टैक्नोलौजी के इस जमाने में हाईटैक होना बहुत जरूरी है. फिर चाहे गैजेट्स घर के हों या पर्सनल केयर के जीवन में यकीनन बदलाव लाते हैं. इन गैजेट्स और टूल्स की मदद से आप अपने लाइफस्टाइल को अपग्रेड और इंम्प्रूव कर सकते हैं:
1. स्मार्ट डोर/विंडो सैंसर
यह वाईफाई से चलने वाला सैंसर है, जो आप के घर की सेफ्टी के लिए अच्छा औप्शन है. इस का बिल्टइन मैगनेट दरवाजों और खिड़कियों पर होने वाली दस्तक की जानकारी आप को आप के फोन पर देता है. आप इस सैंसर को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं.
2. 11 इन 1 सर्वाइवल किट
यह स्टेनलैस स्टील से बना टूल है. इस के क्रैडिट कार्ड साइज के टूल को 11 अलगअलग कामों के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इस का ओपनर, चाकू, स्केल आदि के रूप में यूज किया जाता है. इसे आप अपने वालेट में भी कैरी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- खतरनाक हैं ये 4 एप्स! एक भी हो फोन में तो करें डिलीट
3. ट्रैकिंग अलार्म
यह गैजेट उन के लिए उपयुक्त है जो अकसर अपनी चाबियां या वालेट आदि को यहांवहां रख कर भूल जाते हैं. यह ब्लूटूथ कनैक्टर डिवाइस है, जो फोन से कनैक्ट हो जाता है. इस की रेंज 50 मीटर है. जिन चीजों से यह डिवाइस कनैक्टेड होगा यदि वे आप को न मिल रही हों तो आप इस का बटन दबा कर उन्हें ढूंढ़ सकते हैं.
4. बैग सीलिंग क्लिप्स
इन क्लिप्स की शेप बाल बांधने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बनाना क्लिप्स जैसी होती है. ये क्लिप्स इन खुले पैकेट्स को एअरटाइट सील कर देती हैं. इन का इस्तेमाल आसान है. इन्हें दूधदही के पैकेट्स, स्नैक्स, प्लास्टिक या पेपर पैकेट्स को सील करने में यूज कर सकते हैं.
5. माइक्रोफाइबर क्लीनिंग ग्लव्ज
हम घर पर डस्टिंग के लिए कपड़ा यूज करते हैं, लेकिन वह 1-2 स्ट्रोक में ही गंदा हो जाता है और फिर छोटे कोनों तक भी नहीं पहुंचता, जिस से सफाई करने में परेशानी होती है. कपड़े से बिलकुल विपरीत ये ग्लव्ज माइक्रोफाइबर से बने होते हैं. आप इन्हें पहन कर कार, टेबल, लैपटोप, किचन, पेंटिंग्स आदि की सफाई कर सकते हैं.
6. हैंड ब्लैंडर
यह हैंड ब्लैंडर बिना बिजली के हाथों से ही चलाया जा सकता है. आप को बस इस का हैंडल दबाना है और यह चल पड़ेगा. इस से बिजली की तो बचत होती ही है, साथ ही हैंड मूवमैंट भी होती रहती है. इस से आप दही फेंट सकते हैं, शेक, जूस और डिशेज का घोल तैयार कर सकते हैं.
7. फ्लैक्सिबल लैंप एलईडी लाइट
यह छोटा लैंप या कहें एलईडी लाइट इस तरह से तैयार की गई है कि इसे आप अपने कंफर्ट के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. इसे चार्ज करना आसान है. इसे आप रूम में, टेबल पर या ट्रैवल करते समय भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
8. स्मार्ट थर्मोस्टेट
स्मार्ट थर्मोस्टेट ऐसा डिवाइस है, जिसे आप घर की किसी भी वाल पर लगा सकते हैं और वौइस ओवर से कंट्रोल कर सकते हैं. यह कमरे का तापमान आप की सुविधानुसार करता है. इसे वाईफाई के जरीए फोन से भी कनैक्ट किया जा सकता है.
9. प्लास्टिक हैंड ग्रिप
जिन घरों में बच्चे, बूढ़े या कोई ऐसा व्यक्ति हो जिस का नहाते वक्त गिरने या फिसल जाने का डर हो तो उस के लिए यह पर्फैक्ट टूल है. इस हैंड ग्रिप हैंडल की ग्रिप इतनी स्ट्रौंग है कि इसे दीवार या दरवाजे पर लगा कर व्यक्ति आराम से खड़ा हो सकता है. जब तक इस के बटन को अनलौक न किया जाए तब तक यह दीवार से चिपका रहता है. दीवार पर न कोई छेद करना पड़ता है और न ही स्कू्र लगाने पड़ते हैं, साथ ही यह रियूजेबल और वाटरप्रूफ भी है.
10. पेस्ट कंट्रोल रिपेलैंट डिवाइस
अल्ट्रासोनिक टैक्नोलौजी वाला यह डिवाइस मच्छरों, मक्खियों, कौकरोचों, मकडि़यों, छिपकलियों, चींटियों और चूहों आदि को मारने के बजाय उन्हें भगा देता है. इस का कवरेज एरिया 80 से 120 स्क्वेयर मीटर है. इसे घर के अंदर इस्तेमाल किया जाता है. यह नौनटौक्सिक और ईकोफ्रैंडली है. इस की बड़ी खासीयत यह है कि यह आप के पैट्स को किसी तरह की परेशानी महसूस नहीं होने देता.
11. स्मार्ट रिस्ट बैंड
इस समय मार्केट में कई अलगअलग ब्रैंड्स के रिस्ट बैंड उपलब्ध हैं. यह रिस्ट बैंड असल में एक घड़ी ही है, लेकिन यह समय दिखाने के साथसाथ और भी कई तरह से इस्तेमाल की जाती है. आप दिन में कितना चले, आप का हार्ट रेट, फोन से कनैक्टिविटी, टच स्क्रीन, कौल ऐंड एसएमएस नोटिफिकेशन अलर्ट आदि इस के फीचर हैं. यह बैटरी से चलता है और इस की बैटरी लाइफ करीब 20 दिन होती है.
12. स्मार्ट स्पीकर
गूगल होम, अमेजन ईको डौट आदि स्मार्ट स्पीकर्स हैं, जो आप के घर को स्मार्ट होम बनाते हैं. यह स्पीकर आप की आवाज सुन कर ऐक्टिव हो जाता है और आप की लाइट, पंखे, एसी जैसे इलैक्ट्रौनिक डिवाइसेज को कमांड मिलने पर औन या औफ करता है. आप इस में गाने भी सुन सकते हैं, मौसम की अपडेट या न्यूज भी सुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- एग फ्रीज़िंग- अब भला करियर से क्यों करें समझौता
13. ह्यूमीडिफायर
कमरे, कार या औफिस में इस का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फ्रैश एअर रिलीज करता है, जिस से आसपास का वातावरण साफ व खुशबूदार होता है. इस में पानी भरिए और कुछ बूंदें अरोमा औयल की डालिए. यह रूमफ्रैशनर का भी काम करता है. इसे चार्ज करना आसान है. इस में एलईडी नाइट लाइट भी लगी होती है.
14. इमरजैंसी हैमर
कार में सफर करने वाले व्यक्ति को कभी भी किसी भी तरह की दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए यह बेहद जरूरी है कि वह हर घटना के लिए पहले से ही तैयार रहे. यह टूल हथौड़े, सीट बैल्ट कटर और औटोमैटिक ग्लास फायरिंग बुलेट का काम करता है. इस टूल की खासीयत यह भी है कि यह इस्तेमाल में आसान है.
15. फ्लैक्सिबल नोजल फौर टैप
आप बरतन धोते समय देखते होंगे कि पानी की धार तेज हो तो पानी सीधा मुंह पर आता है या पानी यहांवहां फैलने लगता है और यदि पानी की धार कम हो तो सफाई ठीक से नहीं होती. यह नोजल फ्लैक्सिबल है, जिस से बरतनों पर पानी सही तरह तो गिरता ही है, साथ ही पूरे सिंक की सफाई भी अच्छी तरह हो जाती है.
16. ग्रिप यूनिवर्सल सौकेट ऐडैप्टर
बाकी सभी टूल्स से अलग यह टूल किसी भी सौकेट के पेच कस सकता है. इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह किसी भी शेप पर अच्छी तरह फिट बैठता है. आप इसे अपने पास रखते हैं तो आप को किसी और पेचकश जैसे टूल की जरूरत नहीं पड़ती.
17. स्टील हैंड ओडोर रिमूवर
लहसुन, प्याज, मछली या फिर अंडे खाने के बाद हाथों से जो गंध आती है उसे यह स्टेनलैस स्टील से बना टूल खत्म कर देता है. जिस तरह आप हाथों पर साबुन मलते हैं बिलकुल उसी तरह इसे भी यूज करना है. यह कैरी करना भी ईजी है. आप इसे अपनी पौकेट में रख कर भी ले जा सकते हैं.
18. ऐपिलेटर
ऐपिलेटर का इस्तेमाल हेयर रिमूव करने के लिए किया जाता है. पुरुष व महिलाएं दोनों इसे यूज कर सकते हैं. डिफरैंट बौडी पार्ट्स के लिए यह एक अच्छा औप्शन है. यह वैक्सिंग की ही तरह बालों को खींच कर निकालता है. इसे बैटरी से चार्ज किया जाता है.
19. गारमैंट स्टीमर
जिन कपड़ों को आप साधारण आयरन से प्रैस नहीं कर सकते उन के लिए यह स्ट्रीमर पर्फैक्ट है. यह किसी भी एंगल से स्टीम दे सकता है और गद्दों, टंगे परदों, तकियों आदि के लिए उपयुक्त है. यह लाइट वेट होने के साथसाथ कौंपैक्ट भी है यानी यह ज्यादा जगह नहीं घेरता. आप ब्रैंड्स की आपस में तुलना कर भी अपनी सुविधानुसार इसे खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें- क्या करें जब पति रोज-रोज बिस्तर पर ही गीला तौलिया छोड़ जाएं ?
20. मैग्नेटिक मोबाइल होल्डर
यह छोटी सी मैग्नेटिक डिस्क आप के फोन को गिरने से रोक उसे होल्ड करती है. आप इसे किचन में काम करते समय पास रख सकते हैं या कार में सफर करते समय यूज कर सकते हैं ताकि हिलनेडुलने या झटका लगने पर फोन की ग्रिप लूज न हो और वह गिरे न.