असम की खूबसूरती से जुडी है पोशाक मेखला चादोर, जानें कैसे

असम की हरी-भरी वादियाँ और सुंदर पर्वत श्रृंखला अनायास ही किसी को आकर्षित करती है. वहां की रहन-सहन, खान-पान और मौसम बहुत ही मनोरम होता है. वहां की महिलाओं का खास परिधान मेखला चादोर है. पारंपरिक इस परिधान अधिकतर सिल्क या कॉटन होते है. उस पर खुबसूरत डिजाईन की बुनाई कर सुंदर रूप दिया जाता है, लेकिन ऐसी खूबसूरत परिधानों का चलन पहले की अपेक्षा कम होने लगी है, क्योंकि नए जेनरेशन को पुरानी डिजाईन आकर्षित नहीं करती, जिससे इन्हें बनाने वाले बुनकरों का पेट भरना भी मुश्किल होने लगा. इनके बच्चे घर छोड़कर बाहर काम की तलाश में जाने लगे.

फैला रही है विश्व में

असम की राजधानी गौहाटी में रहने वाली डिज़ाइनर संयुक्ता दत्ता ने इन्ही कारीगरों को जोड़कर उनके काम को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है और उनके द्वारा बनाये गए आसाम सिल्क और मूंगा सिल्क के काम को मार्केट तक पहुंचाकर उनके काम को विश्व में फैला रही है. यही वजह है कि आज इन बुनकरों के बच्चे भी धीरे-धीरे इस काम की ओर रुख कर रहे है. आज मेखला चादोर विश्व में बहुत स्टाइलिस्ट और चर्चित पहनावा बन चुका है. लक्मे फैशन वीक विंटर कलेक्शन में संयुक्ता ने कांसेप्ट ‘चिकी-मिकी’ को रैम्प पर उतारी और उनकी शो स्टॉपर अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने ब्लैक मेखला चादोर बेल्टेड साडी स्ट्रेपिंग चोली के साथ पहन रखी थी.

fashion-1

विलुप्त होती कला कोबचाने की कोशिश

इस कला के बारें में संयुक्ता कहती है कि हैंडलूम कपड़ों को लोगों तक पहुँचाना बहुत कठिन होता है, क्योंकि ये कपडे महंगे होते है.पॉवरलूम को अधिक अहमियत इसलिए मिल रही है, क्योंकि इनके कपडे जल्दी बन जाने की वजह से सस्ते होते है, जबकि पारंपरिक असम सिल्क हाथ से बुनाई कर तैयार किये जाते है इसलिए थोड़े महंगे होते है,लेकिन सालों तक इसकी खूबसूरती बनी रहती है. पॉवरलूम पर वे आसाम सिल्क की खूबसूरती को नहीं ला पाते. इसी वजह से आज भी इन कारीगरों की चाह लोगों में है और मेरी ये कोशिश है कि इन कारीगरों की कारीगरी को विलुप्त होने से बचाई जाय और मेखला चादोर को सब लोग जाने. पहले मैं जब असम से दूर किसी दूसरी जगह जाती थी, तो लोग हर प्रकार के कपड़ों को जानते है, लेकिन आसाम सिल्क और मेखला चादोर से परिचित नहीं थे. मैं हर फैशन शो में मेखला चादोर को ही शो केस करती हूँ, क्योंकि वहां हर तरह के व्यवसायी से लेकर ब्लॉगर सभी आते है और इसे लोगों तक पहुँचाना आसान होता है.

ये भी पढ़ें- Climate Change से प्रेरित था, इस बार का Winter Fashion Week

छोड़नी पडीजॉब 

संयुक्ता ने अपनी जर्नी सरकारी नौकरी, एक इंजिनीयर के रूप में शुरू की थी. 10 साल काम करने के बाद उन्होंने जॉब छोड़ दिया और आसाम सिल्क को पोपुलर करने का बीड़ा उठाया. ये निर्णय लेना उनके लिए आसान नहीं था, क्योंकि संयुक्ता के पिता की मृत्यु के बाद उनकी माँ ने पूरे परिवार का पालन-पोषण बहुत मुश्किल से किया था, ऐसे में माँ ने संयुक्ता को नौकरी न छोड़ने की सलाह दी थी. संयुक्ता आगे कहती है कि माँ के मना करने की वजह मेरा डिज़ाइनर के क्षेत्र में ज्ञान का न होना है, पर मुझे विश्वास था कि मैं कुछ अच्छा कर सकूँगी.पति ने सपोर्ट दिया और दिल की बात सुनने की सलाह दी. नौकरी छोड़ मैं डिज़ाइनर बन गयी. तब मेरे पास कोई फैक्ट्री नहीं थी और बुनकर किसी काम के लिए एडवांस में पैसे लेते थे, पर उन्हें मेरी डिजाईन को बनाना पसंद नहीं था, क्योंकि उन्हें मार्केट की जानकारी नहीं थी. गांव में रहकर वे एक ही डिजाईन को बार-बार बनाते थे. वे किसी नयी डिजाईन को एक्सपेरिमेंट करना नहीं चाहते थे. मेरे लिए ये सबसे बड़ी चुनौती थी.

fashion-2

हैंडलूम में लगती है अधिक श्रम

असल में एक मेखला चादोर को बनाने में 25 से 30 दिन की कठिन श्रम लगते है, लेकिन उनकी मजदूरी उनके मेहनत के हिसाब से नहीं थी. इसलिए वे इस काम को छोड़ दूसरे क्षेत्र में जाना चाह रहे थे. मैंने उनकी जरूरतों को देखते हुए उन्हें अच्छी मजदूरी के साथ-साथ मुफ्त में खाना, मुफ्त में ठहरने की व्यवस्था, मेडिकल की सुविधा देनी शुरू कर दी. तब उन्हें समझ में आया कि मैं कुछ अच्छा काम उनके लिए कर रही हूँ. अभी मेरे पास 150 लूम्स है और इन सभी बुनकरों को मैं हर तरीके की सपोर्ट करती हूँ. मैंने खुद की फैक्ट्री साल 2015 में शुरू की है. अभी मुझे कोई समस्या नहीं है, बुनकर खुद काम की तलाश में मेरे पास आते है. इसमें व्यस्क ही नहीं, यूथ भी आकर काम सीख रहे है, क्योंकि उनकी बेसिक जरूरतें यहाँ पूरी हो रही है. साथ ही अच्छे और अधिक काम के लिए उन्हें इन्सेन्टिव भी देती हूँ.

मिला बुनकरों का समर्थन

अभी ये बुनकर इस इंडस्ट्री की ओर अधिक से अधिक आकर्षित हो इसकी कोशिश चल रही है. मेरा काम आसाम की मलबरी सिल्क, मूंगा सिल्क और हैंडलूम है. मैं हैंडलूम को जिन्दा रखना चाहती हूँ, क्योंकि पॉवरलूम बहुत तेजी से इस पर हावी हो रहा है और यहाँ एक मेखला चादोर को बनाने में केवल एक दिन लगता है, इसलिए ये सस्ती होती है, पर सस्टेनेबल नहीं होती. बुनकरों को सपोर्ट न करने पर हैण्डलूम एक दिन मर जायेगी. सरकार की तरफ से किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिलती. इसलिए मैं अधिक से अधिक फैशन शो कर इस कला को विलुप्त होने से बचाना चाहती हूँ. हर साल दो से तीन फैशन शो करती हूँ, जो काफी खर्चीला होता है, लेकिन इसका खर्चा मैं अपनी कमाई से पूरा करती हूँ. मैने जितना कमाया, उसे इन्ही चीजों पर खर्च कर किया है. आसाम सिल्क से बने मेखला चादोर को किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है.

सोचनी पड़ती है नयी डिजाईन

डिजाईन में नयापन लाने के लिए वह खुद डिजाईन ड्रा करती है,इस काम में एक लम्बा प्रोसेस होता है. इसके लिए उन्हें बहुत सोचना पड़ता है, इसके बाद उस डिजाईन को कम्प्यूटर पर बनाकर कार्ड्सबनाये जाते है, जिसे लूम से जोड़ा जाता है फिर डिजाईन की बुनाई कपड़ों पर होती है. इस प्रकार कई प्रोसेस से गुजर कर ही ड्रेसेज बनती है. संयुक्ता को ख़ुशी इस बात से है कि उन्हें अगले साल न्यूयार्क फैशन वीक में उनकी यूनिक पोशाक के लिए  आमंत्रित किया गया है.

fashion-3

ये भी पढ़ें- Festive Season के लिए कम बजट वाले बेस्ट आउटफिट

विदेशों में है इसकी मांग

संयुक्ता आगे कहती है कि कोविड में पूरा देश लॉकडाउन में था, पर मेरे फैक्ट्री का काम चलता रहा, क्योंकि बुनकर फैक्ट्री में रहते और काम करते रहे. उन्हें बाहर जाने की जरुरत नहीं थी, उनकी देखभाल मैं करती थी. ऐसे में जब लॉकडाउन खुला तो मेरे पास ही केवल ड्रेसेज थे और मैंने 3 महीने का व्यवसाय एक महीने में किया.बांग्लादेश में बहुत सारे लोग मेरे इस काम की बहुत तारीफ़ करते है और मैं उन्हें अपनी ड्रेसेज भेजती हूँ. इसके अलावा यूके, अमेरिका, इंडोनेशिया, दोहा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड आदि सभी जगहों पर मैं आसाम सिल्क को पहनना लोग चाहते है. ये लोग आसामीज नहीं, फिर भी मेखला चादोर को पहनना पसंद करते है.

फैशन के मामले में तेजो को टक्कर देती हैं Udaariyaan की जैस्मिन, फतेह भी हार बैठेगा दिल

कलर्स का सीरियल उडारियां (Udaariyaan) इन दिनों दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. सीरियल की कहानी में तेजो के पहले पति जस की एंट्री होने से जैस्मिन (Isha Malviya) जहां खुश नजर आ रही है तो वहीं फतेह और तेजो के रिश्ते पर मुसीबत आ गई है. अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो जैस्मिन की दुश्मनी उसे तेजो की जान के खिलाफ ले जाएगी. लेकिन आज हम आपको उड़ारियां के किसी ट्विस्ट की नहीं बल्किन जैस्मिन के रोल में नजर आने वाली ईशा मालवीय (Isha Malviya) के फैशन के बारे में बताने वाले हैं. आइए आपको दिखाते हैं जैस्मिन के लुक्स की झलक…

इंडियन लुक्स में लगती हैं कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ISHA MALVIYA (@isha__malviya)

सीरियल उड़ारियां में जैस्मिन इंडियन लुक्स में नजर आती हैं. लहंगा हो या साड़ी हर लुक में जैस्मिन का लुक बेहद खूबसूरत लगता है. जैस्मिन यानी ईशा (Isha Malviya) के ये लुक लुक्स वेडिंग हो या फेस्टिव सीजन में ट्राय कर सकती हैं. इन लुक्स से आप पार्टी में चार चांद लगा सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ISHA MALVIYA (@isha__malviya)

ये भी पढ़ें- Climate Change से प्रेरित था, इस बार का Winter Fashion Week

सूट में लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ISHA MALVIYA (@isha__malviya)

जैस्मिन सीरियल में पंजाबी लुक में नजर आती हैं, जिसमें वह अलग-अलग तरह के सूट कैरी करते हुए नजर आती हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगती है. वहीं इन लुक्स को वह फैंस के साथ शेयर करके अपने लुक्स के लिए तारीफें बटोरती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ISHA MALVIYA (@isha__malviya)

ज्वैलरी का रखती हैं शौक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ISHA MALVIYA (@isha__malviya)

जैस्मिन के लुक्स के अलावा ज्वैलरी की बात करें तो वह हैवी ज्वैलरी कैरी करते नजर आती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. इन ज्वैलरी को वेडिंग या फेस्टिव सीजन में ट्राय किया जा सकता है, जो आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ISHA MALVIYA (@isha__malviya)

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं है ‘बैरिस्टर बाबू’ की ‘सौदामिनी’, हो सकती है ‘ये रिश्ता’ में एंट्री

Climate Change से प्रेरित था, इस बार का Winter Fashion Week

बारिश की रिमझिम फुहारके बाद सर्दी की ऋतु का आभास होने लगता है और ऐसे वतावरण में सारे त्यौहार शुरू होने लगते है, जिसमें प्रकृति से लेकर जीव-जंतु सभी खुश हो जाते है. तरह-तरह के रंग और पोशाकों से जीवन आनंदमय हो उठता है, ऐसे समय में ऍफ़डीसीआई लक्मे फैशन वीक 2021 का रंग-बिरंगे परिधान के साथ ख़त्म हुआ. कोविड की दूसरी लहर के बाद इस फैशन शो का आयोजन कुछ फिजीकलीतो कुछ डिजिटली किया गया. इसमें भाग लेने वाले नए डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा से लेकर पायल जैन, संयुक्ता दत्ता,गौरांग शाह, श्रुति संचेती, गौरव गुप्ता आदि के अलावा नए डिज़ाइनर को भी मौका जेन नेक्स्ट में दिया गया. सभी ने अपने ब्रांड के परिधान खूबसूरत ढंग से पेश किये. इस बार का ट्रेंड चटकदार रंगों के साथ फ्लावरी डिजाईन का है. इसके अलावा कई ऐक्ट्रेस और मॉडल्स ने भी रैंप पर जलवे बिखेरे, जिसमें अभिनेत्री करीना कपूर, मलायका अरोड़ा, दिया मिर्ज़ा, तापसी पन्नू, सोहा अली खान आदि प्रमुख रहे.

जलवा सस्टेनेबल और इको फ्रेंडली फैशन का

क्लाइमेट चेंज को ध्यान में रखते हुए इस बार के सभी डिजाईनरों ने सस्टेनेबल और इको फ्रेंडली ड्रेसेज को ही रैंप पर उतारने की कोशिश की है, क्योंकि सबसे अधिक वेस्ट प्रोडक्ट टेक्सटाइल इंडस्ट्री से निकलता है, जिसका सही तरह से डिस्पोज करना अभी तक संभव नहीं हो पाया है. यही वजह है कि इस बार की फैशन शो में रंगों के साथ प्रकृति को किसी न किसी रूप में शामिल किया गया है. हर शो की एक थीम होने की वजह से कपड़ों के फैशन भी उसके इर्द-गिर्द ही दिखे. इसमें हाई फैशन से लेकर आरामदायक पोशाक सभी की प्रस्तुति की गयी.

ये भी पढ़ें- Festive Season के लिए कम बजट वाले बेस्ट आउटफिट

नए डिजाईनरों को मिला मंच

जेन नेक्स्ट में नए और यूथ डिजाईनर्स दीपित चुग और ट्विंकल हंसपाल ने अपने पार्टी वेयर और इजी टू वेअर कपड़ों का शो केस किया. दीपित ने स्टाइलिश मेंस वेअर, जिसमें कालर ब्लॉकिंग और मॉडर्न डिजाईन को अधिक महत्व दिया, जबकि ट्विंकल ने धोती की तरह ड्रेप्ड साड़ी, जिसके साथ फूल स्लीव्स ब्लाउज, जिसे आज के यूथ आसानी से कैरी कर सकती है.

साज नववधु की

आने वाली विंटर वेडिंग मौसम को देखते हुए डिज़ाइनरों ने नयी दुल्हन के लिए अलग-अलग डिजाईनों के कपड़ों को मंच पर उतारा. लाल, हल्के गुलाबी, हल्के ग्रीन आदि रंगों की लहंगा चोली पर कढ़ाई और मिरर वर्क की शोभा आकर्षक रही. प्रसिद्ध डिज़ाइनर जे जे वलाया ने तुर्की कला को भारतीय पोशाक में क्रिएट कर नववधू को एक अलग पहचान देने की कोशिश की. मॉडर्न वेडिंग और लुक को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइनर तरुण ताहिलियानी ने ‘द रियूनियनकलेक्शन’ को मॉडर्न लुक में उतारा, जिसे किसी रंग रूप या शेप वाली लड़कियां पहनकर अपनी वेडिंग को यादगार बना सकती है.

बहार रंगों की

प्रसिद्ध डिज़ाइनर राजेश प्रताप सिंह ने 70 और 80 दशक के स्टाइल को नए लुक में परिवर्तित कर एक अलग पहचान दी है. डिज़ाइनर सत्यपाल की थीम ‘मास्टर्स वर्ड्स’ कलेक्शन में फैशन को थिएटर और फिल्म के मिश्रण से मेट्रो लुक को अधिक महत्व दिया गया, इसके अलावा उन्होंने अपने कपड़ों के माध्यम से इस कोविड में मारें जाने वालों को ट्रिब्यूट दिया है. इन दोनों डिजाईनरों ने सस्टेनेबल फैशन और एनवायरनमेंट फ्रेंडली फैब्रिक को अधिक महत्व दिया. उनके ड्रेसेस में पेंट, ड्रेस्ड स्कर्ट, हुडी, जम्पसूट आदि देखने को मिले, जबकि पुरुषों के लिए शर्ट, ट्राउजर्स और टी शर्ट्स थे. इसके अलावा राजेश ने अपने पोशाक  में सफ़ेद, लाल, गुलाबी,हरा आदि कई रंगों को शामिल कर वाईब्रेंट लुक दिया है.

डिस्को लुक

लक्मे फैशन वीक के इस मंच पर डिज़ाइनर के रूप में श्वेता नंदा के कलेक्शन पहली बार दिखी. उन्होंने डिज़ाइनर मनीषा जयसिंह के साथ मिलकर अपनी ब्रांड ‘एम्एक्सएस’ के तहत 80 के दशक की रेट्रो और स्ट्रीट वेयर लुक को फिर से रैंप पर जीवंत किया. पर्पल रेन, मियामी पिंक, नियुन येलो, यूऍफ़ओ ग्रीन आदि कई रंगों की परिधानोंके अलावा स्पोर्टी लुक वाले वस्त्रों से रैंप को कलरफुल बना दिया. इसमें सिल्क के साथ रिब्ड निट का प्रयोग किया गया, जो स्किन फ्रेंडली है.

एम्ब्रॉयडरी को मिला नया लुक

डिज़ाइनर पायल जैन ने पोशाक में कढ़ाई को एक अलग अंदाज में पेश किया, इससे सुजनी, शिशो, राबारी आदि हस्त कला को बल मिला. इसके अलावा विलुप्त होती मिरर वर्क, लेस, पेचवर्क,टसेल, बीड वर्क आदि को रैम्प पर उन्होंने एक अलग ढंग में प्रस्तुत किया.

मांग आरामदायक पोशाकों की

आज की जेनरेशन आरामदायक पोशाकों को अधिक पसंद करती है,जो जल्दी पहनी जाय, इसलिए डिज़ाइनर जोड़ी डेविड अब्राहम और राकेश ठाकोरी ने अपने लेबल ‘अब्राहम एंडठाकोरी’ के कलेक्शन को रैंप पर उतारे.इनके परिधानों में टियुनिक, पेंट, कीमोनो विथ जैकेट, रैप स्कर्ट आदि आरामदायक होने के साथ-साथ आधुनिकता को प्रदर्शित करने वाली रही.

ये भी पढ़ें- जामदानी सिल्क को देते हैं मॉडर्न लुक, पढ़ें खबर

समुद्री आभास

लक्मे का ग्रैंड फिनाले में डिज़ाइनर गौरव गुप्ता ने अपने पोशाकों के माध्यम से समुद्र की कहानी कह डाली. समुद्र में हजारों रंग के जीव-जंतु और पौधे अपनी लाइफ सायकल को बिना किसी से कुछ कहेचलाते रहते है, पर मानव उनकेध्यान और आवाज को इग्नोर करता है और समुद्र दूषित होता रहता है. गौरव ने प्लास्ट‍िक बोतल, क्रिस्प्स व बिस्क‍िट के रैपर और समुद्री वेस्ट से इसफेब्र‍िक को बनाया है, जो सस्टेनेबल है. ये कलेक्शन ‘डिफाइन टू रिडिफाइन’ है जो ब्यूटी को बताता है. उनके कलेक्शन में शार्प डिटेलिंग, पावरफुल स्टाइल, बारीक व जटिल कढ़ाई और बोल्ड रंगों में मेटलिक शिमर का तालमेल था, जो समुद्री जीवन से प्रेरित था.

Festive Season के लिए कम बजट वाले बेस्ट आउटफिट

फेस्टिव सीजन अपने साथ खुशियाँ और उत्सव लेकर आता है और विशेष रूप से सेलिब्रेशन मोड सभी के लिए एक निश्चित स्ट्रेस बस्टर होता है. कोविड की दूसरी वेव ख़त्म होने के बाद यह फेस्टिव सीजन लोगों को घर से बहार निकल कर खुशियाँ मानाने का मौका देने वाला है. और इस साल ट्रेंड एथनिक (पारम्परिक) कपड़ों का है, इसलिए कम बजट में मॉडर्न डिज़ाइन के कपड़े आपको भीड़ से अलग रखेंगे.

जयपुरकुर्ती.कॉम के चेयरमैन व एमडी, अनुज मुंधड़ा ने सही बजट में मॉडर्न डिज़ाइन के एथनिक वियर कपड़ों के लिए यह सलाह दी –

फैशनेबल स्ट्रैट कुर्ती – 

अगर आप किसी सेलिब्रेशन में आरामदायक कपड़े पहनना चाहते हैं, तो आप डिजाइनर स्ट्रेट कुर्ती ही पहने. कुर्ती स्टाइल और आराम दोनों का खास मिश्रण है. फैशनेबल स्ट्रेट कुर्ती को पैंट और पलाज़ो के साथ पेयर किया जा सकता है. यह एक ऐसा पहनावा है जो सभी प्रकार के शरीर पर अच्छा लगता है. इस उत्साह के सीजन में स्ट्रेट कुर्तियां शानदार लुक देगी. यदि आप ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो भारी भरकम एथनिक वियर पसंद करते हैं, तो फैशनेबल स्ट्रेट कुर्ती आपके लिए सबसे सुगम विकल्प हो सकती है.

ये भी पढ़ें- जामदानी सिल्क को देते हैं मॉडर्न लुक, पढ़ें खबर

पलाज़ो के साथ कढ़ाई वाली कुर्ती –

पलाज़ो के साथ कढ़ाई वाली कुर्ती फैशन में है चाहे अवसर कितना भी बड़ा या छोटा क्यों न हो, आप उन्हें हमेशा बेझिझक पहन सकते है. कार्यक्रम कितना बड़ा है, इस पर निर्भर करते हुए, आप एक आरामदायक कपड़ा चुन सकते हैं या जॉर्जेट भी विकल्प में रख सकते हैं. आप आराम से चल सकते हैं, जितना चाहें घूम सकते हैं और हर सेलिब्रेशन को बहुत आराम से मना सकते हैं. एक स्टाइलिश और सिंपल टू-एक्ज़ीक्यूट लुक, यह एक एथनिक आउटफिट है जो हर महिला को अपने वॉर्डरोब में रखना चाहिए.

ब्रोकेड सूट चुनें:

ब्रोकेड एक उपयुक्त इंडियन वियर है. पारंपरिक एथनिक वियर बिना ब्रोकेड के अधूरा सा होता है और इस फेस्टिव सीजन में यह पैटर्न ट्रेंड में है और इसको निश्चित ही पहनना चाहिए. दिखने में एलिगेंट, ब्रोकेड सूट सेट आपको इस त्योहारी सीजन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ लुक का अनुभव कराएगा.

बेस्ट इंडो-वेस्टर्न के लिए धोती और कुर्ता पहने –

यह कपड़े वेस्टर्न और इंडियन कपड़ों का सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन है. आकर्षक लुक पाने के लिए इस सेलिब्रेशन सीजन में इस सबसे स्मार्ट कॉम्बिनेशन को ट्राई करें. शॉर्ट कुर्ती के साथ धोती पैंट की आकर्षक जोड़ी है जिसे आपको ज़रूर आज़माना चाहिए. यह पहनावा त्योहारों पर एलेगन्स और स्टाइल सुनिश्चित करता है.

फ्लेयर्ड स्कर्ट –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

सबसे मॉडर्न फेस्टिव ट्रेंड्स में से एक, फ्लेयर्ड स्कर्ट को लंबे कुर्ते, शॉर्ट टॉप और यहां तक ​​कि शर्ट के साथ पहना जा सकता है. जब इस कॉम्बिनेशन को डिजाइन करने की बात आती है तो आप बहुत कुछ कर सकते हैं, और सबसे अच्छी बात यह है कि यह बहुत आरामदायक होते हैं और सभी मौसमों में सुंदर और क्लासी दिखते हैं. फेस्टिवल्स के सेलिब्रेशन में क्रॉप टॉप और स्कर्ट का कॉम्बिनेशन बहुत क्लासी लगेगा. हल्के रंग या कम डिज़ाइन वाले क्रॉप टॉप के साथ फुल प्रिंटेड स्कर्ट इस लुक को आउटर आकर्षक बना लेंगे.

ये भी पढ़ें- Festive Special: त्योहारों में जब अपने लुक को बनाना हो खास

शरारा के साथ सूट का सेट –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

फ्लेयर्ड बॉटम्स, विशेष रूप से शरारा या घरारा स्टाइल इन दिनों फैशन में हैं. शरारा के निचे लगी हुई सजावटी लेस बहुत सुन्दर लगती है. इन आउटफिट्स को फ्लेयर्ड स्लीव्स वाली शर्ट के साथ भी पहना जाता है.

इंडियन कपड़ों के किसी भी कार्यक्रम के लिए असीमित विकल्प होते हैं. थोड़ी सी खोज आपको कई ट्रेंड्स पता करने में मदद कर सकती है. सिर्फ, कुर्ता और लेगिंग जैसे बेसिक आउटफिट को भी स्टड, नेकबैंड जैसी एक्सेसरीज के साथ सजाया जा सकता है. इस प्रकार, सबसे मज़ेदार एथनिक वियर पहनें और इस फेस्टिव सीजन का आनंद ले.

जामदानी सिल्क को देते हैं मॉडर्न लुक, पढ़ें खबर

सालों से फैशन इंडस्ट्री में नाम कर चुके बेस्ट कॉस्टयूम डिजाईन नेशनल अवार्ड 2019 पुरस्कार विजेता टेक्सटाइल और फैशन डिज़ाइनर गौरांग शाह ने विलुप्त होती कारीगरी को नए रूप में लाकर इस विधा में काम करने वालों के हौसले को बढाया है, पहले जो कारीगर अपनी रोजी-रोटी के लिए तरस रहे थे, उन्हें काम और भरपेट भोजन मिला. गौरांग ने हर एक कारीगरी को अलग रंग और फैब्रिक देकर आज के परिवेश में पहनने योग्य बनाया है. वे मानते है कि हैण्डलूम टाइमलेस होता है और किसी भी डिजाईन में उसे बनाने पर खुबसूरत दिखता है. इसलिए हैंडलूम कपड़ों की सुन्दरता कभी ख़त्म नहीं होती.

मुश्किल है विलुप्त कारीगरी को बचाना

silk-1

फैशन के क्षेत्र में 20 साल से अधिक समय गुजार चुके गौरांग को हर एक विलुप्त होती कारीगरी को रैंप पर लाने की चुनौती आकर्षित करती है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि हैंडलूम, पॉवरलूम के आने से ख़त्म हो चुकी थी, क्योंकि पॉवरलूम से बने कपडे जल्दी बनने की वजह से सस्ते होते है, जबकि हैंडलूम से बने कपडे महंगे हुआ करते है, क्योंकि इसे बनाने में समय अधिक लगता है.इसलिए हैंडलूम को मॉस में पहुँचाना मुश्किल होता है. FDCIलेक्मे फैशन वीक विंटर कलेक्शन में डिज़ाइनर गौरांग ने ‘चाँद’ कांसेप्ट पर आधारित कपडे रैम्प पर उतारे.

ये भी पढ़ें- Festive Special: त्योहारों में जब अपने लुक को बनाना हो खास

चाँद जैसी खूबसूरती

silk-2

कांसेप्ट ‘चाँद’की गरिमा को उन्होंने अलग तरीके से प्रस्तुत कीहै. उनके अनुसार चाँद के उगने परजब उसकी शीतल किरणें धरती पर पड़ती है, तो पूरी धरती पर मानो सफ़ेद चादर बिछ जाती है, इसी कल्पना के साथ उन्होंने पूरे भारत की कारीगरी को जामदानी सिल्क साड़ियों में उतारा. शो की शुरुआत को अधिक आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने ग़ज़ल सम्राट अनूप जलोटा की ग़ज़ल‘चाँद अंगड़ाईयाँ ले रही है, चांदनी मुस्कुराने लगी है…… का लाइव सिंगिग प्रस्तुत किया. इससे रैंप पर उतरी मॉडल्स की भव्य प्रस्तुति भी देखने लायक रही. शो स्टोपरअभिनेत्री तापसी पन्नू कीजामदानी सिल्क साड़ी पर ‘वाइड फ्लोरल बॉर्डर’और अनूप जलोटा द्वारा लाइव गीत ‘चौदहवी का चाँद हो……गाने ने इस शो में चार चाँद लगाये.

जामदानी की तकनीक है कठिन

silk-3

डिज़ाइनर गौरांग कोविड 19 के लॉकडाउन के बाद पहली बार ‘चाँद’कलेक्शन को रैंप पर उतारे है. इस कांसेप्ट के बारें में उनका कहना है किये कलेक्शन मानव क्रिएटिविटी को कपड़ों के द्वारा प्रस्तुत करने काएक बेहतरीन उदाहरण है,जो लगातार जारी है. ये कला फैशन से हटकर महिला को एक अलग दुनिया के बारें में सोचने का मौका देती है, जो रोमांस और टाइमलेस सोफिस्टीकेशन होने का एहसास दिलाती है.

जामदानी कपड़ो की बुनाई की तकनीक सबसे कठिन होती है, ये कला ढाका, बनारस, कोटा, श्रीकाकुलम, उप्पदा, वेंकटगिरी, कश्मीर और पैठन में बुनी जाती है. इसे मॉडर्न लुक देने के लिए गौरांग ने पेस्टल, लाइट पिंक, लाइट ग्रीन जैसे आकर्षक रंगों के साथ कढ़ाई की सहायता ली है. इन 40 साड़ियों को बुनकरों ने पेंडेमिक और लॉकडाउन के दौरान पिछले 3 सालों से अपने-अपने घरों में बैठकर तैयार किया है.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं है ‘बैरिस्टर बाबू’ की ‘सौदामिनी’, हो सकती है ‘ये रिश्ता’ में एंट्री

पेंड़ेमिक का असर फैशन इंडस्ट्री पर पड़ने के बारें में गौरांग का कहना है कि कोविड 19 की वजह से काम थोडा धीमा था, क्योंकि इसका असर कारीगरों पर अधिक हुआ है, उनकी रोजी-रोटी ख़त्म हो रही थी,लेकिन अब वे धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे है. फैशन का काम जो पहले महीनों में पूरा होता था, अब कोविड की वजह से पूरा साल लग गया है और नए-नए डिजाईनों पर अधिक काम नहीं हो पाया है.इसके अलावा कोविड की वजह से शोरूम बंद करने पड़े, जिससे कपड़ों की बिक्री पर काफी प्रभाव पड़ा है. अभी मेरे सारे शो रूम फिर से खुल चुके है.

Festive Special: त्योहारों में जब अपने लुक को बनाना हो खास

त्यौहार आते ही चारों तरफ खुशी का माहौल दिखाई पड़ता है. ऐसे में सबसे जरुरी होता है कि आप क्या खास पहने कि आप सबसे अलग दिखें. इस मौसम में प्रिंट्स और एम्ब्रोइडरीस की खास झलक हर जगह दिखाई पड़ेगी. फ्रेश लुक और फ्री फ्लो फैशन सबको आकर्षित करता है. इस बारे में मैक्स फैशन के डिजाइनर कामाक्षी कौल बताती है कि फैशन चाहे कुछ भी हो मिक्स एन मैच और फ्यूजन के साथ कपड़े को पहनने से उसमें एक नयी चमक आ जाती है. कुछ टिप्स निम्न है.

• ट्रेडिशनल कपड़े जो कंटेम्पररी लुक देते हैं. किसी भी लाइट कलर के मैक्सी ड्रेस को लें. उसके साथ हैवी कान और गले की नेकपीस पहने. इससे आपका व्यक्तित्व निखरेगा और इसे आप किसी फॅमिली फंक्शन में पहन सकती है.

• त्योंहारों में किसी भी तरह के पोशाक अगर आपने सही तरह से कैरी किया है तो वह खास ही लगता है. इसमें अगर कढ़ाई किया हुआ हो. तो सबसे अलग दिखता है. मसलन महीन कसीदाकारी. बंधेज और चटक फुलकारी जैसे डिजाईन कपड़ो की शोभा को अधिक बढ़ाते है. ऐसे कपड़ों के साथ गहने हलके पहनकर कढ़ाई को उभार दिया जा सकता है. ऐसे पोशाक अधिकतर पारिवारिक पार्टी के लिए अच्छा होता है.

• फ्लेयर वाले कपड़े आज काफी चलन में है.ये पहनने में जितने आरामदायक है उतना ही इसे कैरी करना भी आसान होता है. अगर आपको मौडर्न लुक देना है. तो कम प्लीट्स का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं है ‘बैरिस्टर बाबू’ की ‘सौदामिनी’, हो सकती है ‘ये रिश्ता’ में एंट्री

• कपड़ो के साथ-साथ फेस्टिव सीजन में अपने लुक को भी इम्प्रूव करें.जिसमें फुटवियर के साथ-साथ मेकअप और एक्सेसरीज का भी सही प्रयोग करना जरुरी होता है.

• चटकदार रंग हर मौसम में चलता है. इसमें गुलाबी. ओरेंज. नेवी ब्लू.लाल आदि सभी त्योहारों के लिए खास है. इसमें अगर गोल्डन टच हो तो ये और भी सुंदर दिखता है.

• ट्रेडिशनल साड़ियाँ हर त्यौहार में पहनी जा सकती है इसका एक खास अंदाज़ होता है.ऐसे में कुछ खास दिखना हो. तो एथनिक को मौडर्न टच दे. मसलन हाई स्लीटेड ब्लाउज जो आपको कुरते जैसा लुक देगा. प्लेन साड़ी के साथ ये बहुत ही अलग दिखेगा.

• लीक से हटकर दिखने के लिए सिल्वर या प्रिंट वाली मिडी ड्रेस पहन सकती है. इसके अलावा मेक्सी गाउन भी पहन सकती है.

• ट्रेडिशनल लुक के लिए ग्रेसफुल कुर्ता. पलाज़ो पेंट के साथ पहने. साथ में मेहंदी लगे हाथ और कान में झुमका. इसकी शोभा को और बढ़ा देंगे. इसके अलावा एक खूबसूरत दुपट्टा या स्कार्फ भी गले के चारों ओर लपेट सकती है.

• जो महिलाएं अपने पोशाक को लेकर थोड़ी उलझन में है वे महिलाएं प्लेन टी शर्ट के साथ धोती पेंट पहन सकती है. ये धोती पेंट खूबसूरत चटक रंग में आती है. इसके साथ एक सुंदर नेकलेस इसकी शोभा को और अधिक बढाती है.

ये भी पढ़ें- Festive Season दिखें कांफिडेंट एंड स्टाइलिश

• महिलाये ही नहीं. पुरुष भी त्योंहारों में खास लगने की कोशिश करते है. ऐसे में उनके लिए कुर्ता पायजामा जिसपर थोड़ी कढ़ाई हो. त्यौहार को आकर्षक बना देते है.इसके अलावा इंडो वेस्टर्न कोट को पटियाला सलवार. ट्राउजर्स.शेरवानी और धोती के साथ पहना जा सकता है.कलर्स. कट्स और डिजाईन के साथ नये प्रयोग करने से स्टाइल में क्रिएटिविटी आती है. वैसे ही हलके और गहरे रंग के कॉम्बिनेशन वाले अटायर्स भी आपको अलग लुक दे सकते है.

• बच्चों के लिए वही पोशाक चुने. जो उन्हें आराम और आनंद दें.क्योंकि ये त्योहारों का मौसम है जहाँ हर किसी को खुश रहना जरुरी है.

Festive Season दिखें कांफिडेंट एंड स्टाइलिश

त्यौहार हमारे सांस्कृतिक महत्व को प्रकट करते हैं और लोगों के मन में परंपराओं को जीवित रखने के लिए प्रेरित करते है. या यूँ कहे की ये हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गए है. यह एक ऐसा समय है जब हर कोई परफेक्ट और स्टाइलिश दिखना चाहता है.

मैं निश्चित रूप से ये महसूस कर सकती हूं क्योंकि यह वह सार्वभौमिक विचार है जो किसी भी त्यौहार या अवसर के पास होने पर हर लड़की के दिमाग में आता है और सभी त्यौहारों में जो सबसे कॉमन सोच है वह है ऑउटफिट ,ज्वेलरी और परफेक्ट हेयर स्टाइल चुनने की .

पर सच कहूं तो त्योहारों के लिए परफेक्ट ऑउटफिट चुनना कोई रॉकेट साइंस नहीं है. बस जरूरत है तो अपने पसंद -नापसंद के साथ-साथ अपने कम्फर्ट को ध्यान में रखने की.

वैसे ये तो हम सभी जानते है की भारतीय परिधान निस्संदेह पूरी दुनिया में सबसे बहुमुखी पोशाक है. यहाँ के पारंपरिक परिधान न केवल महिलाओं , बल्कि पुरुषों को भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं. पुरुषों की तुलना में निस्संदेह महिलाओं के पास पारंपरिक परिधानों की अधिक विविधता और विकल्प हैं. और विकल्पों की अधिकता के कारन अक्सर महिलायें असमंजस में रहती हैं.

इसलिए आपके इस असमंजस को दूर करने के लिए यहाँ हम फैशन की दुनिया के कुछ डिफरेंट आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप त्यौहारी सीज़न के लिए चुन सकती हैं-

1- फ्यूज़न साड़ी-

न केवल भारत में बल्कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फ्यूजन पहनने का चलन अब जोरो पर है. फैशन के बदलते ट्रेंड के साथ-साथ साड़ियों के स्टाइल और डिजाईन में भी काफी बदलाव आये है.आजकल मार्किट में इंडो-वेस्टर्न साड़ियाँ एक फ्यूज़न स्टाइल स्टेटमेंट के साथ बहुत ही आसानी से उपलब्ध है.जैसे पैंट स्टाइल साड़ी, कुर्ती साड़ी, ब्लेज़र साड़ी, धोती साड़ी और उत्कृष्ट प्लाजो साड़ी.
इनकी सबसे बड़ी खासियत ये है की इन्हें पहनना बहुत आसान है और ये शादी और त्योहारों के लिए शानदार विकल्प है. आप चाहे तो आप इसके साथ oxidised ज्वेलरी कैर्री कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें-फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं Bigg Boss 15 की Akasa Singh के ये लुक्स

2-प्लाजो पैंट के साथ लंबी जैकेट

alia

यदि आप पूरी तरह से देशी लुक नहीं चाहते तो आप प्लाजो को एक लाइट कलर के टॉप और लम्बी जैकेट वाले कॉम्बो के साथ ट्राई कर सकते है.ये आपको एक इंडो-वेस्टर्न लुक देगा.
आप चाहे तो आप इसके साथ हार्ट शेप के Multipearl Earrings भी ट्राई कर सकती है.

3-धोती पैंट के साथ कुर्ती

 

View this post on Instagram

 

Kurta Fabric: Rayon Bottomwear Fabric: Rayon Sleeve Length: Three-Quarter Sleeves Set Type: Kurta With Bottomwear Bottom Type: Dhoti Pants Pattern: Printed Multipack: single Sizes: XL (Bust Size: 42 in, Kurta Length Size: 35 in, Bottom Waist Size: Free Size (Upto 38 in ), Bottom Length Size: 39 in) L (Bust Size: 40 in, Kurta Length Size: 35 in, Bottom Waist Size: Free Size (Upto 38 in ), Bottom Length Size: 39 in) M (Bust Size: 38 in, Kurta Length Size: 35 in, Bottom Waist Size: Free Size (Upto 38 in ), Bottom Length Size: 39 in) #dhotipants #dhoti #dhotikurta #dhotisalwar #dhotidress #dhotistyle #dhotikurti #dhotisuit #dhotiwithkurti #dhotiwithtop #rayon #rayonkurti #dhotiwithkurta #allinonestore #allinonestorey

A post shared by RESELLERS WELCOME (@all_in_one_storey) on

धोती स्टाइल वाले सलवार के साथ कुर्ता या टॉप एक ट्रेडिशनल आउटलुक के लिए बिल्कुल सही है और ये ऑउटफिट आकर्षक होने के साथ-साथ कम्फ़र्टेबल भी रहेगा. शादी या त्योहारों में आप इसे स्टाइलिश ब्लाउज या एक पेप्लम टॉप या एक डिजाइनर कुर्ता के साथ पेयर कर सकते हैं.
आप चाहे तो इसे साथ स्टोन ड्रॉप्स एअर्रिंग कैरी कर सकती हैं.

4- कुर्ते के साथ लहंगा

 

View this post on Instagram

 

🦋

A post shared by HK (@realhinakhan) on

यदि पूरी तरह से एथनिक पहनना पसंद करते हैं तो लहंगा और कुर्ता कॉम्बो शायद आपके लिए सबसे अच्छा है. यह चलन पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है, लेकिन अभी भी इसका क्रेज लोगों के बीच कायम है. थोड़ा अलग दिखने के लिए आप लॉन्ग कुर्ता या शॉर्ट कुर्ता भी पहन सकती हैं. आप चाहे तो आप इसके साथ रंगीन दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं.  हो सके तो इस कॉम्बो को हाई हील्स और कुछ स्टाइलिश झुमके के साथ पेयर करें.

ये भी पढ़ें- जब खरीदें औनलाइन फर्नीचर

फैशन में किसी से कम नहीं हैं Bigg Boss 15 में नजर आने वाली तेजस्वी प्रकाश, देखें फोटोज

टीवी सीरियल्स से लेकर रियलिटी शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) जल्द ही सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में नजर आने वाली है, जिसका हाल ही में प्रोमो रिलीज हो चुका है. प्रोमो की बात करें तो तेजस्वी की दिलकश अदाएं और लुक फैंस का दिल जीत रहे हैं. इसी के साथ फैंस बेसब्री  से शो के प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं. इसी के चलते आज हम आपको तेजस्वी प्रकाश के हौट और ट्रैंडी लुक्स की झलक दिखाएंगे…

हौट लुक में गिराती हैं बिजलियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

तेजस्वी प्रकाश के लुक्स सोशलमीडिया पर छाए रहते हैं. वहीं उनके हौटनेस की तारीफ करते रहते हैं. हाल ही में पार्टी ड्रैस में तेजस्वी का लुक बेहद हौट लगता है. फैंस तेजस्वी के लुक्स को बेहद पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

ये भी पढ़ें- कम हाइट वाली लड़कियां अनारकली सूट पहनते समय ध्यान रखें ये 4 बातें

वर्किंग वूमन के लिए परफेक्ट है तेजस्वी का लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

इन दिनों गर्ल्स के सूट काफी ट्रैंडी हैं. वहीं तेजस्वी प्रकाश भी ये ट्रैंड ट्राय कर चुकी हैं, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही थीं. ब्लू कलर के सूट को पार्टी या वेडिंग में भी ट्राय कर सकती है.

प्रिंटेड ड्रैसेस का कलेक्शन है खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

अगर आप पार्टी या वेडिंग में ट्रैंडी लगना चाहती हैं तो तेजस्वी प्रकाश की ये ड्रेसेस कलेक्शन को ट्राय कर सकते हैं. फ्लावर प्रिंटेड ड्रैस को ट्राय करके आप वेडिंग या पार्टी में चार चांद लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 में हुस्न के जलवे बिखेरेंगी डोनल बिष्ट, देखें फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

इंडियन लुक में लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

अगर आप इंडियन लुक के औप्शन की तलाश कर रहे हैं तो तेजस्वी प्रकाश का लहंगा और साड़ी कलेक्शन बेहद खास है. प्रिंटेड साड़ी हो या लहंगा काफी खूबसूरती से तेजस्वी कैरी करती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

कम हाइट वाली लड़कियां अनारकली सूट पहनते समय ध्यान रखें ये 4 बातें

कोई भी आउटफिट कभी भी हर किसी के ऊपर या खास बॉडी की महिलाओं व लड़कियों के लिए नहीं होता. जैसे कि, अधिकतर महिलाएं यह समझती हैं कि वह हर तरह के आउटफिट को कैरी नहीं कर सकती हैं. हम अक्सर देखते है, की प्लस साइज महिलाओं और लड़कियों को  यह लगता है कि वह क्रॉप टॉप या बिकिनी नहीं पहन सकती हैं, पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

ठीक इसी तरह, जिन महिलाओं की या लड़कियों की हाइट कम होती है, वह लॉन्ग और हैवी एंब्रायडिड आउटफिट जैसे फ्लोर-लेंथ अनारकली सूट आदि पहनने से बचती हैं, जबकि आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है. जैसे बात करे फ्लोर-लेंथ अनारकली सूट की  या फिर मैक्सी ड्रेस, या स्कर्ट, यह सभी लॉन्ग आउटफिट आपको एक रॉयल लुक देते हैं. खासतौर से, अनारकली सूट पहनकर तो आप किसी भी पार्टी में अपने लुक को सबको इंप्रेस कर सकती हैं. हो सकता है कि आपको छोटी हाइट के कारण इसे पहनने में थोड़ी परेशानी होती है, लेकिन आप कुछ चीज़ो का ध्यान रखकर इसे बेहद आसानी से पहन सकती है.

1. फेब्रिक पर ध्यान दें

अगर आप अनारकली सूट पहन रही हैं तो आपको उसके फैब्रिक पर खासतौर से ध्यान दे. ऐसे किसी फैब्रिक भी तरह का  ना खरीदें, जो बहुत अधिक बल्की या हैवी हो. बेहतर होगा कि आप हमेशा फ्लोई व लाइट फैब्रिक का चयन करें ताकि वे आपके लुक को कॉम्प्लीमेंट करें. इसके अलावा, मल्टीपल लेयर्स वाले अनारकली सूट को भी पहनने से बचें, क्योंकि इसमे आप और भी अधिक छोटी और  हैवी दिख सकती हैं. इसलिए, लाइट फैब्रिक के अनारकली सूट को पहनकर अपने लुक को फ्लॉन्ट करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 में हुस्न के जलवे बिखेरेंगी डोनल बिष्ट, देखें फोटोज

2. फिटिंग पर ध्यान दें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

फ्लोर-लेंथ अनारकली सूट पहने से पहले उसकी फिटिंग के साथ किसी भी तरह का समझौता न करें. अगर आपको फिटिंग सही न लगें तो अनारकली को पहनने से पहले अल्टर करवा लें ताकि वह आप पर पूरी तरह से फिट हो जाए. इसके साथ ही दुपट्टे का भी ध्यान रखें, की वह न तो ज्यादा छोटा हो और न ज्यादा लंबा क्योंकि इससे आपका पूरा लुक खराब हो सकता है. हेम्स का ख्याल रखें, सुनिश्चित करें कि वे बहुत लंबे नहीं हो और फर्श को साफ नहीं कर रहे हो, क्योंकि इससे आप अपनी हाइट से भी कम छोटी नजर आएंगी.

3. कलर पर ध्यान दें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

किसी भी आउटफिट का कलर भी आपके पूरे लुक को बदलने का माद्दा रखता है. ऐसा ही कुछ अनारकली सूट के साथ भी होता है. यूं तो अनारकली सूट में लाइट कलर देखने में बेहद ही सुंदर लगते हैं. लेकिन अगर आपकी हाइट कम है और आप एक स्लिम और टॉल लुकक्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप डार्क शेड्स को अधिक प्राथमिकता दें. जैसे ब्लूज़, मैरून, ब्लैक, ग्रीन्स और पर्पल के डार्क शेड्स को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Hina Khan से लेकर Shivangi Joshi तक, Iconic Gold Awards 2021में छाया टीवी हसीनाओं का जलवा

4. डिज़ाइन पर ध्यान दें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

अगर आप अनारकली सूट पहनते समय अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो आप अपने अनारकली के एंब्रायडरी पर भी ध्यान दे. कोशिश करें कि आप अनारकली के ऊपरी हिस्से से लेकर कमर तक ही एंब्रायडरी को फोकस करें, और बाकी को जितना हो सके सिंपल रखें. यह आपके लुक को बेहद ब्यूटीफुल दिखाएगा. कभी भी एंब्रायडरी को लेकर ओवर ना जाएं, क्योंकि वे आपके लुक को पूरी तरह से बिगाड़ सकते है.

Bigg Boss 15 में हुस्न के जलवे बिखेरेंगी डोनल बिष्ट, देखें फोटोज

कलर्स का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’(Bigg Boss) का 15वां सीजन जल्द शुरु होने वाला है, जिसका हाल ही में कंटेस्टेट से जुड़ा एक प्रोमो रिलीज किया गया है, जो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, प्रोमो में डोनल बिष्ट और अफसाना खान जैसे सितारे नजर आए हैं, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं. वहीं बात करें ‘बिग बॉस 15’ के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स में से एक टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट(Donal Bisht) तो उनका हौट लुक सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं डोनल बिष्ट के लुक्स की झलक…

डोनल बिष्ट के लुक के फैंस हुए कायल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Donal Bisht (@donalbisht)

टीवी जर्नलिस्ट रह चुकीं डोनल बिष्ट का लुक फैंस के बीच काफी पौपुलर है. कभी बिकिनी तो कभी ड्रैसेस का कलेक्शन रखने वाली डोनल का लुक काफी खूबसूरत लगता है, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Donal Bisht (@donalbisht)

ये भी पढ़ें- Hina Khan से लेकर Shivangi Joshi तक, Iconic Gold Awards 2021में छाया टीवी हसीनाओं का जलवा

ड्रैसेस के कलेक्शन हैं खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Donal Bisht (@donalbisht)

डोनल बिष्ट के सोशलमीडिया की बात करें तो वह नई-नई ड्रैसेस में नजर आती हैं, जिसमें फ्लावर प्रिंट से लेकर प्रिंटेड शामिल हैं. औफ शोल्डर हो या कोई औफ स्लीव ड्रैसेस के कलेक्शन फैंस के बीच काफी पौपुलर हो गए हैं.

पार्टी गाउन हैं ट्रैंड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Donal Bisht (@donalbisht)

पार्टी के लिए अगर आप कई टाइप के औप्शन की तलाश कर रहे हैं तो डोनल बिष्ट के ये गाउन काफी खूबसूरत हैं. शादी हो या पार्टी में हौट लुक के लिए डोनल बिष्ट के ये गाउन कलेक्शन काफी खूबसूरत हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Donal Bisht (@donalbisht)

ये भी पढ़ें- सिंपल साड़ी को भी Hot लुक देती हैं Bigg Boss OTT की Urfi Javed, देखें फोटोज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें