फेस्टिव सीजन में पहने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस के ये 5 एथनिक ड्रेस

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘गायु’ के रोल में नजर आने वाली कांची सिंह को हर कोई जानता है. कांची भले ही अभी टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में ‘ये रिश्ता’ की सेलिब्रेशन पार्टी में जहां शो के सारे पुराने सितारे नजर आए तो वहीं कांची इस पार्टी से नदारद नजर आईं. खैर अगर बात करें कांची के फैशन की तो हाल ही में कांची ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट से एक फोटो शेयर की हैं, जिसमें उनकी लुक बेहद खूबसूरत है. इसीलिए आज हम कांची के कुछ फेस्टिवल लुक के बारे में बताएंगे, जिसे आप फेस्टिवल्स में आसानी से ट्राय कर सकते हैं.

1. नियोन कलर है पार्टी परफेक्ट

अगर आप फेस्टिव सीजन में दूसरों से अलग दिखना चाहती हैं तो नियोन कलर कौम्बिनेशन आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल नियोन कलर के फ्रौक सूट के साथ नियोन कलर का प्लाजो कौम्बिनेशन आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो आप इस ड्रेस को फेस्टिव लुक देने के लिए इसके साथ गोल्डन कलर के झुमके आपको लुक को बेहतरीन बना देंगे.

 

View this post on Instagram

 

Ishqe di चाशनी……..?☘️ . . Wearing @threadnbutton Footwear @shopakira

A post shared by Kanchi Singh ✿ (@kanchisingh09) on

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में ट्राय करें मलाइका का ये एथनिक लुक

2. यैलो कलर के लहंगा है फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट

अगर आप फेस्टिव सीजन में ब्राइट कलर पहनने का सोच रहे हैं तो कांची का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल येलो कलर के लहंगे के साथ एम्ब्रायडरी वाला ब्लाउज और श्रग आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा. आप इसे फेस्टिवल हो या वेडिंग किसी भी चीज के लिए ट्राय कर सकती हैं.

3. peach और ग्रीन का कौम्बिनेशन है परफेक्ट 

 

View this post on Instagram

 

Elegance is not about being noticed, It’s about being remembered ? . . Outfit @kalkifashion Assisted by @instagladucame

A post shared by Kanchi Singh ✿ (@kanchisingh09) on

अगर आप peach और ग्रीन कलर के शौकीन हैं तो कांची का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. सिंपल peach कलर के शरारा के साथ peach और ग्रीन के कौम्बिनेशन वाला कुर्ता, साथ में ग्रीन कलर की चुन्नी आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

4. वौयलेट कलर करें ट्राय 

 

View this post on Instagram

 

Choose to shine ♾ . . Styled by @anshudixit_ Outfit @labelshalinikhanija Earings @hemakhasturilabel

A post shared by Kanchi Singh ✿ (@kanchisingh09) on

वौयलेट कलर के शरारा के साथ शाइनिंग ब्लाउज और शाइनी दुपट्टा आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. आप इसके साथ सिल्वर पैटर्न वाले इयरिंग्स ट्राय कर सकते हैं. ये आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेगा.

5. फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है कांची का स्काई ब्लू लुक

अगर आप फेस्टिव सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो स्काई ब्लू कलर के सिंपल शरारा के साथ एम्ब्रायडरी वाला कुर्ता और दुपट्टा आपके लुक को सिंपल और परफेक्ट रखेगा.

ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है सोनम कपूर का ये साड़ी लुक

अदातल में होगी ‘नायरा’ की इंसल्ट तो अपनी ही वकील को खरी-खोटी सुनाएगा ‘कार्तिक’

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कायरव’ की कस्टडी का ड्राम फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. वहीं अब मेकर्स ने आने वाले एपिसोड में ‘नायरा-कार्तिक’ को साथ लाने के लिए नए-नए ट्विस्ट लाने में लग गई हैं. हाल ही में हमने आपको ‘नायरा-कार्तिक’ के नशे में शादी की बात बताई थी. वहीं अब शो में जल्द ही ‘नायरा’ के लिए ‘कार्तिक’ का गुस्सा देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में…

‘कार्तिक’ की वकील सुनाएगी ‘नायरा’ को भला बुरा

अपकमिंग एपिसोड़ में आप देखेंगे कि कोर्ट में ‘नायरा’ को कोर्ट में खड़ा किया जाएगा, जिसके बाद ‘कार्तिक’ की वकील ‘नायरा’ को काफी भलाबुरा कहती हुई दिखाई देगी.

