मराठी लुक में दुल्हन बनीं Pavitra Rishta की Ankita Lokhande, देखें फोटोज

सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta)से पौपुलर हुई एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों सीरियल के दूसरे सीजन में शाहिर शेख के साथ नजर आ रही हैं. इसी बीच अंकिता अपनी शादी की खबरों को लेकर सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं, जिसके चलते वह फैंस के लिए अपडेट शेयर करती नजर आ रही हैं. वहीं अंकिता ने बौयफ्रेंड विक्की जैन से शादी से पहले मराठी लुक में वीडियो शेयर की है. आइए आपको दिखाते हैं अंकिता लोखंडे का मराठी अवतार की झलक…

 डांस करते हुए शेयर की वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

सोशलमीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे जल्द ही ब्वौयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं हाल ही में अंकिता लोखंडे ने मराठी लुक में अपनी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह दोस्त के साथ माधुरी दीक्षित के फेमस सॉन्ग ‘हमको आज कल है इंतजार’ पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है Kundali Bhagya की ‘प्रीता’ के ये लुक्स, जल्द करेंगी शादी

मराठी दुल्हन बनीं अंकिता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)


वीडियो में अंकिता के लुक की बात करें तो वह ब्लू कलर की नवारी पहने हुए नजर आ रही हैं. मराठी दुल्हन की तरह ज्वैलरी पहने अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं अंकिता के इस लुक को देखकर फैंस बेताब हैं कि उनका ब्राइडल लुक कैसा होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

इंडियन लुक में जीतती हैं दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

अंकिता लोखंडे अक्सर इंडियन लुक में नजर आती हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगती हैं. फैंस को अंकिता लोखंडे का ये अंदाज काफी पसंद आता है. इसी के चलते सोशलमीडिया पर उनकी फोटोज वायरल होती रहती हैं. सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक देने वाली अंकिता लोखंडे का फैशन फैंस का दिल जीतता है.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा को टक्कर देती हैं आरोही, देखें फोटोज

बौलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं नीता अंबानी, देखें फोटोज

भारत के सबसे अमीर फैमिली यानी अंबानी फैमिली अक्सर खबरों में छाए रहते हैं. वहीं पिछले कुछ महीनों पहले मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के दादा दादी बनने की खबर सोशलमीडिया पर छाई थी, जिसके साथ एक फोटो भी वायरल हुई थी. फोटो में मुकेश अंबानी अपने पोते के साथ नजर आ रहे थे. लेकिन आज हम मुकेश अंबानी की नही बल्कि उनकी वाइफ नीता अंबानी के बारे में बात करेंगे.  दरअसल, नीता अंबानी 57 साल की उम्र में भी बौलीवुड एक्ट्रेसेस को फैशन के मामले में टक्कर देती हुई नजर आती हैं. कोई शादी हो या पार्टी, हर ओकेजन में नीता अंबानी का फैशन धमाकेदार होता है. इसीलिए आज हम आपके नीता अंबानी के कुछ लुक्स दिखाएंगे, जिसे आप भी ट्राय कर सकती हैं.

1. हैवी कढ़ाई वाला लौंग सूट करें ट्राय

अगर आप किसी वेडिंग या पार्टी में सूट ट्राय करना चाहती हैं तो नीता अंबानी की तरह रेड कलर का सूट ट्राय करें, जिस पर गोल्डन वर्क किया गया हो. आप इस सूट के साथ सिंपल ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं. इस सूट के साथ आपका लुक खूबसूरत दिखेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NITA AMBANI FP (@nitaambani9)

ये भी पढ़ें- BIRTHDAY SPECIAL: हर दुल्हन के लिए परफेक्ट है दीपिका के ये वेडिंग लुक

2. राजस्थानी लहंगा करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NITA AMBANI FP (@nitaambani9)

वेडिंग सीजन में अगर आप लहंगे की तलाश कर रही हों तो नीता अंबनी की तरह राजस्थानी एम्ब्रौयडरी वाला लहंगा ट्राय करें. ऐसी एम्ब्रौयडरी वाले लहंगे आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे.

3. हैवी कारीगरी वाला लहंगा करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NITA AMBANI FP (@nitaambani9)

अगर आप अपनी उम्र से परे अपने लुक को सजाना चाहती हैं तो नीता अंबानी की ये हैवी कारीगरी वाला लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को ट्रैंडी और खूबसूरत दिखाने में मदद करेगा.

4. गुजराती कढ़ाई वाला आउटफिट करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NITA AMBANI FP (@nitaambani9)

अगर आप अपने लुक को स्टाइलिश और ट्रैंडी दिखाना चाहती हैं तो गुजराती प्रिंट वाले कपड़े ट्राय करें. ये आपके लुक को ट्रैंडी दिखाएगा.

ये भी पढ़ें- BIRTHDAY SPECIAL: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है दीपिका पादुकोण के ये लुक्स

5. लाइट कलर करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NITA AMBANI FP (@nitaambani9)

अगर आप ब्राइट कलर नही पहनना चाहती तो नीता अंबानी का ये लाइट कलर वाला लहंगा ट्राय करें. पेस्टल शेड वाले कलर के साथ आपका लुक स्टाइलिश और फैशनेबल दिखेगा.

नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है Kundali Bhagya की ‘प्रीता’ के ये लुक्स, जल्द करेंगी शादी

इन दिनों सेलेब्सकी शादियों की खबरें सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. जहां एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने फैंस को शादी की जानकारी दी तो वहीं खबरे हैं कि कुंडली भाग्य की प्रीता यानी लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या जल्द ही दुल्‍हन बनने वाली हैं. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या 16 नवंबर 2021 को दिल्ली में शादी करेंगी. हालांकि अभी तक उनकी शादी और पति को लेकर कोई बयान सामने आया है. लेकिन आज हम आपको श्रद्धा आर्या की शादी की नहीं बल्कि उनके इंडियन लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे नई दुल्हन ट्राय कर सकती हैं. शादियों के सीजन में नई बहू या होने वाली बहू के लुक्स खास होने चाहिए. इशीलिए आज हम टीवी की पौपुलर बहू के लुक्स की झलक आपको दिखाएंगे.

लाल लहंगे में जीते दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

नई दुल्हन के लिए लाल कलर काफी ट्रैंड में रहता है. वहीं रेड कलर नई दुल्हन के लुक पर चार चांद भी लगाता है. श्रद्धा आर्या का रेड कलर का लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन साबित हो रहा है.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा को टक्कर देती हैं आरोही, देखें फोटोज

ब्लू लहंगा करें ट्राय 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ नया और ट्रैंडी ट्राय करना चाहती हैं तो श्रद्धा आर्या का ब्लू लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप अपने लुक पर चार चांद लगा सकती हैं.

सूट के औप्शन भी हैं खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

लहंगे के अलावा श्रद्धा आर्या का सूट कलेक्शन भी खास है. सिंपल ग्रीन कलर के सूट के साथ फ्लावर प्रिंटेड दुपट्टा आप ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक को ट्रैंडी बनाने के साथ एलीगेंट दिखाने में भी मदद करेगा.

हल्दी फंक्शन में ट्राय करें ये लहंगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

अगर आप नई बहू हैं और किसी शादी के फंक्शन का हिस्सा बनने वाली हैं तो श्रद्धा आर्या का ये सिंपल लहंगा बेहद खूबसूरत लगेगा. प्लेन सिल्क कौम्बिनेशन में ये लहंगा आपको रौयल लुक देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

ये भी पढ़ें- पैठनी साड़ी से महाराष्ट्रियन लुक में लगाएं चार चांद, पढ़ें खबर

फैशन के मामले में Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा को टक्कर देती हैं आरोही, देखें फोटोज

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल में से एक ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में हाल ही में लीप देखने को मिला है, जिसमें सीरत और कार्तिक के बच्चे बड़े हो गए हैं. वहीं इसमें लीड एक्ट्रेस के रोल में प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत (Karishma Sawant) नजर आ रही हैं, जो अक्षरा और आरोही का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. लेकिन आज हम आपको आरोही यानी करिश्मा सावंत के लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसमें वह अक्षरा को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं.

मौडलिंग करती हैं आरोही

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आरोही का किरदार निभाने वाली करिश्मा सावंत 24 साल की हैं, जो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं, जिसका अंदाजा उनके सोशल मीडिया अकाउंट देखकर लगाया जा सकता है. हौट अवतार हो या इंडियन, हर लुक में करिश्मा बेहद खूबसूरत लगती हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं है ‘बैरिस्टर बाबू’ की ‘सौदामिनी’, हो सकती है ‘ये रिश्ता’ में एंट्री

फैंस लुटाते हैं प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

मौडलिंग के अलावा करिश्मा सावंत बचपन से ही डांस करने की शौकीन हैं, जिसके चलते वह फैंस के बीच फेमस हैं.  वहीं हर अवतार पर फैंस अपना प्यार लुटाते नजर आते हैं, जिसके कारण वह पौपुलर भी हैं.

सीरियल में दिखता है खूबसूरत अवतार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

सीरियल की बात करें तो आरोही के रोल में करिश्मा का लुक बेहद खास देखने को मिलता है. ड्रेसेस में वह बेहद खूबसूरत लगती है. वहीं इस लुक में वह अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ को टक्कर देती नजर आती हैं.

फ्लावर प्रिंटेड ड्रैस में बिखेरती हैं जलवे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

ड्रैसेस के कलेक्शन की बात करें तो प्रिंटेड ड्रैसेस में करिश्मा बेहद खूबसूरत लगती हैं. उनका ये अवतार फैंस को काफी पसंद आता है. साथ ही वह इस अवतार को ट्राय करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी ‘नानी’

पैठनी साड़ी से महाराष्ट्रियन लुक में लगाएं चार चांद, पढ़ें खबर

साड़ी में हर नारी के आभा ऐसी खिलती जैसे किसी कुम्भार ने मिट्टी में आभा उकेरी साड़ी किसी भी औरत या लड़की की किसी भी तरह के त्योहार या किसी फंगस में पहनने जाने वाली पहली पसंद होती है वैसे तो हर औरत के वॉडरोब में सिल्क, बनारसी, बांधनी, चंदेरी, कॉटन के साड़ियों का संग्रह मिल जाता है. पर कुछ और भी पारम्परिक और डिजाइन की साड़ी महिलाओं की पसंद बन सकती है.

ऐसे में औरंगाबाद के पैठन से हाथ कारीगरों के द्वारा बुनी हुई साड़ी को पैठानी साड़ी का नाम दिया जाता है, ऐसा माना जाता है कि सबसे पहले पैठनी साड़ी बुनने की शुरुआत पैठन से ही हुई थी, लेकिन मौजूदा समय मे महाराष्ट्र के नाशिक शहर के येवला में सबसे ज्यादा पैठनी साड़ियों को बनाया जाता है. रेशम के धागों से बुनी हुई यह सुंदर साड़ी महराष्ट्रियन शादी का एक एहम हिसा है. दुल्हन के लिए खास लाल और हरे रंग की पैठनी साड़ी का चुनाव किया जाता है. सिर्फ शादी ही नहीं बल्कि किसी भी शुभ अवसर के लिए महाराष्ट्र में पैठनी साड़ी का चलन सबसे अधिक है. लेकिन अब ये सिर्फ महाराष्ट्र नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में इस रेशमी साड़ी को पहना जाता है. वजह है इसकी सुंदरता और रंगों का चुनाव.

काली पैठनी साड़ी

पैठनी साड़ीयो के इस सुंदर संग्रह की शुरुआत हम सबसे पहले काले रंग की पैठनी के साथ करते है, इस पैठनी साड़ी पर आपको एक बेहतरीन डिज़ाइनर ब्लाउज़ भी मिलेगा. काले रंग में सुनहरे और लाल रंग की जाने वाली कारीगरी साड़ी को खूबसूरत बनाती है.

पीली पैठनी

त्यौहारों के इस मौसम में पीला रंग पहनना बहुत ही शुभ माना जाता है. पीले रंग में हल्के सुनहरे रंग की बॉर्डर के साथ की जाने वाली कारीगरी साड़ी को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती है. इसके पल्लू और बॉर्डर पर आपको रंग-बिरंगे फूलों की कारीगरी देखने को मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें- Top 10 Diwali Fashion Tips In Hindi: दिवाली 2021 में ट्राय करें ये फैशन टिप्स

गुलाबी पैठनी

यह गुलाबी पैठान बिलकुल ऐसी है जैसे रेशम पर किसी खूबसूरत सी कारीगरी को बुन दिया गया हो. हेवी बॉर्डर पल्लू होने के कारण आप इसे फ्रंट पल्लू स्टाइल में भी आराम से पहन सकती हैं. इसके संग दिये हुए ब्लाउज़ पर आपको सुनहरी बूटियों की कारीगरी देखने को मिल जाएगी.

गुलाबी हरी पैठनी

दिवाली हो या और कोई खास त्यौहार, यह पैठनी साड़ी हर मौके के लिए एकदम पर्फेक्ट चॉइस है. गुलाबी रंग को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. वजह है आप इस पैठनी को किसी भी खास और आम अवसर पर पहन सकती हैं. इस साड़ी के संग दिए हुए इसके विपरीत रंग के ब्लाउज़ ने इस साड़ी की शोभा को दुगना कर देता है.

लाल हरा पैठनी

लाल और हरे रंग का संगम हमेशा ही शानदार दिखाई देता है. लेकिन जब लाल रंग में ऐसी सुनहरी डिज़ाइन देखने को मिले तो साड़ी और भी खास हो जाती है. और इस संगम में सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि आपको ब्लाउज़ भी डिज़ाइनर ही मिलेगा.

नीली पैठनी

इस पैठनी साड़ी की सबसे अच्छी बात यह है कि यह डार्क ब्लू रंग में है. गहरा नीला रंग हर महिला पर सुंदर दिखाई देता है. इसकी बॉर्डर की डिज़ाइन को बैंगनी और गुलाबी रंग की कारीगरी से सजाया गया है.

हाफ वाइट पैठनी

सौम्य और खूबसूरत पैठनी साड़ी पहनने की इच्छा हो तो आप यह ऑफ व्हाइट रंग की पैठनी साड़ी को आराम से पसंद कर सकती हैं. इसके ऑफ व्हाइट रंग को संतुलित करने के लिए इसकी बॉर्डर में सुनहरे और कई सारे रंगों का प्रयोग किया गया है.

स्ट्राबेरी लाल पैठनी

स्ट्रॉबेरी रंग की यह पैठनी साड़ी युवतियों में सबसे ज्यादा चर्चित है. इसका रंग संयोजन बेहद ही कमाल का है. इसकी कारीगरी में भी आपको सुंदर फूलों का आकार दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2021: शादी के बाद पहली दीवाली ऐसे बनाएं यादगार

ग्रे पैठनी

अगर आप पैठनी के आम रंगों से हटकर किसी रंग में पैठनी पहनना चाहती है तो यह साड़ी केवल आपके लिए है. ग्रे रंग में प्रस्तुत यह साड़ी पर गोल्ड रंग की बॉर्डर शानदार लूक दे रही है.

चेक डिजाइन पैठनी

जितनी खूबसूरत यह चेक्स पैटर्न में पैठनी साड़ी है उससे कई ज्यादा सुंदर इसका ब्लाउज़ है. इस ब्लाउज़ को आप अपनी दूसरी रेशमी और पैठनी साड़ियों के संग पहन
सकती हैं.

फैशन में जाह्वनी-सारा को भी मात देती है Mahima Makwana, सलमान की ‘Antim’ से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

बौलीवुड में टीवी हसीनाओं का जलवा इन दिनों जोरों पर है. मौनी रौय हो या सुरभि चंदना, हर कोई बौलीवुड की फिल्मों में काम करने लगी हैं. वहीं अब इन हसीनाओं में कलर्स के सीरियल शुभारंभ की लीड एक्ट्रेस महिमा मकवाना (Mahima Makwana) का नाम भी शामिल हो गया है. एक्ट्रेस महिमा मकवाना जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘अंतिम’ (Antim) में नजर आने वाली हैं. फिल्म अंतिम में महिमा एक्टर आयुष शर्मा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी, जिसे देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. लेकिन आज हम आपको महिमा की किसी फिल्म या सीरियल की कहानी की जानकारी नहीं देंगे बल्कि उनके फैशन की झलक दिखाएंगे. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

इंडियन लुक्स से बिखेरतीं जलवा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahima Makwana (@mahima_makwana)

टीवी के फेमस डेली सोप का हिस्सा रही हैं एक्ट्रेस महिमा मकवाना इंडियन अवतार में नजर आती हैं. लहंगा हो या साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लगती हैं. फेस्टिव सीजन में महिमा का इंडियन अवतार बेहद फेमस है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahima Makwana (@mahima_makwana)

ये भी पढ़ें- Diwali Special: इस दिवाली कैजुअल आउटफिट के साथ पाएं फेस्टिव लुक

बहू अवतार से बेब में दिखा लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahima Makwana (@mahima_makwana)

महिमा मकवाना (Mahima Makwana) ने 10 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद वह सीरियल्स में बेटी और बहू के रोल और अवतार में नजर आईं, जिसमें महिमा का लुक बेहद खूबसूरत लगता है. लेकिन इंडियन के अलावा वह हौट अवतार में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. महिमा के सोशलमीडिया पर नजर डालें तो वह हौट अवतार में फैंस की तारीफें बटोरतीं नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahima Makwana (@mahima_makwana)

Hot Look में लगती हैं खूबसूरत 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahima Makwana (@mahima_makwana)

महिमा मकवाना का हौट लुक बेहद खूबसूरत लगता है. ब्लैक ड्रैस हो या कोई वेस्टर्न अवतार बेहद स्टाइलिश है. इसके लुक सोशलमीडिया में छाया रहता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahima Makwana (@mahima_makwana)

ये भी पढ़ें- Diwali Special: साड़ी पहनने का अंदाज नया

Diwali Special: इस दिवाली कैजुअल आउटफिट के साथ पाएं फेस्टिव लुक

इस दिवाली यदि आप खुद को फेस्टिव लुक देना चाहती हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो निराश होने की जरूरत नहीं. आप अपने कैजुअल आउटफिट यानी जीन्स और टौप को भी फेस्टिव लुक दे सकती हैं. आजकल बाजार में कई तरह के सीक्वेंस, खरोस्की बटन्स, लेसेज आदि मिलते हैं. आप उन्हें अपनी जीन्स व टौप में सजाकर डिजाइनर लुक दे सकती हैं.

यदि आपको लगता है कि आपका सूट, स्कर्ट, टौप, जीन्स जो भी होगा आउटफिट पहन रही हैं, बहुत सिंपल है तो उसके साथ सीक्वेंस बीड आदि वर्क वाला हैवी स्टोल पहनें. इससे आपका आउटफिट स्टाइलिश लगेगा.

प्लेन ब्लैक स्कर्ट के साथ कलर्ड टौप पहनें और स्कर्ट या टौप में से किसी एक को सीक्वेंस से सजाएं. आजकल बाजार में आयरन औन सीक्वेंस मोटिफ मिलते हैं. उनका इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

प्लेन स्कर्ट के साथ ही टी-शर्ट या स्ट्रेपी टौप पहनें और खूब सारी चंकी मोती की चेन पहन लें. साथ में यदि ब्रोकेड बैग व चप्पल भी पहनेंगी तो कम बजट में स्टाइलिश नजर आना कोई मुश्किल काम नहीं है.

ये भी पढ़ें-Diwali Special: साड़ी पहनने का अंदाज नया

आपने यदि आउटफिट बहुत मामूली पहना है, लेकिन एक्सेसरीज स्टाइलिश व हैवी पहनी है, तो आपका कंप्लीट लुक खूबसूरत और गार्जियस नजर आएगा, इसलिए आउटफिट के साथ-साथ एक्ससेरीज पर भी उतना ही ध्यान देना जरूरी है.

अपनी प्लेन जार्जेट या शिफान साड़ी को न्यू तथा हैवी लुक देने के लिए उसे कोर्सेट, ब्रोकेड ब्लाउज, स्पेगैटी आदि के साथ पहनें. यदि ऐसा नहीं करना चाहतीं, तो हैवी एक्ससेरीज पहनकर भी आप फेस्टिव लुक दे सकती हैं.

अगर आपका वेट ज्यादा है और आप हैवी साड़ी पहनना चाहती हैं तो हैवी मैसूर सिल्क की साड़ी लें. यह आपको स्लिमर लुक देगी. पैटल स्लीब्ज के ब्लाउज भी आपको देंगे फेस्टिव लुक.

इस दिवाली कुछ अलग हटकर दिखने के लिए पहनें लहंगा. अगर आप डिजाइनर लुक चाहें तो अपने लिए साड़ी भी डिजाइन करवा सकती हैं. पल्ले और प्लेट्स के लिए नेट इस्तेमाल करें और बाकी साड़ी के लिए जार्जेट काम में लें. आजकल डिजाइनिंग की जरी बार्डर भी बाजार में उपलब्ध है. इन्हें साड़ी में लगाएं और तैयार करें अपनी यूनिक डिजाइनर ड्रेस.

ये भी पढे़ं- Karva Chauth fashion Tips in hindi: इस करवाचौथ ट्राय करें ये फैशन

साड़ी की ही तरह लहंगे भी महिलाओं की खास पसंद हैं. ए-लाइन लहँगे हमेशा ही फैशन में रहते हैं और हर फिगर को कौप्लीमेंट करते हैं. पर अगर आपका फिगर अट्रैक्टिव है तो फिर कट या स्ट्रेट कट लहंगे पहनें. ये आपको देंगे ट्रेडिशनल के साथ-साथ माडर्न लुक भी. ब्राकेड, जार्जेट, रौ-सिल्क और क्रेप सभी में डिजाइनर लहँगे बाजार में उपलब्ध हैं.

Diwali Special: साड़ी पहनने का अंदाज नया

भारतीय परिधानों में साडि़यों का फैशन एक बार फिर महिलाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है. लेकिन बदलाव की एक झलक इस पारंपरिक परिधान पर भी साफ नजर आ रही है. तभी तो पुराने ढंग से पहने जाने के बजाय इस को अब आधुनिक तरीकों से पहनने का ट्रैंड चल रहा है. शालीनता व भारतीय छवि झलकाती साड़ी अब सिर्फ वहीं तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि अब साड़ी के सैक्सी अंदाज पर सभी फिदा हैं. साड़ी को सैक्सी अंदाज देने के लिए डिजाइनर्स द्वारा न सिर्फ साड़ी, बल्कि ब्लाउज व पेटीकोट पर भी विभिन्न प्रयोग किए जा रहे हैं. इसी वजह से ही पामेला एंडरसन हों या लेडी गागा, दोनों ने साड़ी की सैक्स अपील में नए चैप्टर जोड़े हैं. सैक्सी अंदाज की साड़ी का नया लुक वाकई में गजब का हौट और बिंदास है. इस अंदाज की साड़ी में किसी भी फीमेल की अपील दोगुनी हो जाती है.

ऐसे करें कैरी

साड़ी में ब्लाउज या पेटीकोट को स्टाइलिश लुक देने से ही बौडी का टोन बदल जाता है. परफैक्ट बौडी पर सैक्सी साड़ी पहनने से आप तो सैक्सी दिखेंगी ही, साथ ही बदन दिखना भी लाजिम है. ऐसे में बदन दिखने का स्टाइल कितना लौजिकल है, इस पर डिसकशंस तो होते रहेंगे, लेकिन हकीकत तो यही है कि स्टाइल का कोई लौजिक नहीं होता, बल्कि दूसरों को अट्रैक्ट करने के लिए इस का अपना एक अलग अंदाज होता है. लेकिन टशन के लिए अगर आप इस फंडे को आजमाना चाहती हैं, तो कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है-

अपनी वेस्ट लाइन पर ज्यादा ध्यान दें. यहां की स्किन एकदम साफ होनी चाहिए और कोई फ्लैब यानी ढीलापन भी नजर नहीं आना चाहिए. इस के लिए सब से पहले आप को अपनी वेस्ट को टोन करना पड़ेगा.

साड़ी से मैचिंग कलर का पेटीकोट तो पहनें ही, साथ ही पैंटी भी लेस या साटिन की हो यानी फैमिनिन अपील वाले फैब्रिक की.

जरूरी नहीं कि पल्ला आप इस तरह कैरी करें कि उस में से स्ट्रिंग नजर आएं, बल्कि साड़ी को आप ट्रैडिशनल तरीके से बांध कर भी टशन जमा सकती हैं व सैक्सी दिख सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Karva Chauth fashion Tips in hindi: इस करवाचौथ ट्राय करें ये फैशन टिप्स

बैकलैस व न्यूड स्ट्रिप्स ब्लाउज व पारदर्शी साड़ी पहनने पर जाहिर है बदन तो दिखेगा ही, जिस से आप सैक्सी दिख सकेंगी. इस स्टाइल को जमाने में आप का बोल्ड अंदाज बहुत काम आएगा, इसलिए इस का ध्यान जरूर रखें.

साड़ी की जान डिजाइनर ब्लाउज

फैशन के चलते अगर आप को साड़ी को और भी स्टाइलिश व सैक्सी बनाना है, तो डिजाइनर ब्लाउज के जरीए बना सकती हैं. सैक्सी लुक पाने के लिए ब्लाउज के साथ कई तरह के प्रयोग किए जा सकते हैं. देखा जाए तो फैशन डिजाइनर भी आजकल साडि़यों पर कम बल्कि ब्लाउज की डिजाइन पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. आजकल कई तरह के फैब्रिक के अलगअलग तरह के ब्लाउज फैशन में हैं. जैसे नैट, बोक्रेड, टिशू, वैल्वेट व सिमर का प्लेन साड़ी के साथ पहना गया डिजाइनर ब्लाउज आप के व्यक्तित्व को ज्यादा इंप्रेसिव बना सकता है.

आइए जानें कि आप कैसा ब्लाउज चुनें, जो आप पर फबे ताकि आप नजर आएं सब से अलग-

  • हमेशा से साड़ी के रंग व फैब्रिक से मैच करते हुए ब्लाउज तैयार किए जाते रहे हैं. लेकिन अब के फैशन के चलते ब्लाउज का फैब्रिक कंट्रास्ट रखा जाने लगा है.
  • मार्केट में इस समय डिजाइनर चोली नूडल स्ट्रिप्स, शौर्ट नैक, स्लीवलैस और होल्डर नैक के रूप में उपलब्ध है.
  • लाल, हरे और नीले रंग की प्लेन साड़ी पर उसी रंग की चोली खूब फबती है.
  • विद्या बालन ने फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में डीपबैक या बैकलैस ब्लाउज पहना है. यह आप के सादे अंदाज में शोखी ला सकता है.
  • सैक्सी लुक के लिए कोर्सेट व बिकनी स्टाइल के सैक्सी ब्लाउज का चुनाव कीजिए या फिर डीपनैक और हाईबैक्स के जरीए भी सैक्सी लुक मिल सकेगा. इस के लिए बौडी का फिट होना जरूरी है वरना खूबसूरती नहीं फूहड़ता नजर आएगी.
  • इस समय चोलीकट ब्लाउज का फैशन है. इस में छोटी व बड़ी चोली का लुक भी बेहतर व सैक्सी दिखता है. नैट, जौर्जेट या फिर टिशू साड़ी या फिर फिशटेल लहंगे के साथ इस की मैचिंग की जा सकती है. पर इस के लिए आप का पेट सपाट होना जरूरी .
  • सैक्सी व फैशनेबल लुक के लिए ब्लाउज की जगह ऐसे टौप का इस्तेमाल करें, जिस पर हैवी फ्लोरल ऐंब्रौयडरी की गई हो.
  • ऐक्सपैरिमैंट करना हो तो बबल सिलुएट ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं. इस के लिए आप को ब्लाउज के नीचे की ओर इलास्टिक डलवाना होगा.
  • यदि ब्लाउज की स्लीव यानी बाजू के साथ प्रयोग किए जाएं तो इस से साड़ी का पूरा लुक बदल जाता है. इन दिनों नैट की साड़ी के साथ आधी बाजू की स्लीव फैशन में है.

ये भी पढ़ें- असम की खूबसूरती से जुडी है पोशाक मेखला चादोर, जानें कैसे

बौडी के अनुसार चुनें साड़ी

  • साड़ी का सही चुनाव आप की पर्सनैलिटी को सही रूप देता है. साड़ी का चुनाव करने से पहले अपनी बौडी स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें और फिर साड़ी का चुनाव करें.
  • महिलाएं हैवी वेट हैं, उन्हें साड़ी के साथ कम घेरे वाला स्ट्रेट कट पेटीकोट पहनना चाहिए. सांवले रंग की महिलाओं को हमेशा डार्क कलर्स पहनने चाहिए, जैसे मैरून, डार्क पिंक, ग्रीन, ब्लू.
  • पतली, लंबी व सही स्ट्रक्चर वाली महिलाओं पर हर तरह की साड़ी अच्छी लगती है. फैटी महिलाओं को क्रेप, शिफौन और जौर्जेट की साड़ी पहननी चाहिए तथा टिशू, औरगैंजा व स्टिफ कौटन की साडि़यां पतली व लंबी महिलाओं पर खूब फबती हैं.
  • बड़े बौर्डर व बड़े प्रिंट की साडि़यां महिलाओं की लंबाई को कम दिखाती हैं. छोटे कद की महिलाओं को बिना बौर्डर या महीन बौर्डर वाली साडि़यां अधिक फबती हैं, जबकि अधिक चौड़े बौर्डर में ऐसी महिलाओं की लंबाई और कम लगती है.
  • फैशनेबल व ग्लैमरस लुक चाहिए तो साड़ी हमेशा नाभि के नीचे बांधें. आप कमर में सुंदर कमरबंद या कोई गहना भी पहन सकती हैं. जब भी आप साड़ी पहनें, तो उस से पहले फुटवियर जरूर पहनें ताकि आप की साड़ी बाद में ऊंची न लगे.
  • ग्लैमरस व सैक्सी लुक के लिए अपने पेटीकोट में सुंदर लेस लगवा सकती हैं. इस से सीढि़यां चढ़ते समय या कभी अचानक यदि आप का पेटीकोट नजर आया तो वह लेस रौयल लुक देगी. इसी तरह झीनी साड़ी के लिए लेस लगा पेटीकोट पहनें तो शानदार लगेगा.
  • साड़ी पिन हमेशा पिछले कंधे पर लगाएं. इस से साड़ी एक ही जगह टिकी रहेगी व पिन भी अच्छा दिखेगा.
  • नैट की साड़ी के साथ हमेशा बैक हुक या साइड हुक वाला ब्लाउज सिलवाएं. झीनी नैट की साड़ी के साथ चोली अच्छी नहीं लगती.
  • एकदम पतली कमर न हो तो लंबा ब्लाउज ट्राई करें.
  • मोटी व हैवी वेट महिलाओं को ध्यान में रखना चाहिए कि उन को पफ बाजू के ब्लाउज सिलवाते वक्त कम पफ डलवाना चाहिए.
  • पतला लुक देने के लिए आप को बदलाव पसंद है तो बैक से नैकलाइन को 2 इंच ऊपर करने और आगे डीप रखने से नैकलाइन स्लिम दिखेगी. इस से आप लंबी भी नजर आएंगी.

ये भी पढे़- Karwa Chauth Special: ट्राय करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

Karva Chauth fashion Tips in hindi: इस करवाचौथ ट्राय करें ये फैशन टिप्स

Karva Chauth 2021: शादीशुदा महिलाओं के लिए करवाचौथ किसी फेस्टिवल्स से कम नहीं है. इस फेस्टिवल में वह नई दुल्हन की तरह तैयार होती है, जिसके लिए वह कई तरह की शौपिंग करती हैं. इसीलिए आज गृहशोभा की टौप इंडियन लुक्स की झलक आपको दिखाएंगे, जिसे ट्राय करके आप अपने लुक को करवाचौथ के लिए ट्राय कर सकते हैं. इन Fashion Tips in hindi से आप करवाचौथ लुक में चार चांद लगा सकती हैं. तो पढ़िए Grihshobha की Karva Chauth fashion in hindi…

1. मराठी लुक में दिखीं ‘गुम है किसी के प्यार में’ की सई और पाखी, देखें फोटोज

karvachauth

सीरियल में सई (Ayesha Singh) के किरदार में नजर आने वाली आएशा सिंह (Ayesha Singh) का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. मराठी मुलगी के लुक में आएशा सिंह का लुक बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. बहन Rhea Kapoor की शादी में छाया सोनम कपूर का लुक

karvachauth

कोरोनाकाल में कई सेलेब्स ने शादी करने का फैसला लिया. वहीं इस लिस्ट में अब बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी Rhea Kapoor का नाम भी शामिल हो गया है. इसी बीच बहन Rhea Kapoor की शादी में एक्ट्रेस सोनम कपूर का लुक सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. तलाक के बाद बदला अनुपमा अंदाज, एक से बढ़कर लुक में आईं नजर

karvachauth

हाल ही में सीरियल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली मुंबई की सड़कों पर नजर आईं. वहीं इस दौरान उनका लुक काफी खूबसूरत लग रही थीं. दरअसल, ऑरेंज रेड कलर की साड़ी में नजर आईं, जिसके साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रही थीं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. परफेक्ट लुक के लिए बनारसी दुपट्टे को इन स्टाइलिश अंदाज में करें ड्रेप

karvachauth

सूट हो या फिर साड़ी जिसे पहनकर नारी या फिर लड़की एक अलग ही आभा बिखेरती है. बनारसी साड़ी में लिपटी सोलह सिंगार किये हुए एक भारतीय नारी की छवि दिखती है जब हम अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बात करते हैं. भारत में शायद ही ऐसी कोई औरत होगी जिसकी अलमारी में एक बनारसी साड़ी या दुपट्टा ना हो. दुल्हन की बकसिया भी एक बनारसी साड़ी और दुपट्टा ज़रूर समेटे होती है, भारतीय महिलाओं में बनारसी सिल्क का क्रेज हमेशा ही देखने को मिल जाता है. यह क्रेज अब केवल बनारसी सिल्क साड़ियों तक ही सीमित नहीं रहा है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. ‘साथ निभाना साथिया 2’ की इस एक्ट्रेस के पास है डिजाइनर साड़ियों का कलेक्शन, देखें फोटोज

karvachauth

साथ निभाना साथिया 2 के सेट पर अनंत यानी हर्ष नागर संग राधिका यानी कृतिका देसाई फोटोज क्लिक करवाती नजर आईं. इस दौरान लाइट स्काई ब्लू कलर और वाइट के कौम्बिनेशन वाली साड़ी में कृतिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ डायमंड पैटर्न वाले इयरिंग्स उनके लुक पर चार चांद लगा रहे थे.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

6. शिल्पा शेट्टी के ये इंडियन लुक करें ट्राय

karvachauth

बौलीवुड में फिट रहने का ट्रैंड एक्ट्रैस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) से शुरू हुआ है. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) दो बच्चों की मां हैं बावजूद इसके वह जितना अपनी बौडी को शेप में रखती हैं, उतनी ही फैशन के लिए ट्रैंड में बनी रहती है. चाहे घर के लिए हो, औफिस के लिए हो या शादी के लिए फैशन की जरूरत हर किसी को पड़ती है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

7. बेहद स्टाइलिश हैं ‘अनुपमा’ की होने वाली ‘छोटी बहू’, ये लुक्स देख हो जाएंगे फिदा

karvachauth

हाल ही में सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें अनुपमा-वनराज अपने बेटे समर और नंदिनी (Angha Bhosle) को आर्शाीवाद देते नजर आ रहे हैं. वहीं इस दौरान नंदिनी लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

8. राजस्थानी लुक में कहर ढाती दिखीं सुष्मिता सेन की भाभी, देखें फोटोज

karvachauth

बौलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा आए दिन अपनी मैरिड लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इस बार चारू असोपा की कोई शादी की खबर नहीं बल्कि गणगौर में उनका राजस्थानी लुक सोशलमीडिया पर छाया हुआ है. फैंस को उनका गणगौर लुक काफी पसंद आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं चारू असोपा के कुछ राजस्थानी लुक्स, जिसे आप फैमिली फंक्शन हो या शादी ट्राय कर सकती हैं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

9. फैशन के मामले में ‘सई’ को टक्कर देती हैं ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की ‘पाखी’, देखें फोटोज

karvachauth

सीरियल में सिंपल साड़ी में फैंस का दिल जीतने वाली पाखी यानी एश्वर्या हर लुक में खूबसूरत लगती हैं. वहीं उनके मंगेत्तर विराट यानी एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) भी उनके लुक्स के कायल हैं. तो आइए आपको दिखाते हैं पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के कुछ खास इंडियन लुक्स….

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

10. Sasural Simar Ka 2 से पहले छाया दीपिका कक्कड़ का सिमर लुक, देखें फोटोज

karvachauth

हाल ही में ‘ससुराल सिमर का-2’ के सेट से एक वीडियो हुई थी, जिसमें दीपिका हरे रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस लुक में वह डांस करते हुए फैंस का दिल जीतती भी नजर आईं थीं. हालांकि फैंस उनके लुक की तारीफें करते हुए भी नजर आए थे. सिंपल ग्रीन कलर के लहंगे के साथ हैवी झुमके पहने दीपिका गजब की खूबसूरत लग रही थीं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

ये भी पढ़ें- Top 10 Best Crime Story In Hindi: धोखे और जुर्म की टॉप 10 बेस्ट क्राइम की कहानियां हिन्दी में

ये भी पढ़ें- Top 10 Best Social Story in Hindi : टॉप 10 सोशल कहानियां हिंदी में

ये भी पढे़ं- Top 10 Best Family Story in Hindi: टॉप 10 बेस्ट फैमिली कहानियां

असम की खूबसूरती से जुडी है पोशाक मेखला चादोर, जानें कैसे

असम की हरी-भरी वादियाँ और सुंदर पर्वत श्रृंखला अनायास ही किसी को आकर्षित करती है. वहां की रहन-सहन, खान-पान और मौसम बहुत ही मनोरम होता है. वहां की महिलाओं का खास परिधान मेखला चादोर है. पारंपरिक इस परिधान अधिकतर सिल्क या कॉटन होते है. उस पर खुबसूरत डिजाईन की बुनाई कर सुंदर रूप दिया जाता है, लेकिन ऐसी खूबसूरत परिधानों का चलन पहले की अपेक्षा कम होने लगी है, क्योंकि नए जेनरेशन को पुरानी डिजाईन आकर्षित नहीं करती, जिससे इन्हें बनाने वाले बुनकरों का पेट भरना भी मुश्किल होने लगा. इनके बच्चे घर छोड़कर बाहर काम की तलाश में जाने लगे.

फैला रही है विश्व में

असम की राजधानी गौहाटी में रहने वाली डिज़ाइनर संयुक्ता दत्ता ने इन्ही कारीगरों को जोड़कर उनके काम को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है और उनके द्वारा बनाये गए आसाम सिल्क और मूंगा सिल्क के काम को मार्केट तक पहुंचाकर उनके काम को विश्व में फैला रही है. यही वजह है कि आज इन बुनकरों के बच्चे भी धीरे-धीरे इस काम की ओर रुख कर रहे है. आज मेखला चादोर विश्व में बहुत स्टाइलिस्ट और चर्चित पहनावा बन चुका है. लक्मे फैशन वीक विंटर कलेक्शन में संयुक्ता ने कांसेप्ट ‘चिकी-मिकी’ को रैम्प पर उतारी और उनकी शो स्टॉपर अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने ब्लैक मेखला चादोर बेल्टेड साडी स्ट्रेपिंग चोली के साथ पहन रखी थी.

fashion-1

विलुप्त होती कला कोबचाने की कोशिश

इस कला के बारें में संयुक्ता कहती है कि हैंडलूम कपड़ों को लोगों तक पहुँचाना बहुत कठिन होता है, क्योंकि ये कपडे महंगे होते है.पॉवरलूम को अधिक अहमियत इसलिए मिल रही है, क्योंकि इनके कपडे जल्दी बन जाने की वजह से सस्ते होते है, जबकि पारंपरिक असम सिल्क हाथ से बुनाई कर तैयार किये जाते है इसलिए थोड़े महंगे होते है,लेकिन सालों तक इसकी खूबसूरती बनी रहती है. पॉवरलूम पर वे आसाम सिल्क की खूबसूरती को नहीं ला पाते. इसी वजह से आज भी इन कारीगरों की चाह लोगों में है और मेरी ये कोशिश है कि इन कारीगरों की कारीगरी को विलुप्त होने से बचाई जाय और मेखला चादोर को सब लोग जाने. पहले मैं जब असम से दूर किसी दूसरी जगह जाती थी, तो लोग हर प्रकार के कपड़ों को जानते है, लेकिन आसाम सिल्क और मेखला चादोर से परिचित नहीं थे. मैं हर फैशन शो में मेखला चादोर को ही शो केस करती हूँ, क्योंकि वहां हर तरह के व्यवसायी से लेकर ब्लॉगर सभी आते है और इसे लोगों तक पहुँचाना आसान होता है.

ये भी पढ़ें- Climate Change से प्रेरित था, इस बार का Winter Fashion Week

छोड़नी पडीजॉब 

संयुक्ता ने अपनी जर्नी सरकारी नौकरी, एक इंजिनीयर के रूप में शुरू की थी. 10 साल काम करने के बाद उन्होंने जॉब छोड़ दिया और आसाम सिल्क को पोपुलर करने का बीड़ा उठाया. ये निर्णय लेना उनके लिए आसान नहीं था, क्योंकि संयुक्ता के पिता की मृत्यु के बाद उनकी माँ ने पूरे परिवार का पालन-पोषण बहुत मुश्किल से किया था, ऐसे में माँ ने संयुक्ता को नौकरी न छोड़ने की सलाह दी थी. संयुक्ता आगे कहती है कि माँ के मना करने की वजह मेरा डिज़ाइनर के क्षेत्र में ज्ञान का न होना है, पर मुझे विश्वास था कि मैं कुछ अच्छा कर सकूँगी.पति ने सपोर्ट दिया और दिल की बात सुनने की सलाह दी. नौकरी छोड़ मैं डिज़ाइनर बन गयी. तब मेरे पास कोई फैक्ट्री नहीं थी और बुनकर किसी काम के लिए एडवांस में पैसे लेते थे, पर उन्हें मेरी डिजाईन को बनाना पसंद नहीं था, क्योंकि उन्हें मार्केट की जानकारी नहीं थी. गांव में रहकर वे एक ही डिजाईन को बार-बार बनाते थे. वे किसी नयी डिजाईन को एक्सपेरिमेंट करना नहीं चाहते थे. मेरे लिए ये सबसे बड़ी चुनौती थी.

fashion-2

हैंडलूम में लगती है अधिक श्रम

असल में एक मेखला चादोर को बनाने में 25 से 30 दिन की कठिन श्रम लगते है, लेकिन उनकी मजदूरी उनके मेहनत के हिसाब से नहीं थी. इसलिए वे इस काम को छोड़ दूसरे क्षेत्र में जाना चाह रहे थे. मैंने उनकी जरूरतों को देखते हुए उन्हें अच्छी मजदूरी के साथ-साथ मुफ्त में खाना, मुफ्त में ठहरने की व्यवस्था, मेडिकल की सुविधा देनी शुरू कर दी. तब उन्हें समझ में आया कि मैं कुछ अच्छा काम उनके लिए कर रही हूँ. अभी मेरे पास 150 लूम्स है और इन सभी बुनकरों को मैं हर तरीके की सपोर्ट करती हूँ. मैंने खुद की फैक्ट्री साल 2015 में शुरू की है. अभी मुझे कोई समस्या नहीं है, बुनकर खुद काम की तलाश में मेरे पास आते है. इसमें व्यस्क ही नहीं, यूथ भी आकर काम सीख रहे है, क्योंकि उनकी बेसिक जरूरतें यहाँ पूरी हो रही है. साथ ही अच्छे और अधिक काम के लिए उन्हें इन्सेन्टिव भी देती हूँ.

मिला बुनकरों का समर्थन

अभी ये बुनकर इस इंडस्ट्री की ओर अधिक से अधिक आकर्षित हो इसकी कोशिश चल रही है. मेरा काम आसाम की मलबरी सिल्क, मूंगा सिल्क और हैंडलूम है. मैं हैंडलूम को जिन्दा रखना चाहती हूँ, क्योंकि पॉवरलूम बहुत तेजी से इस पर हावी हो रहा है और यहाँ एक मेखला चादोर को बनाने में केवल एक दिन लगता है, इसलिए ये सस्ती होती है, पर सस्टेनेबल नहीं होती. बुनकरों को सपोर्ट न करने पर हैण्डलूम एक दिन मर जायेगी. सरकार की तरफ से किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिलती. इसलिए मैं अधिक से अधिक फैशन शो कर इस कला को विलुप्त होने से बचाना चाहती हूँ. हर साल दो से तीन फैशन शो करती हूँ, जो काफी खर्चीला होता है, लेकिन इसका खर्चा मैं अपनी कमाई से पूरा करती हूँ. मैने जितना कमाया, उसे इन्ही चीजों पर खर्च कर किया है. आसाम सिल्क से बने मेखला चादोर को किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है.

सोचनी पड़ती है नयी डिजाईन

डिजाईन में नयापन लाने के लिए वह खुद डिजाईन ड्रा करती है,इस काम में एक लम्बा प्रोसेस होता है. इसके लिए उन्हें बहुत सोचना पड़ता है, इसके बाद उस डिजाईन को कम्प्यूटर पर बनाकर कार्ड्सबनाये जाते है, जिसे लूम से जोड़ा जाता है फिर डिजाईन की बुनाई कपड़ों पर होती है. इस प्रकार कई प्रोसेस से गुजर कर ही ड्रेसेज बनती है. संयुक्ता को ख़ुशी इस बात से है कि उन्हें अगले साल न्यूयार्क फैशन वीक में उनकी यूनिक पोशाक के लिए  आमंत्रित किया गया है.

fashion-3

ये भी पढ़ें- Festive Season के लिए कम बजट वाले बेस्ट आउटफिट

विदेशों में है इसकी मांग

संयुक्ता आगे कहती है कि कोविड में पूरा देश लॉकडाउन में था, पर मेरे फैक्ट्री का काम चलता रहा, क्योंकि बुनकर फैक्ट्री में रहते और काम करते रहे. उन्हें बाहर जाने की जरुरत नहीं थी, उनकी देखभाल मैं करती थी. ऐसे में जब लॉकडाउन खुला तो मेरे पास ही केवल ड्रेसेज थे और मैंने 3 महीने का व्यवसाय एक महीने में किया.बांग्लादेश में बहुत सारे लोग मेरे इस काम की बहुत तारीफ़ करते है और मैं उन्हें अपनी ड्रेसेज भेजती हूँ. इसके अलावा यूके, अमेरिका, इंडोनेशिया, दोहा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड आदि सभी जगहों पर मैं आसाम सिल्क को पहनना लोग चाहते है. ये लोग आसामीज नहीं, फिर भी मेखला चादोर को पहनना पसंद करते है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें