मनोज कुमार की पोती की शादी में इतना महंगा था उर्वशी रौतेला का लुक, कीमत जानकर फैंस हुए हैरान

बौलीवुड एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने फिटनेस और फैशन को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. वहीं हाल ही में शेयर किया गया उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) वेडिंग लुक सोशलमीडिया पर छा गया है. दरअसल, बौलीवड के मशहूर एक्‍टर मनोज कुमार की पोती मुस्‍कान गोस्‍वामी की शादी में उर्वशी का ट्रैडिशनल लुक देखने को मिला. वहीं इस लुक से ज्यादा इस साड़ी की कीमत ने फैंस को चौंका दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

58 लाख का था पूरा लुक

मुस्‍कान गोस्‍वामी के प्रीवेडिंग फंक्शन में उर्वशी ने गुजराती पटोला साड़ी कैरी की थी, जिसके साथ गोल्ड ज्वैलरी कैरी की थी. वहीं खबरों की मानें तो उनका लुक पूरे 58 लाख रुपये का था, जिसे सुनकर फैंस के होश उड़ गए हैं.


ये भी पढ़ें- GHKKPM: लाल साड़ी पहनकर सई ने जीता फैंस का दिल, विराट के साथ दिए रोमांटिक पोज

इतना लगा था साड़ी बनने में समय

उर्वशी रौतेला के स्‍टाइलिस्‍ट ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘उर्वशी की पटोला साड़ी को बनने में 6 महीने का वक्‍त लगा, जिसमें 70 से ज्‍यादा दिन सिल्‍क थ्रेड्स की कलरिंग और करीब 25 दिन बुनाई में लगे थे. करीब 12 लोगों ने दो साल से ज्‍यादा वक्‍त तक इस पर काम किया था. ‘

शादी में था कुछ ऐसा लुक

मेहंदी के अलावा शादी में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने ग्रीन कलर का चुनाव किया, जिसके दुपट्टे पर लगाए गए गोटे में मल्टीकलर वर्क का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसके साथ कैरी की गई ज्वैलरी की बात करें तो इस लुक के साथ भी गोल्ड ज्वैलरी और कुंदन का मिक्स काम किया था, जो उनके लुक के साथ एकदम खूबसूरत लग रहा था. वहीं मेकअप तो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था.

ये भी पढ़ें- प्रिंटेड ड्रैसेस में छाया टीवी की नागिन का जादू, मौनसून में मौनी रॉय के लुक कर सकती हैं ट्राय

जानें कैसा हो आपका मैटरनिटी वार्डरोब

आप गर्भकाल के दौरान अपनी मनपसंद पोशाक पहन सकें. इस से बढि़या क्या हो सकता है. जब समय ने करवट ली है, तो हमारे यहां भी बहुत से फैशन डिजाइनर केवल मां और शिशु के लिए विशेष तौर पर ड्रैसेज बनाते हैं.

स्टाइल, फैशन, ट्रैंड चलन के लिए विश्वविख्यात चंडीगढ़ भी मैटरनिटी वार्डरोब के लिए काफी प्रसिद्ध है. ‘‘मदरहुड ब्रांड की अच्छीखासी वैरायटी यहां मिलती है. यहां महिलाएं चाहे वे संभ्रांत परिवार से हों या मध्यवर्गीयकामकाजी या नवविवाहित युवतियां, वे ब्रांड के नाम पर खरीदारी करना खूब समझती हैं. फैशन और स्टाइल में जीना उन की पहली पसंद है. पैसे का मूल्य वे जानती हैं और पैसे की कीमत वसूल करना भी,’’ ऐसा कहा मन्नत मान ने, जो अपने मातृत्व काल में सैक्टर-9 के मम्स मौल तथा सैक्टर-8 के मौम ऐंड मी से शौर्ट स्लीव प्लीटेड ड्रैस, पेट का उभार छिपाने के लिए फौक्स रैप ड्रैस तथा रफल्ड मैटरनिटी ड्रैस लाना नहीं भूली थीं. वहां पोशाकों की विविधता तो देखते ही बनती थी. साथ में, योगा सीडीज, किताबें तथा और भी बहुत कुछ उपलब्ध हो जाता था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by L A U R A 💫 (@girlaboutthefarm)

आरामदेह व स्टाइलिश भी

पिछले 18-19 बरसों से इसी शहर में फैशन बुटीक चला रहीं डौली गर्ग का मानना है, कि आजकल की युवा पीढ़ी यदि वैडिंग ड्रैस, वैडिंग गाउन में लाखों रुपए खर्च करना जानती है, तो प्रैग्नैंसी के समय आरामदेह, स्टाइलिश कपड़ों पर खर्च करने में भी संकोच नहीं करती. उन्होंने बताया, ‘‘समय के साथ सोच बदली है. पुरुष भी साथ आते हैं. मेरे पास जो भी महिला आती है, सब से पहले कहती है, ‘मैडम, ऐसी ड्रैस सिल दो, जिस में सांस भी आए, पेट न दिखे और मैं आकर्षक लगूं.’ इस में किसी को लूज कुरता चाहिए, किसी को एथनिक वियर तो किसी को घेरेदार ड्रैस जो टौप फिटेड हो यानी जो चिपकी न हो, हवादार भी रहे, भले ही अम्ब्रेला कट हो. कुछ ग्राहक ऐसी भी हैं, जो सिर्फ गाउन चाहती हैं. वे काफ्तान मांगती हैं. बाकी रहे युवा पीढ़ी के लोग, जो सिलनेसिलाने के झंझट में नहीं पड़ते, वे मौम ऐंड मी जैसे नामीगिरामी स्टोर्स से अपना मैटरनिटी वार्डरोब तैयार कर लेते हैं.’’

ये भी पढ़ें- प्रिंटेड ड्रैसेस में छाया टीवी की नागिन का जादू, मौनसून में मौनी रॉय के लुक कर सकती हैं ट्राय

अच्छी फिटिंग वाले कपड़े

कोटक महेंद्रा ग्रुप की ओर से चंडीगढ़ के सैक्टर-8 में चलाए जा रहे मौम ऐंड मी शोरूम में सारे डिजाइंस मदरहुड चेन से लिए जाते हैं. शोरूम के एक कार्यकर्ता ने बताया, ‘‘हमारे अपने डिजाइन एथनिक और कृति नाम से मशहूर हैं. एथनिक की कुरती का काफी चलन है. यहां इस बात का ध्यान रखा जाता है कि मां को गर्भ के दौरान आरामदेह, ढीलेढाले लेकिन अच्छी फिटिंग वाले कपड़े मिलें. वेस्ट बैंड वाली जींस युवतियों की पहली पसंद है. हमारे यहां मैक्सी विद प्लीट्स, स्कर्ट, काफ्तान, पोंचू, टौप्स और वेस्ट बैंड वाली सलवारकमीज ही ग्राहकों की पहली पसंद रहे हैं. वैस्टर्न और इंडियन दोनों तरह की पसंद रखने वाली ग्राहकों को हम मैटरनिटी वार्डरोब की लिस्ट देते हैं महिलाए जींस, ड्रैस, स्कर्ट, टौप, स्लैक केपरी, स्विमसूट, स्वैटर या गाउन क्याक्या लेना पसंद करें. इस की उन्हे चौइस रहती है हम उन्हें यह भी सलाह देते हैं, एक साइज लूज लें, ताकि आने वाले समय में यह पूरा आ सके.’’

पसंद के अनुकूल डिजाइन

निकेत ऐंड जैनी की फैशन डिजाइनर जोड़ी के निकेत मिश्रा से जब बात हुई तो उन्होंने बताया, ‘‘हम कई नामीगिरामी हस्तियों के लिए ड्रैसेज डिजाइन कर चुके हैं. रही बात मैटरनिटी वार्डरोब की तो उस के लिए, ग्राहक की पसंद के अनुकूल हम डिजाइन तैयार कर देते हैं. मलमल, वायल, सूती कपड़ा या फिर नए टैक्स्चर से नए प्रयोग करना हमें अच्छा लगता है. बस शर्त है कि ड्रैस कूल और सैक्सी लगे.’’ यदि हम कहें कि अमेरिका की ओप्रा विन फ्रे के टौक शोज ने इसे मैटरनिटी इंडस्ट्री बना दिया है, तो इस कथन में कोई अतिशयोक्ति न होगी.

पंजाब में पटियाला शहर के ‘नजाकत’ बैं्रड के डिजाइनर जैसमीन का कहना है, ‘‘मैं ओपरा विन फ्रे की बात को मानती हूं. गर्भावस्था में इनरवेयर यानी लांजरी की बहुत अहमिय होती है. ये बौडी को शेप देते हैं. वहीं, कट, ड्रेप और फौल ये 3 वे मुख्य चीजें हैं, जो परिधान को अमली रूप देती हैं. यदि कट सही हो, कपड़े का फौल अच्छा आता हो तो यकीनन शरीर के उभार को जहां दिखाया जा सकता है वहीं छिपाया भी जा सकता है. यहां प्लीट्स भी महत्त्वपूर्ण हैं. पटियाला सलवार बहुत भारी लगती है, इस की प्लीट्स इस की जान होती हैं, लेकिन गर्भकाल के दौरान यह सलवार नीचे न सरकती जाए, इसलिए इस पर विशेष बैंड सपोर्ट दिया जाता है.’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Magda Lasota Morales (@mlmbrand_)

प्रैग्नैंसी के दौरान, सलवारसूट की तरह पैंट्स पहनने में भी दिक्कत होती है. इसलिए बैला बैंड ब्रैंड  के परिधानों में विविधता के साथ आराम का प्रावधान है. पैंट विद ऐडजस्टेबल वेस्ट, जींस विद इलास्टिक वेस्ट अच्छी रहती हैं. ओवर बंप हों ये तो ऐडजस्ट हो जाती हैं और लो राइज हों तो गिरती नहीं. इलास्टिक इसे पेट के उभार के अनुसार फिटिंग प्रदान करने का काम करता है. टौप और शर्ट भी स्ट्रैची मैटीरियल की मिलती हैं. यहां तक कि यदि जुड़वां या 3 बच्चे हैं तो भी ऐसे स्ट्रैची टौप्स और स्कर्ट्स को पसंद के अनुरूप पहना जा सकता है. ये कपड़े आप औनलाइन भी खरीद सकती हैं.

