शादी की खबरों के बीच Kiara-Sidharth का हुआ ब्रेकअप!

बॉलीवुड के कपल्स जहां शादी के बंधन में बंधने का फैसला ले रहे हैं तो वहीं इसी बीच पौपुलर रुमर्ड कपल एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के ब्रेकअप  (Kiara Advani- Sidharth Malhotra Breakup) ने फैंस को हैरान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

 इस कपल का हुआ ब्रेकअप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ नजर आने वाली जोड़ी सिद्धार्थ-कियारा की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. वहीं बीते दिनों खबरें थीं कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं. इसी बीच ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल, खबरों की मानें तो एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ और कियारा से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि ‘सिद्दार्थ और कियारा ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. यहां तक कि कपल ने एक-दूसरे से मिलना तक बंद कर दिया है. हालांकि दोनों के अलग होने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. बौलीवुड की इस जोड़ी के ब्रेकअप ने फैंस का दिल तोड़ दिया है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

शादी करने वाला था ये कपल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

सूत्रों की मानें तो कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा की बॉन्डिंग इतनी अच्छी थी कि लोगों को दोनों की शादी के बारे में बात करने लगे थे. लेकिन अचानक ऐसे रिश्ते के टूटने से फैंस हैरान रह गए हैं. वहीं ब्रेकअप की खबरों के बीच एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलइया 2 का पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

बता दें, इस सेलेब्रिटी कपल की कैमेस्ट्री फिल्म शेरशाह (Shershah) में फैंस को बेहद पसंद आई थी. वहीं फिल्म के बाद से ही सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के डेटिंग की खबरें छा गई थीं. दोनों की इस खूबसूरत कैमेस्ट्री को देखकर कहा जा रहा था कि कटरीना कैफ और आलिया भट्ट के एक्ट्रेस कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- ननद की दूसरी शादी कराएगी Imlie, आर्यन को लगेगा झटका

बेहद खूबसूरत हैं KGF 2 के ‘रॉकी भाई’ की औनस्क्रीन मां अर्चना

हाल ही में रिलीज हुई कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) इन दिनों धमाल मचा रही है. वहीं बौलीवुड की फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है. वहीं इस फिल्म से जुड़े सितारे भी सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, फिल्म में रॉकी भाई यानी एक्टर यश (Yash) की औनस्क्रीन मां यानी एक्ट्रेस अर्चना जोइस (Archana Jois) की खूबसूरती फैंस को हैरान कर रही है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर..

 सिंपल हैं एक्ट्रेस अर्चना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Jois (@jois_archie)

27 साल की उम्र में सुपरस्टार यश की मां के रोल में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अर्चना जोइस का सिंपल अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस के सोशलमीडिया अकाउंट पर नजर डाले तो वह साड़ी के नए-नए अवतार में नजर आ रही हैं. हालांकि उनकी सादगी फोटोज में साफ नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Jois (@jois_archie)

ब्राइडल लुक में भी दिखी सादगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Jois (@jois_archie)

शादीशुदा अर्चना जोइस अपना वेडिंग लुक भी फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं. सिंपल वाइट और रेड कलर के कौम्बिनेशन वाली साउथ इंडियन साड़ी के साथ ट्रैडिशनल ज्वैलरी में भी एक्ट्रेस की सादगी फैंस का दिल जीत रही है. वहीं कमेंट्स में फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

मौर्डर्न हैं अर्चना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Jois (@jois_archie)

कन्नड़ एक्ट्रेस अर्चना जोइस इंडियन लुक में तो नजर आती हैं. हालांकि वह अपने इंडियन लुक को ट्रैंडी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती, जिसका अंदाजा हाल ही में शेयर की गई ग्रीन शिमरी साड़ी के साथ ट्रैंडी ब्लाउज को देखकर लगाया जा सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Jois (@jois_archie)

साउथ इंडियन लुक करती हैं पसंद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Jois (@jois_archie)

एक्ट्रेस के सोशलमीडिया अकाउंट पर नजर डालें तो वह साउथ इंडियन लुक कैरी करना काफी पसंद करती हैं. लहंगा हो या साड़ी हर लुक को वह साउथ इंडियन टच देती हुई नजर आ रही हैं. फैंस को एक्ट्रेस का हर अंदाज काफी पसंद है. वहीं फिल्म की बात करें तो एक्ट्रेस अर्चना की एक्टिंग की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Jois (@jois_archie)

ये भी पढ़ें- इंडियन लुक में फैंस का दिल जीत रही हैं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा

REVIEW: जानें कैसी है शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘Jersey’

रेटिंगः साढ़े तीन स्टार

निर्माताः अल्लू अरविंद, दिल राजू प्रोडक्शन, सितारा इंटरटेनमेंट

लेखक व निर्देशकः गौतम तिन्नानुरी

कलाकारः शाहिद कपूर, पंकज कपूर,  मृणाल ठाकुर, रोनित कामरा,  गीतिका महेंद्रू, शिशिर शर्मा, रूद्राशीश मजुमदार व अन्य.

अवधिः दो घंटे पचास मिनट

तेलगू फिल्मकार गौतम तिन्नानुरी लिखित व निर्देशित तेलगू फिल्म ‘‘जर्सी’’ ने 2019 में सफलता  का जश्न मनाया था, जिसमें मुख्य भूमिका तेलगू सिनेमा के सुपरस्टार नानी ने निभायी थी. गौतम तुन्नारी अपनी उसी तेलगू फिल्म का हिंदी रीमेक ‘‘जर्सी’’ लेकर आए हैं, जिसमें मुख्य भूमिका शाहिद कपूर ने निभायी है. हिंदी फिल्म के संवाद सिद्धार्थ – गरिमा ने लिखे हैं. यह हिंदी रीमेक उस वक्त आयी है, जब बौलीवुड बनाम दक्षिण सिनेमा को लेकर बहस छिड़ी हुई है. फिल्म की कहानी क्रिकेट खेल की पृष्ठभूमि में पिता पुत्र, पति व पत्नी के अलावा  क्रिकेटर व उसके कोच के बीच के रिश्तों की  भावनात्मक यात्रा है.  फिल्म की कहानी उन 95 प्रतिशत असफल लोगो को ट्ब्यिूट के तौर पर  है, जिनकी कहानी बयां करने में किसी की रूचि नहीं होती.

 

कहानीः

कहानी शुरू होती है केतन तलवार द्वारा दुकान से अपने पिता पर लिखी गयी किताब ‘जर्सी’ को खरीदने से, जो कि वह इस किताब को पढ़ने के लिए बेताब एक लड़की को उपहार में दे देता है. क्योंकि दुकानों पर किताब बिक चुकी है. फिर जब वह लड़की पूछती है कि क्या वास्तव में इस किताब के नायक अर्जुन तलवार तुम्हारे पिता हैं. तब कहानी शुरू होती है चंडीगढ़ के एक सरकारी मकान से. जहां लगभग छत्तीस वर्षीय बेरोजगार अर्जुन तलवार (शाहिद कपूर) अपनी पत्नी विंद्या(  मृणाल ठाकुर ) व आठ सात वर्ष के बेटे केतन उर्फ किट्टू(रोनित कामरा ) के साथ रहते हैं. विद्या एक होटल में रिशेप्शनिस्ट हैं. किट्टू क्रिकेट खेलता है, उसे रोज सुबह उठकर खेल के मैदान पर अर्जुन लेकर जाता है. अर्जुन को क्रिकेट से जबरदस्त प्यार है. केतन के अंदर भी क्रिकेट को लेकर जुनून है. एक दिन केतन अपने पिता से जन्मदिन पर उपहार में जर्सी की मांग कर देता है. अपने बेटे को खुद से ज्यादा चाहने वाला अर्जुन क्या करे? पता चलता है कि अर्जुन कभी पंजाब टीम के सर्वाधिक सफल क्रिकेटर थे. उनके क्रिकेट खेल को देखकर मद्रासी विंद्या को उससे प्यार हुआ था और माता पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर अर्जुन से विवाह कर लिया था. पर 26 साल की उम्र मेंएक बड़ी वजह के चलते अर्जुन ने क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. इससे विंद्या व उनके कोच को तकलीफ हुई थी. उसे एफसीआई में नौकरी मिली थी, पर वहां से सस्पेंडेड चल रहे हैं और मामला कोर्ट में हैं. वकील का दावा है कि अर्जुन पचास हजार खर्च करे तो उसे एक दिन के अंदर पुनः नौकरी पर रख लिया जाएगा. पर घूस देना अर्जन को मंजूर नही. इन हालातो के चलते घर पर कर्ज हो गया है. कई माह से किराया नहीं दे पाए. उधर दुकान वाले ने कह दिया कि पांच सौ रूपए की जर्सी उधर मे नही देगा. बेटे को जर्सी दिलाने के लिए पांच सौ रूपए के लिए अर्जुन को काफी अपमानित होना पड़ता है. उधर उसके व्यवहार से पत्नी विंद्या भी झुंझलाहट में ही उससे बात करती है. सारे रास्ते बंद हैं. जन्मदिन पर बेटे को जर्र्सी न दिला पाने से वह खुद को सभी की नजरों से गिरा हुआ पाता है. फिर 36 साल की उम्र में अर्जुन पुनः क्रिकेट भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलने के मकसद से खेल के मैदान में उतारता है. वह बेटे को कब जर्सी दिला पाएगा? भारतीय टीम के साथ क्रिकेट खेलेगा या नहीं, इन सवालों के जवाब के लिए फिल्म देखना ही बेहतर होगा.

लेखन व निर्देशनः

बेहतरीन पटकथा है, पर फिल्म में कई जगह कसावट की जरुरत थी. एडीटिंग टेबल पर इसे कसा जा सकता था. यह उनकी निर्देशकीय प्रतिभा का ही कमाल है कि उन्होने पिता पुत्र, क्रिकेटर व कोच के रिश्तों को भावनात्मक स्तर बहुत ही बेहतरीन तरीके से फिल्म में उकेरा है. क्रिकेट के खेल में जो रोमांच व रहस्य सदैव बना रहता है,  उसे निर्देशक फिल्म में पेश करने में विफल रहे हैं. क्रिकेट का रोमांच नजर नही आता. दर्शक की निगाहें क्रिकेट के मैदान की बजाय सिर्फ शाहिद के किरदार पर ही टिकी रहती हैं, यह भी निर्देशक व पटकथा की कमजोर कड़ी है. फिल्म मे जर्सी के प्रसंग को बेवजह तीस मिनट से भी अधिक समय तक खींचा गया है, इस वजह से फिल्म की लंबाई बढ़ गयी. कुछ संजीदा दृश्यों में भावनात्मक पक्ष को बनाए रखने में निर्देशक विफल रहे हैं. लेकिन निर्देशक पिता-पुत्र के बीच अपराजेय बंधन,  एक जोड़े का चट्टानी रिश्ता और अर्जन की आंतरिक यात्रा को परदे पर सही ढंग से उकेरने में सफल रहे हैं.

अभिनयः

अर्जुन के किरदार में शाहिद कपूर ने अपने अभिनय से साबित कर दिखाया कि उनके अंदर भरपूर अभिनय क्षमता है. क्रिकेट को अलविदा कहने, बेटे को जर्सी न दिला पाने की बेबसी , प्रेमिका व फिर पत्नी संग रोमांस से लेकर दोबारा क्रिकेट के मैदान में उतरने तक के भावों को अपने अभिनय से उकेर कर शाहिद कपूर ने शानदार अभिनय किया है. एक असफल क्रिकेटर व उसके अंदर के फ्रस्टे्शन को परदे पर पेश करने में शाहिद कपूर सफल रहे हैं. लेकिन कुछ दृश्यों में उनके अभिनय में ‘कबीर सिंह’ वाली झलक नजर आती है. यानी कि वह खुद को दोहराते हुए नजर आते हैं. उनके क्रिकेट कोच के किरदार में पंकज कपूर ने भी शानदार अभिनय किया है. वैसे भी पंकज कपूर दमदार अभिनेता हैं, इससे कभी कोई इंकार नहीं कर सकता. छोटे किरदार में भी मृणाल ठाकुर अपनी छाप छोड़ जाती हैं. वैसे उनके विंद्या के किरदार में कई परते हैं. बाल कलाकार रोनित कामरा का अभिनय आश्चर्य जनक है.

ये भी पढ़ें- जलपरी बनीं Urfi Javed, ट्रोलर्स ने दिया ‘भिखारी’ का टैग

मां बनीं Kajal Aggarwal, बेटे के नाम का किया खुलासा

बौलीवुड और साउथ की फिल्मों में नाम कमा चुकीं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) अपनी प्रैग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. फोटोशूट तो कभी ट्रोलिंग के चलते एक्ट्रेस खबरों में छाई रहती हैं. इसी बीच खबरें हैं कि एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और उनके पति गौतम किचलू पेरेंट्स बन गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

बेटे की मां बनीं काजल अग्रवाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

खबरों की मानें तो काजल अग्रवाल ने बेटे को जन्म दिया है. हालांकि कपल ने इस खबर की पुष्टि नहीं की थी. लेकिन एक्ट्रेस के मां बनने की खबर पर फैंस और सेलेब्स रिएक्शन देते दिखे थे. इसी बीच एक्ट्रेस के पति गौतम किचलू ने बेटे का नाम शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. वहीं एक्ट्रेस और उनके पति ने अपने बेटे का नाम नील किचलू बताया है. पोस्ट शेयर करते ही फैंस दोनों को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gautam Kitchlu (@kitchlug)

पति के लिए लिखा था प्यार भरा मैसेज

ट्रोलिंग को लेकर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हाल ही में अपने पति गौतम किचलू के लिए प्यारा सा मैसेज शेयर किया था. वहीं मैसेज में उन्होंने पति को प्रेग्नेंसी के सफर में साथ देने और प्यार करने के लिए शुक्रिया भी कहा था, जिसे देखकर फैंस काफी खुश और इमोशनल हो गए थे.

वजन को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं एक्ट्रेस

बता दें, एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और बिजनेसमैन गौतम किचलू ने कोरोना के समय साल 2020 में शादी की थी, जिसके बाद साल 2022 यानी जनवरी में एक्ट्रेस ने अपनी प्रैग्नेंसी का ऐलान किया था, जिसमें बाद वह अपनी प्रैग्नेंसी की फोटोज फैंस के साथ शेयर करती हुई नजर आई थीं. हालांकि इस दौरान उनका वजन काफी बढ़ गया था, जिसके चलते वह ट्रोलिंग का शिकार हो गई थीं. लेकिन एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए अपनी प्रैग्नेंसी के सफर को बेहद खास बताया था. वहीं फैंस और सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस का साथ देते हुए ट्रोलर्स को लताड़ लगाई थी.

ये भी पढ़ें- इस दिन शुरु होंगी Anupama-अनुज की शादी की रस्में, सामने आया प्रोमो

#aliakishaadi: भाई रणबीर की शादी में मां से लेकर बहन रिद्धिमा तक, जानें किसने बिखेरे जलवे

Alia Ranbir Wedding Looks: हाल ही में बौलीवुड के कपल एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी के बंधन में बंधे हैं, जिसके चलते दोनों सुर्खियों में हैं. दुल्हा दुल्हन के शादी के लुक से लेकर मेहमानों का लुक सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं आलिया भट्ट की सासूमां नीतू कपूर से लेकर उनकी ननद के लुक्स के फैंस कायल हो गए हैं. आइए आपको दिखाते हैं कपूर हसीनाओं के लुक्स की झलक…

रणबीर की बहन ने दिखाया जलवा

ज्वैलरी डिजाइन और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी का भाई की शादी में लुक बेहद खास था. वह गोल्डन कलर के लहंगे के साथ कुंदन की ज्वैलरी पहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस लुक के साथ वह एलीगेंट पोज देती नजर आईं थीं.

करिश्मा कपूर ने साड़ी को दिया रौयल लुक

एक्ट्रेस सोनम कपूर का फिटनेस और फैशन काफी सुर्खियों में रहता है. वह इंडियन ड्रैस में आए दिन अपने लुक्स शेयर करती रहती हैं. वहीं भाई रणबीर कपूर की शादी में करिश्मा कपूर वाइट कलर की नेट वाली साड़ी पहने नजर आईं, जिस पर फूलों की एम्ब्रौयडरी की गई थी. वहीं इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने औरेंज कलर का हैवी ब्लाउज और ज्वैलरी के लिए माथापट्टी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

करीना कपूर भी नहीं रही पीछें

बहन करिश्मा को साड़ी में टक्कर देने के लिए एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी शादी के लिए लाइट पिंक कलर की साड़ी का इस्तेमाल किया. इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने चोकर नेकलेस और मांगटीका पहने नजर आईं. करीना कपूर का ये लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था.

मां नीतू कपूर ने भी दी कड़ी टक्कर

एक्टर रणबीर कपूर की शादी में उनकी बहनें ही नहीं मां नीतू सिंह भी फैशन के जलवे बिखेरती नजर आईं. पीले कलर के लहंगे पर मल्टी कलर बौर्डर वाला गोटा बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी एक्ट्रेस के लुक को कंपलीट कर रहा था.

ये भी पढ़ें- #aliakishaadi: फैशन के मामले में आलिया को टक्कर देती हैं नीतू कपूर

REVIEW: जानें कैसी है KGF Chapter 2

रेटिंगः दो स्टार

निर्माताः विजय किरगंडूर

निर्देशकः प्रशांत नील

कलाकारः यश,  श्रीनिधि शेट्टी , संजय दत्त,  प्रकाश राज, रवीना टंडन, अनंत नाग, रामचंद्र राजू,  मालविका अविनाश, अच्युत राजू,

अवधिः दो घंटे 48 मिनट

दक्षिण भारत में तमिल,  मलयालम, तेलगू और कन्नड़ यह चार भाषायी फिल्म इंडस्ट्री हैं, जिनमें से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सबसे कमतर यानीकि चैथे पायदान पर मानी जाती रही है. मगर 2018 में प्रदर्शित कन्नड़ स्टार यश की फिल्म ‘‘केजीएफ’’ ने  इस तथ्य को झुठला दिया था और हिंदी सहित अन्य भाषाओं में डब होकर प्रदर्शित इस फिल्म ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को एक नया मुकाम दिलाया था. मगर अब अभिनेता यश और निर्देशक प्रशांत नील उसी फिल्म  का सिक्वअल ‘‘ के जी एफ चैप्टर 2’’ लेकर आए हैं, जिसने दर्शकों को घोर निराश करने के साथ ही 2018 में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की जो ईमेज चमकी थी, उसे भी धूमिल कर दी. फिल्म महज एक गेंगस्टर @ अपराधी को ग्लोरीफाई करती हैं,  जिसके लिए जो तर्क दिए गए हैं, वह सब पूर्णरूपेण गलत है.

कहानीः

फिल्म की शुरुआत लेखक आनंद इंगलागी के बेटे विजयेंद्र इंगलागी(प्रकाश राज )से होती है,  जो कि एक टीवी चैनल की संपादक दीपा हेगड़े(मालविका अविनाश) के जोर देने पर विजयेंद्र अपने पिता की लायब्रेरी में जाकर ‘केजीएफ’के दूसरे हिस्से की कहानी तलाशकर दीपा हेगड़े को सुनाते हैं.  कहानी के अनुसार गरुड़ को मारने के बाद रॉकी(यश) केजीएफ का कार्यभार संभाल लेता है. इससे गुरु पांडियन(अच्युत कुमार),  एंड्रयूज(बी एस अविनाश) और दया(तारक ),  राजेंद्र देसाई( लक्की लक्ष्मण ) और कमल(तवाहिद राइक जमन) की झुंझलाहट बढ़ जाती है. क्योकि यह सभी केजीएफ पर शासन करने और इसकी अपार संपत्ति पर कब्जा करने की उम्मीद लगाए हुए थे. पर रॉकी तो गरीबों का मसीहा बना हुआ है. रॉकी, गरुड़ के भाई विराट और केजीएफ सिंहासन के उत्तराधिकारी को भी मार देता है. और राजेंद्र देसाई की बेटी रीना देसाई (श्रीनिधि शेट्टी) को जबरन अपने साथ रखता है. रॉकी हालांकि केजीएफ में सेना के कमांडर वानाराम को बख्श देता है. वानाराम,  पहले गुस्से में,  रॉकी से जुड़ जाता है और छोटे बच्चों को प्रशिक्षित करता है, जो क्षेत्र के नए गार्ड बन जाते हैं. रॉकी को पता चलता है कि इस क्षेत्र में कई बिना खुदाई वाली खदानें हैं और वह पुरुषों को इन जगहों से सोना निकालने का आदेश देता है. विचार यह है कि कम से कम समय में अधिक से अधिक सोने की खोज की जाए. इस बीच केजीएफ के संस्थापक सूर्यवर्धन के भाई अधीरा(संजय दत्त ) को मृत मान लिया गया. पता चलता है कि वह जीवित है और बदला लेने और स्वामित्व का दावा करने के लिए केजीएफ पहुंचता है. वह चालाकी से रॉकी को केजीएफ से बाहर निकालता है और उसे गोली मार देता है. वह रॉकी को जीवित रहने देता है ताकि केजीएफ में यह बात फैले कि भयानक अधीरा पहुंच चुका है. रॉकी स्वस्थ हो जाता है.  लेकिन रॉकी को पता चलता है कि कोई भी केजीएफ से बाहर नहीं निकल सकता, क्योंकि अधीरा के आदमियों ने खदानों को घेर लिया है.  इस बीच बॉम्बे में रॉकी के पूर्व बॉस शेट्टी ने पश्चिम और दक्षिण भारत के साथी गैंगस्टरों के साथ करार किया है,  और रॉकी के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बना रहा है. वह दुबई के एक खूंखार गैंगस्टर इनायत खलील के साथ भी काम कर रहे हैं. इतना ही नही रॉकी का सामना प्रधान मंत्री रमिका सेन(रवीना टंडन ) से भी होता है, जो उसे खत्म करना चाहती है. अब रॉकी इन सभी तत्वों से कैसे लड़ता है, इसके लिए फिल्म देखनी पड़ेगी.

लेखन व निर्देशनः

2018 में प्रदर्शित फिल्म ‘केजीएफ’ ने कन्नड़ भाषी सिनेमा को लेकर जो उम्मीदें जगायी थीं, उसी की सिक्वअल फिल्म ‘‘के जी एफ चैप्टर 2’’ ने काला दाग लगा दिया. और इसके लिए अभिनेता यश, निर्देशक  प्रशांत नील, साउंड इंजीनियर और एडीटर सभी दोषी हैं. सीधी सपाट कहानी पेश करने की बजाय जिस तरह से कहानी में कई दूसरे ट्रैक जिस तरह से जोड़े गए हैं, वह सब  भ्रम ही पैदा करते हैं. फिल्म में प्रेम कहानी का अस्तित्व न के बराबर है. फिल्म में एक जगह रॉकी औरतों व बच्चों का सम्मान करने की बात करता है, मगर वह खुद उनका शोषण कर रहा है. रॉकी, रानी की मर्जी के विपरीत जबरन उसे अपने साथ रखता है और अंततः एक दिन रानी को उसके साथ विवाह के लिए हां करना ही पड़ता है. तो वही फिल्मकार ने एक अपराधी को ग्लोरीफाई करते हुए उसके अपराध को सही ठहराने के लिए एक कहानी गढ़ी है कि रॉकी तो महज अपनी मां का वचन पूरा करने के लिए काम कर रहा है, इसीलिए वह स्वार्र्थी भी है. इसीलिए वह अपराध कर्म करता है. क्या यह तर्क जायज है. कम से कम एक भारतीय मां हमेशा अपने बच्चों को सही राह पर चलने, जिस पर अपना हक न हो, वैसी दूसरों की फूटी कौड़ी भी न लेने की ही सलाह देती है. तो वही रॉकी बात बात में अमीर व अमीरी को कोसता है, मगर खुद गरीबों का शोषण करता है. वह गरीबों पर भावनात्मक शोषण करते हुए उनसे सोने की खान खोदकर जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा सोना निकालने का आदेश देता रहता है. अमीरों को कोसने वाला रॉकी अक्सर सूटेड बूटेड एक मॉडल की ही तरह नजर आता है. हेलीकोप्टर व हवाई जहाज से यात्रा करता है.

फिल्म के कुछ एक्शन दृश्य काफी अच्छे बन पड़े हैं.

फिल्म का पाश्र्वसंगीत बहुत ही ज्यादा कान फोड़ू है. . एडीटिंग में भी त्रुटियां हैं. कई जगहों पर फिल्म के युद्ध व एक्शन दृश्य वीडियो गेम जैसे लगते है.

लेखक व निर्देशक के दिमागी दिवालिए पन की सबसे बड़ी मिसाल भारतीय संसद का वह दृश्य है, जहां रॉकी अपने हाथ में मशीन गन थामें बेधड़क मुख्य द्वार से निडरता के साथ जाता है. उसे देखकर सारे सांसद भाग जाते हैं. प्रधानमंत्री व एक सांसद पांडियन ही रूकते हैं और रॉकी पूरी मशीनगन सांसद पांडियन पर खाली कर आराम से अपने केजीए्फ के अड्डे पर पहुॅच जाता है. माना कि यह फिल्म है और इसकी कहानी व घटनाक्रम पूरी तरह से काल्पनिक हैं. मगर कल्पना के नाम पर इस तरह के दृश्यों को कैसे जायज ठहराया जा सकता है. यह अफसोस की बात है कि यह फिल्म एक खलनायक को नायक की तरह पेया करती है, जिसका डेमोके्रसी में यकीन नही है. वह तो डेमोक्रेसी के खिलाफ बात करता है. आखिर इस तरह की फैंटसी व एक्शन प्रधान फिल्म हमें कहां ले जाना चाहती हैं?यह बहुत ही ज्यादा चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें- Anupama: काव्या को एक्स हस्बैंड का ताना देगा वनराज, कहेगा ये बात

अभिनयः

रॉकी के किरदार में यश अभिनेता कम मॉडल ही ज्यादा नजर आते हैं. उन पर सुपर स्टार का हौव्वा हावी है. प्रधानमंत्री रमिका सेन के किरदार में रवीना टंडन अपनी छाप छोड़ गयी हैं. अधीरा के किरदार में संजय दत्त कई जगह थके हुए नजर आते हैं. उनका गेटअप जरुर लाजवाब है. रीना देसाई के किरदार में श्रीनिधि के हिस्से करने को कुछ आया ही नही.

Deepika-Katrina ने यूं दी Alia-Ranbir को शादी की बधाई

बौलीवुड की बिग फैट वैडिंग यानी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Wedding) सुर्खियों में हैं. जहां पूरी बौलीवुड और टीवी इंडस्ट्री दोनों को ऑफिशियली मिस्टर एंड मिसेज कपूर बनने की बधाई दे रहे हैं तो वहीं अब कपल के एक्स रह चुके सितारों ने भी दोनों की शादी पर रिएक्शन दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

दीपिका-कटरीना ने लिखी ये बात  पादुकोण

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की फोटोज पर एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण  (Deepika Padukone) ने कमेंट में लिखा, मैं उम्मीद करती हूं कि तुम दोनों का प्यार जिंदगी भर सलामत रहे. वहीं कटरीना कैफ  (Katrina Kaif) ने भी दोनों की वेडिंग फोटो स्टोरी पर शेयर करते हुए बधाई दी है. इसी के साथ लिखा कि तुम दोनों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं. मेरी दुआ है कि तुम दोनों हमेशा ऐसे ही खुश रहो. इसके अलावा आलिया भट्ट के एक्स बौयफ्रेंड रह चुके सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने भी दोनों को बधाई देते हुए लिखा, बधाई हो दोस्तों. मेरी तरफ से दोनों को प्यार.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

(क्रेडिट- विरल भयानी)

सेलेब्स ने दी बधाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की फोटोज पर टीवी आर बौलीवुड के कई हस्तियों ने कमेंट करते हुए बधाई दी. वहीं शादी का हिस्सा रहे डायरेक्टर करण जौहर ने भी इमोशनल होते हुए लिखा,  लगता है कि हम ये दिन देखने के लिए ही जिंदा हैं. यहां एक बहुत ही खूबसूरत फैमिली है जिसमें इमोशन्स की कोई कमी नहीं है. मैं आज बहुत खुश हूं. मेरी डार्लिंग आलिया भट्ट आज शादी के बंधन में बंध गई है. ऊपर वाला उसे हमेशा खुश रखे. रणबीर कपूर अब से तुम मेरे दामाद हुए. बधाई हो…. अब से तुम्हारी जिंदगी में हमेशा खुशियां ही खुशियां रहेंगी. इसके अलावा मौनी रॉय, अनिल कपूर, साउथ एक्ट्रेस सामंथा और अनन्नया पांडे जैसे सितारों ने दोनों को बधाई दी हैं.

ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बनें पति-पत्नी 

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बनें पति-पत्नी 

पिछले 5 सालो तक एक दूसरे को डेटिंग करने के बाद अलिया भट्ट और रणवीर कपूर की शादी 14 अप्रैल को मुंबई में संपन्न हुई. इनके शादी के बारें में कई बार अफवाहें उडती रही, लेकिन दोनों ने कुछ न कुछ बहाना बनाकर टालते रहे, यहाँ तक की नीतू कपूर जो एक डांस रियलिटी शो की जज बनी है, उन्होंने भी एक इंटरव्यू के दौरान शादी की तारीख बताने में अनाकानी की, जबकिशादी की बात सब जानते थे.रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी बांद्रा के पाली हिल स्थित ‘वास्तु’ अपार्टमेंट में हुई, जहाँ इस शादी में आने वाले गेस्ट की संख्या बहुत कम थी.

इस शादी में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, पूजा भट्ट, आकाश अम्बानी से लेकर कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. कपूर और भट्ट परिवार खुशी से झूम उठे है. शादी बहुत ही गुपचुप तरीके से की गई, लेकिन शादी के बाद दोनों ने मिडिया के सामने आकर कई पोज दिए. दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तस्वीरें बहुत ही सुंदर है. शादी में आलिया ने ऑफ व्हाइट लहंगा पहना, जिसे डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाईन की थी,जिसमें तितलियां बनी हुई थी, अभी तक आलिया कई बार ऑन स्क्रीन ब्राइड बन चुकी है और ऐसे में उन्होंने अपनी शादी के लिए ट्रेडिशनल ब्राइडल कलर्स की जगह अलग लुक को चुना है.वहीं रणबीर ने व्हाइट शेरवानी पहनी, जिससेएम्ब्रॉइडरी वाली सिल्क शेरवानी के साथ अनकट डायमंड बटन लगे हुए है, इसके साथ, सिल्क ऑर्गेंजा साफा और शॉल भी रणबीर ने कैरी की है, इनकी शॉल में जरी मारोरी एम्ब्रॉयडरी है, इसी के साथ किलांगी भी सब्यसाची हेरिटेज ज्वेलरी की ही है, जिसमें अनकट डायमंड्स, पन्ना और मोती लगे है. रणबीर कपूर के वास्तु अपार्टमेंट के इस आलीशान घर में आलिया भट्ट, दुल्हन बनकर आई है, जिसे गौरी खान ने डिजाईन की है. इस अपार्टमेंट में रणबीर कपूर वर्ष 2016 में शिफ्ट हुए थे, लेकिन अबतक अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

यहाँ यह भी जान ले कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने डेटिंग से पहले दोनों ने कईयों को डेटिंग की है. आलिया से मिलने से पहले रणबीर ने कई अभिनेत्रियों के साथ डेटिंग की है, जिसमें अभिनेत्री कैटरिना कैफ से रणबीर की दोस्ती काफी सीरियस थी, दोनों ने शादी का प्लान भी बनाया था, लेकिन शादी नहीं हुई, रणबीर और दीपिका की डेटिंग बहुत गहरी थी, लेकिन यह रिश्ता शादी तक नहीं पहुंची. दीपिका ने रणबीर को विश्वासघाती कहा और कई वर्षों तक डिप्रेशन में रही.सोनम कपूर के साथ भी रणबीर कपूर का नाम जुड़ा. आलिया फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’ के बाद सिद्दार्थ मल्होत्रा के साथ डेटिंग की खबरें आई.

बहरहाल आलिया और रणबीर की डेटिंग का अंत शादी के रूप में हुआ और दोनों के पति-पत्नी बनने पर उनके फैन्स काफी खुश है. सूत्रों की माने,तो कोविड और ऋषि कपूर की अचानक मृत्यु से ये शादी टल गयी थी. उन दोनों ने अपने प्यार को निर्देशक आयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्माश्त्र’ के सेट पर खोज पाए और शादी का निश्चय किया. इस शादी से  फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज में कितना फायदा होगा, ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पाता चलेगा.

ये भी पढ़ें- Alia Ranbir Wedding Video: शादी होते ही रोमांटिक हुए रणबीर, बीवी आलिया को यूं उठाया गोद में

ट्रोल होने पर क्यों हुई एक्ट्रेस Raima Sen को ख़ुशी, पढ़ें इंटरव्यू

हिंदी और बांग्ला फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री मुनमुन सेन की बेटी राइमा सेन एक बहुत ही खुबसूरत,हंसमुख, शालीन और मृदुभाषी अभिनेत्री है. करीब 20 सालों तक फिल्मों में काम करने के बाद अब उन्हें हिंदी और बांग्ला वेब सीरीज में काम करने की इच्छा है, क्योंकि ओटीटी की फिल्मों की कहानियाँ, वास्तविक और रियल होती है, जिसे करना उनके  लिए चुनौती होती है. उनका चेहरा बंगाल की लिजेंडअभिनेत्री और नानी सुचित्रा सेन की तरह है, इसलिए उन्हें हमेशा शालीन और चुपचाप भारतीय नारी की भूमिका ही फिल्मों में मिला करती थी.

बार-बार ट्रेडिशनल भारतीय नारी की भूमिका निभाकर परेशान हो चुकी राइमा ने एक सेक्सी फोटोशूट करवाया और डिजिटल मिडिया ट्रोल हुई पर सबसे अधिक लाइक्स मिले,जबकि पहले उन्ही फैन फोलोइंग बढ़ नहीं रही थी. फ़िल्मी माहौल में पली और बड़ी हुई राइमा सेन  शुरू से अभिनय के अलावा कुछ दूसरा काम करने के बारें में नहीं सोचा था. 17 साल की उम्र में उन्होंने हिंदी फिल्म ‘गॉडमदर’ में काम शुरू किया था. उनका फ़िल्मी जीवन कमोवेश सफल रहा, लेकिन उनके निजी जीवन में सफलता नहीं मिली, उनका नाम व्यवसायी वरुण थापर, अभिनेता कुनाल कपूर और राजनेता कलिकेश नारायण सिंह देव के साथ जुड़े, पर उन्होंने अपने काम को अधिक महत्व दिया.

उनकी फिल्म माई’ रिलीज पर है,जिसमे उन्होंने नीलम की भूमिका निभाई है, आइये जाने उनके जीवन से जुडी कुछ बातें.

सवाल – आपकी जर्नी से आप कितनी संतुष्ट है, क्या कोई मलाल रह गया है?

जवाब – मैंने सारे बड़े निर्देशकों के साथ काम किया है, इसलिए किसी प्रकार की रिग्रेट अब नहीं है. इस फिल्म में नीलम की भूमिका करने के बाद, आगे दर्शक मुझे अलग भूमिका में देखना चाहे और मुझे वैसी चुनौतीपूर्ण भूमिका मिले, इसकी कोशिश रहेगी.

सवाल – किसी चरित्र को करने के बाद उससे निकलना कितना मुश्किल या आसान होता है?

जवाब – मेरे लिए निर्देशक का अच्छा होना बहुत जरुरी है, ताकि मैं उनकी आँखों से मेरी भूमिका को देख सकूँ. इस फिल्म के साथ हम सभी 2 साल तक जुड़े रहे, क्योंकि कोविड था, इसलिए इसके ख़त्म होने के बाद सभी को लगने लगा कि अब आगे क्या करें? लेकिन एक राहत थी कि फिल्म पूरी हो गयी और मैं अपने घर चली गयी. चरित्र से निकलना मुश्किल नहीं होता.

सवाल – आपका चेहरा आपकी नानी और अभिनेत्री सुचित्रा सेन से मेल खाती है, क्या इसका फायदा आपको मिला?

जवाब – 17 साल की उम्र में जब मैं अभिनय करने आई थी, तो बंगाल में मेरे ऊपर बहुत बड़ा प्रेशर, तुलना, आशाएं बहुत थी.  मैं बहुत घबरा गयी थी, क्योंकि सुचित्रा सेन की नातिन और मेरी पहली फिल्म ‘गॉडमदर’ थी, लोगों ने मुझे बहुत कुछ भला-बुरा कहा, लेकिन ‘चोखेर बाली’ फिल्म के बाद लोगों ने मुझे राइमा सेन नाम से माना.

सवाल –इस फिल्म को करने की खास वजह क्या रही?

जवाब – मुझे कास्टिंग डायरेक्टर और निर्देशक अतुल मोंगिया के साथ काम करने की बहुत इच्छा थी और पहले मैं उनके साथ एक एक्टिंग वर्कशॉप करना चाहती थी, लेकिन उसी दौरान उनके ऑफिस से मुझे फ़ोन आया कि वे एक फिल्म ‘माई’ बनाने जा रहे है और मेरा स्क्रीन टेस्ट करना चाहते है,मुझे बहुत ख़ुशी हुई. मैं ऑफिस पहुंची और स्क्रीन टेस्ट दिया. जब मैं सेलेक्ट हुई तो मुझे स्क्रिप्ट दिया गया. मुझे मेरी भूमिका बहुत अच्छी लगी, क्योंकि पुरुषों की दुनिया में एक स्ट्रोंग महिला और मैंने ऐसी भूमिका कभी नहीं की थी.

सवाल –आपकी सीधी-सादी इमेज से निकलकर इस तरह की भूमिका को करने के लिए कितनी तैयारियां करनी पड़ी?

जवाब – 10 दिन का मैंने मैडिटेशन किया जिसमे वर्कआउट से लेकर स्क्रिप्ट को पढना एक्टिंग की प्रेक्टिस सब थी. ऐसे वर्कशॉप से अंतरात्मा में बहुत सुकून मिलता है, जिससे किरदार में जाना आसान होता है. हम सभी ने लखनऊ शूटिंग में जाने से पहले किये थे, जिसका फायदा मुझे मिला. इसके अलावा मुझे इस भूमिका में हेयर कट करवाने थे, जबकि मेरे केश तो हमेशा लम्बे ही रहे है, लेकिन हेयर कट से मेरे अंदर उस भूमिका के लिए सेल्फ कॉन्फिडेंस आ गया था.

सवाल – इस भूमिका से आप कितना रिलेट कर पाती है?

जवाब – नीलम की भूमिका से मैं बहुत हद तक रिलेट कर पाती हूँ, क्योंकि नीलम अपने इमोशन को कभी शो नहीं करती,केवल एक ही व्यक्ति केशव को वह अपना इमोशन जाहिर करती है. मैं भी बहुत हद तक अपनी भावनाओं को जाहिर नहीं करती. इसके अलावा इतने साल काम करने के बाद भी मुझे लगता है कि मैं पुरुषों के क्षेत्र में एक महिला हूँ और मैं  पुरुषों को हैंडल करना जानती हूँ.

सवाल – क्या आप हिंदी और बांग्ला फिल्मों में कुछ अंतर महसूस करती है?

जवाब – सिर्फ भाषा अलग है, लेकिन शूटिंग एक जैसे ही है. काम वैसे ही होता है. वहां पर भी प्रेशर काम का होता है, यहाँ भी काम का प्रेशर होता है. कहानियों में बदलाव आने से सभी को अलग-अलग वेरायटी के किरदार मिलते है. किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं होती और सभी कलाकार अपनी इच्छा के अनुसार सब कर सकते है. मेरे हिसाब से यही भविष्य है.

सवाल – आप अपनी माँ मुनमुन सेन की काम से कितनी प्रभावित है, उनकी कौन सी ऐसी बात है, जिसे आप हमेशा याद रखती है?

जवाब – मेरी माँ अभी भी मेरी क्रिटिक है. जब भी मेरी सिनेमा देखती है, तो एक्टिंग सही न होने पर उसे करने का तरीका बताती है. इसके अलावा कई बांग्ला फिल्मों में मेरी माँ ने ड्रेस की स्टाइलिंग भी की है, इससे मुझे अपने चरित्र में घुसना आसान होता है.

सवाल – इतनी सारी फिल्मों में कौन सी फिल्म दिल के करीब है और क्यों?

जवाब – मेरी पहली फिल्म ‘गॉडमदर’ और टर्निंग पॉइंट ‘चोखेर बाली’ थी. अभी मेरी फिल्म ‘माई’ है, जिसे लेकर मैंने 2 साल बिताया है.

सवाल – आपकी ब्यूटी मंत्र क्या है?

जवाब – इसमें मेरी माता-पिता को धन्यवाद् देती हूँ, उनकी जींस मुझे और मेरी बहन रिया को मिली है, किसी को कुछ लगाने की जरुरत नहीं. साधारण खान पान और नीद पूरी करने पर स्किन में चमक रहती है. इसके अलावा मैं बहुत फूडी हूँ, डाइट नहीं करती और हर तरह के व्यंजन खाती हूँ. इसलिए समय मिलने पर सप्ताह में 3 से 4 दिन जिम में अवश्य चली जाती हूँ.

सवाल – आगे कौन-कौन सी फिल्में है?

जवाब – आगे मैं एक बांग्ला वेब सीरीज ‘रक्तो करबी’ और तमिल फिल्म आगे आने वाली है.

सवाल – आपकी एक बोल्ड शूटकी वजह से कंट्रोवर्सी की शिकार बनी, इस बारें में आप क्या कहना चाहती है?

जवाब – मैंने इसे जान-बुझकर इस शूट को करवाया था, ताकि लोगों के मन की बात समझ सकूँ. कंट्रोवर्सी चाहे कितनी भी हो, लेकिन उसमें सबसे अधिक लाइक्स मिले. अब तक मैंने जितनी भी भूमिकाएं की थी, मेरे फैन्स की संख्या नहीं बढ़ी थी, लेकिन इस शूट के बाद इतनी लोगों की लाइक्स को देखकर मुझे समझ में आया कि दर्शक मुझे इस अवतार में भी देखना चाहते है. असल में कम्फर्ट जोन से निकलकर काम हमेशा करनी चाहिए.

सवाल – आजकल महिलाओं के इतनी जागरूक होने के बाद भी उनपर घरेलू हिंसा,अत्याचार बहुत दिखाई पड़ रहा है, इसकी जिम्मेदारी किसकी मानती है, समाज, परिवार या धर्म?

जवाब –असल में आज की महिलाएं आगे आकर बोल सकती है, जो पहले संभव नहीं था. उनके आवज को दबा दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता. ओटीटी ने इसकी जिम्मेदारी अच्छी तरह से ले ली है. अब महिलाएं अपनी बाते सबके सामने कह सकती है. जिम्मेदारी सभी की होती है, क्योंकि सब मिलकर ही एक बच्चे की परवरिश करते है.

सवाल – एक मेसेज मदर्स के लिए क्या देना चाहती है?

जवाब – मेरा सभी माओं से कहना है कि माँ कभी कमजोर नहीं होती. उनका प्यार उनकी जर्नी, उनका दुःख दर्द उन्हें हर परिस्थिति में आगे बढ़ने की साहस देती है. आजकल प्रताड़ित माताओं को कई एनजीओ की तरफ से अच्छी तरह रखा जाता है, उन्हें कई सुविधाए दी जाती है, ताकि वे कुछ कमाकर आत्मनिर्भर बने.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT फेम मिलिंद गाबा ने की गर्लफ्रैंड से सगाई, फोटोज वायरल

मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘Jersey’ की स्टार कास्ट ने दिल्ली में किया प्रमोशन

हाल ही में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘जर्सी’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली के पंचतारा होटल ली मेरिडियन पहुंचे. लगभग दो साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे शाहिद कपूर फिल्म ‘जर्सी’ में संघर्षशील क्रिकेटर के रोल में नजर आने वाले हैं.

आपको बता दें कि ‘जर्सी’ साउथ की इसी नाम से बनी पॉपुलर फिल्म का हिंदी रीमेक है. यह एक स्‍पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें एक क्र‍िकेटर के संघर्ष को दिखाया गया है. फिल्म में दिखाया है कि कैसे एक खिलाड़ी राजनीति के कारण क्रिकेट छोड़ देता है. स्पोर्ट्स कोटे से मिली नौकरी भी चली जाती है. उसका सात साल का बेटा एक जर्सी की फरमाइश करता है. जर्सी खरीदने के लिए रुपये चाहिए. इस रकम के बंदोबस्त के लिए वह फिर मैदान में उतरता है, तो इस बार सफलता उसके कदम चूमती है. लेकिन, मैच जीतने के बाद उसके दिल की धड़कनें थम जाती हैं. यह फिल्म 14 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

शाहिद ने बताया, ‘मैंने इस फिल्म के लिए अपने पिता (पंकज कपूर, जो इस फिल्म में शाहिद के कोच की भूमिका निभा रहे हैं) से बहुत कुछ सीखा. मैंने वास्तव में सेट पर लोगों से पंजाबी में बात करने के लिए कहा, ताकि मैं उन्हें सुन सकूं, क्योंकि भाषा को सुन—बोलकर ही इसे आत्मसात किया जा सकता है. इसे वास्तविक स्पर्श देने के लिए हमने फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग पंजाब में की है क्योंकि जब आप उस माहौल में शूटिंग करते हैं, तो अभिनय करना और सीखना अपेक्षाकृत और आसान हो जाता है.’

फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट मृणाल ठाकुर हैं. मृणाल और शाहिद पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं.  मृणाल ने बताया, ”जर्सी’ में मैं एक मजबूत महिला का किरदार निभा रही हूं. मुझे उम्मीद है कि हर महिला इस किरदार के साथ खुद को जोड़ने में सक्षम होगी, क्योंकि खुद को पीड़ित और प्रताड़ित करने के बजाय वह चमकने में सक्षम है.’

फिल्म का ट्रेलर तो पिछले साल नवंबर में ही रिलीज कर दिया गया था, जिसे दर्शकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. अब देखना ये है इस फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें