पिछला भाग पढ़ने के लिए- पेनकिलर- वर्षा की जिंदगी में आखिर क्या हुआ?
मीता सुखद आश्चर्य से भर गई. आज तक वर्षा सब से कतराती रही थी. उसे किसी से भी मिलने में डर लगता था और आज वह खुद विद्या से आग्रह कर रही है आने के लिए.
‘‘मैं बहुत जल्दी आऊंगी,’’ विद्या मुसकरा कर बोली, ‘‘याद रखना वर्षा डर किसी पर तब तक ही हावी रहता है जब तक वह उस से भागता रहता है. जिस दिन वह तन कर उस का सामना करने खड़ा हो जाता उसी पल खत्म हो जाता है. मेरी बात पर थोड़ा सोचना,’’ कह विद्या फिर आने का वादा कर के चली गई.
महीनों बाद वर्षा अपने कमरे से बाहर आंगन तक उठ कर आई विद्या को
विदा करने. मीता देख रही थी कुछ मिनटों में ही वर्षा के चेहरे पर हलकी सी रंगत आ गई है. उस दिन वर्षा ने बच्चों से हंस कर बातें कीं, उन्हें होमवर्क करवाया और फिर रात के खाने की तैयारी में मीता की मदद की.
दूसरे दिन स्कूल जाते हुए मीता की बेटी विशु ने उसे फिर टोका, ‘‘मां, आज मेरे सौफ्ट टौएज जरूर धो देना प्लीज.’’
‘‘हां, बेटा आज धो दूंगी.’’
बच्चों को स्कूल और पति को औफिस भेजने के बाद मीता ने घर के बाकी काम निबटाए. वर्षा की मदद से उस के काम आज जल्दी खत्म हो गए. तब उसे याद आया कि बच्चों के सौफ्ट टौएज धोने हैं.
वह बच्चों के कमरे में गई और अलमारी से खिलौनी निकालने लगी. तितली, कछुआ, गिलहरी अलगअलग तरह के टैडी बियर. उसे याद आया इन में से अधिकांश खिलौने तो वर्षा ने बनाए थे बच्चों के लिए. वर्षा खुद खिलौनों के पैटर्न और डिजाइन बनाती. फिर बाजार से खिलौनों के हिसाब से फर, चाइना फर, ऐक्रिलिक क्लोथ, आंखें, नाक आदि खरीदती और खिलौने बनाती. उस की बनाई तितली तो इतनी सुंदर और प्यारी थी कि बहुत से लोगों ने अपने बच्चों के लिए भी बनवाई थी उस से.
वर्षा के हाथ में इतनी सफाई थी कि खिलौने बिलकुल रैडीमेड लगते. मीता ने खिलौने धो कर सूखने रख दिए और फिर अलमारी में कुछ ढूंढ़ने लगी. उसे जल्दी खिलौने बनाने का सामान फर आदि मिल गए. फिर मन ही मन कुछ सोच कर वह मुसकरा दी.
शाम को मीता ने विशु और बेटे विभु को कुछ सिखापढ़ा कर वर्षा के पास भेजा. बच्चे खिलौने ले कर वर्षा के पास गए.
‘‘बूआ, आप पहले हमारे लिए कितने सुंदरसुंदर खिलौने बनाती थीं. अब भी बनाइए न. यह तितली पुरानी हो गई है. मेरे लिए नई रंगबिरंगी तितली बना दो न प्लीज,’’ विशु ने मनुहार से कहा.
‘‘बूआ, आप ने दीदी के लिए कितने खिलौने बनाए थे और मेरे लिए एक भी नहीं. मुझे भी चश्मे वाला टैडी बियर बना दो,’’ नन्हे विभु ने शिकायत करते हुए कहा.
‘‘अरेअरे, मेरे राजा बेटा नाराज मत हो. मैं तुम्हारे लिए भी ढेर सारे खिलौने बना दूंगी,’’ वर्षा ने विभु को गोद में लेते हुए प्यार से कहा.
अगले दिन वर्षा ने भी अलमारी खंगाली. मीता ने तो थैली पहले ही ढूंढ़ रखी थी. जल्द ही मिल गई. वर्षा ने उस में से सामान निकाल कर टैडी बनाना शुरू कर किया. लेकिन टैडी के लिए चश्मा नहीं था. वर्षा ने छोटा सा टैडी बना दिया और एक रंगबिरंगी तितली भी. जब विशु और विभु स्कूल से आए तो खिलौने देख कर बहुत खुश हुए. लेकिन विभु जिद पर अड़ा रहा कि उसे टैडी के लिए चश्मा चाहिए.
‘‘ठीक है बेटा कल बाजार से ले आऊंगी जा कर,’’ वर्षा ने कहा.
‘‘तो मेरे लिए बड़ी वाली गिलहरी का सामान भी ले आना,’’ विशु ने झट अपनी फरमाइश रख दी.
काम निबटने के बाद वर्षा ने मीता से बाजार चलने को कहा तो वह खुशी से खिल गई. उस ने तुरंत विद्या को भी बाजार पहुंचने को कहा. सालों बाद तीनों उन्मुक्त पंछी की तरह बाजार पहुंचीं और उस दुकान पर गईं जहां से वर्षा 4 साल पहले तक खिलौने बनाने का सामान लेती थी. शादी की खरीदारी करने आई वर्षा अब ढाईतीन साल बाद बाजार आई थी. कोर्टकचहरी के बाद उस ने आज जा कर बाहर की दुनिया देखी थी.
दुकान एक बुजुर्ग अंकल की थी. वर्षा हमेशा उन्हीं से सामान लेती थी. वे अंकल वर्षा को बहुत अच्छी तरह पहचानते थे. लेकिन आज अंकल की जगह एक युवक दुकान पर था. पता चला अंकल की तबीयत ठीक नहीं है तो उन का बेटा आज दुकान पर बैठा है. वर्षा ने टैडी बियर की नाप का फर और गिलहारी का फर खरीदा. युवक को वर्षा के बनाए टैडी बियर की डिजाइन बहुत पसंद आई. उस ने वर्षा से पूछा कि यदि वे ज्यादा मात्रा में खिलौने बना सकती हैं तो वह अपनी दुकान में सौफ्ट टौएज की बिक्री का काउंटर शुरू करना चाहता है.
वर्षा कुछ कहती उस से पहले ही विद्या ने हां कह दी.
अब तो वर्षा का भी मन लग गया. रूट कैनाल ट्रीटमैंट तो विद्या की बातों से
उसी दिन हो चुका था. कार्तिक नाम की सड़ी हुई नर्व वह निकाल कर फेंक चुकी थी. मीता बराबर उस के लिए पेनकिलर का काम कर रही थी. आरुष भी बहुत खुश थे अपनी बहन को सामान्य होता देख कर.
वर्षा घर के कामों में हाथ बंटा कर फिर खिलौने बनाने बैठ जाती. दोपहर को मीता भी उस के साथ फर की कटिंग या सिलाई कर देती. कभी विद्या भी आ बैठती. फिर तीनों की खिलखिलाहटों से घर खिलने लगा. वर्षा फिर से विभु और विशु को पढ़ाने लग गई थी. बच्चे भी खुश थे. महीनेभर में ही उस ने पर्याप्त खिलौने बना लिए.
एक दिन तीनों मार्केट में जा कर खिलौने दुकान पर दे आईं और नया फर ले आईं. अब तो अकसर वर्षा, मीता और विद्या का मार्केट में फेरा लगने लगा.
7-8 महीने बीत गए. वर्षा के बनाए खिलौने लोगों को खूब पसंद आ रहे थे. खूब बिक रहे थे. वर्षा भी खूब व्यस्त रहने लगी थी. इधर कुछ दिनों से विद्या देख रही थी कि दुकान वाला नवयुवक नितिन उन के आने के लिए दिन और समय खुद देता था ताकि उस समय वह खुद दुकान पर उपस्थित रह सके. फर और अन्य सामान दिखाने में और बातें करने में काफी समय उन लोगों के साथ बिताता. स्पष्ट था वह वर्षा को पसंद करने लगा था. उस के नम्र और सभ्य स्वभाव ने उन तीनों को भी प्रभावित किया था.
विद्या ने मीता को इशारा किया तो वह मुसकरा कर फुसफुसाई, ‘‘काश, ऐसा ही हो. लेकिन वर्षा के बारे में जानने के बाद क्या वह…?’’
विद्या उसे खींच कर दुकान से बाहर ले आई, ‘‘उसे वर्षा के बारे में सब पता है. एक दिन किसी काम से मैं अकेली मार्केट आई थी तो नितिन से मुलाकात हो गई थी. तभी वर्षा के बारे में बात हुई थी. वह वर्षा को बहुत पसंद करता है. अच्छा लड़का है. शादी करना चाहता है उस से.’’
‘‘सच? काश, वर्षा मान जाए,’’ मीता का गला खुशी के मारे रुंध गया.
दोनों ने वर्षा और नितिन की ओर देखा. दोनों एकदूसरे में खोए थे. वर्षा के चेहरे पर एक सलज्ज अरुणिमा छाई हुई थी, आंखों में नितिन के प्रति स्वीकृति के साफ भाव थे.
‘‘बधाई हो. पेनकिलर ने अपना काम कर दिया. सारे दर्द दूर कर के जीवन को फिर से स्वस्थ कर दिया,’’ विद्या ने कहा और फिर दोनों मुसकरा दीं.