Mohsin Khan ने Shivangi Joshi के बिना मनाया वेलेंटाइन डे, ‘नागिन’ एक्ट्रेस ने यूं थामा हाथ

टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लीड स्टार्स मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, जहां एक तरफ शिवांगी(Shivangi Joshi), मोहसिन (Mohsin Khan) के बिना पार्टी करती हुईं नजर आती हैं तो वहीं इस बार मोहसिन भी वेलेंटाइन्स के मौके पर शिवांगी के बिना अपने दोस्तों के साथ नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं मोहसिन के वेंलेंटाइन डे के सेलिब्रेशन की खास फोटोज….

सोशल मीडिया पर शेयर की खास फोटोज

पौपुलर टीवी एक्टर मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर टीवी सेलेब्रिटी दोस्तों के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की.

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले मोहसिन की बजाय इस शख्स के साथ रोमांस करती दिखीं शिवांगी जोशी, Video वायरल

इस एक्ट्रेस ने पकड़ा मोहसिन का हाथ

 

View this post on Instagram

 

??? @khan_mohsinkhan @abdulwaheed5876 @zk_zebakhan @subtlesleeves #mohsinkhan #subtlesleeves

A post shared by Mohsin khan (@starmohsinkhan1) on

वेलेंटाइन डे की पार्टी में टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) भी नजर आईं. इसी बीच सुरभि (Surbhi Jyoti) ने फोटोज खिचवांते समय मोहसिन (Mohsin Khan) का हाथ पकड़ लिया.

एक्ट्रेस संग ली मोहसिन ने सेल्फी

 

View this post on Instagram

 

??? |Zeba di like| @khan_mohsinkhan @abdulwaheed5876 @zk_zebakhan @subtlesleeves #mohsinkhan #subtlesleeves

A post shared by Mohsin khan (@starmohsinkhan1) on

वैलेंटाइन डे के खास मौके पर मोहसिन खान (Mohsin Khan) सेल्फी लेते हुए नजर आये, जिसमें उनका साथ हेली दारूवाला ने दिया. वैलेंटाइन डे की पार्टी में टीवी की कई हसीनाओं ने मोहसिन (Mohsin Khan) के साथ मिलकर जमकर मस्ती की.

ये रिश्ता की कास्ट भी आई नजर

टीवी एक्ट्रेस रक्षंदा खान (Rakshanda Khan) की पार्टी में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के स्टार्स भी नजर आये. वहीं पार्टी करते हुए मोहसिन खान(Mohsin Khan)  के चेहरे पर शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)के साथ हुए ब्रेकअप का दर्द नहीं नजर आया बल्कि वह वैलेंटाइन डे (Velentine Party) पार्टी को इन्जौय करते हुए मोहसिन खान ने स्टाइलिश अंदाज में फोटोज खिंचवाई.

ये भी पढ़ें- शिवांगी जोशी ने धूमधाम से मनाई मम्मी-पापा की एनिवर्सरी, नहीं दिखे मोहसिन खान

शिवांगी (Shivangi Joshi)ने ऐसे मनाया वेलेंटाइन

एक तरफ जहां मोहसिन हसीनाओं संग वेलेंटाइन सेलिब्रेट करते नजर आए तो वहीं शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)अपने रील लाइफ बेटे संग मस्ती करते हुए वेलेंटाइन सेलिब्रेट करती हुई नजर आईं, जिसकी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की.

Valentine’s से पहले मोहसिन की बजाय इस शख्स के साथ रोमांस करती दिखीं शिवांगी जोशी, Video वायरल

वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) जल्द आने वाला है, जिसकी तैयारियां सेलेब्स से लेकर हर कोई कर रहा है. वहीं इसी दौरान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) अपने को-स्टार मोहसिन खान (Mohsin Khan) की बजाय दूसरे एक्टर संग रोमेंस करती नजर आईं. हाल ही में दोनों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं कौन है शिवांगी (Shivangi Joshi) संग रोमेंस करने वाला शख्स…

Mohsin Khan की जगह इस शख्स के साथ नजर आईं Shivangi Joshi  

हाल ही में शिवांगी (Shivangi Joshi) ने निखिल डीसूजा के साथ म्यूजिक वीडियो इंडस्ट्री में कदम रखते हुए एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है, जिसकी फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर की.

ये भी पढ़ें- Wedding Reception में भांगड़ा करती दिखीं नई नवेली दुल्हन Kamya Panjabi, देखें VIDEO

गाने में नजर आएंगी शिवांगी

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) आदतें (Aadatein) नाम के म्यूजिक एल्बम में आ रही हैं, जिसमें वह सूरज रौय (Suraj Roy) के साथ दिख रही हैं. वहीं शिवांगी (Shivangi Joshi) ने इस गाने को लेकर कहा कि इन दिनों म्यूजिक वीडियो की काफी होड़ है और शायद यही कारण है कि इसे लेकर मैं काफी सेलेक्टिव ही हूं. मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरा म्यूजिक वीडियो अच्छा हो, दिल से जुड़ा हो और जिससे जुड़ाव महसूस हो. ‘आदतें’ गाना इन सभी चीजों का मिक्सचर है. मुझे इससे बेहतर म्यूजिक वीडियो नहीं मिल सकता था.”

‘ये रिश्ता..’ के स्टार्स आए नजर

बीते दिनों शिवांगी के मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) के सितारे भी नजर आए, जिन्होंने इस पार्टी में चार-चांद लगा दिए, लेकिन खास बात ये रहे कि शिवांगी के रूमर्ड बौयफ्रेंड मोहसिन खान (Mohsin Khan) इस पार्टी से नदारद नजर आए. मोहसिन के इस पार्टी में ना होने से उनके फैंस को काफी बुरा भी लगा.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या सरब मेहर को जेल जाने से बचा पाएगा?

बता दें, मोहसिन और शिवांगी का काफी टाइम से ब्रेकअप होने की खबरें आ रही हैं, जिसके बाद दोनों इन खबरों से बचते नजर आते हैं.

पति के साथ यहां 2nd Anniversary मना रही हैं पंखुरी अवस्थी, देखें फोटोज

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से एग्जिट होने के बाद एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) पति गौतम रोडे (Gautam Rode) संग वेकेशन मना रही हैं. पंखुरी और गौतम रोडे की शादी को दो साल हो चुके हैं, जिसके चलते वह मालदीव में पहुंची हैं. वहीं दोनों की रोमेंटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं पंखुरी अवस्थी की गौतम रोडे संग वेकेशन की वायरल फोटोज…

मस्ती करती दिखें पंखुरी और गौतम

मालदीव में वेकेशन मनाने पहुंचीं पंखुरी अवस्थी फ्रेश लुक में मस्ती करते हुए पति गौतम रोडे के साथ पंखुरी अवस्थी क्वौलिटी टाइम बिताता रही हैं, जिसका अंदाजा इन फोटोज से लगाया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- Velentaines से पहले पति के साथ रोमेंटिक अंदाज में नजर आईं Mohena Singh, देखें फोटोज

मालदीव में सैर करते दिखे पंखुरी-गौतम

जहां पंखुरी अवस्थी औरगौतम रोडे ने मालदीव की सैर करते हुए ढेर सारी फोटोज क्लिक करवाई तो वहीं गौतम और पंखुरी एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आए.

पंखुरी की फिल्म के गाने पर ऐसे नाचे गौतम

जल्द ही पंखुरी बौलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना संग फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में नजर आने वाली है, जिसके गाने पर मालदीव में गौतम थिरकते हुए नजर आ आए.

दूसरी एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं ये कपल

 

View this post on Instagram

 

#rodelife Made this not so great video with a lot of great memories from our Mehendi ceremony! ??

A post shared by Pankhuri ‘ZYADA’ Awasthy (@pankhuri313) on

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) और गौतम रोडे (Gautam Rode) की शादी की सालगिरह के चलते मालदीव में रोमेंटिक वेकेशन का लुत्फ उठा रहे हैं. साथ दोनों अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज भी शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS से बाहर आते ही होगा शहनाज का स्वयंवर, सिद्धार्थ कराएंगे शादी   

बता दें, आयुष्मान खुराना संग फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ गे रिलेशनशिप पर बेस्ड फिल्म है, जिसमें पंखुरी अहम रोल में नजर आएंगी. अब देखना है क्या वह इस फिल्म में भी सुर्खियां बटोर पाएंगी.

Valentines से पहले पति के साथ रोमेंटिक अंदाज में नजर आईं Mohena Singh, देखें फोटोज

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh ) शादी के बाद अक्सर सुर्खियों में रहने लगी हैं. मोहेना की आए दिन कोई ना कोई फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती है, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. वेलेंटाइन वीक की शुरूआत होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही मोहेना अपने पति सुयश के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं. हाल ही में मोहेना की शाही अंदाज में फोटो वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं क्या है मोहेना की इस फोटो में खास…

पति के साथ पोज देतीं नाजर आईं मोहेना सिंह

मोहेना अक्सर अपने पति सुयश रावत (suyash rawat) संग फोटोज खिचवांती नजर आती हैं. हाल ही में एक फैमिली फंक्शन में मोहेना पति सुयश संग फोटोज खिचवातीं नजर आईं, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शादी में मोहेना कुमारी सिंह अपने पति सुयश के साथ क्वौलिटी टाइम बिता रही है. साथ फोटोज में साफ दिख रहा है कि दोनों किस तरह एक दूसरे को निहार रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Ready for the epic #rohfoundapenny Wedding ! @suyeshrawat

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

ये भी पढ़ें- एक्सिडेंट के बाद इतनी बदल गई ‘आशिकी’ गर्ल की जिंदगी, अब दिखतीं हैं ऐसी

शाही सवारी का मजा लेती दिखीं मोहेना

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

रीवा की राजकुमारी मोहेना कुमारी सिंह को जैसे ही मौका मिला वह राजपूतों की शाही सवारी पर घूमतीं नजर आईं. वहीं मोहेना कुमारी का ये लुक काफी वायरल हो रहा है. शाही समारोह का हिस्सा बनने पहुंची मोहेना कुमारी सिंह ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी में तो वहीं पति सुयश वाइफ के आउटफिट से मैच करते हुए लुक में नजर आए.

दोस्तों संग मोहेना ने ऐसे की मस्ती

शादी समारोह के दौरान मोहेना कुमारी सिंह अपने पति सुयश और बाकी दोस्तों संग जमकर मस्ती करती नजर आईं. साथ ही वह दोस्तों के साथ फोटोज खिचवांती हुई नजर आईं. इसी के साथ खाना में शाही परिवार संग छप्पन भोग के मजे लेती हुई दिखीं.

 

View this post on Instagram

 

?? Saas Bahu’s Saga ??

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

ये भी पढ़ें- जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी ‘बिग बौस’ फेम Kamya Punjabi. बैचलर पार्टी में धमाल करतीं आईं नजर

बता दें, हाल ही में मोहेना की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह अपनी सासूमां संग मस्ती करती दिख रही थीं, तो वहीं पति और देवर संग ठुमके लगाती नजर आ रही थीं.

शिवांगी जोशी ने धूमधाम से मनाई मम्मी-पापा की एनिवर्सरी, नहीं दिखे मोहसिन खान

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक शिवांगी जोशी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. कभी सीरियल को लेकर तो कभी को-स्टार मोहसिन खान के चलते फैंस के बीच वायरल हो रही हैं. हाल ही में शिवांगी जोशी ने अपने पापा-मम्मी की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की, जिनमें मोहसिन के अलावा उनके को-स्टार्स नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी की पार्टी से जुड़ी वायरल फोटोज….

शिवांगी ने मनाई मम्मी-पापा के शादी की सालगिरह

बीते दिनों ही शिवांगी जोशी के मम्मी-पापा ने अपनी शादी की 23वीं सालगिरह मनाई है, जिसमें शिवांगी बेहद खुश नजर आई. पार्टी के साथ शिवांगी ने अपने मम्मी-पापा संग चौकलेट केक भी काटा.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 13: हिमांशी के ब्रेकअप पर असीम को दोषी ठहराना सलमान को पड़ा भारी, फैंस ने कही ये बात

कायरव संग डांस करते दिखे शिवांगी जोशी के पापा

kairav

शिवांगी जोशी के पिता ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कायरव के रोल में नजर आने वाले तन्मय शाह के साथ जमकर डांस करते नजर आए, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

शिवांगी की मां ने लगाया जश्न में चार चांद

 

View this post on Instagram

 

Happy anniversary..♥️ #23yearsofmarriage Location:- @radda.mumbai

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

शिवांगी जोशी की मां इस जश्न में चार चांद लगाती हुई नजर आईं. वहीं शिवांगी अपने पापा के बेहद ही करीब है. शिवांगी अपने मम्मी पापा संग काफी वक्त बिताती हैं, जिसका पता शिवांग की इन वायरल फोटोज से लग रहा है.

नानी के साथ दिखें शिवांगी के मम्मी-पापा

nani

शिवांगी जोशी के मम्मी पापा उनकी नानी के साथ फोटोज खिचवातें नजर आए, इसकी साथ शिवांगी की नानी कितनी कूल हैं ये उनकी इन फोटोज से साफ पता चल रहा है.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: असीम के लिए दोबारा शो में एंट्री लेंगी हिमांशी खुराना, ऐसे कराया मेकओवर

‘ये रिश्ता..’ के स्टार्स आए नजर

shivangi

शिवांगी के मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सितारे भी नजर आए, जिन्होंने इस पार्टी में चार-चांद लगा दिए, लेकिन खास बात ये रहे कि शिवांगी के रूमर्ड बौयफ्रेंड मोहसिन खान इस पार्टी से नदारद नजर आए. मोहसिन के इस पार्टी में ना होने से उनके फैंस को काफी बुरा भी लगा.

बता दें, मोहसिन और शिवांगी का काफी टाइम से ब्रेकअप होने की खबरें आ रही हैं, जिसके बाद दोनों इन खबरों से बचते नजर आते हैं.

हिना खान के नक्शे कदम पर चली शिवांगी, कांस में बिखेरेंगी जलवा

पौपुलर टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं, जहां एक तरफ खबरें हैं कि वह अपने पौपुलर शो को अलविदा कहने वाली हैं तो वहीं अब खबरे हैं कि वह अपनी औनस्क्रीन मां हिना खान की तरह कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

कांस में नजर आएगी नायरा

सामने आ रही खबरों की मानें तो इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल 2020 के रेड कारपेट पर नायरा यानी शिवांगी जोशी अपनी डेब्यू फिल्म के चलते नजर आने वाली हैं. इतना ही नहीं, कांस फिल्म फेस्टिवल में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस आसिफा हक और आदित्य खुराना भी एंट्री करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने दुनिया को दिखाई बेटी की झलक, नाम का किया खुलासा

फिल्मी दुनिया में कदम रखेगी शिवांगी

 

View this post on Instagram

 

??‍♀️

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ‘आवर ओन स्काई’ फिल्म के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली है. इस फिल्म को कांस फिल्म फेस्टिवल 2020 में दिखाया जाने वाला है. वहीं खास बात ये है कि आदित्य खुराना, आसिफा और शिवांगी के साथ पहली बार कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर चलते हुए नजर आने वाले हैं.

हिना खान आ चुकी हैं कांस में नजर

बीते साल शिवांगी की औन स्क्रीन मां यानी हिना खान ने कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी डेब्यू फिल्म के चलते धमाकेदार एंट्री मारी थी. इस दौरान पूरी दुनिया की निगाहें हिना खान की ग्रैंड एंट्री पर टिकी रह गई थी. हालांकि वह काफी ट्रोलिंग का शिकार भी हुई थी.

फैंस के बीच काफी पौपुलर है शिवांगी जोशी

शिवांगी अपने रोल को लेकर काफी पौपुलर हैं. फैंस अक्सर उनकी और मोहसिन की फोटोड का कोलाज बनाकर शेयर करते रहते हैं. इसी के साथ वह मोहसिन और शिवांगी की जोड़ी को भी काफी पसंद करते हैं.

बता दें,  इन दिनों शिवांगी जोशी अपने शो के लेकर सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि वह सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद हिस्सा नही रहेंगी, जिससे उनके फैंस को काफी अफसोस होगा.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: परम की बीमारी का सच जानने के बाद क्या होगा मेहर का अगला

दुल्हन बनीं शिवांगी जोशी, भाई-बहन के साथ ऐसे की मस्ती

टीवी के पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक शिवांगी जोशी इन दिनों शो की शूटिंग में काफी बिजी हैं, जिसके कारण उन्हें अपनी फैमिली से भी मिलने का टाइम नही मिल पा रहा है. वहीं बिजी शिवांगी को सरप्राइज देने के लिए शो के सेट पर उनके भाई-बहन पहुंचे, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी और उनके भाई-बहन की खास फोटोज…

भाई पर शिवांगी ने लुटाया प्यार

बहन को सरप्राइज देने पहुंचे भाई समर्थ जोशी पर खूब प्यार लुटाया. वहीं शिवांगी ने भाई-बहनों को देखते ही अपना फोन फटाफट निकाल लिया और भाई-बहनों के साथ मिलकर ढेर सारी सेल्फी क्लिक की.

 

View this post on Instagram

 

❤️ @sheetal_joshi_official @samarthjoshi15

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

ये भी पढ़ें- शादी के बाद यूं एंजाय कर रही हैं मोहेना कुमारी, ऐसे ख्याल रखते हैं पति

दुल्हन के लिबास में दिखीं शिवांगी

शो के सेट पर शिवांगी जोशी दुल्हन के लिबास में दिखीं और इस दौरान उनका दुल्हन के लुक में खूबसूरत आउटफिट शिवांगी के लुक पर चार चांद लगा रहा था.

भाई ने लिया शिवांगी का फोन

shivangi

शिवांगी के भाई समर्थ ने उनका फोन लेकर खुद ही तस्वीरें क्लिक करनी शुरु कर दी, इसी के साथ दोनों बहनों ने भाई के साथ फोटोज क्लिक करवाई.

फैंस बना रहे है कोलॉज

ये रिश्ता की एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अपने सीरियल में नायरा के रोल के लिए काफी पौपुलर हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी फोटोज के साथ कईं सारे कोलाज बनाते हैं, ऐसे ही फैंस सोशल मीडिया पर शिवांगी जोशी की नई फोटोज बनाकर वायरल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या रानी की खुशियों के लिए उसके ही ससुराल में चोरी करेगा उत्सव?

पंखुड़ी संग डांस करती नजर आईं थी शिवांगी

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की हाल ही में एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह अपनी को-स्टार वेदिका संग डांस करते हुए नजर आई थीं. फैंस ने शिवांगी की इस वीडियो को काफी पसंद किया था.

बता दें, इन दिनों शिवांगी जोशी अपने को स्टार मोहसिन खान से ब्रेकअप की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. दूसरी तरफ शो में कार्तिक और नायरा की शादी का सीन आने वाला है.

शादी के बाद यूं एंजाय कर रही हैं मोहेना कुमारी, ऐसे ख्याल रखते हैं पति

डांस रियलिटी शो और टीवी सीरियल से पहचान बना चुकी रीवा की राजकुमारी मोहेना कुमारी सिंह की हाल ही में पति सुयश रावत संग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मोहेना भले ही इंडस्ट्री से दूर हो गई हैं, लेकिन वह अपनी शादी को लेकर आज भी सुर्खियों में है. वहीं पति सुयश में मोहेना का पूरी तरह से ख्याल रख रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोहेना की ये खास फोटोज….

सुयश करते हैं मोहेना की फोटोज क्लिक

हाल ही में वायरल हुई फोटोज से साफ पता चल रहा है कि सुयश वाइफ मोहेना को पूरी तरह समय दे रहे हैं. साथ ही उनकी खुशी का भी ख्याल रख रहे हैं. दरअसल, मोहेना कुमारी की वायरल हुई सारी फोटोज उनके पति सुयश रावत ने ही क्लिक की हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Have a caption for this one ? Picture credit – Photographer husband @suyeshrawat

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

ये भी पढ़ें- क्या टूटने वाला है एक और स्टार कपल का रिश्ता, 8 साल पहले हुई थी शादी

पत्नी के हर पल को कैमरे में कैद करते हैं सुयश

मोहिना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिनमें वह अकेले नजर आती हैं. लेकिन वह बात अलग है कि सुयश मोहेना कुमारी के साथ बिताए हर पल को कैमरे में कैद कर लेना चाहते हैं, जिसके लिए वह फोटोज खींचते रहते हैं.

पति के दिल की धड़कन हैं मोहेना कुमारी

 

View this post on Instagram

 

Absorbing the Beauty of Love and Light all around.

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

इन फोटोज को देख साफ पता लगता है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है कि स्टार रही मोहेना कुमारी अपने पति के दिल पर राज करती है.

ये भी पढ़ें- ये क्या मोहसीन को छोड़ एक-दूसरे के साथ डांस करती दिखीं पखुंडी और शिवानी, VIDEO वायरल

सिक्किम दौरे पर भी खींची फोटोज

 

View this post on Instagram

 

वसुधैव कुटुम्बकं

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

बीते दिनों जब अदाकारा अपने पति सुयश और फैमिली संग सिक्किम घूमने गई थीं, इस दौरान भी उनकी फैमिली के साथ वक्त बिताते हुए सुयश ने सारी फोटोज क्लिक की है. वहीं मोहेना कुमारी की नेपाली ड्रेस में फोटोज भी काफी वायरल हुई थीं.

बता दें, हाल ही में मोहेना अपनी घूंघट वाली फोटोज को लेकर काफी चर्चा में रही थीं, जिसके बाद मोहेना ना ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था.

ये क्या मोहसीन को छोड़ एक-दूसरे के साथ डांस करती दिखीं पखुंडी और शिवानी, VIDEO वायरल

टीवी के पौपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी हाल ही में मोहसिन खान के बिना पार्टी करती नजर आईं थी, लेकिन इस बार वह अपनी को स्टार पंखुड़ी के साथ डांस करती नजर आई हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर शिवांगी की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह को-स्टार पंखुड़ी संग डांस करती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी की वायरल वीडियो…

नायरा के साथ डांस करती दिखीं वेदिका

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि वेदिका यानी पंखुड़ी अवस्थी ने सीरियल को अलविदा कह दिया है, जिसके चलते शो के सितारों ने पंखुड़ी को फेयरवेल पार्टी दी. वहीं पंखुरी ने शिवांगी जोशी के साथ जमकर मस्ती भी की है. दोनों ने खूब सारे मजेदार वीडियो बनाए और कई फोटो भी क्लिक की.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: रानी ने शादी में पहना 18 किलो का लहंगा

पंखुड़ी ने कही ये बात

पंखुड़ी अवस्थी ने शो में उनके किरदार के बारे में कहा कि ये किरदार परमानेंट के लिए नहीं था. इसी के साथ ये भी कहा कि उनका किरदार सिर्फ तीन महीने के लिए ही था, लेकिन इसे 8 महीने तक खींचा गया. साथ ही शो में उनके सफर को लेकर कहा कि वह इस शो को अच्छे नोट पर छोड़ रही है और अब इस सीरियल के सभी कलाकार उनके लिए उनके परिवार जैसे ही है.

बौलीवुड फिल्म में आएंगी नजर

 

View this post on Instagram

 

With the setting winter sun!

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuri313) on

पंखुरी जल्द ही बौलीवुड के हिट एक्टर में से एक आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह आयुष्मान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- क्या टूटने वाला है एक और स्टार कपल का रिश्ता, 8 साल पहले हुई थी शादी

बता दें, पंखुरी अपने सीरियल में वेदिका के किरदार के कारण काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. वहीं फैंस भी लगातार इस किरदार को खत्म किए जाने की मांग भी कर रहे थे. इसी कारण शो में पंखुड़ी के किरदार को खत्म करने के लिए फैंस मेकर्स को कह रहे थे.

मोहसिन खान के बिना शिवांगी ने कुछ ऐसे किया न्यू ईयर सेलिब्रेट, देखें फोटोज

नए साल को सेलब्रिटी धूमधाम से मनाते हैं. हाल ही में टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने नए साल का स्वागत धूमधाम से सेलिब्रेट करती हुई नजर आईं. वहीं शिवांगी ने अपने को स्टार मोहसिन खान से ब्रेकअप के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेशन अकेले फैंस के साथ मनाया. आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी जोशी का कैसा रहा न्यू ईयर सेलिब्रेशन…

कुछ इस तरह नजर आईं शिवांगी

दरअसल शिवांगी नए साल के एक इवेंट खातिर गुजरात पहुंची. जहां पहुंचकर उन्होंने ढेर सारी तस्वीरें क्लिक करवाई. इन फोटोज में शिवांगी का लुक काफी खूबसूरत था. शिवांगी ने इस इवेंट के लिए लाल रंग का खूबसूरत गाउन पहना था, जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: खतरे में पड़ेगी सरब की जान, क्या साथ आएंगी मेहर और हरलीन?

धमाकेदार अंदाज में हुआ शिवांगी का स्वागत

शिवांगी जैसे ही गुजरात के इस इवेंट में पहुंची, वहां पर धमाकेदार अंदाज में उनका स्वागत हुआ. इसी के साथ इवेंट में मौजूद फैंस का बेशुमार प्यार देखकर शिवांगी खुशी से फूले नहीं समा रही थी और उन्होंने इस इवेंट में खूब धमाल मचाया.

शिवांगी के फैंस की भीड़ हुई बेकाबू

इस इवेंट में शिवांगी ने अपनी मौजूदगी से तो जैसे चार चांद ही लगा दिए. शिवांगी की एक झलक पाने के लिए इवेंट में मौजूद भीड़ बेकाबू सी नजर आई.

फैंस के साथ फोटोज खिचवांती नजर आईं शिवांगी

शिवांगी जोशी ने अपने फैंस के साथ मस्ती करने के साथ काफी फोटोज भी क्लिक करवाई, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

बता दें, शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की पहले रिलेशनशिप में होने की खबरें थीं, जिसको लेकर दोनों ने कभी जिक्र नही किया. वहीं अब दोनों के ब्रेकअप की खबरों से शिवांगी और मोहसिन के फैंस काफी निराश हुए थे.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: रानी के परिवार पर लगेगा चोरी का इल्जाम, क्या टूट जाएगी शादी?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें