डैंड्रफ के कारण बाल ज्यादा झड़ रहे हैं, मैं क्या करुं?

सवाल-

मेरे बालों में बहुत ज्यादा डैंड्रफ है. स्कैल्प इरिटेशन के कारण सिर में लगातार खुजली होती रहती है, जिस से मेरे बाल लगातार झड़ रहे हैं. कई उपाय अपनाने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ. कृपया मुझे इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कोई उपाय बताएं?

जवाब-

आप के सिर में खुजली होने और बाल झड़ने का कारण डैंड्रफ है. ऐसे में आप अपने सिर में नीम के तेल का उपयोग करें. इस से आप को बहुत लाभ होगा.

बहुत अधिक डैंड्रफ होने पर आप नीम पाउडर को दही के साथ मिला कर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं. अब इस लेप को 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें. उस के बाद ताजे पानी से बालों को धो लें.

सप्ताह में 2 बार ऐसा करने से 2 सप्ताह में आप की समस्या दूर हो जाएगी. नीम स्कैल्प को गहराई तक साफ करता है, जिस से बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाएंगी. नीम के पत्ते में ऐंटीइनफ्लैमेटरी, ऐंटीबायोटिक और ऐंटीऔक्सीडैंट गुण होते हैं, जो बालों का झड़ना रोकने में मदद करते हैं.

नीम में विभिन्न फैटी ऐसिड जैसे लिनोलिक ऐसिड, फौलिक ऐसिड और स्टीयरिक ऐसिड होते हैं, जो बालों को घना करते हैं और ड्राई व डैमेज बालों को शाइनी बनाते हैं.

ये भी पढ़ें-

बालों से जुड़ी सब से बड़ी समस्या हेयर फौल की है. हेयर फौल के भी कई कारण हैं इसलिए हर केस में इलाज भी अलगअलग होना चाहिए, लेकिन इस पर भी कोई ध्यान नहीं देता जिस वजह से यह समस्या और ज्यादा बढ़ती जा रही है. यहां हम कुछ बातों पर चर्चा करेंगे ताकि इस बात को स्पष्ट रूप से समझा जा सके कि किस समस्या के लिए आप को किस दिशा में कदम बढ़ाना है:

केयर की कमी

जानेमाने हेयर स्टाइलिस्ट नील डेविल कहते हैं कि आज युवाओं में बालों की समस्या इसलिए ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि आज हर कोई अपने बालों को बहुत अच्छा व सुंदर लुक देना चाहता है. इसलिए हेयर स्टाइलिंग उत्पादों का यूज बढ़ गया है.

आज स्थिति यह है कि हम बालों को सुंदर तो दिखाना चाहते हैं लेकिन उन की केयर नहीं करना चाहते. यहां वे जोर दे कर कहते हैं कि आप बालों में अलगअलग कलर यूज करते हैं, जल्दीजल्दी बालों का कलर बदलना चाहते हैं तो साथ में इन की खूब केयर भी कीजिए.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- हेयर फौल अब नहीं

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

ये भी पढ़ें- मेरे चेहरे की स्किन बहुत पतली हो गई है और उस पर बारीक रेखाएं भी दिखाई देती हैं, मैं क्या करुं?

मेरे चेहरे की स्किन बहुत पतली हो गई है और उस पर बारीक रेखाएं भी दिखाई देती हैं, मैं क्या करुं?

सवाल-

मैं 21 वर्षीय युवती हूं. मैं 5 सालों से लगातार तरहतरह का मेकअप कर रही हूं. मेरे चेहरे की त्वचा बहुत पतली हो गई है और उस पर बारीक रेखाएं भी दिखाई देती हैं. अब तो पिंपल्स की परेशानी भी हो गई है. कृपया बताएं कि मैं क्या करूं जिस से मेरी त्वचा स्वस्थ व ग्लोइंग दिखे?