ये भी पढ़ें- फैंस ने पूछा- सिंगल हो क्या तो ‘नायरा’ ने दिया ये जवाब, Video हो रहा है वायरल

‘कार्तिक’ को आएगा गुस्सा

‘नायरा’ को भला बुरा कहता देख ‘कार्तिक’ से सहन नही होगा और वह अपनी वकील को सुनाएगा, जिसे देखकर ‘वेदिका’ का मुंह उतर जाएगा.

ये कहेगी कार्तिक की वकील

कोर्ट रूम का सीन दर्शकों के सामने होगा जहां ‘नायरा’ को कटघरे में खड़ा किया जाएगा. ‘नायरा’ मासूम चेहरे के साथ सारे इल्जाम सुनती रहेगी. ‘कार्तिक’ सामने खड़ा देखता रहेगा. लेकिन जब वकील ‘नायरा’ के एक अच्छी मां न होने के बारे में कहेगी, तभी ‘कार्तिक’ चिल्ला उठेगा.

‘वेदिका’ को पता चली ‘नायरा-कार्तिक’ के साथ बिताने वाली बात

‘वेदिका’ ने ‘कार्तिक’ और ‘नायरा’ की बात सुन ली कि उन दोनों ने नशे की हालत में एक बार फिर से शादी कर ली. ऐसे में ‘वेदिका’ बहुत गुस्सा हो गई. जब ‘नायरा’ को पता चला कि ‘वेदिका’ को इस बारे में खबर हो गई है. तो वह उसके पीछे उसे सच बताने के लिए भागी. लेकिन ‘वेदिका’ इतने गुस्से में थी कि वह सहन नहीं कर पाई और कोर्ट से भाग कर घर चली गई.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ ने फिर से कर ली शादी, क्या होगा ‘वेदिका’ का रिएक्शन?

बता दें, शो में जल्दी ही ‘वेदिका’ की एक्जिट होने वाली है, जिसके बाद ‘नायरा-कार्तिक’ को रोमेंस एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने को मिलेगा.

फैंस ने पूछा- सिंगल हो क्या तो ‘नायरा’ ने दिया ये जवाब, Video हो रहा है वायरल

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘नायरा’ के रोल से फैंस का दिल जीतने वाली जोड़ी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान को हर कोई एक साथ देखना चाहता है. शो के फैंस ‘नायरा और कार्तिक’ की जोड़ी को रियल लाइफ में भी रिलेशन में देखने की इच्छा रखते हैं, इसीलिए फैंस ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी से मोहसिन को लेकर अक्सर सवाल पूछते रहते हैं. वहीं इस बार भी फैंस ने शिवांगी से उनकी लव लाइफ के बारे में कुछ ऐसा ही सवाल पूछा. आइए आपको बताते हैं क्या था फैंस का सवाल, जिस पर शिवांगी ने जवाब दिया…

रिलेशनशिप को लेकर पूछा ये सवाल

कोलकाता में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस शिवांगी जोशी से एक फैन ने सवाल किया, जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या आप सिंगल हैं?

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ ने फिर से कर ली शादी, क्या होगा ‘वेदिका’ का रिएक्शन?

फैन के सवाल को किया अनदेखा

क्या आप सिंगल हैं?  के इस सवाल को सुनकर शिवांगी पहले तो मुस्कुराई और फिर उन्होंने कहा कि मुझे कुछ सुनाई नहीं दे रहा है.

वीडियो हुआ वायरल

शिवांगी से पूछे इस सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं शिवांगी के इस सवाल को अनदेखा करने से साफ पता चल रहा है कि वह कुछ छुपा रही हैं.

मोहसिन बता चुके हैं अफवाह

हाल ही में खबरें थी कि ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी और ‘कार्तिक’ यानी को-स्टार मोहसिन खान के साथ रिलेशन में थे, लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मोहसिन ने साफ किया था कि ऐसा कुछ भी नहीं है. सभी बातें अफवाह बराबर है. वे दोनों केवल एक अच्छे दोस्त हैं. ये सभी कहानियां बनाई जा रही हैं. वे नहीं चाहते हैं कि किसी भी वजह से दोनों के काम पर असर पड़े.

ये भी पढ़ें- गुंडों से ‘नायरा’ को नहीं बचा पाएगा ‘कार्तिक’, दोनों हो जाएंगे किडनैप

बता दें, सीरियल में इन दिनों कस्टडी का ड्राम चल रहा है, जिसके चलते फैंस काफी एंटरटेन हो रहे हैं. साथ ही ‘कार्तिक और नायरा’ का रोमेंस भी फैंस का दिल जीत रहा है.

‘नायरा-कार्तिक’ ने फिर से कर ली शादी, क्या होगा ‘वेदिका’ का रिएक्शन?

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कार्तिक और नायरा’ के फैंस के लिए जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. ‘कार्तिक-नायरा’ के रियूनियन में बैठे फैंस को जल्द ही शो में दोनों का रोमेन्स देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा…

‘कार्तिक-नायरा’ होंगे किडनेप

हाल ही में हमने बताया था कि ‘कायरव’ की कस्टडी के चलते ‘नायरा’ को किडनेप करने की कोशिश करेंगे, लेकिन तभी ‘कार्तिक’ बीच में आ जाएगा. वहीं किडनैपर ‘नायरा’ के साथ-साथ ‘कार्तिक’ को भी किडनेप कर लेंगे.

ये भी पढ़ें- गुंडों से ‘नायरा’ को नहीं बचा पाएगा ‘कार्तिक’, दोनों हो जाएंगे किडनैप

नशे में एक दूसरे से शादी करेंगे ‘कार्तिक-नायरा’


सीरियल से जुड़ी एक लेटेस्ट जानकारी की माने तो जल्द ही ‘नायरा और कार्तिक’ एक दूसरे से शादी भी कर लेंगे. जहां कुछ दिन पहले ही ‘नायरा और कार्तिक’ ने तलाक के पेपर्स पर साइन किया था, लेकिन जानकारी के मुताबिक दोनों अकेले ही एक दूसरे के साथ शादी की हर रस्मों को पूरा भी कर लेंगे.

एक ही कमरे में रात बिताएंगे ‘कार्तिक और नायरा’

‘कार्तिक और नायरा’ ‘दामिनी’ के गुंडों से खुद को बचा लेंगे और दोनों छिपते-छिपाते सिंघानिया सदन पहुंच जाएंगे. यहां पर ‘नायरा’ ‘कार्तिक’ को लेकर अपने कमरे में चली जाएंगी. ‘दामिनी’ के गुंडों ने ‘नायरा और कार्तिक’ को बेहोश करने के लिए इंजेक्शन लगा दिया था, जिसका असर उन्हें देर रात भी रहेगा. ऐसे में ‘नायरा और कार्तिक’ इमोशनल पल बिताएंगे और एक दूसरे के साथ पूरी रात कमरे में ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की जिंदगी में आएगा एक खतरनाक ट्विस्ट, क्या होगा ‘नायरा’ का रिएक्शन?

‘वेदिका’ को चलेगा पता

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘कार्तिक-नायरा’ के एक कमरे रात गुजारने की बात सबसे पहले ‘वेदिका’ को पता लगेगी, जिसके बाद वह धमाकेदार ड्रामा करेगी. अब देखना ये है कि क्या ‘वेदिका’ ‘कार्तिक’ को छोड़ेगी या फिर दोनों को अलग करने के लिए नई चाल चलेगी.

गुंडों से ‘नायरा’ को नहीं बचा पाएगा ‘कार्तिक’, दोनों हो जाएंगे किडनैप

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लीड एक्टर मोहसीन खान यानी ‘कार्तिक’ ने हाल ही में शो के सेट से एक फोटो शेयर करते हुए धमाकेदार ट्विस्ट की जानकारी दी थी, लेकिन आज हम आपको ‘कार्तिक’ की छोटी सी जानकारी का पूरा सच बताने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा ‘कार्तिक-नायरा’ की लाइफ में आने वाला धमाकेदार ट्विस्ट…

एक-दूसरे के करीब आ जाएंगे नायरा-कार्तिक

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे ‘कार्तिक और नायरा’ गरबा के दौरान एक-दूसरे के करीब आ जाएंगे. दूसरी तरफ ‘वेदिका’, ‘नायरा’ को करंट से बचाने के लिए परेशान होती दिखेगी. इस दौरान ‘नायरा और कार्तिक’ को एक-दूसरे में खोया देख वो समझ नहीं पाएगी कि क्या करें.


ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की जिंदगी में आएगा एक खतरनाक ट्विस्ट, क्या होगा ‘नायरा’ का रिएक्शन?

‘नायरा’ की जान बचाएगा ‘कार्तिक’

आखिरकार ‘वेदिका’, ‘कार्तिक’ को इशारा करेगी और वो टाइम रहते ही ‘नायरा’ को बचा लेगा. एक बार फिर दोनों करीब आ जाएंगे. जिसके बाद ‘वेदिका’ रोते हुए वहां से चली जाएगी.

किडनैप हो जाएंगे ‘कार्तिक-नायरा’

इसी दौरान कुछ गुंडे ‘नायरा’ को किडनैप करने की कोशिश करेंगे. लेकिन तभी ‘कार्तिक’ वहां आ जाएगा और उनकी पिटाई करने की कोशिश करेगा लेकिन गुंडे ‘नायरा’ के साथ-साथ ‘कार्तिक’ को भी किडनैप कर लेंगे.

‘कार्तिक’ की वकील के पास आया ‘नायरा’ के खिलाफ सबूत

कल के एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘कार्तिक’ की वकील ‘दामिनी मिश्रा’ के हाथ एक ऐसा सुबूत लगा है. जिसे वो ‘नायरा’ के खिलाफ इस्तेमाल करके आसानी से ‘कायरव’ की कस्टडी का केस जीत जाएंगी.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ के इस लुक को देखकर फिर धड़केगा ‘कार्तिक’ का दिल, देखें VIDEO

कार्तिकने फैंस को किया था हैरान

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कार्तिक’ के रोल में नजर आने वाले मोहसीन खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें वह खून से सने हुए नजर आ रहे थे. फोटो में खास बात ये थी कि मोहसीन ने फोटो पर मैसेज लिखा है कि जल्द ही कुछ नया होने वाला है.

बता दें, शो में जल्द ही ‘कार्तिक’ को ‘कायरव’ की कस्टडी मिल जाएगी और ‘नायरा’ अकेली पड़ जाएगी, जिसके चलते ‘नायरा’ घर से कहीं दूर चली जाएगी. वहीं ‘नायरा’ के गायब होने से परेशान ‘कार्तिक’ अपने आप को कसूरवार ठहराएगा.

‘कार्तिक’ की जिंदगी में आएगा एक खतरनाक ट्विस्ट, क्या होगा ‘नायरा’ का रिएक्शन?

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के टीआरपी चार्ट में दूसरे नंबर आने के बाद शो के मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में हमने आपको बताया था कि शो में जल्द ही ‘कार्तिक-नायरा’ की शादी देखने को मिलेगी, लेकिन अब इससे पहले शो में नया मोड़ आने वाला है. इसका अंदाजा ‘कार्तिक’ यानी मोहसिन खान की सोशलमीडिया पर शेयर की गई फोटो से लगाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं क्या है मोहसिन का शेयर किया हुआ पोस्ट…

‘कार्तिक’ ने फैंस को किया हैरान

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कार्तिक’ के रोल में नजर आने वाले मोहसीन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह खून से सने हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में खास बात ये है कि मोहसीन ने फोटो पर मैसेज लिखा है कि जल्द ही कुछ नया होने वाला है.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ के इस लुक को देखकर फिर धड़केगा ‘कार्तिक’ का दिल, देखें VIDEO

शो में होगा हादसा

ye-rishta

मोहसीन की इस फोटो और साथ में लिखे मैसेज  ‘जल्द ही कुछ आने वाला है…’ से साफ पता चल रहा है कि शो में ‘कार्तिक’ के साथ कुछ हादसा होने वाला है, जिसमें वह घायल हो जाएगा.

गरबा सेलिब्रेशन का प्रोमो हुआ लौंच

मेकर्स के लौंच किए नए प्रोमो में गरबा फेस्टिवल के सेलिब्रेशन पर ‘कायरव’ अपने मम्मी पापा को मिलवाते हुए कहता है कि ‘नायरा-कार्तिक’ को, जिस तरह गरबा सेलिब्रेशन में एक-दूसरे से प्यार हुआ था. वैसे ही इस बार भी वह कोशिश करेगा कि ‘नायरा-कार्तिक’ को एक साथ ला पाए.

वेदिका और गायु दिखाएंगी असली रंग

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘वेदिका’ ‘कायरव’ को परेशान करती हुई नजर आएगी. वहीं ‘गायु’ नहीं चाहेगी कि ‘कार्तिक’ को ‘कायरव’ की कस्टडी मिले.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta New Promo: क्या ‘कार्तिक-नायरा’ को फिर से मिला पाएगा ‘कायरव’?

बता दें, शो में इन दिनों इमोशनल ट्रेक चल रहा है, जिसमें ‘कार्तिक और नायरा’ के बीच ‘कायरव’ की कस्टडी का ड्रामा फैंस को एंटरटेन कर रहा है, लेकिन किसी कारण शो टीआरपी की रेस में दूसरे नंबर के पायदान पर पहुंच गया है. अब देखना ये है कि क्या शो दोबारा आने वाले नए ट्विस्ट के चलते टीआरपी की रेस में नंबर 1 पर आता है या नही?

‘नायरा’ के इस लुक को देखकर फिर धड़केगा ‘कार्तिक’ का दिल, देखें VIDEO

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही ‘नायरा और कार्तिक’ का रोमेन्स फैंस को एंटरटेन करने वाला है. शो में इन दिनों जहां ‘कायरव’ की कस्टडी के लिए लड़ने का सीन दिखाया जा रहा है तो वहीं शो के मेकर्स ने फैंस के लिए एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘नायरा’ को देखकर ‘कार्तिक’ के होश उड़ जाते हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है खास इस वीडियो में…

गरबा फंक्शन में ‘कायरव’ का ये होगा प्लान

कस्टडी वाले ड्रामे के बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सभी लोग गरबा मनाते हुए नजर आने वाले हैं. ये सब ‘कायरव’ की जिद पर होगा. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि किस तरह अपने मम्मी- पापा को दूर जाता देख ‘कायरव’ दोनों को पास लाने के लिए कोशिश करेगा, जिसके लिए वह गरबा फंक्शन में ‘नायरा’ को सज-धज कर आने को कहेगा.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta New Promo: क्या ‘कार्तिक-नायरा’ को फिर से मिला पाएगा ‘कायरव’?

‘नायरा’ को देख अटक जाएगी ‘कार्तिक’ की निगाहें

सीरियल के प्रोडक्शन हाउस के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अपकमिंग एपिसोड की एक झलक देखने को मिली है. सामने आए इस वीडियो में ‘नायरा’ को लंहगे में देखते ही ‘कार्तिक’ के होश उड़ जाते है. उसके पास खड़ा ‘कायरव’ बोलता है कि उसकी मम्मी बहुत सुंदर है. इसके बाद दोनों एक साथ ‘नायरा’ की खूबसूरती को देखते हुए ‘हाय….’ बोलते है.

जल्द ही होगा ‘नायरा-कार्तिक’ का शुभ विवाह

खबरों की मानें तो ‘नायरा और कार्तिक’ का शादी दीवाली के आसपास होगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta: सबके सामने ‘नायरा’ को खरी खोटी सुनाएगा ‘कार्तिक’, होगा ये बड़ा हादसा

शो में दिखाई देगा कस्टडी का ड्रामा

गरबा सेलिब्रेशन से पहले फैंस को सीरियल में सीरियस माहोल देखने को मिलेगा, जिसमें ‘कायरव’ की कस्टडी के चलते ‘नायरा-कार्तिक’ लड़ते हुए दिखाई देंगे. वहीं फैमिली में भी कई तरह की अनबन शो में देखने को मिलेगी.

Yeh Rishta New Promo: क्या ‘कार्तिक-नायरा’ को फिर से मिला पाएगा ‘कायरव’?

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जहां एक तरफ शो में ‘कायरव’ की कस्टडी का ड्रामा फैंस को एंटरटेन कर रहा है. वहीं अब शो के मेकर्स ने गरबा फेस्टिवल के मौके पर नया प्रोमो लौंच किया है. प्रोमों में खास बात ये है कि ‘कायरव’ ‘नायरा-कार्तिक’ को मिलवाने की बात कह रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है प्रोमो में खास…

प्रोमो में कायरव ने कही ये बात

मेकर्स के लौंच किए नए प्रोमो में गरबा फेस्टिवल के सेलिब्रेशन पर ‘कायरव’ अपने मम्मी पापा को मिलवाते हुए कहता है कि ‘नायरा-कार्तिक’ को, जिस तरह गरबा सेलिब्रेशन में एक-दूसरे से प्यार हुआ था. वैसे ही इस बार भी वह कोशिश करेगा कि ‘नायरा-कार्तिक’ को एक साथ ला पाए.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta: सबके सामने ‘नायरा’ को खरी खोटी सुनाएगा ‘कार्तिक’, होगा ये बड़ा हादसा

कायरव की कस्टडी के चलते गायब होगी नायरा

अपकमिंग एपिसोड़ में आप देखेंगे कि कायरव की कस्टडी खोकर नायरा पूरी तरह टूट जाएगी, जिसके चलते वह सिंघानिया सदन से गायब हो जाएगी. वहीं कार्तिक को भी अपनी गलती का एहसास हो जाएगा.

इस तरह से एक होंगे नायरा और कार्तिक


‘कायरव’ को कस्टडी को मिलने के बाद ‘कार्तिक’ ‘कायर’व’ पर जमकर प्यार लुटाएगा. ऐसे में वह ‘वेदिका’ को जरा सा भी समय नहीं दे पाएगा. ये सब देखकर ‘वेदिका’ का खून खौलने लगेगा और वह ‘कायरव’ को नुकसान पहुंचाने के लिए कुछ भी करेगी. ‘वेदिका’ का असली रुप देखकर ‘कार्तिक’ उससे सारे रिश्ते नाते तोड़ देगा.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में ‘कायरव’ संग ‘वेदिका’ का बर्ताव देख ‘कार्तिक’ लेगा बड़ा फैसला, पढ़े खबर

बता दें, पिछले दिनों से सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. पिछले एपिसोड्स में आपने देखा जहां एक तरफ ‘नायरा’ ने ‘कार्तिक’ को तलाक के पेपर भेजे वहीं कार्तिक ने भी ‘नायरा’ को ‘कायरव’ के कस्टडी के लिए पेपर थमाते हुए नजर आए. अब देखना ये है कि क्या इस गरबा फेस्टिवल पर ‘नायरा और कार्तिक’ को एक कर पाता है .

Yeh Rishta: सबके सामने ‘नायरा’ को खरी खोटी सुनाएगा ‘कार्तिक’, होगा ये बड़ा हादसा

स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही नए ट्विस्ट के चलते शो एक बार फिर मजेदार होने वाला है. हाल ही में हमने बताया था कि ‘कार्तिक और नायरा’ के बीच ‘कायरव’ की कस्टडी की जंग में ‘कार्तिक’ जीत जाएगा, लेकिन ‘कायरव’ को हारने के बाद ‘नायरा’ का नया रिएक्शन देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा ‘नायरा’ का रिएक्शन….

‘कार्तिक’ को ‘नायरा’ भेजेगी तलाक के कागज

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘नायरा’ ‘कार्तिक’ को तलाक के कागजात भेजेगी, जिसे देखकर वह भड़क जाएगा. ‘नायरा’ के भेजे गए तलाक के कागज को देखते ही ‘कार्तिक’ गुस्से में इतना आग बबूला हो जाएगा कि वह अपनी सुध-बुध ही खो बैठेगा और कहेगा कि उसने तलाक के कागज भेजकर अच्छा नहीं किया. ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ को तलाक देने के लिए राजी हो जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

Precap???? @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan ….. #yerishtakyakehlatahai #naira #kartik #kairav …..

A post shared by shivin_myeverything?❤️ (@kaira_shivin_angels) on

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में ‘कायरव’ संग ‘वेदिका’ का बर्ताव देख ‘कार्तिक’ लेगा बड़ा फैसला, पढ़े खबर

‘कायरव’ से दूर होने के डर से करेगा केस

तलाक के पेपर्स देखकर कार्तिक को लगेगा कि इससे वह ‘कायरव’ से हमेशा-हमेशा के लिए दूर हो सकता है. ऐसे में ‘कार्तिक’ ‘कैरव’ की कस्टडी के लिए केस लड़ेगा और ‘कायरव’ की कस्टडी जीत जाएगा.

‘नायरा’ का टूटेगा दिल

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘कायरव’ की कस्टडी ‘कार्तिक’ को मिलने के बाद ‘नायरा’ का दिल टूट जाएगा और उसे लगेगा कि अब ‘कायरव’ के बिना उसके जीने का कोई मतलब नहीं है. ऐसे में एक अचानक ही ‘नायरा’ सिंघानिया सदन से गायब हो जाएगी. ‘नक्क्ष’ ‘नायरा’ को पूरे शहर में ढूढेगा लेकिन उसे अपनी बहन का कोई भी अता-पता नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- YRKKH: क्या ‘कायरव’ की खातिर फिर राजस्थान में शाही शादी करेंगे ‘कार्तिक-नायरा’?

‘नायरा’ के लिए परेशान होगा ‘कायरव’

‘नायरा’ के गायब होने से ‘कार्तिक’ को एहसास हो जाएगा कि ‘नायरा’ की इस हालत के लिए वह ही जिम्मेदार है, जिसके चलते ‘नक्क्ष’ के साथ-साथ ‘कार्तिक’ भी ‘नायरा’ को ढूढने में लग जाएगा. वहीं अब देखना ये होगा कि क्या ‘नायरा और कार्तिक’ ‘कायरव’ इन मुश्किलों से जूझकर फिर एक हो पाएंगे.

‘नायरा’ की जान बचाएगा ‘कार्तिक’, लेकिन टूट जाएगा ‘कायरव’ का दिल

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लाकर एक बार फिर टीआरपी चार्ट्स में जगह बनाने के कोशिश में लग गए है. हाल ही में हमने बताया था कि जल्द ही ‘वेदिका’ की दोबारा एंट्री के साथ उसके एक्स हस्बैंड की एंट्री होने वाली है. वहीं अब खबर है कि ‘वेदिका’ की एंट्री से पहले शो में कईं ड्रामा देखने को मिलने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा नया ड्रामा…

‘नायरा’ का सपना होगा सच

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘अखिलेश चाचू’ सुसाइड करने की कोशिश करेंगे तो सारी फैमिली उन्हें बचा लेगी और हॉस्पिटल ले जाएगी. इसी बीच ‘नायरा’ का बुरा सपना सच साबित होगा और वो खुद स्वीमिंग पूल में गिर जाएगी. दरअसल शो में दिखाया गया है कि पिछले कुछ दिनों से ‘नायरा’ को ऐसा सपना आता है कि पूल में उसके घर का कोई सदस्य डूब रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’

‘नायरा’ की जान बचाएगा ‘कार्तिक’

दूसरी तरफ जहां पूरी फैमिली ‘अखिलेश’ को लेकर हॉस्पिटल जाएगी वही ‘कार्तिक’ को ‘नायरा’ की गैरमौजूदगी का अहसास होगा और उसे लगेगा कि ‘नायरा’ खतरें में है. वो उसे बचाने के लिए पूल की तरफ जाएगा. ‘नायरा’ को पानी में डूबता देख ‘कार्तिक’ शॉक्ड हो जाएगा और बिना एक पल गंवाए पानी में कूद जाएगा. आखिरकार वो ‘नायरा’ को सही सलामत पानी से बाहर ले आएगा.

‘कायरव’ के सामने आया ‘कार्तिक’ का सच


जब ‘कार्तिक’, ‘नायरा’ को बचा रहा होता है तो उसकी पगड़ी और दाढ़ी निकल जाती हैं. ‘कायरव’ ये सब देख लेता है और उसे अपने नए पापा की सच्चाई पता चल जाती है कि ‘जौली सिंह’ और कोई नहीं बल्कि ‘कार्तिक’ ही है. इस बात से ‘कायरव’ को गहरा धक्का लगता है और वो दुखी हो जाता है.

सबसे सामने फिर ‘कार्तिक’ पर चिल्लाएगा ‘कायरव’

सब लोग जब वापस घर आएंगे तो ‘कार्तिक’ को उसके असली रूप में देखकर हैरान हो जाएंगे. दरअसल, ‘कायरव’ ने हॉस्पिटल के बाहर ही ‘कार्तिक’ की दाढ़ी निकाल दी थी और उसे खूब बुरा-भला कहा. घर पर भी ‘कायरव’ सबके सामने ‘कार्तिक’ पर चिल्लाएगा और कहेगा कि वो उससे नफरत करता है और कभी उसे माफ नहीं करेगा. अपने बेटे की ये बाते सुनकर एक बार फिर कार्तिक मायूस हो जाएगा. अब देखना है कि नायरा बाप-बेटे को मिलाने के लिए क्या कदम उठाएगी.

ये भी पढ़ें- ये TV एक्टर बनेगा ‘वेदिका’ का एक्स हसबैंड, ‘कार्तिक-नायरा’ की लाइफ में आएगा नया ट्विस्ट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें