‘कायरव’ की खातिर एक हुए ‘कार्तिक-नायरा’ ! ये रहा सबूत

स्टार प्लस का नंबर वन शो की लिस्ट में शामिल होने वाला शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लोगों को एंटरटेन करने के लिए नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहा है. हाल ही में हमने आपको बताया था कि जन्माष्टमी के स्पेशल एपिसोड में जहां ‘नायरा-कार्तिक’ के न होने से उनके फैंस दुखी हो गए थे, तो वहीं अब सोशल मीडिया पर कुछ वायरल फोटोज सामने आ रही हैं, जिसमें कायरव अपने मम्मी-पापा यानी ‘कार्तिक-नायरा’ के साथ पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं इस ट्विस्ट की पूरी कहानी…

जन्माष्टमी के स्पेशल एपिसोड में दिखेगा ट्विस्ट

एक तरफ जहां ‘कायरव’ गोयनका सदन पहुंचेगा तो वहीं दूसरी तरफ घर पहुंचते ही ‘कायरव’ कान्हा के लुक में  तैयार होता दिखाई देगा.

kairav

ये भी पढ़ें- आलिया पर गिरी फ्लौप फिल्मों की तलवार, अधर में लटकी ‘तख्त’ और ‘इंशाअल्लाह’

कायरव के लिए ये काम करेंगे नायरा और कार्तिक

 

View this post on Instagram

 

Perfect family ?❤️ @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @tanmayrishi #yrkkh❤ #yrkkhfamily?

A post shared by yrkkh fan page ❤ (@my_love_shivin) on

कायरव की खुशी का ख्याल रखते हुए नायरा और कार्तिक उसके कहने पर सभी के सामने भगवान की आरती उतारेंगे, जिसमें नायरा लहंगे में नजर आएंगी. साथ ही इस दौरान कायरव की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं होगा.

नायरा दिखेगी नाखुश

वायरल फोटोज की बात करें तो जहां कार्तिक के चेहरे पर नाखुशी दिखेगी तो वहीं ‘नायरा’ किसी सोच में डूबी हुई नजर आ रही है. ऐसा लग रहा है कि वह बेमन से भगवान की आरती करेगी क्योंकि इस घर के सभी लोग उसकी मौजूदगी से खुश नहीं है.

कायरव की जिद पर साथ आए नायरा-कार्तिक

सिर्फ भगवान की पूजा ही नहीं बल्कि ‘कायरव’ की जिद पर तो ‘नायरा और कार्तिक’ घरवालों के सामने ही एक दूसरे से दोस्ती करेंगे और एक दूसरे को गले भी लगाते भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- ‘नच बलिए 9’ के सेट पर रो पड़ीं रवीना टंडन, फिर इस बात की मांगी माफी

बन जाएगा वेदिका का मुंह

 

View this post on Instagram

 

??? ye Kya ?? #yrkkh❤ #yrkkhfamily? #yerishtakyakehlatahai?? #starplus

A post shared by yrkkh fan page ❤ (@my_love_shivin) on

‘नायरा और कार्तिक’ को साथ देखकर ‘वेदिका’ का मुंह बन जाएगा क्योंकि ‘कार्तिक’ से  शादी होने के बावजूद वह ‘कार्तिक’ के साथ होते ही उसे भी ‘नायरा’ के जिंदा होने के सच का पता चला है और वह भी अच्छे से जानती है कि ‘कार्तिक-नायरा’ के बिना एक पल भी नहीं रह सकता है.

‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आई ‘वेदिका’ तो फैंस ने किया ट्रोल, मिला करारा जवाब

टीवी के हिट शो में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में चल रहा ट्रैक इन दिनों लोगों को काफी एंटरटेन कर रहा है. शो के ट्रैक में इन दिनों ‘कार्तिक’ यानी मोहसीन खान और ‘वेदिका’ यानी पंखुरी अवस्थी की शादी दिखाई जा रही है जिसे लेकर औडियंस बहुत गुस्से में दिख रही हैं. इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि फैंस ने वेदिका यानी पंखुरी के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट को ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पंखुरी ने अब तंग आकर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

‘पंखुरी’ को फैन्स ने सुनाई खरी-खोटी

मेकर्स ने हाल ही में ‘कार्तिक’ और ‘वेदिका’ की इंगेंजमेंट सेरेमनी को धूमधाम से मनाया है. इसी बीच ‘कायरा’ के रीयूनियन का इंतजार कर रहे फैंस से सब्र का बांध भी टूट गया और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए वेदिका यानी की पंखुरी अवस्थी को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- करीना का ब्राइडल फोटोशूट देख फैंस ने किया ट्रोल, कहा- घर पर आराम करो

फैंस ने पंखुड़ी के बचाव में आए एक्टर्स को भी सुनाया

 

View this post on Instagram

 

Vibing with the fam ! Yeh Rishta Kya Kehlata Hai ❤️

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuri313) on


इतना ही नहीं पंखुरी अवस्थी के को-स्टार्स नियति जोशी और समीर ओकांर ने इंस्टाग्राम पर जब पंखुरी का बचाव किया तो फैंस ने उन्हें भी खूब खरी खोटी सुनाई. ये सब देखकर ना सिर्फ पंखुरी का दिल दुखा है बल्कि उनका ये भी कहना है कि वह सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक को लेकर वो कुछ भी नहीं कर सकती है.

पंखुरी ने फैंस को कहा ये… 

 

View this post on Instagram

 

There’s always some dancing! ?❤️ #yehrishtakyakehlatahai #yrkkh #withthegirls #saavanmilni

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuri313) on

खबरों के मुताबिक, पंखुरी ने बताया कि, ‘मुझे हाल ही में पता चला है कि फैंस का दिल दुखा है क्योंकि वह ‘कार्तिक और नायरा’ को हमेशा से ही साथ देखना पसंद करते है. खैर जिस तरह के कमेंट्स फैंस कर रहे है, वह साइबर बुलिंग कैटेगरी में आता है. आप लोग ना सिर्फ मेरी निजी जिंदगी पर भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे है बल्कि मेरे को-स्टार्स को भी हैरेस कर रहे है.’ पंखुरी ने आगे कहा है कि वह एक कलाकार के तौर पर लेटेस्ट ट्रैक को लेकर कुछ भी नहीं कर सकती है, लेकिन फैंस का इस तरह से गुस्सा करना जायज नहीं है.

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार का स्पेशल सिंदूर प्रोमो, वूमन एम्पावरमेंट को कर रहा सलाम

बता दें, हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो के मेकर्स ने एक प्रोमो को लौन्च किया था, जिसमें ‘कार्तिक और वेदिका’ शादी के मंडप पर बैठे हुए नजर आ रहे थे. इसी बीच ‘कायरव’ अपनी मां ‘नायरा’ को गोयनका सदन में ले आता है. वहीं फैंस को ये प्रोमो काफी पसंद आ रहा है.

‘नायरा’ को छोड़कर ‘वेदिका’ से शादी करेगा ‘कार्तिक’, सामने आई हल्दी सेरेमनी की फोटोज 

स्टार प्लस के पौपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कार्तिक और नायरा’ की जिंदगी में नया ट्विस्ट आने वाला है. शो में इन दिनों ‘कार्तिक और वेदिका’ की शादी की तैयारियां चल रहीं हैं. वहीं अब शो में जल्द ही प्री वेडिंग सेरेमनी होती नजर आएगी, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं ‘कार्तिक और वेदिका’ की प्री वेडिंग की खास फोटोज…

नायरा की बहन के साथ नजर आई वेदिका

pankhuri

‘वेदिका’ यानी की पंखुरी अवस्थी ने इस तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें पंखुड़ी अपनी औन स्क्रीन सौतन यानी ‘नायरा’ की कजिन ‘गायु’ के साथ पोज देती हुईं नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- शादी को लेकर परिणीति का खुलासा, कहा- लवमैरिज…

सासु मां के साथ भी पोज देती नजर आई वेदिका

pankhuri-awasthy

वेदिका अपनी सासु मां ‘सुवर्णा’ यानी कि नियति जोशी के साथ भी खूब मस्ती करती नजर आईं, वहीं इस दौरान दोनों ढेर सारी सेल्फी भी क्लिक करना नही भूली. करेंट ट्रेक में ‘वेदिका-कार्तिक’ के परिवार के साथ खूब घुल मिल चुकी हैं. औनस्क्रीन ही नहीं बल्कि औफस्क्रीन भी पंखुरी सबकी लाडली बन चुकी हैं.

फोटोज में कार्तिक दिख रहा है काफी खुश

kartik

सीरियल के ट्रैक में जहां यह दिखाया जा रहा है कि कार्तिक ने दवाब में आकर ही वेदिका के साथ शादी करने के लिए हां कहा है. वहीं वायरल फोटोज में कार्तिक बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

सेल्फी खिचवातीं दिखी वेदिका

gaurav-chopra

सीरियल में तो ‘समर्थ और वेदिका’ का कम ही आमना-सामना हुआ है, लेकिन ये तस्वीर बता रही है कि औफस्क्रीन दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.

लहंगे में दिखीं खूबसूरत

kartik-and-vedika

‘वेदिका’ ने हल्दी सेरेमनी के लिए पीले रंग के लहंगे को चुना है, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है. वहीं ‘वेदिका’ की गर्लगैंग तो कमाल की लग रही है.

ये भी पढ़ें- प्रैग्नेंसी की खबरों पर अनुष्का शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

बता दें, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में  मोहसीन खान यानी कार्तिक को लोग शिवांगी जोशी यानी नायरा के साथ देखना पसंद करते है. वही चल रहे ट्रैक के मुताबिक कार्तिक जल्द ही वेदिका से शादी करने वाला है, क्योंकि कार्तिक और उसका परिवार ये नही जानता की नायरा जिंदा है.

‘कार्तिक-नायरा’ समेत इन स्टार्स को मिला दादा साहेब फाल्के अवौर्डस

दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवौर्ड्स को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी कलात्मकता प्रस्तुति और तकनीकी योग्यता के लिए और इसे उम्दा किस्म‌ की सिनेमाई प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए दुनिया भर में जाना जाता है ये एकमात्र ऐसा सम्मान है जिसे फेडरेशन औफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लौइज (FWICE) द्वारा मान्यता प्राप्त है. इसकी खासियत है कि इसे फिल्म इंडस्ट्री से संबंधित जूरी द्वारा आंकलन के बाद ही विशिष्ट हस्तियों को दिया जाता है.

nakul-mehta

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में इसे सबसे श्रेष्ठ और प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक माना जाता है. इसे सिनेमा के क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने वाली विशिष्ट हस्तियों को दिया जाता है. हर साल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी गणमान्य लोगों की एक कमिटी अवौर्ड्स पाने वालों का चयन करती है. इसके बाद ही सभी हस्तियों को प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के फिल्म पुरस्कारों से नवाजा जाता है.

यह भी पढ़ें- स्टूडेंट औफ द ईयर-2 रिव्यू: दूरी ही भली

दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवौर्ड्स 2019 ने तमाम शख्सियतों को उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें सम्मानित किया. रवि दुबे को बेस्ट एक्टर का अवौर्ड मिला तो वहीं ‘हल्का’ के लिए रणवीर शौरी को बेस्ट एक्टर-क्रिटिक च्वाइस अवौर्ड से नवाजा गया. हिट टेलीविजन शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मोहसिन खान और शिवांगी जोशी समेत पूरी टीम यहां मौजूद थी. सीरियल की कामयाबी के लिए उन्हें कई अवौर्ड्स से नवाज़ा गया. सुष्मिता सेन को आइकन औफ द इंडियन अवौर्ड से सम्मानित किया गया. फिल्म मेकर अनुषा श्रीनिवासन अय्यर को अपनी शौर्ट फिल्म ‘सारे सपने अपने हैं’ के लिए बेस्ट लेखक-निर्देशक का अवौर्ड मिला. राखी सावंत, दिगंगना सूर्यवंशी, सुनील ग्रोवर, योगमाता कैको अइकावा और संदीप सोपारकर समेत कई और हस्तियों को स्टेज पर गणमान्य प्रेजेंटर्स द्वारा सम्मानित किया गया.

sidharth

दादासाहेब फाल्के फ़िल्म‌ फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष अशफ़ाक खोपकर और उपाध्यक्ष बाबूभाई थीबा ने कहा इस साल आयोजित किया गया अवौर्ड्स समारोह पहले से और भव्य और बेहतर था. उन्होंने कहा, “हमारे अवॉर्ड्स का इतिहास काफ़ी गौरवशाली रहा है. इससे पहले, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रितिक रोशन, सोनम कपूर, शाहिद कपूर, मनीषा कोईराला, फ़रीदा जलाल, करणवीर बोहरा, दिव्या दत्ता, मंजरी फडनीस, शिल्पा शेट्टी, तमन्ना भाटिया, शरमन जोशी, मुकेश खन्ना, रवीना टंडन, शत्रुघ्न सिन्हा, नुसरत भरूचा, मनोज बाजपेयी, काम्या पंजाबी, श्रेयस तलपडे, कोंकणा सेन शर्मा, हुमा कुरैशी, राजकुमार राव, टाइगर श्रौफ, प्रेम चोपड़ा, जया प्रदा, करण वाही जैसी हस्तियों को इन पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है और इसी कड़ी में आज बाकी हस्तियों को पुरस्कार से नवाज़ा गया है.”

rakhi-sawant

इस सम्मान को महज़ अपने ग्लैमर के लिए नहीं जाना जाता है, बल्कि बाक़ी पुरस्कारों से दादासाहेब फाल्के फिल्म फ़ाउंडेशन पुरस्कार की अहमियत काफ़ी अधिक है. ये एकमात्र ऐसा पुरस्कार है जहां पर्दे के पीछे मशक्कत करनेवाले और लाइमलाइट से दूर रहनेवाले तकनीशियनों को सम्मानित किया जाता है. इसके लिए तकनीशियनों से संबंधित 28 संगठन वोट करते हैं और फिर उनके द्वारा चुने हुए लोगों को सम्मानित किया जाता है. दादासाहेब फाल्के फिल्म फ़ाउंडेशन के प्रवक्ता ने कहा, “दादासाहेब किसी भी तकनीशियन को कभी भी कमतर करके नहीं आंकते थे.” इस कार्यक्रम का आयोजन साक्षात् एंटरटेनमेंट ने वरदान फिल्म्स मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझा तौर पर किया.

यह भी पढ़ें- चीन में रिलीज हुई श्रीदेवी की ‘मौम’, इमोशनल हुए बोनी कपूर

 

Edited by Rosy

‘नायरा’ के शादी के जोड़े में लगेगी आग तो ‘वेदिका’ पर फूटेगा ‘दादी’ का गुस्सा

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘वेदिका’ की ‘कार्तिक-नायरा’ के लिए नफरत कम होने का नाम ही नही ले रही है. जहां एक तरफ ‘वेदिका’ ने अपने एक्स हस्बैंड के साथ हाथ मिला लिया है तो वहीं वह गोयनका हाउस में भी एंट्री लेने वाली है, जिसके बाद वह अब ‘वेदिका’ ने ‘कार्तिक-नायरा’ की जिंदगी में जहर घोलने की तैयारी शुरू कर दी है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा ‘वेदिका’ का अगला कदम…

एक्स हस्बैंड को जेल से बाहर निकाल चुकी है ‘वेदिका’

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि ‘अक्षत’ जेल से बाहर आ चुका है और उसने ‘कार्तिक’ को धमकी दी है कि वो ‘वेदिका’ को नुकसान पहुंचाएगा. ‘अक्षत’ की धमकी के बाद ‘कार्तिक और नायरा’ वेदिका को घर लाने का फैसला करते हैं. ये सब दोनों की सगाई वाले दिन होता है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम का डर बन जाएगा मेहर के बच्चे के लिए मुसीबत

घर में दोबारा हुई ‘वेदिका’ की एंट्री

‘नायरा-कार्तिक’ की लाइफ में दोबारा ‘वेदिका’ की एंट्री हो चुकी है, लेकिन ‘दादी’ इस बात से खुश नहीं है. उन्हें लगता है कि ‘वेदिका’ की वजह से ‘नायरा-कार्तिक’ की शादी में दिक्कत हो सकती है. इसलिए वो परेशान हैं, लेकिन ‘नायरा-कार्तिक’ को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.

‘नायरा’ के लहंगे में लगेगी आग

सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि सभी लोग संगीत की तैयारियों में बिजी हैं. इसी बीच ‘नायरा’ के शादी के जोड़े में आग लग जाएगी, जिससे ‘वेदिका’ अपने हाथ से बुझाने की कोशिश करेगी. इसी बीच ‘दादी’, ‘वेदिका’ को देख लेंगी और उन्हें लगेगा कि वेदिका ने जानबूझकर लहंगे में आग लगाई है.

‘वेदिका’ पर फूटेगा दादी का गुस्सा

पहले से परेशान ‘दादी’ इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी और सबके सामने ‘वेदिका’ पर चिल्लाएंगी कि उसने ऐसा क्यों किया. वहीं ‘नायरा और कार्तिक’ इस बात से शॉक्ड हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: राजा-रानी की मुलाकात से होगा एक नई दोस्ती का शुभारंभ

आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि ‘अक्षत-वेदिका’ कैसे ‘नायरा और कार्तिक’ को परेशान करेंगे और उनकी शादी रोकने की कोशिश करेगा. अब देखना है कि ‘कार्तिक-नायरा’ इन सभी मुश्किलों को कैसे पार करेंगे. क्या दोनों की शादी हो पाएगी या फिर दोनों फिर दूर हो जाएंगे.

कार्तिक-नायरा’ को अलग करने के लिए ये चाल चलेगी ‘वेदिका’, एक्स हसबैंड से मिलाएगी हाथ

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कार्तिक और नायरा’ के रियूनियन का इंतजार कर रहे फैंस जहां दोनों की शादी को लेकर एक्साइटेड है तो वहीं जल्द शो में ‘वेदिका’ के प्लैन के चलते दोनों के मिलन में देर हो सकती है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा ‘वेदिका’ का ‘कार्तिक-नायरा’ की शादी रोकने का प्लान…

‘वेदिका’ अपने हक के लिए लड़ेगी

हाल ही में खबरें थी कि ‘पल्लवी’ की बातों में आकर ‘वेदिका’ अपने हक के लिए फिर से लड़ने की कसम खा लेगी और ‘कार्तिक नायरा’ को एक नहीं होने देगी.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम का डर बन जाएगा मेहर के बच्चे के लिए मुसीबत

अपनी खुशी के चलते ये एक्स हस्बैंड से हाथ मिलाएगी ‘वेदिका’


खबरों की मानें तो अपनी खुशी देखते हुए ‘वेदिका’ इतना नीचे गिर जाएगी कि अपने एक्स हस्बैंड से भी हाथ मिलाने को तैयार हो जाएगी.

एक्स हस्बैंड को कराएगी रिहा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘वेदिका’ ‘अक्षत’ की बेल भी करवा देगी, लेकिन ‘अक्षत’ इस बात से बेखबर होगा कि उसकी बेल किसने करवाई है. वहीं जेल से रिहा होते ही ‘अक्षत’ ‘कार्तिक’ को फोन करके धमकाने की कोशिश करेगा. ‘अक्षत’ यहीं पर नहीं रुकेगा बल्कि वह ‘कार्तिक’ से ये भी कहेगा कि वह ‘वेदिका’ का चेहरा भी बिगाड़ देगा ताकि वह खुद को ही ना पहचान पाए.

‘नायरा’ लाएगी ‘वेदिका’ को घर

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘अक्षत’ की धमकी से डरकर ‘नायरा और कार्तिक’ ‘वेदिका’ को घर लाने की ठानेंगे.

बता दें, इन दिनों शो में ‘कार्तिक और नायरा’ की सगाई का सेलिब्रेशन चल रहा है, जिसमें सभी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं खास बात ये भी है कि जल्दी ही शो के 1000 एपिसोड पूरे हो गए हैं. अब देखना ये है कि कब ‘वेदिका’ की शो से एग्जिट होगी और कब ‘नायरा और कार्तिक’ की शादी एक बार फिर ‘कायरव के सामने धूमधाम से होगी.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: राजा रानी की मुलाकात से होगा एक नई दोस्ती का शुभारंभ

‘वेदिका’ के गलत इरादे जान जाएगी ‘दादी’, क्या हो पाएगी ‘कार्तिक-नायरा’ की सगाई?

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कार्तिक-नायरा’ का मिलन होने वाला है, लेकिन इससे पहले शो में कई ट्विस्ट भी आने वाले है. जहां एक तरफ ‘कार्तिक-नायरा’ का रियूनियन होगा तो वहीं ‘वेदिका’ का राज घरवालों के सामने खुलता नजर आएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शादी से पहले धमाकेदार ट्विस्ट…

सगाई में पूरी फैमिली मनाएगी जश्न

सीरियल के सेट से सामने आई फोटोज में ‘नायरा-कार्तिक’ के साथ-साथ पूरा परिवार जश्न मनाते हुए नजर आने वाला है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘शुभारंभ’: जानें कैसे हैं राजा-रानी और क्यों अलग है इनकी कहानी

‘वेदिका’ मचाएगी बवाल

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ‘वेदिका’ ‘नायरा और कार्तिक’ की जिंदगी में फिर से बवाल मचाने आने वाली है. ‘वेदिका’ ‘नायरा और कार्तिक’ की जिंदगी में दोबारा आने की सोच रही है, जिसके चलते वह शो में कईं चाले चलते हुए नजर आएगी.

‘वेदिका’ का खुल सकता है राज

‘वेदिका’ के ‘नायरा और कार्तिक’ की जिदंगी से दूर होने के बाद से ‘दादी’ को ‘वेदिका’ की चिंता खाए जा रही है, लेकिन इसी के साथ दादी के सामने ‘वेदिका’ का राज खुलने वाला है. सुनने में आ रहा है कि ‘कार्तिक और नायरा’ की सगाई के दौरान ‘वेदिका’ काफी बुरा महसूस करेगी और यहीं पर अपनी प्लानिंग के मुताबिक बखेड़ा खड़ा करने की सोचेगी, लेकिन दादी सब कुछ पहले ही जान-समझ जाएगी.

क्या ‘दादी’ करेगी ‘वेदिका’ का पर्दाफाश

अपकमिंग एपिसोड में सीरियल ये रिश्ता में ‘वेदिका’ का ड्रामा फैंस को एंटरटेन करने वाला है. इसी के साथ ‘वेदिका’ के सच को जानने के बाद दादी कैसे राज खोलेगी.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: मेहर के बच्चे के लिए ये बड़ा फैसला लेगा सरब

बता दें, शो में इन दिनों 6 महिने का लीप दिखाया गया है, जिसमें ‘कार्तिक-नायरा’ एक बार फिर एक होने जा रहे हैं. वहीं दोनों की सगाई की भी तैयारी हो चुकी है, जिस बीच कई हाई वोल्टेज ड्रामा फैंस का इंतजार कर रहे हैं.

लीप के बाद ‘नायरा-कार्तिक’ की जिंदगी में आएगा नया ट्विस्ट, क्या करेगी ‘वेदिका’

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही फैंस को ‘नायरा और कार्तिक’ का मिलन दिखने वाला है, जिसके लिए मेकर्स ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं जल्द ही शो में लीप की तैयारी भी हो चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा लीप के बाद आने वाला नया ट्विस्ट…

लीप के बाद होगी ‘नायरा-कार्तिक’ की सगाई

शो में जल्द ही मेकर्स ने छह महीने का लीप लाने की तैयारी कर ली है, जिसमें ‘नायरा और कार्तिक’ की सगाई की रस्म होते हुए नजर आने वाली है. लगभग छह महीने से अलग ‘नायरा और कार्तिक’ सगाई की रस्म के बाद अपनी मंजिल के और करीब आ जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

Kaira Sagai ? #kaira #yrkkh @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 #MohsinKhan #ShivangiJoshi #shivin

A post shared by KAIRA_SHIVIN (@rajkritika12) on

 

गोयनका फैमिली कुछ इस लुक में आएगी सगाई में नजर

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे की लगाई की रस्मों के दौरान ब्लैक कलर के फैशन में गोयनका परिवार नजर आएगा, जिसका सबूत हाल ही में वायरल हुई ये फोटो है.

वेदिका और नायरा दिखे साथ

 

View this post on Instagram

 

No mangalsutar no sindoor…matlb after 6 months leap divorce is done ? #yehristakyakehlatahai #yrkkhupdates #yrkkhupcoming #kairamahamilan #kairaremarriage #kairamilanonceagain #shivinlove #staystrongkaira #nairasinghania? #nairagoenka #nairaloveskartik #wewantkairaonly #wewantkairaback #wewantkairamilan #shivinkaira #pankhuriawasthy #vedika #1kepisodesofkaira #1kepisodesofkairasoon #kairaengagement @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @tanmayrishi @swatichitnisofficial @pankhuri313 @niyatijoshiofficial @simrankhannaofficial @samir_onkar @alihasanturabi @shilpa_s_raizada @shehzadss @medhajambotkar @kshiteejog @maazchampofficial @directorskutproduction @rajan.shahi.543 @vyasbhavna @gdimri @romeshkalra @starplus

A post shared by love_kaira (@love_kaira93) on

जहां एक तरफ ‘वेदिका’ ‘नायरा और कार्तिक’ के साथ होने का नाटक कर रही है तो वहीं औफस्क्रीन शिवांगी और पंखुड़ी फोटो क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं. दोनों इन फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

वेदिका और कार्तिक की डील का खुलेगा राज

हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में कार्तिक’ ने ‘वेदिका’ के साथ एक डील का राज खुलने वाला है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो में लीप के बाद नए धमाके होते हुए नजर आने वाले हैं.  

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: गिल फैमिली पर फूटेगा ‘मेहर’ की मां का गुस्सा, ‘सरब’ को कहेंगी कातिल

बता दें, जल्द ही लीप के बाद ‘कार्तिक-नायरा’ की शादी का भी ट्विस्ट फैंस के लिए ट्रीट होने वाली है, जिसमें ‘कायरव’ अपनी मां की तरफ से ‘नायरा’ का साथ देता हुआ नजर आएगा, लेकिन इस बीच ‘वेदिका’ कौन सी नई चाले चलेगी और ‘कार्तिक-नायरा’ इन चालों से लड़कर एक हो पाएंगे ये देखना बाकी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें