इन टिप्स को अपनाएं और करें वजन कम

आज के समय में मोटापा एक गंभीर बीमारी बन चुकी है. ये परेशानी अकेले नहीं आती, अपने साथ कई अन्य बीमारियां भी लाती हैं.  इसलिए स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है कि आप मोटापे को गंभीरता से लें और अपना खानपान इस तरह से रखें कि ये परेशानी आपसे दूर रहे. इससे आपको दिल की बीमारियां, जोड़ों में दर्द, डायबिटीज, थकान, पाचन की समस्याएं आदि हो सकती हैं.

इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप प्राकृतिक तरीके से अपना वजन कैसे कम कर सकती हैं. इसके लिए हम आपको बताएंगे ऐसी रेसिपी जिसके नियमित प्रयोग से आप मोटापे को खत्म कर सकेंगी और इससे दूर रहने में भी ये आपको मदद करेगी. इसे खाने से डायबिटीज और कब्ज जैसी समस्या से बचने में मदद मिलती है.

सामग्री

1 कप कटा हुआ गोभी का पत्ता

1 कप चुकंदर

1 कप जैतून का तेल

बनाने का तरीका

सभी चीजों को एक कटोरे में डालकर अच्छी तरह मिला लें. अपने स्वादानुसार आप इसमें काली मिर्च का पाउडर या शहद मिला सकती हैं. ध्यान रहे कि नमक का प्रयोग नहीं करना है. इसे चार दिनों तक डिनर में खाएं.

इसको खाने के साथ आपको एक्सरसाइज भी करना होगा. संतुलित आहार लें. ध्यान रखें कि आप फाइबर और प्रोटीन की मात्रा अधिक लें और फैट को कम लें. गोभी एक पत्तेदार सब्जी है जिसमें फाइबर, पोटेशियमऔर कैल्शियम की एक उच्च मात्रा है.

 

चक्कर को ना लें हल्के में, इन घरेलू उपायों से करें इलाज

कभी कभी चक्कर आना बहुत बड़ी समस्या नहीं है. पर अगर आपको अक्सर चक्कर की शिकायत है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. ऐसा हमेशा होना वर्टिगो बीमारी के लक्षण हो सकता है. वर्टिगो को आम भाषा में चक्कर आना भी कहते हैं. हमेशा सिर दर्द, चक्कर या मिचली होना वर्टिगो बीमारी का लक्षण है. इस बीमारी में मरीज को हमेशा चक्कर आता है.

इस खबर में हम आपको उन घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे जिनसे आप चक्कर की समस्या का उपचार कर सकती हैं.

करें आंवले के पाउडर का सेवन

tips for vertigo

सूखे आंवले को पीस कर चूर्ण बना लें. फिर 10 ग्राम आंवला चूर्ण को 10 ग्राम धनिया पाउडर के साथ मिला कर 1 गिलास पानी में मिला लें, इसके नियमित सेवन से आपको काफी आराम मिलेगा.

नारियल का पानी

tips for vertigo

नारियल का पानी इन परेशानियों में काफी लाभकारी होता है. इसके नियमित प्रयोग से वर्टिगो की समस्या का उपचार किया जा सकता है.

खरबूजे का बीज

tips for vertigo

वर्टिगो की परेशानी में खरबूजे का बीज काफी असरदार है. इसको गाय के घी में भुन कर पीस लें और रोग सुबह शाम 5 ग्राम पानी के साथ लें. इससे ये परेशानी जल्दी खत्म हो जाएगी.

लेट जाएं

tips for vertigo

जब भी आपको चक्‍कर आए तुरंत लेट जाएं. और ध्यान रखें कि सिर के नीचे तकिया जरुर हो.

चाय कौफी कम पिएं

tips for vertigo

जिन लोगों को चक्कर की शिकायत है उन्हें चाय कौफी से दूरी बना लेनी चाहिए. इससे चक्कर की शिकायत बढती है.

पिएं ठंडा पानी

tips for vertigo

जब भी आपको चक्कर महसूस हो आप तुरंत ठंडा पानी पिएं. इससे आपको काफी आराम मिलेगा.

अदरक का करें प्रयोग

tips for vertigo

खाने में और चाय में अदरक का भरपूर प्रयोग करें. अदरक चक्‍कर में काफी फायदेमंद होता है.

तुलसी

tips for vertigo

तुलसी के 20 पत्तों को सुखा कर पीस लें और शहद के साथ उसे रोज चाटे. चक्कर की शिकायत में या काफी लाभकारी होता है.

हैल्दी रहने के लिए छोड़ें फास्टफूड

महिलाएं हमेशा अपने परिवार की सेहत के प्रति चिंतित रहती हैं. उन्हें लगता है कि उन के परिवार की सेहत पर कोई आंच न आए और वे हमेशा मुसकराते रहें और यह तभी संभव है जब वे फिट रहेंगे. इस के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करतीं. सुबह के हैल्दी ब्रेकफास्ट से ले कर रात तक का डिनर उन का पौष्टिकता से भरपूर बनाती हैं और उन के इस प्रयास में दिल्ली प्रैस द्वारा आईटीसी आशीर्वाद सर्वगुण संपन्न कार्यक्रम का आयोजन गत  19 जुलाई, 2018 को दिल्ली के हरीनगर इलाके में व 24 जुलाई, 2018 को पीतमपुरा के नरसिंह भवन में किया गया.

कार्यक्रम की शुरूआत

कार्यक्रम की ऐंकरिंग अंकीता मंडल ने की. उन्होंने शुरुआत में ही बताया कि आज हम अपने अनहैल्दी खानपान की वजह से खुद को फिट नहीं रख पा रहे हैं जबकि आशीर्वाद आटे में सभी जरूरी पौष्टिक तत्व होने के कारण यह हमारे शरीर की जरूरतों को पूरा करने में काफी हद तक सक्षम है. इस के बाद उन्होंने रोटी मेकिंग की ऐक्टिविटी करवाई जिस का मकसद यह बताना था कि किस तरह आशीर्वाद आटा अन्य आटों से भिन्न व बेहतर है. इस में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

शैफ सैशन

इस के बाद शैफ सैशन शुरू हुआ जिस में शैफ वैभव भार्गव व आनंद पंवार ने आशीर्वाद शुगर रिलीज कंट्रोल आटे से लो शुगर स्वीट डिश बना कर डायबिटीज के मरीजों की भी स्वीट खाने की इच्छा को पूरा किया.

शैफ आनंद पंवार ने कोकोनट मिल्क बनाने की बहुत ही आसान रैसिपी बताई. उन्होंने बताया कि आप कसे नारियल में पानी डाल कर एक रात के लिए रख दें. फिर अगली सुबह छन्नी से पानी छान कर उसे कोकोनट मिल्क की तरह इस्तेमाल करें. बचे नारियल को आप खीर वगैरा में भी डाल कर इस्तेमाल कर सकती हैं.

न्यूट्रिशनिस्ट सैशन

फिर न्यूट्रिशनिस्ट सैशन शुरू हुआ जिस में डा. साक्षी अग्रवाल व लहर भटनागर ने खुद को फिट रखने के लिए बहुत ही उपयोगी टिप्स देने के साथ आशीर्वाद मल्टीग्रेन आटे की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए उसे इस्तेमाल करने की सलाह दी. उन्होंने हैल्दी रहने के लिए फास्टफूड छोड़ने व ज्यादा से ज्यादा लिक्विड की मात्रा बढ़ाने की सलाह दी.

अकसर यह समस्या भी देखने को मिलती है कि बहुत ज्यादा वजन कम करने के कारण हम सबकुछ खाना छोड़ देते हैं जिस से भले ही वजन तो कम हो जाए लेकिन शरीर लटक सा जाता है जिस से पर्सनैलिटी चार्मिंग नहीं दिखती. इस के लिए मसल्स को टाइट करने के लिए प्रोटीन लें.

दीवा ऐक्टिविटी

फिर पौपुलर दीवा की ऐक्टिविटी हुई जिस में दो प्रतिभागियों को चुना गया और उन्हें 15 मिनट में आशीर्वाद पौपुलर आटा व कुछ इंग्रीडिऐंट्स से हैल्दी डिश बनाने को कहा जिस में परांठा विद पनीर सब्जी बना कर आशा चौधरी ने प्रथम पुरस्कार और आटा डोसा बना कर अनीता बंसल ने द्वितीय पुरस्कार जीता.

अंत में रैसिपी कौंटैस्ट के विनर्स की घोषणा की गई जिस में महाराजा कचौड़ी बना कर सुमन ने प्रथम पुरस्कार, हनी फ्राइड आटा विद आइसक्रीम बना कर सरिता ने द्वितीय पुरस्कार, मीठा पकवान बना कर मनीषा ने तृतीय पुरस्कार जीता. सांत्वना पुरस्कार की विजेता रहीं वीट आटा केक बना कर पूजा डोरा व आटा बर्फी बनाने वाली निशा गुप्ता.

हरि नगर कार्यक्रम की प्रथम रैसिपी विजेता रहीं तान्या व दूसरा पुरस्कार जीता दीपिका ने. सभी को गुडी बैग्स दिए गए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें