सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कार्तिक’ के लिए बढ़ती जा रही ‘कायरव’ की नफरत फैंस को काफी पसंद आ रही है. हाल ही में हमने आपको शो के नए प्रोमो में ‘कायरव’ को ‘कार्तिक’ की फोटो फाड़ते हुए दिखाया था. वहीं अब ‘कायरव’ अपने बर्थडे पर नया कदम उठाने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या करेगा ‘कायरव’…
‘कायरव’ उठाएगा ये कदम
दरअसल, ‘कायरव’ अपने और अपने पापा के बर्थडे केक को खराब कर देगा. ‘कायरव’ समझता है कि उसके पिता अच्छे इंसान नहीं हैं. वह उसकी मम्मा को हमेंशा रुलाते रहते हैं और ‘कायरव’ को भी डांटते हैं. ऐसे में ‘कायरव’ अब ‘कार्तिक’ से कट्टा कर लेता है. ‘कार्तिक’ जहां जहां उसके पीछे जाता है ‘कायरव’ उसे इग्नोर करता है.
ये भी पढ़ें- दशहरा सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा, ‘कायरव’ पर चिल्लाएगा ‘कार्तिक’
फैमिली हुई शौक्ड
जहां एक तरफ ‘कायरव’ बर्थडे केक खराब करेगा तो वहीं ‘कायरव’ के इस नफरत से पूरी फैमिली शौक्ड हो जाएगी.
‘कायरव’ का होगा एक्सीडेंट
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां ‘कायरव’ अपने बर्थडे का केक खराब करेगा तो वहीं वह घर से बाहर भाग जाएगा. ‘कायरव’ को घर से बाहर भागता देख ‘नायरा-कार्तिक’ उसके पीछे भागेंगे, लेकिन रोड़ पर ‘कायरव’ का एक्सीडेंट हो जाएगा.
‘नायरा-कार्तिक’ रोमेंस करते आएंगे नजर
‘कायरव’ की बर्थडे पार्टी में आप देखेंगे कि धीरे-धीरे एक-दूसरे की करीब आ रहे ‘नायरा-कार्तिक’ पार्टी में ड्रीम सीक्वेंस में रोमेंस करते नजर आएंगे, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नही है.
ये बी पढ़ें- ‘कार्तिक’ से नफरत करने लगेगा ‘कायरव’, अब क्या करेगी ‘नायरा’ ?
बता दें, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से जहां ‘वेदिका’ की एक्जिट होने वाली है तो वहीं ‘कायरव’ ‘कार्तिक’ से अपनी नफरत को खत्म करने की शर्त के चलते ‘नायरा और कार्तिक’ को दोबारा शादी करने को कहेगा. वहीं ‘कायरव’ की इस शर्त को ‘कार्तिक और नायरा’ तीसरी बार शो में शादी करते नजर आएंगे, जिसका इंतजार फैंस काफी टाइम से कर रहे हैं.