25 साल से गुजरात के अहमदाबाद में रह रही गुजराती अभिनेत्री दीक्षा जोशी को पहली सफलता गुजराती फिल्म ‘करसनदास पे एंड यूज़’ और दूसरी फिल्म ‘शर्तो लाग से मिली. हालाँकि उन्होंने कभी भी फिल्मों में एक्टिंग करने के बारें में सोचा नहीं था, लेकिन थिएटर में काम करना पसंद करती थी. दीक्षा ने बचपन से माँ रश्मि जोशी को सितार बजाते हुए देखा है और खुद भी डांस और गाना गाती थी. दीक्षा की अभिनय क्षमता बहुत है, कही पर किसी भी किरदार को निभाने से वह डरती नहीं, उनमें एक आत्मविश्वास है, जो उन्हें बचपन से अभिनय करने की वजह से मिला है. हंसमुख और मृदुभाषीदीक्षा ने हिंदी फिल्म जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह की बहन प्रीति की भूमिका निभाई है, जिसमे बड़े कलाकारों के साथकाम करने और बहुत कुछ नजदीक से जानने का मौका मिला. फिल्म रिलीज हो चुकी है. दर्शक उनके अभिनय को काफी पसंद कर रहे है. व्यस्त दिनचर्या के बीच उन्होंने गृहशोभा के लिए बात की,क्योंकि उन्हें इस पत्रिका में मेकअप वाला पार्ट पढना बहुत पसंद है. नेल आर्ट के बारें में मैंने पहली बार इस मैगजीन में पढ़ा था. आइये जानते है, दीक्षा से जुडी बातें, उनकी जुबानी
सवाल – फिल्मों में आने की प्रेरणा कैसे मिली? परिवार की प्रतिक्रिया क्या थी?
जवाब –मेरी पूरी फॅमिली में कोई भी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है. मेरी माँ सितार बजाती है. उन्हें पता था कि मैं भी किसी न किसी तरह से आर्ट में ही जाउंगी, फिर चाहे वह परफोर्मिंग आर्ट हो या क्रिएटिव फील्ड. मैं डांस और गाना दोनों ही करती थी, मेरी माँ मुझे हर प्रतियोगिता में भेजती थी. मेरी माँ का पूरा ध्यान मुझपर था. शुरू में वह मेरे साथ जाती थी, पर फिल्में शुरू होने पर उन्होंने मेरे साथ जाना छोड़ दिया.
सवाल – पहला अभिनय किस उम्र में किया ?
जवाब –पहला अभिनय मैंने 6 साल की उम्र में एक छोटे प्ले से किया था. फिल्मों में 21 वर्ष की उम्र में अभिनय शुरू किया.
सवाल – जयेशभाई जोरदार में काम करने की खास वजह काया रही?
जवाब – जयेशभाई जोरदार में मैं अभिनेता रणवीरसिंह की बहन प्रीति की भूमिका निभाया है. ये चरित्र अपने आप में बहुत अलग है. पूरी फिल्म में मेरी एक अच्छी ग्राफ है. गुजराती फिल्मों में मैं अधिकतर नायक की भूमिका निभाई है, जबकि इस फिल्म में मैंने एक करैक्टर आर्टिस्ट की भूमिका निभाई है, जो मेरी फिल्मों से बहुत अलग है. मुझे हमेशा लगता है कि मुख्य भूमिका के अलावा चरित्र अभिनेत्री को अभिनय करने का अधिक मौका मिलता है. इसलिए मैंने ये मौका नहीं छोड़ा, क्योंकि ये एक लेयर्ड, इमोशनल और खूबसूरत अभिनय मेरे लिए रहा. इसमें एक नटखट और बुद्धिमती लड़की जो अपने अलग अंदाज में जीती है. दर्शक मेरी इस चरित्र को काफी पसंद कर रहे है. उनके कॉमेंट्स और बहुत सरे मेसेजआ रहे है. असल में मैंने अपने दोस्तों को मेरी भूमिका के बारें में नहीं बताया था, फिल्म रिलीज होने के बाद उन्होंने मुझे कॉल कर बधाई दी. असल में मैं एक्टिंग कर लेने के बाद खुद पहले उसे हॉल में जाकर देखती हूँ, फिर मैं किसी की प्रसंशा को स्वीकार कर पाती हूँ. कलेक्शन से अधिक मुझे दर्शकों की तालियाँ सुनना पसंद है.
सवाल – इस भूमिका से आप कितना रिलेट कर पाती है?
जवाब –प्रीति किसी भी समस्या का समाधन तुरंत ढूढ़ लेती है, पर दीक्षा किसी समस्या से पैनिक हो जाती है और उस परिस्थिति को सुलझाने में काफी समय लेती है. इसके अलावा एक चरित्र बहुत सारी चीजे देकर जाता है और उसे निभाने वाला कुछ न कुछ अवश्य उससे ले लेता है. मैंने भी लिया होगा.
सवाल – आप उत्तराखंड की होने बावजूद गुजराती फिल्मों में अधिक सक्रिय है, वजह क्या है? अपनी जर्नी से कितने संतुष्ट है?
जवाब – मैं उत्तराखंड से हूँ, मेरे पेरेंट्स भी पहाड़ से ही है. दूर-दूर तक गुजरात से मेरा कोई नाता नहीं था. मेरे पिता साइंटिस्ट होने की वजह से उन्हें लखनऊ से अहमदाबाद शिफ्ट होना पड़ा. मेरी पूरी शिक्षा अहमदाबाद में हुई. मैंने अंग्रेजी साहित्य से मास्टर किया है, पर वहां गुजराती बोलने की परमिशन नहीं थी, पर मेरी बचपन से आदत थी कि जिस भाषा में मेरी रूचि है, उसे मैं सुनकर जल्दी सीख लेती थी. गुजराती फिल्मों के लिए मैंने गुजराती सीखी. मैने बचपन से थिएटर करना शुरू कर दिया था. मैं अधिकतर हिंदी और अंग्रेजी में नाटक किया करती थी, लेकिन गुजराती फिल्मों में मैंने अच्छी कहानी और भूमिका को देखा है, तो मैं भी ऑडिशन देने लगी. पहले फिल्मों को करने में थोड़ी परेशानी हुई पर अब सभी मुझे गुजराती ही समझते है. मैं करीब 25 साल से गुजरात में रह रही हूँ.
सवाल –क्या आपको हिंदी फिल्मों में काम करने की इच्छा है ?
जवाब –हिंदी फिल्मों में मौका मिलने पर अवश्य काम करुँगी. मैंने कभी फिल्मों में एक्टिंग करने के बारें में नहीं सोचा था, मुझे थिएटर आर्टिस्ट बनने के साथ-साथ जर्नालिस्ट बनना था और आगे चलकर Phd करना था, लेकिन मैंने जब कुछ शोर्ट फिल्म की तो मुझे समझ में आया कि मैं इस दिशा को भी एक्स्प्लोर कर सकती हूँ, क्योंकि इससे पहले मुझे लगता था कि सुंदर लडकियां ही फिल्मों में अभिनय करती है और मैं उतनी सुंदर नहीं हूँ. जब मैंने कैमरे के आगे अभिनय किया, तो बहुत अच्छा महसूस हुआ. फिर मैंने इसमें आगे बढ़ने का मन बनाया. ऑडिशन देना शुरू की और थोड़े दिनों में मुझे एक के बाद एक अच्छी गुजराती फिल्मे मिलने लगी. मेरी दो गुजराती फिल्में बहुत अच्छी चली, जिससे लोग मुझे पहचानने लगे और मैंने गुजराती फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया.
सवाल – अन्तरंग सीन्स को करने में कितनी सहज होती है?
जवाब – ये कहानी पर निर्भर होती है कि दृश्य क्या होंगे. जरुरत के बिना भी कुछ फिल्में इंटिमेट सीन्स डाल देती है. अगर कोई फिल्म रिलेशनशिप पर बन रही हो, जिसमें कहानी गहराई तक ले जाने की कोशिश कर रहे है तो ऐसे में इंटिमेट दृश्य करना जरुरी होता है. इसमें सबसे जरुरी होता है, शूट करने के तरीके, क्योंकि मैंने भी ऐसे दृश्य किये है, मेरा अनुभव बताता है कि सेट पर 15 से 20 खड़े रहने पर ऐसे दृश्य करना असुविधाजनक होता है. ऐसे दृश्य देखने में आसान लगता है, पर ये बहुत कठिन होते है. मैंने जब ऐसी सीन्स किये, तो निर्देशक ने सबको बाहर निकाल दिया था और उन्होंने मुझे सही माहौल दिया, ताकि मैं आसानी से उस दृश्य को कर सकूँ. हिंदी फिल्मों में तो कई बार ऐसी दृश्य को फिल्माने के लिए इंस्ट्रक्टर होते है, जो सीनको सही तरीके से परफॉर्म करना सिखाते है. गुजराती में अभी अधिक ऐसे इंटिमेट सीन्स दिखाए नहीं गए है, पर अब दिखाए जा रहे है, क्योंकि ओटीटी की वजह से आज सभी दर्शक ऐसे कुछ अलग दृश्यों को गुजराती में देखना पसंद कर रहे है.
सवाल – किस शो ने आपकी जिंदगी बदली?
जवाब – करसनदास में मेरी मुख्य भूमिका एक काम वाली बाई की थी और वह ठेठ गुजराती अलग तरीके की भाषा बोलती है. मैंने तब गुजराती सीखी थी. मेरे घर पर काम वाली से मैने घंटो-घंटो बात किया करती थी. इसके अलावा निर्देशक ने भी भाषा को सीखने में काफी मदद की है. इस फिल्म में मैंने जितना भी कठिन परिश्रम किया था, उसका फल मुझे रिलीज के बाद मिली.
सवाल – आगे कौन से फिल्में रिलीज पर है?
जवाब – कई गुजराती और हिंदी फिल्में रिलीज पर है. मेरी एक फिल्म में पहली बार अभिनेता अमिताभ बच्चन एक छोटी सी भूमिका के लिए आने वाले है. बड़े कलाकारों के साथ काम करने पर हमेशा ही कुछ सीखने को मिलता है.
सवाल – मानसून में खुद का ख्याल कैसे रखती है?
जवाब – मुझे इस साल कोविड हुआ था, लेकिन अधिक समस्या नहीं हुई, क्योंकि अभी मैं मुंबई में ही रहती हूँ. शूट करते हुए अगर किसी को कोविड हो जाता है, तो बहुत मुश्किल होती है. मानसून में मैं कुछ अधिक अपना ख्याल नहीं रख पाती, क्योंकि मैं बहुत केयरलेस लड़की हूँ,मैं अभी अहमदाबाद में हूँ, जहाँ बहुत गर्मी है. मैं मानसून को बहुत एन्जॉय करती हूँ और कुछ भी ख़राब नहीं लगता.
सवाल – क्या कोई ड्रीम रखती है?
जवाब – हिंदी फिल्मों में मैं निर्देशक मीरा नायर और नंदिता दास के साथ महिला प्रधान फिल्में करने की इच्छा रखती हूँ. इसके अलावा माँ और बेटी की एक फिल्म अगर करने को मिले तो अच्छी बात होगी. मैं खुद लिखकर उसकी फिल्म बनाना चाहती हूँ.
ये भी पढ़ें- वनराज के बाद अनुज के घरवालों का दर्द सहेगी Anupama! देगी करारा जवाब