लिए सिलाई के स्थान पर इलास्टिक का प्रयोग किया जाता है.

ये भी पढे़ं- ट्रेंड में है फ्लोरल ज्वैलरी

ध्यान रखने योग्य बातें

-फ्रिल बनाने के लिए कपड़ा सदैव अच्छी क्वालिटी और पक्के रंग का लें अन्यथा यह धुलने पर आपकी पूरी ड्रेस को ही खराब कर देगा.

-फ्रिल बनाने के लिए प्योर कॉटन के स्थान पर जॉर्जेट, सॉफ्ट नेट, और साटन जैसा सॉफ्ट सिंथेटिक मिक्स कपड़ा लें क्योंकि इसमें  फॉल अच्छा रहता है जिससे फ्रिल देखने में सुंदर लगती है. सख्त फेब्रिक वाला कपड़ा फ्रिल के लिए उत्तम नहीं रहता.

-फ्रिल के लटकने वाले या बाहरी सिरे पर इंटरलॉक या साधारण सिलाई के स्थान पर पीको करवाने से ड्रेस का लुक एकदम रेडीमेड जैसा हो जाता है.

-फ्रिल पर लेस, बीड्स, स्टोन, पाईपीन और मोती लगाकर आप ड्रेस को हैवी लुक प्रदान कर सकतीं हैं.

-फ्रिल वाले कपड़ों को आप मशीन के स्थान पर किसी सॉफ्ट डिटर्जेंट से हाथ सही धोयें ताकि इनकी सिलाइयां और पीको सुरक्षित रहे.

करें ये भी प्रयोग

-आजकल लेयर वाली शरारा ड्रेस बहुत फैशन में है इसे बनाने के लिए बाजार से कपड़ा खरीदने के स्थान पर आप अपनी किसी पुरानी साड़ी का उपयोग करें. इसके पल्लू को अलग कर दें या फिर उससे कुर्ता बनवा लें, शेष कपड़े में पतली साधारण लेस या गोटा पट्टी लेस लगवाकर शानदार शरारा ड्रेस बनवाएं. चुन्नी आप मैच करके अलग से ले सकतीं हैं.

-फ्रिल बनाने के लिए आप साड़ी की फॉल का प्रयोग करें इससे फॉल भी अच्छा आता है और फ्रिल भी आसानी से बन जाती है.

-साटन के चौड़े रिबन और लेस से भी फ्रिल बनाना काफी आसान होता है परन्तु इससे केवल सादा फ्रिल ही बनाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें- कभी न रखें फ्रिज में ये 12 चीजें, पढ़ें खबर

-फ्रिल बनाते समय केवल कपड़े की मैचिंग के धागे का ही प्रयोग करें.

-साधारण सी प्लेन कुर्ती, ब्लाउज या टॉप को यदि आप पार्टी वियर बनाना चाहती हैं तो बस इसमें कन्ट्रास या सेम रंग की फ्रिल बनवाएं, कम खर्च में शानदार ड्रेस तैयार हो जाएगी.

-अच्छी अवस्था और अच्छे फेब्रिक वाली प्रिंटेड साड़ी से आप फ्रिल वाला शरारा और चुन्नी बनवाएं और सेम या कन्ट्रास रंग की कुर्ती ले लें आपकी लाजबाब ड्रेस तैयार हो जाएगी.

ट्रेंड में है फ्लोरल ज्वैलरी

आजकल शादी विवाह के अवसर पर फ्लोरल अर्थात फूलों से बनी ज्वैलरी का प्रयोग बहुतायत से किया जाने लगा है. यूं तो हमने प्राचीन कालीन शकुंतला को भी चित्रों में फूलों से बनी ज्वैलरी पहने ही देखा है परन्तु आजकल शादी में हल्दी, मेंहदी तथा बेबी शावर अथवा गोद भराई के समय भी नायिका और उसके परिवार की महिला सदस्यों द्वारा फूलों से बनी ज्वैलरी पहनने का ही चलन है. भांति भांति के फूलों से बनी फ्लोरल ज्वैलरी सस्ती होने के साथ साथ इकोफ्रेंडली और अत्यधिक सस्ती भी होती है. फूलों से गले के हार से लेकर झुमके, मांग टीका, कंगन, करधनी और अंगूठी जैसे सभी गहने बड़ी आसानी से बनाये जा सकते हैं.

कौन से फूलों का करें उपयोग

-मोगरा

रंग में सफेद होने के साथ साथ मोगरा दिखने में बहुत सुंदर और चारों ओर अपनी खुशबू बिखेरने वाला होता है. सफेद होने के कारण गेंदे, गुलाब जैसे दूसरे रंग के बड़े फूलों के साथ इसे पेयर करना काफी आसान होता है.

-गुलाब

यूं तो गुलाब अनेक रंगों में पाया जाता है परन्तु लाल और गुलाबी रंग का शादी विवाह के अवसर पर विशेष महत्व होता है.इसके अतिरिक्त यदि आप कुछ हैवी ज्वेलरी पहनना चाहतीं हैं तो गुलाब से बनी ज्वेलरी सर्वश्रेष्ठ विकल्प है.

ये भी पढ़ें- 8 TIPS: फैशन मिस्टेक्स से कैसे बचें 

-गुलदाउदी/सेवंती

गुलदाउदी को सेवंती भी कहा जाता है. इसके फूल पीले, सफेद और बैंगनी रंग के   सुंदर होते है. इनसे बनी ज्वैलरी बहुत सुंदर और दिखने में भारी लगती है.

-हरसिंगार

नारंगी डंडी और सफेद फूल वाले हरसिंगार या पारिजात के फूलों की ज्वैलरी मनमोहक सुगन्ध के साथ साथ कन्ट्रास रंग के कारण देखने में बहुत अच्छी लगती है. चूंकि इसमें स्वयम ही दो रंग होते हैं इसलिए इसमें किसी दूसरे रंग के फूल लगाने की आवश्यकता नहीं होती. आकार में छोटे होने के कारण इनसे मल्टीलेयर्ड ज्वेलरी भी बड़ी आसानी से बनाई जा सकती है.

रखें इन बातों का ध्यान

फ्लोरल ज्वैलरी चूंकि बहुत नाजुक होती है इसलिए इसे बनवाते या खरीदते समय निम्न बातों का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है.

-ज्वैलरी का चयन करते समय अवसर का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, मसलन हल्दी मेंहदी के लिए सुर्ख लाल, बेबी शावर के लिए सफेद और लाल या नारंगी रंग के फूलों का चयन करना उत्तम रहता है.

-ज्वैलरी खरीदने या बनवाने के लिए किसी कुशल माली या फूलवाले का चयन करें ताकि गुणवत्ता के साथ आपको कोई समझौता न करना पड़े.

-ज्वैलरी बनवाते समय अपनी ड्रेस के रंग का भी ध्यान रखें सम्भव हो तो ऐसी ड्रेस और ज्वैलरी का चुनाव करें जिसमें कुछ न कुछ समानता अवश्य हो.

-माली को ताजे फूलों का ही प्रयोग करने को कहें क्योंकि एक दिन पुराने फूलों की ही पंखुड़ियां गिरने लगतीं हैं.

-ज्वैलरी बनाने वाले को डिजाइन आप स्वयम बताएं ताकि आपके मनमुताबिक ज्वैलरी बन सके. साथ ही मजबूत धागे का प्रयोग करने को कहें.

-यदि आपका कार्यक्रम एकदम सुबह है तो ज्वैलरी एक दिन पहले ही लाकर फ्रिज में रख लें ताकि सुबह कोई हड़बड़ी न रहे.

-छोटे बच्चों को फूलों की ज्वैलरी पहनाने से बचें क्योंकि इनकी पत्तियां उनके मुंह में जा सकतीं हैं.

ये भी पढ़ें- 7 Tips: खूबसूरती बढ़ाए Saree

-फूलों के साथ साथ बीच बीच में कलियों का प्रयोग ज्वैलरी के सौंदर्य को दोगुना कर देता है.

-ताजे फूलों की अपेक्षा आप चाहें तो आर्टिफिशियल फूलों से बनी ज्वेलरी का भी प्रयोग किया जा सकता है. ये ताजे फूलों की अपेक्षा काफी सस्ती पड़ती है.आजकल बाजार में भांति भांति के डिजाइन की ज्वैलरी उपलब्ध है.

-यदि आपका कम बजट है तो आप दुल्हन के लिए ताजे और शेष मेहमानों के लिए आर्टिफिशियल फूलों का मांग टीका आदि ले सकतीं हैं.

8 TIPS: फैशन मिस्टेक्स से कैसे बचें 

शायद ही आज कोई ऐसा हो, जिसे फैशन करना पसंद न हो. लेकिन हर किसी के फैशन करने का तरीका अलगअलग होता है. कोई देखादेखी फैशन करता है , तो किसी के फैशन करने का अंदाज इतना अच्छा होता है कि लोग बस उसे देखते ही रह जाते हैं, हमेशा उसे ही कॉपी करना पसंद करते हैं . लेकिन वेदिका , जिसे फैशन करने का तो बहुत शौक था , लेकिन वह कभी भी फैशन करते समय न तो अपने रंग रूप को ध्यान में रखती थी और न ही अपनी फिज़िक को. और हमेशा स्टाइल भी दूसरों का ही कोपी करती थी. जिसके कारण वह हमेशा अपने फैशन के कारण लोगों के बीच मजाक का ही कारण बनी. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका वेदिका की तरह मजाक न बने तो आप भी कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. जो इस प्रकार से हैं  –

1. अपनी फिजिक के हिसाब से कपड़े पहनें 

आप स्टाइलिश दिखेंगी अपनी फिजिक के हिसाब से कपड़े पहनने से. हर महिला का बॉडी शेप अलगअलग होता है. जैसे किसी का ओवल, किसी का स्ट्रैट, किसी का पियर, तो किसी का स्किनी. ऐसे में अगर आप फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो कपड़ों के सिलेक्शन में बॉडी शेप को जरा भी इग्नोर न करें. जैसे अगर आपकी स्ट्रैट बॉडी है तो आपको जरा भी अपनी कमर को हाईलाइट करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप ऐसे कपड़े पहनें , जो आपके शरीर को खूबसूरत दिखाने के साथसाथ फैशनेबल भी दिखाएं. ऐसे में आप एम्पायर लाइन्स ड्रेसेस, व्रैप ड्रेसेस, बेल्ट ड्रेसेस पहनें , जो किसी भी ड्रेस की शेप को बदल कर आपको फैशनेबल दिखाने का काम करेगी.

इसी के साथ अगर आपकी पियर बॉडी शेप है, यानि कमर पतली और हिप एरिया भारी , तो आप वाऊ लुक पाने के लिए हमेशा ब्राइट रंग के कपड़े ही पहनें. इसके साथ ही आप बोट नैक टॉप्स भी पहनें. और इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके ऊपर व नीचे वाले हिस्से में बैलेंस बना रहे, इसके लिए आप पैडेड ब्रा का सहारा लें. इससे आपके बॉडी पार्ट्स बराबर उबरेंगे.

वहीं अगर आपकी एप्पल बॉडी शेप है, यानि आपकी कमर के नीचे वाला हिस्सा पतला है, तो आप ए लाइन ड्रेसेस, फ्लेयर्ड बॉटम्स इत्यादि कैरी करें.

अगर आपकी ओवल बॉडी शेप है, तो आपको टूयूनिक टोप , वर्टिकल स्ट्रिप्स वाले कपड़े आदि पहनने चाहिए. ये आपकी बॉडी के फिट को अच्छा दिखाने का काम करता है. हमेशा ऐसी शेप वाले लोगों को लूज़ कपड़े पहनने से बचना चाहिए.

वहीं अगर आपकी स्किनी बॉडी शेप है, तो आप अपने ब्रेस्ट एरिया को उभारने के लिए पैडेड टोप्स व कुर्तीज पहनें. साथ ही आप बैलून स्कर्ट्स, लो वैस्ट जींस पहनकर भी खूबसूरत दिख सकती हैं.

ये भी पढ़ें- बेस्ट फ्रेंड की शादी में हौट लुक में पहुंची Alia Bhatt, ट्रोलिंग का हुई शिकार

2. देखादेखी करने से बचें 

आज के टाइम में हम खुद से ज्यादा दूसरों को देखकर उनकी आदतें , उनके लुक, उनके ड्रेसिंग सेंस , उनकी पर्सनालिटी को फोलो करने की इच्छा रखते हैं. हमें लगता है कि जो तारीफ उस कपड़े में उन्हें मिली है, अगर हम भी सेम फैशन को फोलो करते हैं तो हमें भी मिलेगी. लेकिन इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है. क्योंकि हो सकता है कि उनकी फिज़िक , उनका रंगरूप एकदम परफेक्ट हो. जबकि इसके एकदम उलट आपका ऐसा न हो. तो आप उनके जिस भी फैशन को कॉपी करेंगे , वो आप पर बेकार ही लगेगा.  ऐसे में जब भी किसी सेलिब्रिटी, किसी फ्रेंड या फिर किसी अपने का कोई फैशन कॉपी करने का मन करे तो सबसे पहले अपने फिज़िक , अपनी हाइट वगैरा को जरूर ध्यान में रखें. क्योंकि अगर आप इसके आधार पर कपड़े पहनेंगे तो आप फैशनेबल दिखने के साथसाथ लोगों की वाहावाही भी लूट पाएंगे.

3. फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखें 

चाहे बात हो लोकल मार्केट की या फिर ब्रांडेड मार्केट की, लेकिन ये जरूरी नहीं कि मार्केट में आने वाला हर फैशन या दुकानदार के द्वारा दिखाए जाने वाला हर कपड़ा ट्रेंड में हो ही. ऐसे में आप जब भी खुद के लिए आउटफिट्स खरीदने जाएं , तो उससे पहले रिसर्च करके जाएं , जैसे कौन सा फैशन ट्रेंड में चल रहा है , कौन सा फैशन आउटडेटेड हो गया है. इससे आपको फैशन ट्रेंड के बारे में जानकारी रहेगी और साथ ही आप खुद के लिए फैशन के मुताबिक आउटफिट्स खरीद कर फैशनेबल भी दिख पाएंगे.

4. साइज को करें इग्नोर 

हो सकता है कि आप फैशन के मामले में अपने फ्रेंड को कॉपी कर रहे हो. और इस कॉपी के चक्कर में आप उसी ब्रांड का वही कपड़ा लेने पहुंच गए जो आपके फ्रेंड ने वियर किया था. और यहां तक कि आपका साइज नहीं मिलने पर आप एक साइज बड़ा लेने के लिए भी तैयार हो गए हैं तो समझ जाएं कि आप गलती कर रहे हैं , क्योंकि चाहे साइज छोटा हो या बड़ा ,अगर आप अपने फिट के मुताबिक साइज नहीं पहनते हैं तो आपका फैशनेबल दिखना तो दूर की बात है, आप लोगों की हंसी के पात्र भी बन जाएंगे. इसलिए कभी भी आउटफिट्स में साइज को इग्नोर न करें.

5. गलत कोम्बिनेशन को फोलो करने से बचें 

अकसर गलत कोम्बिनेशन आपके पूरे लुक को बिगाड़ने का काम करता है. जैसे सोनम को वाइट कलर बहुत अच्छा लगता था. इस कारण से उसने वाइट टॉप के साथ वाइट स्कर्ट भी खरीद ली. चलो यहां तक तो ठीक था, लेकिन जब उसने शूज के सिलेक्शन में भी वाइट कलर को ही चूज़ किया , तो वो उसके लुक में अट्रैक्शन पैदा करने के बजाह उसको हंसी का पात्र बनाने का काम किया. ऐसे में हमेशा ही आप मिक्स मैच करते आउटफिट्स टाई करें, इसी के साथ आपका जब भी ऊपर व बॉटम एक जैसा हो, तो हमेशा टॉपवियर्स से मैच करते ही शूज, सैंडल्स व जूतियां ट्राई करें, काफी अच्छा कोम्बिनेशन लगता है. यकीन मानें ये आपको फैशनेबल दिखाने का तो काम करेगा ही, साथ ही आपके आउटफिट्स में भी चारचांद लगा देगा.

6. अंडर गारमेंट्स का रखें खास खयाल 

सोचिए आपने ड्रेस तो परफेक्ट पहन ली, लेकिन अंडर गारमेंट्स का जरा भी ध्यान नहीं रखा तो आपके फैशन पर पानी फिर सकता है. जैसे आपने स्ट्रिप स्टाइल ड्रेस पहनी है और उस पर आपने मोटे स्ट्रैप्स वाली ब्रा पहन ली, तो लोगों का ध्यान आपकी ड्रेस पर कम और आपकी ब्रा पर ज्यादा रहेगा. ठीक उसी तरह अगर आपने लोअर वेस्ट की जींस पहनी हुई है , तो आप उस पर हिपस्टर पैंटी पहन लें तो आप खुद ही सोच कर देखें कि कितने अजीब लगेंगे. लोग आपको देख कर बस यही कहेंगे कि इन्हें जरा भी फैशन की समझ नहीं है. ऐसे में आप जब भी ऐसी ड्रेसेस पहनें, तो अंडरगारमेंट्स का सिलेक्शन सोचसमझ कर ही करें. जैसे आप बैकलेस ब्रा का चयन कर सकते हैं , या फिर लोअर वैस्ट के गारमेंट्स, जो आपके लुक को भी नहीं बिगड़ेंगे और साथ ही आपकी ड्रेस का अट्रैक्शन भी बना रहेगा.

ये भी पढे़ं- 7 Tips: खूबसूरती बढ़ाए Saree

7. सस्ते के चक्कर में फंसे 

कई बार हम फैशनेबल दिखने के चक्कर में सस्ते के चक्कर में फंस जाते हैं , जिससे भले ही आपको फैशन तो मिल जाए , लेकिन वो हैल्थ के लिए काफी नुकसानदायक होता है. क्योंकि अकसर सस्ते कपड़े में फैब्रिक का ध्यान नहीं रखा जाता है, जिससे स्किन पर एलर्जी, फैब्रिक के कारण अनकम्फर्टेबल फील होना, स्किन का रेड पड़ना इत्यादि समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में कभी भी आप फैशन के चक्कर में फैब्रिक के साथ समझौता न करें बल्कि हमेशा हैल्दी फैब्रिक ही चुनें. क्योंकि सस्ते कपड़े में फैब्रिक के साथसाथ स्टिचिंग के साथ भी समझौता किया जाता है, जो लोगों के सामने आपको फैशनेबल दिखाने के बजाय आपको शर्मिंदा कर सकता है. इसलिए हमेशा सस्ते के चक्कर में न फंसे.

8. हमेशा कंफर्ट का ध्यान रखें 

कुछ लोगों को फैशन का शौक नहीं होता है, लेकिन वह देखा देखी इस हद तक फैशन कर लेते हैं कि उनकी लोगों के बीच किरकरी ही बनती है. जैसे अगर आपके फ्रेंड को बेहद टाइट जींस पहनने का शौक है  और आप भी उनकी ही देखा देखी वैसी ही पेंट वियर कर लें, तो जरूरी नहीं कि वो आप पर जंचे ही और साथ ही आपको इसके कारण इतना अनइजी भी फील होगा कि आप फैशनेबल दिखने की बात तो दूर की है , लोग आपके पहनावे , आपकी टाइट जीन्स के कारण बदली चाल को देखकर खूब हंसेंगे भी. इसलिए कभी भी दिखावे में आकर फैशन न करें.

7 Tips: खूबसूरती बढ़ाए Saree

हमारी भारतीय संस्कृति में साड़ी एक मात्र एक ऐसा पहनावा है, जिसे पहनने के लिए ना तो उम्र की कोई सीमा निर्धारित होती है और ना ही पहनने का कोई ख़ास कारण. मतलब ये कि, साड़ी पहनने के लिए किसी भी तरह के मौके का इंतजार नहीं करना होता है. निकेता ठाकर, फाउंडर और डिजाइनर, सिवी द बेस्पोक बुटीक का मानना है कि साड़ी हर महिला के लिए सबसे अच्छा पहनावा होता है. आप इसे किसी भी तरह के फंक्शन में पहनकर खुद को प्रभावशाली दिखा सकती हैं. हालांकि महिला की शारीरिक बनावट कैसी भी हो, लेकिन साड़ी पहनने के बाद हर महिला खूबसूरत दिखने लगती है. साड़ी हम महिलाओं का सबसे पसंदीदा पहनावा है, और ये हमारे लिए सबसे सही पोशाक में से एक क्यों है, इसके कई कारण है.

1. मिक्स एंड मैच का फायदा-

साड़ी पहनने में हर महिला या लड़की को एक फायदा तो जरुर मिलता है. वो फायदा है स्टाइलिंग को लेकर मिक्स एंड मैच को विकल्प. जी हां एक साड़ी ब्लाउज पहनकर बोर हो गयी हैं, तो आप मिक्स एंड मैच का विकल्प चुन सकती हैं. मतलब साड़ी को दूसरे ब्लाउज या ब्लाउज को दूसरी साड़ी के साथ मैच करके पहन सकती हैं. ये अपने आप में ही एक अलग एक्स्पेरियंस होगा.

2. अपनी पसंद का करें स्टाइल-

सुपर सेक्सी दिखने की चाह हो या क्यूट दिखने की चाह हो. साड़ी हर मामले में आपको लाजवाब बनाती है. साड़ी ना सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाती है बल्कि, आपका व्यक्तित्व और पर्सनालिटी उभारती है. आप साड़ी को जैसे मन हो वैसे पहनें. साड़ी की स्टाइलिंग के लिए आप अलग-अलग वेबसाइट और फैशन विशेषज्ञों से मदद भी ले सकती हैं.

ये भी पढ़ें- बेस्ट फ्रेंड की शादी में हौट लुक में पहुंची Alia Bhatt, ट्रोलिंग का हुई शिकार

3. बिंदास होकर पहनें साड़ी-

साड़ी पहनने के लिए आपको किसी तरह के किसी नियम के पालन करने की जरूरत नहीं है. साड़ी को बिंदास तरीके से पहनें. इसमें आप हर तरह से जंचेंगी भी और खूबसूरत भी नजर आएंगी.

4. हर शरीर में फबे साड़ी-

अगर आप अपने शरीर के बनावट को देखते हुए ये सोचती हैं, कि साड़ी आप पर जंचेंगी भी या नहीं. तो आप अपने दिमाग से ये बात पूरी तरह से निकाल दें. आपका रंग, रूप और शरीर की बनावट कैसी है, ये ना सोचें. क्योंकि साड़ी हर तरह से आप पर फबेगी.

5. नहीं कोई उम्र की सीमा-

इस तथ्य में कोई शक नहीं कि, साड़ी किसी भी उम्र की महिला पर फबती है. साड़ी पहनने की कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं होती. आपकी उम्र 18 हो या 58, आप बेफिक्र होकर साड़ी पहनिए.

6. शरीर को निखारे साड़ी-

कोई भी वेस्टर्न ड्रेस और स्किनी जींस पहनकर आप खुद को खूबसूरत देखती हैं तो यहां अगर आप साड़ी पहन लें, तो कहने ही क्या? साड़ी आपके शरीर को निखारती है. और आपको सबसे जुदा अंदाज भी देती है.

7. पहनने के हैं कई तरीकें-

बाग्लादेशी से लेकर कांजीवरम और बनारसी सिल्क तक की साड़ियों की काफी वैरायटी आपको बाजार में मिल जाएगी. आप अपनी मनपसंद तरीके की साड़ी पहनें और खुद को स्टाइल करें. आप पल्लू को भी मनपसंद तरीके से स्टाइल करके किसी बॉलीवुड दिवा की तरह दिख सकती हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद Kundli Bhagya एक्ट्रेस श्रद्धा का बदला अंदाज, रिसेप्शन से लेकर ससुराल में कुछ ऐसा है अंदाज

साड़ी ना सिर्फ आपकी खूबसूरती को निखारती है, बल्कि आपको एक जुदा पहचान भी देती है. साड़ी हमारी संस्कृति से जुड़ी हुई है, जो दशकों से पहनी जा रही है. इस परम्परागत पहनावे का चलन आज भी वैसे का वैसा ही है. जो दशकों पुराना है. अब आपको भी साड़ी पहनने से पहले इतना सोचने की जरूरत नहीं है, बिंदास होकर साड़ी पहनिए और खुद को एक अलग अंदाज में पेश करने के लिए तैयार हो जाइए.

बेस्ट फ्रेंड की शादी में हौट लुक में पहुंची Alia Bhatt, ट्रोलिंग का हुई शिकार

हाल ही में बौलीवुड एक्टर आदित्य सील और अनुष्का रंजन कपूर की शादी हुई, जिसमें इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे. वहीं इन सितारों में एक्ट्रेस आलिया भट्ट का भी नाम शामिल है. लेकिन आलिया बेस्ट फ्रैंड की शादी में अपने लुक के चलते इन दिनों ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

एक्टर की हुई ग्रैंड शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditya Seal (@adityaseal)

कई बौलीवुड फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर आदित्य सील और फिल्म स्टार अनुष्का रंजन कपूर की शादी की फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई हैं. जहां वेडिंग लुक में आदित्य वाइट कलर के आउटफिट में नजर आए तो वहीं अपनी शादी के लिए अनुष्का हल्के जामनी कलर का ब्राइडल लहंगा पहने दिखीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- शादी के बाद Kundli Bhagya एक्ट्रेस श्रद्धा का बदला अंदाज, रिसेप्शन से लेकर ससुराल में कुछ ऐसा है अंदाज

हॉट ब्लाउज में दिखीं Alia Bhatt

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt)

शादी का हिस्सा बनने वाले गेस्ट में आलिया भट्ट भी नजर आईं, जिसमें उन्होंने कई लुक कैरी किए. वहीं इनमें से एक लुक ट्रोलर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा . दरअसल, अनुष्का रंजन और आदित्य सील की शादी में अदाकारा आलिया भट्ट पीले रंग के लहंगे के साथ हॉट ब्लाउज पहने दिखीं, जिसे देखकर सोशलमीडिया पर ट्रोलर्स सवाल कर रहे हैं कि ये पहनते कैसे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हसीनाओं के दिखे जलवे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आलिया भट्ट के अलावा बौलीवुड और टीवी की हसीनाएं भी नजर आईं, जिनमें अथिया शेट्टी, भूमि पेडनेकर और क्रिस्टल डिसूजा पहुंची, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था. इंडियन लुक में बौलीवुड हसीनाएं बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक से बढ़कर एक लुक में हसीनाएं एक दूसरे को फैशन के मामले में टक्कर देते नजर आ रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- Shraddha Arya Wedding: शादी के बंधन में बंधी Kundali Bhagya की लीड एक्ट्रेस, कुछ खास था अंदाज

Photo Credit – Viral Bhayani

Wedding Season: एथनिक वियर के साथ हो जाएं तैयार

देश में शादियों का सीजन शुरू हो गया है और इस बार यह शादी सीजन बहुत खास होने वाला है क्योंकि पिछले डेढ़ साल में कोविड के चलते शादिया बहुत कम हुई या सिमित लोगो की उपस्तिथि में हुई. भारत की शादियों में ड्रेसिंग एक दिलचस्प माइनफील्ड की खोज जैसा दिखता है-और हर कोई हमेशा कुछ नया और अलग ढूंढ़ने की कोशिश करता हैं. हम वास्तव में ऐसे आउटफिट चाहते हैं जो जो शादी में होने वाले हर प्रोग्राम के हिसाब से थीम में बैठे और आपको सुन्दर व आकर्षक भी दिखने में मदद करे.

यदि आप सोच रहे हैं कि इस खुशी के मौसम में क्या पहनना है, तो जयपुरकुर्ती डॉट कॉम के चेयरमैन और एमडी अनुज मुंद्रा के कुछ सुझावों पर एक नज़र डालें, ताकि आप इस शादी के मौसम में भीड़ से थोड़ा अलग व एलिगेंट दिख सकें –

सिल्क और फेस्टिवल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. अगर आप भी ऐसा ही महसूस करते हैं, तो इस सीजन में शरारा और घरारे जरूर ट्राई करें. अगर आप इस बार सबकी तरह साड़ी और लहंगा नहीं पहनना चाहते है तो स्पार्कलिंग कपड़े सबसे अच्छा विकल्प है. आपको आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए, चारों ओर बुने हुए सेक्विन के साथ शरारा और घरारा सेट और साथ में हैवी-वर्क डिजाइनर दुपट्टा हैप्पी लुक को पूरा करने के लिए बेस्ट है.

ये भी पढ़ें- Anupama: अनजाने में पूरा हुआ काव्या का प्लान, वनराज ने किया बा को शाह हाउस से बाहर

अगर क्या पहनना है ये समझ ही आया तो अंडरकरंट और बेसिक टोन के लिए जाएं जो हमेशा पहनने के लिए बेस्ट हैं और ला मोड एक्सप्रेशन प्रदान करता हैं. सेलिब्रेशन के समय के लिए पैंट के साथ हल्का शेड का कुर्ता सबसे बेहतरीन विकल्प है. इसे ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स के साथ कॉम्बिनेशन में पहना जा सकता हैं.

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति हैं जो मानते हैं कि कम डिज़ाइन ज्यादा सुन्दर लगती है, तो पलाज़ो सेट आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. उन लोगों के लिए जिन्हें एक बेसिक और सिंपल लुक रखना चाहते है, पलाज़ो सेट उनके लिए सही पसंद है और यह आवश्यकता को पूरा करेगा.

बॉटनिकल प्रिंट लगातार आपको फन और लाइवली लुक देते हैं. सिंपल गो-टू-लुक से लेकर फेट्सिब्वे सेलिब्रेशन तक, फ़्लुटरी बॉटनिकल सलवार सूट में आसान और एलिगेंट तालमेल होता है. फ्लावर आउटफिट को प्रो लुक देने के लिए झुमका और ट्रेडिशनल स्टड के साथ अपने करें.

शादी के इस सीजन में अनारकली जरूर पहनें. अनारकली हमेशा से पसंदीदा पहनावा है, जो इस मौसम में सुन्दर, एलिगेंट और क्लासी दिखेगा.

ये भी पढ़ें- YRKKH: Abhimanyu को लेकर Akshara पर इल्जाम लगाएगी Arohi, देखें वीडियो

शादी के सीजन में सबसे ज़रूरी कपडे होते है और यही अधिक समय भी लेते है इस लिए मॉडर्न ट्रेंड के हिसाब से कपड़े पसंद करना आपकी चिंता को आसानी से खत्म कर देगा. शादी के मौसम में उत्सव की पोशाक सबसे बुनियादी चिंता है और हम समग्र रूप से आपकी अलमारी पर जोर देने के लिए तैयार हैं. शानदार कंटेम्परेरी ड्रेसेस से लेकर बेसिक स्टाइलिश कुर्ते तक सिर्फ इस पसंद की बेसिक शुरुवात है, एलेगेंट लुक बेस्ट एथिक वियर के कॉम्बिनेशन के साथ ही आता है. सबसे महत्वपूर्ण बात, याद रखें कि इस शादी के मौसम में एलेगन्स और ‘लेस इज़ मोर’ आपके फैशन मंत्र होने चाहिए.

Shraddha Arya Wedding: शादी के बंधन में बंधी Kundali Bhagya की लीड एक्ट्रेस, कुछ खास था अंदाज

Zee TV के सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) की प्रीता (Preeta) यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने 16 नवंबर को शादी कर ली है, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. बीते दिन मेहंदी की फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस अपनी मेहंदी (Shraddha Arya mehendi ceremony) के साथ डायमंड रिंग फ्लौंट करती नजर आईं. वहीं फैंस को शादी की फोटोज का भी इंतजार रहा. लेकिन अब उनके शादी के लुक की भी फोटोज आ गई है, जिसपर सेलेब्स और फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं श्रद्धा आर्या की फोटोज की झलक…

दुल्हन बनीं श्रद्धा

आखिरकार श्रद्धा आर्या के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. कुंडली भाग्य की प्रीता यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने दिल्ली के रहने वाले एक नेवी अफसर राहुल शर्मा से शादी की है. वहीं इस शादी में लुक की बात करें तो श्रद्धा (Shraddha Arya Wedding Look)

ये भी पढ़ें- मराठी लुक में दुल्हन बनीं Pavitra Rishta की Ankita Lokhande, देखें फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DHEESHRA ♥️ (@dheeraj_shraddha12)

मेहंदी में कुछ ऐसा था लुक

‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)के मेहंदी लुक की बात करें तो वह ग्रीन और यैलो के कौम्बिनेशन वाले खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं. वहीं इस लहंगे के साथ महंगी ज्वैलरी और हाथों पर लगाई खूबसूरत मेहंदी बेहद खूबसूरत लग रहा था.

 तिलक की वीडियो हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divs (@aryadivya)

हाल ही एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की प्री-वेडिंग के सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें तिलक किया जा रहा है एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) का. वहीं इस वीडियो में श्रद्धा के होने वाले पति की भी झलक नजर आई थी. वहीं तिलक में लुक की बात करें तो श्रद्धा पिंक कलर के लुक को कैरी करते नजर आईं.

हल्दी में कुछ यूं था अंदाज

श्रद्धा आर्या के हल्दी लुक की बात करें तो वह यैलो के कौम्बिनेशन में नजर आईं. मिरर वर्क वाले शरारा कौम्बिनेशन लुक में श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस लुक के साथ फ्लावर ज्वैलरी चार चांद लगा रही थीं. इस लुक में वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आईं.

ये भी पढ़ें- नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है Kundali Bhagya की ‘प्रीता’ के ये लुक्स, जल्द करेंगी शादी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें