लता मंगेशकर को मिलेगी ‘नाम रह जाएगा’ में श्रद्धांजलि, पढ़ें खबर

सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के गाने हमेशा से ही पूरे विश्व में प्रचलित है, उनके गानों की लिस्ट को गिनना असंभव है, 25 हज़ार से अधिक गीत गाने वाली मृदुभाषी और शांत स्वभाव की लता को ट्रिब्यूट देना अपने आप में एक बड़ी बात है, जिसे सभी बड़े-बड़े गायकों ने उनके गानों को गाकर श्रद्धांजलि देने की कोशिश की. स्टार प्लस पर इस शो को ‘नाम रह जाएगा’ के तहत किया जाएगा. इस शो की ज़ूम प्रेस कांफ्रेंस में सभी ने बहुत ही संजीदगी से भाग लिया और लता मंगेशकर के साथ बिताये उनके अनुभव और सीख को शेयर किया. इसमें 18 जाने-माने गायक कलाकार उनके गीतों को गाकर अपने तरीके से श्रद्धांजलि देंगे, जिसमें सोनू निगम, अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन, नितिन मुकेश, नीति मोहन, अलका याज्ञनिक, साधना सरगम, उदित नारायण, शान, कुमार शानू, अमित कुमार, जतिन पंडित, जावेद अली, ऐश्वर्या मजूमदार, स्नेहा पंत, पलक मुच्छल और अन्वेषा मंच पर साथ मिलकर लता मंगेशकर के सबसे प्रतिष्ठित गीत गाकर श्रद्धांजलि देंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संगीतकार जतिन पंडित ने कहा कि संगीत के इसी दौर को गोल्डन पीरियड कहा जाता है और ये दौर अब चला गया है, उनकी प्योरिटी उनके संगीत में थी, जो आज भी सुनने पर सुकून देती है. लता जी की डिक्शन, गानों में जगह को भरना, र और श को इतनी अच्छी तरीके से प्रयोग करती थी, जो आज तक मैंने कहीं देखा नहीं है. इसके अलावा उनकी लो नोट्स, हाई नोट्स आदि को सहजता के साथ कर लेती थी. मैंने कभी कोई परेशानी उन्हें गाते हुए नहीं देखा है, यहाँ ये भी कहना जरुरी है कि उनकी आवाज के साथ-साथ उनके साथ में रहने वाले कम्पोजर, राइटर भी बहुत अच्छा काम करते थे, उस दौर की संगीतकार सलिल चौधरी, मदन मोहन, शंकर जयकिशन आदि सभी उनके सुर को एक अलग दिशा दी है.आज वैसी कोम्पोजीशन देना, उसे तराशना बहुत मुश्किल है. सारी चीजें जब एक साथ इकट्ठी हुई, तब एक बुनियाद बनी, जिसको हम सारी जिंदगी चलने पर भी नहीं पा सकते. मैंने लता जी के साथ कई काम किये है, संगीत के अलावा उन्हें ह्यूमर बहुत पसंद है. मैंने 9 साल की उम्र में उनके साथ गाना गया है. बचपन में मैं अपने पिता के साथ उनके घर जाया करता था, क्योंकि इनका पूरा परिवार संगीत को लेकर चर्चा करते थे. गानों के साथ-साथ उन्हें सेंस ऑफ ह्यूमर भी बहुत अच्छा था और कई खुबसूरत म्यूजिकल जोक्स सुनाया करती थी. मेरा अहो भाग्य है कि मैंने लताजी की संगीत को सुना और उनके साथ गाया भी है.

साधना सरगम कहती है कि मैं जब भी उनके साथ मिली हूँ, वह दिन मेरे लिए स्पेशल था. मेरे पाँव छूते ही वह मेरी हाल-चाल पूछती रहती थी. उनका प्यार हमेशा मेरे ऊपर रहा और जनसे भी मिलती थी उन्हें आशीर्वाद देती थी. रहमान के एक कॉन्सर्ट में वह मुझसे मिली और रियाज करने के बारें में पूछी थी, उन्होंने रियाज को सफलता का मूल मन्त्र माना है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

सिंगर शान कहते है कि आज जब गाना गाते है तोलोग उसे याद नहीं रखते, जबकि पुराने गीत आज सभी सुनते है. मेरे  मेरे पिता का लताजी के साथ बहुत अच्छा सम्बन्ध थे, लताजी को गाते वक्त सांस की आवाज कंट्रोल करने की क्षमता अद्भुत थी. मैं इसे सीखने की कोशिश कर रहा हूँ. गाना गाते समय साँस को छुपाकर लेना और उसकी आवाज माइक में न आना एक अद्भुत कला है.

नितिन मुकेश भावुक होकर कहते है कि कोविड में उन्होंने मुझे सहारा दिया मेरा ख्याल रखा, क्योंकि मुझे कोविड हो गया था. इसके बाद उन्होंने मुझे एक गिफ्ट देने की बात कही थी,  लेकिन मैं उनसे मिल नहीं पाया, क्योंकि वे पूरी तरह से आइसोलेशन में थी. उनका प्यार, स्नेह हमेशा रहा है, जिसे हम भूल नहीं सकते. संगीत लताजी के साथ शुरू होता है और उनके साथ ही ख़त्म हो गया है, क्योंकि संगीत और लताजी दोनों ही आम है.

ये भी पढ़ें- फिल्मी कहानी से कम नही है Alia-Ranbir की Love Story, पढ़ें खबर

आपको समझ आते हैं ये 8 गाने?

बॉलीवुड की फिल्मों में यदि गाने न हों, तो फिल्म अधूरी-सी लगती है. कभी-कभी फिल्म हिट नहीं होती, मगर उसके गाने जरूर हिट हो जाते हैं. कई बार तो गानों से ही फिल्म का नाम पहचाना जाने लगता है. कई बार ये गाने गैर हिंदी होने हमारी समझ से परे होने के बावजूद, हमारे मन में इतना बस गए हैं कि उनकी धुन पर हम मगन होकर नाचने लगते हैं.

आज हम कुछ ऐसे गानों की बात कर हैं, जो हिंदी में ना हो कर भी हिंदी फिल्मों में और बॉलीवुड के अन्य गानों की तरह धूम मचा चुके हैं.

1. कोलावेरी डी (Kolaveri Di)

इस गाने के रिलीज के दौरान ये नॉन-हिंदी गानों की लिस्ट में टॉप पर था. इस गाने के शुरुआती बोल कुछ इस तरह से हैं ‘Why this Kolaveri Kolaveri Di’. यहां हम आपको बता देना चाहते हैं कि रजनीकांत के दामाद धनुष ने इस गाने को गाया था. ये लोगों के बीच काफी प्रचलित हुआ था. इसे लोग आज भी खूब पसंद करते हैं.

2. आ अंटे अमला पुरम (Aa Ante Amla Puram)

ये गाना एक आइटम सांग है, जो साल 2012 में लोगों के बीच खूब छा हुआ था. उस वक्त तो आलम ये हो गया था कि जब भी इस गाने को बजाया जाता था लोग बिना डांस किये नहीं मानते थे. इस गाने में आई अदाकारा को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.

4. सेन्योरीटा (Senorita)

एक स्पेनिश गाना जो बॉलीवुड में काफ़ी फ़ेमस हुआ. ये गाना ऋतिक रोशन की फिल्म ‘ज़िन्दगी न मिलेगी दुबारा’ का है. आज भी इस गाने को सुनते ही लोग सर के बल डांस करने लगते हैं.

5. बोरो-बोरो (Boro Boro)

ये एक पार्शियन गाना है, इसके बावजूद ये बॉलीवुड में खूब पॉपुलर हुआ था. अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी इस गाने में कमाल का डांस कर, दर्शकों को खूब आकर्शित किया था. इस गाने के इतने पुराने होने के बावजूद, ये आज भी लोगों को बीच काफी मशहूर है और इस गाने पर लोग खूब थिरकते हैं.

6. माशाअल्लाह- माशाअल्लाह (Mashalla)

अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘एक था टाइगर’ का ये गाना अरेबिक और हिंदी का मिश्रण है. हर कोई इस गाने पर सलमान और कटरीना के अंदाज में ही डांस करने की कोशिश करता है. ये गाना एक गैर हिन्दी होने के बावजूद आज तक लोगों के बीच यादगार बना हुआ है.

7. अपनी पोड़े (Apni Pode)

13 साल पहले आई तमिल फिल्म ‘घिलि’ (Ghili) का ये गाना आज भी लोगों के दिलों और दिमाग में बसा हुआ है.

8. नवराई माझी (Navrai Majhi)

ये गाना साल 2012 में आई फिल्म इंग्लिश विंग्लिश का एक मराठी सॉन्ग है. भले लोग इसे समझते न हों, लेकिन जब ये गाना चलता है, तो इस पर नाचना खूब पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्मी कहानी से कम नही है Alia-Ranbir की Love Story, पढ़ें खबर

फिल्मी कहानी से कम नही है Alia-Ranbir की Love Story, पढ़ें खबर

बॉलीवुड की पौपुलर और क्यूट जोड़ियों में से एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की वेडिंग फोटोज और वीडियोज इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई रहती हैं. हालांकि दोनों एक बार फिर अपनी प्रौफेशनल लाइफ में बिजी होते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि दोनों की लव स्टोरी जानने के लिए फैंस आए दिन बेताब रहते हैं. इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इस सेलिब्रिटी कपल की लव स्टोरी…

 ऐसी थी रणबीर-आलिया की पहली मुलाकात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अक्सर सीक्रेट वेकेशन पर जाने से लेकर फैमिली गेट-टुगेदर अटेंड करते हुए नजर आती रही हैं. वहीं सोशलमीडिया के जरिए आलिया भट्ट अपने प्यार का इजहार करती दिखती हैं. हालांकि बेहद कम लोग जानते हैं कि 9 साल की उम्र में ही आलिया रणबीर कपूर को दिल दे बैठी थीं. दरअसल, 2005 की फिल्म ब्लैक के लिए ऑडिशन देने के दौरान उनकी पहली मुलाकात रणबीर कपूर से हुई थी, जो कि संजय लीला भंसाली के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम कर रहे थे. वहीं रणबीर पर क्रश के चलते आलिया, फिल्म बालिका वधू की शूटिंग के दौरान शर्मा रही थीं.

रणबीर संग है फोटो

अपनी लव स्टोरी का ये किस्सा आलिया भट्ट एक इंटरव्यू में शेयर करते हुए कहा था कि संजय सर मेरे साथ बालिका वधू के साथ एक और फिल्म बनाना चाहते थे, इसलिए हमने तैयारी के चलते एक फोटोशूट किया. वहीं इस दौरान रणबीर वहां मौजूद थे. इसके अलावा मेरे पास रणबीर के साथ एक फोटो है.  मुझे नहीं पता कि उस उम्र में यह कैसे हुआ, जो कुछ भी हो, मुझे बहुत शर्म आ रही थी. वैसे भी, किसी कारण से यह काम नहीं कर सका. मुझे लगता है कि सर उस फिल्म को बनाने के लिए तैयार नहीं थे.”

पहली फिल्म के दौरान हुआ प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

क्रश से प्यार तक के सफर की बात करें तो साल 2017 में अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को प्यार हुआ. बुल्गारिया में शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए, जिसके चलते नजदीकियों की खबरें मीडिया में छा गई थीं.

पहली बार साथ आए नजर

प्यार की शुरुआत होने के बाद रणबीर और आलिया की अक्सर चोरी छिपे मिलने की खबरें आईं. लेकिन मई 2018 में सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के रिसेप्शन में दोनों पहली बार मीडिया के सामने साथ नजर आए. जहां दोनों ने जमकर पोज देते नजर आए. वहीं लुक की बात करें तो आज भी आलिया भट्ट की सब्यसाची मुखर्जी के हरे रंग के लहंगे में और रणबीर कपूर की क्रीम कलर की शेरवानी पहने फोटो सोशलमीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

डेट का रणबीर कपूर ने किया था ऐलान

मीडिया के सामने कपल की तरह एंट्री लेने के बाद दोनों की डेटिंग की खबरों पर मोहर लग गई थी. हालांकि दोनों में से किसी ने इस पर औफिशियल तौर पर कोई बात नहीं कही थी. लेकिन एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने अपनी लव लाइफ पर मोहर लगाई थी.

परिवार ने दी मंजूरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

रणबीर और आलिया के ऐलान के बाद कपूर और भट्ट परिवार ने दोनों के रिश्ते को खुशी खुशी मंजूरी दी थी. एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने आलिया और रणबीर के बढ़ते प्यार के बारे में बात करते हुए शेयर किया था कि वह रणबीर से प्यार करते हैं और वह एक महान व्यक्ति हैं. वहीं खबरों की मानें तो रणबीर की दूसरी गर्लफ्रेंड के से परे  नीतू कपूर ने आलिया भट्ट को अपना महसूस किया था. इसी के चलते दोनों साथ में डिनर डेट से लेकर फैमिली टाइम बिताते नजर आ चुके हैं.

नीतू कपूर का दिया था साथ

अच्छे पलों के अलावा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और उनकी फैमिली का बुरे वक्त में भी साथ देते हुए नजर आ चुकी हैं. 30 अप्रैल, 2020 को जब लौकडाउन के दौरान ऋषि कपूर का कैंसर से जूझने के बाद निधन हुआ था तो आलिया भट्ट परिवार के साथ मौजूद नजर आईं थीं, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुई थीं, जिसमें वह नीतू कपूर को सांत्वना औऱ रिद्धिमा कपूर, पिता की आखिरी छवि दिखाती नजर आईं थीं.

कपल बना रहा है सपनों का घर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिश्ते मजबूत होते जा रहे हैं, जिसके चलते दोनों की शादी की खबरें भी मीडिया में छाने लगी हैं. वहीं हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने नए घर की तैयारियों में जुटे हुए नजर आए. इसके अलावा खबरे हैं कि दोनों के घर का नाम रणबीर की दादी कृष्णा राज के नाम पर रखा जाएगा. वहीं कपल अक्सर अपने परिवार के साथ घर को देखने पहुंचते हैं.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ये लव स्टोरी किसी सपने से कम नहीं है. क्रश से लेकर प्यार तक का सफर आगे बढ़ गया है. वहीं साल 2022 यानी इस साल ये रिश्ता शादी के बंधन में बंध गए हैं.

मीरा और शाहिद के तरह आप भी ऐसे बनें Ideal Couple

एक्टर शाहिद कपूर और उनकी वाइफ मीरा राजपूत (Shahid Kapoor And Mira Rajput) की जोड़ी बॉलीवुड के पौपुलर कपल में से एक हैं. दोनों सोशलमीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. एयरपोर्ट हो या कोई डिनर आउटिंग दोनों अक्सर रोमांटिक अंदाज में साथ नजर आते हैं. इस सेलेब कपल की बौंडिग देखकर फैंस दोनों के रिश्ते से रिलेशनशिप टिप्स भी ले सकते हैं.

पति के साथ करें दोस्ती…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की लव स्टोरी से हर कोई वाकिफ है. दोनों कई बार अपनी लव स्टोरी शेयर कर चुके हैं. दरअसल, एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया था कि वह शादी से पहले मीरा से केवल 3 या 4 बार मिले हैं. हालांकि दोनों की बौंडिग देखकर ऐसा लगता नहीं है, जिसका कारण है दोनों की दोस्ती. शाहिद और मीरा की दोस्ती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह भले ही कम वक्त साथ में बिताएं. लेकिन एक दूसरे को समझने की पूरी कोशिश करते हैं ताकि उनका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत हो सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

फैमिली के साथ बिताएं वक्त…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

पति पत्नी के रिश्ते में परिवार की अहम भूमिका होती है. अगर परिवार के साथ वक्त बिताया जाए और उन्हें समझा जाए तो शादी का रिश्ता निभाना आसान हो जाता है. मीरा राजपूत भी ऐसा ही करते हैं. वह अपनी ननद, देवर और सास-ससुर के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करना कभी नहीं भूलती, जिसकी फोटोज और वीडियोज वो फैंस के साथ भी शेयर करती रहती हैं.

बच्चों के साथ करें दोस्ती…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

एक्टर शाहिद कपूर अक्सर शूटिंग में बिजी रहते हैं, जिसके कारण वह फैमिली के साथ वक्त नहीं बिता पाते. हालांकि उनकी वाइफ मीरा इस बात को समझती हैं, जिसके चलते वह बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताती हैं. बच्चों के साथ खेलना या मस्ती करना हो या उन्हें पढ़ाना, मीरा राजपूत इस बात का पूरा ख्याल रखती हैं कि वह बच्चों के साथ हमेशा रहें.

बता दें, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की साल 2015 में अरेंज्ड मैरिज हुई थी, जिसके बाद दोनों एक बेटा और एक बेटी के पेरेंट बनें. दोनों अक्सर अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं.

Alia and Ranbir को अद्भुत गिफ्ट देने के पीछे का राज, जाने यहाँ

बबलू , डैनी, बिठ्ठल, डोडो, हेनमत, हिरेन आदि किसी व्यक्ति का नाम हो सकता है, पर हमारे आसपास रहने वाले जानवर को भी घर की सदस्य की तरह ही नाम से बुलाया जाता है और वे अपने नाम से ही सब समझते है कि उन्हें बुलाया जा रहा है, ये बेजुबान अपने पालनकर्ता से केवल प्यार और थोडा भोजन मांगते है, लेकिन एक समय तक इनको अपने पास रखने, उनसे जरुरत के काम करवाने और लाड़-प्यार करने वाले व्यक्ति ही इन्हें अधिक उम्र या बीमार होने पर रास्ते पर भूखो मरने के लिए छोड़ देते है. कई बार तो इन्हें लोग बेच भी देते है. राजस्थान के जैसलमेर में जाते हुए रास्ते में जानवरों की काफी हड्डियाँ रास्ते के दोनों ओर देखने को मिलती है.इन जानवरों को कभी किसान हल चलाने या फिर दूध देने के लिए पालते है, लेकिन उम्र होने पर इन्हें रास्ते में छोड़ देते है और रेगिस्तान में ये जानवर खाने की तलाश में रास्ते पर भूखों मरने के लिए बाध्य होते है, ऐसे ही कुछ लावारिस जानवरों की तलाश में रहते है,एनजीओ ‘एनिमल राहतसंस्था’की वेटेरनरी डॉ.नरेश चन्द्र उप्रेती, जिन्होंने आज तक हजारों की संख्या में जानवरों को इलाज देकर अपनी शेल्टर होम में अच्छी तरह से रखा है. इसी कड़ी में उन्होंने दो घोड़ो का नाम अलिया और रणवीर दिया है, ताकि लोगों का ध्यान इन बेजुबानों पर पड़े.

जागरूकता है बढ़ाना

इस अनोखे गिफ्ट को पॉवर कपल अलिया और रणवीर को देने की वजह के बारें में पूछने पर डॉ. नरेश कहते है कि इस तरह के गिफ्ट से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी.संस्था एनिमल राहत के बारें में डॉ. कहते है कि 2003 में बोझा ढोने वाले पशु जिसमें शुगर फैक्ट्री में शुगरकेन को ढोने वाल,  ईट भट्टी में ईट को ढोने वाले और तांगा स्टैंड में तांगा को खीचने वाले घोड़े, आदि सभी की जानवरों का मूल्य तब तक है, जब तक वह काम करता है. इसके बाद उसका ध्यान नहीं रखा जाता. इसलिए मैंने सांगली में पहले संस्था की स्थापना की, इसके बाद शोलापुर, सातारा, कोल्हापुर आदि जगहों पर किया है. इसके अलावा बुलंदशहर में एक सेंचुअरी साल 2020 में स्थापित किया है. ये दो घोड़े सांगली के बेलंकी नामक सेंचुअरीमें है, यहाँ करीब 197 जानवर है. गधा, घोडा बैल, कुत्ते मुर्गी आदि कई जानवर है.

मिली प्रेरणा

हालाँकि इस संस्था को शुरू करने वाली ब्रिटिश अमेरिकन एनिमल एक्टिविस्ट इंग्रिड न्यूकिर्ड थी, जिसने बैलों के साथ हुए क्रूरता को देखा था, क्योंकि महाराष्ट्र के सांगली में चीनी की कई मिल है, जिसमें बैलों पर करीब 3 से 4 टन बोझा डाला जाता है. उनके गले मेंफोड़े बन जाते है, उनके पाँव में लंगड़ापन होने पर भी उनसे काम करवाते रहते है. चोट लगने पर भी बैलों को काम करवाते है, चोट की वजह से बैल बाहर न चले जाय ये सोचकर बड़े-बड़े कील और फिरकियाँ लगा देते है. इससे बैल की गर्दन में कील चुभेगा, जिससे खून निकलता है, फिर भी वह बेजुबान काम करता रहता है. साल 2011 से मैं इसमें लगा हुआ हूँ और अब बैल की जगह ट्रेक्टर से समान ढोया जाता है.

दया भाव रखें जानवरों के प्रति

डॉ. का कहना है कि घोड़े जिनका नाम अलिया रखा वह फीमेल है, उसका प्रयोग शादी-ब्याह में होता था. घोड़ों को कभी भी शोर पसंद नहीं होता, क्योंकि शादी में पटाखों की आवाज, म्यूजिक का जोर से बजना आदि चरों तरफ शोर होता रहता है, ऐसे में घोड़े को बहुत परेशानी होती है. घोड़ी बिदक न जाय इसके लिए वे मुंह में स्पाइक यानि कील जैसी लगाम लगाते है. मैंने महसूस किया जिसकी जुबान है वह एन्जॉय कर रहा है और बेजुबान उसे सह रहा है. लोगों के मन में ऐसे जानवरों पर दया भाव रखने की जरुरत है.

दिया ट्रिब्यूट

डॉ. कहते है कि आलिया और रणवीर कपूर ने शादी में घोड़ी का प्रयोग नहीं किया, क्योंकि उनके परिवार में पूजा भट्ट, अलिया भट्ट, सोनी राजदान एनिमल लवर है. पिछले दिनों पूजा भट्ट ने एक मुर्गी को बचाकर यहाँ लायी थी, क्योंकि कोई इसे जादू-टोना में प्रयोगकर  रहा था. इसलिए मैंने ये नाम इन घोड़ों को देकर उन कपलएक ट्रिब्यूट दिया, ताकि लोग शादी-ब्याह में जानवरों का प्रयोग न करें. इसके अलावा विक्टोरिया टूरिस्ट कैरिज में घोड़े का प्रचलन मुंबई में था, जिसे बंद कर दिया गया है, घोडा रणवीर के पैरों के जॉइंट्स में सूजन आई हुई थी. पूरे शरीर में चोट और हड्डी-हड्डी यानि एक कंकाल की तरह दिख रहा था. काँटे वाली लगाम और ब्लिंकर्स के प्रयोग से घोड़ों को बहुत तकलीफ होती है. घोड़े को काबू करने के लिए वे मुहँ में लोहे की कांटेदार लगाम लगाते है, जिससे कई बार उनके जीभ में जख्म हो जाता है और वे ठीक तरह से खा नहीं पाते.इसके अलावा इन रास्तों पर उन्हें चलने में मुश्किल न हो, नाल उनके खुर में लगाईं जाती है. दोनों घोड़े को मुंबई से मैंने उद्धार किये है. इनका पता पुलिस के द्वारा मिला और मैंने इन्हें अडॉप्ट किया. इस नाम की वजह से पूरे देश से लोगों ने रेकॉगनाइज किया. जानवरों पर क्रूरता न करें, इस सन्देश को लोगों को जागरूक बनाने के लिए किया है.

 

डॉक्टर नरेश आगे कहते है कि सांगली और कोल्हापुर की ईंट की 18 भट्टी से मैंने गधों को हटाकर ट्रैक्टर का प्रयोग करना सिखाया है. इसमें मुश्किल ये भी आती है कि गधों को रखने वाले लोगों की आय ख़त्म हो जाती है,इसलिए पहले उनके हौसले को बढ़ाकर फिर इस काम को बंद किया, ताकि वे दूसरे किसी काम में लग जाय, करीब 200 से ऊपर गधों को उटी के पास के सेंचुअरी में शिफ्ट किया गया है. चीनी मिल के भी 5 बैल मालिको के 10 बैल मेरे पास रिटायर होकर आये है,इस तरह 26 चीनी मिल के 50 हज़ार बैलों की जगह ट्रेक्टर ने ले लिया है.

अधिक शेल्टर होम की जरुरत

बाहर घूमने वाले जानवरों को सही तरह से रखने की कोई अच्छी जगह नहीं होती, क्या ऐसे पशुओं के लिए अच्छी जगह न होने की वजह के बारें में पूछने पर डॉ.नरेश कहते है कि मनुष्य ने इन जानवरों को अपनी सुविधा के लिए प्रयोग किया है, इनका केयर करना उनकी जिम्मेदारी होती है. सबसे जरुरी है कम पशुओं की ब्रीडिंग करना, जिससे पशुओं की संख्या न बढे. स्ट्रीट डॉग को भी कोर्ट ने स्टरलाईज और वैक्सीनेशन कर छोड़ देने की बात कही है, ताकि वे अच्छी तरह जी सकें. इसी तरह लगातार पशुओं के साथ हुए क्रूरता को रोकने का विकल्प ढूँढना है.

बदलना है सोच

सोच को भी बदलने की जरुरत है और आज भी इंडिया को लोग डेवेलोपिंग कंट्रीकहते है. उदहरण स्वरुप डॉ, बताते है कि सांगली से बेलगाँव की तरफ चिन्चनी की यात्रा, उसमें मुंबई से शिक्षित लोग आकर एक जोड़ी बैल खरीदकर 100 से 150 किलोमीटर मन्नत मांगने के लिए साल में एक बार देवी की इस मंदिर में जाते है,काम होने पर उन्हें बेच देते है. बैलों की कमी होने पर बैल के साथ घोड़े को भी जोड़ दिया जाता है. इसके अलावा बैलों की रेस होती है, जिसमें कई बार बैलों की पैर गिरने से टूट जाती है, इन जानवरों को ठीक करने के लिए,उन दिनों मेरा कैंप लगता है, ये भी क्रूरता है. जलिकट्टू खेल में भी बैलों को बिना आघात किये ये खेल नहीं हो सकता. लोग मानते है कि ये एक ट्रेडिशन है. ट्रेडिशन उतनी ही हद तक रखे, जिससे कोई आहत न हो. इसे बदलने का समय अब आ चुका है.

करें सही देख-रेख

एक अद्भुत घटना के बारें में डॉ. नरेश कहते है कि शोलापुर में एक ढेढ़ साल के बैल के नाक में रस्सी बाँध दिया, बैल बड़ा हो गया, लेकिन उसकी रस्सी छोटी हो गयी. इसकी वजह से नाक पूरा कट गया और 4 इंच गहरा घाव हो गया था. उसके ऊपर मक्खियाँ लग रही थी, बैल बड़ा होने की वजह से कोई सामने भी नहीं गया. हमारे लोगों ने चलती बाइक पर सवार होकर उसे दूर से बेहोश किया. फिर मैंने उसका इलाज किया और ठीक होने पर अपने शेल्टर होम में ले आया. स्वीटी और सुनील भी ऐसे ही दो मेल और फीमेल डॉग है, जिसे कोई मेरे शेल्टर होम के बाहर छोड़ गया था. मैंने उन्हें पाला और एडोप्ट कराने की कोशिश की, पर कोई नहीं मिला, अब वे मेरे साथ ही रहते है.

बच्चे हमारे भविष्य

इसके अलावा छोटे बच्चों जिनकी उम्र 7 से 12 साल तक होती है, उनके स्कूलों में एजुकेशन ऑफिसर समय-समय पर कार्यक्रम करते है. उनमे जानवरों के प्रति बच्चों में संवेदनशीलता लाई जाती है, क्योंकि वे ही हमारे भविष्य है. इसलिए कई बार आहत या भूखे-प्यासे पशु को बच्चों के पास लाया जाता है. वे उनके लिए आवाज उठाते है, उन्हें खाना-पीना देते है. आगे वह लोगों की जानवरों के प्रति क्रूरता को ख़त्म करना चाहते है और शादी -ब्याह में लोगों की मौज-मस्ती के लिए घोड़ी का प्रयोग करना बंद करें, क्योंकि गाना, बैंड, शोरगुल से क्योंकि कई बार घोड़ी का हार्ट अटैक हो जाता है. जानवरों को प्यार दें, दुत्कार नहीं.

ये भी पढ़ें- हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री

Divya Khosla Kumar का फैशन देख ट्रोलर्स को आई Bigg Boss Trophy की याद

बौलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) 34 साल की उम्र में भी अपने फैशन से फैंस का दिल जीतती हैं. हालांकि इस बार वह ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. दरअसल, हाल ही में एक रियलिटी शो में पहुंची एक्ट्रेस का आउटफिट देखकर ट्रोलर्स को बिग बौस 15 की बात याद आ गई, जिसके बाद से वह ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ड्रैस के कारण हुईं ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar)

नया नया फैशन ट्राय करने वालीं एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार  (Divya Khosla Kumar) एक शो में ब्लैक कलर की स्कर्ट वाले गाउन में नजर आईं. हालांकि इसके ऊपर के टौप ने सुर्खियां बटोरीं. दरअसल, एक्ट्रेस का गाउन जहां ब्लैक कलर का था तो वहीं औफशोल्डर टॉप, गोल्डन कलर में था, जिसे देखकर फैंस को ‘बिग बॉस ट्रॉफी’ (Bigg Boss Trophy) की याद आ गई और वह ट्रोलिंग की शिकार हो गईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar)

एक्ट्रेस का फैशन है लाजवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar)

दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) एक्टिंग और डायरेक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमा चुकी हैं. वहीं सुर्खियों में भी रहती हैं. एक्ट्रेस का फैशन आए दिन सोशलमीडिया पर वायरल होता रहता है. इंडियन लुक में एक्ट्रेस दिव्या बेहद खूबसूरत लगती हैं. वहीं फैंस उनकी सादगी और खूबसूरती के कायल हैं. 34 साल की उम्र में भी वह बौलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस को फैशन के मामले में टक्कर देती हुई नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar)

हॉटनेस के मामले में नहीं हैं कम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar)

एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार इंडियन ही नहीं वेस्टर्न आउटफिट भी कैरी करती रहती हैं, जिसकी फोटोज और वीडियो वह अपने औफिशनयल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. वहीं फैंस उनके वेस्टर्न लुक को देखकर तारीफें करते हुए नहीं थकते हैं, जिसका अंदाजा एक्ट्रेस के सोशलमीडिया की फैन फौलोइंग से लगाया जा सकता है. दरअसल, एक्ट्रेस के 5.2 मिलियन फौलोअर्स हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में छाई रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar)

ये भी पढ़ें- बेहद स्टाइलिश हैं Sachin Tendulkar की बेटी Sara Tendulkar, बौलीवुड में रखेंगी कदम!

बेहद स्टाइलिश हैं Sachin Tendulkar की बेटी Sara, बौलीवुड में रखेंगी कदम!

क्रिकेट वर्ल्ड के सुपरस्टार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर  (Sara Tendulkar) सोशलमीडिया पर छाई रहती हैं. वहीं उनकी बौलीवुड के स्टार किड्स के साथ दोस्ती सुर्खियों में रहती है. इसी बीच खबरें हैं कि जल्द ही वह बौलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नही हुई है. लेकिन सारा तेंदुलकर के बौलीवुड में नजर आने के चलते उनकी सोशलमीडिया पर फैन फौलोइंग बढ़ गई है. इसी के चलते आज हम सारा तेंदुलकर के फैशन की झलक आपको दिखाएंगे, जिससे आपको उनकी खूबसूरत का अंदाजा लग जाएगा.

स्टाइलिश हैं सारा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar)

मेडिसिन की पढ़ाई करने वाली सारा तेंदुलकर फैशन के मामले में बेहद स्टाइलिश हैं. वह आए दिन नई नई ड्रैसेस में नजर आती हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगती हैं. वहीं फैंस उनके वेस्टर्न अवतार को काफी पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar)

इंडियन लुक में भी लगती हैं खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar)

वेस्टर्न ही नहीं सारा तेंदुलकर इंडियन लुक में भी नजर आती हैं. दोस्त या फैमिली के साथ फंक्शन में इंडियन अवतार कैरी करती हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगती हैं. वहीं इन लुक्स में वह बौलीवुड हसीनाओं को फैशन के मामले में टक्कर देती नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar)

फिटनेस का रखती हैं ख्याल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar)

सारा तेंदुलकर पेशे से एक मॉडल हैं, जिसके चलते कई विज्ञापनों में नजर आ चुकीं हैं. वहीं अपने लुक्स को फ्लौंट करने के साथ-साथ फिटनेस का भी ख्याल रखती हैं, जिसकी फोटोज और वीडियोज वह फैंस के साथ सोशलमीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar)

बता दें, सारा तेंदुलकर कई बौलीवुड फंक्शन में नजर आ चुकी हैं. वह अपने पिता सचिन तेंदुलकर और मां के साथ कई बार डिनर डेट पर भी स्पॉट हो चुकी हैं, जिसके चलते वह खबरों में छाई रहती हैं. हालांकि बौलीवुड में कदम रखने की खबर से फैंस काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन अभी वह बौलीवुड का हिस्सा बनेंगी या नहीं ये देखना होगा.

ये भी पढ़ें- बेहद खूबसूरत हैं KGF 2 के ‘रॉकी भाई’ की औनस्क्रीन मां अर्चना

REVIEW: जानें कैसी है फिल्म Operation Romeo

रेटिंगः डेढ़ स्टार

निर्माताः शीतल भाटिया व नीरज पांडे

निर्देशकः शशांत शाह

कलाकारःवेदिका पिंटो, भूमिका चावला, सिद्धांत गुप्ता, शरद केलकर,  किशोर कदम

अवधिः दो घंटे 15 मिनट

मलयालम फिल्मकार अनुराज मनोहर ने अपने निजी जीवन के अनुभवों पर फिल्म ‘‘इश्कः नॉट ए लव स्टोरी’’ का निर्माण किया था. जिसने 2019 में सफलता दर्ज करायी थी. उसी का हिंदी रीमेक लेकर निर्देशक शशांत शाह आ रहे हैं.  इस फिल्म का निर्माण नीरज पांडे ने किया है, जो कि ‘ए वेडनेस्डे’, ‘स्पेशल 26’, ‘बेबी’, ‘एम एस धोनीःअनटोल्ड स्टोरी’ व अय्यारी जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं. वह ‘रूस्तम’,  ‘नाम शबाना’ व ‘मिसिंग’जैसी फिल्मों का निर्माण भी कर चुके हैं. 2018 में नीरज पांडे ने ‘आदर्श सोसायटी घोटाले’पर आधारित फिल्म ‘अय्यारी’ का निर्देशन किया था, जिसे बाक्स आफिस पर सफलता नही मिली थी और उनके नाम पर ऐसा धब्बा लगा कि उसके बाद से आज तक वह फिल्म निर्देशन से दूरी बनाए हुए हैं. इसी वजह से ‘आपरेशन रोमियो’ के निर्देशन की जिम्मेदारी शशांत शाह को सौपी. मगर अफसोस समय की मांग के अनुरूप ‘मौरल पौलीसिंग’’पर आधारित फिल्म ‘‘आपरेशन रोमियो’’ निराश करती है.

कहानीः

फिल्म की कहानी के केंद्र में आई टी कंपनी में कार्यरत आदित्य उर्फ आदी (सिद्धांत गुप्ता ) व उनकी प्रेमिका नेहा (वेदिका पिंटो )  है. नेहा जयपुर के एक अति रूढ़िवादी परिवार की लड़की है, जो कि मंुबई में होस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है. उसका जन्मदिन आ गया है. आदित्य , नेहा के जन्मदिन को मनाने के लिए नेहा के साथ अपनी कार में डेट पर निकलता है. वह दोनों दक्षिण मुंबई शहर पहुंच जाते हैं. आदित्य की कामेच्छा बढ़ जाती है और वह आधी रात को सुनसान सड़क पर कार के अंदर एक दूसरे को ‘किस’ करने का फैसला करते हैं. तभी खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताने वाला कए गबरू इंसान मंगेश जाधव (शरद केलकर) उन्हे पकड़ लेता है. मंगेश का सहयोगी हवलदार (किशोर कदम) भी आ जाता है. मंगेश व उनका साथ इस प्रेमी युगल को ब्लैकमेल करना शुरू करता है. जिससे एक ट्रौमा की शुरूआत होती है. पर जब  आदी, मगेश व उसके साथी से छुटकारा पाता है, तब नेहा का तंज आदी बर्दाश्त नहीं कर पाता. उसके बाद आदित्य पूरे मामले की थाह लेने निकलता है, तो एक अलग सच सामने आता है.

लेखन व निर्देशनः

फिल्म की कमजोर कड़ी  रतीश रवि और अरशद सय्यद लिखित पटकथा है. लेखकद्वय ने मौरल पौलीसिंग नैतिक पुलिसिंग के विषय को रोमांच का रूप देने के प्रयास में पूरी फिल्म को ही भ्रमित बना डाला. निर्देशक भी इस विषय को संजीदगी से नहीं ले पाए. फिल्म की कहानी की पृष् ठभूमि मंुबई रखकर लेखक व निर्देशक ने गलत नींव रख दी. क्योकि फिल्म में प्रेमी युगल के साथ जो कुछ घटता है, उसकी कल्पना लोग कर ही नही सकते.  परिणामतः फिल्म देखने के बाद दर्शक निराश होने के साथ ही अपना माथा पीट लेता है. फिल्म में बार बार याद दिलाया जाता है कि पुरूष मानसिकता मंे बदलाव आया या नही और हम महिलाओें लड़कियों के लिए कितना सुरक्षित समाज का निर्माण कर पाए हैं. फिल्म के शुरूआत के 15 मिनट तो इसी पर हैं. उसके बाद लेखक व निर्देशक कहानी को रोमांचक रूप देते हुए दर्शक को शिक्षा देने के प्रयास में जुट जाते हैं, जिसमें वह बुरी तरह से असफल रहे हैं. फिल्म के क्लामेक्स में अजीबोगरीब तरीके से ‘नारीसशक्तिकरण’ की बात की गयी है. जो कि फिल्म की मूल कॉसेप्ट से अलहदा है. इससे दर्शक भ्रमित व ठगा हुआ महसूस करता है कि उसने जिस कहानी के लिए अपना समय व पैसा बर्बाद किया, वह तो यह है ही नही. क्लायमेक्स बहुत ही घटिया व गड़बड़ है. इंटरवल से पहले फिल्म को बेवजह खींचा गया है. इसे एडीटिंग टेबल पर कसा जा सकता था. इंटरवल के बाद कुछ रोमांचक दृश्य हैं.

शशांत शाह का निर्देशन काफी औसत व भ्रमित करने वाला है. कागज पर कहानी ऐसी लगती है कि वह नैतिक पुलिसिंग को एक ऐसे व्यक्ति की नजर से देखना चाहती है, जो खुद एक नैतिक पुलिस है,  लेकिन एक दुःखद स्थिति में फंस गया है. पर परदे पर वह उस बच्चे की तरह नजर आता है, जिसे समझ में नही आता कि कब गुस्सा आना चाहिए. कुल मिलाकर यह फिल्म एक थका देने वाले अनुभव के अतिरिक्त कुछ नही है.

अभिनयः

आदित्य उर्फ आदी के किरदार में सिद्धांत गुप्ता अपने शिल्प को लेकर पूरी तरह से इमानदार नजर आते हैं. उनके अंदर अभिनय की काफी संभावनाएं हैं, बशर्ते उन्हे अच्छी पटकथा व बेहतरीन निर्देशक मिल जाएं. सिद्धांत ने फिल्म के कई दृश्यों में बेबसी व कश्मकश को बेहतर तरीके से उकेरा है.

मंगेश जाधव के किरदार में शरद केलकर ने एक बार फिर साबित कर दिखाया कि उन्हे पटकथा की मदद मिले या न मिले, वह अपने काम को सही ढंग से अंजाम देने में सक्षम हैं.

किशोर कदम का अभिनय ठीक ठाक है.

नेहा के किरदार में वेदिका पिंटो ने अपने चेहरे और आंखों के हाव भाव से काफी कुछ कहने का प्रयास किया है. मगर लेखक ने उनके किरदार को सही ढंग से विकसित नही किया है. वैसे वेदिका को अपने अभिनय को निखारने के लिए काफी मेहनत करने की जरुरत है. महाराष्ट्यिन पत्नी के छोटे से किरदार में भूमिका चावला अपनी छाप छोड़ जाती हैं. अफसोस भूमिका चावला के किरदार को भी ठीक से विकसित करने में लेखक व निर्देशक विफल रहे हैं.

शादी की खबरों के बीच Kiara-Sidharth का हुआ ब्रेकअप!

बॉलीवुड के कपल्स जहां शादी के बंधन में बंधने का फैसला ले रहे हैं तो वहीं इसी बीच पौपुलर रुमर्ड कपल एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के ब्रेकअप  (Kiara Advani- Sidharth Malhotra Breakup) ने फैंस को हैरान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

 इस कपल का हुआ ब्रेकअप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ नजर आने वाली जोड़ी सिद्धार्थ-कियारा की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. वहीं बीते दिनों खबरें थीं कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं. इसी बीच ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल, खबरों की मानें तो एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ और कियारा से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि ‘सिद्दार्थ और कियारा ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. यहां तक कि कपल ने एक-दूसरे से मिलना तक बंद कर दिया है. हालांकि दोनों के अलग होने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. बौलीवुड की इस जोड़ी के ब्रेकअप ने फैंस का दिल तोड़ दिया है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

शादी करने वाला था ये कपल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

सूत्रों की मानें तो कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा की बॉन्डिंग इतनी अच्छी थी कि लोगों को दोनों की शादी के बारे में बात करने लगे थे. लेकिन अचानक ऐसे रिश्ते के टूटने से फैंस हैरान रह गए हैं. वहीं ब्रेकअप की खबरों के बीच एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलइया 2 का पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

बता दें, इस सेलेब्रिटी कपल की कैमेस्ट्री फिल्म शेरशाह (Shershah) में फैंस को बेहद पसंद आई थी. वहीं फिल्म के बाद से ही सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के डेटिंग की खबरें छा गई थीं. दोनों की इस खूबसूरत कैमेस्ट्री को देखकर कहा जा रहा था कि कटरीना कैफ और आलिया भट्ट के एक्ट्रेस कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- ननद की दूसरी शादी कराएगी Imlie, आर्यन को लगेगा झटका

बेहद खूबसूरत हैं KGF 2 के ‘रॉकी भाई’ की औनस्क्रीन मां अर्चना

हाल ही में रिलीज हुई कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) इन दिनों धमाल मचा रही है. वहीं बौलीवुड की फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है. वहीं इस फिल्म से जुड़े सितारे भी सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, फिल्म में रॉकी भाई यानी एक्टर यश (Yash) की औनस्क्रीन मां यानी एक्ट्रेस अर्चना जोइस (Archana Jois) की खूबसूरती फैंस को हैरान कर रही है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर..

 सिंपल हैं एक्ट्रेस अर्चना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Jois (@jois_archie)

27 साल की उम्र में सुपरस्टार यश की मां के रोल में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अर्चना जोइस का सिंपल अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस के सोशलमीडिया अकाउंट पर नजर डाले तो वह साड़ी के नए-नए अवतार में नजर आ रही हैं. हालांकि उनकी सादगी फोटोज में साफ नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Jois (@jois_archie)

ब्राइडल लुक में भी दिखी सादगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Jois (@jois_archie)

शादीशुदा अर्चना जोइस अपना वेडिंग लुक भी फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं. सिंपल वाइट और रेड कलर के कौम्बिनेशन वाली साउथ इंडियन साड़ी के साथ ट्रैडिशनल ज्वैलरी में भी एक्ट्रेस की सादगी फैंस का दिल जीत रही है. वहीं कमेंट्स में फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

मौर्डर्न हैं अर्चना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Jois (@jois_archie)

कन्नड़ एक्ट्रेस अर्चना जोइस इंडियन लुक में तो नजर आती हैं. हालांकि वह अपने इंडियन लुक को ट्रैंडी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती, जिसका अंदाजा हाल ही में शेयर की गई ग्रीन शिमरी साड़ी के साथ ट्रैंडी ब्लाउज को देखकर लगाया जा सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Jois (@jois_archie)

साउथ इंडियन लुक करती हैं पसंद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Jois (@jois_archie)

एक्ट्रेस के सोशलमीडिया अकाउंट पर नजर डालें तो वह साउथ इंडियन लुक कैरी करना काफी पसंद करती हैं. लहंगा हो या साड़ी हर लुक को वह साउथ इंडियन टच देती हुई नजर आ रही हैं. फैंस को एक्ट्रेस का हर अंदाज काफी पसंद है. वहीं फिल्म की बात करें तो एक्ट्रेस अर्चना की एक्टिंग की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Jois (@jois_archie)

ये भी पढ़ें- इंडियन लुक में फैंस का दिल जीत रही हैं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें