काव्या से कम नही हैं ‘वनराज’ की बहन ‘डौली’, फैशन के मामले में देती हैं मात

रूपाली गांगुली और सुधांशू पांडे का सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. वहीं सीरियल के सितारे घर-घर में फेमस हो गए हैं. काव्या से लेकर पाखी तक हर कोई सीरियल के सितारों की एक्टिंग से लेकर फैशन तक हर कोई कायल है. इसी बीच आज हम आपको वनराज की बहन डौली के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस एकता सरइया के बारे में बताएंगे. अनुपमा में डौली यानी एकता एक से बढ़कर एक लुक में नजर आती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं इन लुक्स में वह मदालसा शर्मा यानी काव्या को टक्कर देती नजर आती हैं. आइए आपको दिखाते हैं वनराज की बहन डौली के लुक्स…

साड़ी में दिखाईं अदाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ekta Saraiya (@ektasaraiyamehta)

वनराज की बहन डौली यानी एकता सरइया सीरियल अनुपमा में नए-नए लुक्स में नजर आती हैं. वहीं हाल ही में एक सीन में वह रेड कलर की प्लेन साड़ी में जलवे बिखेरती नजर आईं, जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफें करते नही थक रहे थे.

ये भी पढ़ें- देसी लुक में भी कहर ढाती है ‘उड़ारियां’ की ‘तेजो’, साड़ी और लहंगे में भी लगती हैं HOT

एकता लगती हैं कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ekta Saraiya (@ektasaraiyamehta)

अगर डौली यानी एकता सरइया के साड़ी लुक्स की बात करें तो वह नई-नई साड़ियों में बेहद खूबसूरत लगती हैं. एकता की ये वाइट नेट साड़ी बेहद खूबसूरत है. वहीं इस पर की गई कारीगरी और कौंट्रास्ट में रेड ब्लाउज उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है.

सूट में कुछ ऐसा है चार्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ekta Saraiya (@ektasaraiyamehta)

टीवी सीरियल्स में एक से बढ़कर एक लुक्स देखने को मिलते हैं. वहीं सूट्स की वैरायटी देखी जाए तो अनारकली से लेकर सिंपल सूट भी बेहद खूबसूरत लगते हैं. ऐसे ही एक सीन में एकता वाइट कलर की पैंट के साथ यैलो कुर्ते में नजर आईं. वहीं इसके साथ नेट की प्रिंटेड चुन्नी एकता के लुक पर चार चांद लगा रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ekta Saraiya (@ektasaraiyamehta)

ये भी पढ़ें- सीरियल बंद होने की खबरों के बीच छाया रुबीना दिलैक का नया फोटोशूट लुक, फोटोज वायरल

Fashion Tips: चैक प्रिंट को ऐसे करें स्टाइल

चैक प्रिंट हमेशा फैशन में रहता है और कुछ लाइंस की मदद से ही पूरा फैशन गेम पलट जाता है. आपकी अलमारी में भी बहुत सारे ऐसे कपड़े जरूर होंगे जिनमें किसी न किसी प्रकार का चैक प्रिंट तो अवश्य होगा. यह बहुत ही वर्सेटाइल होता है मतलब आप इसे बहुत तरीकों में स्टाइल कर सकती हैं और यह लगभग आपके हर टॉप या बॉटम के साथ मैच कर जाता है. चैक प्रिंट की अलग अलग वैरायटी होती हैं और आज हम उनमें से 5 प्रकार के चैक प्रिंट के बारे में जानेंगे. इसके साथ ही आपको बताएंगे कि आप अपने मन पसंद चैक प्रिंट आउटफिट को किस प्रकार स्टाइल कर सकती हैं. आइए जानते है.

1. गिंघम चैक :

यह एक कॉटन फैब्रिक होता है और डाई किए हुए धागों को बुनकारी करके तैयार किया जाता है. यह स्टाइल 18 वी सदी में फ्रांस में पहली बार आया था और यह 60 के दशक में भी ट्रेंड में था.

2. ग्लेन प्लैड :

यह ऊनी धागे से बना होता है और इसे देखने पर आपको लगेगा मानो इसमें बड़े बड़े स्क्वेयर बने हुए है. यह आम तौर पर ब्लैक और व्हाइट या ब्राउन और व्हाइट पैटर्न के साथ ही देखने को मिलता है.

3. विंडो पेन चैक :

यह प्रिंट फॉर्मल होता है और इसमें दो मोटी मोटी और चौड़ी लाइंस होती हैं जो एक दूसरे को काटती है. इसमें आपको बस बॉक्स देखने को मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- Mouni Roy ने कौपी किया Aishwarya Rai Bachchan के Jodhaa लुक, Photos Viral

4. टार्टन चैक :

इस प्रकार का चैक रंग बिरंगा होता है और यह ऐसा प्रतीत होता है मानो दो लाइंस एक क्रिस क्रॉस पैटर्न बनाती चल रही हों. इसे ऊनी और सर्दियों के कपड़ों के लिए स्टाइल किया जाता था लेकिन आजकल इसे हर तरह के कपड़ों के साथ स्टाइल किया जाता है.

5. बफैलो चैक :

यह बड़े बड़े डिब्बे के आकार में होता है और दो अलग अलग रंग के धागों के द्वारा इसकी लाइन बनी होती हैं जो एक दूसरे को काटती है. इसे सबसे पहले स्कॉटलैंड में पहना गया था.

यह सारे चैक प्रिंट के प्रकार ही अब दुबारा से ट्रेंड में हैं और अगर आपके पास इनमें से एक भी नहीं है तो आपको जल्दी से खरीद लेना चाहिए.

चैक प्रिंट को कैसे स्टाइल करें?

1. लेयरिंग करें :

अगर आप कोई शॉर्ट ड्रेस पहन रही हैं जिसमें चैक प्रिंट है तो उसके ऊपर आप एक ब्लेजर या डेनिम जैकेट पहन सकती हैं.

2. को ओर्ड सेट :

आजकल बहुत सारे को ऑर्ड सेट में चैक प्रिंट चल रहा है और आप बहुत सारे ऐसे जंप सूट भी देख सकती हैं जिनमें चैक प्रिंट है और जो आपको फॉर्मल वाइब देंगे. इसके अलावा आप चैक स्प्लिट स्कर्ट के साथ चैक प्रिंट वाला टॉप भी पहन सकती हैं.

ये भी पढ़ें- नई-नई ज्वैलरी फ्लौंट करती दिखीं सपना चौधरी, स्टाइलिश अंदाज में फैंस की बटोर रही तारीफें

3. स्टेटमेंट पीस :

अगर आप अंदर बहुत शॉर्ट को ओर्ड सेट पहन रही हैं या एक क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स का कॉम्बो पहन रही हैं तो उसके ऊपर एक बहुत बड़ा चैक का ब्लेजर या कोट डाल सकती हैं जो आपके अंदर के पूरे कपड़ों को ढंक लेगा. लेकिन आपको इसे आगे से खुला रखना है और यह आपको एक स्टेटमेंट पीस वाली वाइब देगा.

इस साल चैक प्रिंट दुबारा से ट्रेंड कर रहा है इसलिए आप जैसे इसे स्टाइल करना चाहें वैसे कर सकती हैं क्योंकि यह लगभग हर आउटफिट के साथ मैच हो जाता है और आपको एक बहुत अच्छा लुक भी देता है.

नई-नई ज्वैलरी फ्लौंट करती दिखीं सपना चौधरी, स्टाइलिश अंदाज से बटोर रही हैं फैंस की तारीफें

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस में अपने जलवे बिखेर चुकीं हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी सोशलमीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं उनके नए-नए लुक्स औऱ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की झलक वह फैंस के साथ शेयर करती हैं. इसी बीच मां बनने के बाद सपना चौधरी का लुक और भी खूबसूरत हो गया है, जिसका अंदाजा हाल ही में वायरल हुई फोटोज में लगाया जा सकता है.

पोल्क डौट साड़ी में दिखाए जलवे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

हाल ही में सपना चौधरी ने कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक ऐंड वाइट कौम्बिनेशन वाली पोल्का डौट साड़ी में नजर आ रहा है. पोल्का डॉट प्रिंट वाली साड़ी को सपना ने बेल स्लीव्स के ब्लाउज और वाइट पर्स के साथ पर्ल ज्वैलरी के साथ कैरी किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

झुमकों पर आया फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना ने अपने ‘साड़ी वाली गर्ल’ सॉन्ग पर वॉक करते हुए शॉर्ट क्लिप फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह बेबी ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी और उसके साथ पिंक ब्लाउज मैच करते हुए खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं. वहीं इस लुक के साथ सपना के हैवी झुमके बेहद खूबूसरत लग रहे हैं. फैंस उनके इस लुक की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

ज्वैलरी को देती हैं अलग लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

अलग-अलग लुक्स में नजर आने वाली सपना चौधरी के पास साड़ी से लेकर ज्वैलरी तक के बेहद खूबसूरत कलेक्शन हैं, जिसे वह फैंस के साथ लगातार शेयर करती रहती हैं. वहीं ज्वैलरी की शौकीन सपना के पास हैवी झुमके फैंस का दिल जीत लेते हैं.

सूट में दिखा खूबसूरत अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

साड़ियों के अलावा सूट में भी सपना बेहद खूबसूरत लगती हैं. वहीं हैवी सूट संग हैवी झुमके उनके लुक पर चार चांद लगाते हैं.

ये भी पढ़ें- मेहंदी से लेकर शादी तक, देखें राहुल वैद्य की दुल्हनिया दिशा परमार के किलर

मौर्डन लुक भी है स्टाइलिश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

मौर्डन लुक में भी सपना चौधरी ज्वैलरी को अलग लुक देना नही भूलतीं. मौडर्न ज्वैलरी के साथ वह अपने लुक को सजाने में परफेक्ट हैं, जिसका अंदाजा इन फोटोज से लगाया जा सकता है.

Monsoon Special: इन 4 टिप्स को फौलो कर रेनी सीजन में भी दिखेंगी स्टाइलिश

मानसून सीजन में अक्सर हम फैशन का ध्यान रखने के चक्कर में कोई ना कोई मुसीबत मोल ले लेते हैं. चाहे वह कपड़ा हो या जूते हर किसी का अपना महत्व होता है और इनका ध्यान ना रखा जाए तो ये आपके फैशन को खराब कर सकता है. मानसून में जरूरी है कि आप फैशन से जुड़ी कुछ बातें जान लें, जिससे आप होने वाले नुकसान से बच जाएं. आइए आपको बताते हैं मानसून में क्या पहनें और क्या नहीं.

1. आपकी फेवरेट जींस

मानसून में मौसम में जींस पहनना अच्छा आइडिया नहीं है क्योंकि ये अगर भीग गई तो जल्दी सूखेगी नहीं और अगर कीचड़-मिट्टी लग गई तो आपकी प्यारी जींस का खराब होने का डर भी तो है. ऐसे में आप जेगिंग्स ट्राई कर सकती हैं. ये पहनने में कंफर्टेबल होने के अलावा हल्की होने की वजह से जल्दी सूख भी जाती हैं.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: इन 6 टिप्स से अपने लुक को बनाएं परफेक्ट

2.  सही फैब्रिक है जरूरी

लिनेन का कपड़ा भीगने पर बहुत भरी हो जाता है और इसी के साथ यह ट्रांसपेरेंट भी हो जाता है. इसलिए इस मौसम में लिनेन के कपड़ों को न पहनना ही बेहतर है. लिनेन के कपड़े अधिकतर हल्के रंग के होते हैं इसलिए इन पर लगा हल्का सा दाग भी खराब लगता है. मानसून में कॉटन, लिनन और शिफॉन के फैब्रिक एवॉइड करें. इस मौसम के लिए लाइक्रा, मल और पॉलिस्टर बेस्ट फैब्रिक हैं. बरसात में सफेद कपड़ों को पहनने से बचें। अच्छा रहेगा कि पेस्टल शेड्स के आउटफिट्स पहनें. व्हाइट कपड़ों पर जल्दी दाग लगते हैं, जो आसानी से नहीं जाते.

3. फुटवियर्स का भी रखें ध्यान

स्नीकर्स के अलावा बूट्स में भी लोग रेनी सीजन का ध्यान रखते हुए शूज बाय कर रहे हैं. इसमें सैंडल वाटर शूज, स्लिप औन स्लीपर्स, क्विक ड्राई एक्वा वाटर शूज, लाइटवेट फ्रेबिक शूज और नेट फ्रेबिक्स स्नीकर्स की काफी डिमांड है. इनके अलावा भी कई नए ट्रेंड्स चलन में हैं, जिन्हें अपना कर यूथ अपने आप को स्टाइलिश और कम्फर्टेबल महसूस करते हैं.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: ड्रेस हो या साड़ी हर लुक के साथ परफेक्ट हैं ये प्रिंट्स फैशन, देखें फोटोज

4. लेदर बैग और कपड़े

लेदर अगर भी जाए या फिर गीला हो जाए तो सूखने में बहुत समय लगाता है साथ ही इसमें फंगस लगने का भी खतरा बढ़ जाता है. इसलिए इस मौसम में लेदर की चीजों को इस्तेमाल न ही करें तो बेहतर रहेगा.

Monsoon Special: बौलीवुड एक्ट्रेसेस की इन फ्लोरल ड्रेसेज से पाएं नया लुक

आजकल आपने मार्केट में देखा होगा फ्लोरल ड्रैसेज ट्रैंड में हैं. बौलीवुड से लेकर हौलीवुड एक्ट्रेसेस तक फ्लोरल ड्रैसेज में आए दिन दिखतीं रहती है. साथ ही गरमियों में इन ड्रैसेज का हल्का कपड़ा और पैटर्न आपको ठंडक का एहसास भी दिलाता है. इसलिए फ्लोरल पैटर्न के कपड़े आपके लिए बेस्ट औप्शन हो सकते हैं. मौनसून में खुद को आकर्षक दिखाने के लिए फ्लोरल ड्रैसेज ट्रैंड आपके बहुत काम आएगा. आज हम आपको कुछ ऐसी ही फ्लोरल ड्रैसेज ट्रैंड के बारे में बताएंगे, जो आपकी पर्सनेलिटी को और निखार देगा. तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में.

1 शादियों में ट्राई करें फ्लोरल प्रिंट साड़ी

deepika1

इंडियन वेयर की बात करें तो फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी भी खूब चल रही है. डिजाइनर साड़ी में भी आपको यह पैटर्न, प्रिंट या एंम्ब्राइडरी के रूप में देखने को मिलेगा. यह पार्टी जैसे ओकेजन के लिए एक अच्छा औप्शन है.

यह भी पढ़ें- हर कोई हुआ रफ्फल साड़ी का दीवाना

2 पार्टी वियर और मौर्डन कुरती करें ट्राई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

मौडर्न लुक के लिए आप फ्लोरल पैटर्न वाले मौडर्न प्रिंट कुर्तियां भी ट्राई कर सकती हैं. अमेरिकन क्रेप फैब्रिक पर फ्लोरल आर्ट डिजाइन की गई. कुर्तियां पहनने में स्मार्ट लुक देती हैं. इस पैटर्न में आजकल अनारकली, कोटी व जैकेटी वाली और फ्लोरल पैटर्न शामिल करें. वौर्डरोब में स्ट्रेट कुर्तियां भी चल रही हैं.

3 फ्लोरल टौप को करें वार्डरोब में शामिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

फ्लोरल पैंट विद टौप भी आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं. फ्लोरल प्रिंट वाली पैंट के साथ प्लेन टौप भी काफी अच्छे लगते हैं. एक्सेसरीज में आप फ्लोरल पैटर्न पर डिजाइन की गई ज्वैलरी, हैंड बैग्स और फुटवियर भी अपने कलेक्शन में शामिल करें. मल्टी कलर में डिजाइन की गई फ्लोरल प्रिंट वाली टी शर्ट भी कौलेज गोइंग गर्ल्स के लिए एक अच्छा औप्शन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

4 कौलेज गर्ल्स जरूर करें फ्लोरल ड्रैसेज ट्राई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)


बड़े फ्लोरल पैटर्न वाली नी लैंथ ड्रैसेज भी अपने वौर्डरोब में शामिल कर सकती हैं. स्टाइल स्टेटमेंट के तौर पर फ्लोरल मैक्सी ड्रेस भी खूब पसंद की जा रही है. यह कैजुअल ड्रेसिंग और सेमी फौर्मल अवसर दोनों के लिए परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- यंग गर्ल्स पर खूब जमेंगे ये 5 हेयर 

ब्रांडेड समझकर नकली कपड़े तो नहीं ले आए घर, ऐसे करें पहचान

फैशन के इस बदलते दौर में आज हर कोई ब्रांडेड कपड़े ही खरीदना चाहता है. युवाओं में तो ब्रांडेड कपड़े को खरीदने की होड सी लगी हुई है. आजके युवा अपने कपड़ो और जूतों को लेकर ब्रांड कौन्शियस हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जिन्हें हम ब्रांडेड समझकर खरीद रहे हैं असल में वह तो उसकी कौपी हैं और कुछ दिनें बाद हमारी समझ में आता है कि हम ब्रांड के नाम पर ठग लिए गए हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो अब परेशान होने की बजाय थोड़ा सतर्क हो जाएं. चलिए तो आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताते हैं जिन्हे आप शौपिंग करते वक्त ध्यान में रखकर धोखा खाने की संभावना से बच सकती हैं.

बाजार में ब्रांडेड कपड़ों की तमाम कौपी मौजूद हैं. ऐसे में इन्हें खरीदते वक्त गलती से धोखा खा लेना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि ब्रांडेड कपड़ों में कई ऐसी खासियत होती है जिसे हर कोई कौपी नहीं कर सकता. आज हम आपको इन्ही बारीकियों से रूबरू कराएंगे, जिससे आप ब्रांडेड कपड़ों की आसानी से पहचान कर सकते हैं.

आईए जानते हैं ब्रांडेड कपड़ों की पहचान करने के टिप्स

स्टिचिंग

आप स्टिचिंग पर ध्यान देकर ब्रांडेड कपड़ों की पहचान कर सकती हैं. ब्रांडेड कपड़ों की स्टिचिंग सीधी, नीट और एक जैसी होनी चाहिए. स्टिचिंग में इस्तेमाल धागा भी एक जैसे होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: मौनसून में ऐसे चुनें सही फुटवियर्स

जिप

ब्रांडेड कपड़ों की जिप बहुत स्मूथ और अच्छी क्वालिटी की होती है. फेक कपड़ों की जिप से पहचान करना बहुत ही आसान है. उसे तेजी से खोले और बंद करें. ऐसा करने से आपको अंदाजा हो जाएगा. एक और बात ध्यान दें, ज्यादातर ब्रांडेड कपड़ों की जिप पर ब्रांड का नाम लिखा होता है.

बटन

आप कपड़े पर लगे बटन को देखें. बटन के निचे दिए पेंच में अगर ब्रांड का नाम लिखा है, मतलब वह नार्मल पेंच नहीं बल्कि औरिजनल है. ब्रांडेड कपड़ों के बटन पर ब्रांड का नाम लिखा होता है वहीं कौपी कपड़ों पर सिंपल बटन होता है. अगली बार शौपिंग करते हुए बटन पर भी गौर करना.

लोगो

कई बार लोगो देखकर ब्रांडेड कपड़ो की पहचान करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन आप अपने मोबाइल पर उस ब्रांड का लोगो खोल उसे प्रोडक्ट के लोगो से मिला सकते हैं. लोगो का फौन्ट स्टाइस से पहचान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘आपकी नजरों ने समझा’ फेम ऋचा राठौर का बदला लुक, फोटोज वायरल

टैग्स

आमतौर पर हम ब्रांडेड कपड़ों को खरीदते वक्त उनके टैग्स से उनकी पहचान करते हैं, लेकिन बाजार में मौजूद उनकी कौपी पर भी बिल्कुल वैसे टैग लगाकर कपड़े बेचे जा रहे हैं. अगली बार जब आप बाजार जाएं तो आप टैग देखने की बजाय टैग की पहचान करें. बहुत सारे ब्रांड ऐसे हैं जो कपड़ों की लिनिंग में टैग लगाते हैं जिसकी मदद से उसकी सही पहचान हो सकती है.

आप ऊपर दी गई सभी खास जिप्स को ध्यान में रखकर ब्रांडेड कपड़ों के नाम पर ठगने से बच सकती हैं.

FASHION TIPS: शादी के लिए चुनें परफेक्ट लहंगा

शादी की तैयारियों दुल्‍हन की सबसे खास और अ‍हम चीज होती है इस खास दिन पहने जाने वाला जोड़ा. अगर आप भी आने वाले कुछ महीनों में दुल्‍हन बनने वाली हैं और अपनी वेडिंग ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हैं तो यहां बताए जा रहे टिप्‍स की मदद से चुनें परफेक्ट लहंगा –

1. अपनी हाइट, वेट और कलर को सूट करने वाला डिजाइन चुनें. क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जो लहंगा आप को खूबसूरत लग रहा हो वह पहनने पर भी उतना ही जंचे.

2. अगर आपकी हाइट अच्‍छी है लेकिन आपका वेट ज्‍यादा नहीं हैं तो आपको घेरदार लहंगा पहनना चाहिए. इससे आपकी हाइट ज्‍यादा नहीं लगेगी. वहीं अगर आपकी हाइट छोटी है और हेल्‍थ ज्‍यादा है तो घेरदार लहंगा पहनने की बात भूलकर भी न सोचें. आपके ऊपर बारीक डिजाइन वाला लहंगा अच्‍छा लगेगा.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11 के लौंच पर कहर ढाती दिखीं श्वेता तिवारी से लेकर निक्की तम्बोली, देखें फोटोज

3. अगर आप हेल्दी हैं लेकिन आपकी हाइट अच्‍छी है तो फि‍टिंग वाला लहंगा आप पर खूब फबेगा. इससे आपका मोटापा दब जाएगा और आप थोड़ी पतली लगेंगी.

4. अगर आपका रंग गोरा है तो आप किसी भी रंग का लहंगा चुन सकती हैं. सॉफ्ट पेस्टल, पिंक, पीच या लाइट सॉफ्ट ग्रीन जैसे रंग आप पर बहुत अच्‍छे लगेंगे.

5. अगर आपका रंग गेहुंआ है तो आप इन रंगों का चुनाव कर सकती हैं जैसे, रूबी रेड, नेवी ब्लू, ऑरेंज रस्ट, गोल्डन, रॉयल ब्लू आदि. वहीं पेस्टल कलर को चुनने से बचें.

6. डस्की ब्‍यूटी पर ब्राइट कलर जैसे, मजेंटा, लाल, नारंगी आदि कलर बहुत अच्‍छे लगते हैं और अगर आप बांग्ला, साउथ इंडियन या फिर गुजराती हैं तो सफेद रंग चुनने में आपको परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-  फैशन ट्रांसफौर्मेशन से माधुरी दीक्षित ने जीता फैंस का दिल, दिखाई लहंगा कलेक्शन की झलक

7. ध्यान रखें कि अगर लहंगा बहुत भारी वर्क वाला हो तो दुपट्टा हल्का लें. अगर दोनों भारी वर्क वाले होंगे तो आपकी ज्‍वैलरी का लुक अच्‍छा नहीं आएगा और आपका लुक बहुत भारी लगेगा. हालांकि लहंगा इतना भी भारी न खरीद लें कि आप उसे संभाल ही न पाएं.

Monsoon Special: ट्राय करें ये ट्रैंडी मौनसून फैशन

बारिश के मौसम यानी मौनसून में दिल का मयूर रहरह कर नाच उठता है. इस मौसम में कुछ अलग अंदाज के फैशनेबल कपड़े पहनने का मजा ही कुछ और होता है.

आशिमा एस कुटोर की संस्थापक और फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा बता रही हैं कि मौनसून के अनुरूप आप के वार्डरोब में किस तरह की ड्रैसेज होनी चाहिए. ये ड्रैसेज स्टाइलिश लुक देने के साथसाथ कंफर्टेबल भी रहेंगी:

बैल स्लीव ड्रैस: बैल स्लीव ड्रैस फेमिनिन और सैक्सी लुक प्रदान करती है. आप शौर्ट्स या रफ्ड जींस के साथ इसे आराम से पहन सकती हैं. इस मौनसून आप ढीले व सिल्हूट कपड़े पहनें, क्योंकि ये बारिश के मौसम के लिए सब से ज्यादा आरामदायक होते हैं.

बौडीकोन ड्रैस: बौडीकोन ड्रैस पहन कर आप सैक्सी और गुडि़या सी नजर आएंगी. महिलाएं आमतौर पर इसे पार्टी और रात की डेट पर पहनना पसंद करती हैं. आप बौडीकोन पहन कर उस पर कमर के चारों तरफ शर्ट को बांध लें. यह पहनावा आप को 90 के दशक का लुक देगा. आप इस के साथ स्नीकर्स पहन कर लुक पूरा कर सकती हैं. ग्राफिक बौडीकोन के ऊपर टीशर्ट भी आजमा सकती हैं. बस टीशर्ट के एक तरफ से गांठ बांध लें ताकि यह ढीला व अजीब लुक न दे. आप इसे सफेद स्नीकर्स के साथ भी लंबे समय तक पहन सकती हैं.

ये भी पढे़- Monsoon Special: इन 4 टिप्स को फौलो करके मानसून में भी दिखेंगे स्टाइलिश

वनपीस शर्ट ड्रैस: ओवर साइज ड्रैस मौनसून के लिए बिलकुल सही विकल्प है. यह काफी ढीलीढाली व लचीली होती है और आप को आकर्षक व फंकी लुक देती है. कौटन शर्ट के साथ सफेद स्नीकर्स पहनें.

कुलोट्स: यह आजकल काफी ट्रैंड में है. यह कंफर्टेबल होने के साथसाथ प्रोफैशल लुक भी देता है. आप इसे पहन आराम से मीटिंग में जा सकती हैं. कुलोट्स में बहुत वैराइटीज उपलब्ध हैं. आप इसे लिनेन क्रौप टौप के साथसाथ डैनिम जैकेट के साथ भी पहन सकती हैं. यह आप को गरमी से भी बचाएगा.

टैसल व फ्रिंज वाले कपड़े: 60 के दशक में फ्रिंज काफी चलन में था. लेकिन यह ट्रैंड कुछ बदलाव के साथ अब वापस आ गया है. आजकल बाजुओं में और कपड़े के नीचे फ्रिंज ड्रैस पहन कर आप पार्टी में भी जा सकती हैं. इसे लंबे बूटों व मैचिंग ज्वैलरी के साथ पहनें.

मौनसून के मौसम में आप अपनी पर्सनैलिटी में किस तरह फैशनेबल ट्विस्ट ला सकते हैं, यह बता रहे हैं रंगरीति के एमडी, सिद्धार्थ बिंद्रा:

गोल्ड फौयल प्रिंट: मौनसून में हलके मैटीरियल और पेस्टल शेड्स खूब जंचते हैं. अगर आप अपनी पेस्टल कुरती को गोल्ड फौयल प्रिंट के साथ हलका सा शिमर टच दे दें तो इस मौसम में आप की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे. यह इस मौसम में खूबसूरत दिखने का सब से अच्छा तरीका है. हलके चंदेरी कौटन जैसे मैटीरियल पर गोल्ड फौयल प्रिंट्स इस मौसम में बहुत अच्छे लगते हैं. आप टर्क्वाइश डस्ट पिंक, टील ब्लू और ब्राइट पिंक जैसे रंगों का चुनाव भी कर सकती हैं.

चमकदार रंग: जब आप का वार्डरोब बेसिक ब्लैक जैसे रंगों से भरा होगा तो आप को तैयार होने में मजा नहीं आएगा. चमकदार रंगों से अपने वार्डरोब को फैशनेबल बनाएं. मौनसून में मैटेलिक और लैदर से बचना चाहिए.

लेयरिंग: मौनसून में लेयर्स के लिए श्रग्स जैसे कई विकल्प हैं, जो आप की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं. मौनसून में लेयरिंग का एक अच्छा तरीका है ऐथनिक क्विल्टेड जैकेट. बाजार में इन के बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं. यह क्विल्टेड ऐथनिक जैकेट जहां आप को चिक लुक देती है, वहीं हवा से भी सुरक्षित रखती है.

ये भी पढ़ें- मानसून में पहनें ये फुट वियर्स और दिखें स्टाइलिश

कोलाज/मिक्स ऐंड मैच प्रिंट: थोड़ा सा मिक्स ऐंड मैच आप की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देता है. मौनसून में अलगअलग रंगों एवं प्रिंट्स को मिक्स ऐंड मैच करें. मौनसून स्लिम पैंट को ब्लैक इंडी टौप के साथ मैच करें और साथ में ऐथनिक प्रिंट क्विल्टेड जैकेट पहन दिखाएं अपना स्टाइल.

फुटवियर भी हो खास

लिबर्टी के अनुपम बंसल के मुताबिक, मौनसून के लिए आप के फुटवियर का कलैक्शन आकर्षक होने के साथसाथ ऐसा होना चाहिए जो बारिश के लिए भी अनुकूल हो-

बूट: बूट मौनसून सीन में फैशनेबल और कंफर्टेबल रहते हैं. बूटों की कई तरह की वैराइटी बाजार में उपलब्ध है जैसे प्रिंटेड, लेस्ड या बकल्ड. रबड़ सोल के बूट मौनसून में अच्छे रहते हैं.

फ्लिपफ्लौप: इस मौसम में सड़कें कीचड़ और धूलमिट्टी से भरी रहती हैं. ऐसे में फ्लिपफ्लौप बेहद आरामदायक होते हैं. आजकल सभी रंगों में फैंसी फ्लिपफ्लौप उपलब्ध हैं. ये डैनिम के साथ भी बहुत जंचते हैं और टिकाऊ भी होते हैं.

फ्लोटर सैंडल: फ्लोटर सैंडल मौनसून में बेहद आरामदायक होते हैं खासतौर पर तब जब आप को परिवहन के सार्वजनिक साधनों का इस्तेमाल करना हो. इन्हें आप जींस या सेमीफौर्मल परिधान के साथ पहन कर स्मार्ट दिख सकती हैं.

क्लोग: इस मौनसून अपने पैरों को दीजिए क्लोग का आराम. यह मौनसून के लिए सब से कूल फुटवियर है. इस की सब से अच्छी बात यह है कि बारिश के मौसम में इस में किसी तरह की दुर्गंध नहीं आती. इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए क्लोग्स सब से आरामदायक फुटवियर है.

लोफर्स: इस मौसम में शर्ट और शौर्ट्स सब से कैजुअल परिधान हैं. इन के साथ लोफर्स मैच कर बारिश के मौसम में भी कूल और स्मार्ट दिखें.

हील: मौनसून में भी आप हील पहन कर स्मार्ट और खूबसूरत दिख सकती हैं. अगर आप को पार्टी में जाना है तो टिकाऊ पीवीसी सोल या जैली स्ट्रैप्स के साथ हील पहनें.

वैज: हील हमेशा आरामदायक नहीं होती. ऐसे में अगर आप आरामदायक हील पहनना चाहती हैं तो वैज हील चुनें. यह जींस टाइट्स, जैगिंग्स आदि सभी परिधानों के साथ जंचती है.

गम बूट: इस मौसम में चारों ओर पानी भरा रहता है. ऐसे में गम बूट आप के पैरों को सुरक्षित रखते हैं. इन का रबड़ पानी को भीतर नहीं आने देता और इन्हें आसानी से पोंछ कर साफ किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: बौलीवुड एक्ट्रेसेस की इन फ्लोरल ड्रेसेज से पाएं नया लुक

Monsoon Special: 18 साल की उम्र में बौलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं अवनीत कौर

डांस रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) आज टीवी इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. बौलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukharji) के साथ फिल्म मर्दानी में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वाली अवनीत कौर (Avneet Kaur) इन दिनों फैशन के मामले में फैंस के बीच छाई हुई हैं. वहीं 18 साल की उम्र में अवनीत बड़ी बड़ी हौट एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ती नजर आती हैं. आज हम आपको दिखाते हैं अवनीत कौर (Avneet Kaur)के कुछ लुक्स, जिसे आप हर सीजन में ट्राय कर सकते हैं.

1. Neon कौम्बिनेशन है परफेक्ट

मानसून में अगर आप कुछ अलग और परफेक्ट लुक चाहती हैं तो नियोन कलर आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. अवनीत की तरह आप नियोन कलर के साथ वाइट का कौम्बिनेशन करके आप अपने लुक को चमका सकते हैं. ये आपके लुक को मानसून में ब्राइट लुक देगा.

 

View this post on Instagram

 

Hello hair. It’s you and me against the elements.🌈💚 Wearing- @_mad_over_accessories 📸- @amandeepnandra

A post shared by Avneet Kaur Official (@avneetkaur_13) on

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में इतनी बदल गई हैं ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’, आप भी कर सकती हैं ट्राय

2. पोल्का डौट है परफेक्ट औप्शन

 

View this post on Instagram

 

Chota sa fasana, kise kya batana…..❤️ #throwback

A post shared by Avneet Kaur Official (@avneetkaur_13) on

अगर आप नया ट्रैंड ढूंढ रही हैं तो पोल्का डौट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. पोल्का डौट की साड़ी हो या ड्रैस आपके लुक के लिए खूबसूरत ट्रैंड है. आप चाहें तो अवनीत की तरह पोल्का डौट ड्रैस विद फ्रिल पैटर्न का लुक ट्राय कर सकती हैं.

3. डैनिम है परफेक्ट औप्शन

 

View this post on Instagram

 

Do you like Tom more or Jerry ?❤️ Wearing- @burger.bae

A post shared by Avneet Kaur Official (@avneetkaur_13) on

डैनिम हर मौसम में परफेक्ट लुक है. वहीं अगर मौनसून की बात की जाए तो डैनिम जींस की बजाय आप शौट्स ट्राय कर सकती हैं. इसके साथ आप क्रौप टौप का कौम्बिनेशन करके आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- 42 की उम्र में भी फैशन के मामले में कम नहीं पूजा बत्रा

4. इंडियन लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Meinu ishq tera lae dooba ❤️ Do you like me in Indian more or western? 📸- @sonianandra

A post shared by Avneet Kaur Official (@avneetkaur_13) on

अगर आप इंडियन लुक ट्राय करना चाहती हैं तो अवनीत कौर के सिंपल और शाइनी कुर्ते के साथ जंक ज्वैलरी आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.

5. कलरफुल ड्रैस है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

THIS OR THAT 💕💖💫 Styled by @anshudixit_ Outfit @mad.glam Fashion pr team @vblitzcommunications

A post shared by Avneet Kaur Official (@avneetkaur_13) on

मानसून में अगर आप कलरफुल ड्रैस ट्राय करना चाहते हैं तो अवनीत कौर की ये ड्रैस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

Fashion Tips: नेक लाइन के आधार पर करें नेकलेस का चुनाव

कुछ महिलाओं की ड्रेसिंग सेंस तो अच्छी होती ही है साथ में वह कपड़ों के आधार पर अपनी ज्वैलरी भी बहुत अच्छे से चुनती हैं. हमारी एक्सेसरी भी हमारे लुक को बेहतर बनाने में एक अहम रोल निभाती है इसलिए हमें इसके ऊपर भी खास ध्यान देना चाहिए. बहुत सी महिलाओं किसी भी कपड़ों पर किसी भी तरह की ज्वैलरी पहन लेती हैं चाहे वह उन्हें सूट कर रही हो या न. आपको अपना नेकलेस हमेशा अपनी नेक लाइन को देखते हुए ही चुनना चाहिए. आज हम आपको बताएंगे कि आपको किस तरह की नेकलाइन के लिए किस प्रकार का नेकलेस चुनना चाहिए ताकि आपका लुक और अधिक निखर जाए और आप किसी दुविधा में भी न रहें. तो आइए जानते हैं कि किस नेक लाइन को स्टाइल करते समय आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

 वन शोल्डर टॉप : अगर आप एक शोल्डर वाला टॉप पहन रही हैं तो आपको ऐसी ड्रेस के साथ कोई भी नेकलेस नहीं पहनना चाहिए. नेकलेस की बजाए आप अपने लुक को हाथों में ब्रेसलेट को कानों में इयररिंग्स का बेहतर चुनाव करके एन्हांस कर सकती हैं..

 टर्टल नेक टॉप : टर्टल नेक के साथ आप लंबे लंबे पेंडेंट पहन सकती हैं. यह नेक डिजाइन आपके गले से चिपकी हुई होती है इसलिए ऐसा आप सर्दियों के दौरान ही स्टाइल कर सकती हैं. गर्मियों में आप वी नेक लाइन वाले ब्लाउज या टॉप पहन सकती हैं और अगर उन्हें स्टाइल करना चाहती हैं तो गले से चिपकी चोकर या नेकलेस बहू सुंदर लगते हैं. टर्टल नेक के साथ आप एक सिंपल चेन भी डाल सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: ट्राय करें ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता के ये लुक

 ऑफ शोल्डर : अगर आप एक ऑफ शोल्डर टॉप या ड्रेस पहन रही हैं तो आपको अपनी नेक को भरी भरकम नेकलेस पहन कर भद्दी नहीं बना लेना है. आप कोई बहुत ही सिंपल और लंबी चेन या पेंडेंट पहन सकती हैं. इस प्रकार की नेक लाइन पर आप को चोकर पहनने की गलती भी नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह भी बिलकुल अच्छा नहीं लगता है और आपकी फैशन सेंस का मजाक उड़ सकता है.

 वी नेक लाइन : वी नेक लाइन के साथ आप ट्राइएंगुलर शेप नेकलेस पहन सकती हैं जिसकी लंबाई आपकी नेक लाइन जितनी ही होनी चाहिए. इससे भी आपका लुक लोगों की अटेंशन का केंद्र बन सकता है. अगर आप कुछ इंडिया वियर पहन रही हैं जिसकी नेक लाइन वी है तो आप उनके साथ चोकर पहन सकती हैं जो आपके गले को एक बहुत खूबसूरत लुक देने वाला है.

 राउंड नेक : अगर आप एक राउंड नेक पहन रही हैं तो इसके साथ भी आप चोकर पहन कर इसे स्टाइल कर सकती हैं. यह आपके गले से चिपक कर एकदम आपको बहुत खूबसूरत लुक देगा. आप डायमंड या गोल्ड अपने फंक्शन के हिसाब से किसी भी प्रकार के चोकर का प्रयोग कर सकती हैं.

आम तौर पर नेकलेस को स्टाइल करते समय आपको इन्हीं कुछ मुख्य नेक लाइन डिजाइनों का ख्याल रखना होता है..अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगी तो आपका गला और आपकी फैशन सेंस बहुत ही अधिक इंप्रूव हो जायेगी चाहे आप एक साधारण लड़की ही क्यों न हो. लेकिन लोगों को आपका यह स्टाइल देखने के बाद फैशन डिजाइनर वाली फील जरूर आएगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें