सफलता और स्वास्थ्य लाभ के लिए आम इंसान की तरह सेलेब्स भी अन्धविश्वासी होते है. अधिकतर कलाकार बॉक्सऑफिस पर सफलता पाने के लिए फिल्मों के रिलीज से पहलेकिसी टोटके या पूजा-अर्चना का सहारा लेते है और इस गुड लक के लिए उन्हें जो भी करने पड़े, वे करते रहते है.इसके अलावा फिल्मों में किसी खास रंग या सीन को भी जानबूझकर डाला जाता है. इन सबमें एकता कपूर सबसे आगे है,उसके बाद अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोण जैसे कई सितारें है, जो अन्धविश्वासी होने के साथ-साथ इसे फोलो करने मेंबहुत अधिक रिजिड है. हालाँकि इसका दर्शकों पर कोई असर नहीं पड़ता, उनके लिए सही कहानी, निर्देशन और एक्टिंग ही खास होती है,जिसके बलबूते पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती है.
असल में जब व्यक्ति अपने जीवन में सफलता, स्वास्थ्यऔर रिश्ते की मजबूती को अपने बलबूते पर हल खोजमें असमर्थ होते है, तो तर्क छोड़कर अन्धविश्वास का सहारा लेते है, जिसमे कई बार जान-माल की क्षति भी होने पर व्यक्ति उसमे अपनी ही कुछ गलती निकालकर खुद को संतुष्ट कर लेते है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे कई सितारें है, जो तर्क को साइड में रख अंधविश्वासी है.इसमें कुछ सेलेब्स अपनी किस्मत को चमकानेके लिए गहनों के तौर पर लकी चार्म पहनते है, तो कुछ ऐसे है, जिनके पास कुछ अजीबोगरीब अन्धविश्वास है. आइये जानते है सेलेब्स के अन्धविशवासी होने की वजह क्या है?क्या आज भी वे इसे मानते है?
अमिताभ बच्चन –
अपने अंधविश्वास को लेकर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि वह क्रिकेट खेल के प्रेमी है लेकिन वह कभी लाइव मैच नहीं देखते है, क्योंकि उनको लगता है कि वह मैच देखेंगे, तो विकेट गिरेंगे और भारत हार जाएगा. वहीं वह एक नीलम की अंगूठी भी पहनते है, जिसको लेकर वह मानते है कि इस अंगूठी को पहनने के बाद ही उनके जीवन से बुरा वक्त खत्म हुआ था और उनकी किस्मत चमकी थी.
सलमान खान
अभिनेता सलमान खान अपना लकी चार्म सेफायर ब्रेसलेट को मानते है, इसे उनके पिता ने गिफ्ट के रूप में दिया है. एक बार एक पार्टी में सलमान की ब्रेसलेट खो गयी, तब इसे अस्मित पटेल ने खोज कर उसे दिया. सलमान ने ऐसी एक ब्रेसलेट गोविंदा को उनके कैरियर को ठीक करने के लिए गिफ्ट के रूप में दिया है. हालाँकि गोविंदा पहले से ही ब्लू ब्रेसलेट पहनते है, पर उन्हें सलमान का दिया हुआ ब्रेसलेट भी बहुत पसंद है. सूत्रों की माने तो सलमान ने रमजान के दौरान फिल्म ‘किक’ के लिए इस गुड लॉक को पहना था और उस फिल्म में भी इसे पहना हुआ ही दिखाया गया है, हालाँकि फिल्म फ्लॉप रही.
शाहरुख़ खान
बादशाह खान का लकी नंबर उनके कार की है. वे नंबर की शक्ति को मानते है, इसलिए उनके कार का स्पेशल सीरियल नंबर 555 है.उनके गाड़ी में इस नंबर प्लेट का होना अनिवार्य है. वे इस नंबर की कार के बिना कही जाना पसंद नहीं करते. फिल्म ‘’चेन्नई एक्सप्रेस’ की पोस्टर के लिए उन्होंने जिस बाइक की सवारी की थी, उसका नंबर प्लेट पर भी 555 ही था.
कैटरिना कैफ
अभिनेत्री कैटरिना कैफ अपनी सफलता का श्रेय अजमेर शरीफ को देती है. वह बहुत ही अन्धविश्वासी है. हर फिल्म की रिलीज से पहले दरगाह जाती है और वह इसे जरुरी भी मानती है. दरगाह जाते वक्त वह ट्रेडिशनल कपडे पहनती है और चेहरे को जितना हो सके ढककर जाती है. वहां कैटरिना भीड़ से बचने के लिए अपने गार्ड्स द्वारा बनाये गए सर्किल के बीच में घूमती है. फिल्मों में छोटे ड्रेस पहनने को लेकर वह कई बार कंट्रोवर्सी की शिकार हुई, लेकिन उन्हें दरगाह जाने से कोई रोक नहीं सका.
आमिरखान
परफेक्शनिस्ट आमिरखान खुद को अन्धविश्वासी नहीं कहते, लेकिन वे किसी भी फिल्म को क्रिसमस के अवसर पर रिलीज करना पसंद करते है. साल 2007 में फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की अपार सफलता के बाद उन्होंने फिल्म गजनी, 3 इडियट्स, धूम 3 आदि को दिसम्बर के महीने में ही रिलीज किया है. इस बारें में पूछने पर उनका कहना है कि वे अपने फैन्स को क्रिसमस पर फिल्म के ज़रिये गिफ्ट देते है.
रणवीरसिंह
अभिनेता रणवीर सिंह एक सफल कलाकार है, उनकी प्रतिभा जग जाहिर है,जिसे उन्होंने मेहनत के बल पर पाया है, लेकिन वे भी अपने पैर पर एक काला धागा बांधते है. इसे वे अपना लकी चार्म मानते है. इसे उनकी माँ ने पहनाया था, क्योंकि उन दिनों रणवीर काफी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे.
एकता कपूर
एकता कपूर के ‘क’अक्षर के प्रति दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने कैरियर की शुरुआत‘क’ से शुरू होने वाली नामों से सीरियल बनाया, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कुंडली, कोई अपना सा आदि शोज किये,जो सफल रही. इसके अलावा एकता के हाथों में कई आध्यात्मिक धागे और अंगूठियां पहने देखा जा सकता है, जिसे वह अपने लिए शुभ मानती है. उनके इस अंधविश्वास के बारें में पूछने पर एकता इसे दुष्ट शक्ति बताती है, जिसे देखा नहीं, महसूस किया जाता है और उन सबसे खुद को दूर रखने के लिए ये सब पहनती है.
ऋत्विक रोशन
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपने काम को लेकर हमेशा ही बहुत कमिटमेंट रखते हैं और हमेशा पॉजिटिव माइंडसेट से रहते हैं. ऋतिक अपने एक्स्ट्रा अंगूठे को लकी मानते हैं और वो फिल्मों से लेकर इवेंट्स तक सभी में इसे एक बार अवश्य दिखाते हैं, क्योंकि वे इसे भाग्यशाली मानते है और इसकी सर्जरी करवाना नहीं चाहते.
रणवीर कपूर
रणबीर कपूर की बात करें तो नंबर 8 को वो अपने लिए लकी मानते है. आलिया भट्ट के शादी के कलीरे से लेकर गाड़ी के नंबर प्लेट तक 8 नंबर की बहुत ज्यादा अहमियत दिया गया है, इसे रणवीर इन्फिनिटी साइन के हिसाब से भी देखते हैं.
अक्षय कुमार
खिलाडियों के खिलाडी अक्षय कुमार वैसे तो खुद को अन्धविश्वासी नहीं कहते, लेकिन जब भी अपनी फीस तय करते है, उसका जोड़ 9 होना जरुरी है. साथ ही किसी खाली शीट पर ओम लिखकर दिन की शुरुआत करते है. इसके अलावा अक्षय कुमार को लगता है कि उनके यहाँ रहने पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ठीक नहीं होगी, इसलिए रिलीज से पहले वह विदेश चले जाते है.
शिल्पा शेट्टी
फिटनेस फ्रिक सफल अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी क्रिकेट की फैन हैं और उनके पास अपनी क्रिकेट टीम भी है.वह जब भी क्रिकेट ग्राउंड पर जाती हैं, तो अपनी कलाई पर दो घड़ियां पहनती हैं. इतना ही नहीं जब दूसरी टीम बैटिंग कर रही होती है, तो वह बैठते समय अपने पैरों को क्रॉस कर लेती हैं और जब उनकी खुद की टीम होती है, तो वो अपने पैरों को खोल लेती है.
बिपाशा बासु
हॉट और टैलेंटेड एक्ट्रेस बिपाशा बसु को बुरी नजर से बचने के लिए ईवल आई का इस्तेमाल करना बहुत पसंद है.वह हर शनिवार के दिन अपनी गाड़ी में नींबू मिर्च लगाने का रिवाज फॉलो करती हैं.
विद्या बालन
अभिनेत्री विद्या बालन की अन्धविश्वासी एक अलग तरीके की है, एक खास ब्रांड का काजल वह आँखों पर लगाती है, उसे लगाये बिना वह घर से नहीं जाती. इसे वह लकी मानती है.