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुलहन बनीं Sapna Choudhary, ट्रेडिशनल लुक में गिराईं बिजलियां

मैटरनिटी वार्डरोब के लिए डै्रैसेज खरीदते समय ध्यान रखें:

ड्रैस ढीली हो.

लंबी अधिक न हो, गिरने का खतरा रहता है.

एड़ी से ऊंची हो.

जहां तक हो सके कौटन ड्रैस लें.

जूते आरामदेह हों, पैर में फिट हों, फिसलने वाले न हों.

बहुत स्टाइलिश ड्रैस के पीछे न भागें. पारंपरिक परिधान फ्राक, बंगाली कुरता आरामदायक रहता है.

एंपायर स्टाइल शर्ट्स/ड्रैस. ये ऊपर से फिट और बस्ट से नीचे एकदम खुली लहराती रहती हैं.

स्कर्ट, पैंट, वेस्ट बैंड या इलास्टिक बैंड वाला बड़ा साइज लें.

बहन, भाभी, सहेली द्वारा इस्तेमाल की गई ड्रैस रखने में भी कोई हरज नहीं.

यदि खुद सिल सकती हैं तो अवश्य सिलें या मनपसंद कपड़ा ले कर सिलवाएं.

पहनने से पूर्व धो लें.

कुछ कपड़े ऐसे रखें, जिन्हें जरूरत के अनुसार सिलवा सकें. जैसे, यदि जुड़वा हों या उभार ज्यादा हो तो उन के अनुकूल.

ये सब बातें ध्यान में रखें तो आप की पोशाक आरामदेह, स्टाइलिश, सस्ती और शरीर के उभारों को सामान्य आकार देती हुई आप की पोशाक यकीनन अच्छी लगेगी.

नई नवेली दुलहन बनीं Sapna Choudhary, ट्रेडिशनल लुक में गिराईं बिजलियां

बिग बौस में नजर आ चुकीं हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशलमीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं फैंस भी उनके नए गाने और डांस को लेकर इंतजार करते नजर आते हैं. इसी बीच सपना चौधरी की लेटेस्ट फोटोज ने फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल, लेटेस्ट फोटोज में सपना चौधरी नई नवेली दुल्हन के लुक में कहर ढ़ाती नजर आ रही हैं.

नई-नवेली दुलहन की तरह नजर आईं सपना चौधरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

हाल ही में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने एक फोटोशूट की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह एक नई-नवेली दुलहन की तरह नजर आ रही हैं. सपना चौधरी हल्के हरे रंग की साड़ी के साथ हाथ में लाल चूड़ा, गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगाए अपने लुक से फैंस को दीवाना बनाती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- ग्लैमरस अंदाज में दिखीं हिना खान, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफें

शिमरी साडी में गिराई बिजलियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

नई नवेली दुल्हन के अलावा सपना चौधरी ने एक और अंदाज सोशलमीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह नाइट पार्टी के लुक में नजर आ रही हैं. दरअसल, सपना चौधरी डार्क पर्पल कलर की शिमरी साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसके साथ मैचिंग ज्वैलरी और नाइट मेकअप बेहद खूबसूरत लग रहा है. वहीं फैंस सपना चौधरी का ये लुक देखकर तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं.

इंडिया लुक में धमाल मचाती हैं सपना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना चौधरी अपने इंडियन लुक और डांस के चलते फैंस के बीच पौपुलर हैं. वह आए दिन नए-नए सूट और साड़ी का कलेक्शन फैंस के लिए शेयर करती हैं. जिसे फैंस ट्राय करना पसंद करते हैं. उनका हर लुक फैंस के बीच पौपुलर है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)


ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11: पार्टी के लिए ट्राय करें ‘इशिता’ के ये वेस्टर्न लुक्स

बता दें, पिछले साल ही सपना चौधरी ने बेटे को जन्म दिया है, जिसके बाद से वह फैंस के बीच सुर्खियों में छाई हुई हैं.

ग्लैमरस अंदाज में दिखीं हिना खान, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफें

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘अक्षरा’ के रोल से फैंस की दिल जीतने वाली एक्ट्रेस हिना खान आज फैशन सेंसेशन बन चुकी हैं. हर कोई उनके लुक्स और अदाओं का दीवाना है. इसी बीच हिना खान का लेटेस्ट ग्लैमरस अंदाज फैंस के बीच छाया हुआ है. आइए आपको दिखाते हैं हिना खान के लेटेस्ट फैशन की झलक….

ग्लैमरस अंदाज में जीता फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने लेटेस्ट वीडियो ‘बारिश बन जाना’ की शूटिंग खत्म की है, जिसके बाद उन्होंने एक फोटोशूट करवाया. इस फोटोशूट में हिना खान येलो ड्रेस में कहर ढाती नजर आईं. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो सिंपल रिंग के साथ हिना खान का ये लुक कातिलाना लग रहा है. फैंस को हिना का ये अंदाज को काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11: पार्टी के लिए ट्राय करें ‘इशिता’ के ये वेस्टर्न लुक्स

स्टाइलिश आउटफिट में नजर आती हैं हिना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

हाल ही में हिना खान के स्टाइलिश लुक की जमकर सोशलमीडिया पर तारीफ हुई थी. दरअसल, हिना खान ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह ग्रीन कलर की एसिमेट्रिकल पैटर्न वाली रफल्ड वन शोल्डर ड्रेस में नजर आईं थीं, जिसमें उनका लुक एलीगेंट लग रहा था. पार्टी के लिए हिना खान के ये लुक्स परफेक्ट औप्शन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

 देसी अवतार में नजर आईं थी हिना खान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

बीते दिनों पिता की कार्डियक अरेस्ट से निधन और कोरोना का सामना करने के बाद हिना खान ने पहली बार अपनी फैशन फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. इन फोटोज में हिना खान देसी अवतार में नजर आईं.  काले रंग के कढ़ाईदार सूट में हिना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं. हिना खान ने सूट के साथ मैचिंग ज्वैलरी भी कैरी की. ज्वैलरी की बात करें तो मैटल की ये ज्वैलरी के साथ औक्साइड ज्वैलरी बेहद खूबसूरत लग रही है. सिंपल लुक के साथ हिना खान का मेकअप भी बेहद अच्छा था.

ये भी पढ़ें- Summer क्लेक्शन के लिए परफेक्ट है ये येलो कौम्बिनेशन

Fashion Tips: अब साड़ी ही नहीं टॉप भी है ब्लाउज

आमतौर पर ब्लाउज को साड़ी के साथ ही पहना जाता है परन्तु आजकल इंडो वेस्टर्न स्टाइल फैशन में है जिसमें विभिन्न ब्लाउज को साड़ी के साथ साथ स्कर्ट, जीन्स, मिडी, प्लाजो आदि के साथ टॉप की तरह भी पहना जा रहा है जिससे ये किसी भी पर्सनेलिटी को एक अलग लुक प्रदान करते हैं. आजकल कौन कौन से ब्लाउज फैशन में हैं जिन्हें आप टॉप की तरह भी कैरी कर सकतीं हैं आइए जानते हैं-

-केडिया ब्लाउज

सामने की ओर से दाएं और बाएं पोर्शन को एक दूसरे पर ओवरलैप किया हुआ, वी शेप वाला गुजराती केडिया ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में है. प्योर गुजराती स्टाइल में तो इस पर सामने की ओर अच्छी खासी मिरर वर्क की कढ़ाई होती है. पर आजकल प्रिंट और लेस में भी बाजार में उपलब्ध है जो कढ़ाई वाले की अपेक्षा कम रेंज में होता है. ऑफिस मीटिंग, सेमिनार आदि में ट्राउजर के साथ तो बर्थ डे पार्टी अथवा फैमिली गेट टू गेदर में धोती पेंट के साथ आप इसे कैरी कर सकतीं हैं.

-क्रॉप टॉप

हल्के फेब्रिक में बना होने के कारण इसे गर्मियों के मौसम में डेली ड्रेस के रूप में पहना जाता है. यह हर उम्र और हर साइज की महिलाओं पर अच्छा लगता है.लो वेस्ट ड्रेस की शौकीन महिलाओं के लिए यह बहुत अच्छा विकल्प है. जीन्स और मिनी स्कर्ट्स पर यह खूब फबता है.

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: ट्राय करें कुलोट्स, फ्यूजन ड्रेस का Cool Look

-नॉटेड टॉप

फ्रेंड्स और फैमिली के साथ फन, मस्ती, या  पिकनिक पर आप इसे पहनें बहुत जंचेगा. यह टॉप बॉडी को शेप देता है, इसकी नॉट को आप अपनी इच्छानुसार ऊपर या नीचे बांध सकतीं हैं. हाई वेस्ट जीन्स, जॉगर्स, अथवा पोल्का डॉट्स की किसी भी ड्रेस के साथ यह बहुत अच्छा लगता है.

-पूसी-बो ब्लाउज

पूसी बो ब्लाउज को सर्वप्रथम मार्गरेट थैचर ने पहना और तब से ही यह फैशन में आया. 18 से लेकर 50 वर्ष की उम्र की हर महिला पर यह अच्छा लगता है. इसे आप जीन्स, मिडी और स्कर्ट के साथ आसानी से कैरी कर सकतीं हैं. अवसर के अनुकूल इसे सिल्क, कॉटन, ब्रोकेड या सॉटन किसी भी फेब्रिक में बनाया जा सकता है.

-चोकर स्टाइल टॉप

भांति भांति की डिजाइन के चोकर इस समय ट्रेंड में हैं. चोकर स्टाइल टॉप में ब्लाउज के फेब्रिक से ही नेक के लिए चोकर बना दिया जाता है. इस प्रकार के ब्लाउज को पहनने के बाद गले में किसी भी एसेसरीज की आवश्यकता नहीं होती. ऑफिस या कैजुअली आप इसे यूँ ही पहन सकतीं हैं परन्तु किसी विशेष अवसर पर कानों में हैवी इयरिंग्स के साथ पहनें.

जूम मीटिंग के दौरान क्या पहनें

कोरोना के आगमन के बाद से प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रों में आफिस कल्चर का स्थान वर्क फ्रॉम होम ने ले लिया है. आजकल अधिकांश कार्य घर से ही किये जा रहे हैं ऐसे में आप का कायदे से ड्रेस अप होना बहुत मायने रखता है. जूम मीटिंग के दौरान आप पूसी बो, केडिया और चोकर जैसे ब्लाउज का इस्तेमाल कर सकतीं हैं परन्तु यह ध्यान रखें कि उनके रंग बहुत अधिक चटक और आंखों को चुभने वाले न हों.

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ‘नुसरत जहां’ की ये साड़िया

रखें कुछ बातों का ध्यान

-जो भी ड्रेस आप चुनें पर ध्यान रखें कि उसमें आपका व्यक्तित्व निखर कर आये.

-अपनी बॉडी शेप के अनुसार ब्लाउज का चयन करें ताकि वह आप पर भद्दा न लगे.

-पतले फेब्रिक का ब्लाउज बनवाते समय मोटे फेब्रिक के अस्तर का प्रयोग करें.

-ब्रोकेड, जरी, सिल्क और सॉटन के ब्लाउज सिलवाते समय पेड्स का प्रयोग करें ये आपकी ब्रेस्ट को सही शेप प्रदान करेंगे.

-स्लीवलेस ब्लाउज पहनते समय अपनी साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें.

-हैवी कढ़ाई या सिल्क, ब्रोकेड आदि के ब्लाउज को प्रयोग करने के बाद डॉय क्लीन कराकर रखें ताकि उनमें कीड़े लगने की संभावना न रहे.

-चूंकि ट्रेंडी ब्लाउज काफी महंगे आते हैं इसलिए इन्हें हमेशा सोचविचार कर खरीदें ताकि ये आपकी कई ड्रेसेज पर काम आ सकें.

Fashion Tips: ट्राय करें कुलोट्स, फ्यूजन ड्रेस का Cool Look

क्रौप टौप के बाद अब क्रौप पैंट्स का ट्रैंड फैशन में छाया हुआ है. इन क्रौप पैंट्स को कुलोट्स के नाम से जाना जाता है. फैशन का यह अंदाज भी जुदा है. नए स्टाइल की पैंटनुमा कुलोट्स आजकल फैशन ट्रैंड की सूची में पहले पायदान पर हैं. इस की सब से बड़ी खासीयत है कि यह पैंट छोटे कद, हैल्दी, लंबी या फिर पतली हर बौडी टाइप की युवतियों पर फबती है.

हो सकता है कि पहली नजर में आप इसे नापसंद कर दें, लेकिन इसे नजरअंदाज बिलकुल भी न करेंगी. यदि आप इस नए लुक वाली पैंट को ट्राई करने में हिचक रही हैं, तो शुरुआत में ऐंकल लैंथ वाली कुलोट्स लें. पहली बार इसे पहनने में अटपटा कम लगे, इस के लिए प्रिंटेड कुलोट्स लेने की जगह सिंगल और डार्क कलर मसलन, काला, नीला या भूरे रंग की कुलोट्स चुनें.

किस के साथ पहनें कुलोट्स

कुलोट्स को किसी भी टौप के साथ पेयर किया जा सकता है. यह आप पर निर्भर करता है कि आप खुद को किस लुक में देखना पसंद करेंगी. उदाहरण के तौर पर यदि आप हाई वैस्ट कुलोट्स चुनती हैं, तो इसे आप एक स्टाइलिश क्रौप टौप के साथ पेयर कर सकती हैं. इस के अतिरिक्त यदि आप ने लो वैस्ट और ऐंकल लैंथ कुलोट्स को चुना है, तो इस को नी लैंथ कुरती के साथ पहना जा सकता है.

कुलोट्स पहनने का यह स्टाइल आप को वैस्टर्न ऐथनिक का फ्यूजन लुक देगा. बाजार में ए लाइन स्कर्टनुमा कुलोट्स भी मौजूद हैं, जिन्हें फौर्मल या स्टाइलिश शर्ट के साथ पेयर किया जा सकता है. फैशन ट्रैंड्स में पहले ही सब के फेवरेट बन चुके ज्वैल्ड टौप भी कुलोट्स के साथ स्टाइलअप किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ‘नुसरत जहां’ की ये साड़िया

कब और कहां पहनें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by E V A (@mrs_thatmountain)

कई लैंथ, स्टाइल और पैटर्न्स में मौजूद कुलोट्स न सिर्फ स्टाइलिश लगती हैं, बल्कि इन्हें पहनना भी काफी कंफर्टेबल है. इसीलिए इन्हें किसी भी जगह आसानी से कैरी किया जा सकता है. खासतौर पर गरमी के मौसम में तो ये बहुत ही आरामदायक होती हैं. आप इन्हें डे पार्टी, नाइट आउटिंग यहां तक कि औफिस में भी पहन कर जा सकती हैं.

हां, यदि आप औफिस में कुलोट्स पहनना चाहती हैं तो फौर्मल लुक वाली कुलोट्स ही चुनें और इसे फौर्मल शर्ट या टौप के साथ ही पेयर करें. फौर्मल लुक के लिए आप मोनोक्रोमैटिक कलर की कुलोट्स ट्राई करें. इन के साथ आप ब्लेजर भी पहन सकती हैं. ब्लेजर और कुलोट्स का कौंबिनेशन सुनने में भले ही आप को अटपटा लग रहा हो, लेकिन यह आप को स्टाइलिश प्रोफैशनल लुक देगा.