जवाब-

मेकअप करने में कोई खराबी नहीं है, लेकिन जब मेकअप को क्लीन नहीं किया जाता तब दिक्कत आती है. इसलिए रोज रात को सोने से पहले अपनी स्किन की क्लींजिंग, टोनिंग कर के उसे मौइस्चराइज करें.

महीन लाइंस के लिए पार्लर में जा कर एएचए क्रीम का रैग्युलर यूज करें. इस से स्किन में कलोजन बनना शुरू हो जाएगा और महीन लाइंस ठीक हो जाएंगी. स्किन को ग्रो और  ग्लो करने के लिए भोजन में प्रोटीन अधिक मात्रा में लें.

ऐसा करने पर धीरेधीरे आप की त्वचा स्वस्थ हो जाएगी. आप को चेहरे पर जो दाने हो रहे हैं उन के लिए आप अपने मेकअप का ब्रैंड बदल लें.

ये भी पढ़ें-

महिलाओं को अगर अपनी त्वचा की केयर करनी है तो सबसे बेस्‍ट तरीका है कि आप सोने से पहले अपने चेहरे से मेकअप निकालकर सोएं. इसलिए स्किन केयर में मेकअप रिमूवल को बहुत जरूरी समझा जाता है. आज हम आपको ऐसे घरेलू मेकअप रिमूवल के बारे में बताएंगें जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाए बिना चेहरे से मेकअप हटाएंगें. परीक्षण किए गए ये मेकअप रिमूवल जिद्दी से जिद्दी मेकअप को भी आपकी स्किन से हटा देंगें. मस्कारा हो, आईलाइनर हो या फिर ग्लॉसी लिपस्टिक हो, इन प्राकृतिक मेकअप रिमूवल से आपको जरूर ही फायदा होगा.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- जिद्दी मेकअप के लिए घरेलू मेकअप रिमूवर्स

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

ये भी पढ़ें- मेरे बाल बहुत पतले हैं और उन की ग्रोथ बहुत कम है, मैं क्या करुं?

मेरे बाल बहुत पतले हैं और उन की ग्रोथ बहुत कम है, मैं क्या करुं?

सवाल-

मेरी समस्या मेरे बालों को ले कर है. मेरे बाल बहुत पतले हैं और उन की ग्रोथ बहुत कम है. उन्हें घना व लंबा करने का कोई उपाय बताएं?

जवाब-

बालों को घना व लंबा करने के लिए उन में सप्ताह में 1 बार ऐरोमेटिक तेल लगाने के बाद स्टीम लें. इस से सिर की त्वचा के रोमछिद्र खुलते हैं और औयल अंदर चला जाता है, जिस से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है. बाल बनते हैं प्रोटीन से, इसलिए खाने में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा लें. आप चाहें तो बालों के लिए पार्लर में ओजोन या लेजर ट्रीटमैंट भी ले सकती हैं, जिस से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. इस से आप के द्वारा खाया प्रोटीन बालों की जड़ों तक पहुंचेगा और बाल स्वस्थ और लंबे हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 

हर कोई घने बालों की इच्छा रखता है, घने बालों को अक्सरअच्छी अपीयरेंस और अच्छी हेल्थ के साथ जोड़ कर देखा जाता है. हालांकि, विभिन्न इंटरनल और एक्सटर्नल फैक्टर्स बालों के हेल्थ को प्रभावित कर सकते हैं. बालों की वॉल्यूम आपके बालों की संख्या को दर्शाता है. इससे यह निर्धारित किया जाता है कि आप के बाल की किस्में एक-दूसरे के कितने करीब हैं. यह बदले में, यह निर्धारित करता है कि आपके बाल कितने पतले या मोटे दिखाई देते हैं. बालों का झड़ना इसके वॉल्यूम को कम कर सकता है. कुछ ऑटोइम्यून डिजीज़ और अन्य मेडिकल कंडीशंस भी बालों के झड़ने और उसकी वॉल्यूम को कम करने में योगदान देती है. इससे आपके बाल पहले से कम घने दिखाई देते हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- 10 Tips: हल्के बालों की वॉल्यूम बढ़ाएं

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

ये भी पढ़ें- मैं ब्रेन ट्यूमर सर्जरी और इलाज से जुड़े सवालों के बारे में जानना चाहती हूं?

5 Tips: ग्लोइंग स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस तरह करें इस्तेमाल

मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से आपकी सुंदरता निखरती है. पर क्या आप जानती हैं कि इसका इस्तेमाल किस तरह से करना चाहिए. अगर इसका सही तरीके से आप इस्तेमाल करेंगी तो कहीं अधिक बेहतर परिणाम पा सकती हैं. ये चेहरे में कसावट लाने के साथ ही साफ करने में भी बहुत फायदेमंद है. तो चलिए जानते हैं,  मुलतानी मिट्टी का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए.

1. गुलाब जल को मुलतानी मिट्टी में मिलाकर लगाने से चेहरे पर निखार आता है. पेस्ट को तब तक चेहरे पर लगा रहने दें जब तक वो सूख न जाए. इस पेस्ट को लगाने से चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त औयल साफ हो जाता है.

2. मुलतानी मिट्टी में बादाम के कुछ टुकड़ों को कूटकर डाल दीजिए और उसी में कुछ मात्रा में दूध मिला लीजिए. इसे चेहरे पर लगाने से चेहरा कोमल भी बना रहेगा और साफ भी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: होममेड तरीके से पाएं डार्क सर्कल से छुटकारा

3. पुदीने की कुछ पत्तियों को मिक्सर में पीस लीजिए. इसमें कुछ मात्रा में दही मिला लीजिए. इस पेस्ट को मुलतानी मिट्टी में मिलाकर लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं.

4. चंदन पाउडर में एक चम्मच टमाटर का रस मिला लीजिए. अब इसे मुलतानी मिट्टी में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं.

5. पपीते के एक चम्मच गूदे और एक से दो बूंद शहद को मुलतानी मिट्टी में मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. इस पेस्ट को लगाने से चेहरा निखर जाएगा.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: बढ़ते पौल्यूशन से स्किन को बचाने के लिए अपनाएं चारकोल

जानें, चेहरे पर क्यों होते हैं पिंपल?

चेहरे पर पिंपल होना आम बात है, लेकिन चेहरे पर हमेशा पिंपल और उसके दाग धब्बे का बने रहना कोई आम बात नहीं है. इसके लिए आप खुद जिम्मेदार हो सकती हैं. पिंपल या एक्ने होने पर हम अक्सर अपनी त्वचा या फिर अपनी डाइट को कोसती हैं. लेकिन एक्ने होने के पीछे केवल यही दो समस्याएं नहीं हैं बल्कि इसके पीछे कई अजीबो गरीब चीजें जिम्मेदार हैं, जिनके बारे में हम आज आपको बताएंगे. यहां जानिए क्‍या है वो 6 कारण जिनकी वजह से आपके चेहरे पर पिंपल होते हैं.

मोबाइल फोन

क्या आप घंटो तक अपने दोस्तों से फोन पर चिपके रहते हैं? और क्या आपको जरा सा भी एहसास है कि लंबे समय तक फोन को अपनी त्वचा से चिपकाए रखने से तेल निकलता है, जो फोन में पनप रहे बैक्टीरिया के संपर्क में आ के त्वचा पर जम जाते हैं और इन्हीं से पैदा होते हैं एक्ने. इसलिये फोन को प्रयोग करने के बाद टिशू पेपर से अपना फेस पोछना कभी ना भूलें.

ये भी पढ़ें- इन 5 टिप्स को अपनाकर रखें स्किन पोर्स का ख्याल

हेयर स्टाइलिंग

ज्यादातर हेयर प्रोडक्ट गाढे और तैलिय होते हैं. इसलिये जब हम सो रहे होते हैं, तब यह हमारी त्वचा के सम्पर्क में आ जाते हैं और स्किन के पोर्स को ब्लौक कर देते हैं. यह इसी तरह होता है जैसे किसी ने त्वचा पर तेल लगा दिया हो. इसलिये हमेशा औयल फ्री हेयर प्रोडक्ट का ही प्रयोग करना चाहिये. साथ ही एक्ने पैदा करने में हेयर स्टाइल का भी काफी रोल होता है. लंबे बाल जो मुंह को छूते हों, वह स्किन के पोर्स को ब्लौक कर देते हैं.

हाथों से चेहरा रगड़ना

यह एक आम चीज है जो लगभग हर दूसरा इंसान करता है. हमारे हाथ गंदगी और कीटाणुओं से भरे हुए होते हैं. जब भी हम अपनी हथेलियों को चेहरे पर रखते हैं तो कीटाणु का हमला सीधे हमारी स्किन पोर्स पर होता है. जिससे पिंपल जैसी समस्या पैदा हो जाती है.

हार्ड वाटर

जी हां, आपको यह जानकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन पानी भी पिंपल पैदा करने के लिये बहुत हद तक जिम्मेदार होता है. अगर आप हार्ड वाटर का प्रयोग कर रहे हैं, तो वह चेहरे पर कैमिकल रेसीड़यू छोड़ देता है जिससे पिंपल बनने लगता है.

टूथपेस्ट

कई लोगों को ध्यान ही नहीं होता है कि उनके मुंह से टूथब्रश करते वक्‍त झाग निकलता रहता है. कई टूथपेस्ट में फलोराइड होता है, जो एक्ने पैदा करता है. इसके अलावा सोडियम लौरियल सल्फेट भी स्किन में जलन पैदा करता है.

ये भी पढ़ें- झुर्रियों से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

यात्रा

क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि हमेश यात्रा करने के ही बाद हमारे चेहरे पर एक्ने क्यों आते हैं. दरअसल यह मौसम, पानी और खाने के बदलाव की वजह से होता है. अगर आप फ्लाइट द्वारा यात्रा कर रहीं हैं तो आप की त्वचा बहुत ही कम आर्द्र वातावरण के संपर्क में आती है. जिससे आयल ग्रंथी से ज्यादा तेल निकलता है और यह समस्या पैदा हो जाती है.

ये भी पढ़ें- मैंगो हेयर पैक: बाल होंगे हेल्दी

5 टिप्स : सेंधा नमक के इस्तेमाल से पाएं बेदाग स्किन

क्या आप जानती हैं, सेंधा नमक एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट है. आप इसका इस्तेमाल स्क्रब के रूप में कर सकती हैं. ये स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से राहत दिलाता है. ये पूरी तरह नेचुरल है. इसके इस्तेमाल से डेड स्क‍िन तो साफ हो ही जाती है और साथ ही ब्लैकहेड्स भी दूर होते हैं. आइए जानते हैं, रूप निखारने के लिए सेंधा नमक का इस्तेमाल  कैसे करते हैं.

1. आलमंड औयल

अगर आपकी स्क‍िन ड्राई है तो सेंधा नमक और आलमंड औयल का ये मिश्रण आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा. आप चाहें तो एप्सम सौल्ट में बादाम के तेल की या फिर जैतून के तेल की कुछ बूंदे मिला सकते हैं. इससे चेहरा तो साफ हो ही जाएगा, साथ ही चेहरे की नमी भी बरकरार रहेगी.

ये भी पढ़ें- मेकअप हाईलाइटर का है जमाना

2. शहद

गर्मियों के लिहाज से ये बेहतरीन स्क्रब है. शहद टैनिंग दूर करने का काम करता है और साथ ही स्किन के नेचुरल मौइश्चर को लौक भी करता है. इस स्क्रब को सप्ताह में दो बार लगाकर आप खूबसूरत, बेदाग स्किन पा सकते हैं.

3. लेमन स्‍क्रब

सेंधा नमक में कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें. इसे चेहरे पर गोलाई में घुमाकर लगाएं. सप्ताह में दो बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से मुंहासे, डेड स्क‍िन, ब्‍लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स आसानी से साफ हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- समर ट्रैंड: इस गरमी ट्रैंड में रहेंगे ये 9 मेकअप टिप्स

4. ओटमील

सौल्ट और ओटमील का स्क्रब औयली स्क‍िन वालों के लिए बेहतरीन है. ओटमील और सेंधा नमक को अच्छी तरह मिला लें और इसमें नींबू का रस, बादाम का तेल मिक्स कर लें. इस मिश्रण को गोलाई में चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं. उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

5. नेल्स का पीलापन हटाने के लिए

नेल्स का पीलापन हटाने के लिए सेंधा नमक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है. नाखूनों से पीलापन का हटाने के लिए पानी में सेंधा नमक डालकर उसमें हाथों को डुबोएं. ऐसा करने से नाखूनों के पीलापन  जल्द से जल्द छूट जाता है.

इन 5 टिप्स से स्किन पोर्स का रखें ख्याल

अगर त्‍वचा पर पोर्स न हों तो हमारी त्‍वचा सांस नहीं ले पाएगी. दरअसल हमारे चेहरे की त्‍वचा के रोम छिद्र ही बता सकते हैं कि हमारी त्‍वचा कितनी स्‍वस्‍थ्‍य है. इसके साथ ही बुढ़ापे की निशानी भी हमारे स्किन पोर्स से ही पता चलती है. यह बताया जाता है कि अगर आपके चेहरे पर बड़े रोम छिद्र हैं तो आप बूढी होने लग गई हैं. इसलिए अगर आप को खिली और स्‍वस्‍थ्‍य त्‍वचा चाहिये तो अभी से ही उसका ख्‍याल रखना शुरु कर दें.

1. ब्‍लैकहेड हटाना : गंदगी से चेहरे पर ब्‍लैकहेड हो जाता है, जो अगर न हटाया गया तो पूरे चेहरे पर धब्‍बा छोड़ जाता है. इसको हटाने के लिए चेहरे को स्‍टीम करना चाहिये और उंगलियों से उसे दबा कर निकालना चाहिये. इसके आलावा आप घरेलू नुस्‍खे जैसे, बेकिंग पाउडर या फ्रूट पील का प्रयोग कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- झुर्रियों से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

2. बंद पोर्स को खोलें : धूल और तेल एक साथ मिल कर आपकी स्‍किन में ब्‍लैकहेड जैसी समस्‍या पैदा करते हैं. इसलिए इस समस्‍या को दूर करने के लिए आपको हर दो घंटे में अपना चेहरा पानी से धोना चाहिये. इससे तेल और गंदगी साफ होगी और साथ में स्‍किन पोर्स भी खुलेंगे.

3. स्‍क्रब करे : आपको हफ्ते में 2-3 बार अपने चेहरे को स्‍क्रब करना चाहिये. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आपके चेहरे पर ब्‍लैकहेड हैं या नहीं. इस विधि को अपनी रूटीन में शामिल कर लें जिससे चेहरे पर गंदगी न जमे और ब्‍लैकहेड न बने.

4. टोनर न भूलें : स्‍क्रबिंग के बाद चेहरे पर टोनर लगाना नहीं भूलना चाहिये क्‍योंकि स्‍क्रबिंग से स्‍किन के पोर्स खुल जाते हैं और बड़े हो जाते हैं. इसलिए इस खुले हुए पोर्स को छोटा करने के लिए टोनिंग करें.

ये भी पढ़ें- घर पर बना सकती हैं फेसवाश, जानें कैसे

5. स्‍किन को सांस लेने दें: जब आप कंपैक्‍ट आदि से अपने बढ़े पोर्स को बंद करने के लिए इस सब कौस्‍मैटिक का प्रयोग करती हैं, तो एक बात आप भूल जाती हैं. आपकी स्‍किन अच्‍छे से सांस ले सके उसके लिए जरुरी है कि कम से कम मेकअप किया जाए. पाउडर लगाने से स्‍किन ब्‍लौक हो जाती है.

Wedding special: मंडप के नीचे

सर्वश्रेष्ठ  संस्मरण

बात मेरे बड़े भाई की शादी की है. मेरे मम्मीपापा ने लड़की वालों को पहले ही कह दिया था कि हमें सिर्फ लड़की चाहिए दहेज नहीं.

शादी की एक रस्म में दूल्हादुलहन को कुशन पर बैठाया गया. फिर उस कुशन को लड़की वाले लड़के वालों से ले जाने को कहने लगे. लड़के वाले इसे मजाक ही समझ रहे थे. पर जब लड़की वाले पीछे ही पड़ गए कि यह कुशन आप को ले जाना ही पड़ेगा, तो यह बात पापा को अच्छी नहीं लगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम ने लड़की वालों से पहले ही कह दिया था कि हम सिर्फ लड़की ले कर जाएंगे. अब आप की बेटी हमारी बेटी है. उस के हर सुखदुख की जिम्मेदारी अब हमारी है. इसलिए कृपया हमें यह कुशन ले जाने के लिए मजबूर न करें वरना हम लड़की को भी नहीं ले जाएंगे.’’

पापा की इस बात पर दुलहन के पापा ने कहा, ‘‘जहां आज दहेज न मिलने पर बरातें लौट जाती हैं, वहीं ऐसे लोग भी हैं जिन्हें दहेज में एक चीज भी मंजूर नहीं. मैं बहुत खुश हूं, जो मेरी बेटी को ऐसी ससुराल मिल रही है.’

रजनी मोघा

यह वाकेआ मेरी सहेली की शादी का है. उस ने शादी के पहले कभी साड़ी नहीं पहनी थी. साड़ी पहने वह बहुत असहज महसूस कर रही थी. सभी रस्मों के बाद जब विदाई होने लगी तो उस की मां ने खूब लंबा घूंघट निकाल दिया और फिर रोने लगीं. सहेली ने मुझ से धीरे से कहा, ‘‘मुझे तो रोना आ ही नहीं रहा है. उलटे गुस्सा आ रहा है कि इस साड़ी से कब मुक्ति मिलेगी.’’

तब मैं ने उसे सलाह दी कि घूंघट में किसी को कुछ दिखाई नहीं देगा तू झूठमूठ रोने का नाटक कर.

इसी बीच उस की मां उस से गले मिलते हुए बोलीं, ‘‘अब चाचीमामी सब से गले मिल ले.’’

तब सहेली मामी के गले लगते हुए उन्हें चाची पुकारने लगी तो चाची के गले लगते हुए उन्हें मामी पुकारने लगी.

मैं उस के पास जा कर बोली, ‘‘तू सब गड़बड़ कर रही है… ये मामी नहीं चाची हैं.’’

यह सुनते ही वहां उपस्थित सभी जोरजोर से हंसने लगे तो विदाई का गमगीन माहौल हंसी में बदल गया.

अमिता गुप्ता

बात मेरी सहेली की शादी की है. इस शादी से पहले उस की किसी न किसी बात पर 3 बार सगाई टूट चुकी थी, इसलिए अब वह शादी नहीं करना चाहती थी. किंतु घर वालों के बहुत समझाने पर वह किसी तरह राजी हो गई.

सगाई के दिन चुपचाप उस ने अपने होने वाले पति से अपनी सगाई 3 बार टूटने वाली बात बता दी. तब भी लड़के ने उसे पसंद कर के शादी के लिए हां कह दी.

शादी से 2 दिन पहले लड़की वाले लड़के वालों के यहां तिलक की रस्म के लिए गए. तब पता नहीं लड़के वालों को यह बात कैसे पता चली कि इस लड़की की सगाई पहले 3 बार टूट चुकी है.

अत: उन्होंने लड़की वालों पर आरोप लगाया कि उन्होंने यह बात उन्हें क्यों नहीं बताई. वे पहले इस बात का पता लगाएंगे. उस के बाद ही तिलक की रस्म पूरी करने का निर्णय लेंगे.

इस बात से लड़की वाले बहुत परेशान हो गए. किंतु जैसे ही लड़के को यह बात पता चली उस ने बहुत हिम्मत के साथ अपने घर वालों को बताया कि उसे लड़की ने इस बारे में बता दिया है और वह इसी लड़की से शादी करेगा.

लड़के का फैसला सुन कर उस के घर वालों को उस की बात माननी पड़ी और फिर तय समय पर तिलक की रस्म और फिर शादी हो गई.

ज्योत्सना अग्रवाल

मेरी मौसी की बेटी का विवाह संपन्न घराने में तय हुआ. लड़के वालों की मांग थी कि मौसीजी उन के शहर में आ कर विवाह करें. भोजन आदि की व्यवस्था लड़के वाले कर लेंगे. लड़की वाले केवल खर्च का भुगतान करेंगे.

मौसीजी को थोड़ा संशय हुआ कि कहीं लड़के वाले लालची प्रवृत्ति के तो नहीं हैं. पर हां कहने के अलावा और कोई चारा भी तो नहीं था.

तय दिन लड़की वाले वहां पहुंच गए. एक शानदार होटल में उन का स्वागत हुआ. खाना भी लजीज था. डांसर भी बुलाए गए थे. मौसीजी का शक और पुख्ता हो गया, पर चुप रहने के अलावा करतीं भी क्या?

फेरों के समय जब साली ने दूल्हे से नेग मांगा तो उन्होंने न केवल झट से क्व21 हजार निकाल कर दिए, बल्कि 12 सोने की अंगूठियां भी दीं ताकि रिश्ते में जोजो सालियां लगती हैं उन्हें बांटी जा सकें.

यह देख कर मौसी के मन में उमड़े संशय के बादल छंट गए और उन्होंने खुशीखुशी अपनी बेटी को विदा किया.

शालिनी कालड़ा

5 टिप्स: खूबसूरती का खजाना है बेसन, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

बेसन का इस्तेमाल खाने के साथ-साथ चेहरे पर निखार और त्वचा को टोन करने के लिए भी आप कर सकती हैं. अगर आप बेसन का  नियमित तौर पर इस्तेमाल करेंगी तो आपके त्वचा संबंधी बीमारी भी दूर हो सकती हैं.

बेसन आपके चेहरे की गंदगी को काफी हद तक साफ करता है. इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा तरोताजा रहता है. आप बेसने को चेहरे के अलावा पूरे शरीर पर भी लगा सकती हैं. इससे आपके त्वचा में निखार आएगा. तो चलिए जानते हैं आपके त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है बेसन.

बेदाग त्वचा के लिए बेस्ट हैं ये घरेलू फेस मास्क

1. मुंहासे दूर करने में

बेसन कील मुंहासों को दूर करने में भी काफी फायदेमंद है. अगर बेसन को चंदन के पाउडर के साथ मिलाकर लगाया जाए तो चेहरे के कील-मुंहासे बहुत तेजी से समाप्त होते है. अगर आपके चेहरे पर मुंहासे के गहरे दाग और धब्बे हैं तो आप बेसन और चंदन के पेस्ट में नींबू की कुछ बूंदे भी डालकर चेहरे पर लगा सकती हैं. इससे दाग हल्के होते है.

2. ड्राई स्किन के लिए

बेसन को दूध की मलाई के साथ मिलाकर लगाने पर आपके त्वचा को मौश्चराइज करती है जिससे त्वचा की नमी बनी रहती है और ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है. इस फेस मास्क का प्रयोग करने से आपकी त्वचा अधिक गोरी और चमकदार दिखती है.

गरमी के मौसम में ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल

3. औयली स्किन के लिए

चार बड़े चम्मच बेसन में दो चम्मच गुलाब जल और दो चम्मच शहद मिलाकर इसे चेहर और गर्दन पर लगाएं. पंद्रह मिनट के बाद चेहरे और गर्दन को ठंडे पानी से धो लें. यह पेस्ट तैलीय त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है. इसके अलावा इससे स्किन पर प्राकृतिक निखार भी आती है.

4. स्क्रब के लिए

स्क्रब से चेहरे पर मसाज के बाद चेहरा बिल्कुल फ्रश दिखता है. आप बेसन का भी स्क्रब तैयार कर सकती हैं. बेसन में थोड़ा सा चावल का आटा, औयल, हल्दी, औलमंड और दही मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें और इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. यह चेहरे की मृत कोशिकाओं को दूर करने के लिए सबसे बढ़िया स्क्रब माना जाता है और इस बनाना भी काफी आसान है.

घनी भौहें पाने के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये 4 घरेलू टिप्स

5.  शरीर के बाल हटाने में

बेसन को पानी में मिलाकर उबटल बना लें और नहाते समय इस उबटन को पूरे शरीर में लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. इससे शरीर के बाल कम होते है. इस तरह आप बेसन का इस्तेमाल  उबटन के लिए कर सकती हैं.

posted by – Saloni

घर पर बना सकती हैं फेसवाश, जानें कैसे

चेहरा साफ करने के लिए आप फेसवाश का इस्तेमाल करती हैं. ये फेसवाश आप मार्केट से खरीद कर लाती हैं. इसमे केमिकल भी मिला होता है. ये आपके चेहरे के लिए नुकसानदायक भी होता है. लेकिन  आप खुद से भी घर पर फेसवाश बना सकती हैं. तो आइए जानते हैं, घर पर आप कैसे फेसवाश बनाएं.

  1. शहद से

आप शहद को रोजाना क्लींजर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. ये एक बहुत अच्छा मौइश्चराइजर होने के साथ ही त्वचा को हाइड्रेटेड भी रखता है. इसे लगाना भी काफी आसान है. अपनी हथेलियों पर कुछ बूंद शहद की लेकर इससे पूरे चेहरे पर मसाज करें. कुछ देर मसाज करने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें- 3 टिप्स: ऐसे करें बालों की एक्‍सरसाइज

2. पुदीने की पत्ती और खीरे से

दही और खीरा चेहरे को पोषण देने और साफ करने के लिए सबसे बेहतर होते हैं. पुदीने की पत्ती से इसकी इस खूबी में इजाफा हो जाता है और साथ ही इसकी खुशबू बढ़ जाती है. दही में खीरे को अच्छी तरह से मिला दें. खीरा, दही में अच्छी तरह से मिल जाना चाहिए. इसी में पुदीने की पत्ती भी मिला दें. इससे चेहरे पर पांच मिनट तक मसाज करें. प्रतिदिन एकबार ऐसा करने से चेहरा चमक उठेगा.

3. अननास

अगर आपकी त्वचा औयली है तो आनानस में मौजूद एंजाइम त्वचा से डेड सेल्स को हटाने का काम करते हैं. अनानस को एक बाउल में अच्छी तरह से मैश कर लें. इसमें लेमन वाटर या गुलाब जल मिला लें. इसे चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. इसके बाद आप चेहरा धो लें.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: गरमी में बालों की बदबू को ऐसे कहें बाय

4. ओट्स और नींबू से

अगर आपकी त्वचा ज्यादा ही औयली है तो आप ओट्स को नींबू के रस के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकती हैं. इससे त्वचा की डेड सेल्स तो साफ हो ही जाती हैं साथ ही त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया भी दूर हो जाते हैं. ओट्स को नींबू के साथ मिलाकर रख लें. इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं. मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें.

5. स्ट्रौबेरी के इस्तेमाल से

अगर आपकी त्वचा औयली है तो ये काफी कारगर उपाय हो सकता है. स्ट्रौबेरी में मौजूद एंजाइम्स त्वचा से डेड सेल्स को हटाने का काम करते हैं. स्ट्रौबेरी को एक बाउल में अच्छी तरह से मैश कर लें. इसमें लेमन वाटर या गुलाब जल मिला लें. इसे चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. इसके बाद चेहरा धो लें.

ये भी पढ़ें- मैंगो हेयर पैक: बाल होंगे हेल्दी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें