‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लाकर एक बार फिर टीआरपी चार्ट्स में जगह बनाने के कोशिश में लग गए है. हाल ही में हमने बताया था कि जल्द ही ‘वेदिका’ की दोबारा एंट्री के साथ उसके एक्स हस्बैंड की एंट्री होने वाली है. वहीं अब खबर है कि ‘वेदिका’ की एंट्री से पहले शो में कईं ड्रामा देखने को मिलने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा नया ड्रामा…
‘नायरा’ का सपना होगा सच
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘अखिलेश चाचू’ सुसाइड करने की कोशिश करेंगे तो सारी फैमिली उन्हें बचा लेगी और हॉस्पिटल ले जाएगी. इसी बीच ‘नायरा’ का बुरा सपना सच साबित होगा और वो खुद स्वीमिंग पूल में गिर जाएगी. दरअसल शो में दिखाया गया है कि पिछले कुछ दिनों से ‘नायरा’ को ऐसा सपना आता है कि पूल में उसके घर का कोई सदस्य डूब रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’
‘नायरा’ की जान बचाएगा ‘कार्तिक’
दूसरी तरफ जहां पूरी फैमिली ‘अखिलेश’ को लेकर हॉस्पिटल जाएगी वही ‘कार्तिक’ को ‘नायरा’ की गैरमौजूदगी का अहसास होगा और उसे लगेगा कि ‘नायरा’ खतरें में है. वो उसे बचाने के लिए पूल की तरफ जाएगा. ‘नायरा’ को पानी में डूबता देख ‘कार्तिक’ शॉक्ड हो जाएगा और बिना एक पल गंवाए पानी में कूद जाएगा. आखिरकार वो ‘नायरा’ को सही सलामत पानी से बाहर ले आएगा.
‘कायरव’ के सामने आया ‘कार्तिक’ का सच
जब ‘कार्तिक’, ‘नायरा’ को बचा रहा होता है तो उसकी पगड़ी और दाढ़ी निकल जाती हैं. ‘कायरव’ ये सब देख लेता है और उसे अपने नए पापा की सच्चाई पता चल जाती है कि ‘जौली सिंह’ और कोई नहीं बल्कि ‘कार्तिक’ ही है. इस बात से ‘कायरव’ को गहरा धक्का लगता है और वो दुखी हो जाता है.
सबसे सामने फिर ‘कार्तिक’ पर चिल्लाएगा ‘कायरव’
सब लोग जब वापस घर आएंगे तो ‘कार्तिक’ को उसके असली रूप में देखकर हैरान हो जाएंगे. दरअसल, ‘कायरव’ ने हॉस्पिटल के बाहर ही ‘कार्तिक’ की दाढ़ी निकाल दी थी और उसे खूब बुरा-भला कहा. घर पर भी ‘कायरव’ सबके सामने ‘कार्तिक’ पर चिल्लाएगा और कहेगा कि वो उससे नफरत करता है और कभी उसे माफ नहीं करेगा. अपने बेटे की ये बाते सुनकर एक बार फिर कार्तिक मायूस हो जाएगा. अब देखना है कि नायरा बाप-बेटे को मिलाने के लिए क्या कदम उठाएगी.
ये भी पढ़ें- ये TV एक्टर बनेगा ‘वेदिका’ का एक्स हसबैंड, ‘कार्तिक-नायरा’ की लाइफ में आएगा नया ट्विस्ट