बौलीवुड में छाया कुलोट्स  का जादू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

फिल्म ‘पीकू’ में दीपिका पादुकोण को पहली बार कई दृश्यों में कुलोट्स पहने देखा गया. तब इसे नी लैंथ कुरतियों के साथ ही पेयर करने का ट्रैंड था. लेकिन अब दीपिका के अलावा आलिया भट्ट भी फिल्म ‘शानदार’ के प्रमोशन पर फौर्मल लुक वाली कुलोट्स में दिखीं. तब से कुलोट्स के साथ फैशन ऐक्सपैरिमैंट का सिलसिला शुरू हो गया.

अब इस स्टाइलिश पैंट को बौलीवुड की अन्य अभिनेत्रियां भी अलगअलग इवेंट्स में अलगअलग टौप्स के साथ कैरी करते देखी जा चुकी हैं. एक फोटोशूट के दौरान सोनम कपूर को भी कौमिक प्रिंट वाली कुलोट्स में देखा गया. कई जानेमाने फैशन डिजाइनर्स कुलोट्स को फैशन इंडस्ट्री में न्यू ऐंट्री नहीं मानते. उन की मानें, तो क्युलोट्स का फैशन 70 के दशक से प्रचलित है. अब नए लुक और स्टाइल के साथ इस का कमबैक हुआ है.

कुलोट्स का इतिहास

स्कर्ट की तरह दिखने वाली कुलोट्स  वास्तव में एक शौर्ट पैंट की तरह होती है. फ्रांस के हैनरी तृतीय के शासनकाल के दौरान कुलोट्स काफी लोकप्रिय थी. इस के बाद विक्टोरियन युग में जब महिलाओं को पैंट पहनने की स्वतंत्रता चाहिए थी, उस वक्तभी स्कर्टनुमा पैंट के रूप में कुलोट्स प्रचलन में आई. तब से ले कर अब तक इस के डिजाइन, पैटर्न और स्टाइल में कई बदलाव आ चुके हैं. क्युलोट्स का फैशन पिछले वर्ष से हौट लिस्ट में शामिल हो चुका है. कुलोट्स का ही एक स्वरूप डिवाइडेड स्कर्ट है. अधिकतर भारतीय स्कूलों में लड़कियों को डिवाइडेड स्कर्ट ही यूनिफौर्म के रूप में पहननी होती है.

ये भी पढ़ें- मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहनकर दुल्हन बनीं थीं Yami Gautam, फोटोज वायरल

ध्यान रखें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

अगर कम हाइट की महिला को कुलोट्स पहननी हो, तो ऐंकल लैंथ का चुनाव करना चाहिए. इसे हाईहील्स या वैजिस के साथ पेयर किया जाए, तो बहुत ही स्टाइलिश लुक उभर कर आता है.

जहां लंबी महिलाओं पर बौटम फ्लेयर लुक वाली कुलोट्स खूब जंचेगी, वहीं पतलीदुबली महिलाओं पर मिड लैंथ कुलोट्स भी स्टाइलिश लुक देंगी. कुलोट्स को टी स्ट्रैप शूज या पीप टौप के साथ भी पहना जा सकता है.

यदि आप के पास ब्लैक कुलोट्स है तो उसे व्हाइट टैंक टौप या व्हाइट जंपर के साथ पहनें. यह कौंबिनेशन बहुत ही ट्रैंडी लुक देगा.

प्रिंटेड कुलोट्स को कभी प्रिंटेड टौप के साथ न पहनें. उसे सिंगल कलर टौप के साथ भी पेयर करें.

नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ‘नुसरत जहां’ की ये साड़िया

एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं. लेकिन एक्ट्रेस नुसरत जहां के लुक्स फैंस के बीच अक्सर चर्चा में छाए रहते हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में नुसरत जहां बेहद खूबसूरत लगती हैं. इसी बीच हम आपको उनके वो लुक्स दिखाएंगे जो हर नई दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं और ये साड़ियां आपके कलेक्शन में भी होनी चाहिए. आइए आपको दिखाते हैं नुसरत जहां के साड़ी लुक्स फोटोज…

ज्वैलरी की शौकीन हैं नुसरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

एक्ट्रेस नुसरत जहां के स्टाइलिश लुक्स का हर कोई कायल हैं. वहीं उनके स्टाइलिश लुक के साथ ट्रैंडी ज्वैलरी नुसरत जहां के लुक्स पर चार चांद लगा देता है. हैवी एम्ब्रौयडरी वाले इस सूट के साथ भी नुसरत जहां के ये झुमके बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

ये भी पढ़ें- मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहनकर दुल्हन बनीं थीं Yami Gautam, फोटोज वायरल

साड़ी में कुछ यूं दिखती हैं नुसरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

वेस्टर्न लुक्स के अलावा नुसरत जहां साड़ी में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. हैवी कढ़ाई हो या लाइट वेट साड़ी नुसरत जहां का लुक बेहद खूबसूरत लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

नुसरत जहां का बदला अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

किसी भी फंक्शन में एक्ट्रेस नुसरत जहां का लुक सुर्खियों में रहता है. बनारसी साड़ी हो या कोई सिंपल प्रिंटेड साड़ी हर लुक में नुसरत जहां बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लगती हैं.

बंगाली लुक में ऐसे दिखाई थीं अदाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)


पिछले साल की नुसरत जहां ने दुर्गा पूजा के सेलिब्रेशन में ट्रैडिशनल अवतार फैंस को काफी पसंद आया था. वहीं सोशलमीडिया पर उनके लुक की काफी तारीफें भी हुई थीं.

ये भी पढ़ें- लहंगा पहनकर Rubina Dilaik ने दिखाईं अदाएं, फैंस हुए फिदा

मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहनकर दुल्हन बनीं थीं Yami Gautam, फोटोज वायरल

 बीते दिनों कोरोनावायरस के कहर के बीच बौलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने उरी फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की थी, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. फैंस ने जहां यामी को शादी की बधाई दी थी तो वहीं उनके सिंपल लुक की तारीफें भी की थीं. लेकिन क्या आपको पता है यामी का शादी का लुक बेहद खास था. यह कोई करोड़ों की साड़ी नहीं बल्कि यामी की मां की 33 साल पुरानी साड़ी थी. आइए आपको दिखाते हैं यामी के शादी के हर फंक्शन के खास लुक्स की झलक…

मां की साड़ी को बनाया शादी का लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

जहां एक्ट्रेसेस अपनी शादी के लिए महंगे-महंगे लहंगे पहने नजर आती हैं तो वहीं एक्ट्रेस यामी गौतम की शादी का हर लुक बेहद सिंपल लेकिन खास था. दरअसल, यामी ने अपने ब्राइडल लुक के लिए अपनी मां अंजलि की 33 साल पुरानी ट्रेडीशनल सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसके साथ मैचिंग ज्वैलरी और उनकी नानी का तोहफे में दिया हुआ मैचिंग रेड दुपट्‌टा कैरी किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

ये भी पढ़ें- लहंगा पहनकर Rubina Dilaik ने दिखाईं अदाएं, फैंस हुए फिदा

शादी के बाद कुछ यूं था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bells Bollywood (@bellsbollywood)

शादी के बाद भी यामी गौतम हरे रंग की सिल्क की साड़ी में नजर आईं, जिसके साथ चेन पैटर्न वाले इयरिंग्स और हाथों में लाल चूड़ा यामी के लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

हल्दी में भी था सिंपल लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

हल्दी के लिए यामी गौतम का लुक बेहद सिंपल था. पीले कलर के सूट में रेड कलर का प्रिंटेड दुपट्टा एक्ट्रेस यामी गौतम के लुक पर चार चांद लगा रहा था. वहीं इस लुक के साथ यामी ने फ्लोरल ज्वैलरी कैरी की थी.

मेहंदी में था डिफरेंट लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surilie Gautam (@s_u_r_i_l_i_e)

जहां दुल्हन मेहंदी में हरे कलर को पहनना पसंद करती हैं तो वहीं यामी गौतम ने औरेंज कलर का हल्की कढ़ाई वाला सूट चुना था. इसके साथ हैवी झुमके बेहद खूबसूरत लग रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

ये भी पढ़ें- हौट अवतार में Asha Negi ने बिखेरे जलवे, वायरल हुईं फोटोज

लहंगा पहनकर Rubina Dilaik ने दिखाईं अदाएं, फैंस हुए फिदा

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज को लेकर सोशलमीडिया पर छाई रहती हैं. वहीं फैंस के लिए वह सोशलमीडिया पर एक्टिव रहना भी पसंद करती हैं. फैशन हो या डांस रुबीना दिलैक का हर अंदाज फैंस को पसंद आता है. वहीं हाल ही में फैंस को समर वेडिंग पार्टी लुक की झलक दिखाई है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं रुबीना दिलैक की लेटेस्ट फोटोज…

समर वेडिंग के लिए परफेक्ट है लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

हाल ही में रुबीना दिलैक ने सोशलमीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. खूबसूरत लहंगे के साथ स्टाइलिश पेस्टल ब्लाउज औक उसके साथ मैहरून वेलवेट बूट्स एक्ट्रेस के लुक पर चार चांद लगा रहे हैं. वहीं इन फोटोज को शेयर करते हुए रुबीना दिलैक ने लिखा… लाइफ एक सुंदर डांस है.’

ये भी पढ़ें- हौट अवतार में Asha Negi ने बिखेरे जलवे, वायरल हुईं फोटोज

सीरियल से जीता है फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की में किन्नर सौम्या के रोल में रुबीना दिलैक आज घर-घर में पहचान बना चुकी हैं. वहीं सौम्या का अंदाज और लुक फैंस के बीच आज भी पौपुलर है, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

सूट में लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

हाल ही में अनारकली ब्लैक सूट के साथ रेड कलर के दुपट्टे में रुबीना दिलैक ने फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनका ये लुक फैंस को काफी पसंद आया था.

फैंस को देती हैं फैशन टिप्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

बिग बौस का खिताब अपने नाम करने वालीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का फैशन शो में बेहतरीन देखने को मिला था. इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में फैंस ने उन्हें पसंद किया था. वहीं रुबीना भी अपने फैंस को खुश करने औऱ फैशन टिप्स देने का एक भी मौका नहीं छोड़ती.

ये भी पढ़ें- इतनी बदल गई हैं Taarak Mehta की पुरानी सोनू, Summer Look में बिखेरती हैं जलवे

Fashion Tips: न करें ये फैशन Mistakes

दिल्ली शहर फैशनपरस्त महिलाओं का है. खासतौर पर दिल्ली मैट्रो का महिला कोच. रोजाना 20 मिनट के सफर में मैट्रो में कई नए फैशन से रूबरू हुआ जा सकता है. मार्केट में क्या लेटैस्ट है, मैट्रो में मौजूद लड़कियों के पहनावे को देख कर ही पता चल जाता है.

मैट्रो में एक लड़की को देख कर पता चला कि क्रौप टौप की तरह क्रौप जैकेट्स भी फैशन में हैं. लेकिन जैसे ही वह लड़की मैट्रो से उतरी तो लोगों की मुसकराहट का सबब बन गई. वजह जैकेट ही थी. दरअसल, उस लड़की की जैकेट इतनी छोटी थी कि जरा सा भी हाथ ऊपरनीचे करते ही जैकेट के नीचे पहना इनर दिखने लग जाता था. अब स्टाइलिश जैकेट की ही तरह स्टाइलिश इनरवियर भी ले लेती तो उसे फैशन डिजास्टर का शिकार न होना पड़ता.

एक छोटी सी फैशन मिस्टेक पूरे लुक की धज्जियां उड़ा देती है.

फैशन डिजाइनर विनीता पाणिग्रही कहती हैं कि फैशन को आजमाने से पहले उसे समझने की जरूरत होती है. यदि ऐसा हो जाए तो फैशन ब्लंडर्स से बचा जा सकता है.

वाकई, फैशनेबल बनने की होड़ में महिलाएं अकसर कौपी कैट बन जाती हैं. दूसरों की नकल कर वे खुद पर ऐसी चीजें आजमाने लगती हैं, जो उन्हें बिलकुल सूट नहीं करतीं. यहीं से शुरुआत होती है फैशन मिस्टेक्स की.

सैक्सी दिखने के लिए स्किन ऐक्सपोजर:

सैक्सी लुक फैशन का एक हिस्सा है. विनीता बताती हैं कि ओवरऔल ड्रैसअप, हेयरस्टाइल, फुटवियर और परफैक्ट ऐटीट्यूड लुक को सैक्सी बनाता है न कि क्लीवेज, वेस्टलाइन और ओपन बैक का दिखावा. इस के अलावा किस अवसर पर सैक्सी दिखना चाहिए, इस बात को ले कर भी महिलाओं में काफी भ्रम है, जबकि घर से ले कर दफ्तर तक कहीं भी सैक्सी लुक अपनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- हौट अवतार में Asha Negi ने बिखेरे जलवे, वायरल हुईं फोटोज

कपड़ों में न हों फिट तो कैसे होंगी हिट:

कुछ महिलाओं पर फैशन का भूत इस कदर सवार रहता है कि उन के लिए शरीर का आकारप्रकार कोई माने नहीं रखता. ऐसे में कई बार आउटफिट साइज में छोटे आ जाते हैं और उन्हें पहनने से वे बौडी शेप को उभारने लगते हैं, जो भद्दा लगता है. साइज में बड़े कपड़े पहनना भी फैशन ब्लंडर्स में गिना जाता है.

ज्यादा चुस्त कपड़े हों या फिर ढीलेढाले, दोनों ही सूरत में आप की ही बौडी शेप बिगड़ती है. अत: अपने साइज के कपड़े पहनें. मोटी महिलाओं को ज्यादा टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए. ज्यादा टाइट कपड़ों में न तो शरीर पतला दिखता है और न ही लुक अच्छा लगता है, उलटे इस से मांसपेशियों पर खराब प्रभाव पड़ता है. दुबलीपतली महिलाओं को बहुत स्किन टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए वरना वे और भी पतली लग सकती हैं.

रंगों में फेरबदल है जरूरी:

कुछ चुनिंदा रंग कुछ लोगों पर बहुत फबते हैं, लेकिन दूसरे रंगों से परहेज कर आप फैशनपरस्त लोगों की लिस्ट में खुद को शामिल नहीं कर पाएंगी.

गुलाबी रंग हर लड़की का फैवरेट होता है, लेकिन इस का मतलब यह नहीं कि हर अवसर पर आप गुलाबी रंग का आउटफिट ही पहनें. रंग बदल कर पहनने से पर्सनैलिटी में निखार आता है. अवसर और जगह के हिसाब से रंगों का चुनाव आप को फैशनेबल बनाएगा. फिर भी किसी विशेष रंग को पहनने से परहेज हो तो उस के अलग शेड्स से क्या दुश्मनी? उन्हें तो ट्राई किया ही जा सकता है. लेकिन रंग में फेरबदल करने के साथ रंगों के सही कौंबिनेशन का ज्ञान भी बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें- इतनी बदल गई हैं Taarak Mehta की पुरानी सोनू, Summer Look में बिखेरती हैं जलवे

कलर सैंस होना बहुत महत्त्वपूर्ण है जैसे 2 बोल्ड कलर्स का कौंबिनेशन फैशन एरर कहलाएगा. इतना ही नहीं हर रंग के लिए एक सही समय होता है. यदि लाल रंग तेज धूप में पहन लिया जाए तो वह उस समय के हिसाब से काफी चटक है, तो पीला रंग रात में भद्दा लगता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें