जानें कौस्मेटिक्स की दुनिया के नए प्रोडक्ट्स

कौस्मैटिक्स की दुनिया में नित नए प्रोडक्ट्स आते रहते हैं, जो ब्यूटी इंडस्ट्री की चकाचौंध बनाए रखते हैं. विज्ञापन देख कर इन्हें खरीदने का मन तो करता है, किंतु सब से पहले जरूरी है इन के बारे में सही जानकारी जुटाना. कौन सा कौस्मैटिक प्रोडक्ट आप की स्किन टाइप के लिए उपयुक्त है और कौन से मेकअप कलर चुनने चाहिए, पेश हैं इस बारे में जानकारी. लिपस्टिक, मसकारा, फाउंडेशन आदि बहुत जनरल टर्म्स बन कर रह गए हैं. अब जमाना है सुपर स्पैसिफिक प्रोडक्ट्स का.

रिवोल्यूशनरी कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स

सिलिकौन मेकअप ब्लैंडर: यह एक ऐसा स्पंज है, जिसे सही ढंग से फाउंडेशन व कंसीलर लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा है. पानी में भिगो कर और फिर निचोड़ कर इस का असली फुलाव लाया जाता है.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: घर पर चांदी को चमकाएं ऐसे

फेशियल क्लींजिंग डिवाइस: इस से न सिर्फ मेकअप साफ किया जा सकता है, बल्कि यह औयली स्किन के लिए भी उत्तम है. डैड स्किन निकालने के साथसाथ यह चेहरे पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स के एब्जौर्ब होने की क्षमता भी बढ़ाता है.

फेस स्लिमिंग चिन लिफ्टिंग स्ट्रैप: लाइक्रा से बनी यह स्ट्रैप चेहरे और चिन को कस कर पतला बनाने और डबल चिन हटाने का काम करती है.

अब आप को मार्केट में उपलब्ध कुछ नए मेकअप प्रोडक्ट्स और उन का दाम बताते हैं. इन सब की कीमत इन के ब्रैंड, क्वांटिटी और प्रोडक्ट टाइप पर निर्भर करती है.

वूमन बौडी कोर्सेट, टमी टकर, बौडी शेपर: कई नामों से आने वाले ऐसे प्रोडक्ट उन के लिए बने होते हैं जो अपने थुलथुले शरीर को सुडौल बनाना चाहती हैं. ब्लैंडेड कौटन और स्पैंडेक्स से बने ये प्रोडक्ट्स शरीर को कस कर करीब 1 से 3 इंच तक कम दिखाते हैं.

नोज शेपर: यह ऐसा टूल है जो खास मुलायम किस्म के मैटीरियल से बना होता है. क्लिप जैसी शेप का यह टूल नाक पर 10-15 मिनट लगाने से नाक नुकीली, सीधी और सुंदर बनती है.

इलैक्ट्रौनिक ब्लैकहैड रिमूवर: यह अपने हाई सक्शन की मदद से ब्लैकहैड निकालता है, जिस से स्किन पर कोई दाग नहीं छूटता और वह साफ दिखाई देती है.

मेकअप प्रोडक्ट्स

– फेस प्राइमर की हर महिला, जो मेकअप करती है महत्ता जानती है. मेकअप का पहला स्टैप होता है प्राइमर जो स्किन को स्मूद बनाता है और मेकअप के लिए रैडी करता है. क्रीम, जैल या वाटर में मैट और शिमर में उपलब्ध प्राइमर की कीमत ₹255 से ले कर ₹2,660 तक है.

– लिप ऐंड चीक स्टेन ऐसा प्रोडक्ट है जो गालों और होंठों को कलर करने के काम आता है. इस में कई रंग आते हैं जैसे पिंक, औरेंज, पौपी, कोरल आदि. इस की कीमत ₹220 से ले कर ₹2,890 तक है.

– ब्रौंजर को चीकबोंस हाईलाइट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह करीब ₹170 से ले कर ₹1,700 का आता है.

– केवल नौर्मल मसकारा नहीं, बल्कि लैगिंग मसकारा और रोलर मसकारा भी अब उपलब्ध हैं. इन की कीमत लगभग ₹100 से ₹3,140 तक होती है.

ये भी पढ़ें- नेल पेंट के ये 11 टिप्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

– आईब्रोज के लिए कई कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स मार्केट में आ गए हैं जैसे गूफ प्रूफ आईब्रो पैंसिल, आईब्रोज शेपिंग ऐंड सैंटर जैल, आईब्रो प्राइमर, आईब्रो क्रीम जैल कलर, आइब्रो हाईलाइटर, आईब्रो शेपिंग किट, आईब्रो ऐनहांसर, आईब्रो ब्लैंडर आदि. इन प्रोडक्ट्स की कीमत अलगअलग होती है जो ₹1,240 से ले कर ₹3,290 तक है.

– इसी तरह मेकअप हाईलाइटर भी कई प्रकार के मिलने लगे हैं जैसे लिक्विड, पाउडर, क्रीम हाईलाइटर. इन की कीमत करीब ₹440 से ले कर ₹3,600 तक है.

– क्रीम टु पाउडर कंटूर स्टिक ₹525 से ले कर ₹1,800 तक मिल जाती है.

– फेस मास्क शीट जो अब तक केवल विदेशों में मिलती थीं, अब भारत में भी आसानी से मिल जाती है जिन की कीमत है ₹100.

– मेकअप सैटिंग स्प्रे ₹260 से ले कर ₹2,650 में मिलता है.

कौन से कलर के कौस्मैटिक प्रोडक्ट चुनें

किसी भी कौस्मैटिक प्रोडक्ट का चुनाव अपनी स्किन टोन का ध्यान रख कर ही करें. अपनी नसों को देखें. अगर वे हरे रंग की दिखती हैं तो आप की स्किन टोन वार्म है और अगर नीली दिखाई देती हैं तो आप की स्किन टोन कूल है. इसी हिसाब से कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स के कलर चुनें.

– इंडियन फेयर कलर की महिलाएं न्यूट्रल शेड चुनें. न अधिक औरेंज और न अधिक ग्रे. बेज, पीच, कोरल सब से ज्यादा जंचेंगे.

– इंडियन गेहुंए रंग की महिलाओं पर ब्रौंज, औरेंज, यलो या औलिव शेड फबेगा.

– इंडियन सांवले रंग पर हलका सा लाल रंग वाला डार्क कलर का फाउंडेशन अच्छा लगता है. कोको, चैस्टनट, ब्रौंज कलर इन के लिए बेहतर हैं.

अब आप को प्रोडक्ट के हिसाब से चुनाव करने के टिप्स बताते हैं:

फाउंडेशन

स्किन टाइप को ब्रौडली 3 भागों में बांटा जाता है- औयली, ड्राई और नौर्मल. फाउंडेशन चूज करते समय अपनी स्किन टाइप और कौंप्लेक्शन को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. यदि आप अब तक एक खास तरह का फाउंडेशन प्रयोग करती रही हैं तब भी उसे परखना सही रहता है. मसलन, मैट फिनिश फाउंडेशन औयली स्किन व ब्लेमिश प्रोन स्किन के लिए ठीक रहता है, लेकिन ड्राई स्किन के लिए बिलकुल नहीं. ड्राई या नौर्मल स्किन के लिए मौइश्चराइजिंग लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करेंगी तो वह स्किन को चमकदार बनाएगा न कि ग्रीजी.

हलकी औयली या हलकी ड्राई स्किन वालों के लिए स्मूद फिनिश पाने का आसान तरीका है कौंपैक्ट या प्रैस्ड पाउडर. इसे सनस्क्रीन के साथ लगाएं. नैचुरल लुक के लिए बीबी क्रीम सब से अच्छी रहती है. इस का इस्तेमाल आप रोजमर्रा में कर सकती हैं. किसी पार्टी लुक के लिए यह कम पड़ती है. ऐसे में आप को फाउंडेशन ही चाहिए.

ये भी पढ़ें- घर की सीढ़ियां बनाते समय रखें इन 6 बातों का ध्यान

अपनी स्किन टोन पर सही शेड का फाउंडेशन परखने के लिए दुकान पर 3-4 शेड्स चुनें और उन्हें अपनी जौ लाइन पर लगाएं. जो शेड आप की गरदन से मेल खा रहा हो, वही सही शेड है. जो शेड दूर से दिखाई दे, वह या तो ज्यादा लाइट है या फिर डार्क. फाउंडेशन के शेड को हमेशा दिन की रोशनी में चैक करें. ध्यान रखें, कंसीलर का कलर आप के फाउंडेशन के शेड से 1 शेड हलका होना चाहिए. दुकान पर जा कर सही शेड ट्राई करें और ऐसा ब्रैंड लें जिस में काफी सारे शेड आते हों न कि ऐसा जो लिमिटेड शेड निकालता हो.

फाउंडेशन की तरह अन्य मेकअप कलर जैसे ब्लश, लिप कलर, आई शैडो, आई लाइनर, मसकारा आदि के भी सही शेड चुनने बहुत जरूरी हैं.

लिपस्टिक

लिपस्टिक की शौपिंग करते समय वह रंग न उठा लें जो आप को अपील कर रहा हो. अपनी स्किन टोन और अंडर टोन पर पूरा ध्यान दे कर ही लिपस्टिक का रंग चुनें.

– लिप कलर का चुनाव इनर लिप के रंग के हिसाब से करें.

– कूल अंडरटोन वाली महिलाएं लाल, ब्राउन या बैंगनी रंग की लिपस्टिक चुनें.

– वार्म अंडरटोन वाली महिलाएं वाइन, कोरल, बरगंडी या औरेंज रंग की लिपस्टिक चुनें.

मैट या फिर ग्लौस लिपस्टिक की चौइस करते समय इन बातों पर ध्यान दें:

– यदि आप के होंठ पतले हैं तो ग्लौसी लिपस्टिक लगाएं. यह थ्री डाइमैंशनल इफैक्ट देते हुए होंठों को पूरे आकार का दिखाने में मदद करेगी.

– मैट लिपस्टिक अपने पिग्मैंट और जीरो शिमर के कारण देखने वाले का पूरा ध्यान अपनी शेप पर आकर्षित करती है. यदि आप के होंठ फुल हैं तो मैट लिपस्टिक आप के लिए सही है. लिप लाइनर से अपने होंठों को बाउंडरी दें और अंदर मैट लिपस्टिक भरें.

– यदि आप के होंठ कटेफटे हैं तो ग्लौसी फिनिश लिपस्टिक का चुनाव करें. इस में होंठों के लिए नमी रहती है और इस की चमक आप के होंठों की कमियों को छिपा लेगी.

ये भी पढ़ें- घर से जुड़ी इन 10 प्रौबल्मस के लिए बेस्ट है बर्फ

स्किन के लिए परफेक्ट है और्गेनिक हार्वेस्ट के ये प्रोडक्ट

बदलते दौर में स्किन केयर का मतलब हाईजीन और मौइश्चराइजर तक सीमित नहीं रह गया है. ऐसे में यह ध्यान रखें कि स्किन केयर उत्पादों में कैमिकल तत्त्व और प्राकृतिक अवयव किस अनुपात में मिलाए गए हैं. साबुन या अन्य स्किन केयर उत्पाद खरीदते समय उस के अवयवों की सूची जरूर पढ़ें.

1. और्गेनिक हार्वेस्ट की पेशकश

और्गेनिक हार्वेस्ट ने ब्लू लाइट टैक्नोलौजी से युक्त सनस्क्रीन की नई रेंज पेश की है, जो इलैक्ट्रौनिक उपकरणों से निकलने वाली ब्लू लाइट और खतरनाक यूवी किरणों से त्वचा को बचाती है. यह प्रोडक्ट नौर्मल और औयली त्वचा के लिए एसपीएफ 30, एसपीएफ 50 और एसपीएफ 60 की रेंज में उपलब्ध है. और्गेनिक हार्वेस्ट के सनस्क्रीन महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए उपयुक्त हैं.

ये भी पढ़ें- अब शिशु का ध्यान रखना होगा आसान

2. क्लोविया की पेशकश

क्लोविया अपने नवीनतम पावरपफ गर्ल्स नाइट वियर कलैक्शन के साथ पुरानी यादों के सफर पर ले जाता है. शुगर, स्पाइस ऐंड ऐवरीथिंग नाइस के साथ तैयार की गई सुंदर शैलियों के साथ अपने बचपन की यादों को फिर से ताजा करें. सुंदर डिजाइन में तीन सुपर गर्ल्स-बटरकप, ब्लौसम और बबल्स इन में शामिल हैं.

3. मिस्टर बटलर इटालिया सोडामेकर

मिस्टर बटलर इटालिया सोडामेकर एक ऐसा हैल्दी प्रोडक्ट है, जिस की मदद से आप अपने घर में पीने के पानी से सोडा या कोई भी शानदार पेय बना सकते हैं. इस की मदद से आप अपने मनपसंद पेय में फिज मिला कर उस का आनंद ले सकते हैं. यह कार्बन डाईऔक्साइड गैस (सीओटू) के सिलैंडर के साथ आता है जो लगभग 25 लिटर सोडा बना सकता है. इस का रिफिल सिलैंडर सिर्फ रू130 में उपलब्ध है, जिस से1 लिटर सोडे पर सिर्फ रू4 लागत आती है. सोडामेकर 500 एमएल बीपीए बोतल के साथ आता है. इस की कीमत रू3,400 से रू3,950 के बीच है.

4. क्यूरा मेन का हिमालयन चारकोल फेस वाश

क्यूरा मेन ने हिमालयन चारकोल प्यूरीफाइंग फेस वाश बाजार में उतारा है जो त्वचा की समस्याओं से ग्रस्त पुरुषों की मदद करने के लिए चारकोल के अर्कों से समृद्ध है. यह पुरुषों की स्वस्थ त्वचा के लिए ऐक्टिवेटिड चारकोल के साथ बनाया गया है. यह त्वचा को साफ महसूस कराता है और अतिरिक्त तेल कम करता है. इस फेस वाश के 100 ग्राम पैक की कीमत रू270 है.

5. ब्लैक गोल्ड काली मेहंदी

वी जौन ने आंवला और बादाम के तेल के गुणों से भरपूर ब्लैक गोल्ड काली में दी बाजार में पेश की है. बालों को काला बनाने के साथसाथ उन्हें संतुलित पोषण देने वाली इस मेहंदी के 10 एमएल के पैक की कीमत रू10 है.

6. स्ट्रौबेरी हेयर सीरम

ऐस्टाबेरी बायोसाइंसेज ने बालों को उलझन मुक्त और मुलायम बनाने के लिए नया ऐस्टाबेरी हेयर सीरम बाजार में उतारा है. यह हेयर सीरम सभी प्रकार के बालों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. यह बालों को चमकदार बनाते हुए उन के विकास को बढ़ाता है. इस में मौजूद बादाम का तेल और विटामिन ई एसीटेड, मोरक्को का तेल, विटामिन बी 3 सुस्त और खुरदरे बालों को स्वस्थ और मुलायम बनाते हैं. इस के100 एमएल पैक की कीमत रू175 है.

ये भी पढ़ें- फैस्टिव होम डैकोर के लिए अपनाएं ये 8 टिप्स

7. ओशिया कलर्स मेस्मेरिक लिक्विड आईलाइनर

ओशिया कलर्स ने आंखों को चमकाने और ग्लैमराइज करने के लिए मेस्मेरिक लिक्विड आईलाइनर लौंच किया है. यह लिक्विड आईलाइनर आंखों के अंदरूनी कोनों से ले कर बाहर की तरफ तक अपने गहरे रंग से आंखों को परिभाषित करने के लिए बिलकुल परफैक्ट है. यह पूरी तरह से स्मज प्रूफ, लंबे समय तक टिके रहने, एक ही स्ट्रोक में इंटेंस रंग, आसानी से पानी से हटाने योग्य और रोजाना इस्तेमाल के लिए पूरी तरह उपयुक्त है. यह रू345 में उपलब्ध है.

8. सुविधाजनक मयूर जग

स्टेनलैस स्टील उत्पादों की श्रेणी में रू500 से ले कर रू2,500 के बीच उपलब्ध मयूर जग के प्रोडक्ट्स सुविधाजनक मोड, लिफ्ट कवर और ट्विन हैंडलिंग वाले हैं. इन प्रोडक्ट्स में वाटर जग, मयूर जग, कैंपर, इंसुलेटेड वाटर जग और आइसबौक्स, कैसरोल, स्टेनलैस स्टील कैसरोल, फ्लास्क, थर्मोफ्लास्क, वैक्यूम स्टेनलैस स्टील फ्लास्क, गिफ्ट सैट्स, थर्मो वेयर प्रोडक्ट्स, टिफिन आदि शामिल हैं.

अब शिशु का ध्यान रखना होगा आसान

लेखक- पूजा भारद्वाज 

ज्वौइंट फैमिली में जहां बच्चे को पालना आसान है, वहीं एकल फैमिली में यह उतना ही मुश्किल है. अकेले मांबाप के लिए बच्चे को पालने जैसा कठिन कार्य कैसे हो आसान, आइए जानें:

बेबी केयर प्रौडक्ट

बच्चे को अकेले पालना एक साहसी और चुनौतीपूर्ण कार्य है. खासतौर पर तब जब आप सिंगल फैमिली में रहते हों और यह आप की पहली संतान हो. ऐसे में मां-बाप को समझ नहीं आता है कि वे बच्चे की उचित परवरिश कैसे करें. अभिभावकों की इसी समस्या का समाधान करने के लिए कई कंपनियों ने बाजार में कुछ नायाब व ऐडवांस बेबी केयर प्रोडक्ट्स ला कर अभिभावकों को राहत की सांस देते हुए पेरैंटिंग को आसान बनाया ताकि वे अपने बच्चे को सिर्फ प्यार करें बाकी ये बेबी प्रोडक्ट्स संभाल लेंगे.

ये भी पढ़ें- फैस्टिव होम डैकोर के लिए अपनाएं ये 8 टिप्स

ब्रैस्ट पंप

जब मां को नौकरी या काम से बाहर जाना हो और वह चाह कर भी अपने बच्चे को स्तनपान न करवा पाए, तो ऐसे में बै्रस्ट पंपिंग मां के लिए एक वरदान है, जिस के जरीए वह जितना चाहे उतना दूध स्टोर कर सकती है. जिस से उस के चले जाने के बाद भी उस का बच्चा आराम से फीड कर सकता है. यह ब्रैस्ट पंप मां की जिंदगी आसान बनाता है और बच्चे के पालन में भी उस की मदद करता है.

फोल्डेबल बाथटब

जन्म के बाद बच्चे को नहलाने में अकसर मातापिता को डर लगता है, क्योंकि उन्हें न तो इस का अनुभव होता है और न ही इस बारे में कोई जानकारी. लेकिन फोल्डेबल बाथटब नहलाने की इस प्रक्रिया को असान बनाता है, क्योंकि इसे बच्चे के कंफर्ट को ध्यान में रख कर बनाया गया है. फोल्डेबल टब सुविधाजनक होते हैं और खासकर तब जब आप सफर पर हों, क्योंकि यह फोल्ड हो जाता है और कम जगह में आसानी से आ जाता है. यह इन्फैंट से ले कर टोडलर सभी उम्र के बच्चों के लिए बहुत अच्छा है. जब बच्चा बड़ा हो जाए, तो इस के अंदर मौजूद मौड्यूल को हटा कर बच्चे को बैठा कर भी नहलाया जा सकता है.

प्रैम कम स्ट्रोलर

यह हलका टिकाऊ बेबी स्ट्रोलर यात्रा करते समय उपयोग करने का सब से अच्छा साधन है. आप अगर खरीदारी कर रही हैं या किसी काम में व्यस्त हैं, तो आप बच्चे को स्ट्रोलर में रख अपना जरूरी काम निबटा सकती हैं. अगर आप बाहर घूमने जा रही हैं, तो भी प्रैम कम स्ट्रोलर आप के लिए काफी सुविधाजनक है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आप ब्लौक हुए हो या नहीं, ऐसे लगाएं पता

कई बार मां पर्याप्त क्षमता न होने के कारण बच्चे को उठा नहीं पाती है, लेकिन बच्चे को प्रैम में बैठा या लेटा कर आसानी से बाहर ले जा सकती हैं. वैसे भी लंबे समय तक इस का प्रयोग होता है. प्रैम को आप स्ट्रोलर के रूप में भी उपयोग कर सकती हैं. इस में टोडलर को आसानी से बैठाया जा सकता है और गाड़ी की सीट पर रखा जा सकता है, जो बिलकुल सुरक्षित है. लेकिन इसे खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इसे खरीदते समय इस में सीट बैल्ट, लौक, ब्रेक, किनारे आदि की अच्छी तरह जांच कर लें.

टोडलर बूस्टर

शिशु बूस्टर सीटें आप के बच्चे को सुरक्षित रखने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक हैं. ड्राइविंग के समय अपने बच्चे को सुरक्षित रखना बेहद आवश्यक है. वे बच्चे जिन की उम्र 3 साल या उस से कम है, को कार की सीट पर बैठाने के बजाय बूस्टर सीट पर बैठाएं. सुपर मार्केट में जा रही हों या वैकेशन पर बूस्टर सीट खरीदना आप के लिए सुविधाजनक हो सकता है.

कई बार मार्केट में खरीदारी करते वक्त बच्चा सो जाता है, जिस से सामान उठाने में दिक्कत होती है, ऐसे में आप बच्चे को बूस्टर पर बैठा कर गाड़ी में छोड़ सकती हैं और फटाफट अपना काम निबटा सकती हैं. यह सभी उम्र व वजन के बच्चों के लिए उपयुक्त है.         

ये भी पढ़ें- खतरनाक हैं ये 4 एप्स! एक भी हो फोन में तो करें डिलीट

WhatsApp पर आप ब्लौक हुए हो या नहीं, ऐसे लगाएं पता

जीवन के तमाम उलझे सवालों में से एक ये भी है कि क्या मेरे फलां मित्र ने मुझे व्हाट्सऐप पर ब्लौक कर दिया है? अगर आप भी जीवन इस बड़ी गुत्थी को सुलझाने में लगे हैं तोचलो आज हम आपकी मदद कर देते हैं. दरअसल ब्लौक किए जाने पर व्हाट्सऐप में कुछ फेरबदल आप नोटिस कर पाएंगे और वो बदलाव क्या है इसके बारे में हम बता रहे हैं. अगर आपको लक्षण मिलते हुए दिखाई दें तो समझ लीजिए कि आपको कर दिया गया है ब्लौक.

1. अगर अपने दोस्त का लास्ट सीन या औनलाइन स्टेटस आपको दिखाई नहीं दे रहा तो मुमकिन है कि आप ब्लौक किए जा चुके हैं, लेकिन हो सकता है ऐसा आपके दोस्त ने अपनी प्राइवेसी के चलते किया हो. तो इस लक्षण को नोट कर लें और अगले वाले पर ध्यान दें.

ये भी पढ़ें- खतरनाक हैं ये 4 एप्स! एक भी हो फोन में तो करें डिलीट

2. अगर आप अपने दोस्त की डीपी (डिस्पले पिक्चर) और स्टेटस नहीं देख पा रहे हैं तो बात जरा चिंता की है. दरअसल, आपका दोस्त अपनी डीपी तो व्हाट्सऐप से हटा सकता है, लेकिन अगर आपको उसके स्टेटस की जगह कुछ दिखाई नहीं दे रहा तो आप ब्लौक किए जा चुके हैं. यहां स्टेटस से मतलब उस लाइन से है जो डीपी के नीचे दिखाई देती है. लेकिन अगले बदलावों पर नजर और दौड़ा लें और सुनिशचित कर लें कि आप ब्लौक हुए या नहीं.

3. आपके मैसेज भेजने पर अगर मैसेज के बगल में एक ही टिक दिखाई दे तो आप ब्लॉक हो सकते हैं लेकिन कुछ देर इंतजार भी कर के देख लें हो सकता है आपके दोस्त का इंटरनेट उस समय बंद हो, लेकिन लंबे समय तक वो एक टिक दो में ना बदले तो अफसोस अब ब्लौक हैं.

4. अगर अभी तक बताए गए तरीके आपको कन्फ्यूज कर रहे हैं तो आप ब्लौक हैं कि नहीं ये पता करने के दो अचूक उपाए तरीके अपना कर देख सकते हैं. जिनसे काफी हद तक साफ हो जाएगा कि आप ब्लौक हुए हैं या नहीं. दरअसल ब्लौक होने के बाद आप अपने दोस्त को वौइस कौल लगाएं तो कौल मिलेगी नहीं. इसी तरह आप वीडियो कौल भी करके देख सकते हैं. अगर कौल कनेक्ट नहीं होती तो काफी चांस है कि आप ब्लौक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: लीविंग रूम सजाते समय न करें ये गलतियां

5. एक दूसरा तरीका भी है जानने का कि आप ब्लॉक हुए हैं या नहीं. अगर आपको लगता है कि किसी मित्र ने आपको व्हाट्सऐप पर ब्लॉक किया है तो उस दोस्त को एक व्हाट्सऐप ग्रुप में ऐड करके देखें. अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो तय है कि आप ब्लौक किए जा चुके हैं.

हम जानते हैं कि ब्लौक किया जाना है दुखद अनुभव है लेकिन इसके बारे में साफ-साफ पता होना भी जरूरी है. तो अब जब आप जान गए हैं तो चेक कर के देख सकते हैं.

500 रुपए से भी कम में अपने स्मार्टफोन को बनाएं सुपर स्मार्टफोन

कैसा रहे अगर आपका स्मार्टफोन सिर्फ स्मार्टफोन की जगह एक सुपर स्मार्टफोन बन जाए? मतलब कि अपने स्मार्टफोन से आप वो काम भी आसानी से कर पाएं जो अभी तक आपका स्मार्टफोन यातो कर नहीं पाता या बमुशकिल ही कर पाता है. हम आपके लिए लाएं है कुछ ऐसे कूल गैजेट्स जिन्हें अगर आप अपने स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल करें तो आपका स्मार्टफोन भी बन जाएगा सुपर स्मार्टफोन.

  1. Ring Light

ये एक तरह की फ्लैशलाइट है. जिसे अपने फोन से कनेक्ट कर आप व्लौगिंग कर सकते हैं या फिर बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं. इसके साथ फोटो या वीडियो लेने पर आपको अपनी आंखों में रिंग इफेक्ट भी दिखेगा जो कि कुछ और नहीं बल्कि इस लाइट की ही परछाई होती है. औनलाइन इसे आप मात्र 255 रुपए में खरीद सकते हैं. अगर आप भी अपनी वीडियो और सेल्फी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो दिए गए लिंक से आप ये रिंग लाइट खरीद पाएंगे.

Link:https://www.amazon.in/MARKLIF%C2%AE-Double-Bright-Selfie-Smartphones/dp/B07QQT4RNG/ref=sr_1_3?keywords=Mobile+ring+light&qid=1566658074&s=gateway&sr=8-3

ये भी पढ़ें- नया हो या पुराना हर स्मार्टफोन के लिए जरूरी है ये मोबाइल एसेसरीज

  1. OTG Connector

आज अगर आपको अपने स्मार्टफोन को उसकी पूरी क्षमता के साथ इस्तेमाल करना है तो ओटीजी कनेकटर आपके पास जरूर होना चाहिए. दरअसल ओटीजी कनेक्टर के जरिए आप अपने फोन के साथ पेनड्राइव, हार्ड ड्राइव, कीबोर्ड और माउज तक का इस्तेमाल कर पाएंगे. इससे फोन को मैनेज करना और आसान हो जाएगा.बता दें कि फोन के साथ ओटीजी के जरिए इस्तेमाल करने के लिए फोल्डेबल कीबोर्ड का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. दोनो के ही लिंक नीचे दिए हैं, जहां से आप इन्हें खरीद सकते हैं.

Link:https://www.amazon.in/gp/product/B01D35FEUE/ref=as_li_qf_asin_il_tl?ie=UTF8&tag=aakashpal55-21&creative=24630&linkCode=as2&creativeASIN=B01D35FEUE&linkId=861dcbb14cf0d0d5142ce4ad189c0598

  1. Phone Holder/Stand

ज्यादातर स्मार्टफोन्स को एंटरटेनमेंट कंटेट कन्ज्यूम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में जरूरी है कि कंटेंट को कन्जयूम करते वक्त आपको परेशानी महसूस ना हो. ऐसे में जरूरी हो जाता है फोन के साथ फोन होल्डर कम स्टैंड को इस्तेमाल करना. आपको शाओमी की वेबसाइट पर फिंगर होल्डर और स्टैंड मात्र 149 रुपए की कीमत में मिल जाएगा. इसके जरिए आप आसानी से अपना फोन होल्ड कर सकेंगे और स्टैंड के जरिए आराम से एंटरटेनमेंट का मजा ले पाएंगे.\

Link: https://store.mi.com/in/item/3193100001

  1. Magnetic Cable

अक्सर होता है कि फोन की चार्जिंग केबल के कहीं अड़ जाने की वजह से कभी केबल तो कभी फोन टूट जाता. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो बिलकुल भी देरी ना करते हुए मैगनेटिक केबल खरीद लें. ये केबल मैगनेट के जरिए आपके फोन से कनेक्ट होती है और खींचे जाने पर मैगनेटिक कनेक्टर से अलग हो जाती है. ऐसे में ना तो आपकी चार्जिंग केबल टूटेगी और ना ही फोन पर कोई असर पड़ेगा.

Link: https://www.amazon.in/House-Gifts-Magnetic-Charging-Connector/dp/B07LD7NCPC/ref=as_li_ss_tl?s=electronics&ie=UTF8&qid=1553511873&sr=1-9&keywords=magnetic+charging+cable&linkCode=sl1&tag=sjdfreak-21&linkId=249f00688cf285e1af5d1bee56654e80&language=en_IN

  1. Jackom Smart Key

ये एक कमाल का गैजेट जो दिखने में आपके हेडफोन के 3.5एमएम कनेक्टर जैसा लगता है. इसे आपको फोन के हेडफोन जैक में कनेक्ट करना होगा और इसमें दिए बटन की मदद से आप सिंगर क्लिक, डबल क्लिक और ट्रिप्ल क्लिक के जरिए अपने फोन के कई फंक्शन कंट्रोल कर पाएंगे. मसलन फ्लैश लाइट ऑन करने के लिए आप कनेक्टर को सिंगल क्लिक के साथ सेट कर सकते हैं. दिए गए लिंक पर क्लिक पर आप ये स्मार्ट की खरीद सकते हैं.

Link:https://www.amazon.in/K1-consumer-electronics-Android-accessories/dp/B01MQ14HVC

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: ऐसे दें लिविंग रूम को नया लुक

नया हो या पुराना हर स्मार्टफोन के लिए जरूरी है ये मोबाइल एसेसरीज

हमारा स्मार्टफोन एक हद तक आज कम्प्यूटर वाले सारे काम कर सकता है लेकिन जैसे कंप्यूटर के रख रखाव और उसकी क्षमता का पूरा इस्तेमाल करने के लिए कुछ साजो सामान की जरूरत पड़ती है वैसे ही स्मार्टफोन के लिए भी अगर आप कुछ जरूरी एसेसरीज लें तो ना केवल आप उसका बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे बल्कि आपके डिवाइस की लाइफ भी बढ़ जाएगी.  आज हम बता रहे हैं उन जरूरी मोबाइल एसेसरीज के बारे में जो नए या पुराने किसी भी स्मार्टफोन के साथ आपको इस्तेमाल करनी ही चाहिए.

1. स्क्रीन प्रोटेक्टर और मोबाइल केस

नया फोन किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन और भी अच्छा लगता है जब नया फोन नए जैसा ही रहे. इसके लिए जरूरी है फोन की स्क्रीन और बॉडी को डैमेज होने से बचाना. जो कि आप अपने फोन पर स्क्रीन गार्ड और केस के इस्तेमाल से कर सकते हैं. अब सवाल उठता है कि कौन सा केस और कौन सा स्क्रीन गार्ड? बता दें कि औनलाइन और औफलाइन दोनो ही जगह आपको इसके कई औप्शन मिल जाएंगे लेकिन उनमें से किसी को भी चुनते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें. स्क्रीन को स्क्रैच से बचाने के लिए टेम्पर्ड ग्लास का इस्तेमाल बेहतर रहता है. ये फोन के गिरने पर आपकी स्क्रीन को एक हद तक सुरक्षा तो प्रदान करता ही है साथ ही कीमत में भी सस्ता होता है. बाजार में आपको नॉन ब्रेकेबल स्क्रीन गार्ड का औप्शन भी मिल जाएगा लेकिन टेम्पर्ड ग्लास के मुकाबले महंगे होने के साथ-साथ ये प्लास्टिक का होने की वजह से जल्दी स्क्रैच पकड़ते हैं और गिरने पर फोन की स्क्रीन को भी कोई सुरक्षा प्रदान नहीं करते. फोन का केस भी ऐसा लें जो फोन को चारो ओर से कवर करें और अगर फोन में कैमरा बंप (कैमरे का फोन की बॉडी से उभरा हुआ होना) है तो उसे भी सुरक्षा प्रदान करे.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: ऐसे दें लिविंग रूम को नया लुक

2. पेन ड्राइव और ओटीजी केबल

 अब आप सोचेंगे फोन के लिए पेन ड्राइव की क्या जरूरत? दरअसल अब कम ही स्मार्टफोन्स में माइक्रो एस़डी कार्ड के लिए जगह देखने को मिलती है लेकिन अधिक्तर स्मार्टफोन ओटीजी स्पोर्ट के साथ आते हैं. ऐसे में ओटीजी स्पोर्टेड पेन ड्राइव या सामान्य पेन ड्राइव और ओटीजी केबल के साथ आप अपने फोन की स्टोरेज को ना केवल बढ़ा सकते हैं बल्कि समय-समय पर फोन का बैकअप लेकर फोन की लाइफ भी बढ़ा सकते हैं.

3. पावर बैंक

 एंड्रौयड हो या आईफोन समय के साथ हर फोन की बैटरी कमजोर होती है. ऐसे में अच्छा पावरबैंक आपके काफी काम आ सकता है. इसके चलते आपको किसी भी इमरजेंसी सिच्युएशन में फोन के चार्जिंग की चिंता करने की जरूरत नहीं रहती. बता दें कि शाओमी के पावरबैंक सस्ते और टिकाउ माने जाते हैं.

ये भी पढ़ें- नए फीचर और नाम के साथ WhatsApp दिखेगा कुछ ऐसा

4. ब्लूटूथ इयरफोन/हेडफोन

जिस तरह से स्मार्टफोन्स कंपनियां हेडफोन जैक को बीते कल की बात बनाने पर तुली हैं उस लिहाज से आपके लिए एक ब्लूटूथ इयरफोन/हेडफोन लेना जरूरी हो जाता है. आप 1000 से 1500 रुपए के बीच एक अच्छा ब्लूटूथ हेडफोन या इयरफोन खरीद सकते हैं. जिससे आपके लिए फोन रिसीव करने के अलावा एंटरटेनमेंट कंज्यूम करना भी बेहद आसान हो जाएगा.

7 टिप्स: अगर घर में नहीं आती धूप तो इन तरीकों से बढ़ाए रोशनी

धूप आंगन में खिली हो और पूरा परिवार बैठ कर उस का आनंद ले रहा हो, सुबह के सूरज की मखमली किरणों के कमरे में आने पर खुशनुमा, ताजगी भरे वातावरण में नींद खुले, अपने सपनों के घर के बारे में कल्पना करते हुए हर किसी की इच्छा होती है कि खुला, हवादार, धूप वाला घर मिले. छोटे शहरों में तो फिर भी ये आकांक्षाएं साकार हो जाती हैं, लेकिन महानगरों में जीवन का विस्तार जितना बड़ा होता है, रहने की जगह उतनी ही सिमटीसिकुड़ी हुई होती है. बड़े शहरों में रहने की एक ही शर्त होती है कि कोई शर्त न रखो. यहां आवासीय समस्या इतनी गंभीर है कि सिर छिपाने को एक छत मिल जाए, इतना ही काफी होता है. ऐसे में धूप वाला घर मिले, यह जरूरी नहीं.

लेकिन जिस घर में धूप न आती हो, वहां रहना भी आसान नहीं है. जहां दिन में भी अंधकार छाया हो, ऐसे घर में रह कर तो कोई भी व्यक्ति डिप्रेशन में जा सकता है. पर अगर ऐसे घर में रहना ही पड़े, तब क्या किया जाए? आइए जानें, कुछ ऐसे तरीके, जिन्हें अपना कर घर को रोशन बनाया जा सकता है.

1. पेंट हलके रंग का हो

इंटीरियर डैकोरेटर सुरभि चिकारा कहती हैं, ‘‘दीवारों के पेंट का रंग घर को एक विशिष्ट लुक प्रदान करता है. जिन घरों में धूप की कमी होती है, उन में हलके और ग्लौसी फिनिश वाले पेंट रोशनी को प्रतिबिंबित करते हुए अंधेरे का आभास नहीं होने देते. ऐसे घरों में सफेद, क्रीम, हलके नीले, गुलाबी, हरे रंग इस उद्देश्य के लिए बिलकुल फिट बैठते हैं. ये रंग खिड़कियों से आने वाले उजाले को पूरे कमरे में फैलाते हैं, जिस से घर के रोशन होने का एहसास होता है.’’

2. परदे पारदर्शी हों

मोटे कपड़े और गहरे रंग के परदे खिड़कियों से आने वाले प्रकाश को रोक देंगे. अत: बेहतर यही होगा कि परदे झीने फैब्रिक और हलके रंग जैसे पीला, सुनहरा, क्रीम के हों, जिन से प्रकाश छन कर भीतर आ सके.

3. ट्यूबलाइट अधिक होनी चाहिए

घर में धूप न आती हो, तो कमरे में सिर्फ एक लाइट होने से काम नहीं चलेगा. दीवारों पर लगी ट्यूबलाइटों के अलावा फ्लोर लैंप भी होने चाहिए, जिस से कि कमरों के कोने भी प्रकाशित हो सकें. यह ध्यान रखें कि लैंप शेड्स गहरे न हों, बल्कि सफेद या हलके रंग के हों जो रोशनी को सही तरह से पूरे कमरे में फैला सकें. इस के अलावा कोन आकार के लैंप शेड पढ़ने के काम के लिए ज्यादा ठीक रहते हैं, पर सारे कमरे को रोशन नहीं कर सकते हैं. ऐसे लैंप शेड जो बल्ब को पूरा ढक लेते हैं, ज्यादा रोशनी फैलाते हैं. अत: कमरे में इन का इस्तेमाल ही अधिक करें.

4. सही बल्ब चुनें

सुरभि रोशनी के लिए सही बल्ब के चुनाव की महत्ता पर जोर देती हैं. वे कहती हैं, ‘‘बहुत चुभती हुई रोशनी न रखें वरन बाजार में मिलने वाले सीएफएल बल्ब इस्तेमाल करें जोकि पावर बचाने के साथसाथ घर को प्राकृतिक रोशनी जैसा ग्लो देते हैं. इन्हें घर के अंधेरे कोनों में लगाया जाना चाहिए.’’

वे सलाह देती हैं कि फुल स्पैक्ट्रम लाइट बल्ब इस्तेमाल किए जाने चाहिए. इन बल्बों की विशेषता यह होती है कि ये नियोडाइमियम नामक रासायनिक पदार्थ से रंगे होते हैं और बिलकुल सूरज की रोशनी जैसा प्रकाश देते हैं.

5. आईने से रोशनी बढ़ाएं

आजकल दीवारों पर सजाने के लिए पेंटिंग्स के अलावा बड़े आईने लगाने का भी बहुत चलन है. हालांकि पेंटिंग्स की तरह बहुत सारे आईने नहीं लगा सकते, लेकिन एक आईना सजावट के साथसाथ कमरे की रोशनी को भी काफी बढ़ा सकता है. इस के लिए खिड़की के सामने वाली दीवार पर एक बड़ा आईना लगा दें. यह खिड़की से आ रही रोशनी को प्रतिबिंबित कर पूरे कमरे में प्रकाश भर देगा.

6. फर्नीचर हलके रंग का हो

गहरे रंग का फर्नीचर रोशनी कम होने का आभास देता है, इसलिए डार्क वुड के बजाय हलके रंग की लकड़ी का फर्नीचर लें.

7. घर को रोशन करने के कुछ और टिप्स

अलमारियों में भी बल्ब लगवाएं, जो खोलने पर जल उठें और आप को सामान निकालने में आसानी हो.

किचन काउंटर और फर्श सफेद या क्रीम मार्बल का रखें ताकि वह रोशनी को प्रतिबिंबित करे.

इसी तरह डाइनिंग टेबल और सैंटर टेबल कांच की रखें जिस से कि प्रकाश प्रतिबिंबित हो.

खिड़की के बजाय कांच का स्लाइडिंग दरवाजा भी लगवा सकते हैं, जिस से ज्यादा से ज्यादा रोशनी घर में आ सके.

यदि सब से ऊपरी मंजिल पर रहते हों और प्राइवेसी की समस्या नहीं है, तब स्काई लाइट लगवाना भी एक विकल्प हो सकता है.

सुबह उजाले में उठना चाहते हों तो आजकल टाइमर वाले बल्ब भी उपलब्ध हैं जिन पर आप अपने उठने के समय का टाइमर लगा सकते हैं. तब रोज वे उस निर्धारित समय पर अपनेआप जल उठेंगे और आप को धूप जैसा एहसास होगा.

सजावट की चीजें भी ऐसी हों, जो प्रकाश प्रतिबिंबित करें जैसे कांच अथवा क्रिस्टल के फूलदान या शोपीस.

बैडशीट और सोफा कवर भी सफेद या हलके रंगों के हों तो कमरा ज्यादा प्रकाशमय लगेगा.

आप के घर में धूप नहीं आती, तब भी आप को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. थोड़ी सी सूझबूझ से आप उसी घर को खुशनुमा और प्रकाशमय बना सकते हैं. बस, आप को अपनी ओर से प्रयास करना है. यकीन मानिए, आज के प्रगतिशील जमाने में अगर आप असली धूप नहीं तो उस से मिलतीजुलती नकली धूप ही सही, अपने घर ला सकते हैं और उस से अपने जीवन के अंधेरे को मिटा कर रोशनी से सराबोर कर सकते हैं.

सोलो ट्रिप- अकेले हैं तो क्या गम है

क्याआप भी घूमने की शौकीन हैं, लेकिन किसी का साथ न होने पर घूमने नहीं जातीं तो अब हो जाएं तैयार दुनिया की सैर पर जाने के लिए. अकेले होने का यह मतलब नहीं कि आप दुनिया की सैर नहीं कर सकतीं. सच तो यह है कि अकेले घूमने में जो मजा है वह औरों के संग नहीं. ऐसे सफर में न तो बच्चे की तबीयत की चिंता होती है और न ही हमसफर की जरूरतों की जिम्मेदारी. दिल खोल कर और टैंशन फ्री हो कर सफर का मजा लिया जा सकता है. अकेले घूमने के कई फायदे हैं, यकीनन उन्हें जानने के बाद आप अकेले घूमना शुरू कर देंगी:

खुद से मिलने का मौका

जब आप घर पर होती हैं तब बेटी, औफिस में सहयोगी और दोस्तों के बीच सहेली की भूमिका निभाती हैं, तो क्या आप का अपना कोई अस्तित्व नहीं? आप की अपनी कोई पहचान नहीं? इन सवालों के जवाब जानने हों तो निकल पड़ें अकेले सैर पर. खुद को समझने और जानने का इस से अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा. जब आप अकेले कहीं घूमने जाती हैं तब आप हमेशा अपने दिल की सुनती हैं. आप के जो मन में आता है वह करती हैं. आप पर किसी का दबाव नहीं होता. खुद को समझने और जानने का मौका भी मिलता है, जिस से सोच में सकारात्मकता आती है और सुकून का एहसास होता है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर जल्द नजर आएगा Instagram का ये खास फीचर

आत्मविश्वास से भरी होंगी आप

अगर आप के भीतर आत्मविश्वास की कमी है, तो सोलो ट्रिप आप को आत्मविश्वास से भर सकती है, क्योंकि सफर के दौरान कई नए लोगों से मुलाकात होती है तो कभीकभी कुछ परेशानियों से भी जूझना पड़ता है और उन का हल भी खुद निकालना पड़ता है. इतना ही नहीं, कई बार आप को जोखिम भरे फैसले भी खुद लेने होते हैं, जिस से आप के भीतर साहस और आत्मविश्वास दोनों बढ़ जाते हैं.

अनुभवों के साथ होगी वापसी

कहते हैं अनुभव मिनटों में बहुत कुछ सिखा जाता है, जिस से जीवन की डगर और भी आसान लगने लगती है. अपने अनुभवों से सीखने के लिए आप को नए अनुभव लेने होंगे जो घर बैठे मुमकिन नहीं. इस के लिए आप को घर से बाहर जाना होगा. जब आप कहीं घूमने जाएंगी तब ही आप दुनिया के ऐसे लोगों से मिलेंगी, जिन से आज तक आप की मुलाकात नहीं हुई. उन के साथ आप ऐसे अनुभवों की साक्षी बन सकती हैं, जिन्हें आप ने अपने जीवन में कभी अनुभव नहीं किया.

भूल जाएंगी क्या होता है अकेलापन

सफर पर निकलते वक्त हो सकता है आप को यों महसूस हो कि आप अकेली हैं, लेकिन यकीन मानिए एक बार जहां आप का सफर असल में शुरू हुआ, अकेलापन क्या होता है आप भूल जाएंगी, क्योंकि सफर के दौरान आप को कई साथी ऐसे मिलेंगे जो आप की तरह खुद भी अकेले होंगे. हो सकता है कई मामलों में आप दोनों का अकेलापन एकजैसा हो या यह भी हो सकता है कि वे आप से ज्यादा अकेले हों, जिन से मिलने के बाद आप को अपना अकेलापन न के बराबर लगने लगे. सफर के दौरान उन से बातचीत, उन का कल और उन के अनुभव आप को बहुत कुछ बता देंगे.

खुद को दें चुनौती और हासिल करें जीत

खुद को चुनौती देना और चित भी कर देना, सब के बस की बात नहीं, लेकिन सोलो ट्रिप आप को इन दोनों का अनुभव दिला सकती है. आप होटल में अकेले कैसे रहेंगी, आप को ऊंचाइयों से डर लगता है, आप कैसे सैर कर पाएंगी जैसी बातें आप को आगे बढ़ने से रोकती हैं, इसलिए खुद को चुनौती दें कि आप अकेली रह लेंगी, ऊंचाई क्या आप सैलाब का सामना भी कर लेंगी. फिर देखिए आप का डर किस तरह छूमंतर हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Xiaomi और Realme आमने-सामने! जल्द पेश करेंगी दमदार स्मार्टफोन्स

संकोची नहीं बिंदास होंगी आप

अगर आप स्वभाव से संकोची हैं, खुद के लिए आवाज उठाने का हुनर आप के भीतर नहीं है, तब तो सोलो ट्रिप पर जाना आप के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि जब हम सोचते हैं कि हमारे लिए बोलने वाले लोग हैं, तब हम जानबूझ कर भी कई बार कुछ नहीं बोलते. जब आप अकेले ट्रिप पर होंगी, तब वहां आप के लिए बोलने वाला या आप की मुसीबतों को कम करने वाला कोई न होगा. तब आप को ये सारी चीजें खुद करनी पड़ेंगी. इस तरह आप का संकोची स्वभाव पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. यकीन मानिए अकेले सैर के बाद आप अंदरूनी तौर पर शेर सा महसूस करेंगी.

खुशी, संतुष्टि और शांति से होगी मुलाकात

रोजाना की दिनचर्या से कहीं दूर निकल कर जब आप सफर की डगर पर चल पड़ेंगी, तब यकीनन आप की मुलाकात खुशी, संतुष्टि और शांति से होगी, नहीं समझीं? चलिए हम बताते हैं. जब बिना किसी की टोकाटाकी के आप जो जी में आए वह करेंगी तो बेशक आप को खुशी होगी. अपने मन की करने से आप को संतुष्टि मिलेगी. अपने शहर ही नहीं, बल्कि औफिस के काम से जब आप को कुछ देर के लिए ही सही, लेकिन छुटकारा तो मिल ही जाएगा, जिस से शांति मिलना तय है.

बनेंगे कई नए दोस्त

गांव, महल्ले और अपने शहर तक ही दोस्ती तक सीमित होना क्या काफी है? क्या आप को नहीं लगता कि आप का दोस्त देश के उस कोने का हो, जहां आप आज तक नहीं गईं या आप का दोस्त दुनिया के उस कोने में रहता हो, जहां उस की बदौलत आप भी जा सकती हैं? अगर आप के इन सवालों के जवाब हां में हैं, तो निकल जाएं सैर पर. जब आप सैर में अकेली होंगी तो खुदबखुद वहां मिलने वाले या आप के साथ ट्रिप में शामिल हुए अजनबियों को अपना साथी बना लेंगी. इस से आप के दोस्तों की सूची लंबी होती जाएगी.

हो सकती है हमसफर से मुलाकात

अगर आप सिंगल हैं और अपने हमसफर की तलाश में हैं, तो सोलो ट्रिप का आइडिया आप के काम आ सकता है. हो सकता है सफर के दौरान आप की मुलाकात आप के हमसफर से हो जाए. इसलिए ऐसा मौका अपने हाथ से न जाने दें. अकेले ही सही, मगर चल पडि़ए सफर की डगर पर. क्या पता लौटते समय आप अकेली न हों.

कर सकती हैं मौजमस्ती

कई बार संकोचवश तो कभी लोग क्या कहेंगे कि वजह से अगर आप खुल कर मौजमस्ती नहीं कर पातीं, तो सोलो ट्रिप में जा कर आप अपनी इन सारी इच्छाओं को पूरा कर सकती हैं. जाहिर है वहां आप को पहचानने वाला कोई नहीं होगा. भरपूर मस्ती की आप को पूरी आजादी मिलेगी. अगर आप सैक्स क्रिया का आनंद लेना चाहती हैं तो नई जगहों पर आप किसी पार्टनर के साथ सैक्स भी ऐंजौय कर सकती हैं. हां, लेकिन अपनी सुरक्षा का खयाल रखते हुए सुरक्षित सैक्स करें.

सोलो ट्रिप सस्ता भी, अच्छा भी

जब आप गु्रप के साथ या पार्टनर के संग कहीं घूमने जाती हैं तो आप को अपनी जेब

ढीली करनी पड़ सकती है. माना कि बहुत हद तक पत्नी का खर्च पति देख लेते हैं, लेकिन

अगर आप कमाऊ बीवी हैं तब आप की भागीदारी बराबर की होती है. ऐसे में सिंगल

वूमन का अकेले ट्रिप पर जाना काफी सस्ता

होता है. इस के लिए आप को बहुत ज्यादा पैसे जुटाने की जरूरत नहीं होती. चूंकि आप जानती

हैं कि आप के पास कितने पैसे हैं, कितने खर्च हुए और कितने बचे हैं. यानी आप अपने पांव चादर देख कर पसारती हैं. आप बजट में रहती हैं और अपना बजट बनाना भी जान जाती हैं.

ये भी पढ़ें- Rakhi 2019: इस रक्षा बंधन पर अपनी बहन को दें ये खास गिफ्ट

भूलकर भी नल के पानी से न बनाएं खाना

क्लोरामिन युक्त पानी में बना खाना आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. एक नए शोध के मुताबिक, क्लोरामिन युक्त पानी और नमक प्रतिक्रिया कर ऐसे हानिकारक रसायनों का निर्माण करते हैं, जो आपको अस्पताल पहुंचाने के लिए काफी हैं. शोध दल ने ऐसे कई नए अणुओं का पता लगाया है जो बिल्कुल नए हैं और क्लोरामिन युक्त पानी व खाने में मौजूद आयोडीन युक्त नमक के बीच प्रतिक्रिया होने से बने हैं.

पानी को स्वच्छ करने के लिए उसमें या तो क्लोरीन या क्लोरामीन के अणु मिलाए जाते हैं.

शोधार्थियों के दल के अनुसार, नल के पानी में मौजूद क्लोरीन या क्लोरामाइन्स आयोडीन नमक के साथ प्रतिक्रिया कर हाईपोआयोडस एसिड का निर्माण करते हैं, जो साधारण रूप से हानिकारक नहीं है. जब यह एसिड भोजन पकाते समय नल के पानी में मौजूद अणुओं और अन्य कार्बनिक (जैव) पदार्थों के साथ प्रतिक्रिया करता है, तब इससे हानिकारक आयोडीनयुक्त कीटाणुनाशक (आई-डीबीपी) का निर्माण होता है.

हांगकांग यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर डॉ.शियांग्रु झांग के अनुसार, ‘खाना बनाते समय बना आई-डीबीपी पर्यावरणीय रसायनविदों व इंजीनियरों के लिए बिल्कुल नया है.’

शोधकर्ताओं ने विभिन्न नलों के पानी के साथ विभिन्न तापमान व समय पर खाना बनाया और उसमें आयोडीन युक्त नमक मिलाकर जो आई-डीबीपी का निर्माण हुआ, उसका अध्ययन किया.

अति आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर उन्होंने इस तरह से बने खाने में 14 नए अणुओं की पहचान की, जो अन्य की तुलना में 50-200 गुना अधिक खतरनाक हैं.

डॉ. झांग व शोध दल ने कहा कि लोगों को पानी को स्वच्छ करने के लिए क्लोरामिन की जगह क्लोरीन का इस्तेमाल करना चाहिए और नमक के रूप में पोटाशियम आयोडाइड की जगह पोटाशियम आयोडेट का इस्तेमाल करना चाहिए.

कम तापमान पर कम समय तक भोजन को पकाना भी आई-डीबीपी के निर्माण को सीमित करता है. यह शोध पत्रिका ‘वाटर रिसर्च’ में प्रकाशित हुआ है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें