5 टिप्स: कमरे की सफेद दीवारों को सजाएं कुछ ऐसे

घरों की सफेद दीवारें बेहद शांत सी दिखती हैं. सफेद दीवारों से घर और कमरे बड़े दिखते हैं, रोशनी ज्‍यादा आती है लेकिन आपको कुछ समय बाद खालीपन सा लगने लगता है. अगर आप अपनी सफेद दीवार को रंगीन बनाना चाहती हैं तो कुछ क्रिएटिव कर सकती हैं. कुछ इस तरह सजाएं अपने घर की सफेद दीवारें

1. पुरानी तस्‍वीर

अपने घर की दीवारों को पुरानी तस्‍वीरों से सजाएं. आप चाहें तो कलर्ड फ्रेम ला सकती हैं या फिर यूं ही तस्‍वीरों को पेस्‍ट कर सकती हैं. इन तस्वीरों को देख आप अपनी पुरानी यादों को ताजा कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- नैटिकेट्स का रखें ध्यान

2. पेंट ब्रश से करें कलाकारी

ब्रश और पेंट से दीवारों पर कुछ अच्‍छी सी डिजाइन पेंट कर लें. इससे दीवारों पर रौनक आ जाएगी और आपका कमरा अच्छा लगेगा. जो भी बनाएं, वो बहुत पाजीटिव होना चाहिए. रंगों और शेड का खास ख्‍याल रखें.

3. रंगों और फैब्रिक से करें सजावट

रंगों को मिक्‍स करके और फैब्रिक को मिलाकर आप डिजाइन तैयार करें. आप चाहें तो वेल्‍वेट पेपर पर रंग से कुछ तैयार कर सकती हैं. इस डिजाइन पर तस्‍वीरों को चिपका सकती हैं. इस तरह कुछ भी अलग और स्‍टाइलिश सा बन जाएगा.

4. वूडन बुक शेल्‍फ

अगर आप किताबों की शौकीन हैं तो दीवारों पर वूडन शेल्‍फ बनवा दें और इनमें किताबों को रखें. इससे आपका कलेक्‍शन भी तैयार हो जाएगा और दीवार पर भी कुछ क्रिएटिव काम हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- वर्चुअल गेम्स: अगर आप हैं स्मार्ट तो हो सकता है फायदा

5. बोल्‍ड एस्‍सेसरीज

प्‍योर व्‍हाइट वाल पर बोल्‍ड एस्‍सेसरीज को कोई नहीं बीट कर सकता है. आप मेटेलिक प्रिंट के कुशन को कमरे में रखें. एक्‍ट्रा लाइट लगाएं और बोल्‍ड कलर की एस्‍सेसरीज को स्‍टक करें.

4 टिप्स: झूलों से दें घर को नया और अट्रैक्टिव लुक

हर कोई अपने घर को नए ट्रेंड के साथ मार्डन तरीके से सजाना चाहता है. अंदर या बाहर के बाग बगीचों को क्रिएटिव लुक देने के लिए आप कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. आजकल झूला लगाने का ट्रेंड चला है. हर कोई झूला लगाकर घर को सुंदर बनाने में लगा है.

घर में लोगों ने बालकनी, लिविंगरूम या हाल हर जगह झूले के लिए एक स्पेशल कार्नर बना कर रखा होता है. बच्चों से लेकर बड़ो तक हर कोई इस झूले पर एंजौय करता है. इसलिए ये बहुत जरुरी है कि आप झूलों को सही तरीके से लगाएं ताकि ये आपके घर को स्टाइलिश लुक के साथ-साथ आपको आराम भी दें.

1. ड्राइंगरूम

ड्राइंगरूम घर की सबसे अहम जगह होती है. घर में आने वाले मेहमान या परिवार का कोई भी सदस्य सबसे पहले ड्राइंगरूम में ही प्रवेश करता है. यहां पर आप वुडन या फिर गलास के बने झूले लगा सकती हैं. ये झूले आरामदायक तो होते है और जल्दी खराब भी नहीं होते. इससे आपके घर को भी ट्रेडिशनल लुक मिलता है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: खास गिफ्ट से करें प्यार का इजहार

2. कमरा

कमरे में झूला लगाना तो हर किसी को पंसद होता है. आप चाहे तो अपने रुम में सिंगल कैन के झूलों लगा कर उनपर अपने मनपंसद कुशन रख सकती हैं. अगर फिर भी आपको तय करने में प्राब्लम हो रही है तो आप इनपर फ्लोरल प्रिंट्स की गद्दियां, जालीदार बैक, हैवी मैटीरियाल और डार्क कलर के कुशन रख सकती हैं.

3. बालकनी

अगर आपके घर में ज्यादा लोग नहीं है तो आप बालकनी में कैन के बने सिंगल सीट वाले झूले लगा सकती हैं. इन पर आप छोटे कुशन और गद्दियां लगा दें. इन झूलों की देखभाल बड़े ही आराम से की जा सकती है और इससे आपके घर को स्टाइलिश लुक भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: कम बजट मे घर को ऐसे बनाएं अट्रेक्टिव

4. छत और गार्डन

छत और गार्डन घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. गार्डन या फिर छत पर बैठ कर पूरा परिवार साथ में एंजौय करता है. यहां पर झूले रखने के साथ उसके खराब होने का भी डर रहता है. ऐसे में आप इन जगहों पर आयरन के बने झूले रख सकती हैं. ये झूले धूप और बारिश से भी खराब नहीं होते और इन पर बैठ कर आप अपने टेरेस और गार्डन के प्रकृति नजारों का मजा उठा सकती हैं.

6 टिप्स: कम बजट मे घर को ऐसे बनाएं अट्रेक्टिव

प्रत्येक महिला की चाहत होती है की वह अपने आसपास को और अपने घर को इस तरह सजाए की उसका आशियाना सुकूनभरा बनें. इसके लिए जरूरी नहीं कि ढेरों पैसे खर्च करके ही आप अपने घर को सजाएं. घर की सजावट के लिए रचनात्मकता की जरूरत होती है, पैसों की नहीं. कम बजट में भी अपने घर को खूबसूरत कैसे बनाया जाए आईए जानें.

1. मुख्य द्वार की सजावट

इसके लिए आप फूलों या मिट्टी से बने सजावट के सामान का इस्तेमाल कर सकती हैं. आजकल बाजार में मिट्टी से बना बेहद आकर्षक सजावट का सामान उपलब्ध है. आप अपने घर के मुख्य द्वार पर मिट्टी की रंग-बिरंगी विंड चाइम लगा सकती हैं. इसके अलावा आप दरवाजे के पास मिट्टी के आकर्षक बरतन में पानी भर कर उसमें 5 से 7 सुंदर फूल सजा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- जीवन बीमा को चुनने में आसान बनाएंगी ये 7 बातें

2. कैसे करें लिविंग रूम की सजावट

यदि आपको लग रहा है कि घर में रंग-रोगन कराना आपके बजट से बाहर है तो चिंता की कोई बात नहीं. आप पूरे घर में पेंट न करवा कर अपने ड्राइंग रूम की एक दीवार को गहरे रंग में रंग कर नया लुक दे सकती हैं. इसके अलावा सोफे के ऊपर के भाग में किसी खास आकार में पहले से मौजूद रंग का 3 गुना ज्यादा गहरा शेड लगा कर दीवार पर कला का काम कर सकती हैं.

3. दीवार की सजावट

आजकल पेपर वर्क, पेपर पेस्टिंग द्वारा भी दीवारों को सजाने का चलन है. इसकी लागत पेंट करवाने की तुलना में बेहद कम आती है और आपका घर भी बिल्कुल नया-सा दिखने लगता है. ये पेपर घर की साज-सज्जा के मुताबिक फ्लोरल, प्लेन हर प्रकार के डिजाइन में मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं.

4. सोफा कवर बदलें

दूसरा विकल्प यह है कि सोफा बदलने की बजाय सोफे के कवर और कुशन को बदल दें. अगर आपके सोफे के कवर का रंग क्रीम है, तो कुशन आप तीन बड़े आकार के और तीन छोटे साइज के लें. छोटे वाले कुशन का रंग थोड़ा डार्क शेड का रखें. आप अपने कुशन कवर का रंग अपने दरवाजे और खिड़कियों के रंग से मैच करता हुआ भी रख सकती हैं.

5. कृत्रिम फर्श से पाएं नया फर्श

यदि आपका फर्श खराब हो गया है या पुराने चलन के मुताबिक बना है तो चिंता की कोई बात नहीं. आप फ्लोरिंग मैटीरियल द्वारा अपने फर्श को बिना तोड़-फोड़ किए ही नया जैसा बना सकती हैं. ये फ्लोरिंग मैटीरियल हर रंग व डिजाइन में बाजार में उपलब्ध हैं.

आप चाहें तो अगले साल इसे फिर बदल सकती हैं और घर को फिर से एक नया लुक दे सकती हैं. इस फ्लोरिंग की खासियत यह है कि इसे आप ठीक उसी प्रकार से साफ कर सकती हैं, जैसे मार्बल, टाइल्स या चिप्स के फर्श को साफ किया जाता है.

ये भी पढ़ें- फूलों के गुलदस्ते को ऐसे रखें फ्रेश

6. फूलों से सजाएं घर

घर में फूलों से सजावट सबसे सस्ती, सरल व आकर्षक होती है. इसके लिए आप ताजे फूल या बाजार में आसानी से उपलब्ध आर्टिफिशयल फूलों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. सेंटर टेबल पर कांच की कटोरी में पानी भर कर उसमें रंग-बिरंगे फूल रखें या फिर बाउल में फ्लोटिंग कैंडल जला कर भी आप कमरे की रौनक बढ़ा सकती हैं.

क्रिएटिव आइडियाज से ऐसे घर को संवारे

घर में बहुत सारा सामान ऐसा होता है, जिसे हम बेकार समझ कर कबाड़ में फेक देते हैं लेकिन शायद आप नहीं जानते कि घर में प्लास्टिक की बोतलों से लेकर मैगजीन तक का सामान किसी न किसी काम में दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. बस इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. आज हम आपको ऐसा क्रिएटिव काम सिखाएंगे, जिसके बाद आप घर का वेस्ट सामना फेकने से पहले दो बार जरूर सोचेंगे. इन क्रिएटिव आइडियाज की मदद से आप बेकार मैटीरियल को अच्छे तरीके दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.

1. घर में पड़ी बेकार बोतल को कुछ इस तरह उपयोग में लाए कि घर की सजावट अच्छी लगे, जिसके लिए आप सबसे पहले 2 प्लास्टिक की कोल्ड ड्रिंक बोतल ले और उसके base को  चाक़ू की  मदद से काट ले. अब आप दोनों  bottles के base को ऊपर-नीचे रख कर टेप से चिपका दे ध्यान रहे टेप पारदर्शक होनी चाहिए. अब आप एक मोटी वाली सुई लेकर बेस में छेद करे जो की जिपर को सिलने में मदद करेंगे. इसके बाद टेप को हटा लीजिये और जिपर को अंदर की तरफ सिल दे. बिलकुल ऐसे ही दूसरी बोतल के बेस को सिले.

ये भी पढ़ें- 10 टिप्स: डिजिटल डिटौक्स से लाइफ बनाएं हेल्दी और फिट

2. आजकल गाड़ी या साइकिल तो सबके पास होती है और कुछ सालों के बाद हम उनके टायर्स को चेंज भी करते है उस समय पुराना टायर आप दुकानदार के पास ही छोड़ आते हैं लेकिन टायर को हम अपने बगीचे में इस्तेमाल कर सकते है. इनके बीच मिटटी भर कर पौधा लगा सकते है.

3. जब हमारे बैग पुराने हो जाते है तो हम उन्हें फेक देते है पर कभी आपने सोचा है कि आप इन बैग को दीवार पर टांग कर घर को सजा सकते है. आप चाहे तो इनमे कोई भी अपनी मनपसंद तस्वीर लगा सकते है और इसे सजाने के लिए आप आर्टिफीसियल फूलों को भी लगा सकते है और फोटो फ्रेम भी बना सकते है.

4. आप संतरे को छिलके को मोमबत्ती स्टैंड की तरह प्रयोग कर सकते है. थोड़ा सा संतरा ऊपर से काट ले और अंदर से सारा गुदा निकल ले.  इसे डिज़ाइन से काट कर आप इसमें मोमबती रख सकते है.

5. आप कांच की बोतल को गुलदस्ते की तरह इस्तेमाल कर सकते है. सबसे पहले जितना भी बचा हुआ ऊन आपके घर में है वो ले लीजिए और बोतल में फेविकोल लगा कर चारो तरफ से लपेट दे, आपका गुलदस्ता तैयार है.

6. आप घर में पुरानी पड़ी CD से फोटो फ्रेम बना सकती है. जिससे आपके घर की दीवार और भी अच्छी लगेगी और आप भी थोड़े क्रिएटिव हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- किचन के पौल्यूशन से भी बचना जरूरी

20 गैजेट्स एंड टूल्स बनाएं आपकी लाइफ बैटर

टैक्नोलौजी के इस जमाने में हाईटैक होना बहुत जरूरी है. फिर चाहे गैजेट्स घर के हों या पर्सनल केयर के जीवन में यकीनन बदलाव लाते हैं. इन गैजेट्स और टूल्स की मदद से आप अपने लाइफस्टाइल को अपग्रेड और इंम्प्रूव कर सकते हैं:

1. स्मार्ट डोर/विंडो सैंसर

यह वाईफाई से चलने वाला सैंसर है, जो आप के घर की सेफ्टी के लिए अच्छा औप्शन है. इस का बिल्टइन मैगनेट दरवाजों और खिड़कियों पर होने वाली दस्तक की जानकारी आप को आप के फोन पर देता है. आप इस सैंसर को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं.

2. 11 इन 1 सर्वाइवल किट

यह स्टेनलैस स्टील से बना टूल है. इस के क्रैडिट कार्ड साइज के टूल को 11 अलगअलग कामों के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इस का ओपनर, चाकू, स्केल आदि के रूप में यूज किया जाता है. इसे आप अपने वालेट में भी कैरी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- खतरनाक हैं ये 4 एप्स! एक भी हो फोन में तो करें डिलीट

3. ट्रैकिंग अलार्म

यह गैजेट उन के लिए उपयुक्त है जो अकसर अपनी चाबियां या वालेट आदि को यहांवहां रख कर भूल जाते हैं. यह ब्लूटूथ कनैक्टर डिवाइस है, जो फोन से कनैक्ट हो जाता है. इस की रेंज 50 मीटर है. जिन चीजों से यह डिवाइस कनैक्टेड होगा यदि वे आप को न मिल रही हों तो आप इस का बटन दबा कर उन्हें ढूंढ़ सकते हैं.

4. बैग सीलिंग क्लिप्स

इन क्लिप्स की शेप बाल बांधने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बनाना क्लिप्स जैसी होती है. ये क्लिप्स इन खुले पैकेट्स को एअरटाइट सील कर देती हैं. इन का इस्तेमाल आसान है. इन्हें दूधदही के पैकेट्स, स्नैक्स, प्लास्टिक या पेपर पैकेट्स को सील करने में यूज कर सकते हैं.

5. माइक्रोफाइबर क्लीनिंग ग्लव्ज

हम घर पर डस्टिंग के लिए कपड़ा यूज करते हैं, लेकिन वह 1-2 स्ट्रोक में ही गंदा हो जाता है और फिर छोटे कोनों तक भी नहीं पहुंचता, जिस से सफाई करने में परेशानी होती है. कपड़े से बिलकुल विपरीत ये ग्लव्ज माइक्रोफाइबर से बने होते हैं. आप इन्हें पहन कर कार, टेबल, लैपटोप, किचन, पेंटिंग्स आदि की सफाई कर सकते हैं.

6. हैंड ब्लैंडर

यह हैंड ब्लैंडर बिना बिजली के हाथों से ही चलाया जा सकता है. आप को बस इस का हैंडल दबाना है और यह चल पड़ेगा. इस से बिजली की तो बचत होती ही है, साथ ही हैंड मूवमैंट भी होती रहती है. इस से आप दही फेंट सकते हैं, शेक, जूस और डिशेज का घोल तैयार कर सकते हैं.

7. फ्लैक्सिबल लैंप एलईडी लाइट

यह छोटा लैंप या कहें एलईडी लाइट इस तरह से तैयार की गई है कि इसे आप अपने कंफर्ट के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. इसे चार्ज करना आसान है. इसे आप रूम में, टेबल पर या ट्रैवल करते समय भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

8. स्मार्ट थर्मोस्टेट

स्मार्ट थर्मोस्टेट ऐसा डिवाइस है, जिसे आप घर की किसी भी वाल पर लगा सकते हैं और वौइस ओवर से कंट्रोल कर सकते हैं. यह कमरे का तापमान आप की सुविधानुसार करता है. इसे वाईफाई के जरीए फोन से भी कनैक्ट किया जा सकता है.

9. प्लास्टिक हैंड ग्रिप

जिन घरों में बच्चे, बूढ़े या कोई ऐसा व्यक्ति हो जिस का नहाते वक्त गिरने या फिसल जाने का डर हो तो उस के लिए यह पर्फैक्ट टूल है. इस हैंड ग्रिप हैंडल की ग्रिप इतनी स्ट्रौंग है कि इसे दीवार या दरवाजे पर लगा कर व्यक्ति आराम से खड़ा हो सकता है. जब तक इस के बटन को अनलौक न किया जाए तब तक यह दीवार से चिपका रहता है. दीवार पर न कोई छेद करना पड़ता है और न ही स्कू्र लगाने पड़ते हैं, साथ ही यह रियूजेबल और वाटरप्रूफ  भी है.

10. पेस्ट कंट्रोल रिपेलैंट डिवाइस

अल्ट्रासोनिक टैक्नोलौजी वाला यह डिवाइस मच्छरों, मक्खियों, कौकरोचों, मकडि़यों, छिपकलियों, चींटियों और चूहों आदि को मारने के बजाय उन्हें भगा देता है. इस का कवरेज एरिया 80 से 120 स्क्वेयर मीटर है. इसे घर के अंदर इस्तेमाल किया जाता है. यह नौनटौक्सिक और ईकोफ्रैंडली है. इस की बड़ी खासीयत यह है कि यह आप के पैट्स को किसी तरह की परेशानी महसूस नहीं होने देता.

11. स्मार्ट रिस्ट बैंड

इस समय मार्केट में कई अलगअलग ब्रैंड्स के रिस्ट बैंड उपलब्ध हैं. यह रिस्ट बैंड असल में एक घड़ी ही है, लेकिन यह समय दिखाने के साथसाथ और भी कई तरह से इस्तेमाल की जाती है. आप दिन में कितना चले, आप का हार्ट रेट, फोन से कनैक्टिविटी, टच स्क्रीन, कौल ऐंड एसएमएस नोटिफिकेशन अलर्ट आदि इस के फीचर हैं. यह बैटरी से चलता है और इस की बैटरी लाइफ  करीब 20 दिन होती है.

12. स्मार्ट स्पीकर

गूगल होम, अमेजन ईको डौट आदि स्मार्ट स्पीकर्स हैं, जो आप के घर को स्मार्ट होम बनाते हैं. यह स्पीकर आप की आवाज सुन कर ऐक्टिव हो जाता है और आप की लाइट, पंखे, एसी जैसे इलैक्ट्रौनिक डिवाइसेज को कमांड मिलने पर औन या औफ  करता है. आप इस में गाने भी सुन सकते हैं, मौसम की अपडेट या न्यूज भी सुन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- एग फ्रीज़िंग- अब भला करियर से क्यों करें समझौता

13. ह्यूमीडिफायर

कमरे, कार या औफिस में इस का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फ्रैश एअर रिलीज करता है, जिस से आसपास का वातावरण साफ  व खुशबूदार होता है. इस में पानी भरिए और कुछ बूंदें अरोमा औयल की डालिए. यह रूमफ्रैशनर का भी काम करता है. इसे चार्ज करना आसान है. इस में एलईडी नाइट लाइट भी लगी होती है.

14. इमरजैंसी हैमर

कार में सफर करने वाले व्यक्ति को कभी भी किसी भी तरह की दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए यह बेहद जरूरी है कि वह हर घटना के लिए पहले से ही तैयार रहे. यह टूल हथौड़े, सीट बैल्ट कटर और औटोमैटिक ग्लास फायरिंग बुलेट का काम करता है. इस टूल की खासीयत यह भी है कि यह इस्तेमाल में आसान है.

15. फ्लैक्सिबल नोजल फौर टैप

आप बरतन धोते समय देखते होंगे कि पानी की धार तेज हो तो पानी सीधा मुंह पर आता है या पानी यहांवहां फैलने लगता है और यदि पानी की धार कम हो तो सफाई ठीक से नहीं होती. यह नोजल फ्लैक्सिबल है, जिस से बरतनों पर पानी सही तरह तो गिरता ही है, साथ ही पूरे सिंक की सफाई भी अच्छी तरह हो जाती है.

16. ग्रिप यूनिवर्सल सौकेट ऐडैप्टर

बाकी सभी टूल्स से अलग यह टूल किसी भी सौकेट के पेच कस सकता है. इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह किसी भी शेप पर अच्छी तरह फिट बैठता है. आप इसे अपने पास रखते हैं तो आप को किसी और पेचकश जैसे टूल की जरूरत नहीं पड़ती.

17. स्टील हैंड ओडोर रिमूवर

लहसुन, प्याज, मछली या फिर अंडे खाने के बाद हाथों से जो गंध आती है उसे यह स्टेनलैस स्टील से बना टूल खत्म कर देता है. जिस तरह आप हाथों पर साबुन मलते हैं बिलकुल उसी तरह इसे भी यूज करना है. यह कैरी करना भी ईजी है. आप इसे अपनी पौकेट में रख कर भी ले जा सकते हैं.

18. ऐपिलेटर

ऐपिलेटर का इस्तेमाल हेयर रिमूव करने के लिए किया जाता है. पुरुष व महिलाएं दोनों इसे यूज कर सकते हैं. डिफरैंट बौडी पार्ट्स के लिए यह एक अच्छा औप्शन है. यह वैक्सिंग की ही तरह बालों को खींच कर निकालता है. इसे बैटरी से चार्ज किया जाता है.

19. गारमैंट स्टीमर

जिन कपड़ों को आप साधारण आयरन से प्रैस नहीं कर सकते उन के लिए यह स्ट्रीमर पर्फैक्ट है. यह किसी भी एंगल से स्टीम दे सकता है और गद्दों, टंगे परदों, तकियों आदि के लिए उपयुक्त है. यह लाइट वेट होने के साथसाथ कौंपैक्ट भी है यानी यह ज्यादा जगह नहीं घेरता. आप ब्रैंड्स की आपस में तुलना कर भी अपनी सुविधानुसार इसे खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या करें जब पति रोज-रोज बिस्तर पर ही गीला तौलिया छोड़ जाएं ?

20. मैग्नेटिक मोबाइल होल्डर

यह छोटी सी मैग्नेटिक डिस्क आप के फोन को गिरने से रोक उसे होल्ड करती है. आप इसे किचन में काम करते समय पास रख सकते हैं या कार में सफर करते समय यूज कर सकते हैं ताकि हिलनेडुलने या झटका लगने पर फोन की ग्रिप लूज न हो और वह गिरे न.

खतरनाक हैं ये 4 एप्स! एक भी हो फोन में तो करें डिलीट

जैसे स्मार्टफोन एप्लिकेशन्स आपके फोन के फंक्शन्स और फीचर में इजाफा करती है, आपके स्मार्टफोन को और स्मार्ट बनाती हैं, वैसे ही कुछ स्मार्टफोन ऐप्स ऐसी भी होती हैं जो आपके फोन और प्राइवेसी दोनो के लिए खतरनाक हैं. इनमें से कई तो आपके फोन में प्री इंस्टौल भी आती हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ खतरनाक ऐप्स के बारे में अगाह करने वाले हैं जिनमें से अगर एक भी आपके फोन में हो तो अपने फोन और प्राइवेसी की खातिर उन्हें तुरंत डिलीट कर दें.

1. Cam Scanner

खतरनाक ऐप्स की बात करें तो ताजा मामला एक ऐसी ऐप को लेकर सामने आया है जो लगभग हर किसी के फोन में पाई जाती है. इसका नाम है कैम स्कैनर. ये एप डौक्यूमेंट्स को स्कैन करने के काम में आती है और लोग अच्छी खासी संख्या में इसका इस्तेमाल भी करते हैं. अगर आपके फोन में भी ये ऐप है तो इसे तुरंत डिलीट कर दें क्योंकि इसमें वायरस सपॉट किया गया है. साइबर सिक्योरिटी कैसपर्सस्कीने यूज़र्स को अपने ब्लौग पोस्ट में इसे लेकर चेतावनी भी दी है. बता दें कि इस ऐप के लेटेस्ट वर्जन में मैलिशस मॉड्यूल Dropper.AndroidOS.Necro.n पाया गया है. ये बिना यूजर की परमिशन के उसके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल करता है, जो बैंकिंग डीटेल्स चुराने से लेकर फेक ऐड्स पर क्लिक करवाने और फेक सब्सक्रिप्शंस के लिए साइन-अप करवाने जैसे काम सकता है.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: लीविंग रूम सजाते समय न करें ये गलतियां

2. UC Browser

क्रोम के बाद स्मार्टफोन्स पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ब्राउजरयूसी ब्राउजर है. अगर आप भी इंटरनेट सर्फ करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत बंद कर दें और फोन से इसे अनइंस्टौल कर दें. दरअसल इस ऐप के सर्वर चीन में हैं और इस ऐप के जरिए यूजर का डेटा चीनी सर्वरों पर भेजा जाता है. कुछ समय पहले इसी वजह से गूगल ने इसे प्ले स्टोर से भी हटा दिया था. डेटा की सेफ्टी की वजह से भारतीय सेना ने भी सैनिकों को इन ऐप का इस्तेमाल करने से मना कर रखा है.

3. Anti Virus, Cleaner, Battery Saver Apps

 इस तरह के नाम वाली हजारों ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगी और इनमें से एक ना एक ऐप लगभग हर किसी के फोन में मिलेगी. अगर आप के फोन में भी ऐसी कोई भी ऐप है तो जान लें कि आज स्मार्टफोन्स इतने स्मार्ट हैं कि उन्हें फोन की मैमोरी मैनेज करने, बैटरी बचाने या वायरस से सुरक्षित रहने के लिए किसी तीसरी ऐप की जरूरत नहीं है. हां जब यहां एक बात का ध्यान रखें कि जब तक आप सिर्फ प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड कर रहे हैं तब तक आपके फोन को वायरस का भी कोई खतरा नहीं है.

ये भी पढ़ें- किराए के घर में इन 4 चीजों से बचना है जरूरी

4. WhatsApp Duplicates

कई लोग बेफिजूल के फीचर्स के लिए व्हाट्सऐप के डुप्लीकेट वर्जन इस्तेमाल करते हैं. इस तरह की रिस्क किसी को भी नहीं लेनी चाहिए क्योंकि व्हाट्सऐप के नाम से प्ले स्टोर पर थोक के भाव से मौजूद ऐप्स आपकी प्राइवेट चैट्स और जानकारी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. ऐसे में व्हाट्सऐप का सिर्फ ओरिजनल वर्जन ही इस्तेमाल करें.

क्या करें जब पति रोज-रोज बिस्तर पर ही गीला तौलिया छोड़ जाएं ?

नहाने के बाद गीला तौलिया बिस्तर पर ही छोड़ देने की आदत अक्सर कई पतियों में होती है. बहाना यह होता है क्या करें ऑफिस जाने की जल्दी ही इसलिए गीला तौलिया वहीं छोड़ दिया. क्या आपके पति भी अक्सर ऐसा ही करते हैं. आप भी उनके गीला तौलिया बिस्तर पर छोड़ देने की आदत से परेशान हैं?  बिस्तर पर ही गीला तौलिया छोड़ देने के कारण चादर गीली हो जाती है. बिस्तर पर पड़े गीला तौलिया को देखकर अक्सर पत्नियां परेशान रहती हैं.

कारण

पतियों की आदत होती है कि वे नहाने के बाद तौलिये को बालकनी में नहीं सूखाते हैं और इसे बेड पर ही छोड़ देते हैं. वो ध्यान नहीं देते हैं कि गीले तौलिये से बेडशीट भी गीली हो जायेगी.

वे इस मामले में पत्नियों की नहीं सुनते हैं और सोचते हैं कि पत्नी अपने आप ही इसे सुखा देगी. अक्सर पापा को ऐसा करते देख बच्चे भी यही करने लगते हैं. स्कूल जाते समय अपना गीला तौलिया बच्चे भी छोड़ने लगते हैं.

बेड पर गीला तौलिया, टेबल पर झूठे बरतन जैसी बातें मानों हर सुबह दोहराई जाती है. ये छोटी-छोटी बातें मानों पत्नियों को गुस्सा दिलाने के लिए काफी हैं.

पहले से काम का बोझ या ऑफिस जाने में देरी होने के कारण झल्लायी पत्नी यदि गुस्से में आ जाए तो यह स्वाभाविक ही है. बस यहीं से शुरू हो जाती है घर में बहस और सबका मूड खराब हो जाता है. इस तरह के झगड़े होना आम बात है, लेकिन इन झगड़ों में ध्यान रहे कि कहीं ये झगड़े ज़्यादा लंबे न हो जाएं.

ये भी पढ़ें- घर के काम से कैसी शर्म

पति की इस बुरी आदत को कैसे बदलें?

1-सबसे पहले पति को खुद ही समझना चाहिए. पति के ध्यान न देने पर आप उनको प्यार से समझाएं.

2-यदि पति प्यार से समझाने पर नहीं माने तो एक-दो दिन उनके तौलि को ऐसे ही पड़े रहने दे. जब पति नहाने जाएं तो उन्हें वही गीला तौलिया थमा दें.  पति के पूछने पर प्यार से कारण बतायें.

3-अगर उसके बाद भी आपका झगड़ा होता है तो आप इस झगड़े को हल्की नोंकझोंक तक ही रखें.

4-बच्चों में यह आदत शुरु से विकसित करें. उन्हें समझाएं कि नहाने के बाद उन्हें अपना तौलिया सूखने के लिए देना चाहिए जिससे कि वो अच्छी तरह सूख जाएं. बेटे यह आदत बचपन से सिखेंगे कि वे अपनी पत्नी के लिए परेशानी का कारण नहीं बनेंगे.

आखिर क्यों ऐसा होता है?

शादी से पहले मीठी-मीठी बातें करते रहने वाले कपल शादी के बाद बदल जाते हैं. कभी गीला तौलिया, तो कभी दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाना ही आपसी झगड़े का कारण बन जाता है.

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि कपल के बीच चलने वाली नोकझोंक उनके बीच प्यार बढ़ाती है, लेकिन झगड़ते समय यह भी ध्यान रखें कि झगड़ा भले ही कितना भी बड़ा हो, लेकिन आपकी शादी पर इसका असर नहीं दिखना चाहिए.

ये भी पढ़ें- ऐसे करें ज्वैलरी की देखभाल

घर के काम से कैसी शर्म

दूसरी तरफ खुद को फिट रखने के लिए कई तरह के उपाय करती नजर आती हैं और यदि फिटनेस के लिए वक्त नहीं निकाल पाईं तो सौ बीमारियों से घिर जाती हैं.लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप हाउसवर्क खुद को फिट रखने का एक बेहतर जरिया है. जी हां अपने हाथों से हाउसवर्क करके  खुद को फिट रखा जा सकता है.  यदि आप समय की कमी की वजह से अगर फिटनेस के लिए वक्त नहीं निकाल पा रही तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. हाउसवर्क करिए और खुद को फिट रखिए. गौर कीजिए कि घऱ के किन कामों से आप खुद को रख सकती हैं फिट

1. बैड ठीक करना

यदि सुबह उठकर आप बिस्तर को ठीक करने से बचती हैं ,तो सुनकर चौंक जाएंगी कि बेड व्यवस्थित करना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है . बेड सही करने में जो शारीरिक श्रम  होता है वह आपकी दिनचर्या को ऊर्जा वान करेगा.

ये भी पढ़ें- ऐसे करें ज्वैलरी की देखभाल

2. बर्तनों को साफ करना

बरतनो को साफ करना अधिकांश महिलाओं  को पसंद नहीं. लेकिन शोध के मुताबिक बर्तन साफ करने पर एक बार में लगभग 200 कैलोरी कम होती है. फिर क्यों ना हंसी खुशी बर्तन साफ किए जाए?

3. बाथरूम साफ करना

बाथरूम साफ करना अच्छी एक्सरसाइज है क्योंकि बाथरूम साफ करते समय आपके शरीर की लगभग हर मसल काम करती है. जिससे शरीर को फायदा मिलता है . एक बार अपने हाथों से बाथरूम चमका कर तो देखिए.  बाथरुम रहेगा साफ सुथरा और जर्म फ्री.

4. रसोई में करें काम

रसोई से क्या घबराना जब हो खाना पकाना. घर का बना खाना  सेहत की दृष्टि से  फायदेमंद है. जिससे कहती है कि यदि  रोज रसोई में केवल  एक घंटा काम किया जाए तो 200 -215 कैलोरी बर्न होती हैं.

5. आयरन करना

यदि रोज कुछ कपड़े खुद हो जाए या जरूरत के कपड़ों पर घर पर ही पेश की जाए तो 300 -325 कैलोरी कम करने में मदद मिलती है साथ ही बागवानी का अगर शौक रखते हैं तो वह भी कैलोरी कम करने में सहायक है .

6. पैदल चलना है जरूरी

कम दूरी वाली जगहों पर, अगर संभव हो तो रिक्शे की मदद लेने की जगह पैदल जाए. अगर ऑफिस जाते समय आपको समय नहीं मिलता है तो सुबह थोड़ा़ा जल्दी उठ मॉर्निंग वॉक  पर जाएं या खाने के बाद भी 20 से 30 मिनट तक की वॉक कर सकती हैं. इससे आपकी शारीरिक गतिविधि बढ़ेगी और आप फिट रहेंगी. इसके अलावा ऑफिस में लिफ्ट की जगह  सीढि़यों का इस्‍तेमाल आपकी सेहत के लिए अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें- ओपन किचन को आप भी बना सकती हैं ब्यूटीफुल

7. थोड़ा-थोड़ा खाएं सेहत बनाएं

एक ही बार भरपेट खाने से अच्‍छा है कि थोड़ी-थोड़ी देर बाद कुछ न कुछ खाती रहें. लेकिन खाते समय इस बात का जरूर ध्‍यान रखें कि वह पौष्टिक हो. तला-भुना खाना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. दफ्तर में शाम को अगर भूख लगे तो हेल्‍थी स्‍नैक्‍स का ही सहारा लें जैसे स्प्राउट्स, फल, सूखे चने, नट्स आदि.

इस तरह से बिना जिम जाए घर के कुछ जरूरी काम कर, और छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर आप रोजाना ढाई सौ से 400 कैलोरी आसानी से कम कर सकती है. जो कामकाजी महिलाएं हैं वह यह काम हफ्ते में एक बार छुट्टी होने पर भी कर अपने को फिट रख सकती हैं.

जानें कैसे बदल जायेंगे जीसैट-30 के बाद टीवी देखने और फोन सुनने का अनुभव

मेरे ऑफिस में काम करने वाली टाइपिस्ट कल शाम मुझे फोन पर किसी से 15-20 मिनट तक जीसैट-30 पर बात करते सुनने के बाद,मेरे पास आयी और कहा,’सर आपसे एक बात पूछ सकती हूं ?’ मैंने कहा, ‘हां पूछो ?’ तो,उसने कहा , ‘सर आप आज सुबह से जो इस जीसैट की बात कर रहे हो इससे हमें क्या फायदा होगा?’मैंने यह सवाल सुनकर महसूस किया कि यह एक मेरी टाइपिस्ट भर का सवाल नहीं है बल्कि बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि टीवी चैनलों के एंकर जिस जीसैट-30 के सफल प्रक्षेपण को देश और इसरो की बहुत बड़ी सफलता बता रहे हैं आखिर उसका देश के आम लोगों का क्या फायदा होगा ? इस लेख में इन्हीं आम सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की जायेगी.

कितनी बड़ी उपलब्धि है जीसैट-30 का प्रक्षेपण

शुक्रवार [17 जनवरी 2020] को तड़के 2:35 बजे फ्रेंच गुआना के कौरू स्थित स्पेस सेंटर, ‘यूरोपियन रॉकेट एरियन 5-वीटी 252’ से हिन्दुस्तान का अब तक का सबसे ताकतवर संचार उपग्रह लांच किया गया.लांच किये जाने के करीब 38 मिनट 25 सेकंड बाद ही यह जियो-इलिप्टिकल ऑर्बिट में स्थापित हो गया.इसका वजन 3357 किलोग्राम है.हालांकि यह अब तक का सबसे वजनी संचार उपग्रह नहीं है है. भारत का अब तक का सबसे वज़नी उपग्रह जीसैट-11 था जो इसी यूरोपीय स्पेस एजेंसी से 5 दिसंबर 2018 को प्रक्षेपित किया गया था. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के मुताबिक़ जीसैट-11 का वज़न 5,854 किलोग्राम था.यह उसका बनाया अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट है.यह सैटेलाइट इतना बड़ा था कि इसका हर सोलर पैनल किसी सेडान कार के बराबर था.बहरहाल जीसैट-30 वजन में भले जीसैट-11 से कम हो लेकिन ताकतवर उससे कहीं ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- जानें इन 11 ब्रैंडेड लिपस्टिक में क्या है खास

जीसैट-11 जहां14 गीगाबाइट/सेकेंड तक की डेटा ट्रांसफ़र स्पीड के साथ हाई बैंडविथ कनेक्टिविटी दे सकते था,वहीं यह 2-20गीगाबाइट/सेकेंड की डेटा ट्रांसफर स्पीड देगा. यह अगले 15 साल तक काम करेगा और देश की संचार व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव लाएगा.

इस डेटा ट्रांसफर स्पीड का फायदा क्या होगा ?

इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाने से सिर्फ लैपटॉप में बिना बफरिंग फिल्म देखने का सुख ही नहीं मिलेगा ,इससे और भी कई सहूलियत होंगी.

  • कॉल ड्राप कम होगी या बिलकुल नहीं होगी.
  • आसानी से डेटा ट्रांसफर होगा तो ई-कामर्स की दर और मात्रा दोनों बढ़ जायेगी.मतलब व्यापार ज्यादा होगा.फायदा ज्यादा होगा.नौकरियां ज्यादा होंगी.
  • इसरो प्रमुख ने बताया है कि इसके बाद भारत के द्वीपों में और बंगाल की खाड़ी,मध्यपूर्व तथा आस्ट्रेलिया में नेटवर्क ज्यादा मजबूत हो जाएगा.
  • इससे देश में जहां आज नेटवर्क नहीं है,वहां भी नेटवर्क का विस्तार होगा.
  • इसका एक बड़ा फ़ायदा ये होगा कि किसी वजह से जब कभी फ़ाइबर काम नहीं कर रहा होगा तो भी इंटरनेट पूरी तरह बंद नहीं होगा यह सैटेलाइट के ज़रिए वो चलता रहेगा.
  • जीसैट-30 डीटीएच सेवाओं में क्रांतिकारी सुधार करेगा.इस संचार उपग्रह में दो सोलर पैनल और बैटरी लगी हैं.ये इसे ऊर्जा प्रदान करेंगी.

जी-5 की शुरुआत के लिए यह ठोस कदम  

इसरो के ताकतवर संचार उपग्रह जीसैट-30 के सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित हो जाने के साथ ही अब भारत सरकार की यह बात विश्वसनीय हो चली है कि इस साल के अंत यानी 2020 के अंत तक देश में 5 जी नेटवर्क शुरू हो जायेगा.गौरतलब है कि जीसैट-30 संचार उपग्रह इनसैट-4 ए की जगह लेगा,जिसे साल 2005 में लांच  किया गया था.जीसैट-30 से सबसे ज्यादा उम्मीद जी-5 की संचार सुविधाओं को व्योहारिक जामा पहनाये जाने को लेकर ही है.साल 2019 में भारत में 65 करोड़ से अधिक इंटरनेट उपभोक्ता थे,जो कि चीन के बाद सबसे ज्यादा हैं. 2020 में इनके और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.अगर कहा जाय कि जीसैट-30 का भारत की अर्थव्यवस्था और लोगों की खुशहाली से भी रिश्ता है तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी.

इंटरनेट बनेगा हैसियत का आधार

भविष्य में ‘हैव और हैव्स नॉट’ का निर्धारण डिज़िटल और गैर डिजिटल आबादी के रूप में भी होने वाला है.क्योंकि 5 जी अगली पीढी की अल्ट्रा लो लेटेंसी के साथ आज के मुकाबले बहुत तेज़ और बेहद विश्वसनीय संचार सेवाएं प्रदान करने वाली तकनीक है.भारत सरकार के एक आंकलन के मुताबिक़ साल 2035 तक यह तकनीक 1 ट्रिलियन डॉलर तक की अर्थव्यवस्था पैदा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. अनुमान है कि भारत में 5जी नेटवर्क का सुदृढ़ जाल बिछाने में  60-70 बिलियन डॉलर का निवेश होगा इससे बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होगा.

इंटरनेट का बढेगा दायरा

हिन्दुस्तान की करीब 65 प्रतिशत आबादी अभी भी ग्रामीण या कस्बाई क्षेत्र में निवास करती है.इस आबादी में सिर्फ 60 प्रतिशत लोगों तक ही दूरसंचार सेवाओं की पहुँच है.इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए आगामी सालों में दूरसंचार क्षेत्र के विकास में भारत के ग्रामीण क्षेत्र का महत्त्वपूर्ण योगदान होगा. जीसैट-30 इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.भारत की राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति जो कि साल 2018 में प्रकाश में आयी थी,उसमें इस क्षेत्र के लिये साल 2022 तक 100 बिलियन डॉलर के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस निवेश के जरिये दूर-संचार के क्षेत्र में 40 लाख से ज्यादा रोज़गार सृजित होंगे.

ये भी पढ़ें- इन 11 तरीकों से दे अपने किचन को मौडर्न और स्पेशियस लुक

आपदाओं के समय रेस्क्यू में मददगार रहेगा

जीसैट-30 भू-आकाशीय सुविधाओं,मौसम संबंधी जानकारी और भविष्यवाणी करने में तथा आपदाओं के समय खोजबीन व रेस्क्यू ऑपरेशन में क्रांतिकारी विश्वसनीयता लायेगा. इसलिए भी समय से हुआ यह एक जरूरी प्रक्षेपण है क्योंकि देश में  अरबों डॉलर की कीमत का  ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जा चुका है.जिससे अब जी-5 जितना जल्दी शुरू हो अच्छा है. जीसैट-30 सैटेलाइट इन तमाम जरूरतों को पूरा करेगा.इसरो के चेयरमैन के.सिवन के मुताबिक साल 2020 में इसरो लगभग 10 सैटेलाइट्स लांच करने की योजना पर काम कर रहा है. जिनमें  आदित्य एल1 मिशन सर्वाधिक महत्वाकांक्षी होगा.यह सफलता उन सबका रास्ता बनाएगी.

जानें इन 11 ब्रैंडेड लिपस्टिक में क्या है खास

हर महिला के वैनिटी बैग में मिलने वाली लिपस्टिक एक ऐसी चीज है, जो होंठों की मुसकान को और ज्यादा खूबसूरत बना देती है. लिपस्टिक के सही चयन से चेहरे की सुंदरता बढ़ जाती है.  मगर इस के चुनाव के समय महिलाएं दुविधा में रहती हैं कि किस ब्रैंड की लिपस्टिक खरीदें. उन का दुविधा में होना स्वाभाविक है, क्योंकि कई लिपस्टिक्स में लेड और कैमिकल्स होते हैं, जिन के कारण होंठ खराब हो जाते हैं. ऐसे में लिपस्टिक का चयन करते समय 3 बातों का ध्यान रखना चाहिए-फिनिश, (मैट, क्रीमी या ग्लौसी), शेड और सब से जरूरी फैक्टर ब्रैंड होता है. आइए, लिपस्टिक के अच्छे ब्रैंड्स पर एक नजर डालते हैं:

1. मैक (मेकअप आर्ट कौस्मैटिक्स)

टोरंटों में शुरू हुई यह कंपनी 1998 से एसटी लौडर कंपनी का पार्ट भी है. कंपनी पहले मेकअप प्रोफैशनल्स और मौडल्स के लिए प्रोडक्ट बनाती थी पर धीरेधीरे यह ब्रैंड दुनिया के सब से बड़े ग्लोबल ब्रैंड्स में से एक हो गया. मैक की फेमस लिपस्टिक्स निम्न हैं:

मैक रैट्रो मैट लिपस्टिक

यह दुनियाभर की महिलाओं की पसंद है. यह आइकोनिक प्रोडक्ट है, जिस ने मैक को मशहूर कर दिया. मैक रैट्रो मैट लिक्विड लिप कलर बहुत देर तक टिकता है और होंठों को नमी भी देता है.

मैक ऐंप्लिफाइड लिपस्टिक: यह  21 शेड्स में उपलब्ध है. यह भी बहुत देर  तक टिकती है. इस के शानदार रंग मन मोह लेते हैं.

ये भी पढ़ें- इन 11 तरीकों से दे अपने किचन को मौडर्न और स्पेशियस लुक

2. लैक्मे

यह हमारे देश की कंपनी हिंदुस्तान लिवर का सब से लोकप्रिय कौस्मैटिक ब्रैंड है. स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस की विशेषता है. इस के प्रोडक्ट्स औसत भारतीय महिला की पहुंच में भी हैं. इस की ‘अब्सलूट’  से ‘9 टु 5’ लिपस्टिक की क्वालिटी ए वन है और किफायती भी है.लैक्मे 9 टु 5 वेटलैस मैट मूस लिप ऐंड चीफ कलर लिप्स और गालों दोनों के लिए टु इन वन है. 10 आकर्षक रंगों में इसे बहुत खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. लैक्मे  9 टु 5 क्रीजलैस क्रीम लिपस्टिक में विटामिन ई और जोजोबा औयल भी है. इसे रोजाना प्रयोग कर सकती हैं. लैक्मे 9 टु 5 प्राइमर+ मैट लिप कलर 30 शेड्स में उपलब्ध है और 12 घंटे चलता है.

3. लोरियल

यह दुनिया के सब से लोकप्रिय ब्रैंड्स में से एक है. यह फ्रैंच कौस्मैटिक कंपनी 1909 में शुरू हुई थी. इस की लिपस्टिक्स हाई क्वालिटी की और देर तक टिकने वाली होती हैं. लोरियल पैरिस प्योर रैड कलर रिच कलैक्शन स्टान लिपस्टिक लाल रंग और 4 कस्टम शेड्स वाली है, जो हर स्किन टोन को सूट करती है. इस में जोजोबा औयल, वैलवेट फेरे और शुद्ध रंग हैं.

4. मेबेलिन

यह कंपनी 19 साल के व्यवसायी थौमस लायल विलियम्स ने 1915 में तब शुरू की थी जब उस ने अपनी बहन को अपनी आईब्रोज के लिए वैसलीन, कोल और राख यूज करते देखा. इस की लिपस्टिक्स सब से सुरक्षित लिप प्रोडक्ट्स में से एक हैं और वे ग्लूटन फ्री भी हैं.मेबेलिन न्यूयौर्क कलर शो मैट लिपस्टिक्स के 12 शेड्स हैं. यह बहुत देर चलती है और गरमी और उमस में भी फेड नहीं होती. मेबेलिन न्यूयौर्क कलर सैंसेशनल लिप ग्रेडेशन लिपस्टिक सैक्सी, बोल्ड लुक देती है.मेबेलिन न्यूयौर्क कलर सैंसेशनल क्रीमी मैट लिपस्टिक बहुत फेमस है और  15 शेड्स में उपलब्ध है.

5. कलरबार

यह देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित ब्यूटी प्रोडक्ट्स ब्रैंड्स में से एक है. इस के प्रोडक्ट्स उच्च श्रेणी के हैं और सही दाम में उपलब्ध हैं. 2005 में शुरू हो कर यह ब्रैंड अब तेजी से ब्यूटी ब्रैंड्स में अपनी जगह बना चुका है. यह बहुत ही इन्नोवेटिव इंडियन ब्रैंड हैं.कलरबार वैलवेट मैट लिपस्टिक बिना इधरउधर फैले 8 घंटे तक टिकती है. कलरबार किस प्रूफ लिप स्टेन भी काफी फेमस है. कलरबार टेक मी एज आई एम लिपस्टिक कई काम करती है. यह लिपस्टिक की तरह कलर देती है और लिप बाम की तरह पोषण भी. इस में कैस्टर औयल, विटामिन ई और शिया बटर है. यह सुपर क्रीमी लिपस्टिक है.

6. रेवलौन

1932 में चार्ल्स ऐंड रेवसन ने रेवलौन ब्रैंड शुरू किया था. इस ब्रैंड ने ब्यूटी इंडस्ट्री को ही बदल दिया. न्यूयौर्क में कुछ ब्यूटी सैलून में शुरू हुए इस ब्रैंड के प्रोडक्ट्स दुनियाभर की महिलाओं के बैग में मिलते हैं. इस की लिपस्टिक्स हर जगह बहुत लोकप्रिय हुईं.रेवलौन सुपर लस्ट्रौस लिपस्टिक लिक्विसिल्क टैक्नोलौजी से युक्त अल्ट्रा क्रीमी लिपस्टिक है, जो घंटों होंठों को हाइड्रेटेड रखती है.रेवलौन कलर बर्स्ट लिप कलर में शिया, मैंगो और कोकोनट बटर हैं. इन्हें बिना लिप लाइनर के भी यूज कर सकती हैं.रेवलौन अल्ट्रा एचडी मैट लिप कलर लिक्विड लिपस्टिक लाइट वेट है. इस के एक स्ट्रोक में फुल कवरेज मिलती है. इस की महक बहुत अच्छी है.

7. शैमबोर

जिनेवा, स्विट्जरलैंड के ब्यूटी हाउस शैमबोर की लिपस्टिक्स में लिक्विड से क्रेयौन की खूब वैराइटी मिलती है. इस की बैस्ट लिपस्टिक्स हैं- शैमबोर मोइस्चराइजर प्लस लिपस्टिक, शैमबोर पाउडर मैट लिपस्टिक, शैमबोर ऐक्सेट्रीम वियर ट्रांसफर प्रूफ लिक्विड लिपस्टिक. ये सिंगल स्ट्रोक में बढि़या कलर, क्रीमी मैट फिनिश देती हैं और पूरा दिन टिकती हैं.

8. शुगर

यूएस के ब्रैंड शुगर कौस्मैटिक्स की लिपस्टिक्स शतप्रतिशत कु्रएल्टी फ्री हैं और वेगन हैं. हाई क्वालिटी की ये लिपस्टिक्स ज्यादा देर तक टिकने वाली हैं.इस की फेमस लिपस्टिक है शुगर स्मज मी नौट लिक्विड लिपस्टिक. यह वन कोट वंडर लिपस्टिक पूरा दिन टिकती है. इसे वाइन, कौफी, डेट प्रूफ कहा जाता है. यह जरा भी फेड नहीं होती है, ऐसा दावा किया जाता है.शुगर मैट एज हेल लिप क्रेयौन लिपस्टिक शानदार कवरेज देती है और खूब टिकती है. इसलिए बारबार टचअप करने की चिंता नहीं.शुगर इट्स अ पाउट टाइम- यदि आप को मैट ट्रैंड पसंद है, तो आप को यह बहुत पसंद आएगी. यह क्रीमी और मौइस्चराइजिंग है.

9. फेसेस

40 साल से यह कनाडा के हैरिटेज में मेकअप की शानदार रेंज है. इस की लिपस्टिक्स में ऐंटीऔक्सीडैंट्स और दूसरी नरिशिंग चीजें हैं. ब्रैंड की बैस्ट बात यह है कि इन के किसी भी प्रोडक्ट की जानवरों पर टैस्ंटिग नहीं हुई है. ये हाइपोएलर्जैनिक भी हैं. इन की बैस्ट लिपस्टिक है फेसेस आलटाइम प्रो मैट लिप क्रेयौन. यह लिप क्रेयौन्स हाइली पिगमैंटेड है और सैटिनी मैट फिनिश देती है. यह पैराबेन फ्री है.फेसेस आलटाइम प्रो लौंग वियर मैट लिपस्टिक का वाटरपू्रफ कलर 8 घंटे से ज्यादा टिकता है. इस का टैक्स्चर क्रीमी है. इस में विटामिन ई और ऐंटीऔक्सीडैंट्स हैं.फेसेस गो चिक लिपस्टिक में मौइस्चराइजर है और यह क्रीमी सौफ्ट टैक्स्चर देती है. इस की मनमोहक खुशबू पूरा दिन फ्रैश रखती है.

10. एवोन

ब्रिटेन के सब से लोकप्रिय ब्रैंड्स में से एक एवोन की स्थापना 1886 में हुई. इसे 5वीं सब से बड़ी ब्यूटी कंपनी कहा जाता है और दुनिया की दूसरी सब से बड़ी डाइरैक्ट सेलिंग कंपनी. यहां लिपस्टिक की बहुत वैराइटीज हैं. महिलाओं के लिए काम कर रही यह कंपनी महिलाओं के कई इशूज जैसे ब्रैस्ट कैंसर अवेयरनैस और डोमैस्टिक वायलैंस के खिलाफ काम करती है. इस का एवोन ट्रू कलर पर्फैक्टली मैट लिपस्टिक हाइली पिगमैंटेड फौर्मूला शतप्रतिशत मैट फिनिश देता है. सब से अच्छी बात यह है कि न तो यह सूखती है और न ही होंठों पर क्रैंप्स आते हैं.एवोन अल्ट्रा कलर इग्नाइट लिपस्टिक में एसपीएफ 15 और विटामिन ई, शीया बटर और ओमेगा 3 है, जिन से होंठों को मौइस्चराइजर मिलता है. यह देर तक टिकती है. एवोन ट्रू कलर हाइड्रेटिंग लिप कलर क्रीमी जैल लिपस्टिक में नमी 4 गुना ज्यादा होती है और यह कई घंटे टिकती है.

ये भी पढ़ें- फोन पर फ्रौड से कैसे बचें

11. लोटस हर्बल्स

यह इंडिया की काफी लोकप्रिय नैचुरल कौस्मैटिक कंपनी है, जो 1993 में शुरू हुई थी. जो महिलाएं नैचुरल बेस्ड और प्रिजर्वेटिव फ्री लिपस्टिक्स पसंद करती है, यह ब्रैंड ले सकती हैं. इस की लोटस हर्बल प्योर कलर्स स्लिप कलर में ऐलोवेरा और जोजोबा भी हैं. लोटस हर्बल्स इकोस्टे लिप कलर में एसपीएफ 20 और यूवी प्रोटैक्शन है. यह शतप्रतिशत वैजिटेरियन है. लोटस हर्बल्स कलर स्टाइल चब्बी लिप कलर का क्रीमी फौर्मूलेशन एक स्ट्रोक में अच्छी चमक देता है. यह भी शतप्रतिशत वैजिटेरियन है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें