सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में शो में इन दिनों ‘नायरा-कार्तिक’ की लड़ाई फैंस को एंटरटेन कर रही है. वहीं दोनों का प्यार भी देखने को मिल रहा है, लेकिन अपकमिंग एपिसोड में आपको ‘कायरव’ का नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है. शो में फैंस को जल्दी ही ‘कायरव’ बड़ा कदम उठाने वाला है, जिससे घरवाले परेशान होते नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…
खुद को दोषी मानेगा ‘कार्तिक’
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘कार्तिक’ कोर्ट में ‘नायरा’ से माफी मांगने के बाद ‘कायरव की कस्टडी भी उसे सौंप देगा. इसके बाद ‘कार्तिक’ वहां से निकल जाएगा, ‘नायरा’ उसे रोकने की कोशिश भी करेगी लेकिन रोक नहीं पाएंगी. ‘कार्तिक’ खुद को सभी चीजों के लिए दोषी मानेगा और खुद को कोसेगा कि जो कुछ भी हुआ है उसकी वजह से हुआ है.
ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ के सामने ‘वेदिका’ की पहली शादी का राज खोलेगी ‘नायरा’, नहीं छोड़ेगी उदयपुर
‘नायरा’ से मिलने जाएगा ‘कार्तिक’
इसके बाद ‘कार्तिक’, ‘नायरा’ से मिलने सिंघानिया हाउस जाएगा. जहां दोनों एक-दूसरे से फिर से माफी मांगेंगे. इस दौरान ‘कार्तिक’ बेहद इमोशनल हो जाएगा और खुद को ही भला-बुरा कहने लगेगा. ‘नायरा’ उसे रोकने की कोशिश करेगी. ये सब दूर खड़ा हुआ ‘कायरव’ देख लेना लेकिन वो दोनों की बातें नहीं सुन पाएगा.
टूट जाएगा ‘कायरव’ का दिल
‘कायरव’ को लगेगा कि उसके मम्मी-पापा फिर से लड़ रहे हैं. वो रोता हुआ घर के अंदर चला जाएगा और सारी पुरानी बातें याद करने लगेगा कि कैसे उसके मम्मी-पापा हर वक्त आपस में लड़ते रहते हैं. इसके बाद ‘कायरव’ कुछ ऐसा करेगा कि सब शौक्ड हो जाएंगे. दरअसल, कायरव घर की अलमारी में ही छुप जाएगा और सबको लगेगा कि वो कही चला गया है.
ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ ने ‘नायरा’ को दी kairav की कस्टडी, सबके सामने ऐसे मांगी माफी
बता दें, इन दिनों शो में ‘कायरव’ की कस्टडी के चलते ‘नायरा-कार्तिक’ की लाइफ में काफी ड्रामा चल रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं इस दिवाली में फैंस को ‘नायरा-कार्तिक’ का रोमांस भी देखने को मिलने वाला है. अब देखना है कि शो में किस तरह ‘नायरा-कार्तिक’ एक-दूसरे के करीब आते हैं.