‘कार्तिक-नायरा’ की लड़ाई देख टूटेगा ‘कायरव’ का दिल, उठाएगा ये कदम

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में शो में इन दिनों ‘नायरा-कार्तिक’ की लड़ाई फैंस को एंटरटेन कर रही है. वहीं दोनों का प्यार भी देखने को मिल रहा है, लेकिन अपकमिंग एपिसोड में आपको ‘कायरव’ का नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है. शो में फैंस को जल्दी ही ‘कायरव’ बड़ा कदम उठाने वाला है, जिससे घरवाले परेशान होते नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

खुद को दोषी मानेगा ‘कार्तिक’

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘कार्तिक’ कोर्ट में ‘नायरा’ से माफी मांगने के बाद ‘कायरव की कस्टडी भी उसे सौंप देगा. इसके बाद ‘कार्तिक’ वहां से निकल जाएगा, ‘नायरा’ उसे रोकने की कोशिश भी करेगी लेकिन रोक नहीं पाएंगी. ‘कार्तिक’ खुद को सभी चीजों के लिए दोषी मानेगा और खुद को कोसेगा कि जो कुछ भी हुआ है उसकी वजह से हुआ है.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ के सामने ‘वेदिका’ की पहली शादी का राज खोलेगी ‘नायरा’, नहीं छोड़ेगी उदयपुर

‘नायरा’ से मिलने जाएगा ‘कार्तिक’

इसके बाद ‘कार्तिक’, ‘नायरा’ से मिलने सिंघानिया हाउस जाएगा. जहां दोनों एक-दूसरे से फिर से माफी मांगेंगे. इस दौरान ‘कार्तिक’ बेहद इमोशनल हो जाएगा और खुद को ही भला-बुरा कहने लगेगा. ‘नायरा’ उसे रोकने की कोशिश करेगी. ये सब दूर खड़ा हुआ ‘कायरव’ देख लेना लेकिन वो दोनों की बातें नहीं सुन पाएगा.

टूट जाएगा ‘कायरव’ का दिल

‘कायरव’ को लगेगा कि उसके मम्मी-पापा फिर से लड़ रहे हैं. वो रोता हुआ घर के अंदर चला जाएगा और सारी पुरानी बातें याद करने लगेगा कि कैसे उसके मम्मी-पापा हर वक्त आपस में लड़ते रहते हैं. इसके बाद ‘कायरव’ कुछ ऐसा करेगा कि सब शौक्ड हो जाएंगे. दरअसल, कायरव घर की अलमारी में ही छुप जाएगा और सबको लगेगा कि वो कही चला गया है.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ ने ‘नायरा’ को दी kairav की कस्टडी, सबके सामने ऐसे मांगी माफी

बता दें, इन दिनों शो में ‘कायरव’ की कस्टडी के चलते ‘नायरा-कार्तिक’ की लाइफ में काफी ड्रामा चल रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं इस दिवाली में फैंस को ‘नायरा-कार्तिक’ का रोमांस भी देखने को मिलने वाला है. अब देखना है कि शो में किस तरह ‘नायरा-कार्तिक’ एक-दूसरे के करीब आते हैं.

अदातल में होगी ‘नायरा’ की इंसल्ट तो अपनी ही वकील को खरी-खोटी सुनाएगा ‘कार्तिक’

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कायरव’ की कस्टडी का ड्राम फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. वहीं अब मेकर्स ने आने वाले एपिसोड में ‘नायरा-कार्तिक’ को साथ लाने के लिए नए-नए ट्विस्ट लाने में लग गई हैं. हाल ही में हमने आपको ‘नायरा-कार्तिक’ के नशे में शादी की बात बताई थी. वहीं अब शो में जल्द ही ‘नायरा’ के लिए ‘कार्तिक’ का गुस्सा देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में…

‘कार्तिक’ की वकील सुनाएगी ‘नायरा’ को भला बुरा

अपकमिंग एपिसोड़ में आप देखेंगे कि कोर्ट में ‘नायरा’ को कोर्ट में खड़ा किया जाएगा, जिसके बाद ‘कार्तिक’ की वकील ‘नायरा’ को काफी भलाबुरा कहती हुई दिखाई देगी.

ये भी पढ़ें- फैंस ने पूछा- सिंगल हो क्या तो ‘नायरा’ ने दिया ये जवाब, Video हो रहा है वायरल

‘कार्तिक’ को आएगा गुस्सा

‘नायरा’ को भला बुरा कहता देख ‘कार्तिक’ से सहन नही होगा और वह अपनी वकील को सुनाएगा, जिसे देखकर ‘वेदिका’ का मुंह उतर जाएगा.

ये कहेगी कार्तिक की वकील

कोर्ट रूम का सीन दर्शकों के सामने होगा जहां ‘नायरा’ को कटघरे में खड़ा किया जाएगा. ‘नायरा’ मासूम चेहरे के साथ सारे इल्जाम सुनती रहेगी. ‘कार्तिक’ सामने खड़ा देखता रहेगा. लेकिन जब वकील ‘नायरा’ के एक अच्छी मां न होने के बारे में कहेगी, तभी ‘कार्तिक’ चिल्ला उठेगा.

‘वेदिका’ को पता चली ‘नायरा-कार्तिक’ के साथ बिताने वाली बात

‘वेदिका’ ने ‘कार्तिक’ और ‘नायरा’ की बात सुन ली कि उन दोनों ने नशे की हालत में एक बार फिर से शादी कर ली. ऐसे में ‘वेदिका’ बहुत गुस्सा हो गई. जब ‘नायरा’ को पता चला कि ‘वेदिका’ को इस बारे में खबर हो गई है. तो वह उसके पीछे उसे सच बताने के लिए भागी. लेकिन ‘वेदिका’ इतने गुस्से में थी कि वह सहन नहीं कर पाई और कोर्ट से भाग कर घर चली गई.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ ने फिर से कर ली शादी, क्या होगा ‘वेदिका’ का रिएक्शन?

बता दें, शो में जल्दी ही ‘वेदिका’ की एक्जिट होने वाली है, जिसके बाद ‘नायरा-कार्तिक’ को रोमेंस एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने को मिलेगा.

फैंस ने पूछा- सिंगल हो क्या तो ‘नायरा’ ने दिया ये जवाब, Video हो रहा है वायरल

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘नायरा’ के रोल से फैंस का दिल जीतने वाली जोड़ी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान को हर कोई एक साथ देखना चाहता है. शो के फैंस ‘नायरा और कार्तिक’ की जोड़ी को रियल लाइफ में भी रिलेशन में देखने की इच्छा रखते हैं, इसीलिए फैंस ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी से मोहसिन को लेकर अक्सर सवाल पूछते रहते हैं. वहीं इस बार भी फैंस ने शिवांगी से उनकी लव लाइफ के बारे में कुछ ऐसा ही सवाल पूछा. आइए आपको बताते हैं क्या था फैंस का सवाल, जिस पर शिवांगी ने जवाब दिया…

रिलेशनशिप को लेकर पूछा ये सवाल

कोलकाता में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस शिवांगी जोशी से एक फैन ने सवाल किया, जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या आप सिंगल हैं?

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ ने फिर से कर ली शादी, क्या होगा ‘वेदिका’ का रिएक्शन?

फैन के सवाल को किया अनदेखा

क्या आप सिंगल हैं?  के इस सवाल को सुनकर शिवांगी पहले तो मुस्कुराई और फिर उन्होंने कहा कि मुझे कुछ सुनाई नहीं दे रहा है.

वीडियो हुआ वायरल

शिवांगी से पूछे इस सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं शिवांगी के इस सवाल को अनदेखा करने से साफ पता चल रहा है कि वह कुछ छुपा रही हैं.

मोहसिन बता चुके हैं अफवाह

हाल ही में खबरें थी कि ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी और ‘कार्तिक’ यानी को-स्टार मोहसिन खान के साथ रिलेशन में थे, लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मोहसिन ने साफ किया था कि ऐसा कुछ भी नहीं है. सभी बातें अफवाह बराबर है. वे दोनों केवल एक अच्छे दोस्त हैं. ये सभी कहानियां बनाई जा रही हैं. वे नहीं चाहते हैं कि किसी भी वजह से दोनों के काम पर असर पड़े.

ये भी पढ़ें- गुंडों से ‘नायरा’ को नहीं बचा पाएगा ‘कार्तिक’, दोनों हो जाएंगे किडनैप

बता दें, सीरियल में इन दिनों कस्टडी का ड्राम चल रहा है, जिसके चलते फैंस काफी एंटरटेन हो रहे हैं. साथ ही ‘कार्तिक और नायरा’ का रोमेंस भी फैंस का दिल जीत रहा है.

‘नायरा’ की जान बचाएगा ‘कार्तिक’, लेकिन टूट जाएगा ‘कायरव’ का दिल

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लाकर एक बार फिर टीआरपी चार्ट्स में जगह बनाने के कोशिश में लग गए है. हाल ही में हमने बताया था कि जल्द ही ‘वेदिका’ की दोबारा एंट्री के साथ उसके एक्स हस्बैंड की एंट्री होने वाली है. वहीं अब खबर है कि ‘वेदिका’ की एंट्री से पहले शो में कईं ड्रामा देखने को मिलने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा नया ड्रामा…

‘नायरा’ का सपना होगा सच

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘अखिलेश चाचू’ सुसाइड करने की कोशिश करेंगे तो सारी फैमिली उन्हें बचा लेगी और हॉस्पिटल ले जाएगी. इसी बीच ‘नायरा’ का बुरा सपना सच साबित होगा और वो खुद स्वीमिंग पूल में गिर जाएगी. दरअसल शो में दिखाया गया है कि पिछले कुछ दिनों से ‘नायरा’ को ऐसा सपना आता है कि पूल में उसके घर का कोई सदस्य डूब रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’

‘नायरा’ की जान बचाएगा ‘कार्तिक’

दूसरी तरफ जहां पूरी फैमिली ‘अखिलेश’ को लेकर हॉस्पिटल जाएगी वही ‘कार्तिक’ को ‘नायरा’ की गैरमौजूदगी का अहसास होगा और उसे लगेगा कि ‘नायरा’ खतरें में है. वो उसे बचाने के लिए पूल की तरफ जाएगा. ‘नायरा’ को पानी में डूबता देख ‘कार्तिक’ शॉक्ड हो जाएगा और बिना एक पल गंवाए पानी में कूद जाएगा. आखिरकार वो ‘नायरा’ को सही सलामत पानी से बाहर ले आएगा.

‘कायरव’ के सामने आया ‘कार्तिक’ का सच


जब ‘कार्तिक’, ‘नायरा’ को बचा रहा होता है तो उसकी पगड़ी और दाढ़ी निकल जाती हैं. ‘कायरव’ ये सब देख लेता है और उसे अपने नए पापा की सच्चाई पता चल जाती है कि ‘जौली सिंह’ और कोई नहीं बल्कि ‘कार्तिक’ ही है. इस बात से ‘कायरव’ को गहरा धक्का लगता है और वो दुखी हो जाता है.

सबसे सामने फिर ‘कार्तिक’ पर चिल्लाएगा ‘कायरव’

सब लोग जब वापस घर आएंगे तो ‘कार्तिक’ को उसके असली रूप में देखकर हैरान हो जाएंगे. दरअसल, ‘कायरव’ ने हॉस्पिटल के बाहर ही ‘कार्तिक’ की दाढ़ी निकाल दी थी और उसे खूब बुरा-भला कहा. घर पर भी ‘कायरव’ सबके सामने ‘कार्तिक’ पर चिल्लाएगा और कहेगा कि वो उससे नफरत करता है और कभी उसे माफ नहीं करेगा. अपने बेटे की ये बाते सुनकर एक बार फिर कार्तिक मायूस हो जाएगा. अब देखना है कि नायरा बाप-बेटे को मिलाने के लिए क्या कदम उठाएगी.

ये भी पढ़ें- ये TV एक्टर बनेगा ‘वेदिका’ का एक्स हसबैंड, ‘कार्तिक-नायरा’ की लाइफ में आएगा नया ट्विस्ट

‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आना ‘वेदिका’ को पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया फिर ट्रोल

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘नायरा और कार्तिक’ के बीच ‘वेदिका’ का ट्विस्ट जहां शो की टीआरपी को नंबर वन पर बनाए हुए है तो वहीं ‘वेदिका’ के रोल में नजर आने वाली पंखुरी अवस्थी के लिए मुसीबत बन गया है. जहां टीआरपी नबंर बढ़ती जा रही है तो वहीं फैंस का गुस्सा भी ‘वेदिका’ के लिए सातवें आसमान पर पहुंच गया है. ‘नायरा-कार्तिक’ के फैंस ने ‘वेदिका’ को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कैसे किया फैंस ने ‘वेदिका’ को ट्रोल…

फोटो के चलते ट्रोल हुईं पंखुरी

‘वेदिका’ का किरदार अदा करने वाली पंखुरी अवस्थी ने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट से एक ऐसी फोटो को शेयर कर दिया है कि फैंस का गुस्सा सातवें आसमान तक जा पहुंचा है.

naira

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘गोयनका हाउस’, ‘कार्तिक’ हुआ बेहाल

‘कार्तिक-नायरा’ के कमरे से की फोटो शेयर

आपने देखा होगा कि शादी के बाद ‘कार्तिक और वेदिका’ पति पत्नी की तरह साथ नहीं रहते है और ना ही आज तक ‘वेदिका’ ने ‘नायरा-कार्तिक’ वाले कमरे में अपने कदम रखे है. पंखुरी अवस्थी ने जिस फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसे ‘कायरा’ के कमरे से ही क्लिक किया गया है. इस फोटोज को देखने के बाद फैंस पंखुरी को जमकर ट्रोल कर रहे है और सभी कह रहे है कि वह ‘नायरा और कार्तिक’ की जिंदगी से दूर चली जाए.

फैंस ने ऐसे किया ट्रोल

‘कार्तिक-नायरा’ के फैंस ने ‘वेदिका’ के मीम्स और कमेंट्स करके ‘वेदिका’ उर्फ पंखुरी अवस्थी को ट्रेल करना शुरू कर दिया है. फैंस ने गुस्से में कईं तरह के कमेंट्स किए हैं.

जल्द ही होगी ‘वेदिका’ की विदाई

हाल ही में शो के मेकर्स ने खुलासा करते हुए कहा है कि पंखुरी अवस्थी इस सीरियल में कम दिनों के लिए आई हैं. वह फैंस को इस बात की स्योरिटी देते है कि ‘नायरा और कार्तिक’ के बीच कभी भी कोई नहीं आएगा. साथ ही उन्होंने फैंस से ये दरख्वास्त भी की थी कि वह किसी भी कलाकार को गाली ना दें क्योंकि वो कलाकार सिर्फ और सिर्फ अपना काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की बेरूखी से दुखी होकर सुसाइड करेगी ‘वेदिका’ तो ‘नायरा’ करेगी ये काम

बता दें, सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में ‘नायरा’ अपने बेटे ‘कायर’व के साथ सिंघानिया सदन जाती हुईं नजर आएंगी तो वहीं दादी यानी की ‘सुहाषिनी’ जी ‘वेदिका’ से अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल तरीके से शुरु करने की गुजारिश करेगी. इसी के साथ ‘कार्तिक और नायरा’ के बीच ‘कायरव’ को लेकर कोर्ट में लड़ाई का सीन भी देखने को मिलेगा.

‘नायरा-कार्तिक’ को इस हालत में देख फूटा ‘वेदिका’ का गुस्सा, कहा- ‘चली जाओ’

स्टार प्लस के पौपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों नए नए ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं जिससे फैंस काफी एक्साइटेड है. जहां एक तरफ पूरा गोयनका परिवार ‘अखिलेश’ और ‘लीजा’ के अफेयर की वजह से सदमे में है वहीं ‘वेदिका’, ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’ की बढ़ती नजदीकियों से परेशान है और आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि आखिरकार ‘वेदिका’ का गुस्सा ‘नायरा’ पर फूट ही पड़ा.

‘नायरा’ और ‘कार्तिक’ को इस हालत में देख चौंक गईं ‘वेदिका’

दरअसल, ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’, ‘कायरव’ के बारे में बात करते करते एक ही बेड पर सो जाएंगे और सुबह उठकर ‘कायरव’, ‘वंश’ के पास खेलने चला जाएगा. वहीं ‘कार्तिक’ और ‘नायरा’ सोते-सोते ही एक दूसरे के करीब आ जाएंगे. इस फोटो को देखकर आप भी समझ ही गए होंगे कि ‘वेदिका’ का क्या रिएक्शन होगा. ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’ को एक ही बेड पर साथ देखकर ‘वेदिका’ को झटका लगेगा. ‘वेदिका’ समझ ही नहीं पाएगी कि आखिर उसके साथ क्या हो रहा है?

ये भी पढ़ें- डेंगू की वजह से ‘नायरा’ से दूर हुए ‘कार्तिक’, शूटिंग से लिया ब्रेक

‘नायरा’ से कहेगी ‘वेदिका’- चली जाओ

जहां सारे घरवाले गणपति विर्सजन में बिजी होगें वही ‘वेदिका’, ‘नायरा’ से बहस करेगी और उसे खूब खरी खोटी सुनाएगी. ‘वेदिका’, ‘नायरा’ से कहेगी कि वो अपने बच्चे का इस्तेमाल करना बंद करे और ‘कार्तिक’ की जिंदगी से दूर चली जाए.

‘नायरा’ ने किया घर छोड़ने का ऐलान

इसके बाद ‘नायरा’ सारे घरवालों के सामने ये ऐलान कर देगी कि वो ”कायरव’ के साथ घर छोड़कर जाने वाली. जिसके बाद ‘कार्तिक’ फिर ‘नायरा’ से बहस करेगा कि वो उसके बच्चे को उससे दूर नहीं कर सकती.

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘वेदिका’ सारे घरवालों के सामने अब ‘कार्तिक’ को भी खूब खरी खोटी सुनाएगी और ‘नायरा’ ये सब सुनकर फूट फूटकरल रोने लगेगी.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ का ये सीन देखकर फूट-फूटकर रोने लगे थे मम्मी-पापा, हुआ खुलासा

डेंगू की वजह से ‘नायरा’ से दूर हुए ‘कार्तिक’, शूटिंग से लिया ब्रेक

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लीड कैरेक्टर ‘कार्तिक’ का किरदार निभाने वाले मोहसिन खान फैंस के बीच पौपुलर हैं, लेकिन मोहसिन खान के एक ट्वीट ने उनके फैंस को दुखी कर दिया है. खबर है कि मोहसिन को डेंगू हो गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या ट्वीट किया मोहसिन खान ने…

मोहसिन ने ट्वीट कर दी डेंगू की जानकारी  

मोहसिन ने ट्वीट करके खुद इस बात की जानकारी दी. मोहिसिन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डेंगू से जूझ रहा हूं. बहुत लंबे समय तक बाहर रहने से सावधान रहें… मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा. इंशाअल्लाह!

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ की नजदीकियों से नाराज ‘वेदिका’, कहेगी ये बड़ी बात

फैंस ने की ठीक होने की दुआ

मोहसिन के एक ट्वीट से उनके फैंस दुखी हो गए और उन्होंने उनके लिए ठीक होने की दुआ करते हुए काफी सारे कमेंट्स किए.

पिछले 3 सालों से हैं शो का हिस्सा

मोहसिन खान पिछले 3 सालों से सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का हिस्सा हैं, जिसमें वह ‘कार्तिक’ के रोल में शिवांगी जोशी यानी ‘नायरा’ संग रोमेंस करते हुए नजर आते हैं. टीवी इंडस्ट्री में दोनों की जोड़ी की नंबर वन जोड़ी मानी जाती है. वहीं दोनों कई सारे अवौर्ड्स भी हासिल कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- खुल गई ‘अखिलेश’ की पोल, ‘दादी’ ने मारा जोरदार थप्पड़

बता दें, सीरियल में इन दिनों ‘कार्तिक और नायरा’ 5 साल के लीप के बाद मिलने का ट्रेक चल रहा हैं, जिसमें कईं ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. शो में लगातार आते ट्विस्ट के कारण शो टीआरपी चार्ट्स में नंबर वन तक पहुंच गया है. अब देखना ये है कि क्या ‘कार्तिक’ के रोल में नजर आने वाले मोहसिन खान कुछ समय तक के लिए शो से दूर रहेंगे तो शो पर क्या असर पड़ेगा.

‘कायरव’ की खातिर एक हुए ‘कार्तिक-नायरा’ ! ये रहा सबूत

स्टार प्लस का नंबर वन शो की लिस्ट में शामिल होने वाला शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लोगों को एंटरटेन करने के लिए नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहा है. हाल ही में हमने आपको बताया था कि जन्माष्टमी के स्पेशल एपिसोड में जहां ‘नायरा-कार्तिक’ के न होने से उनके फैंस दुखी हो गए थे, तो वहीं अब सोशल मीडिया पर कुछ वायरल फोटोज सामने आ रही हैं, जिसमें कायरव अपने मम्मी-पापा यानी ‘कार्तिक-नायरा’ के साथ पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं इस ट्विस्ट की पूरी कहानी…

जन्माष्टमी के स्पेशल एपिसोड में दिखेगा ट्विस्ट

एक तरफ जहां ‘कायरव’ गोयनका सदन पहुंचेगा तो वहीं दूसरी तरफ घर पहुंचते ही ‘कायरव’ कान्हा के लुक में  तैयार होता दिखाई देगा.

kairav

ये भी पढ़ें- आलिया पर गिरी फ्लौप फिल्मों की तलवार, अधर में लटकी ‘तख्त’ और ‘इंशाअल्लाह’

कायरव के लिए ये काम करेंगे नायरा और कार्तिक

 

View this post on Instagram

 

Perfect family ?❤️ @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @tanmayrishi #yrkkh❤ #yrkkhfamily?

A post shared by yrkkh fan page ❤ (@my_love_shivin) on

कायरव की खुशी का ख्याल रखते हुए नायरा और कार्तिक उसके कहने पर सभी के सामने भगवान की आरती उतारेंगे, जिसमें नायरा लहंगे में नजर आएंगी. साथ ही इस दौरान कायरव की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं होगा.

नायरा दिखेगी नाखुश

वायरल फोटोज की बात करें तो जहां कार्तिक के चेहरे पर नाखुशी दिखेगी तो वहीं ‘नायरा’ किसी सोच में डूबी हुई नजर आ रही है. ऐसा लग रहा है कि वह बेमन से भगवान की आरती करेगी क्योंकि इस घर के सभी लोग उसकी मौजूदगी से खुश नहीं है.

कायरव की जिद पर साथ आए नायरा-कार्तिक

सिर्फ भगवान की पूजा ही नहीं बल्कि ‘कायरव’ की जिद पर तो ‘नायरा और कार्तिक’ घरवालों के सामने ही एक दूसरे से दोस्ती करेंगे और एक दूसरे को गले भी लगाते भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- ‘नच बलिए 9’ के सेट पर रो पड़ीं रवीना टंडन, फिर इस बात की मांगी माफी

बन जाएगा वेदिका का मुंह

 

View this post on Instagram

 

??? ye Kya ?? #yrkkh❤ #yrkkhfamily? #yerishtakyakehlatahai?? #starplus

A post shared by yrkkh fan page ❤ (@my_love_shivin) on

‘नायरा और कार्तिक’ को साथ देखकर ‘वेदिका’ का मुंह बन जाएगा क्योंकि ‘कार्तिक’ से  शादी होने के बावजूद वह ‘कार्तिक’ के साथ होते ही उसे भी ‘नायरा’ के जिंदा होने के सच का पता चला है और वह भी अच्छे से जानती है कि ‘कार्तिक-नायरा’ के बिना एक पल भी नहीं रह सकता है.

‘कायरव’ ने ‘कार्तिक-नायरा’ के बिना मनाई जन्माष्टमी, देखें फोटोज

टीआरपी के चार्ट्स में नम्बर वन पर चल रहे सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी ‘कायरव’ और ‘गोयंका खानदान’ ने भी जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं ‘कायरव’ की जन्माष्टमी सेलिब्रेशन की खास झलक.

पूरी कास्ट ने खिचवाईं फोटोज

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जन्माष्टमी का एक स्पेशल एपिसोड शूट किया गया है, जिस कारण कलाकारों पर इसका रंग कुछ ज्यादा ही चढ़ गया था. इस फोटोज में देखिए कैसे सभी एक साथ तस्वीरें लेते और मस्ती करते दिख रहे हैं.

‘कायरव’ बना कान्हा

kairav

हौस्पिटल से आने के बाद ‘कायरव’ कान्हा के अवतार में नजर आए. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें ‘कायरव’ कान्हा के गेटअप में लोगों का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं. भले ही सेट पर सभी कृष्ण के रंग में रंगे हुए हो लेकिन अपने तन्मय रौकस्टार की तरह घूमते नजर आए.

ये भी पढ़ें- आखिर तापसी को किस चीज का है डर, पढ़ें पूरी खबर

मोर के साथ फोटो खिचवातीं नजर आईं गायु

serial

जन्माष्टमी सेलीब्रेट करने से पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘गायु’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सिमरन खन्ना ने लहंगा चोली पहनकर खूब तस्वीरें खिंचवाई. साथ ही ‘वेदिका’ यानी पंखुरी अवस्थी सेट पर मोर के साथ तस्वीरें खिंचवाती दिखीं.

सेल्फी लेती नजर आईं ‘वेदिका’

केवल सिमरन खन्ना ही नहीं बल्कि पंखुड़ी अवस्थी पर भी जन्माष्टमी का रंग छाया रहा. उन्होंने भी सेट पर बहुत सारी तस्वीरें ली जो इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- तैमूर की फोटोज खींचने पर भड़के सैफ अली खान, मीडिया को कह डाली ये बात

‘नायरा-कार्तिक’ रहे नदारद

जन्माष्टमी के सेलिब्रेशन में जहां शो की पूरी स्टारकास्ट धमाल मस्ती करती नजर आई तो वहीं शो में मेन लीड के तौर पर नजर आने वाले ‘नायरा-कार्तिक’ यानी शिवांगी जोशी और मोहसीन खान शो के इस खास एपिसोड़ से नदारद नजर आए, जिसके कारण उनके फैन्स मायूस हो गए. हालांकि पिछले प्रोमो में दोनों साथ नजर आए थे.

‘कायरव’ को लेकर ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच शुरू हुई जंग, देखें Video

स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ औडियंस के बीच इन दिनों अपनी खास जगह बना चुका है.’ नायरा-कार्तिक’ की जोड़ी हो या ‘नायरा’ से ‘दादी’ की तकरार फैंस को शो की हर चीज पसंद आती है. वहीं इन दिनों ‘कायरव’ को लेकर भी लोगों का अच्छा रिस्पौंस मिल रहा है. लोगों के अच्छे रिस्पौंस को देखते हुए शो के मेकर्स अब कुछ नए ट्विस्ट लाने जा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं शो में कौनसा नया ट्विस्ट करेगा आपको एंटरटेन…

दादी और नायरा की दिखेगी तकरार

सीरियल से जुड़ी खबरों की मानों तो ‘कायरव’ की सर्जरी ठीक होने के बाद अब डाक्टर ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’ को ‘कायरव’ को घर ले जाने के लिए कहेंगे, इसी के साथ ही दादी हर हाल में ‘कायरव’ को ‘नायरा’ से अलग करने की प्लानिंग भी कर लेंगी. वहीं ‘नायरा’ का भाई ‘नक्क्ष’ यानी दादी के इरादों को भांप लेगा और ‘नायरा’ से कहेगा कि वह सिंघानिया सदन में अपने बेटे को लेकर आ जाए.

ये भी पढ़ें- Janmashtami Special: ‘राधा-कृष्ण’ से कम नहीं TV के ये रियल लाइफ कपल

कायरव के ट्विस्ट के चलते नम्बर 1 बना शो

साल 2019 के 33वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने पहले पायदान पर पहुंच गया है. वहीं अगर सीरियल के टर्न और ट्विस्ट को देखें तो लग रहा है कि आने वाले कई हफ्तों तक ये सीरियल पहले पायदान से हटने नहीं वाला है.

ये भी पढ़ें- कभी सड़कों पर गाती थीं ये महिला, अब मिला हिमेश रेशमिया का साथ

बता दें, बीते दिनों सीरियल में दिखाया जा रहा है कि ‘कायरव’ को ‘दादी’ गोयनका सदन में लाने के सपने देखने में लगी हैं. साथ ही वह ‘सुरेखा’ को ‘कायरव’ का कमरा सजाने के लिए कहती हुईं नजर आती हैं. वहीं खबरें हैं कि जल्द ही ‘दादी’ ‘कार्तिक’ को ‘नायरा’ से तलाक लेकर ‘कायरव’ की कस्टडी लेने को कहेंगी, जिसके खिलाफ ‘नायरा’ आवाज उठाती नजर आएंगी. अब देखना ये है कि क्या ‘नायरा’ ‘कायरव’ को अपनी जिंदगी से दूर होने से रोक पाएगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें